Ukd News

Ukd News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Ukd News, News & Media Website, .

17/05/2024

उत्तराखंड में पुलिस को मित्र पुलिस के नाम से जाना जाता है और वह बखूबी अपने कर्तव्य का निर्वहन चारधाम यात्रा में व्यवस्था बनाने के लिए कर रहे हैं। सभी श्रद्धालुओं का भी यह कर्तव्य बनता है कि वह भी पुलिस का व्यवस्था में सहयोग करें। मित्र पुलिस हम सभी की सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए ही कार्य कर रही है इसलिए पुलिस का सहयोग करना अत्यंत आवश्यक है।

The   government on Thursday decided not to allow VIP darshan at the  — ,  ,   and  —through the rest of the month due t...
16/05/2024

The government on Thursday decided not to allow VIP darshan at the — , , and —through the rest of the month due to the huge rush of devotees at the .

There will be no arrangements for at the Chardhams till May 31 and offline registration in Haridwar and Rishikesh will remain closed till May 19, Chief Secretary Radha Raturi said in a letter to her counterparts in all states and Union Territories.

Senior Advocate Kapil Sibal has won the election to the post of the President of the Supreme Court Bar Association.Read ...
16/05/2024

Senior Advocate Kapil Sibal has won the election to the post of the President of the Supreme Court Bar Association.
Read more: rb.gy/6191hf

बिना रजिस्ट्रेशन चारधाम यात्रा में न आए श्रद्धालु.उत्तराखंड में पुलिस को मित्र पुलिस के नाम से जाना जाता है और वह बखूबी ...
16/05/2024

बिना रजिस्ट्रेशन चारधाम यात्रा में न आए श्रद्धालु.
उत्तराखंड में पुलिस को मित्र पुलिस के नाम से जाना जाता है और वह बखूबी अपने कर्तव्य का निर्वहन चारधाम यात्रा में व्यवस्था बनाने के लिए कर रहे हैं। सभी श्रद्धालुओं का भी यह कर्तव्य बनता है कि वह भी पुलिस का व्यवस्था में सहयोग करें। मित्र पुलिस हम सभी की सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए ही कार्य कर रही है इसलिए पुलिस का सहयोग करना अत्यंत आवश्यक है।

देहरादून दिनांक 15 मई 2024, को आज हिट एण्ड रन प्रकरणों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जनपद में हिट एण्ड रन प्रकरणों की ...
16/05/2024

देहरादून दिनांक 15 मई 2024, को आज हिट एण्ड रन प्रकरणों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जनपद में हिट एण्ड रन प्रकरणों की जानकारी मांगी गई जिस पर अवगत कराया गया कि जनपद में 21 हिट एण्ड रन प्रकरण है। सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि हिट एण्ड रन प्रकरणों की वर्षवार सूची तैयार करते हुए निर्धारित समय अन्तर्गत जांच करते हुए मुआवजे की कार्यवाही हेतु सम्बन्धित बीमा कम्पनी को पत्रावली प्रेषित की जाएं।
सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत इस प्रकार के प्रकरणों पर त्वरित जांच की कार्यवाही करते प्रकरण को मुख्यालय को प्रेषित करें, ताकि उन पर नियमानुसार भुगतान की कार्यवाही की जा सके।

dehradun khalanga trees news- 2000 पेड़ों पर मौत का लाल निशान, अब नहीं काटे जाएँगे पेड़ - देखिए UKD News
16/05/2024

dehradun khalanga trees news- 2000 पेड़ों पर मौत का लाल निशान, अब नहीं काटे जाएँगे पेड़ - देखिए UKD News

Khalnga news uttrakhand dehradun.
16/05/2024

Khalnga news uttrakhand dehradun.

रुड़की: दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट वॉल्वो बस नारसन बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी चेक पोस्ट से टकराते हुए पलट गई...
04/05/2024

रुड़की: दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट वॉल्वो बस नारसन बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी चेक पोस्ट से टकराते हुए पलट गई है. हादसा होने के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में चौकी पर तैनात एक होमगार्ड समेत 6 यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं, बस चालक मौके से फरार हो गया है.

नारसन बॉर्डर के पास पलटी वॉल्वो बस: मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब चार बजे दिल्ली से हरिद्वार की तरफ जा रही एक प्राइवेट वोल्वो बस जैसी ही नारसन बॉर्डर के पास पहुंची, तभी बस नारसन पुलिस चौकी चेक पोस्ट से टक्करा गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि बस और चौकी के परखच्चे उड़ गए. हादसे में चौकी पर तैनात नरेश नामक होमगार्ड भी मलबे के अंदर दब गया और 5 यात्रियों के घायल होने की भी सूचना है.

राहगीरों ने घायलों को निकाला बाहर: घटना के बाद आसपास के लोगों ने राहगीरों की मदद से बस की छत पर लगे वेंटिलेशन और टूटे हुए शीशों के रास्ते से यात्रियों को बाहर निकाला. वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद मंगलौर कोतवाली के एसएसआई धर्मेंद्र राठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को नारसन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया. हादसे के दौरान हाइवे पर लंबा जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सुचारू कराया.

बस चालक मौके से हुआ फरार: मंगलौर कोतवाली के एसएसआई धर्मेंद्र राठी ने बताया कि 112 नंबर पर सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बस चौकी से टकराते हुए हाईवे पर पलट गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर बस को क्रेन की मदद से साइड में कराया गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. उन्होंने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है, लेकिन बस चालक मौके से फरार हो गया है. बस चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून : देहरादून से आज शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है यहां आज सुबह लगभग 5 बजे मसूरी-देहरादून मार...
04/05/2024

देहरादून : देहरादून से आज शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है यहां आज सुबह लगभग 5 बजे मसूरी-देहरादून मार्ग पर झड़ीपानी रोड पर चूनावाला के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे जा गिरी । कार में सवार 4 युवकों व 2 युवतियों की मौत हो गई है। कार दुर्घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस फायर सर्विस, एसडीआरएफ की टीम आनन फानन में मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू कार्य शुरू किया।

सड़क हादसे में कार समेत खाई में गिरी 2 युवतियों को खाई से रेस्क्यू करके 108 एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। जबकि कार सवार 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। चारों मृतकों के शवों को खाई से निकालकर मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजे गये। मसूरी पुलिस द्वारा हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि 4 युवक और 2 युवतियां देहरादून IMS मक्कवाला कॉलेज में पढ़ाई करते थे। जो कि मसूरी घूमने के लिए आये हुए थे सुबह के समय देहरादून वापस लौटते समय झड़ीपानी मे चूनाखान के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई। हादसे की खबर लगते ही आसपास के लोग दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

स्थानीय लोगों द्वारा सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस ने तत्काल अपनी फायर सर्विस और एसडीआरएफ को दुर्घटनास्थल पर भेजा। जहां हादसा हुआ वहां खाई बहुत गहरी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी कड़ी मशक्कत करने के बाद रेस्क्यू टीम जब खाई में पहुंची तो कार सवार 4 युवकों की तब तक मौत हो चुकी थी जबकि दो युवतियों की सांसें चल रही थीं। उन्हें इलाज के लिए देहरादून हायर सेंटर ले जाया जा रहा था जहां दोनों युवतियों ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।

Priyanshi Rawat 10th class topper of Uttarakhand Board प्रियांशी रावत उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं कक्षा के टॉपर.उत्तराखंड ब...
30/04/2024

Priyanshi Rawat 10th class topper of Uttarakhand Board प्रियांशी रावत उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं कक्षा के टॉपर.

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के 10वीं कक्षा के परिणामों में पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने शानदार प्रदर्शन किया है और सर्वाधिक 100% अंक हासिल करके टॉपर बनी हैं। इस अद्वितीय कारणसर के लिए उनके परिवार को हमारी बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं।

प्रियांशी रावत की यह उपलब्धि उनकी मेहनत, निष्ठा और प्रतिबद्धता का परिणाम है। इस समर्पण के साथ, वे अपने उद्दीपक और परिश्रम के बल पर उन्नति के इस महत्वपूर्ण मील का पार कर चुकी हैं।

बच्चों की पढ़ाई और परीक्षा के दौरान माता-पिता का साथ बहुत महत्वपूर्ण होता है, और प्रियांशी के प्रिय अभिभावकों का भी यही हाल है। इस क्षण पर उनके परिवार को बहुत बधाई और शुभकामनाएं, क्योंकि उनका साथ और समर्थन प्रियांशी के इस महत्वपूर्ण सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है।

इस खुशी के अवसर पर प्रियांशी के बच्चों को और भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्हें उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं परीक्षा में उत्कृष्टता के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहने की शुभकामनाएं।

प्रियांशी की इस उपलब्धि से उनके स्कूल, शिक्षकों और साथी छात्रों को भी बधाई और शुभकामनाएं मिली होंगी। उनके साथी छात्रों ने उनकी सफलता में सहयोग और साझेदारी का महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

प्रियांशी रावत की यह उपलब्धि सभी के लिए प्रेरणादायक है, और वह दिखाती है कि संघर्ष और मेहनत से हम किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उनकी सफलता उनके परिवार, समाज और राष्ट्र के लिए गर्व का विषय है।

जय श्रीराम!आप सभी को रामनवमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
18/04/2024

जय श्रीराम!
आप सभी को रामनवमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

“हमें बाघों को विलुप्त होने से बचाना चाहिए। हमारे ग्रह का भविष्य इस पर निर्भर करता है।” “बाघों को हमेशा के लिए खामोश करन...
29/07/2023

“हमें बाघों को विलुप्त होने से बचाना चाहिए। हमारे ग्रह का भविष्य इस पर निर्भर करता है।” “बाघों को हमेशा के लिए खामोश करने से पहले बचा लें। बाघों को मारना लालच है, जरूरत नहीं।

नमस्कार सुप्रभात प्रिय मित्रो । आप सभी मित्रो को हरेले की हार्दिक शुभ कामनाएँ .
17/07/2023

नमस्कार सुप्रभात प्रिय मित्रो । आप सभी मित्रो को हरेले की हार्दिक शुभ कामनाएँ .

Bharat ke un veero ko salam jinhon ne hamare desh ke liye balidani di happy   2023
26/01/2023

Bharat ke un veero ko salam jinhon ne hamare desh ke liye balidani di happy 2023

Let us celebrate Indian Army Day by saluting all the army men for their bravery, dedication, and patriotism
14/01/2023

Let us celebrate Indian Army Day by saluting all the army men for their bravery, dedication, and patriotism

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ukd News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share