Lucknow Premi

  • Home
  • Lucknow Premi

Lucknow Premi Lucknow Premi is a social media platform. This platform has been made to cover the city of Lucknow.

15/12/2023
सुप्रभात लखनऊ प्रेमियों
10/12/2023

सुप्रभात लखनऊ प्रेमियों

Recent pictures from Shri Ram Janmabhoomi Mandir construction site.श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल से आज प्राप्त चि...
26/09/2023

Recent pictures from Shri Ram Janmabhoomi Mandir construction site.

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल से आज प्राप्त चित्र

आज से 20 साल पहले अपने लखनऊ में टेंपो का किराया कितना कहां-कहां का हुआ करता था ? कमेंट बॉक्स में आप सभी अपना अनुभव जरूर ...
22/09/2023

आज से 20 साल पहले अपने लखनऊ में टेंपो का किराया कितना कहां-कहां का हुआ करता था ? कमेंट बॉक्स में आप सभी अपना अनुभव जरूर साझा करें।

21/09/2023

"मनौतियों के राजा" गणेश उत्सव🚩
स्थान- झूलेलाल वाटिका, लखनऊ

काकोरी में निकाली गई भगवान राधा कृष्ण की भव्य शोभायात्रालखनऊ। ऐतिहासिक नगरी काकोरी में सोमवार को परंपरागत तरीके से भगवान...
18/09/2023

काकोरी में निकाली गई भगवान राधा कृष्ण की भव्य शोभायात्रा

लखनऊ। ऐतिहासिक नगरी काकोरी में सोमवार को परंपरागत तरीके से भगवान राधा कृष्ण 'ठाकुर जी' की भव्य शोभायात्रा नगर के प्रसिद्ध श्री शीतला माता मंदिर से नगर के चार अन्य ठाकुर द्वार से होती हुई निकाली गई। इस शोभायात्रा में संपूर्ण नगर वासियों ने अपने-अपने द्वार पर ही राधा कृष्ण 'ठाकुर जी' का दर्शन और प्रसाद प्राप्त किया। शोभायात्रा में भक्तों ने पूरे नगर में हरिनाम संकीर्तन किया और पुनः शीतला माता मंदिर पहुँचकर भक्तों ने रात्रि में भगवान राधा कृष्ण "ठाकुर जी" की रासलीला कार्यक्रम का अमृतपान किया। आपको बता दें कि मंदिर में कजरी तीज मेले का भव्य आयोजन किया गया जिसमें आस-पास के क्षेत्रो के लोग पहुंचे। लोगो ने मेले के साथ-साथ भगवान की लीला का रसास्वादन का आनंद लिया । इस भव्य कार्यक्रम के आयोजक व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग सहसंघचालक रमाकांत गुप्त 'दादू' ने बताया कि यह कार्यक्रम सैकड़ो वर्षों से निरंतर होता आ रहा है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर के पुजारी लालता प्रसाद बाजपेई,अमर कांत गुप्ता, गुलशन, अंसुल, रामरतन एवं इस्कॉन फाउंडेशन से करुण कृष्ण दास एवं उनकी टीम और हिंदू जन सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

श्री रामजन्मभूमि पर खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष। इसमें अनेकों मूर्तियाँ और स्तंभ शामिल हैं।
13/09/2023

श्री रामजन्मभूमि पर खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष। इसमें अनेकों मूर्तियाँ और स्तंभ शामिल हैं।

लखनऊ: देर रात्रि से लगातार भारी बारिश और बिजली कड़कने के कारण लखनऊ के सभी स्कूलों में कक्षा -12 तक घोषित की गई छुट्टी।
11/09/2023

लखनऊ: देर रात्रि से लगातार भारी बारिश और बिजली कड़कने के कारण लखनऊ के सभी स्कूलों में कक्षा -12 तक घोषित की गई छुट्टी।

10/09/2023

असली बारिश तो अब हुई है 🌧️

लखनऊ की पुरानी तस्वीरें कैसी लगी आपको ?
10/09/2023

लखनऊ की पुरानी तस्वीरें कैसी लगी आपको ?

G20 शिखर सम्मेलन में भारतीय कला, संस्कृति व परंपरा की छाप पूरी दुनिया देख रही है।
10/09/2023

G20 शिखर सम्मेलन में भारतीय कला, संस्कृति व परंपरा की छाप पूरी दुनिया देख रही है।

09/09/2023

23/08/2023

चांद की सतह पर सफलता पूर्वक लैंड हुआ चंद्रयान-3

Good morning 🌄 Lucknow
19/08/2023

Good morning 🌄 Lucknow

"स्वतन्त्रता दिवस" 🇮🇳 पर श्रृंगार दर्शन1- लेटे हुए हनुमान जी मंदिर मे हुआ त्रिवेणी श्रृंगार 🚩स्थान: पक्का पुल स्थित पंचव...
15/08/2023

"स्वतन्त्रता दिवस" 🇮🇳 पर श्रृंगार दर्शन

1- लेटे हुए हनुमान जी मंदिर मे हुआ त्रिवेणी श्रृंगार 🚩
स्थान: पक्का पुल स्थित पंचवटी घाट, चौक लखनऊ

2- "काकोरी के राजा" श्री वनखंडेश्वर महादेव का तिरंगा श्रृंगार 🚩
स्थान: काकोरी लखनऊ

जय हिन्द 🇮🇳

Happy Independence Day 🇮🇳🫡
15/08/2023

Happy Independence Day 🇮🇳🫡

"लखनऊ प्रेमियों" बरसात के मौसम में 'पाव भाजी' खाने जा रहा हूं, कौन-कौन कंपनी देना चाहेगा 😊😋
06/08/2023

"लखनऊ प्रेमियों" बरसात के मौसम में 'पाव भाजी' खाने जा रहा हूं, कौन-कौन कंपनी देना चाहेगा 😊😋

05/08/2023

थाई अमरुद की बाग

05/08/2023

लखनऊ में 200 वर्ष पुराने प्राचीन लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर की कहानी...
• मंदिर परिसर में लगा उत्तर प्रदेश का पहला 108 फीट ऊंचा विशाल सनातनी धर्म ध्वज

• स्थान: पंचवटी घाट, निकट पक्का पुल, चौक लखनऊ

Lete Hue Hanuman ji Lucknow

Vivek Tangri

05/08/2023

कारगिल शहीद स्मृति वाटिका लखनऊ

05/08/2023

बाबा भूतनाथ मंदिर लखनऊ ⛳🛕


संक्षिप्त इतिहास..
लखनऊ का प्रसिद्ध बाबा भूतनाथ मंदिर इंदिरा नगर की भूतनाथ मार्केट में स्थित है।
बाबा भूतनाथ मंदिर मुख्य रूप से भगवान शिव और भगवान हनुमान को समर्पित है। मंदिर के अंदर भगवान श्री गणेश, माता लक्ष्मी, शिव परिवार, माता काली, माता दुर्गा, माता कामाख्या के साथ-साथ कई अन्य देवी देवता विराजमान है।

इस मंदिर की स्थापना सन 1950 के आसपास बाबा भूतनाथ द्वारा की गई थी। जो कि इसी स्थान पर रहते थे। इस मंदिर परिसर में बाबा भूतनाथ की समाधि भी बनी हुई है।

छोले भटूरे खाने का मन है "लखनऊ प्रेमियों" बताइए लखनऊ में बेस्ट छोले-भटूरे कहां मिलेंगे।
05/08/2023

छोले भटूरे खाने का मन है "लखनऊ प्रेमियों" बताइए लखनऊ में बेस्ट छोले-भटूरे कहां मिलेंगे।

लखनऊ प्रेमियों इसका नाम बताइए 😱
05/08/2023

लखनऊ प्रेमियों इसका नाम बताइए 😱

श्रृंगार दर्शन एवं मंदिर का इतिहास 🚩"अभिषेक त्रिपाठी" श्री वनखण्डेण्श्वर तीर्थ शीतला देवी मंदिर काकोरीउत्तर प्रदेश की रा...
04/08/2023

श्रृंगार दर्शन एवं मंदिर का इतिहास 🚩

"अभिषेक त्रिपाठी"

श्री वनखण्डेण्श्वर तीर्थ शीतला देवी मंदिर काकोरी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लगभग 15 किलोमीटर दुर काकोरी में स्थित श्री वनखण्डेण्श्वर तीर्थ एवं शीतला देवी मंदिर। श्री वनखण्डेण्श्वर तीर्थ एवं शीतला देवी मंदिर लगभग 100 वर्ष पुराना है और इस मंदिर के प्रति श्रद्धालु की अपार महिमा है। श्री वनखण्डेण्श्वर तीर्थ शीतला देवी मंदिर का यह स्थान जो कि स्थानिय भक्तो के सहयोग से एक भव्य तीर्थ के रूप में विकसित हुआ है। इस मंदिर परिसर में कुल 18 देवालय है। जिसमे श्री राधाकृष्ण, रामदरबार, लक्ष्मीनारायण एक ही मंदिर मे विराजमान है। इसके अतिरिक्त श्री शाीतला माता तथा हनुमान व शनिदेव मंदिर को छोड़ कर 14 शिवालय है।
ऐसी मान्यता है कि प्रमुख वनखण्डेश्वर मंदिर का शिवलिंग जिसका उद्धभव स्वयभू लिंग के रूप मे हुआ था। श्री वनखण्डेण्श्वर तीर्थ एवं शीतला देवी मंदिर मे भगवान शनिदेव के मंदिर को छोडकर बाकी सभी मंदिर 100 वर्षो से अधिक प्राचीन है।
श्री वनखण्डेण्श्वर तीर्थ एवं शीतला देवी मंदिर परिसर मे बना हुआ रामसरोवर मंदिर की शोभा को चार चांद लगाता है इस सरोवर मे अनेको तीर्थो का जल डाला गया था। स्व. रामदयालु गुप्त द्धारा निर्मित इस सरोवर गोमुख जल द्धारा पूर्ण किया जाता है
इस के समीप श्री रामदयाल दोसर वैश्य धर्मार्थ औषधालय भी निशुल्क रूप से जनता की सेवा मे सतत् 52 वर्षो से कर रहा है। इसके अतिरिक्त दयालु सत्संग भवन मे प्रति सप्ताह भजन का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। श्री वनखण्डेण्श्वर तीर्थ शीतला देवी मंदिर की देख रेख श्री रामदयाल दोसर वैश्य स्मारक टस्ट द्धारा कि जाती है इस टस्ट के प्रबन्धक रमाकान्त गुप्त ने बाताया कि श्री वनखण्डेण्श्वर तीर्थ शीतला देवी मंदिर मे विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाते है जैसे कजली तीज के पावन पर भगवान राधाकृष्ण की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती हैै और अन्य कार्यक्रमो में शिवरात्रि,रामनवमी,जन्माष्टमी आदि पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।
लखनऊ जिले का यह एक ऐसा तीर्थ है जिसमे सभी भक्तो की मनोकामनांए भगवान वनखण्डेश्वर में श्रद्धा व विशवास रखने से पूर्ण होती हैं।

ड्रोन कैमरे से ली गई इस तस्वीर में आपको क्या-क्या साफ तौर पर दिखाई दे रहा है, कमेंट में जरूर बताएं 😊
28/07/2023

ड्रोन कैमरे से ली गई इस तस्वीर में आपको क्या-क्या साफ तौर पर दिखाई दे रहा है, कमेंट में जरूर बताएं 😊

लखनऊ की शान हमारा "रूमी दरवाजा"
27/07/2023

लखनऊ की शान हमारा "रूमी दरवाजा"

14/07/2023

शुभ रात्रि दोस्तों

10/07/2023

सावन का पहला सोमवार, बुद्धेश्वर महादेव मंदिर 🚩

15/06/2023

"लखनऊ प्रेमियों" इस भीषण गर्मी से निपटने के लिए आप लोगों ने क्या-क्या इंतजाम कर रखे हैं?

18/05/2023

लखनऊ में मौजूद यूपी के विधानसभा भवन का संक्षिप्त इतिहास, देखें वीडियो..

17/05/2023

अमां मियां कैसे हैं आप, सब खैरियत तो है न

16/05/2023

लखनऊ के बड़े इमामबाड़े में बनी "शाही बाउली" किसी सीसीटीवी कैमरे 🎥 से कम नहीं

हनुमंत धाम लखनऊ,जेष्ठ माह के द्वितीय बड़े मंगलवार की समस्त हनुमान भक्त जनों को व देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं...
16/05/2023

हनुमंत धाम लखनऊ,
जेष्ठ माह के द्वितीय बड़े मंगलवार की समस्त हनुमान भक्त जनों को व देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं मंगल मूरति मारुति नंदन की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे .

#हनुमंत_धाम

लखनऊ के इस चौराहे का नाम बताइए!
15/05/2023

लखनऊ के इस चौराहे का नाम बताइए!

15/05/2023

ऐ शहर-ए-लखनऊ तुझे मेरा सलाम है

फिल्म - पालकी ( 1967 )
गायक- मोहम्मद रफी साहब

मिट्टी के कुल्हड़ों में चाय, लस्सी पीना आपको कैसा लगता है?
15/05/2023

मिट्टी के कुल्हड़ों में चाय, लस्सी पीना आपको कैसा लगता है?

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lucknow Premi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lucknow Premi:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share