12/08/2020
पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव ,, दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से लगभग 6 लाख लुट।।
पटना : आज पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव फिर देखने को मिला जहा पेट्रोल पंप कर्मी लगभग 6 लाख रुपया बैंक में जमा करवाने जा रहे थे ,जहां बैंक के मुख्य दरवाजे पर ही अपराधियों ने गोली चलाते हुए पेट्रोल पंप कर्मी को घायल कर दिया , वहीं 6 लाख रूपया लूट कर आराम से फरार हो गए । आपको बता दें कि पूरा मामला पटना के बाईपास स्थित यूनियन बैंक के पास का है, जहां सोनाली पेट्रोल पंप के कर्मचारी मुन्ना कुमार यादव अपने सहयोगियों के साथ पेट्रोल पंप का पैसा लगभग 6 लाख रुपया यूनियन बैंक बाईपास शाखा में जमा करवाने जा रहे थे कि अपराधियों ने बैंक के मुख्य द्वार पर उन लोगों को रोका और जबरन पैसे छीनने लगे जब पेट्रोल पंप कर्मियों ने पैसा देने में आनाकानी की तब अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मियों पर गोली चला दी ,, जिसमे पेट्रोल पंप कर्मी गुड्डू कुमार को तीन गोली लगी अपराधियों ने लगभग 6 गोली चलाई थी जिसमें 3 गोली हवा में फायर हुआ और तीन गोली पेट्रोल पंप कर्मी गुड्डू कुमार को लगी फिर अपराधी पैसा छीन कर आराम से फरार हो गए और घायल पेट्रोल पंप कर्मी गुड्डू कुमार को आनन-फानन में बाईपास स्थित फोर्ड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया , जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत चिंताजनक बताई। वही मौके पर पहुंचे पटना सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप के कर्मचारी पेट्रोल पंप का पैसा बैंक में जमा करवाने जा रहे थे जिसमें अपराधी उनके पीछे लगे थे और बैंक के मुख्य द्वार पर ही अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मियों से पैसा छीनना चाहा और जब उन लोगों ने पैसा देने में आनाकानी की अपराधियों ने गोली चला दी। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी को तीन गोली लगी है जबकि मौके से पैसा लेकर अपराधी फरार हो गए। उन्होंने कहा कि लोग बता रहे हैं कि अपराधी चार से पांच की संख्या में थे। फिलहाल आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है और अपराधी जल्द से जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे। वही पेट्रोल पंप के कैसियर धर्मदेव राय ने बताया कि पेट्रोल पंप कर्मी मुन्ना कुमार यादव पेट्रोल पंप का पैसा बैंक में जमा करवाने जा रहे थे कि अपराधियों ने पैसा छीन कर उन्हें गोली मार दी । पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है ।
सन्नी कुमार की रिपोर्ट पटना।।