Digital news live

  • Home
  • Digital news live

Digital news live Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Digital news live, Media/News Company, .

26/03/2024
आशाओं के दीए जलें,खुशियों के गीत बजें,मिले तुम्हें जीवन की हर खुशी,हर एक आशीर्वाद तुम पर फले।हैप्पी बर्थडे!       M@hi
13/01/2024

आशाओं के दीए जलें,
खुशियों के गीत बजें,
मिले तुम्हें जीवन की हर खुशी,
हर एक आशीर्वाद तुम पर फले।
हैप्पी बर्थडे! M@hi

PATNA का मीठापुर बस स्टैंड होगा बंद, अब पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से खुलेगी BUS… https://www.digitalnewslive.com/patnas-mith...
03/06/2021

PATNA का मीठापुर बस स्टैंड होगा बंद, अब पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से खुलेगी BUS… https://www.digitalnewslive.com/patnas-mithapur-bus-stand-will-be-closed-now-bus-will-open-from-patliputra-bus-terminal/

पटना- अब यात्रियों को बस से पटना आने-जाने में तत्काल भारी मशक्त उठानी पड़सकती है | क्योंकि अब पटना का बस स्टैंड शहर से ...

पप्पू यादव ने फिर किया चुनाव का बहिष्कार...पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने  अपने मंदिरी स्थित ...
12/08/2020

पप्पू यादव ने फिर किया चुनाव का बहिष्कार...

पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने अपने मंदिरी स्थित आवास पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा बिहार कोरोनावायरस और बाढ़ से त्राहिमाम कर रहा है।सरकार लोगो को कन्फ्यूज़ कर रही है। चुनाव के नाम पर सरकार बिहार की जनता को मौत के मुंह मे डाल रही है,, पप्पू यादव ने चुनाव का वहिष्कार करते हुए कहा कि अभी बिहार में महामारी और बाढ़ का कहर है और इस बीच चुनाव नही होना चाहिए। अगर चुनाव नही रोका गया तो मैं न्यायालय के सरण में जाऊंगा। वहीं दूसरी ओर सुशांत मामले को लेकर पप्पु यादव ने कहा कि सुशांत की मौत नही हत्या है और इसकी निष्पक्ष जांच की मांग मैं हाईकोर्ट के किसी न्यायाधीश से करवाना चाहता हूं ।

पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव ,, दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से लगभग 6 लाख लुट।।पटना : आज पटना में बेखौफ अपराधियों क...
12/08/2020

पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव ,, दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से लगभग 6 लाख लुट।।

पटना : आज पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव फिर देखने को मिला जहा पेट्रोल पंप कर्मी लगभग 6 लाख रुपया बैंक में जमा करवाने जा रहे थे ,जहां बैंक के मुख्य दरवाजे पर ही अपराधियों ने गोली चलाते हुए पेट्रोल पंप कर्मी को घायल कर दिया , वहीं 6 लाख रूपया लूट कर आराम से फरार हो गए । आपको बता दें कि पूरा मामला पटना के बाईपास स्थित यूनियन बैंक के पास का है, जहां सोनाली पेट्रोल पंप के कर्मचारी मुन्ना कुमार यादव अपने सहयोगियों के साथ पेट्रोल पंप का पैसा लगभग 6 लाख रुपया यूनियन बैंक बाईपास शाखा में जमा करवाने जा रहे थे कि अपराधियों ने बैंक के मुख्य द्वार पर उन लोगों को रोका और जबरन पैसे छीनने लगे जब पेट्रोल पंप कर्मियों ने पैसा देने में आनाकानी की तब अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मियों पर गोली चला दी ,, जिसमे पेट्रोल पंप कर्मी गुड्डू कुमार को तीन गोली लगी अपराधियों ने लगभग 6 गोली चलाई थी जिसमें 3 गोली हवा में फायर हुआ और तीन गोली पेट्रोल पंप कर्मी गुड्डू कुमार को लगी फिर अपराधी पैसा छीन कर आराम से फरार हो गए और घायल पेट्रोल पंप कर्मी गुड्डू कुमार को आनन-फानन में बाईपास स्थित फोर्ड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया , जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत चिंताजनक बताई। वही मौके पर पहुंचे पटना सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप के कर्मचारी पेट्रोल पंप का पैसा बैंक में जमा करवाने जा रहे थे जिसमें अपराधी उनके पीछे लगे थे और बैंक के मुख्य द्वार पर ही अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मियों से पैसा छीनना चाहा और जब उन लोगों ने पैसा देने में आनाकानी की अपराधियों ने गोली चला दी। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी को तीन गोली लगी है जबकि मौके से पैसा लेकर अपराधी फरार हो गए। उन्होंने कहा कि लोग बता रहे हैं कि अपराधी चार से पांच की संख्या में थे। फिलहाल आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है और अपराधी जल्द से जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे। वही पेट्रोल पंप के कैसियर धर्मदेव राय ने बताया कि पेट्रोल पंप कर्मी मुन्ना कुमार यादव पेट्रोल पंप का पैसा बैंक में जमा करवाने जा रहे थे कि अपराधियों ने पैसा छीन कर उन्हें गोली मार दी । पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है ।

सन्नी कुमार की रिपोर्ट पटना।।

महज सौ रुपये के लिए एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारा।पटना : पटना सिटी में एक बार फिर से अपराधियो ने पुलिस को खुली चुनोती द...
23/07/2020

महज सौ रुपये के लिए एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारा।

पटना : पटना सिटी में एक बार फिर से अपराधियो ने पुलिस को खुली चुनोती दे डाली है। अपराधियो ने आज सुबह सुबह ही पूजा कर रहे एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक बिनय कुमार तिवारी गायघाट स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा कर रहे थे तभी अचानक अपराधी आया और उनके सिर में गोली मार दी जिसके बाद उनकी मौत घटनास्थल पर हो हो गयी।हालांकि घटना की सूचना पाते ही आलमगंज थाने की पुलिस तत्काल मौके ए बारदात पर पहुची, जिसके बाद मामले को जाँच में पुलिस लग गयी है। पुलिस आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है। हालाकि हत्या का कारण सौ रुपए का खुद्र करने का था लेकिन खुद्र नही रहने के कारण विनय खुद्र नही दिया जिसको लेकर आज अहले सुबह ही अपराधियों ने ही विजय तिवारी को मार डाला। विनय तिवारी पेशे से गायघाट में ही सुधा बूथ चलाता था। बता दे कि दो दिन पहले ही अपराधियो ने खाजेकलां के घघा गली में भी राहुल कुमार नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी और ठीक उसके दो दिन बाद यह दूसरी हत्या इससे समझ सकते है कि बिहार में किस तरह अपराधी सुशाशन को चुनौती देते आ रहे है। फिलहाल पुलिस अपराधियो की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।

सनी कुमार की रिपोट

https://youtu.be/EbRu9VRuguQ
18/07/2020

https://youtu.be/EbRu9VRuguQ

जैसा कि आप सबों को पता है कि कोरोना महामारी से देश की जनता परेशान है| कितने महिलाओं की माँघ सूनी ह...

गया। मगध मेडिकल थाना के बिनोवा नगर में मंदिर के एक सेड से लटका हुआ एक  युवक की लाश मिली |  पुलिस मामले की छानबीन में जुट...
11/07/2020

गया। मगध मेडिकल थाना के बिनोवा नगर में मंदिर के एक सेड से लटका हुआ एक युवक की लाश मिली | पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है | परिजनों को आशंका है कि युवक की हत्या गई है | युवक का शव सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जहां कई संदिग्धों की तस्वीर सामने आ सकती है |

शनिवार की सुबह मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के बिनोवा नगर वार्ड संख्या 29 में एक युवक की लाश मिली। मोहल्ले में एक देवी मंदिर के समीप परिसर में इस घटना की जानकारी मिली जिसके बाद यह जानकारी मगध मेडिकल थाना को दी गई।

मृतक युवक की पहचान कैला दास उम्र 30 साल के रूप में की गई है, जो बिनोवा नगर का रहने वाला था। मृतक के परिजनों का कहना है कि वह अहले सुबह 3 बजे घर से निकला था। किंतु इसके बाद उसकी लाश अहले मंदिर परिसर में मिली। इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि इसके पीछे घुटिया के रहने वाले रंजन चौधरी का हाथ है।

बताया जाता है कि ओटिए के आर्मी कर्मचारी की सामान कैला के आटो से चोरी हो गई थी जिसे लेकर चंदौती थाना में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में कैला दास ने परिजनों को बताया था कि उसे ऑटो में सामान मिला था जिसे उसने रंजन चौधरी को दिया है। परिजनों ने कहा कैला ओटीए पदाधिकारियों के दबाव के बाद सामान लेने सुबह रंजन चौधरी के पास जाने की बात कहकर निकला था।

मौके पर रहे मगध मेडिकल थाना के दारोगा सुबोध सिंह ने बताया कि मृतक कैला दास ऑटो का चालक था रंजन चौधरी ने उसे ऑटो दिलवाया था जिससे दोनों के बीच पहचान थी कैला की मौत संभवता आटो से चोरी गई समान मामले में होने की आशंका जताई जा रही है किंतु परिजन हत्या का आरोप रंजन चौधरी पर लगा रहे हैं। पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजने की तैयारी चल रही वहीं इस मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है।

इस घटना को लेकर हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राजू यादव उर्फ मुखिया जी ने घटना की कड़ी निंदा की।
इधर घटना को लेकर गया नगर निगम वार्ड संख्या 29 के पार्षद राकेश कुमार उर्फ किशोर पासवान ने मामले में पुलिस से दोषियों के विरुद्ध शिघ्र गिरफ्तारी की मांग करने और सरकारी सहायता चार लाख मुआवजे की मांग की बात कही। पार्षद के द्वारा परिजनों को सहयोग राशि दी गई। घटना को लेकर गांव में आक्रोश था बड़ी मुश्किल से सबको पुलिस उठा पाई। पुलिस छानबीन हर बिंदु पर की जा रही है।

कोरोना बीमारी से जंग के लिए नहीं उठे उचित कदम : शरद यादवबिहार में लगातार कोरोना के मामलों की वृद्धि को लेकर देश के दिग्ग...
09/07/2020

कोरोना बीमारी से जंग के लिए नहीं उठे उचित कदम : शरद यादव

बिहार में लगातार कोरोना के मामलों की वृद्धि को लेकर देश के दिग्गज नेता शरद यादव ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राज्य सरकार इस बीमारी से लड़ने के लिए उचित कदम उठाने में बेहद विफल हुई है। बिहार सरकार ने कोरोना को हल्के में लिया, जिससे मामले प्रतिदिन दुगने होने लगे हैं जो बहुत ही चिंताजनक है। राज्य में टेस्टिंग भी जितनी होनी चाहिए नहीं हो रही हैं तो सही पता कैसे लगेगा कि कितने लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं। जितना आंकड़ा सरकार द्वारा बताया जा रहा है उस पर विश्वास नहीं कर सकते हैं क्योंकि जितने टेस्ट होने चाहिए नहीं किए जा रहे हैं।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Digital news live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share