सूर्या एकेडमी में आयोजित हुआ शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन
संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन के दौरान आये हुए छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से बच्चोँ के हितों को लेकर प्रबंध तंत्र ने मंथन कर अभिभावकों से सलाह भी लिया। एकेडमी में शिक्षक-अभिभावक सम्मलेन के दौरान छात्र-छात्राओं के हितों और उनकी समस्याओं पर मंथन हुआ। कार्यक्रम में खासी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। इस दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने ने कहा कि बच्चों का र्स्वागींण विकास हो इसके लिए स्कूल प्रबंधन हमेशा तत्पर रहता है। बच्चों को हर क्षेत्र में आगे रखने के लिए अलग-अलग एक्टिविटीज चलाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल ने पहले से ही बच्चों को अच्छी और बेहतर शिक्षा दे
संतकबीरनगर जनपद के धनघटा विधायक गणेश चौहान की एक बार फिर दरियादिली सामने आई है,महुली कस्बे में गस्त खाकर बेहोश मुस्लिम शख्स को खुद की गाड़ी से लाद पहुंचाया अस्पताल, CHC नाथनगर मे चल रहा है पीड़ित करम हुसैन का इलाज, इलाकाई लोगों ने विधायक के इस सराहनीय कार्य की जमकर की प्रशंसा
सिविल बार के चुनाव मे अध्यक्ष पद उम्मीदवार "सुभाष" की जीत का लोगों ने किया दावा
संतकबीरनगर जिले मे सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद उम्मीदवार वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष चंद श्रीवास्तव ने खुद के पक्ष मे साथी अधिवक्ताओं के चैंबर पहुंच उनका बहुमूल्य वोट मांगा, कोर्ट एरिया मे बने हर अधिवक्ताओं के चैंबर तक पहुंचे अध्यक्ष पद उम्मीदवार सुभाष चंद श्रीवास्तव ने अधिवक्ता हितों मे संघर्ष करने और सुविधाएं मुहैया कराने के नाम पर वोट मांगा। अध्यक्ष पद उम्मीदवार सुभाष चंद श्रीवास्तव ने सभी साथी अधिवक्ताओं से वादा किया कि चुनाव जीतने के बाद कोर्ट परिसर मे वो सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराई जाएंगी जिसकी जरूरत होगी। अध्यक्ष पद उम्मीदवार सुभाष चंद श्रीवास्तव के जीत की संभावनाओं को लेकर हमारे संवाददाता ने कुछ अधिवक्ताओं से बातचीत की जिसमे लोगों ने ये दावा किया कि सुभाष जी
सिविल बार का चुनाव रोमांचक दौर मे, प्रत्याशियों ने जीत के लिए झोंकी ताकत
संतकबीरनगर जिले मे आगामी 10 नवंबर को होने वाले सिविल बार एसोसियेशन के चुनाव मे जीत की खातिर सभी उम्मीदवारों ने अपना दमखम झोंक दिया है। अध्यक्ष, महामंत्री, और उपाध्यक्ष पद के लिए सभी के बीच कांटे की लड़ाई जारी है। सभी उम्मीदवार भी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहें हैं, ऐसे मे अध्यक्षी के चुनावी समीकरण जानने के लिए कोर्ट एरिया मे पहुंचे और अधिवक्ता वोटरों से बातचीत कर उनकी राय जानने की कोशिस की। अधिवक्ता वोटरों से बातचीत करने के पहले हमारे संवाददाता ने उस भावुक छण को भी कैमरे मे कैद किया जब सुधीर मणि त्रिपाठी और सत्येंद्र पांडेय द्वारा निवर्तमान पदाधिकारियों के सम्मान मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, कार्यक्रम मे अधिवक्ताओं ने सिविल बार एसोसियेशन के महामंत्री राकेश जी मिश्र का सम्मान करते
भंडारे मे पहुंचे "माननीय" माता समय मां की सभी ने की पूजा अर्चना,बीजेपी MLA अंकुर तिवारी ने ब्राम्हणों में बांटे दक्षिणा
संतकबीरनगर जिले मे आस्था के बड़े केंद्र यानी मां समय माता मंदिर पर लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन के दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे पहुंचे हजारों माँ भक्तों के साथ जिले के माननीयों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। आपको बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी लक्ष्मी पूजा समारोह के अंतिम दिन यानी विसर्जन के दिन मां भक्तों के लिए आयोजित इस विशाल भंडारे मे पहुंचे सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के साथ शहर चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा इस साथ जिलाध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव, व्यापारी नेता बनर्जी लाल अग्रहरी, नगर कमेटी के बीजेपी अध्यक्ष सतविंदर पाल जज्जी पहुंचे सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के साथ शहर चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा इस साथ जिलाध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव, व
संतकबीरनगर मे सपाइयों ने नेता जी को दी भावपूर्ण श्रधांजलि
लंबे समय तक प्रदेश की राजनीति में अपना लोहा मनवाने वाले धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव नेता जी के निधन पर शोक श्रद्धांजलि का क्रम जारी है। इसी कड़ी मे संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय पर श्रधांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निवर्तमान जिलाध्यक्ष गौहर खान समेत पूर्व विधायक जय चौबे, पूर्व प्रत्याशी जयराम पांडेय, पूर्व मंत्री पप्पू निषाद, पूर्व विधायक अलगू चौहान, जिला पंचायत् अध्यक्ष बलराम यादव, कद्दावर नेता पूर्व एमएलसी संतोष यादव, प्रखर समाजवादी वक्ता सुनील सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव, खलीलाबाद विधान सभा अध्यक्ष रमेश चंद यादव, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र यादव, मोहम्मद अहमद, वरिष्ठ नेता लोरिक यादव, कोमल यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल यादव बादल, युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव ए
विधायक गणेश की पत्नी कालिंदी बनी हैंसर ब्लॉक की प्रमुख
संतकबीरनगर जिले मे राजनैतिक उठापठक का अंततः अंत हो ही गया, ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर बीते कई महीनो से चली आ रही वर्चस्व की लड़ाई भी खत्म हो गयी। अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने के बाद निर्धारित तारीख यानी आज हुए चुनाव मे विधायक गणेश चंद चौहान की पत्नी कालिंदी देवी ने अपनी प्रतिद्वंदी विन्दु देवी को 17 मतों से मात देते हुए ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर कब्जा जमाया। आपको बता दें कि बीते दिनों पूर्व प्रमुख प्रिंस अगम सिंह समर्थित प्रमुख जयंत्रा देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले विधायक गणेश चौहान बिना संगठन के मदद के ही पत्नी को प्रमुख बनाने की जब ठानी तब कई सारी दिक्क़ते भी आई लेकिन मजबूत इरादों के धनी विधायक गणेश चौहान ने जो कर दिखाया उससे उनका राजनैतिक कद और भी बढ़ गया क्योंकि पूर्व प्रमुख अगम सिंह के ख
कालिंदी की जीत के बाद एक बार पुनःसंत कबीर नगर में गणेश चौहान का दब-दबा हुआ कायम विधायक गणेश चौहान जिंदाबाद तो वही संत कबीर नगर सांसद मुर्दाबाद के लगे नारे
SR एकेडमी नाथनगर
SR एकेडमी के एक्सपर्ट टीचर्स संवार रहें हैं नौनिहालों का भविष्य
कहतें हैं कि किसी भी संस्थान की तरक्की मे सबसे बड़ा योगदान किसी का होता है तो उस कर्मचारी का जिसकी निष्ठा ईमानदारी और लगन के चलते संस्थान दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करता है। बात जब शैक्षणिक संस्थान की उन्नति और तरक्की की करें तो
प्रबंध तंत्र से लेकर गुरुओं तक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। प्रबंध तंत्र के कुशल निर्देशन के साथ गुरुजनो की मेहनत जहाँ बच्चोँ के भविष्य को संवारती वहीं अभिभावको को बड़ी ही संतुष्टि प्रदान करती है। आज हम एक ऐसे ही शैक्षणिक संस्थान की बात करतें हैं जो यूपी के संतकबीरनगर जिले के ग्रामीणांचल मे लगातार आधुनिक शिक्षा की अलख जगा बच्चोँ को टैलेंटेड बना रही है। देखिये हमारी ये खास रिपोर्ट
सत्यमेव टाइम्स के कैमरे मे कैद ये तस्वीरें हैं जिले के नाथनगर स्थित प्रतिष्ठि
मोदी जी पूजीपतियों के प्रधानमंत्री है,अडानी को फर्श से अर्श तक पहुंचाने में सबसे बड़े है मददगार
"परवेज" की अगुआई मे सपाइयों ने चलाया पार्टी का सदस्य्ता अभियान.....
सदस्यता अभियान में पहुँचे बीजेपी पर हमलावर हुए पूर्व एमएलसी संतोष यादव सन्नी....
मोदी जी पूजीपतियों के प्रधानमंत्री है,अडानी को फर्श से अर्श तक पहुंचाने में सबसे बड़े मददगार है मोदी जी:-संतोष यादव सन्नी....
संतकबीरनगर जिले मे सपाइयों ने जिला मुख्यालय के मडया मुहल्ले मे पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया। नगर अध्यक्ष परवेज अहमद की अगुआई और कद्दावार नेता तथा पूर्व एमएलसी संतोष यादव सनी और बड़े राजनैतिक बयानो को लेकर चर्चित रहने वाले वरिष्ठ नेता सुनील सिंह की मौजूदगी मे हजारों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इस दौरान सपा ने ता संतोष यादव उर्फ सनी भैया और सदस्यता प्रभारी सुनील सिंह ने कहा समाजवादी पार्टी लगातार जनता के बीच में काम कर रही है पार्टी की सदस्यता अभियान कई दिनों से चल रहा है और
संतकबीरनगर
सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे संपन्न हुआ कप्तान और उप कप्तान का चुनाव
संतकबीरनगर: जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी में आज और कप्तान और उपकप्तान का चुनाव आयोजन किया गया चुनाव के दौरान सभी छात्र छात्राओं ने अपने कैप्टन और वाइस कैप्टन के पक्ष में वोट किया मतदान 10:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक संपन्न किया गया कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आज कैप्टन और वाइस कैप्टन के लिए मतदान हुआ मतदान में 6 से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया मतदान में कई छात्र-छात्राएं अपना नामांकन किया था जिनका आज वोटिंग होना था वोटिंग को लेकर विद्यालय प्रबंध तंत्र ने सारी तैयारियां पूरी कर रखी थी वोटिंग के दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने निरीक्षण करते हुए सभी शिक्षकों को शांतिपूर्वक मतदान करने के