Kumar Pankaj

Kumar  Pankaj Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Kumar Pankaj, Media/News Company, .

17/11/2023

सूर्या ग्रुप ने दिया जनपदवासियों को एक और सौगात "फार्मेसी कॉलेज" का फीता काटकर हुआ शुभारंभ.

सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी की माता श्री इंद्रावती देवी ने फीता काटकर अतिथगण की मौजूदगी में किया उद्घाटन.

अतिथियों का सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर उदय चतुर्वेदी और एसआर ग्रुप के चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी ने किया स्वागत .

प्रयोगशाला कक्ष का SR ग्रुप के चेयरमैन व बस्ती लोकसभा क्षेत्र के प्रबल दावेदार राकेश चतुर्वेदी ने फीता काटकर किया उद्घाटन.

संतकबीरनगर ही नहीं पूर्वांचल में चतुर्वेदी परिवार का बज रहा है डंका,मील का पत्थर साबित होगा सूर्या फार्मेसी:-ओ पी पांडेय प्रोफेसर DDU यूनिवर्सिटी

शिक्षा के साथ-साथ चिकित्सा के क्षेत्र में सूर्या फार्मेसी तो ये अभी ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है:-डॉ उदय एमडी सूर्या ग्रुप.

समृद्ध देश के लिए उचित स्वास्थ्य और शिक्षा बेहद जरूरी:-सविता चतुर्वेदी प्रबंध निदेशिका सूर्या ग्रुप.

11/11/2023

श्रीराम सेवा संगठन के अगुआ "अर्श" की अगुवाई में हुआ हर मस्तक तिलक अभियान का शुभांरभ

शहर के गोला बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर हर मस्तक तिलक अभियान का चला बृहद कार्यक्रम

संतकबीरनगर- खलीलाबाद की गोला बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर श्री राम सेवा संगठन द्वारा हर मस्तक तिलक अभियान का जिला अध्यक्ष अर्श श्रीवास्तव की अगुवाई में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इस दौरान लोगों ने हर मस्तक तिलक अभियान के तहत एक दूसरे को तिलक करते नजर आए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर जनपद के जिला अध्यक्ष अंश सैनी रहें.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंश सैनी सैनी और जिला अध्यक्ष अर्श श्रीवास्तव ने कहा कि भगवान राम जब वन में गए थे तो उन्होंने युवराज का वेश त्याग कर साधु वेश अपनाकर सिर पर तिलक लगाया था। तभी उन्हें वन में चार साधु आते दिखे, जिनके सिर पर तिलक नहीं था। रामजी ने उनका अभिवादन कर तिलक लगाया। पहले आने वाले साधु को 'लालश्री (कुंकुम) तिलक लगाया। दूसरे को चंदन की 'शुकुलश्री लगाई और तीसरे को श्रीकृष्ण की 'काली बिंदी लगाई। हमारे ऋषियों को यह तथ्य भली-भांति समझ में आती है अतः ऋषि मुनियों ने तिलक करने की प्रथा को पूजा-उपासना के साथ-साथ हर शुभ कार्य से जोड़कर इसे धर्म-कर्म का एक अभिन्न अंग बना दिया,ताकि नियमित रूप से उस स्थान के स्पर्श से उसे तिलक लगाने का लाभ मिलता रहे। इस तरह इस दौरान जिला अध्यक्ष अर्श श्रीवास्तव ने लोगों से आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि लोग जब भी अपने घरों से निकले तो अपने मस्तक पर तिलक अवश्य लगावें.इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवांशु उपाध्याय उपाध्यक्ष संत कबीर नगर,राधे कृष्णनन,सजल श्रीवास्तव,कार्तिक सिंह,वैभव चौधरी,कृष्णा समेत अन्य लोग रहें कार्यक्रम में उपस्थित.

09/11/2023

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में मोदी-योगी और चन्द्रयान-3 का रहा धूम

"सूर्या एकेडमी" के बच्चों ने जीता कार्यक्रम में शरीक हुए सभी का दिल

संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती पूजन और पूर्वांचल के मालवीय कहे गए स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम के शुरुवात होते ही एकेडमी के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव की अगुआई में प्रबंध निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी का शिक्षक शिक्षिकाओं ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हे फूल मालाओं से लाद दिया। सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में आयोजित इस कम्पटीशन में प्रतिभाग किये बच्चों ने खूब जलवे दिखाए। विभिन्न तरह के परिधानों को पहनकर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्ले वे से लेकर यूकेजी के बच्चो ने लोगो की खूब वाहवाही बटोरी।।, फ़ैन्सी ड्रेस कम्पटीशन के दौरान एकेडमी के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी एवं सह प्रबंधिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों का जमकर उत्साहवर्धन किया।
आपको बता दें कि दिवाली के पर्व को देखते हुए सूर्या एकेडमी में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारने से जुड़ा था, अपने इसी उद्देश्य के तहत सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी प्रबंध तंत्र ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इस प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में अच्छी खासी खुशी देखने को मिली। बच्चों ने श्रीराम, श्रीकृष्ण, इंजीनियर, डॉक्टर, किसान,पुलिस इंस्पेक्टर, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई,राष्ट्रपिता गांधी,सरदार भगत सिंह आदि के पोशाक में खुद को लोगों के सामने पेश किया। इस दौरान प्रबंध तंत्र द्वारा भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता और पवन पुत्र हनुमान की आरती भी की गई। इस दौरान पूरा सूर्या एकेडमी परिसर जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हो उठा। समापन पर एकेडमी के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और सह प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने कम्पटीशन में हिस्सा लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत करने का कार्य किया। इस अवसर पर विद्यायल के प्रबंधक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कहा कि छोटी उम्र से ही ऐसी प्रतियोगिताओं में शामिल होने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि परिधान व्यक्ति के भीतर छिपी कर्तव्यनिष्ठा और समाज के प्रति उनकी व्यवहारिकता को प्रदर्शित करते हैं। उन्होंने भविष्य में बड़ी इवेंट के लिए ऐसे आयोजनों से नौनिहालों को मजबूत प्रतिभागी बनाने के शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रयास की सराहना किया। वहीं एकेडमी के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने कहा कि अभिभावकों ने जिस तरह से अपने बच्चों को सजाकर एकेडमी को आच्छादित किया है उसके लिए विद्यालय परिवार सभी अभिभावकों के प्रति अपना आभार प्रकट करता है और उनके भरोसे को मजबूत बनाने के प्रति सदैव समर्पित रहने का एहसास दिलाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में एकेडमी के वरिष्ठ शिक्षक नितेश द्विवेदी, बलराम उपाध्याय, घनश्याम त्रिपाठी, तपस्या रानी सिंह, अर्चना सिंह, आरती चौधरी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

09/11/2023

पूर्व विधायक जय चौबे ने नेपाल में हुए हादसे की शिकार शाइस्ता परवीन के घर पहुँचकर शोक संतृप्त परिजनों से की मुलाकात

Ex MLA जय चौबे ने शोक संतृप्त परिवार से मिलकर बधाया ढांढ़स,हर संभव मदद का दिया भरोसा

बीते दिनों नेपाल में HRPG की तरफ से शैक्षणिक टूर में गई छात्रा शाइस्ता परवीन की पैर फिसलने से खाई में गिरकर हुई थी मौत

संतकबीरनगर जनपद के प्रतिष्ठित कालेज हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद में पढ़ने वाली मगहर के काजीपुर मोहल्ले की रहने वाली बीए तृतीय वर्ष की छात्रा शाइस्ता परवीन की पिछले दिनों नेपाल में एक दुर्घटना में हुई मौत की सूचना पर सपा के दिग्गज नेता एवम पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे बुधवार को मगहर के काजीपुर पहुंचे।पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए पूर्व विधायक जय चौबे ने परिवार के दुख में खुद को शरीक करते हुए शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व विधायक जय चौबे ने मृतका के भाई मोहम्मद आमिर से मुलाकात करते हुए हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। बीते दिनों हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद में पढ़ने वाली शाइस्ता परवीन विद्यालय के शैक्षणिक टूर पर नेपाल गई हुई थी। इसी दौरान पहाड़ी से गिरकर शाइस्ता परवीन की मौत हो गई। होनहार छात्रा की दुर्घटना में मौत की सूचना पर पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई। मामले की सूचना मिलने पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता खलीलाबाद सदर से पूर्व विधायक व 62 लोकसभा सीट से प्रबल दावेदार दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे मगहर स्थित मृतका के मुहल्ले काजीपुर स्थित उसके घर पहुंचे। पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। परिजनों से घटना की पूरी जानकारी हासिल करने के बाद के बाद पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि शाइस्ता जिले की प्रतिभाशाली छात्रा थी। खुद के ज्ञान के भंडार को बढ़ाने और धरातल पर विज्ञान और भूस्खलन की धरातल पर स्थिति की जानकारी लेने की ललक से शैक्षणिक टूर पर नेपाल स्थित पहाड़ी क्षेत्र का अवलोकन करने गई थी।श्री चौबे ने जिले के सभी महाविद्यालयों और कॉलेजों के जिम्मेदारों से इस घटना की सीख लेने की अपील करते हुए आने वाले दिनों में किसी सिर प्रतिभाशाली छात्र छात्रा के इस इस घटना की पुनरावृति न होने देने की अपील किया।

09/11/2023

प्रतिष्ठित व्यवसाई दीपक रूंगटा से मिले सांसद प्रवीण निषाद लिया कुशल क्षेम

पहनावा ट्रेडर्स फर्म के ओनर के साथ-साथ ख़लीलाबाद शहर के व्यापारी नेता भी है दीपक रूंगटा

संतकबीरनगर-संत कबीर नगर लोकसभा सीट से सांसद प्रवीण निषाद आज खलीलाबाद शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई व पहनावा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर दीपक रुंगटा से मुलाकात किया इस दौरान प्रवीण निषाद ने व्यवसाई दीपक रुंगटा से मिलकर उनके सभी परिवार के सदस्यों के बारे में हाल-चाल जाना इस दौरान पहनावा ट्रेडर्स प्रोपराइटर वह व्यापारी नेता दीपक रुंगटा से सांसद प्रवीण निषाद का जोरदार वेलकम किया.व्यापारी नेता दीपक रूंगटा ने कहा कि हमारे जनपद के सांसद प्रवीण निषाद नेक दिल इंसान के साथ साथ बेहद सहज और सरल है जिनकी जितना ही प्रसंसा किया जाय कम है.हमारे जिले की समस्याओं पर पूर्ण तरीके से समाधान कराने का कार्य सांसद जी करते है हम सभी आए हुए सांसद जी के साथ सभी लोगों का स्वागत करते है.दीपक रूंगटा ने आगे कहा कि आप और सदर विधायक केद्वारा जो मुखलिशपुर चौराहे के पास रेलवे लाइन के नीचे अंडरपास को पास कराया इसके लिए आपको और विधायक जी को दोनों लोगों को बहुत-बहुत खलीलाबाद शहर के व्यापारियों की तरफ से धन्यवाद.इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष राम ललित चौधरी सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिपाठी भाजपा नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल उर्फ जज्जी धनंजय पांडे अजीम खान समेत अन्य लोग मौजूद रहे

09/11/2023

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने खलीलाबाद में नए स्टोर का किया भव्य शुभारंभ......

उद्घाटन कार्यक्रम में पहुँचे सांसद DM-SP और सूर्या ग्रुप के प्रबंध निदेशिका का बुके देकर हुआ स्वागत.......

संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय खलीलाबाद में बुधवार को उत्तर भारत की अग्रणी ज्वेलरी चेन और ग्राहकों के सबसे पसंदीदा ज्वेलरी ब्रांड ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के नए स्टोर का भव्य शुभारंभ हुआ। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का यह नया स्टोर गोला बाज़ार, निकट केनरा बैंक खलीलाबाद में स्थित है।इस दौरान उद्घाटन कार्यक्रम में पहुँचे सांसद प्रवीण निषाद जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तवर तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता और सूर्या ग्रुप के प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी का ऐश्प्रा ग्रुप के जिम्मेदारों ने स्वागत किया.
स्टोर का अभूतपूर्व भव्य उद्घाटन ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के संरक्षक बालकृष्ण सराफ, डायरेक्टर्स अतुल सराफ, अनूप सराफ,वैभव सराफ और सौमित्र सराफ के कर कमलों द्वारा हुआ।इस अवसर पर खलीलाबाद के स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों और व्यवसायियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।खलीलाबाद स्टोर के शुभारंभ के अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष छूट की पेशकश की भी की गई है, ग्राहकों के लिए एचडीएफसी बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर 3% की तत्काल छूट, सोने के गहनों के मेकिंग चार्ज पर 20% की छूट और ज्वेलरी में लगे हीरे के मूल्य पर 20% की छूट दी जा रही है। इस अवसर पर शोरूम के डायरेक्टर अतुल सराफ ने कहा कि खलीलाबाद में ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के नए स्टोर के खुलने से क्षेत्र के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली ज्वेलरी स्थानीय स्तर पर ही खरीदने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स हमेशा ही अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है।नए स्टोर के शुभारंभ पर श्री अनूप सराफ ने कहा कि खलीलाबाद में ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का नया स्टोर क्षेत्र के लोगों के लिए एक नई उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह स्टोर क्षेत्र में ज्वेलरी व्यवसाय को नए आयाम देगा।इस दौरान बीजेपी नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल उर्फ जज्जी पूर्व भाजपा जिलाअध्यक्ष राम ललित चौधरी खलीलाबाद के प्रतिष्ठित व्यवसायी कैलाश रुंगटा विवेक छापड़िया सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिपाठी दयाराम कनौजिया अजीम खान पप्पू वर्मा समेत अन्य गणमान्य लोग रहे मौजूद

07/11/2023

संतकबीरनगर

धूमधाम से मना शहर चेयरमैन जननेता जगत जायसवाल का जन्मदिन.....

पूरा दिन लग रहा बधाईयों का ताता.....

सोसल मीडिया के माध्यम से कोई फोन करके तो केक काटकर मनाया जन्मदिन....

गुड्डू पाल,हरिनारायण उर्फ़ गुड्डू बाबा,धीरज पाण्डेय,मृत्युंजय राय......

वीरेंद्र यादव पूर्व सभासद अरशद खान ने केक काटकर मनाया जन्मदिन......

07/11/2023

युवा समाजसेवी दानिश खान के साथ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश सिंह ने केक काटकर दी अखंड चतुर्वेदी को जन्मदिन की बधाई

संतकबीरनगर:- चतुर्वेदी परिवार की लाडले सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के डिप्टी डायरेक्टर व जिले के चर्चित समाजसेवी सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी सहित दर्जनों शैक्षणिक संस्थाओं के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के इकलौते बेटे अखंड प्रताप चतुर्वेदी का जन्मदिन आज बड़े ही धूमधाम से खलीलाबाद स्थित चतुर्वेदी विला में उल्लास के साथ मनाया गया जहां जनपद के दिग्गजों ने चतुर्वेदी परिवार के लाडले को बुके देकर बधाई दी तो वहीं पर संभ्रांत लोगों ने जन्मदिन कार्यक्रम में पहुंचकर अखंड प्रताप चतुर्वेदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की.इसी क्रम में युवा समाजसेवी दानिश खान और इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचकर बर्थडे समारोह में पहुंचे अखंड प्रताप चतुर्वेदी के साथ केक काटते हुए अध्यक्ष रितेश सिंह और युवा समाजसेवी दानिश खान ने जन्मदिन की बधाई दी वही अखंड प्रताप चतुर्वेदी के दीर्घायु की कामना के साथ उपहार भी भेंट किया. बर्थडे विश करते हुए कहा कि बाबू अखंड चतुर्वेदी नित नई ऊंचाइयों को छुए माता रानी का कृपा बरसे खूब पढ़े खूब तरक्की करें और अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए और आगे की तरफ अग्रसर हो

07/11/2023

धूमधाम से चतुर्वेदी विला में मना सूर्या एकेडमी के डिप्टी डायरेक्टर अखंड चतुर्वेदी जन्मदिन

चतुर्वेदी परिवार के लाडले अखंड के बर्थडे पर जनपद के दिग्गजों द्वारा दिनभर लगा रहा बधाईयों का ताता

सूर्या ग्रुप के एमडी डा उदय,एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी समेत शिक्षाविदों,जनप्रतिनिधियों और शुभचिंतकों ने दीर्घायु होने का दिया आशीर्वाद

संतकबीरनगर-जिला मुख्यालय स्थित सूर्या विला में मंगलवार की शाम सूर्या ग्रुप के युवराज अखंड प्रताप चतुर्वेदी का बर्थडे कार्यक्रम बहुत ही सादगी के साथ मनाया गया.आपको बताते चले कि
संतकबीरनगर जिले के वरिष्ठ समाजसेवी और शिक्षाविद डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के बेटे अखंड चतुर्वेदी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बेटे के जन्मदिन को हर साल बड़ी धूमधाम से मनाने वाले चतुर्वेदी दम्पति इस वर्ष भी अपने बेटे के जन्मदिन को खास अंदाज में मनाए। सूर्या रियासत के युवराज छोटे चतुर्वेदी यानी अखंड प्रताप चतुर्वेदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर ख़लीलाबाद के सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी परिसर में जन्मदिन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। धूमधाम से मनाए गए जन्मदिन के अवसर पर केक काट जूनियर प्रताप का जन्मदिन मनाया गया। लोगों ने जूनियर प्रताप यानी अखंड चतुर्वेदी को जन्मदिन का तोहफा देकर उनके उज्ज्ज्वल भविष्य के साथ दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना किये। इस दौरान जूनियर प्रताप अखंड चतुर्वेदी ने माता श्रीमती सविता चतुर्वेदी और पिता डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का आशीर्वाद के साथ परिवार की मुखिया श्रीमती चंद्रावती देवी, बड़े पिता जी जनार्दन चतुर्वेदी, चाचा पूर्व प्रमुख नाथनगर राकेश चतुर्वेदी, छोटे चाचा रत्नेश चतुर्वेदी एवं बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव समेत तमाम लोगों ने जूनियर प्रताप को बुके इत्यादि भेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना ईश्वर से की। आपको बता दें कि जूनियर प्रताप यानी अखंड चतुर्वेदी के जन्मदिन अवसर पर उनके मित्रों, जानने वालों, सगे सम्बन्धियों ने बड़ी संख्या में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो के जरिये उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी लम्बी आयु की ईश्वर से कामना की।सोशल मीडिया तथा व्यक्तिगत रूप से लोगों के द्वारा मिली बधाइयों के प्रति आभार जताते हुए जूनियर प्रताप अखंड चतुर्वेदी ने सभी को सह्रदय धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे आज बड़ी ख़ुशी मिली क्योंकि इतने लोगों ने उन्हें प्यार और आशीर्वाद प्रदान किया।उन्होंने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इसी तरह से सभी अपना प्रेम और आशीर्वाद मुझपर बनाये रखे। इस अवसर पर शहर की तमाम जानी मानी हस्तियों समेत, जीपीएस पीजी कालेज के प्राचार्य सीपी श्रीवास्तव, शुभी देवी महिला पीजी कालेज के प्राचार्य डॉक्टर चिंतामणि उपाध्याय, जीपीएस लॉ कालेज के प्राचार्य बृजेश सिंह, सूर्या एकेडमी के प्रिंसपल रविनेश श्रीवास्तव, वाइस प्रिंसिपल शरद त्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक नितेश द्विवेदी, सभी शिक्षक शिक्षिकाए, मायाराम पाठक,वेद प्रकाश पांडेय, एस आर एकेडमी के डिप्टी एम डी मनोज पांडेय, प्रिंसपल दुर्गेश गोस्वामी, युवा समाजसेवी अरविन्द पांडेय,सपा नेता नित्यानंद यादव, गुड्डू पाल,इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के अध्यक्ष रितेश सिंह, युवा समाजसेवी दानिश खान,संदीप सिंह,अजय पांडेय,सुभाष तिवारी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

परिवहन निगम राप्ती नगर डिपो गोरखपुर क्षेत्र में चालको के लिए नौकरी का अवसर.शिवाय होटल ख़लीलाबाद में कल दिन मंगलवार को सुब...
06/11/2023

परिवहन निगम राप्ती नगर डिपो गोरखपुर क्षेत्र में चालको के लिए नौकरी का अवसर.

शिवाय होटल ख़लीलाबाद में कल दिन मंगलवार को सुबह 9बजे से है इंटरव्यू.

संतकबीरनगर-दीपावली उत्सव पर बस चालकों के लिए राप्ती नगर डिपो गोरखपुर में चालकों के लिए सुनहरा अवसर है जिसमें चालकों के लिए बड़ी संख्या में भर्ती निकली है.राप्ती नगर गोरखपुर बस डिपो के ए आर एम और वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि गोरखपुर राप्ती नगर बस डिपो के लिए चालकों की संख्या भर्ती निकली है जिसमें खलीलाबाद कल दिनांक 7नवंबर दिन मंगलवार को होटल शिवाय सुबह 9:00 से अभ्यर्थियों का इंटरव्यू प्रारंभ हो जाएगा इच्छुक चालक पहुंच कर अपना समय से इंटरव्यू दे सकते हैं.

संपर्क करें

8726005164
वीरेंद्र विक्रम सिंह
8299534617
कृष्ण मोहन पाण्डेय
8115323514
विपिन राय
9450367415

भीठीरावत में आयोजित सामाजिक न्याय महारैली की सफलता पर बोले नाई समाज के जिलाध्यक्ष गोरख शर्मा  संतकबीरनगर:-सजनवा विधानसभा...
05/11/2023

भीठीरावत में आयोजित सामाजिक न्याय महारैली की सफलता पर बोले नाई समाज के जिलाध्यक्ष गोरख शर्मा


संतकबीरनगर:-सजनवा विधानसभा के भींटी रावत स्थित शारदा देवी महाविद्यालय में आयोजित नाई समाज के प्रदेश अध्यक्ष रामभवन शर्मा द्वारा आयोजित सामाजिक न्याय महारैली कार्यक्रम की सफलता पर नाई समाज संत कबीर नगर के जिला अध्यक्ष गोरख शर्मा ने आए हुए सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया है इस दौरान जिला अध्यक्ष गोरख शर्मा ने कहा गोरखपुर जनपद अंतर्गत भींटी रावत के शारदा देवी महाविद्यालय में आयोजित सामाजिक न्याय रैली में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के संबोधन से आज समाज के आए हुए सभी सजातीय बंधुओ में एक नई ऊर्जा देखने को मिली है जो आने वाले 2024 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को नाई समाज द्वारा पूर्ण समर्थन देकर समाजवादी पार्टी को और मजबूत करने का कार्य किया जाएगा.जिलाध्यक्ष गोरख शर्मा ने बताया की संत कबीर नगर के जनपद के युवाओं के प्रेरणा स्रोत दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे के अगुवाई में जनपद संत कबीर नगर से हजारों हजार की संख्या में लोग भिंटी रावत पहुंचकर अखिलेश यादव को सुनने का कार्य किया और यह संकल्प भी लिया कि आने वाले 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मुँह तोड़ जवाब देने का का कार्य हम सभी लोग करेंगे

05/11/2023

सूर्या एकेडमी में आयोजित हुआ PTM: पाल्यों के शैक्षिक प्रगति से रूबरू हुए अभिभावक

बच्चों के विकास में अभिभावक की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। इस भूमिका के निर्वाह में स्कूलों के साथ उनका अच्छा तालमेल और समन्वय वाला रिश्ता होना जरूरी है। इसी रिश्ते को मजबूती के साथ पिछले 10 वर्षों से कायम रखने वाले संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में अभिभावक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन हुआ। एकेडमी में आयोजित इस सम्मलेन का उद्देश्य माता-पिता को अपने बच्चों की प्रगति के बारे में बताना और खुला संवाद कर उनसे सलाह और सहयोग प्राप्त करना था। कार्यक्रम में खासी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। इसके साथ ही साथ एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, एक्सक्यूटिव एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी और प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ शिक्षक नितेश दिवेदी, ने सभी कक्षा अध्यापकों और अध्यापिकाओं की कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों के परिणाम का निरीक्षण किया और उनके प्रदर्शन को देखकर समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान एकेडमी के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने ने कहा कि बच्चों का र्स्वागींण विकास हो इसके लिए स्कूल प्रबंधन हमेशा तत्पर रहता है। बच्चों को हर क्षेत्र में आगे रखने के लिए अलग-अलग एक्टिविटीज चलाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल ने पहले से ही बच्चों को अच्छी और बेहतर शिक्षा देने के प्रयास किए हैं और यही कारण है कि आज स्कूल हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल कूद में भी यहां के बच्चे लगातार आगे रहते हैं। आपको बता दें कि एकेडमी मे आयोजित शिक्षक अभिभावक सम्मेलन में सभी छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावको के साथ विद्यालय में अपने-अपने कक्षा में पहुंच कर अपने अपने अध्यापकों के पास उपस्थिति दर्ज कराकर परीक्षा परिणाम की जानकारी की। सभी विद्यार्थी अपने रैंक को देखकर एक-दूसरे से मिलान कर बहुत ही खुश दिखाई दिये। वही अभिभावक अपने पाल्य की शैक्षिक-प्रगति स्तर को देखते हुए अपनी खुशी जाहिर करते हुए एकेडमी के प्रबन्ध निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी और प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव से मिलकर उन्हे बेहतरीन शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि हमारे बच्चों को यहां पर अच्छी शिक्षा अनुशासित वातावरण से ही प्राप्त हो रहा है। वहीं एकेडमी के प्रिंसिपल ने अभिभावक शिक्षक सम्मेलन को लेकर कहा कि विद्यार्थियो को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए एकेडमी दृढ संकल्पित है। इस तरह के आयोजनों के जरिए अभिभावक अपने पाल्यो के शैक्षिक प्रगति से रूबरू होते है। प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी अभिभावकगण को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सदैव प्रयासरत रहते है कि सभी विद्यार्थी उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर बेहतरीन परिणाम दे और यह प्रयास सदैव जारी रहेगा।

04/11/2023

बीजेपी का नेता अगर कोई अपराध करता है तो इनके बुलडोजर का चाबी गायब हो जाता है-अखिलेश यादव Ex सीएम

बीजेपी का सबसे प्रिय जानवर जो सड़कों से लेकर खेतों में घूम रहा है जब मैं पिछली बार देवरिया गया था पूरी सड़कों पर घूम रहे थे उनकी वजह से उत्तर प्रदेश में रोज कोई न कोई एक्सीडेंट हो रहा है

सोचिए यह कैसे वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाएंगे योगी जी के विधायक दूसरे देशों में इंगलैड अमेरिका घूमने गए थे मैंने पूछा कि आप इतने देश में घूम कर आए हैं बताइए किसी देश में सड़कों पर इतना ज्यादा जानवर रहते है

साड़ तो दूर डेंगू वाला मच्छर नहीं भगा पा रहे हैं ये बीजेपी के लोग
जिस सड़क पर देश के प्रधानमंत्री हरक्यूलिस जहाज उतारे थे वह किसी दूसरे का नहीं समाजवादि ने उस सड़क को बनाया था.
सुनने में आ रहा है गोरखपुर में सबसे महंगा एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है.
लखनऊ में हमने खेल का स्टेडियम बनाया हमारी सरकार आती है लखनऊ से अच्छा स्टेडियम गोरखपुर में हम बनाएंगे..
गोरखपुर में ढाई कुंतल पुलिस का एक अधिकारी लेकर आ रहा था और पकड़ा गया सवाल यह नहीं है कि वह पकड़े गए सवाल यह है कि वह सामान कहां ले जा रहे थे

एक समय बीजेपी वाले खूब योग कर रहे थे यूपी के भी का फोटो वीडियो आया था एक पैर पर योग करते हुए


yadav
#दिग्विजय नारायण

16नवंबर से सूर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी में शुरू होंगी "D" फार्मा की क्लास बचे हुए कुछ ही सीटों के लिए कॉलेज कोड को लॉक कर अ...
01/11/2023

16नवंबर से सूर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी में शुरू होंगी "D" फार्मा की क्लास

बचे हुए कुछ ही सीटों के लिए कॉलेज कोड को लॉक कर अपना प्रवेश करे सुनिश्चित

संतकबीरनगर जिले के सूर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी में डी फार्मा में प्रवेश हेतु गत 25 सितम्बर 2023 से शुरू हुई काउंसलिंग प्रक्रिया अब तेज हो गई है। 60 सीटों के सापेक्ष अबतक 95 फीसदी अभ्यर्थियों ने अपना प्रवेश सुरक्षित करा लिया है। हालांकि यह प्रक्रिया अभी चल रही है कॉलेज प्रबंधन ने अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों से अपील करते हुए जल्द से जल्द काउंसलिंग करा लेने की सलाह दी है। 16 नवंबर से सूर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी की क्लास शुरू होगी ।गौरतलब हो कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में मेडिकल की महत्ता को देख अब इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए छात्र छात्राओं में काफी उत्सुकता बढ़ी है, सभी अब मेडिकल के क्षेत्र में ही अपना भविष्य देख रहे है।छात्र छात्राओं की इसी उत्सुकता और उनके उज्ज्वल भविष्य को लेकर पारंपरिक शिक्षा में बेहतरीन मुकाम हासिल करने वाले सूर्या ग्रुप ऑफ कालेज ने हालिया समय में सूर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी की नींव रखी। कॉलेज को डी फार्मा की मान्यता देते हुए फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने 60 सीटें आवंटित की। जिसे गत दिनों बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तरप्रदेश ने अपनी मंजूरी देते हुए काउंसलिंग की प्रक्रिया को आसान किया। बोर्ड द्वारा मंजूरी मिलने के बाद 25 सितंबर से ही सूर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी में काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई हो इस वक्त काफी तेजी पकड़ ली है। संस्थान में डी फार्मा में एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थियों में ही सी मच गई है। 60 सीटों के सापेक्ष 95 फीसदी सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, शेष सीटों को जल्द भरे जाने की प्रबल संभावना के तहत सूर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने स्थानीय अभिभावकों से अपने बच्चों का जल्द एडमिशन कराने की अपील और सलाह दी है।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए सूर्या ग्रुप ऑफ कालेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि उनकी यही प्राथमिकता है कि स्थानीय छात्र छात्राएं इसका लाभ अधिकाधिक पाएं, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा की दिशा में यह महज एक शुरुवात है, आने वाले दिनों में पैरामेडिकल कॉलेज और आयुष मेडिकल कालेज की स्थापना करना ही उनका लक्ष्य है ताकि गरीब के बच्चे भी मेडिकल की पढ़ाई आसानी से कर सकें।

समाजसेवी गौरव सिंह ने रितेश सिंह को इंडस्ट्रियल एसोसिएशन डेवलपमेंट के अध्यक्ष बनाए जानें पर दी बधाईसंतकबीरनगर-ख़लीलाबाद न...
01/11/2023

समाजसेवी गौरव सिंह ने रितेश सिंह को इंडस्ट्रियल एसोसिएशन डेवलपमेंट के अध्यक्ष बनाए जानें पर दी बधाई

संतकबीरनगर-ख़लीलाबाद नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल ने इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद को साफ सुथरा और सभी सुविधाओं से लैस करने के लिए बदलाव किया है बेहतर सुविधाओं को देने के लिए रितेश सिंह को इंडस्ट्रियल एसोसिएशन डेवलपमेंट का अध्यक्ष बनाया है जिसके बाद रितेश सिंह का स्वागत कार्यक्रम का दौर लगातार जारी है.अभी एक दिन पहले ही अपना दल S व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी के नेतृत्व में रितेश सिंह का जोरदार स्वागत किया गया था.आज जानें मानें युवा विजनेसमैन व समाजसेवी गौरव सिंह ने टेलीफोन वार्ता कर रितेश सिंह को बधाई दी है और उज्वल भविष्य की कामना की है.इस दौरान गौरव सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि जिस तरीके से इंडस्ट्रियल एरिया में रितेश सिंह को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है यह बेहद ही नगर पालिका द्वारा सराहनीय कार्य है इससे इंडस्ट्रियल एरिया को बेहतर मुकाम मिलेगा और विकास के पथ पर यह इंड्रस्ट्रियल क्षेत्र आगे जाएगा।रितेश सिंह एक युवा होनहार और संघर्षील व्यक्ति के साथ साथ एक बड़े विजनेस मैन भी है मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि जिस कार्य से उन्हें पदभार दिया गया है उसको बखूबी निभाने का कार्य रितेश सिंह करेंगे.

01/11/2023

एकेडमी में मनाई गई लौहपुरुष "सरदार पटेल" की जयंती.........

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल 148 वीं जयंती आज पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय ख़लीलाबाद स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में सरदार पटेल की जंयती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माल्यार्पण और दीप प्रज्ववन से हुआ, इस अवसर पर जिम्मेदारों ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाये रखने की शपथ लेते हुए राष्ट्रगान किया। इस अवसर पर प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि एकता की मिसाल कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल गुजरात के नाडियाद में एक किसान परिवार में 31 अक्तूबर 1875 को जन्मे थे, जिन्होंने सदैव देश की एकता को सर्वोपरि माना। सरदार पटेल ने भारत को खण्ड-खण्ड करने की अंग्रेजों की साजिशों को नाकाम करते हुए बड़ी ही कुशलता से आजादी के बाद करीब 550 देशी रियासतों तथा रजवाड़ों का एकीकरण करते हुए अखण्ड भारत के निर्माण में सफलता हासिल की थी।
सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने माता सरस्वती, लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया साथ ही दीप प्रज्ज्वलित कर देश के एकीकरण में सरदार बल्लभ भाई पटेल के द्वारा किये गए योगदान को याद कर उन्हें भावपूर्ण श्रधांजलि दी । इस अवसर पर प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने छात्र छात्राओं, अध्यापक अध्यापिकाओं और एकेडमी के कर्मचारियों को एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर रन फ़ॉर यूनिटी का कार्यक्रम भी हुआ। एकेडमी के बच्चो के द्वारा निकाली गई रन फॉर यूनिटी को रवाना करते हुए प्रबंधक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी स्वयं भी बच्चों के साथ कदमताल किए। इस अवसर पर एकेडमी की एक्सक्यूटिव एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी और प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने सरदार बल्लभ भाई पटेल को महान नेता बताते हुए उनके बताए पदचिन्हों पर चलने की बात करते हुए कहा कि भारत के राजनीतिक एकीकरण में सरदार पटेल जी का अविस्मरणीय योगदान रहा और उसी योगदान को चिर स्थाई बनाए रखने के उद्देश्य से आज हम सभी हर वर्ष उनकी जयंती मनाते हैं। राष्ट्रीय एकता के प्रति सरदार पटेल की निष्ठा आजादी के इतने वर्षों बाद भी पूरी तरह प्रासंगिक है।

अपना दल(S) के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी की अगुवाई में इंडस्ट्रियल एसोसिएशन डेवलपमेंट के अध्यक्ष का हुआ स्वागतरितेश सिं...
31/10/2023

अपना दल(S) के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी की अगुवाई में इंडस्ट्रियल एसोसिएशन डेवलपमेंट के अध्यक्ष का हुआ स्वागत

रितेश सिंह को इंडस्ट्रियल एसोसिएशन डेवलपमेंट अध्यक्ष बनाए जाने के बाद स्वागत का कार्यक्रम जारी

संतकबीरनगर-ख़लीलाबाद नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल ने इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद को साफ सुथरा और सभी सुविधाओं से लैस करने के लिए बदलाव किया है बेहतर सुविधाओं को देने के लिए रितेश सिंह को इंडस्ट्रियल एसोसिएशन डेवलपमेंट का अध्यक्ष बनाया गया है जिसके बाद स्वागत कार्यक्रम का दौर लगातार जारी है इसी क्रम में आज अपना दल S व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी के नेतृत्व में रितेश सिंह का जोरदार स्वागत किया गया फूल माला पहनाते हुए व्यापारी नेता पुष्कर चौधरी ने प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए उनका स्वागत किया है। स्वागत समारोह के दौरान पुष्कर चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से इंडस्ट्रियल एरिया में रितेश सिंह को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है यह बेहद सराहनीय काम है इससे इंडस्ट्रियल एरिया को बेहतर मुकाम मिलेगा और विकास के पथ पर यह क्षेत्र आगे जाएगा। स्वागत समारोह के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश सिंह, जिला अध्यक्ष बाबूलाल कनौजिया,महिला जिला अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा,माया गौड़,संजय चौधरी,विकास चौधरी,नागेंद्र चौधरी,दीप नारायण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

31/10/2023

सपा कार्यालय पर सपाईयों ने मनाई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

पूर्व विधायक जय चौबे जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि.

सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बिखरे हुए रियासतों को किया था एकीकरण-जय चौबे Ex MLA.

देश की एकता और अखंडता के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की तरह हमें भी रहना चाहिए समर्पित-बलिराम यादव चैयरमैन

संत कबीर नगर-खलीलाबाद के पुरानी सब्जी मंडी स्थित सपा कार्यालय पर सपा जिला अध्यक्ष अब्दुल कलाम के नेतृत्व में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई.इस दौरान पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जयचौबे,सपा जिला अध्यक्ष अब्दुल कलाम,जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.इस दौरान पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बिखरे हुए रियासतों को एक किया था.सरदार वल्लभ भाई पटेल एक ऐसे क्षमतावान राजनीतिक नेता थे जो कई रियासतों को एक करके अखंड भारत बनाने का कार्य किया। सरदार पटेल का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने आजाद भारत में बिखरी हुई रियासतों का विलय करते हुए देश को एकता के सूत्र में बाधा। वहीं जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल हमारे देश के एकता और अखंडता के लिए अपनी जीवन की सारी शक्ति दी। आज हमें सरदार पटेल जी के महान कार्यों को याद रखना चाहिए और उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। उनका संघर्ष और समर्पण हमें एक बनाने का संदेश देता है। इस दौरान मौजूद रहे जिला जिला पंचायत सदस्य शेलेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल यादव बादल, राजमन यादव,जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि हनुमान कन्नौजिया,पूर्व जिला अध्यक्ष रामवृक्ष यादव, रमेश चन्द यादव, सैय्यद फिरोज अशरफ, एकलाख अहमद, नित्यानन्द यादव, अंशिका पाण्डेय, प्रिया पाठक, महक सिंह बघेल, शिवशरण यादव,विजय जायसवाल, मनोहर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।*

28/10/2023

अग्रहरि समाज के प्रदेश संरक्षक बनर्जी लाल अग्रहरि की अगवाई में धूमधाम से गोला बाजार में मना महाराजा अग्रसेन की जयंती.

संतकबीरनगर-खलीलाबाद की गोला बाजार में महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे भाजपा विधायक अंकुर राज तिवारी धनघटा विधायक गणेश चौहान और भाजपा जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर महाराजा अग्रसेन की आरती के साथ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ. कार्यक्रम पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा.शहर के अग्रहरि समाज के 17 वरिष्ठ जनों का अग्रहरि रत्न से भाजपा विधायक निकिया सम्मानित.कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जिला अध्यक्ष कपीसचंद्र अग्रहरि और सफल संचालन प्रदेश महामंत्री श्रीधर अग्रहरि ने किया.
आपको बतादे कि गोला बाजार स्थित नगर पालिका मैरिज हॉल में महाराजा अग्रसेन की जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जहां अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला तो वही समाज के वरिष्ठ जनों का भाजपा विधायक अंकुर राज तिवारी ने अंग वस्त्र देकर अग्रहरि रत्न से सम्मानित किया.बीजेपी विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा की महाराजा अग्रसेन के द्वारा किए गए समाज के प्रति अच्छे कार्यों से पूरा देश और समाज वाकिब है.महाराजा अग्रसेन अपने राज्य में व्यापार करने के लिए लोगों को प्रेरित करते थे श्री तिवारी ने आगे कहा कि महाराजा अग्रसेन समाज में एक जुटता कैसे आए उसके लिए भी काम किया.महाराजा अग्रसेन के राज्य में जो भी बाहर से असहाय व्यक्ति पहुंचता था उनको महाराजा सोने की ईंट और सोने का सिक्का देकर अपने नगर में व्यापार करने के लिए और घर बनाने के लिए प्रेरित करते थे महाराजा अग्रसेन के व्यक्तित्व को आज समाज में जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है.धनघटा विधायक गणेश चौहान ने कहा की महाराजा अग्रसेन व्यक्ति नहीं एक महान व्यक्तित्व थे जो समाज को जोड़ने का कार्य करते थे महाराजा अग्रसेन की जीवनी के बारे में आज अग्रहरि समाज को ही नहीं हर समाज को उनसे सीखने की जरूरत है महाराजा अग्रसेन के बारे में हर कोई जानता है उनके राज्य में कोई भी भूखा नहीं सोने पता था महाराजा अग्रसेन की बारे में जितना ही बताया जाए कहा जाए सब काम है उनकी महिमा का गुणगान समाज के अंतिम पायदान के व्यक्तियों तक पहुंचनी चाहिए जिससे समाज की उत्थान हो सके.इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव ने कहा की बनर्जी लाल अग्रहरि जो अग्रहरि समाज के प्रदेश संरक्षक अग्रहरि है यह महाराजा अग्रसेन की वंशज बनर्जी लाल अग्रहरि भी किसी से कम नहीं है उन्होंने पूरे प्रदेश और देश में अग्रहरि समाज को जोड़ने का कार्य किया है.दक्षिणांचल से लेकर पश्चिमांचल तक उत्तरांचल से लेकर देश के कोने कोने में अग्रहरि समाज को नए दिशा और दशा देने वाले बनर्जी लाल अग्रहरि जी को बहुत-बहुत साधुवाद जो महाराजा अग्रसेन के पद चिन्हों पर समाज को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं.इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक रहे बनर्जी लाल अग्रहरि कपीश चंद्र अग्रहरि श्रीधर गैलरी दिलीप अग्रहरि सत्या अग्रहरि विनोद अग्रहरि सुनील अग्रहरि संजय अग्रहरी राजेश अग्रहरि विनय अग्रहरि प्रदीप अग्रहरि ने सभी अतिथियों को बुके मोमेंटो अंग वस्त्र देकर स्वागत किया.

ख़लीलाबाद शहर के अग्रहरि समाज के 17वरिष्ठ जनों का अग्रहरि रत्न से MLAअंकुर राज तिवारी ने किया सम्मानित.

अयोध्या प्रसाद अग्रहरी हनुमान प्रसाद अग्रहरी दयाराम रिटायर्ड अध्यापकहजारीलाल मास्टर रिटायर्ड अध्यापक भरथरी अग्रहरि ध्रुवचंद्र अग्रहरि, जुग्गी लाल गैलरी शेषनाथ अग्रहरि कृष्ण कुमार अग्रहरी, राधेश्याम अग्रहरि,आत्मा प्रसाद अग्रहरि,लक्ष्मी प्रसाद अग्रहरी जगन्नाथ अग्रहरि जमुना प्रसाद अग्रहरी जोखू प्रसाद अग्रहरी शंभू प्रसाद अग्रहरी रामकिशुन अग्रहरि अग्रहरि

जिनके सहयोग से हुआ इतना भव्य आयोजन ये रहें शहर के प्रमुख लोग.

युवा जिलाध्यक्ष कपीश अग्रहरि ज़िला महामत्री श्रीधर अग्रहरि जिलाध्यक्ष हनुमान प्रसाद अग्रहरि,पंकज गुप्ता दिलीप अग्रहरि विनोद अग्रहरि सत्याग्रहरीसुनील अग्रहरि प्रदीप अग्रहरि राजेश अग्रहरि संजय अग्रहरी,विनय अग्रहरि डॉ अजय अग्रहरि दिलीप अग्रहरि मुखलिसपुर पवन अग्रहरि,गुड्डू अग्रहरि संतोष अग्रहरि अजय अग्रहरि अध्यापक जितेंद्र अग्रहरि अजय अग्रहरि गोरखल रतन लाल अग्रहरि दारा चंद्र अग्रहरी मनोज अग्रहरि,एडवोकेट पतंजलि अग्रहरि

जिले के नगरों से आए हुए अग्रहरि समाज के प्रमुख पदाधिकारियों का अंग वस्त्र देकर हुआ सम्मान.

लालचंद अग्रहरि पौली विनोद अग्रहरि रोसया बाजार प्रहलाद अग्रहरि मेंहदावल सुरेंद्र अग्रहरि उमरिया बाजार,सुशील अग्रहरि हैंसर बाजार, अनिल अग्रहरि नाथनगर, चंद्र प्रकाश अग्रहरि नाथनगर,अनिल अग्रहरि शनिचरा बाजार,दिलीप अग्रहरि मुखलिशपुर,राहुल अग्रहरि संदीप अग्रहरि नौरंगिया प्रताप अग्रहरि तामेश्वरनाथ,शिवशंकर अग्रहरि मैनसिर समेत अन्य लोगों का हुआ सम्मान

जनपद के अन्य समाज के दिग्गज लोगों का भी अग्रहरि समाज ने किया सम्मानित.

ज़िला पंचायत सदस्य कृष्णा चौरसिया बीजेपी नगर अध्यक्ष सतिंदर पाल सिंह जज्जी अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी नगर उपाध्यक्ष मुरलीधर जायसवाल व्यापारी नेता राम अजोर कसौधन व्यापारी कल्याण बोर्ड के नामित सदस्य बबलू गुप्ता पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्राचीन मंडल के जिला कोषाध्यक्ष सतीश सिंह भाजपा जिला मंत्री साधु यादव धर्मेंद्र चौरसिया रविंदर चौधरी नंदू तिवारी बागेश तिवारी,पूर्व सभासद रूद्र नाथ मिश्रा समेत अन्य गढ़ मान्य लोगों का हुआ स्वागत

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kumar Pankaj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share