28/01/2022
https://www.youtube.com/watch?v=Qt8bLvONOt4&t=2s&ab_channel=BharatSamachar
*भारत_समाचार पर दोपहर 1 बजे की बड़ी ख़बरें...................*
➡लखनऊ- BSP ने 6 और प्रत्याशियों की सूची जारी की, धामपुर से मूलचंद्र चौहान को BSP का टिकट, कुंदरकी से मोहम्मद रिजवान बीएसपी प्रत्याशी, नवाबगंज से यूसुफ खान बीएसपी प्रत्याशी, फरीदपुर से शालिनी सिंह बीएसपी प्रत्याशी, बरेली से ब्रह्मानंद शर्मा को बीएसपी का टिकट, ददरौल से चंद्रकेतू मौर्या को BSP का टिकट।
➡लखनऊ- बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने किया ट्वीट, ‘यूपी-बिहार में परीक्षार्थियों का हंगामा जारी है’, ‘UPTET, RRB-NTPC रिजल्ट पर हंगामा जारी है’, ये सरकारों की विफलता का प्रमाण हैं-मायावती, ‘युवाओं,बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा’, विरोध पर इनकी पिटाई अनुचित है-मायावती, सरकार की नीतियों से गरीबी चरम पर है-मायावती, ‘सरकारी नौकरी,आरक्षण की सुविधा गौण हो गई है’
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट, भाजपा का मतलब सुशासन,विकास-केशव, BJP का मतलब गरीब का कल्याण-केशव, विपक्ष की तिकड़ी का मतलब गुंडागर्दी-केशव, कांग्रेस-सपा-बसपा मतलब दंगा,भ्रष्टाचार-केशव, यूपी के जन जन की यही पुकार- केशव, फिर एक बार भाजपा, कमल की सरकार-केशव
➡लखनऊ- चौथे चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया, लखनऊ में 9 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन, कलेक्ट्रेट कार्यालय में 11 से 3 बजे तक नामांकन, प्रत्याशी,2 प्रस्तावक नॉमिनेशन स्थल तक जाएंगे, कोविड गाइड लाइन का कराया जा रहा अनुपालन, स्वास्थ्य भवन से कलेक्ट्रेट तक त्रिस्तरीय सुरक्षा।
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान, 2017 से पहले नकल एक उद्योग था-दिनेश, हमारी सरकार में हमने बड़े बदलाव किए-दिनेश, सबसे बड़े बोर्ड में पारदर्शिता लाई गई- दिनेश, समय से नकलविहीन परीक्षा कराई गई-दिनेश, ऑनलाइन एजुकेशन पर काम किया गया-दिनेश, 5 साल BJP सरकार स्वयं का रिकॉर्ड तोड़ेगी-दिनेश, ‘BJP का सामना सपा-बसपा- कांग्रेस नहीं कर सकती’, कौन चुनाव लड़ेगा पार्टी नेतृत्व तय करेगा-दिनेश, पार्टी जो कार्य सौंपेगी वो किया जाएगा- दिनेश, ‘मेरा 2027 तक विधान परिषद का कार्यकाल है’
➡लखनऊ- अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 40 लीटर देशी शराब,100 लीटर लहन बरामद, एक कोठरी में तैयार हो रही थी अवैध शराब, बंथरा पुलिस ने 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण मिले।
➡लखनऊ- अपना दल एस के 3 प्रत्याशियों की सूची जारी, घाटमपुर से सरोज कुरील अपना दल एस प्रत्याशी, कायमगंज से डॉ सुरभि अपना दल एस प्रत्याशी, नानपारा से रामनिवास वर्मा अपना दल एस प्रत्याशी।
➡लखनऊ- आप सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, दोपहर 3 बजे संजय सिंह करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, केजरीवाल गारंटी पत्र जारी करेंगे संजय सिंह, आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह मौजूद रहेंगे।
➡लखनऊ- सपा ने 3 और प्रत्याशियों की सूची जारी की, दरियाबाद से अरविंद सिंह गोप सपा प्रत्याशी, कुर्सी विधानसभा से राकेश वर्मा सपा प्रत्याशी, रामनगर से मो. फरीद महफूज सपा प्रत्याशी।
➡लखनऊ- यूपी में 24 घंटे में 8901 नए कोरोना केस, यूपी में कोरोना के एक्टिव मरीज 72393, यूपी में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 2.02%, यूपी में कोरोना का रिकवरी रेट 95.2 फीसदी।
➡लखनऊ- सपा-RLD की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कल, अखिलेश यादव कल मुजफ्फरनगर जाएंगे, मुजफ्फरनगर में कल होगी संयुक्त पीसी, दोपहर 1 बजे मुजफ्फरनगर में पीसी होगी।
➡लखनऊ- यूपी चुनाव पर मंत्री महेंद्र सिंह का ट्वीट, विकासवाद-तमंचावाद पर हैं चुनाव- महेंद्र
➡फिरोजाबाद- सपा महासचिव रामगोपाल यादव पार्टी कार्यालय पहुंचे, प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर पार्टी कार्यालय पहुंचे, भाजपा के शासन से जनता परेशान है- रामगोपाल, फर्जी एनकाउंटर किए जा रहें हैं- रामगोपाल, अपराधी क्रिकेट खेल रहे हैं- रामगोपाल यादव, योजनाएं केवल कागजों पर हैं- रामगोपाल यादव, पेंशन बंद कर दी गई- रामगोपाल यादव, सरकार ने केवल प्रचार पर रुपया खर्च किया-रामगोपाल, विकास पर कुछ काम नहीं हुआ- रामगोपाल यादव, पिछड़ों की स्कॉलर शिप से बंद कर दी गई- रामगोपाल, धर्म के नाम पर एनकाउंटर किए जा रहे- रामगोपाल
➡रायबरेली- रायबरेली में शराब कांड का मामला, जिला प्रशासन शराब के ब्रांड में कर रहा खेल, विंडीज शराब को न पीने की जिला प्रशासन की अपील, हम लोगों ने पी थी ऐवन ब्रांड की शराब- भर्ती मरीज, शराब कांड के 27 मरीज हैं अभी एडमिट- सीएमएस, 10 मरीजों को लखनऊ किया जा चुका रेफर- सीएमएस, जिले में शराब से मौत का आंकड़ा अब तक हुआ 10, महराजगंज के पहाड़पुर में है देशी शराब की दुकान।
➡मुजफ्फरनगर- राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी मुजफ्फरनगर पहुंचे, गठबंधन प्रत्याशी राजपाल के लिए वोटरों से करेंगे संवाद, खतौली विधानसभा के बाद बुढ़ाना पहुंचेंगे जयंत चौधरी, सपा लोकदल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता बैठक में मौजूद, कल मुजफ्फरनगर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश भी पहुंचेंगे, जयंत और अखिलेश संयुक्त रुप से कल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस।
➡बलिया- बलिया में ट्राई साइकिल मिलने का क्रम जारी, अब फेफना में सरकारी स्कूल में मिली ट्राई साइकिल, पहले मंत्री के भाई के गोदाम में मिली थी ट्राई साइकिल, चुनाव उड़नदस्ता और SDM ने देर रात की छापेमारी, मौके से उड़नदस्ते ने 18 ट्राई साइकिल बरामद की, अफसरों ने स्कूल के कमरे को सील किया, सरकारी पचखोरा जूनियर हाईस्कूल का मामला।
➡बुलंदशहर- भारत समाचार की खबर का असर, मंत्री अनिल शर्मा के बेटे पर मुकदमा दर्ज, शिकारपुर थाना में मुकदमा हुआ दर्ज, मंत्री अनिल शर्मा के बेटे का वीडियो वायरल, लोगों को 100-100 रुपये बांटने का है वीडियो, निर्वाचन आयोग ने वीडियो का लिया संज्ञान, मामले में एआरओ ने जारी किया नोटिस।
➡अमरोहा- सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर का बयान, विधायक की भ्रष्टाचार से कमाई लूटकर बाटूंगा, इनकी डेंटिंग पेंटिंग का हुनर मेरे पास है-मुखिया, हसनपुर विधानसभा से SP प्रत्याशी हैं मुखिया गुर्जर, मैंने राजनीति में वर्कशॉप खोल रखी है- मुखिया, मैं 16 बार जेल काट चुका हूं-मुखिया गुर्जर
➡आगरा- फतेहाबाद से बसपा प्रत्याशी पर मुकदमें का मामला, फर्जी आरोपों पर लिखा गया मुकदमा- शैलू जादौन, सत्ता की हनक में बनाया जा रहा दबाब- शैलू जादौन, लोकप्रियता को देखकर लिखाया फर्जी मुकदमा-जादौन, शमशाबाद में दर्ज किया गया है कई धाराओं में मुकदमा।
➡कौशांबी- पिकअप चालक की सिर कुचलकर हत्या, मृतक के मुंह पर गंभीर चोटों के निशान, घटनास्थल से थोड़ी दूर पर मिली पिकअप, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू की छानबीन, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चरवा थाना क्षेत्र के कयामुद्दीनपुर की घटना।
➡रायबरेली- युवक की संदिग्ध हालत में मौत, इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों का आरोप शराब पीने से हुई मौत, पुलिस अंतिम संस्कार का बना रहे दबाव, परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने की करी मांग, गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के जेतुआ टप्पा की घटना।
➡रायबरेली- युवक की संदिग्ध हालत में मौत, इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों का आरोप शराब पीने से हुई मौत, पुलिस अंतिम संस्कार का बना रहे दबाव, परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने की करी मांग, महाराजगंज थाना के जेतुआ टप्पा की घटना।
➡आगरा- बसपा प्रत्याशी शैलू जादौन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, अभद्रता की थी, 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा हुआ दर्ज, फतेहाबाद से बसपा का प्रत्याशी है शैलू जादौन, आगरा के शमशाबाद थाना क्षेत्र का मामला।
➡बुलंदशहर- भारत समाचार की खबर का असर, बसपा प्रत्याशी मनवीर गुर्जर पर मुकदमा दर्ज, 150 अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा हुआ दर्ज, आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने पर केस दर्ज, फेफना विधानसभा के हाई स्कूल का मामला।
➡मैनपुरी- 8 साल की मासूम से हुआ दुष्कर्म, मस्जिद में कुरान पढ़ने आई मासूम से दुष्कर्म, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस किया दर्ज, पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा, आरोपी गिफ्तार, किशनी थाना क्षेत्र के गांव की घटना।
➡सीतापुर- चौथे चरण में होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी, जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर बढ़ी सुरक्षा, लालबाग से आंख अस्पताल लगाई गई वैरिगेटिंग, सीतापुर सदर तहसील में भी सुरक्षा व्यवस्था की गई।
➡संभल- भाजपा प्रत्याशी ने किया नामांकन दाखिल, दो प्रस्तावकों के साथ पहुंचे भाजपा प्रत्याशी, गुन्नौर से भाजपा उम्मीदवार हैं विधायक अजीत कुमार, बहजोई कलेक्ट्रेट पर किया जा रहा नामांकन दाखिल।
➡नोएडा- गृह मंत्री अमित शाह 3.15 बजे पहुंचेंगे नोएडा, तुगलपुर गांव में करेंगे डोर 2 डोर कैम्पेनिंग, शारदा यूनिवर्सिटी में भी गृह मंत्री का कार्यक्रम, BJP नेताओं से संवाद करेंगे गृह मंत्री अमित शाह।
➡हमीरपुर- ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, बाइक सवार युवक की हादसे में मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पचखुरा गांव का मामला।
➡कन्नौज- अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने बच्चे को कुचला, 2 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही हुई मौत, दबंग ट्रैक्टर चालक ने मृतक के पिता को पीटा, गुरसहायगंज के मुरादगंज का है मृतक हुसैन।
➡मुरादाबाद- सपा के बागी विधायक ने दिया इस्तीफा, सपा से इस्तीफा देकर थामा कांग्रेस का हाथ, हाजी इकराम कुरैशी कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे, देहात से चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान।
➡मथुरा- गृहमंत्री अमित शाह का मथुरा दौरा आज, गोवर्धन रोड के सतोहा गांव में जनसंपर्क करेंगे, बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा ने किया निरीक्षण, सतोहा गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात।
➡कौशांबी- दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, 7 हजार नगदी, मोबाइल, 50 घड़ी की चोरी, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, मंझनपुर कोतवाली के चक नगर का मामला।
➡मथुरा- गृहमंत्री के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे करीब 32 साधु संत, गृहमंत्री अमित शाह मतदाताओं के साथ करेंगे बैठक, गोवर्धन रोड स्थित श्रीजी बाबा मंदिर में होगा कार्यक्रम।
➡फर्रुखाबाद- शौचालय में मिला युवक का शव, ठंड लगने से मौत की जताई आशंका, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कमालगंज थाने के शौचालय का मामला।
➡बरेली- 125 कैंट से सपा प्रत्याशी का नामांकन, सुप्रिया ऐरोन ने कैंट से किया नामांकन, विकास के नाम पर जीत का किया दावा, 2022 में सपा की सरकार बनाएंगे।
➡रामपुर- आजम खान के प्रस्तावक पहुंचे नामांकन कराने, अब्दुल्ला आजम भी आएंगे नामांकन कराने कलेक्ट्रेट, बसपा के उम्मीदवार मुस्तफा हुसैन भी पहुंचे हैं।
➡शाहजहांपुर- 12 करोड़ 80 लाख की चरस हुई बरामद, चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, थाना खुटार पुलिस को मिली कामयाबी।
➡औरैया- भारत समाचार की खबर का असर, भाजपा प्रत्यासी पर मुकदमा हुआ दर्ज, आचार संहिता के उलंघन मामले में केस दर्ज।
➡मथुरा- गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे वृंदावन, गृहमंत्री वृंदावन पहुंचकर करेंगे पूजा-अर्चना, बांके बिहारी मंदिर के लिए हुए रवाना।
➡कानपुर- कैबिनेट मंत्री सतीश महाना पहुंचे कलेक्ट्रेट, महाराजपुर से बीजेपी प्रत्याशी हैं सतीश महाना, नामांकन का दूसरा सेट दाखिल करने पहुंचे मंत्री।
➡दिल्ली- यूपी समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव मामला, दिल्ली हाईकोर्ट में चुनाव स्थगित करने की याचिका, कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा ने याचिका दाखिल की, कोरोना थर्ड वेव का हवाला देकर याचिका दाखिल की, देश में ओमीक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है-जगदीश
➡दिल्ली- RLD राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी का बयान, अमित शाह का न्यौता देने का कोई मतलब नहीं, पहले चरण में BJP चुनाव हारने जा रही है-त्यागी, गन्ना किसानों का बकाया क्यों है-त्रिलोक त्यागी, जयंत चौधरी इस सरकार में किंग मेकर होंगे-त्यागी
➡दिल्ली- कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का बयान, रेलवे छात्रों के साथ खड़ी है कांग्रेस पार्टी- सुप्रिया, रेल रोको अभियान में छात्रों के साथ है- सुप्रिया, गांधी वादी तरीके से आंदोलन करेंगे- सुप्रिया, UP में छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया- सुप्रिया
➡दिल्ली- सड़क पर रह रहे बच्चों का पुनर्विस्थापन मामला, सुप्रीम कोर्ट ने मामले का स्वतः लिया था संज्ञान, सुप्रीम कोर्ट में आज मामले की सुनवाई टली, सुप्रीम कोर्ट मामले में सोमवार को सुनवाई करेगा।
➡दिल्ली- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किया ट्वीट, आवाज उठाने को हर नौजवान स्वतंत्र है-राहुल, जो भूल गए हैं, उन्हें याद दिला दो- राहुल, भारत लोकतंत्र है,गणतंत्र था, गणतंत्र है-राहुल
➡दिल्ली- यूपी चुनाव से पहले सपा को एक और झटका, पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा बीजेपी में शामिल होंगे, थोड़ी देर में BJP की सदस्यता लेंगे शिवाकांत।
➡दिल्ली- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बागपत दौरा रद्द, आज मोदीनगर गाजियाबाद में चुनाव प्रचार करेंगे, बागपत में कार्यकर्ताओं को करना था संबोधित।
➡देहरादून- उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका, किशोर उपाध्याय बीजेपी में हुए शामिल, प्रह्लाद जोशी ने BJP की सदस्यता दिलाई।
--------------------------------------------------------------------------------------
http://www.bharatsamachartv.in/
बने रहिये दिन भर भारत समाचार के साथ
(TATA SKY-559, AIRTEL-357, INDEPENDENT TV DTH 425, DEN -338, NXT DIGITAL–834 OM DIGIWAY–348, SKYNET-229, NET VISION-242, LUCKNOW9-230, UMBRELLA NETWORK-379, NEO-174, FASTWAY-174, SEA CABLE-360, JIO TV, DG MAHARAJA AGRA-131, SITI CABLE-371) पर भी उपलब्ध............
http://www.bharatsamachartv.in/
--------------------------------------------------------------------------------------
भारत समाचार यूपी का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज चैनल है। भारत समाचार न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार ....