05/04/2024
कुरआन ज्ञान दाता अपने से अन्य कादर अल्लाह की महिमा बताता है।
सूरः अस् सज्दा—32 आयत नं. 4 :— वह अल्लाह ही है जिसने आसमानों और जमीन को और उन सारी चीजों को जो इनके बीच है, छः दिन में पैदा किया और उसके बाद सिंहासन पर विराजमान हुआ। उसके सिवा न तुम्हारा कोई अपना है, न सहायक है और न कोई उसके आगे सिफारिश करने वाला है। फिर क्या तुम होश में न आओगे।