The great CM Kamalnath's via Prakash Mishra

  • Home
  • The great CM Kamalnath's via Prakash Mishra

The great CM Kamalnath's via Prakash Mishra Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from The great CM Kamalnath's via Prakash Mishra, Media/News Company, .

22/05/2020

लगा के आग शहर में बादशाह ने कहा उठा हे, आज दिल में तमाशे का शौक बहुत ।
झुका कर सर सभी शह परास्त बोल उठे, हुजूर का शौक सलामत रहे, शहर और बहुत हें ।

18/05/2020

साधरण सी बात है इसमे राजनीती का कोइ मतलब नही है 12फरवरी से राहुल गाँधी बोल रहें कोरोना के लिये अपने नही सुना उनका मजाक बनाया चलो कोई बात नही फिर उन्न्होंने देश की अर्थ बेव्स्था के बारे मेकहा की आप इस सुनामी से निपटने की तेयरि करे अपने कहा सब ठीक है इकॉनमी बहुत बढीया है कई सुझाव दिया कग्रेश ने सोनिया गाँधी जी ने आपको मानना ही नही था बीजेपी ने अपने इगो आओर जिद में पूरे देश का बंटाधार कर दिया अब क्या हूआ उसी राहुल गांधी की एक-एक बात आपको माननी पड़ी मनरेगा में पेसा भी पेसा दिया सोनिया जी के पहल के बाद रेल चलायी वो कह रहे हैं कि नगद भुगतान करने के लिए तो नाम बदल के नयी योजना बनाके नगद दे दो दोगे जरुर लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होगी एक-एक बात सत्य निकल रही हैं बंदे की बहुत लोगों से बात करने के बाद बोलते हे सभी सबेद्ंशील मुद्दे हैं आप कहते हो की पुरा का पुरा पेसा पहुच्ता हे तोदे दो उनके खाते मे 20 लाख करोड़ मे से 65 हजार करोड़ क्या फर्क पड़ेगा मत बनवावो नयी लोक सभा अबी जन हे तो जहान है सड़क पे तो बेठे नही हो अबी अरे मोदी जी आप तो घोषणा कर के निकल लेते हो फिर लगा देते हो डोरेमान कोझुठ सच करने के लिये जब देस ही नही रहेगा तो क्या करोगे बिदेशी मे हवा बाजी कर के मत खरीदो नया प्लेन सायकिल पर तो जा नहि रहे हो जाते तो जहाज मे ही न बाद मे ले लेना मजदूरों के बारे मे जिद कर रहे हो उसमे जो हालत हे पुर्री बीजेपी की जिद लोग मर रहे हे आरे तुम केन्द्र सरकार हो राजा हो देश के चल दो सारी रेलगाड़ी लगा दो सेना पुलिस तक भी गये हैं है लोगो को मार मार के दो दिन का भी काम नही हे आरे मोदी जी दिल बड़ा रखो अपने घर से तो दे नही रहे हो कहा आप चाय अओर कहा देस के राजा इन्ही मजदूर का ही क्रपा है इनकी हाय लगी तो फिर से चाय एसा मत क्रो बीनती है आपसे अपका कोई भी सपना मजदूर भाईयों के वगेर पुरा नही होगा यही बनएगे नया भारत

13/05/2020

खोदा पहाड निकली चुहिया ।

बीस लाख करोड़ प्रधानमंत्री जी की घोषणा सुनकर लोग गदगद हो गये, जो लोग अब तक भक से मर रहे थे, पेदल चल रहे थे, वोह अब मजदूर मजदूर नहीं रहेंगे, अब वोह हिन्दू हो जायेंगे । बीस लाख करोड़-बीस लाख करोड़ सुना सुना के ब्रायन वॉश किया जायेंगा । इसके पीछे पर तंत्र लगेगा, बड़े-बड़े टीवी पर्बहस करने के लिये सम्बीत पात्र, गौरव भाटिया जेसे दुनिया के महान अर्थशास्त्री हो, उनको इसी काम पे लगा दिया जायेंगा और राहुल गांधी का मजाक उड़ाएंगे, की राहुल गांधी ने 65 हजार करोड़ मांगे और प्रधान-मंत्री ने 20 लाख करोड़ दिया फिर भी कांग्रेस सवाल उठा रही हे । वोह राहुल गांधी की बात समझना ही नही चाहते । राहुल गांधी ने 65 हजार करोड़, 13 हजार गरीबो के खाते मे सात हजार रुपये डालने की बात थी । MSME के लिये कांग्रेस ने उस राहत पैकेज की बात भी करि थी जिससे मजदूरो को तीन महिने का वेतन मिल सके, जिससे मजदूर पलायन ना करे । MSME लोन नही मांग रहे थे, आप तोह लोन दे रहे हे । सादे दस लाख करोड़ MSME पर लोन पहले से ही हे । इमानदारी से काम करने वाले लोगों को बैंक खुद लोन देने के लिये तत्पर रह्ती हे । हर बैंक बिज़नेस चाह्ती हें, टोटल पेकेज के 75 प्रतिशत का निर्मला सीतारामन ने लीपपोती कर दिया । जाहिर हे इसी काम के लिये उन्हे वित्त मंत्रि बनय गया, वसे आप की जानकारी के लिये बता दू एक लाख सत्तर हजार करोड़ के पुर्व पेकजे पर भी सरकार पर 60 हजार करोड़ से ज्यादा का भार नही पडा, बजट पारित मनरेगा, उज्ज्वला और अन्या योजनाये जुलाई के बजट में ही पारित हो गया हे, आगे हम और भी बात करेंगे, वित्त मंत्रि की प्रैस कॉन्फरेंस पूरी हो जाने पर 20 लख करोड़ का पुरा सच मै सरल भाषा में रखुंगा । किसी भी सवाल के लिये आप आमंत्रित हे ।

जय कमल्नाथ, जय मध्य प्रदेश, जय हिन्द 🇮🇳🇮🇳

12/05/2020

बायपास इंदौर की एक फेरी लगाएं, जीवन के मुगालते साफ हो जाएंगे। पैदल, सायकल, मोटर साइकिल, रिक्शा की सुनामी चली आ रही है। सेंट्रल एक्साइज का एक ग्रुप ICD, SEZ Pithampur का ड्युटी पर जाता है, व अन्य अनेक लोग, ग्रामीण लोग, संस्थाएं वहां उपस्थित है वो pain killer tablet, चप्पल, जुते, खाना, कपड़े, पानी की बाॅटल जिसको जो मिला बांट रहे हैं। कपड़े से मुंह ढंकी औरतें गोद में छोटे बच्चों को लिए पैदल चली जा रही है, १०-१२ साल के बच्चे पीठ पर झोले, ४२ डिग्री की गर्मी, पैरों में छाले। रहम, दया, माया सब है, नहीं है तो बस सरकारें और उनके प्रतिनिधि। हमारे घर की महिलाएं दृश्य देखकर न रो दे तो कहना। जाएं व देखें अगर जीवन की वास्तविकता देखनी हो, आगे जीवन जीने का फलसफा बदल जाएगा, अगर ये निरीहता बेचारगी देखी तो। १९४७ सुना था २०२० देखे उससे कहीं विकट है, अगर अब अनुभव न कर सके तो शायद ज़िन्दगी इस दर्द को अनुभव करने का मौका न दे। 🙏🏻

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The great CM Kamalnath's via Prakash Mishra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share