avp भारत

  • Home
  • avp भारत

avp भारत avp bharat केवल सच के साथ

social and electronic media

29/10/2023

इटावा पुलिस में बच्चों की तस्करी करने वाली महिला सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 20 दिन के मासूम बच्चे को किया बरामद।

26/10/2023

इटावा पुलिस को मिली बड़ी सफलता दादी व चाचा की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ कर किया गिरफ्तार

23/10/2023

इटावा अंधविश्वास के चलते बलि चढ़ी महिला

22/10/2023

इटावा नाती ने दादी को फावड़े से काट कर व चाचा को गोली मारकर की निर्मम हत्या।

19/10/2023

इटावा पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध पटाखा फैक्ट्री का किया भाड़ा फोड़

18/10/2023

इटावा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आरही है ।जहां इटावा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सिद्ध पीठ मां काली वाहन मंदिर पर पिकप के पूजन के दौरान हुआ बड़ा हादसा ।पुरुष की हुई मौत और महिला गंभीर रूप से हुई घायल।इटावा से इस वक़्त की बड़ी आप देख रहे हैं AVP भारत पर पूरी घटना सिद्ध पीठ मां काली वाहन मंदिर की है जहां एक वाहन स्वामी एजेंसी से नयी गाडी को खरीदकर गाडी का पूजन कराने पहुंचा था ।तभी पूजन के बाद गाडी स्टार्ट करते समय ड्राइबर का पैर क्लिज से छूट गया व एक्सीलेटर मे फंस गया जिससे अनियंत्रित गाडी सीधे मंदिर की दीवाल से टकरा गयी जहां पहले से बैठे 2 भिखारी इस बेकाबू गाडी की चपेट मे आ गए और 1 भिखारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि 1 महिला भिखारी बुरी तरह घायल हो गयी।सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस ने मृत कुंवर पाल उम्र 53 वर्ष के शव को कब्जे मे लेकर मोर्चरी में रखवा दिया।जबकि घायल महिला निर्मला देवी उम्र 50 वर्ष को डॉ भीमराव अंबेडकर संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां जिला अस्पताल स्टाफ व डॉक्टरों की देख रेख में महिला का उपचार जारी।दुर्घटना का कारण बनी पिकअप गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में लेकर गाड़ी चालक को हिरासत में लिया।घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने घटनास्थल का किया निरीक्षण।काली वाहन मंदिर पर गाडी के पूजन के दौरान हुए हादसे पर उपस्थित दुकानदारों ने क्या कुछ कहा देखिए AVP भारत पर।

16/10/2023

इटावा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।इटावा में बढ़पुरा पुलिस व बदमाशों के बीच हुयी मुठभेड़ में 15 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली ।बड़ी खबर आप देख रहे हैं AVP भारत पर।बढ़पुरा में देर रात हुयी मुठभेड़ में बढ़पुरा पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश को गोली मारकर किया गिरफ्तार।

पूरी घटना इटावा के थाना क्षेत्र बढ़पुरा के अंतर्गत ग्राम सुनवारा में देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान एक कार आते दिखाई दी।पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस को देखकर कार सबार बदमाश भागने लगा ।ज़ब पुलिस ने भागते बदमाश का पीछा किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।जवाबी कार्यवाही में बढ़पुरा पुलिस ने कॉउंटर फायर किया और बदमाश के बाए पैर में पुलिस की गोली जा लगी।गोली लगने से घायल बदमाश गिर पड़ा घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार बदमाश की पहचान केशव बताई जा रही हैं ।थाना औरैया पुलिस द्वारा केशव पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।जिसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश के कई जनपदों में लगभग 16 आपराधिक मुकदमे पंजीकृत है।मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश के पास से 315 बोर का 1 तमंचा 2 ज़िंदा व खोखा कारतूस, फेजाबाद से चोरी की हुयी बिना नंबर की एक इंडिगो कार बरामद की गयी ।मुठभेड़ में गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए इटावा डॉ.भीमराव अंबेडकर संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।जहाँ अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की देखरेख में घायल बदमाश का उपचार चल रहा है।पुलिस व ईनामिया बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ पर ssp संजय कुमार वर्मा ने क्या कुछ कहा देखिए AVP भारत पर,,,,,

14/10/2023

इटावा महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है
और महिलाओं को आत्मनिर्भर व सुरक्षित बनाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार मिशन शक्ति अभियान चल रही है ।इसी के तहत आज इटावा सदर विधायक का सरिता भदोरिया व IGजॉन कानपुर प्रशांत कुमार ने इटावा जिला अधिकारी और एसपी संजय वर्मा के निर्देशन में समस्त स्टाफ के साथ शहर के मुख्य मार्गों पर मोटरसाइकिल व कर रैली निकालकर नारी शक्ति को सुरक्षित और आत्मभर बनाने के लिए निकली जागरूकता रैली

11/10/2023

इटावा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।जहां नेताजी मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर देश के सभी प्रदेशों से पहुंचे हजारों समर्थको ने नेताजी की समाधि पर चढ़ाई श्रद्धा सुमन ।
इटावा से बड़ी खबर आप देख रहे हैं एबीपी भारत पर जहां पूर्व रक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नेता जी को श्रद्धा सुमन चढ़कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। नेताजी मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर पूरा यादव परिवार एक साथ एक मंच पर दिखाई दिया।
और सभी परिजनों के साथ हजारों समर्थकों की आंखें रही नम। नेताजी की प्रथम पुण्यतिथि पर दूर-दूर से पहुंचे हजारों समर्थको ने नेताजी के टैटू और नेताजी के चित्र से नेताजी मुलायम सिंह यादव के प्रति प्रेम ,सिद्ध और नेताजी के प्रति समर्थन को दर्शाते हुए। धरतीपुत्र मुलायम सिंह को याद करके नेताजी अमर रहे नरो से पूरे पंडाल को गूंजमान करते रहे ।
नेताजी मुलायम सिंह यादव के समर्थकों ने क्या कुछ बताया देखिए एबीपी भारत पर

09/10/2023

इटावा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है

जहां पार्टी कार्यकर्ता विजय शाक्य के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ,राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

इटावा से बड़ी खबर आप देख रहे थे एबीपी भारत पर

यहां पार्टी कार्यकर्ता स्वर्गीय लालाराम शाक्य के ग्राम रहीन पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वर्गीय लालाराम शाक्य के चित्र पर चढ़ाए श्रद्धा सुमन ।

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए

उत्तर प्रदेश के हालातो पर कहा कि अन्नायाय महंगाई और बेरोजगारी तो पहले ही चरम पर थी

अब तो अपराध और भ्रष्टाचार की भी सीमा पार हो गई।

जिस उम्मीद से जनता ने सरकार को पर भरोसा जताते हुए चुना था।

आज उसी जनता को सरकार के अधिकारी व कर्मचारी सरकार के दबाव के चलते न्याय नहीं दे पा रहे हैं।

पुलिस का हाल तो और भी खराब है जो अपनी मनमानी चलाराही है ।

गरीब और निर्दोषों को झूठ फंसा कर जेल भेज रही हैं।

जिसका जीता जागता उदाहरण देवरिया कांड है । 6 लोगों की जान चली गई।

जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से सरकार की है।

सपा कार्यकर्ता स्वर्गीय लालाराम शाक्य को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए क्या कुछ कहा देखिए एबीपी भारत पर,,,,,

09/10/2023

इटावा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है

जहां घर के दो अलग-अलग कमरों में फावड़ा से गला काट कर दो मासूम बच्चियों की निर्मम हत्या करने की दिल दहलाने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है।

बड़ी खबर आप देख रहे हैं एबीपी भारत पर

पूरी घटना जनपद इटावा के बलरई थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर से है जहां सारे शाम दो मासूम बच्चियों को घर में अकेला छोड़कर घर के सभी सदस्य खेत पर काम कर रहे थे।

और खेत से चार लेकर घर पहुंची बड़ी लड़की ने जब घर में दोनों बहनों को नहीं देखा तो बहनों को देखने घर के कमरों में गई ।

जहां दोनों बहनों की खून से लटपट लाश देखकर घबराकर चिल्लाने लगी लड़की की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए ।

घटना की जानकारी आग की तरह पूरे गांव में फैल गई।

खेत पर काम कर रहे परिजनों ने जब सुना तो घर की तरफ दौड़े और बच्ची की निर्मम खून से लटपट लाश देखकर बदहवास हो गए।

ग्रामीणों ने दोहरी हत्या की सूचना पुलिस को दी तो घटना को गंभीरता से लेते हुए co जसवंतनगर व थाना बलरई प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए।

Sp सिटी वा sp सिटी ग्रामीण समेत सभी अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर हत्या के कारण और हत्यारे का पता लगाने में जुट गए।

मासूम बच्चियों की निर्मम हत्या पर देर रात आईजी प्रशांत कुमार व फोरेंसिक टीम ADG कानपुर ने घटनास्थल पर पहुंचकर सगन जांच पड़ताल कर घटना का खुलासा 12 से 17 घंटे के अंदर कर दिया।

दोनों बहनों की हत्या करने वाली बड़ी बहन को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

दोहरे हत्या के खुलासे पर आईजी प्रशांत कुमार और एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह ने क्या कुछ कहा देखिए एबीपी भारत पर

07/10/2023

इटावा पार्टी कार्यकर्ता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when avp भारत posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share