16/10/2023
इटावा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।इटावा में बढ़पुरा पुलिस व बदमाशों के बीच हुयी मुठभेड़ में 15 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली ।बड़ी खबर आप देख रहे हैं AVP भारत पर।बढ़पुरा में देर रात हुयी मुठभेड़ में बढ़पुरा पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश को गोली मारकर किया गिरफ्तार।
पूरी घटना इटावा के थाना क्षेत्र बढ़पुरा के अंतर्गत ग्राम सुनवारा में देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान एक कार आते दिखाई दी।पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस को देखकर कार सबार बदमाश भागने लगा ।ज़ब पुलिस ने भागते बदमाश का पीछा किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।जवाबी कार्यवाही में बढ़पुरा पुलिस ने कॉउंटर फायर किया और बदमाश के बाए पैर में पुलिस की गोली जा लगी।गोली लगने से घायल बदमाश गिर पड़ा घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार बदमाश की पहचान केशव बताई जा रही हैं ।थाना औरैया पुलिस द्वारा केशव पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।जिसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश के कई जनपदों में लगभग 16 आपराधिक मुकदमे पंजीकृत है।मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश के पास से 315 बोर का 1 तमंचा 2 ज़िंदा व खोखा कारतूस, फेजाबाद से चोरी की हुयी बिना नंबर की एक इंडिगो कार बरामद की गयी ।मुठभेड़ में गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए इटावा डॉ.भीमराव अंबेडकर संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।जहाँ अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की देखरेख में घायल बदमाश का उपचार चल रहा है।पुलिस व ईनामिया बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ पर ssp संजय कुमार वर्मा ने क्या कुछ कहा देखिए AVP भारत पर,,,,,