Times Of Ayurveda

  • Home
  • Times Of Ayurveda

Times Of Ayurveda WE ARE HERE TO BRING ALL UPDATES RELATED TO AYURVEDA COMMUNITY WITH ACTIONABLE AND EASY TO USE INFORMATION IN THE AREA OF OUR AYURVEDA FIELD.

ADVERTISE YOUR BRANDS, CLINICAL SKILLS AND SUCCESS STORIES IN THIS PLATFORM

अश्वखुरवत posture of जालौका while sucking blood. #जलौकावचरण        #जलोकवाचरण
24/04/2024

अश्वखुरवत posture of जालौका while sucking blood.

#जलौकावचरण




#जलोकवाचरण











23/04/2024

फेनिलमरुणं कृष्णं परुषं तनु शीघ्रगमस्कंदी च वातेन दुष्टम् ।












Understanding Traditional Menstrual Practices: Insights from Ayurvedic Science 🌸🎓 Dr. Jasmine Gujarathi is a PhD Scholar...
04/04/2024

Understanding Traditional Menstrual Practices: Insights from Ayurvedic Science 🌸
🎓 Dr. Jasmine Gujarathi is a PhD Scholar at Parul University. She is a distinguished Professor in the Department of Prasuti Ta**ra and Stri Roga at G. J. Patel Institute of Ayurvedic Studies & Research. 🎓
📚 After years of dedicated research, Dr. Gujarathi has successfully completed her PhD thesis focusing on the intriguing rituals observed by Indian women during the menstrual cycle. 🩸💫
🔍 Her comprehensive study delves deep into the cultural, social, and religious significance of these rituals, shedding light on their origins, practices, and impact on women's lives. 🌟
For centuries, traditional menstrual practices have been deeply ingrained in Indian culture, often intertwining with religious beliefs and societal norms. Dr. Jasmine Gujarathi, a Professor in the department of Prasuti Ta**ra and Stri Roga, has recently completed groundbreaking research shedding light on these age-old rituals.
-
Dr. Gujarathi's study delves into the impact of traditional menstrual practices, termed 'Paricharyas', on the health and well-being of women across different age groups. Through in-depth interviews and focus group discussions involving over 500 participants from diverse backgrounds, the study aims to explore the experiences of women who adhere to these practices versus those who do not.
🔍 Key Findings:
🌺 Adherence to traditional practices correlates with better reproductive health outcomes across various life stages.
🌺 Food restrictions and behavioral changes during menstruation alleviate discomfort and contribute to smoother menstrual cycles.
🌺 Menarche rituals provide a platform for educating adolescent girls about proper nutrition and menstrual hygiene.
🌺 Rest and rejuvenation during menstruation are essential for maintaining physical strength and mental well-being.
🌺 The concept of menstrual leave can significantly benefit female employees, promoting their overall health and productivity.
**Implications & Recommendations:**
The study underscores the importance of evaluating traditional practices through the lens of medical science rather than dismissing them outright. It advocates for education programs aimed at promoting reproductive health among adolescent girls and the inclusion of menstrual leave policies in workplaces to support women's well-being.
**Join the Conversation:**
Let's engage in a dialogue to foster awareness and understanding of traditional menstrual practices in India. By embracing scientific evidence and respecting cultural traditions, we can empower women to make informed decisions about their health and well-being. Together, let's pave the way for a more inclusive and supportive society for all.
🌟 Dr. Jasmine Gujarathi's pioneering work not only contributes to the academic understanding of menstruation rituals but also advocates for social change and gender equality. 🌟
Dr. Gujarathi has delved deep into this intriguing aspect of Indian culture under the expert guidance of Dr. Asokan V, a distinguished Professor in the same department, and Dr. Hemant Toshikhane, the Dean & Principal of the Faculty of Ayurved at Parul University.
👏 Join us in congratulating Dr. Gujarathi on her remarkable achievement and in spreading awareness about the significance of her research! 👏

Vacancy Notification
24/12/2023

Vacancy Notification

10/12/2023

MD/MS (Ayurved )एवं MD (Homeopathy )पाठ्यक्रमों में सत्र 2023-24 में शेष सीटों पर प्रवेश हेतु मॉप अप चरण की ऑनलाइन काउंस...
08/12/2023

MD/MS (Ayurved )एवं MD (Homeopathy )पाठ्यक्रमों में सत्र 2023-24 में शेष सीटों पर प्रवेश हेतु मॉप अप चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फीलिंग की सूचना

M.D. (Hom.) AdmissionsPG Homeo admissions
24/11/2023

M.D. (Hom.) Admissions
PG Homeo admissions





22/10/2023

PARUL UNIVERSITY MD/ MS Ayurved admission 2023-24
Rs 75000/ - per year Fees
Contact: Dr Satej 91 90998 67731
Dr Rahul 9960855548

THANKS
REGARDS
ALL THE BEST







22/03/2022
05/11/2021

AYURVED POSHAN: Central Council for Research in Ayurvedic Sciences (CCRAS), has developed a short film entitled ‘You are what you eat – Focus on the scientific aspects of nutrition in Ayurveda’ on the theme of Ayurveda Day 2021 ‘Ayurveda for Poshan’ incorporating information of the evidence based research outcomes conducted by CCRAS.

23/10/2021

-2021
INTERNATIONAL WEBINAR ON THE THEME OF

GERIATRICS CARE AND CURE
DEPARTMENT OF SHALYA TA**RA
PARUL UNIVERSITY
VADODARA,GUJARAT

22/10/2021
22/10/2021

STHAVIROPKRAMA-2021

Under the Banner Of *“AZADI KA AMRITMAHOTSAV”* Department of PG and PhD Studies in *SHALYA TA**RA* Parul Institute Of Ay...
27/09/2021

Under the Banner Of *“AZADI KA AMRITMAHOTSAV”* Department of PG and PhD Studies in *SHALYA TA**RA* Parul Institute Of Ayurveda, Parul University, Vadodara is organizing *“SCOPE OF SHALYA TA**RA IN GERIATRIC CARE AND CURE”* Pre conference *Webinar* on the occasion of *WORLD AYURVEDA DAY* on *22 & 23 October 2021*
We are inviting *Original Scientific Papers* to be presented on this *International Platform*

Themes for Paper Presentation-:

1)Scope of Shalya ta**ra in geriatric Urology
2)Scope of Shalya ta**ra in geriatric Orthopedics
3) Scope of Shalya ta**ra in geriatric Wound care
4) Scope of Shalya ta**ra in geriatric Anesthesiology
5) Scope of Shalya ta**ra in Parasurgical procedures in Geriatrics

*NOTE:*
SOFT COPY OF YOUR FULL PAPER SHOULD BE SUBMITTED THROUGH GOOGLE FORM ATTACHED TO REGISTRATION LINK AND IN WORD FORMAT ONLY.
*Registration and paper upload link
https://forms.gle/xRZPGyU86N8f2onM6

*last date for abstract 02/10/2021*
*Last Date for Upload Paper on link : 10/10/2021*

Organised by-
Department of Shalya ta**ra
Faculty of Ayurveda
Parul university
Vadodara Gujarat
Be Here Be Vibrant

27/09/2021
19/09/2021


Stop wandering, Freeze your search @ Parul University
We are set ready to take you for a quality journey of 3years….
Precise opportunity is knocking at your door step # daringly open it by choosing the right specialty with us.
Hold our hands tightly to witness a varied dimension in the chosen specialty
Be ready to attire the quality education in this esteemed institute to nurture your future wisely….











27/06/2021
Congratulations to all the DignitariesShri Vaidya Jayant Yeshwant Deopujari, Chairperson, Board of Governors, Central Co...
10/06/2021

Congratulations to all the Dignitaries

Shri Vaidya Jayant Yeshwant Deopujari, Chairperson, Board of Governors, Central Council of Indian Medicine to the post of Chairperson, National Commission for Indian System of Medicine.

Dr. Srineevasa Prasad Budru, Principal/Medical Director, Shri B.M. Kankanwadi Ayurveda Mahavidyalaya, Shahapur, Belagavi, Karnataka to the post of President of the Board of Ayurveda.

Dr. K. Jagannathan, Professor and Head, Department of Muruthuvam(Medicine), Santhigiri Siddha Medical College, Thiruvanathapuram, Kerala to the post of President of the Board of Unani, Siddha and Sowa-Rigpa.

Dr. Raghuram Bhatta IJ., Directorof Post Graduate Studies, Sushurutha Ayurvedic Medical College & Hospital, Bengaluru to the post of President of the Medical Assessment and Rating Board for Indian System of Medicine.

Prof. (Vaidya) Rakesh Sharma, Dean, Guru Ravidas Ayurved University, Hoshiarpur, Punjab to the post of President of the Board of Ethics and Registration for Indian System of Medicine.

06/06/2021

बहुत सारे मित्रों ने इंटिग्रेटेड पैथी की बात की है। यानी एलोपैथी और आयुर्वेद को मिला कर चिकित्सा। इससे एलोपैथ वालों का क्या आशय होता है, यह उन मित्रों को पता नहीं है। एक उदाहरण से समझाता हूँ।

कैंसर के इलाज के लिए एलोपैथ ने आयुर्वेद वालों से समझौता किया। संस्थानों का नाम नहीं लूंगा, हमारे कई मित्रगण आहत होंगे। तो एलोपैथ के चिकित्सकों ने वैद्यों को कीमियो अथवा रेडियो थेरेपी से होने वाले कुप्रभावों को दूर करने में उन्हें सहायता करने को कहा। यानी आयुर्वेद से कैंसर की चिकित्सा करने में सहायता नहीं ली, चिकित्सा के दुष्प्रभावों को दूर करने मात्र के लिए कहा। मैंने उस प्रोजेक्ट में लगे एक वैद्य से बात की। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद में तो कैंसर का इलाज नहीं है, इसलिए हम केवल एलोपैथ के सहयोगी हो सकते हैं, चिकित्सा नहीं कर सकते। वे वैद्य सरकारी कर्मचारी हैं।

तो क्या आयुर्वेद में कैंसर की चिकित्सा नहीं है? है मित्रों, बिल्कुल है। मेरे संपर्क में 4-5 वैद्य हैं जिन्होंने कैंसर के चौथे चरण के रोगियों को ठीक किया है। उनके पास पूरे केस स्टडीज भी हैं। एक नहीं, दर्जनों मामले हैं। इसलिए आप यह नहीं कह सकते कि तुक्का लग गया था। अनेक प्रकार के कैंसरों को उन्होंने ठीक किया है और ऐसे रोगियों को ठीक किया है, जिन्हें एलोपैथ ने उत्तर दे दिया था कि बस, कुछ महीने और।

इंटीग्रेशन का वास्तविक अर्थ क्या होगा, यह मैं बताता हूँ।

1. सरकारी पदों जैसे कि डीजी, हैल्थ पर केवल एलोपैथ के डॉक्टरों की बजाय आयुर्वेद, होमियोपैथ, योग, प्राकृतिक चिकित्सा आदि के विशेषज्ञों की भी नियुक्ति की जानी चाहिए। स्वास्थ्य पर किसी का एकाधिकार नहीं रहे।

2. चिकित्सा की सभी विधाओं के पाठ्यक्रम में आयुर्वेद के शरीररचना शास्त्र का अध्यापन कराया जाए। वात, पित्त और कफ की अवधारणा, उसके प्रभाव, उसके आधार पर चिकित्सा की विधा एलोपैथ वालों को भी सिखाया जाए।

3. देश के सभी प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों पर वैद्यों की नियुक्ति हो। इसके लिए एक सामान्य सा परीक्षण तय किया जाए ताकि गैर BAMS यानी पारंपरिक वैद्य भी इसमें नियुक्त किए जा सकें। देश में व्याप्त पारंपरिक वैद्यों के विशाल संजाल का देश को सही लाभ मिल सकेगा।

4. गाँव-गाँव में फैले विशेषज्ञ आयुर्वेदिक चिकित्सकों क्वैक कहा जाना बंद किया जाए। उन्हें चिकित्सक की मान्यता दी जाए। उदाहरण के लिए बड़ी संख्या में ऐसे वैद्य हैं जो बवासीर का इलाज करते हैं, कुछ पैरालिसिस का इलाज करते हैं, कुछ लीवर के रोगों का इलाज करते हैं, कुछ हड्डियों को जोड़ते हैं। इन्हें उपयुक्त सम्मान मिलना चाहिए।

5. जिस प्रकार आयुर्वेदिक औषधियों पर आधुनिक विज्ञानानुसार शोध की बात होती है, उसी प्रकार एलोपैथिक औषधियों पर आयुर्वेदानुसार शोध करवाया जाए। यानी पारासिटामोल जैसी दवाओं के #वात, #पित्त और #कफ पर क्या प्रभाव पड़ता है? दर्दनिवारक तथा एंटीबॉयोटिक दवाओं के #किडनी और #लीवर पर क्या प्रभाव पड़ते हैं? इत्यादि।

6. सरकारी बजट में सभी पैथियों को समान बजट मिलना चाहिए।

7. आयुष मंत्रालय को समाप्त कर दिया जाए। सभी पैथियां स्वास्थ्य से संबंधित हैं और उनके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय काफी है।

एलोपैथ की आलोचना करने से डॉक्टर विशेषकर स्वयं को राष्ट्रवादी माननेवाले तथा संगठन से जुड़े डॉक्टर बहुत आहत हैं। एक ने मुझसे पूछा कि क्या हम ईसाइयत फैलाने वाले हो गए हैं?

ऐसे सभी मित्रों से कहना चाहता हूँ कि वे इस गंभीर चर्चा को ऐसे हल्का न बनाएं। सोचें, हम सभी की पुस्तकों में व्याप्त भारतविरोधी सामग्री को उजागर करते रहते हैं। तो क्या के पाठ्यक्रम को पढ़ाने वाले शिक्षक यह कहें कि हम NCERT की आलोचना न करें, क्योंकि इससे उन पर भारतविरोधी फैलाने का आरोप लगता है।

अरे भाई, डॉक्टरों और शिक्षकों का दोष नहीं है। दोष इस पैथी में है। यह पैथी एक इकोसिस्टम की उपज है। आधुनिक मशीनीकरण से यह पैदा हुई है। शुष्क तथा आत्महीन विचार से यह प्रेरित है। आपने तो इसे केवल एक आजीविका के रूप में अपनाया है। इतना समझने में आपको इतनी परेशानी क्यों हो रही है?

देश के प्रशासन तंत्र का आधार एंग्लोसैक्शन क्रिश्चियन लॉ है। ऐसा कहने से प्रशासन तंत्र में कार्यरत सभी लोग ईसाइयत के प्रचारक थोड़े ही कहे जा रहे हैं।उसमें कार्यरत लगभग सभी लोग तो एक अच्छी आजीविका के लिए उसमें कार्यरत हैं। उन्हें तो इसका संज्ञान तक नहीं है कि जिस तंत्र में वे कार्य कर रहे हैं, वह है क्या और उसका परिणाम क्या है।

फिर से कह रहा हूँ। ठीक से समझ लें। व्यक्तियों का नहीं, व्यवस्था, तंत्र तथा पैथी का दोष बतलाया जा रहा है। ओवररिएक्ट न करें।

अभी तक शायद ही किसी एलोपैथ के डॉक्टर को के विरुद्ध बोलते सुना होगा । प्रखर से प्रखर राष्ट्रवादी डॉक्टर भी इस प्रसंग में आयुर्वेद के खिलाफ बोलते नजर आए। जिन्होंने आयुर्वेद को महान बताया, उन्होंने भी उसे वर्तमान में अप्रासंगिक बता दिया। किसी ने भी एक बार भी आयुर्वेद की उपयोगिता नहीं बताई। उसे अपरिहार्य नहीं बताया। प्रकारांतर से वह भी भारत की ज्ञान परंपरा के विरुद्ध खड़े दिखाई पड़े।

दूसरी ओर ढेर सारे माननीय वैद्य बाबा रामदेव के बारे में अनर्गल बोलते दिखे। बहुत सारे आयुर्वेद की समीक्षा करते दिखे। एलोपैथ की प्रशंसा करते वैद्य भी दिखे। एलोपैथ को अपरिहार्य बताते वैद्य भी दिखे।

यहाँ मैं सोशल मीडिया एक्टीविस्टों की बात नहीं कर रहा, उनकी तो और भी अधिक दयनीय स्थिति है। पिछले वर्ष वे क्लोरोक्वीन के लिए उत्साहातिरेक में थे, तो इस वर्ष DRDO की दवा के लिए हुए जा रहे हैं।

इसे ही आत्महीनता कहते हैं। यह आत्महीनता इकोसिस्टम से पैदा होती है। एलोपैथ के इस इकोसिस्टम की चर्चा मैं नीचे कर रहा हूँ। जिसका परिणाम है कि आयुर्वेद के वैद्य भी एलोपैथ को अपरिहार्य बता रहे हैं।

ईश्वर हमें इस आत्महीनता से मुक्त करें, अब केवल यही प्रार्थना की जा सकती है।
------------------------------------

एलोपैथ के इकोसिस्टम को समझें

जैसे देश में कम्युनिस्टों का अपना एक इकोसिस्टम है, ठीक उसी प्रकार एलोपैथ का भी अपना एक इकोसिस्टम है। इस इकोसिस्टम का तोड़ ढूंढे बिना आप आप उसका मुकाबला नहीं कर सकते। आइए समझते हैं कि एलोपैथ का इकोसिस्टम क्या है?

#शिक्षा

भारत की पूरी शिक्षा एलोपैथ की पोषक है। देश की पूरी शिक्षा, विशेषकर #विज्ञान की शिक्षा #यूरोपीय है। उसमें कुछ भी भारतीय नहीं है। इसलिए इस तंत्र में शिक्षित व्यक्ति को #भारतीय_विज्ञान की न तो जानकारी होती है, न समझ होती है और न ही उस पर कोई श्रद्धा होती है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे संगठनों के संपर्क के कारण उसकी श्रद्धा जागृत भी हो जाए तो भी भारतीय विज्ञान की उसकी जानकारी और समझ दोनों ही शून्य होते हैं। इसलिए वह आयुर्वेद को केवल गौरवगान की वस्तु समझता है, प्रयोग के लिए उसे एलोपैथ पर ही भरोसा होता है।

#अर्थतंत्र

भारतीय अर्थतंत्र चूँकि यूरोपीय प्रारूप पर बना हुआ है, इसलिए यह भी पूरी तरह एलोपैथ का पोषक है। वर्तमान अर्थतंत्र अधिकाधिक उपभोग पर आधारित है, जो केवल रोगोत्पादक ही होता है। संयम से वर्तमान अर्थतंत्र चिढ़ता है। इसलिए घर पर बने चिप्स, नमकीन, पोहे, भुन्जा आदि के स्थान पर पैकेज्ड भोजन सामग्रियां, घर की मिठाइयों की बजाय बाजार की मिठाइयां तथा चॉकलेट-आइसक्रीम, घर के शरबत की बजाय बाजारू कोल्ड ड्रिंक आदि का प्रचार यह अर्थतंत्र करता है। घरेलू उत्पादन विकेंद्रित होता है और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है, परंतु वह जीडीपी यानी देश के नकली विकास दर को कम करता है। केंद्रीकृत तथा मशीनकृत उत्पादन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह होता है, परंतु जीडीपी को बढ़ाता है। उदाहरण के लिए दातुन के प्रयोग से जीडीपी गिरती है और टूथपेस्ट के प्रयोग से जीडीपी बढ़ती है, परंतु दातुन दाँतों के लिए लाभकारी है, टूथपेस्ट बिल्कुल भी नहीं।

एलोपैथ की तमाम दवाएं मशीनों से केंद्रीकृत उत्पादन ही की जा सकती हैं। कोई भी एलोपैथ डॉक्टर अपनी दवाएं स्वयं नहीं बना सकता। इसलिए एलोपैथ वर्तमान अर्थतंत्र के लिए बहुत ही लाभकारी है, भले ही उससे समाज का स्वास्थ्य एकदम नष्ट हो जाए। दूसरी ओर आयुर्वेद के घरेलू नुस्खे तो घर में बनते ही हैं, इसकी औषधियां भी अधिकांश वैद्य स्वयं ही बनाते हैं। केवल यूरोपीय पद्धति से बने आयुर्वेदिक कॉलेजों से पढ़े वैद्य ही कंपनियों की दवाओं पर निर्भर रहते हैं। इसलिए आज भी आयुर्वेद बाजार नहीं बन पाया। यही कारण है कि वर्तमान अर्थतंत्र एलोपैथ का पोषण करता है। अमेरिका में तो दवानिर्माता कंपनियां सरकार तक बनाती बिगाड़ती हैं।

#मीडिया

वर्तमान मीडिया पूरी तरह अर्थतंत्र द्वारा संचालित है। #आयुर्वेद उसके किसी काम की नहीं है। आय़ुर्वेद के बिखरे पड़े वैद्यों की श्रृंखला उसे विज्ञापनरूपी धन दे नहीं सकतीं। वह तो केवल #एलोपैथ की दवा कंपनियां, उसकी मशीनें बनाने वाली कंपनियां और उसके बड़े-बड़े पंचसितारा अस्पताल आदि ही देंगे। इसलिए मीडिया केवल एलोपैथ के समाचारों को ही समाचार समझता है। आयुर्वेद पर चर्चा उसके लिए भी केवल प्राचीन का गौरवगान मात्र ही है।

#शासन और #प्रशासन

भारत का शासन और प्रशासन पूरी तरह अंग्रेजी यानी एंग्लो-सैक्शन प्रोटेस्टैंट क्रिश्चियन तंत्र द्वारा विकसित और समर्थित है। इसलिए वहाँ भी भारतीयता को घोरतम अभाव है। इसलिए वे केवल यूरोपीय प्रयोगों को ही विज्ञान मानते हैं। यूरोपीय तकनीकियां ही उनके लिए मानवोपयोगी हैं। वे भारतीय विज्ञान को केवल टोना-टोटका आदि ही मानते हैं। उनके लिए स्वास्थ्य सेवाओं का विकास करने का अर्थ होता है केवल एलोपैथ के तंत्र को मजबूत करना।

इससे उनके भ्रष्टाचाररूपी निहित स्वार्थों की भी पूर्ति होती है। एलोपैथ के लिए मशीनें एक अनिवार्य हिस्सा हैं। इन मशीनों को बनाने वाली कंपनियां पूरे देश में उसकी बिक्री के लिए शासन और प्रशासन को मोटा कमीशन दे सकती हैं, जो कि कोई भी आयुर्वेदिक वैद्य नहीं दे सकता। इसी प्रकार एलोपैथ के इन्फ्राट्रक्चर के विकास में भी भारी व्यय होता है, जिसमें भरपूर भ्रष्टाचार की संभावना होती है। एलोपैथ की ओषधियों का बड़े पैमाने पर आयात होता है, इसमें भी भारी आय की संभावना होती है। इसलिए देश का शासन और प्रशासन #आयुर्वेद को प्रोत्साहित करने पर ध्यान नहीं देता। वह वैद्यों के दावों की उपेक्षा करता है, भले ही वह कितना भी दमदार हो और एलोपैथ के अनुमानों का भी भरपूर प्रचार करता है, चाहे उसे तुरंत खारिज करना पड़े। यह कोरोना के मामले में देख चुके हैं।

इस प्रकार हम देखते हैं कि एलोपैथ का एक पूरा इकोसिस्टम है, जो उस पर चर्चा प्रारंभ होते ही सक्रिय हो जाता है और उसके पक्ष में वातावरण बनाने लगता है। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि इस इकोसिस्टम का एक बड़ा हिस्सा शासन के बल से ही बनता है, समाज के बल से नहीं बनता। यदि शासन का बल इसमें से निकल जाए तो एलोपैथ कोमा में चला जाएगा।

लेखक : रवि शंकर, कार्यकारी संपादक, भारतीय धरोहर

मेडिकल माफिया की कारगुजारिया इससे पता चलती है कि इन्होंने :-1.पहले सिगरेट को प्रमोट किया ।2. फिर प्राणघातक  रिफाइंड को p...
05/06/2021

मेडिकल माफिया की कारगुजारिया इससे पता चलती है कि इन्होंने :-

1.पहले सिगरेट को प्रमोट किया ।
2. फिर प्राणघातक रिफाइंड को promote किया ।
3. सरसों के शुद्ध तेल और देशी घी का विरोध किया ।
4 .बच्चों के लिये अमृत समान देशी गाय के दूध और शहद के स्थान पर ,कैंसर कारक sikkmed milk powder को promote किया।
5. खिचड़ी के स्थान पर 7 दिन पुरानी ब्रेड को promote किया।
6 .सेंधा नमक के स्थान पर समुद्री नमक को promote किया ।

क्या यह सब आपकी भलाई के लिये किया गया ?

1. क्या किसी मेडिकल माफिया ने आपको बताया कि उच्च रक्तचाप (BP) , URIC ACID और अन्य acid आदि की समस्या की जड़ चाय है ? मैंने जब चाय छोड़ दी दोनों समस्याओं ने मेरा पीछा भी छोड़ दिया ।

2. क्या आपको यह बताया गया कि मधुमेह ( शुगर) की जड़ गेहूँ का आटा है ? कि अगर आप ज्वार ,बाजरा ,जों , चन्ने का आटे के मिश्रित आटे जा प्रयोग करेंगे तो मधुमेह आपका पीछा छोड़ देगा ।

3. क्या किसी मेडिकल माफिया ने केमिकल युक्त चीनी के स्थान पर देशी खांड जिसमे कोई केमिकल नहीं पड़ता उसके बारे में बताया ?

4. क्या किसी ने फ्रिज के ठंडे पानी से होने वाले सिरदर्द के बारें में बताया ? मानयीय राजीव भाई दीक्षित की बात सुन कर मैंने ठंडा पानी छोड़ दिया उसके बाद मेरा सिरदर्द से पीछा छूटा ।

5. क्या किसी ने हानिकारक विटामिन D के स्थान धूपस्न्नान लेने की सलाह दी, कैल्शियम की गोलियों जिससे कब्ज़ हो जाती है उसके स्थान पर चुने की गोलियों का सेवन की सलाह दी , विटामिन C की गोलियों के स्थान पर खट्टे फल खाने की सलाह दी, Zinc की गोलियों के स्थान पर प्रातः ताम्रपत्र में जल प पीने की सलाह दी ।

अगर मेडिकल माफिया आपको सही सलाह देगा तो एक तो यह commission से हाथ धो बैठगा दूसरा रोगी से ।

या तो यह तथाकथित MEDICAL SCIENCE झूठी है या तुम्हारी नीयत में खोट है ।

लेखक : राजीव कुमार

Happy World Environment Day 🌳 “पेड़ पूजण री रीत ही, पेड़ों सू घणी प्रीत हीपीपल लुगाया पूजती, गाती महिमा गीत ही!! बड़ पीप...
05/06/2021

Happy World Environment Day 🌳 “
पेड़ पूजण री रीत ही, पेड़ों सू घणी प्रीत ही
पीपल लुगाया पूजती, गाती महिमा गीत ही!!

बड़ पीपल वे पूजता,आंगण होती खेजड़ी
आक्सीजन कोनी समझता,धर्म आळी नित ही!!

रूंख पूजती महिलायें आज भी आपाणे भारत देश में दिख जाया करे है! ओर अठे री बालिकाओं ने भी रूंख पूजण री सिख बचपन सू ही मिले हैं! वैशाख नावण री रीत है आखे मारवाड़ में! जद गाँव री छोटी छोटी बालिकाओं द्वारा पीपल, बड़ला , कदम ओर खेजड़ी की पूजा की जाती है!
पर शायद वे त्योहार आज की युवा पीढ़ी को सुहातै कम है ओर उन्हें सोशलमीडिया पर जगह नहीं मिलती जितनी वे विदेशी त्यौहार जन्मदिन, एनीवर्सरी ,न्यू ईयर को देते हैं!
हमारी भारतीय संस्कृति पर्यावरण के बहुत करीब रही है इसलिए उसी में हमारे जीवन का सार निहित है ओर पर्यावरण का संरक्षण भी! आज विश्व पर्यावरण दिवस पर महती आवश्यकता है उन भारतीय परम्पराओं को सोशलमीडिया पर जगह देने की जिनसे युवा पीढ़ी प्रेरणा ले ओर अंतः मन से पेड़ पौधों की रक्षा करे, पूजा करे! वरना तो फावड़े से गड्ढा कोई ओर खोदता है ओर दस लोग एक पौधे को लगाने के लिए यश के फेर में उलजै है आजकल! हमारी पर्यावरण के प्रति परम्पराएं हमें आत्मिक रूप से प्रकृति से जोड़ती है! इसलिए आज भी 24 घंटे आक्सीजन देने वाले वटवृक्ष, पीपल, नीम, खेजड़ी इत्यादि की पूजा करती महिलाओं को देखा जा सकता है!
उम्मीद है आप आगे से ऐसी पर्यावरण हितैषी भारतीय परम्पराओं को अपने सोशलमीडिया पर जगह देगें !








काढ़ा बनाने का तरीका1 कप (लगभग 80-100 मिली) पानी में 2 चम्मच (लगभग 10 ग्राम) उबालें और 12 घंटे के लिए भिगो दें।  उबाला ह...
03/06/2021

काढ़ा बनाने का तरीका

1 कप (लगभग 80-100 मिली) पानी में 2 चम्मच (लगभग 10 ग्राम) उबालें और 12 घंटे के लिए भिगो दें। उबाला हुआ पानी आधा होने तक धीमी आंच पर उबालें। फिर इसे छान कर पी लें। काढ़ा हमेशा खाली पेट लें और पीने के आधे घंटे तक कुछ भी न खाएं-पिएं।

हमेशा डॉक्टर की सलाह के अनुसार काढ़े की खुराक लें।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Times Of Ayurveda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share