Belagam india news

  • Home
  • Belagam india news

Belagam india news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Belagam india news, Media/News Company, .

https://www.youtube.com/live/A4JjZ2DDzQ4?si=1gw9Iu2wH9lPB7Lu
06/04/2024

https://www.youtube.com/live/A4JjZ2DDzQ4?si=1gw9Iu2wH9lPB7Lu

मुकेश साहनी के खिलाफ हुए, सन ऑफ़ मल्लाह शंकर चौधरी ने क्या कह दिया देखिये पूरा रिपोर्ट | Bihar Chunavमुकेश साहनी के खिलाफ हुए...

पटना में कोई भी व्यक्ति जो सिक्योरिटी सर्विस, गार्ड मैन, सुपरवाइजर, फील्ड ऑफिसर, वॉचमैन, मेड, बाउंसर, गन मैन आदि में नौक...
23/03/2024

पटना में कोई भी व्यक्ति जो सिक्योरिटी सर्विस, गार्ड मैन, सुपरवाइजर, फील्ड ऑफिसर, वॉचमैन, मेड, बाउंसर, गन मैन आदि में नौकरी के लिए इच्छुक है, वह 9430985105 पर संपर्क कर सकता है
[email protected]
वेतन: 10000 - 30000 रुपये

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के हस्ताक्षर समारोह के अंदर  #अनंतराधिकाहस्ताक्षर
04/03/2024

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के हस्ताक्षर समारोह के अंदर

#अनंतराधिकाहस्ताक्षर

|| जय मां गंगे हर हर गंगे || जय मां गंगे हर हर गंगे || जय मां गंगे हर हर गंगे || कल दिनांक 24/2/2024 दिन शनिवार माघ पूर्...
25/02/2024

|| जय मां गंगे हर हर गंगे || जय मां गंगे हर हर गंगे || जय मां गंगे हर हर गंगे || कल दिनांक 24/2/2024 दिन शनिवार माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी बाँस कोठी, के सौजन्य से रुद्र सेना द्वारा मां गंगा की भव्य आरती का आयोजन बाँस कोठी, 93 नम्बर घाट पर किया गया जिसमें हजारों हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे ||🚩 जय मां गंगे हर हर गंगे ||🚩

जय माँ गंगे हर हर गंगे 🙏🚩🚩मां गंगा की असीम अनुकंपा से भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है मां गंगा के दिव्या आयोजन प...
21/02/2024

जय माँ गंगे हर हर गंगे 🙏🚩🚩
मां गंगा की असीम अनुकंपा से भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है मां गंगा के दिव्या आयोजन पर आप सादर आमंत्रित हैं कृपया सब परिवार पधार कर हमें अनुग्रहित करें ||

शुक्रवार 24 फरवरी 2024 संध्या 5:00 बजे शनिवार
(कार्यक्रम स्थल)
श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी बस कोठी दीघा घाट गेट नंबर 93 पटना, बिहार ||





जय श्रीराम 🚩बंदउँ नाम राम रघुबर को। हेतु कृसानु भानु हिमकर को॥बिधि हरि हरमय बेद प्रान सो। अगुन अनूपम गुन निधान सो॥ #राम_...
22/01/2024

जय श्रीराम 🚩

बंदउँ नाम राम रघुबर को। हेतु कृसानु भानु हिमकर को॥
बिधि हरि हरमय बेद प्रान सो। अगुन अनूपम गुन निधान सो॥

#राम_का_भव्य_धाम

प्रभु श्री राम का अलौकिक दरबार...
22/01/2024

प्रभु श्री राम का अलौकिक दरबार...

Shivsena, Bihar - शिवसेना, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष श्री Ashutosh Jha जी के द्वारा दिनांक 03.08.2023 को श्री रवि रंजन सिं...
26/08/2023

Shivsena, Bihar - शिवसेना, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष श्री Ashutosh Jha जी के द्वारा दिनांक 03.08.2023 को श्री रवि रंजन सिंह जी को शिवसेना, बिहार के मीडिया प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
Shivsena - शिवसेना Eknath Shinde - एकनाथ संभाजी शिंदे CMOMaharashtra Dr Shrikant Eknath Shinde Ashutosh Jha

05/04/2023

न्यूज सबेरा को आप से मिलकर दिल गद गद हो गया । यन्हा एक छोटा सा इंट्रो देंगे ताकि आप हमे जान सकें और लाइक और स्बस्क्राइब कर सकें।

और हम भी आपको जानने का सिलसिला शुरू कर सकें। भारत आज युवाओं का देश है यानी भारत में सबसे ज्यादा युवा है । युवा सातिर,चतुर,चैंपियन,और मनोहर होते है । इसी लिए हमने अपने चैनल का नाम न्यूज सबेरा रखा है ताकी नया शुरुवात कर सके
न्यूज सबेरा पॉलिटिकल खीसे से भरपूर वेबसाइट है । इनके तेवर और जवाब सब कुछ भदेश और इन योर फेस होगा । क्योंकि हम और आप असल में ऐसे ही है ।

यंहा न्यूज तो होगी लेकिन वही जिस पर हम और आप बांहे चढ़ा कर चाय की चुस्कियों के साथ बहस करते रहेगें।

इसके अलावा होगा मजेदार फैक्ट खिस्से और हकीकत ।
दुनिया भर की जानकारियां होगी पोलिटिकल खिससे होंगे नेताओं को उनके ही भाषा में जवाब दी जाएगी जिसे पढ़ कर देख कर जबड़ फैन हो जायेंगे !
हमारा मकसद है पटना से लेकर दिल्ली के लोगो को जानकारी देना । उन सब चीजों की जो दुनिया को हिला रही है।
हमारे बातो का एक तैखाना भी होगा जहां अंधेरे को रोशनी का टीका लगाया जता है ऐसे बातो पर खुली बात करेंगे ।
बाकी ये शुरुवात हम बच्चे अच्छे हैं। जो सुधार की गुंजाइस भी छोड़ रखी है । सो सरकार आपका सजेशन सर माथे पर ।

एक बार एक साधारण व्यक्ति ने खुश होकर एक पत्रकार महोदय को नई साइकिल भेंट कर दी , पर उसमें कैरियर नहीं था।पत्रकार महोदय बह...
04/04/2023

एक बार एक साधारण व्यक्ति ने खुश होकर एक पत्रकार महोदय को नई साइकिल भेंट कर दी , पर उसमें कैरियर नहीं था।

पत्रकार महोदय बहुत खुश हुए और कैरियर लगवाने एक दुकान पर चले गए ।

पत्रकार महोदय ने दुकानदार से बड़े तेवर में कहा कि " मैं एक बड़ा पत्रकार हूँ इसलिए मुनासिब रेट में एक बढ़िया सा कैरियर इस साइकिल में झटपट लगा दो "।

दुकानदार ने कैरियर तो लगा दिया, लेकिन फ़िर पता नहीं उसके दिमाग में क्या सूझा कि उसने साइकिल से स्टैंड खोलकर हटा दिया।

पत्रकार ने बड़े अचरज़ में इसका कारण पूछा, तो दुकानदार बोला— " श्रीमान एक पत्रकार का कैरियर और स्टैंड दोनों एक साथ नहीं हो सकते। अगर स्टैंड लोगे , तो समझो कैरियर गया और अगर कैरियर बनाओगे तो स्टैंड नहीं ले सकते "।

01/04/2023

हम उस दौर में जी रहे है जहां एक Ph.D किया हुआ इंसान अनपढ़ वाले को वोट देकर अपने बेहतर भविष्य की उम्मीद करता है।..✍️


डरपोक अकबर ने 7 फ़ीट 8 इंची बहलोल खान को भेजा था महाराणा प्रताप का सर लाने, कभी नहीं हारा था बहलोल....मुगली अकबर का सबसे...
26/03/2023

डरपोक अकबर ने 7 फ़ीट 8 इंची बहलोल खान को भेजा था महाराणा प्रताप का सर लाने, कभी नहीं हारा था बहलोल....
मुगली अकबर का सबसे खतरनाक सेना नायक हुआ . . . नाम - बहलोल खां . . . . कहा जाता है कि हाथी जैसा बदन था इसका . . . और ताक़त का जोर इतना कि नसें फटने को होती थीं . . . ज़ालिम इतना कि तीन दिन के बालक को भी गला रेत-रेत के मार देता था . . . . बशर्ते वो हिन्दू का हो . . . . . एक भी लड़ाई कभी हारा नहीं था ये बहलोल खां ॥
काफी लम्बा था, 7 फुट 8 इंच। कहा जाता है की घोडा उसके सामने छोटा लगता था ॥ बहुत चौड़ा और ताकतवर था बहलोल खां, अकबर को बहलोल खां पर खूब नाज था ॥

फिर हल्दीघाटी का युद्ध हुआ, अकबर और महाराणा प्रताप की सेनाएं आमने सामने थी, अकबर महाराणा प्रताप से बहुत डरता था इसलिए वो खुद इस युद्ध से दूर रहा ॥

अब इसी बहलोल खां को अकबर ने भिड़ा दिया हिन्दू-वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप से . . . . . बहलोल खां का आमना-सामना हो गया अपने प्रताप से ॥
अफीम के ख़ुमार में डूबी हुई सुर्ख नशेड़ी आँखों से भगवा अग्नि की लपट सी प्रदीप्त रण के मद में डूबी आँखें टकराईं और जबरदस्त भिडंत शुरू. . . कुछ देर तक तो राणा यूँ ही मज़ाक सा खेलते रहे मुगलिया बिलाव के साथ . . . .

और फिर गुस्से में आ के अपनी तलवार से एक ही वार में घोड़े सहित . . हाथी सरीखे उस नर का पूरा धड़ बिलकुल सीधी लकीर में चीर दिया . . . ऐसा फाड़ा कि बहलोल खां का आधा शरीर इस तरफ और आधा उस तरफ गिरा ॥
ऐसे-ऐसे युद्ध-रत्न उगले हैं सदियों से भगवा चुनरी ओढ़े रण में तांडव रचने वाली मां भारती ने..
जय वीर महाराणा।🙏


23/03/2023

स्वाभिमान से समझौता मतलब पहचान की समाप्ति !जय भवानी ..🚩जय महाराणा ..⚔️🙏
03/03/2023

स्वाभिमान से समझौता मतलब पहचान की समाप्ति !

जय भवानी ..🚩
जय महाराणा ..⚔️🙏

दोनों लड़ाकू विमान अभ्यास के दौरान हादसे का शिकार हुए.
28/01/2023

दोनों लड़ाकू विमान अभ्यास के दौरान हादसे का शिकार हुए.

1200 करोड़ में तैयार हुए नए संसद भवन की मस्त-मस्त तस्वीरें आई हैंअंग्रेजों के जमाने में बना भारत का संसद भवन अब सिर्फ इत...
20/01/2023

1200 करोड़ में तैयार हुए नए संसद भवन की मस्त-मस्त तस्वीरें आई हैं
अंग्रेजों के जमाने में बना भारत का संसद भवन अब सिर्फ इतिहास में रह जाएगा. वर्तमान संसद भवन के पास नए संसद भवन का निर्माण हो गया है. नया संसद भवन कैसा है, इसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.नया भवन पुराने संसद भवन से 17,000 वर्ग मीटर बड़ा है. इसे 64,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक, यह कॉन्ट्रैक्ट टाटा प्रोजेक्ट्स को 2020 में 861.9 करोड़ रुपये में दिया गया था. जिसकी बाद में लागत करीब 1,200 करोड़ रुपये तक बढ़ा दी गई. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि निर्माण पर जीएसटी की दर बढ़ने के चलते ये कीमत बढ़ी है.नए संसद भवन को टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने बनाया है. ये भवन पूर्ण रूप से भूकंपरोधी है, जिसका डिजाइन 'HCP डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड' ने तैयार किया है. इसके आर्किटेक्ट बिमल पटेल हैं.संसद के नए भवन में एक बार में 1200 से ज्यादा सांसदों के बैठने की सुविधा है. इसमें 888 सांसद लोकसभा में और 384 सांसद राज्यसभा में बैठ सकते हैं.

आप तमाम भारतवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!Belagam Bharat
14/01/2023

आप तमाम भारतवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
Belagam Bharat

भारत पर अंग्रेजो ने 200 साल तक शासन किया और कई तरह के जुल्म किए । उस समय हर शहर में एक क्लब हुआ करता था जिसके बाहर लिखा ...
02/11/2022

भारत पर अंग्रेजो ने 200 साल तक शासन किया और कई तरह के जुल्म किए । उस समय हर शहर में एक क्लब हुआ करता था जिसके बाहर लिखा होता था,भारतीय और कुत्ते को मंजूरी नहीं,,यानी गोरे के लिए भारतीय और कुत्ते में कोई फर्क नहीं था । लेकिन समय का फेर देखिए एक भारतीय ने ही इन गोरों का घमंड चकनाचूर किया । 24 अक्टूबर को भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने और 10 डाउनिंग स्ट्रीट की चाबी उनके हाथ में आ गई ।
इसके बाद जो तस्वीर सुनक ने शेयर की वह अंग्रेजो के लिए काफी दर्दनाक है ।।।

29/10/2022

* #छठपूजा*
🌄आज देखी है एक पूजा
जहाँ,
🌄ना कोई पंडित है,
🌅ना कोई पुरोहित है
🌄ना मंत्र का बंधन,
🌅और ना कोई आडम्बर

🌄सब खुले में हैं
🌅बस खुले दिल से
🌄सब एक साथ हैं
🌅बस एक घाट पर हैं

🌅अद्भुत सा माहौल है
🌄सब खुशहाल है
🌅क्या गरीब,क्या अमीर
🌄सब भक्ति के रंग में
🌅सब अपनों के संग में है
🌅सब बराबर है
🌅सब एक घाट पर है

🌄सब डूबते सूरज को प्रणाम कर रहे हैं
🌄सब गा रहें हैं, एक राग
🌄"सुगबा जे मारबउ धनुष से"
🌅पता नहीं किसे मार रहें है।
🌄पर इतना जरूर है,
🌅कुछ तो धरासाई हो रहा है
इस पावन पर्व में
🌄शायद आडम्बर ढहता है
🌅शायद भेद-भाव मिटाता है
🌄कुछ पल के लिए हीं सही
🌅बस इस पावन पर्व के लिए हीं सही

🌅सभी एक नदी के किनारे होते हैं
🌅कुछ तालाब के चारो ओर होते हैं
🌄कोई भेद-भाव नहीं,
🌄कोई ऊँच-नीच नहीं
🌄सभी अर्चना करते हैं डूबते सूरज की
🌅सभी पूजा करते है उगते सूरज की

🌄न कोई पंडित है
🌄ना कोई पुरोहित
🌅न कोई राजा है
🌅ना कोई प्रजा

🌅सभी प्रसाद के लिए झोली फैला रखे हैं
🌄सभी याचक हैं, आशीर्वाद के लिए

🌄सबको एक उम्मीद है
इस नए सुबह से
🙏🙏आज छठ पर्व है 🙏🙏
छठ पूजा की ढेरों मंगलकामनाएं
आपको और आपके परिवार को
धन्यवाद
👏 👏

16/06/2022

छपरा में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन की पूरी बोगी जला डाली, विरोध का ये तरीका जायज नहीं.

06/06/2022
बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और इस कानून का सख्ती से पालन किया जा रहा है। पुलिस पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है। अब ...
14/03/2022

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और इस कानून का सख्ती से पालन किया जा रहा है। पुलिस पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है। अब होली का त्योहार नजदीक है। इसको लेकर पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ गई है। शराबियों की नकेल कसने के लिए अब पुलिस बाइक से उनका पीछा करेगी। इसके लिए पटना पुलिस को 20 बाइक मिली है। बाइक से खदेड़कर नसेड़ियों को पकड़ा जाएगा। पुलिस मुंह सूंघकर शराब का पता लगाएगी। शक के आधार पर ब्रेथ एनालाइजर लगाकर पुष्टि की जाएगी उसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही डीजे पर भी प्रतिबन्ध लगाया गया है।

राजधानी पटना में होली के दौरान शराबियों की नकेल कसने को लेकर डीएम ने पुलिस को अलर्ट किया है। शराबबंदी कानून का पूरी तरह से पालन हो, इसके लिए सख्ती दिखाने को कहा है। पुलिस को मिली आदेश के मुताबिक, शराब के कारोबारी किसी भी हाल में बचने नहीं पाएं। ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। पटना में शराब को लेकर सभी थानों को अलर्ट किया गया है। उत्पाद विभाग भी पूरी तरह से जागरूक है।

आपको बता दें कि होली को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। इससे पहले ड्रोन के सहारे प्रशासन शराबियों की निगरानी करने वाली थी। साथ ही मोटरबाइक का भी सहारा लिया जाएगा। अब पुलिस शराबियों का मुँह सूंघकर पता लगाएगी। पकड़े जाने पर उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

14/03/2022
       मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर एक बार पर्यटन के क्षेत्र में बिहार वासियों को एक बड़ी सौगात दी है। राजगीर की वादिय...
16/02/2022


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर एक बार पर्यटन के क्षेत्र में बिहार वासियों को एक बड़ी सौगात दी है। राजगीर की वादियों में 177 करोड़ की लागत से निर्मित जू सफारी का उद्घाटन बुधवार की दोपहर को हुआ। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्री विजय चौधरी, संजय कुमार सिंह नीरज कुमार बबलू मौजूद रहे।

इस जूस सफारी में घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट की भी शुरुआत की गई। जिसके लिए वेबसाइट भी जारी किया गया है। इस जू सफारी के अंदर दर्शक शेर बाघ एवं अन्य वन्य प्राणियों को खुले वातावरण में घूमते हुए बंद गाड़ियों में बैठकर देख सकते हैं। इस जू सफारी में बंगाल और गुजरात जू से शेर और बाघ भी मंगाए गए हैं।
जू सफारी पार्क को स्वर्ण गिरी पर्वत एवं वैभव गिरी पर्वत के बीच घाटी वाले हिस्से में विकसित किया गया है। साथ ही जू सफारी में विचरण कर रहे जानवरों को दूर से देखने के लिए वैभव गिरी पर्वत पर माइक्रो टेलीस्कोप लगाए जाएंगे। वहीं प्रवेश द्वार पर टिकट काउंटर और ऑडिटोरियम के अलावे बस पड़ाव तथा प्रतीक्षालय और रेस्टोरेंट की भी सुविधा है। राजगीर आने वाले सैलानी अब रोपवे स्काईवॉक ग्लास ब्रिज नेचर सफारी के बाद जू सफारी का भी लुत्फ उठा सकते है।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Belagam india news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share