08/04/2024
https://youtu.be/CDeYXx6LHLs?si=h8H3JNpZsIVfB-D3
*हिन्दू नववर्ष*
https://youtube.com/playlist?list=PLUyzIyslKJ4x8Rg9ZQBHzsnwp7aHUG52P&si=8FgeLD32HPHKepqf
*🔔वन्देमातरम्*
*🕉️हिन्दू नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएँ
*🔔 ब्रह्मा जी के द्वारा सृष्टि रचना का प्रथम दिवस ,सृष्टियाब्द 15,55,31,17,29,49,126*
(15 नील 55 खरब 31 अरब 17 करोड़ 29 लाख 49 हजार 126 वर्ष पूर्व)
*🔔कल्पाब्द 1,17,29,49,126*
*🔔सृष्टि संवत् 1,95,58,85,126*
*🔔कल्प संवत् (महायुगाब्द) 38,93,126*
*🔔श्रीकृष्ण संवत् 5252*
*🔔युधिष्ठिर संवत् 5163*
*🚩युगाब्द (कलियुग) संवत् 5126🚩*
*🔔बौद्ध संवत् 2564*
*🔔वीर निर्वाण संवत् 2551*
*🔔महावीर जैन संवत् 2551*
*🌹व्रिक्रम संवत् 2081🌹*
*🔔अहालारी संवत् 2081*
*🔔"सौम्य" संवत् 2081*
*🔔हालाटी संवत् 2081*
*🔔शालिवाहन शक संवत् 1946*
*🔔कलचुरी संवत् 1774*
*🔔वल्लभी संवत् 1704*
*🔔बंगला संवत् 1433*
*🔔हर्ष संवत् 1418*
*🔔नेपाली संवत् 1142*
*🔔चालुक्य विक्रम संवत् 949*
*🔔सिंह संवत् 912*
*🔔लक्ष्मण सेन संवत् 833*
*🔔नानक संवत् 556*
*🔔दयानन्द संवत् 196*
*🔔बसन्त ऋतुकाल*
*🔔चैत्र मास*
*🔔शुक्ल पक्ष*
*🔔प्रतिपदा [0१] तिथि*
*🔔मंगलवार*
*🔔(आंग्ल 09 अप्रैल 2024)*
*🛕 क्यों यही दिन नव वर्ष के रूप में है, इसकी विशेषता🛕*
यह दिन हिंदुओं के लिए इतना महत्वपूर्ण क्यों है
- जब पूरी दुनिया जलमग्न हो गई और सुमेरु पर्वत जल से बाहर निकला। इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना प्रारंभ की थी। वह दिन रविवार था
- गहन गणना के पश्चात भारतीय वैदिक ऋषियों ने हिंदू नववर्ष के लिए इसी दिन को चुना
- इस दिन युग परिवर्तन होता है। 5126 वर्ष पूर्व इसी दिन कलयुग का प्रारंभ हुआ था
- श्री राम के राज्याभिषेक का दिन
- नवरात्रि उत्सव प्रारंभ, शक्ति साधना
- गौतम ऋषि का जन्मदिन
- विक्रम संवत 2081 वर्ष पूर्व इसी दिन प्रारंभ हुआ था। राजा विक्रमादित्य ने शकों को हराया
संत- वरुण अवतार झूलेलाल का जन्मदिन
- आर्य समाज स्थापना दिवस
- वसंत ऋतु का आगमन और रबी की फसल की कटाई
•प्रकृति की नूतनता संस्कृति की नूतनता फसलों की नूतनता फूलों की नूतनता फलों की नूतनता
•मौसम में नूतनता
- पूरे भारत में त्यौहार, सवंत्सर, गुड़ी पड़वा, उगादि, युगादि, चेटीचंड त्यौहार
🪴संघ के संस्थापक पूजनीय डॉक्टर हेडगेवार जी का जन्म दिवस भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा ही है इसी दिन उन्हें शाखाओं पर आद्यसरसंघचालक प्रणाम देते हैं
🪻 भारत का राष्ट्रीय कैलेंडर इसी दिन से बदलता है
संस्कृति स्वाभिमान संस्कार सभ्यता गौरव पराक्रम का प्रतीक आपके हिंदूनववर्ष की आप सपरिवार को समस्त राष्ट्र को समस्त वसुंधरा के निवासियों को विशेष अशेष *शुभकामनाएं मंगलकामनाएं*
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷
क्या करें इस दिन
🌻 एक दिन पूर्व घर की साफ सफाई वंदनवार तोरण द्वार घरों में रंगोली
🌻 सब सपरिवार स्नान करके मंदिर दर्शन को जाएं सब सपरिवार भगवान को भोग लगाएं प्रसाद का वितरण करें
🌻 नूतन वस्त्र धारण करें
🌻 सोशल मीडिया, दूरभाष कर, प्रत्यक्ष मिलकर कम से कम 10 लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित करें
*🌻 उनको जानकारी दें 1 जनवरी हमारा नव वर्ष नहीं वह गुलामी का प्रतीक है किसी व्यक्ति की पूजा है 1 जनवरी को नववर्ष जैसा कुछ नहीं होता आधी आबादी शराब पीकर सड़क के किनारे अंधेरे में पड़ी रहती है यह अंग्रेजो के द्वारा जबरन धोखा से थोपा गया है हमारे ऊपर*
🪷🪷🪷🪷🪷🪷
हिन्दू नववर्ष मनाने का क्या है विज्ञान। ऐसे मनाया जाता है हिन्दू नववर्ष। उगादि गुड़ी पड़वा क्या है। #शैक्षिकपटल #स....