Champaran Tak News

  • Home
  • Champaran Tak News

Champaran Tak News Champaran tak news

11/09/2023
08/09/2023

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण सभी कोटि के छात्राओं को प्रोत्साहन भत्ता के रूप में एकमुश्त ₹50,000/- दिया जाता है । आवेदन ऑनलाइन के लिए वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in/mkuysnatak2021 पर विजिट करें l
Bihar Education Department
Prof.Chandra Shekhar MLA RJD

#बिहार_सरकार_की_योजनाएं

08/09/2023

कृषि वानिकी (अन्य प्रजाति ) योजना के तहत किसान अपनी कृषि योग्य भूमि पर पौधरोपण कर पर्यावरण और जलवायु को सुरक्षित करने के साथ अपनी आय में भी वृद्धि कर सकते हैं।
ध्यान दें-आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 15/09/23
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें :- 0612-2226911 / 9473045992
Department of Environment, Forest & Climate Change, Govt. of Bihar

#बिहार_सरकार_की_योजनाएं

08/09/2023

रोजगार बस एक क्लिक में!
Industries Department, Bihar

22/06/2023
26/03/2023

जीवन अनमोल है !
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग दुर्घटना का कारण बन सकता है।
ट्रैफिक नियमों का पालन करें ।
वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।

Home Department, Govt. of Bihar
Information & Public Relations Department, Government of Bihar

22/02/2023

शादियों में खाना बर्बाद करने से पहले सोचे

22/02/2023

उत्पाद विभाग की टीम द्वारा छापेमारी कर लगभग 200 लीटर स्प्रिट किया गया जब्त।

छापेमारी स्थल से संदेह के आधार पर एक महिला को उत्पाद थाना लाया गया, जारी है पूछताछ, की जायेगी अग्रतर कानूनी कार्रवाई।

निशानदेही पर कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही है छापेमारी।

जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार के दिशा-निर्देश के आलोक में उत्पाद विभाग, पुलिस विभाग द्वारा होली त्यौहार के मद्देनजर मद्य निषेध हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में देशी-विदेशी शराब पीने वाले, बिक्री करने वाले तथा सप्लायर को गिरफ्तार भी किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज उत्पाद विभाग, पश्चिम चम्पारण की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मझौलिया थानान्तर्गत बखरिया गांव में छापेमारी की गयी। छापेमारी में 200 लीटर स्प्रिट को जब्त किया गया है। छापेमारी स्थल से संदेह के आधार पर एक महिला को उत्पाद थाना लाया गया है, जहां उससे पूछताछ जारी है। सत्यापनोपरांत अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

उत्पाद अधीक्षक, श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि मद्य निषेध के प्रभावी अनुपालन को लेकर उत्पाद विभाग की टीम काफी सजग एवं सतर्क है। लगातार विभिन्न टीमों का गठन करते हुए संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील स्थलों पर छापेमारी की जा रही है तथा शराब और कारोबारियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि होली पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में मद्य निषेध की अहम भूमिका है। किसी भी सूरत में शराब का सेवन करने वाले, बिक्री करने वाले तथा सप्लाई करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। उत्पाद विभाग की टीम पूरी तरह चौकन्ना है, निगरानी कर रही है, लगातार छापेमारी अभियान जारी है।

22/02/2023

बिहार पर्यटन फोटोग्राफी प्रतियोगिता में लें भाग और जीते आकर्षक इनाम।
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
https://tourism.bihar.gov.in/hi/events/photography-contest
Department of Tourism, Government of Bihar

22/02/2023

फर्जी मैसेज से सावधान ! किसी भी संदिग्ध मैसेज में दिए गए लिंक पर कभी न करें क्लिक वरना आप हो सकते हैं साइबर ठगी का शिकार ।
ये लिंक आपको एक नकली वेबसाइट पर लेकर जा सकते हैं जो आपके पैसे या व्यक्तिगत जानकारी को चुराने के लिए बनाई गई है।
Bihar Police
Cyber Dost
Home Department, Govt. of Bihar




22/02/2023

विभिन्न संपर्क माध्यमों से जन-जन से जुड़ रही है। आगामी 20 फरवरी से 27 फरवरी तक बिहार पुलिस दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर के जरिए आप अपनी महत्वपूर्ण राय एवं सुझाव सीधे हम तक पहुंचा सकते हैं।

🙏🙏
22/02/2023

🙏🙏

आम सूचना
राज्य में OPD की सेवा अब दोपहर के बाद भी उपलब्ध ।
Bihar Health Department
State Health Society, Bihar

Jaldi kare Time km  hai
22/02/2023

Jaldi kare Time km hai

आम सूचना
आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2023 ।
Bihar Education Department

👏👏
13/02/2023

👏👏

90 करोड़ की लागत से दो मुख्य पथ लौरिया-नंदनगढ़ एवं बगहा-सेमरा पथ का होगा चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण।

3.75 मीटर से 5.5 मीटर चौड़ी हो जायेगी सड़क।

पर्यटन के दृष्टिकोण से अत्यंत ही उपयोगी साबित होगी सड़क, लोगों को आवागमन में होगी सहूलियत।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न।

पथ प्रमंडल, बेतिया अंतर्गत जिले की दो मुख्य सड़कों लौरिया-नंदनगढ़ एवं बगहा-सेमरा का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कराया जाना है। दोनों सड़कों का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण में 90 करोड़ रूपये की राशि व्यय होगी। उक्त कार्य के लिए डीपीआर तैयार कर विभाग को प्रशासनिक स्वीकृति हेतु अग्रसारित कर दिया गया है।

इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, बेतिया, श्री समलदेव कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, बेतिया द्वारा बताया गया कि वर्तमान में लौरिया-नंदनगढ़ पथ की कुल लंबाई 2.73 किमी एवं चौड़ाई 3.75 किमी है। इस सड़क के चौड़ीकरण में कुल 19 करोड़ रूपये व्यय होंगे। इसी तरह बगहा-सेमरा पथ की कुल लंबाई-14 किमी तथा चौड़ाई 3.75 किमी है। इस सड़क के चौड़ीकरण में कुल 71 करोड़ रूपये व्यय होंगे। चौड़ीकरण करने के पश्चात उक्त पथों की चौड़ाई 5.5 मीटर हो जायेगी। दोनों सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण में 90 करोड़ रूपये व्यय होंगे।

उन्होंने बताया कि उक्त दोनों पथों के चौड़ीकरण के लिए डीपीआर तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति हेतु विभाग को समर्पित कर दिया गया है। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के उपरांत त्वरित गति से कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि लौरिया नंदनगढ़ स्तूप को जोड़ने वाली लौरिया-नंदनगढ़ पथ अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। पर्यटन के दृष्टिकोण से यह सड़क अत्यंत ही उपयोगी साबित होगी। वहीं बगहा-सेमरा पथ के चौड़ीकरण से भी लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी।

उन्होंने निर्देश दिया कि प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के उपरांत विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए टेंडर की प्रक्रिया ससमय फाइनालाईज करवाया जाय। साथ ही प्राक्कलन के अनुरूप ससमय उक्त दोनों पथों का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कराना सुनिश्चित किया जाय। चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य में गुणवत्ता का पूरा-पूरा ख्याल रखा जाय। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी कतई स्वीकार नहीं की जायेगी, सख्त कार्रवाई होगी।

13/02/2023

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को में पाकिस्तान पर शानदार जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

13/02/2023
05/02/2023
05/02/2023
Nice work
05/02/2023

Nice work

28/01/2023

महिला अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर, 31 जनवरी को डीआरसीसी में जॉब कैम्प का आयोजन।

निजी नियोजक द्वारा 22 रिक्त पद फिल्ड क्रेडिट ऑफिसर्स, ऑडिट एक्जक्यूटिव, ब्रांच मैनेजर, जोनल एचआर के लिए महिला अभ्यर्थियों का किया जायेगा चयन।

कार्यक्षेत्र होगा स्थानीय, मानदेय भी बेहतर।

श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के तत्वाधान में दिनांक-31.01.2023 को स्थानीय डीआरसीसी (जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र) के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं।

जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री अंकित राज द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार के दिशा-निर्देश के आलोक में लगातार जिले में जॉब कैम्प का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में 31 जनवरी 2023 को भी जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राईवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा स्थानीय स्तर पर फिल्ड क्रेडिट ऑफिसर्स, ऑडिट एक्जक्यूटिव, ब्रांच मैनेजर, जोनल एचआर पद के लिए 22 महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि निजी नियोजक, पद, योग्यता, उम्र, मानदेय, रिक्ति, कार्यस्थल आदि की विस्तृत जानकारी का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है ताकि लक्ष्य के अनुरूप बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी दिलायी जा सके।

28/01/2023

बिहार पुलिस द्वारा पटना की सड़कों पर स्कूली बच्चों एवं बुजुर्ग महिला को सड़क पार कराने में सहायता किया गया।
अगमकुँआ थाना क्षेत्रान्तर्गत धेनुकी मोड़ पर स्कूली बच्चों को सड़क पार कराते हुए।
सगुना मोड़, पटना में बुजुर्ग महिला को सड़क पार कराते हुए।

सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें एवं दुर्घटना से बचें।
बिहार पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर।

21/01/2023

“ : Congratulations Kundan Kumar for winning Excellence in Governance Award in Start up & Innovations category Key work: 🟢 Navpravartan Startup Zone 🟢 Channeling migrants’ skills 🟢 Housing 57 production units, selling products worth Rs 15 cr 📌: Chanpatia, Bihar”

21/01/2023

जीवन अमूल्य है, गाड़ी चलाते समय अपना और सड़क पर चलने वाले यात्रियों का भी ध्यान रखें । करें यातायात के नियमों का सम्मान।

21/01/2023

रामनगर नगर परिषद में सांसद निधि से 8 जगहों पर हाई मास्क लाइट लग रही है।

24/12/2022

Rail niyam

Address

Rampur Nanhakar

845105

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Champaran Tak News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share