Fruitful Guru बनिए नई सोच के जीनियस

  • Home
  • Fruitful Guru बनिए नई सोच के जीनियस

Fruitful Guru बनिए नई सोच के जीनियस एक नयी सोच... एक नयी दृष्टि... एक नयी दिशा..
(1)

अपने प्रति धैर्य रखें; ब्रह्मांड पर भरोसा; सलाहकार खोजें; जान लें कि आप जो भी करने के लिए तैयार हैं, उसे हासिल कर सकते ह...
15/05/2024

अपने प्रति धैर्य रखें; ब्रह्मांड पर भरोसा; सलाहकार खोजें; जान लें कि आप जो भी करने के लिए तैयार हैं, उसे हासिल कर सकते हैं। 🙏🏾💫 जब जीवन योजना के अनुसार नहीं चल रहा हो तो विश्वास चिंता का विषय नहीं है। ट्रस्ट यह स्वीकार कर रहा है कि यह, वास्तव में, बिल्कुल योजना के अनुसार है। अपना आंतरिक दायरा छोटा रखें। सबसे बुरा विश्वासघात हमेशा उन लोगों से होता है जिन पर हम बहुत भरोसा करते हैं। 🙏🏾💫 आपका दिन शुभ हो.. गणपति बप्पा मोरिया.. सब ठीक है!! 🙏🏾❤️🕉️🐘 #गणेश #गणपति #विश्वास #इनरसर्कल #धैर्य #कृतज्ञता #अपनी योग्यता को जानें #भगवान का उपहार #मूल्य #स्वयंप्रेम

जब ऐसा महसूस हो कि आपने सब कुछ खो दिया है और आप निराशा में डूब रहे हैं, तो आगे किसी भी रोशनी को देखना अविश्वसनीय रूप से ...
14/05/2024

जब ऐसा महसूस हो कि आपने सब कुछ खो दिया है और आप निराशा में डूब रहे हैं, तो आगे किसी भी रोशनी को देखना अविश्वसनीय रूप से कठिन हो सकता है। जीवन अपने सिर को पानी से ऊपर रखने के लिए एक निरंतर युद्ध जैसा लगता है। 🙏🏾🚩मैं यहां आपको यह याद दिलाने के लिए हूं कि आपकी कहानी यहीं समाप्त नहीं होती है। अभिभूत महसूस करना और अपने दर्द को स्वीकार करने में समय लगाना ठीक है। आपको अपने उपचार में जल्दबाजी नहीं करनी है या यह दिखावा नहीं करना है कि सब कुछ ठीक है जबकि ऐसा नहीं है। 🙏🏾🚩प्रत्येक दिन छोटे, प्रबंधनीय कदमों पर ध्यान दें। हो सकता है कि यह सिर्फ चुपचाप एक कप कॉफी का आनंद लेना हो या किसी दोस्त से बात करना हो। ये छोटे-छोटे पल आपके लिए ताकत और खुशी की ओर कदम बढ़ाने वाले हो सकते हैं। 🙏🏾🚩आपमें जितना आप सोचते हैं उससे कहीं अधिक लचीलापन है, और प्रत्येक नए दिन के साथ, आशा और नवीनीकरण का मौका होता है। वहीं डटे रहें—आप अकेले नहीं हैं, और उज्जवल दिन आने वाले हैं। 🙏🏾🚩 आपका मंगलवार मंगलमय हो, जय श्री राम🙏🏾🚩 जय बजरंगबली.. सब ठीक है! 🙏🏾💙🕉 #हनुमान #बजरंगबली #श्रीराम #श्रीराम #चलते रहो #छोटे कदम #हीलिंग जर्नी #अपनी ताकत ढूंढो #उज्ज्वल दिन आगे #तुम अकेले नहीं हो #हृदय की तरह हनुमान #छलांग विश्वास #हर दिन साहस #आध्यात्मिक मार्गदर्शक #प्रेरणादायक हनुमान #सजीव बहादुरी #काइंड nessInStrength

महादेव
13/05/2024

महादेव

10/05/2024

Fruitful Guru invited you to join Instagram

तू साथ है, तो फ़िक्र की क्या बात है।हर-हर महादेव  #महादेव  #भोलेनाथ
06/05/2024

तू साथ है, तो फ़िक्र की क्या बात है।
हर-हर महादेव #महादेव #भोलेनाथ

26/01/2024
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभः निर्विघ्नं कुरुं देव सर्वकार्यषु सर्वदा ।। ेश
20/09/2023

वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभः
निर्विघ्नं कुरुं देव सर्वकार्यषु सर्वदा ।।
ेश

श्री कृष्णजन्माष्टमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें   -radhe
07/09/2023

श्री कृष्णजन्माष्टमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें
-radhe

किन्ही देशों के झंडो पर चांद है परहमारा झंडा तो चांद पर है lजय_हिंद
23/08/2023

किन्ही देशों के झंडो पर चांद है पर
हमारा झंडा तो चांद पर है l
जय_हिंद

*🕉️…❁☞•.ॐ.नमःशिवाय.•☜❁…🕉️**..." हे मेरे महादेव प्रभु "...**!!••परेशानी भरे दिन में भी खुश होने की वजह हो आप हो...**!!••ज...
14/08/2023

*🕉️…❁☞•.ॐ.नमःशिवाय.•☜❁…🕉️*
*..." हे मेरे महादेव प्रभु "...*
*!!••परेशानी भरे दिन में भी खुश होने की वजह हो आप हो...*
*!!••जब भी मैँ अपने बुरे हालातो से घबराया हूँ......तब "मेरे महादेव" आपकी अवाज आती है रूक मैँ आता हूँ....*
*••मुझमें आपका नूर है, आप पर मेरा यकीन है, दिल में है सूरत तुम्हारी धड़कन पर आपका सरूर है...*
🙏🕉️🌹🔱🌹🕉️🙏
*!!!🔱•हर हर शम्भु शम्भु महादेवा•🔱!!!*

ॐ तत्पुरुषाय विग्नहे महादेवाय धीमहे तनो रूद्र प्रचोदयात् ।। ादेव
07/08/2023

ॐ तत्पुरुषाय विग्नहे महादेवाय धीमहे
तनो रूद्र प्रचोदयात् ।।
ादेव

काल भी तुम महाकाल भी तुम,लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,शिव भी तुम और सत्य भी तुम। ादेव
24/07/2023

काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम।
ादेव

वे शेष है,अशेष है, प्रशेष है, विशेष है,जो उनको जैसा धार ले वो उसके जैसा वेश है। #महादेव
21/07/2023

वे शेष है,अशेष है, प्रशेष है, विशेष है,
जो उनको जैसा धार ले वो उसके जैसा वेश है।
#महादेव

सब्र रख ! वो सबकी सुनता है। ादेव ः_शिवाय #श्री_शिवाय_नमस्तुभ्यं
20/07/2023

सब्र रख ! वो सबकी सुनता है।
ादेव
ः_शिवाय
#श्री_शिवाय_नमस्तुभ्यं

अगर भोलेनाथ से मोहब्बत करना सजा है तोऐसी सजा मुझे हर बार मंजूर है। ||जय भोलेनाथ||  ादेव
17/07/2023

अगर भोलेनाथ से मोहब्बत करना सजा है तो
ऐसी सजा मुझे हर बार मंजूर है।
||जय भोलेनाथ|| ादेव

पवित्र सावन मास की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाये। ः_शिवाय ादेव
04/07/2023

पवित्र सावन मास की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाये।
ः_शिवाय
ादेव

 ः_शिवाय
30/06/2023

ः_शिवाय

महादेव
26/06/2023

महादेव

जटाओं से है जिनके जल प्रवाह मात गंग कागले में जिनके सज रहा है हार विष भुजंग काडमड मड्ड मड्ड डमरू कह रहा शिवः शिवम्।। ादे...
16/06/2023

जटाओं से है जिनके जल प्रवाह मात गंग का
गले में जिनके सज रहा है हार विष भुजंग का
डमड मड्ड मड्ड डमरू कह रहा शिवः शिवम्।।
ादेव ः_शिवाय
ोलेनाथ_जय_महाकाल

 ादेव
12/06/2023

ादेव

जिनके मन में है श्री राम,जिनके तन में है श्री राम,जग में सब के वो है बलवान,ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।। ाम_जय_बजरंगबल...
10/06/2023

जिनके मन में है श्री राम,
जिनके तन में है श्री राम,
जग में सब के वो है बलवान,
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।।
ाम_जय_बजरंगबलि
#श्री_राम_जय_राम_जय_जय_राम

|| सब कुछ लहै तुम्हारी सरनातुम रक्षक काहू को डरना ||  ्री_राम ुमान_जी_महाराज #महाबली_बजरंगबली
06/06/2023

|| सब कुछ लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना ||
्री_राम
ुमान_जी_महाराज
#महाबली_बजरंगबली

श्री राम जय राम जय जय राम
06/06/2023

श्री राम जय राम जय जय राम


नाथ नागेश्वर हरो हरपाप शाप अभिशाप तममहादेव महान भोले सदा शिव शिव शंकरा #कोटि_कोटि_प्रणाम_शंभो_कोटि नमन दिगम्बरा ोलेनाथ_ज...
05/06/2023

नाथ नागेश्वर हरो हर
पाप शाप अभिशाप तम
महादेव महान भोले
सदा शिव शिव शंकरा
#कोटि_कोटि_प्रणाम_शंभो_कोटि नमन दिगम्बरा
ोलेनाथ_जय_शंकर

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fruitful Guru बनिए नई सोच के जीनियस posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share