ABC News Hindi

  • Home
  • ABC News Hindi

ABC News Hindi page & youtube channel

पोषण वाटिका के लिए डीएम ने निःशुल्क वितरित किये बीज व पौधों-दो ब्लाक की आठ किशोरियों को डीएम ने वितरित किया विशेष पोषण आ...
21/10/2024

पोषण वाटिका के लिए डीएम ने निःशुल्क वितरित किये बीज व पौधों
-दो ब्लाक की आठ किशोरियों को डीएम ने वितरित किया विशेष पोषण आहार
------------------------------------------------------
शाहजहांपुर। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में स्ट्रॉग परियोजना अंतर्गत किशोरियों हेतु मिलेट्स आधारित विशेष पोषण आहार एवं पोषण वाटिका हेतु बीज व पौधों के निःशुल्क वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने किया गया। कार्यक्रम सोसायटी फॉर वेलफेयर एडवांसमेंट ऑफ रूरल जेनेरेशन स्वर्ग संस्था प्रयागराज के प्रतिनिधि एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक आशीष शर्मा ने बताया गया कि स्ट्रॉग परियोजना का क्रियान्वयन ब्लाक कांट एवँ कलान के 31 ग्रामो में किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 10 से 19 वर्ष की किशोरियों के पोषण हेतु कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 4202 किशोरियों का रजिस्ट्रेशन कर कम बीएमआई वाली किशोरियों का चिन्हांकन किया गया है जिन्हें कार्यक्रम के माध्यम से विशेष पोषण आहार (मिलेट्स आधारित फूड्स) किचन गार्डन, आईएफए एवं कृमि नाशक टैबलेट, किशोरी प्रशिक्षण, आंगनबाड़ी प्रशिक्षण, एसबीसीसी कैम्पेनिंग आदि गतिविधियां की जा रही है। जिलाधिकारी ने कांट एवं कलान की 8 किशोरियों को विशेष पोषण आहार (मिलेट्स आधारित फूड्स) बाजरा लड्डू, पपीता एवं सहजन के पौधों का वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने स्वर्ग संस्था के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि जिन गांवों में परियोजना कार्य कर रही है उन ग्रामों में स्कूल न जाने वाली किशोरियों की सूची तैयार कर साझा करें जल्दी ही आँगनबाड़ी व सहायिका के प्रशिक्षण कराने हेतु भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने पोषण वाटिका हेतु स्वर्ग संस्था को सहयोग करने हेतु भी कहा गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपरिजता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके गौतम, बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद रस्तोगी, स्वर्ग संस्था की तरफ मोनिका श्रीवास्तव, जिला समन्वयक आशीष शर्मा आदि मौजूद रहे।

अवैध दवाईयों बिक्री करने वाले मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई करें-डीएम-सूचना तंत्र बढ़ाकर क्षेत्रों में भ्रमण करने के निर्देश द...
21/10/2024

अवैध दवाईयों बिक्री करने वाले मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई करें-डीएम
-सूचना तंत्र बढ़ाकर क्षेत्रों में भ्रमण करने के निर्देश दिए
----------------------------------------------------------------------
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार कलेक्ट्रेट सभागार में नारकोटिक्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अधिकारी सूचना तंत्र बढ़ाये तथा क्षेत्र का भ्रमण भी अवश्य करें। उन्होंने कहा कि अवैध दवाईयों बिक्री करने वाले मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई करें। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि हाईवे पर शराब की दुकान नहीं होने चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अफीम की खेती करने वाले कृषकों का समय समय पर स्थलीय निरीक्षण कराया जाए। अवैध मादक पदार्थों के उत्पादों एवं बिक्री पर सघंन कार्रवाई की जाए। जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि अवैध कच्ची शराब के बनने तथा मिलावटी शराब पर नियमित कार्रवाई होती रहे। मेडिकल स्टोर पर अवैध प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री पर छापे मारकर कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिए कि नशीली दवाओं के उपयोग न करने के संबंध में प्रचार प्रसार किया जाए। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि जनपद में नशीले एवं मादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं उत्पाद पर रोक लगाई जाए। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के स्कूल, कॉलेज आदि शैक्षिक संस्थानों के आसपास बिक्री न होने दी जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की लत लगने से बचाया एवं जागरूक किया जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस स्मृति दिवस पर याद किये गये शहीद सुरक्षाकर्मी----------------------------------------------------------------शाहजह...
21/10/2024

पुलिस स्मृति दिवस पर याद किये गये शहीद सुरक्षाकर्मी
----------------------------------------------------------------
शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारीगणों के साथ पुलिस स्मृति दिवस 2024 के अवसर पर पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर विगत वर्ष में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी पुवायां व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

साइबर ठगों के सिंडेकेट का पर्दाफाश-फर्जी बैंकों का खाते खोलकर लोगो के साथ करोडों रुपये की ठगी करने वाले दस गिरफ्तार-कम प...
13/10/2024

साइबर ठगों के सिंडेकेट का पर्दाफाश-
फर्जी बैंकों का खाते खोलकर लोगो के साथ करोडों रुपये की ठगी करने वाले दस गिरफ्तार
-कम पढ़े-लिखे लोगों को रुपये का लालच देकर खुलवाते खाता
-------------------------------------------------------------
शाहजहांपुर। थाना कोतवाली पुलिस, सर्विलांस सेल व साइबर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर फर्जी बैंकों का खाते खोलकर लोगो के साथ करोडों रुपये की ठगी करने वाले दस गिरफ्तार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साइबर ठगों ने बैंकों में फर्जी खाते खोलकर करोडों रुपये की ठगी की है। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि सर्विलांस सेल व साइबर की संयुक्त टीम ने एक खुलासा किया। जिसमें बताया गया कि शाहजहांपुर में लोगों से कर एजेन्सी बनाये गये और एकाउण्ट खुलवा उनको तीन से पांच हजार देते थे और उनसे पासबुक व एटीएम लेते थे। इस देश के 14 राज्यों से ठगी की गई है जिसमंे करीब 1 करोड 55 लाख की ठगी की। अभी तक 200 खाते फर्जी मिले है। जैसे जैसे और डिटेल आईगी और जिसमें काम जारी है। ठगी करने का तरीके में बताया गया कि सिंडिकेट का उद्देश्य लोगों को इन्टरनेट या मोबाइल कॉल के जरिये संपर्क कर फर्जी ऑनलाइन वेबसाइट से भ्रमित कर/डरा धमका कर या लालच देकर फ्रॉड करना था, इस सिंडिकेट में मुख्यतः तीन कार्यों को सदस्यों के बीच बाँट कर ट्रेस होने से बचने के लिए कूटरचित बैंक खातों की कई लेयर के माध्यम से फ्रॉड का पैसा प्राप्त करने का कार्य किया जा रहा है। इस सिंडिकेट द्वारा उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगना, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मणिपुर, हिमांचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड आदि प्रदेशों में लोगों को फ्रॉड कॉल कर पैसे को फर्जी कूटरचित बैंक खातें में ट्रॉन्सफर कर एटीएम अथवा यूपीआई के माध्यम से पैसे निकल लिए जाते थे।

इस सिंडिकेट के सदस्य अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए तीन स्तर पर कार्य करते थे-
प्रथम स्तर- ऑनलाइन अथवा मोबाइल नंबर पर विक्टिम्स से संपर्क कर उन्हें फर्जी ऑनलाइन वेबसाइट से भ्रमित कर/डरा कर अथवा ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर, लोन देने के नाम पर पैसे अन्य खातो में ट्रॉन्सफर करना।
द्वितीय स्तर-नयी उम्र के लड़कों, गरीब वर्ग के अनपढ़ लोगों या महिलाओं को लालच देकर उन्हें अपने आधार/पैन कार्ड लेकर बैंक या ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से बैंक अकाउण्ट खुलवाना। बैंक अकाउण्ट खुल जाने पर पासबुक/एटीएम व बैंक में जुड़े मोबाइल नंबर का सिम इन लोगों से ले लेना और इसके बदले इन्हें 2000 से 4000 रुपये प्रति खाता देना। इस तरह से कूटरचित खातों की डीटेल पासबुक, एटीएम और फर्जी सिम बिहार और पश्चिम बंगाल व अपने गिरोह के सदस्यों को 4000 से 8000 रुपये के बदले उपलब्ध कराना।
तृतीय स्तर-अपने साथियों को उपलब्ध कराये गये फर्जी बैंक खातों व सिम का प्रयोग कर किसी अन्य जगह पर एटीएम या वॉलेट के माध्यम से पैसे निकल कर फर्जीवाड़े के उद्देश्य को पूर्ण करना ।
----------------------
पकडे गये अपराधी
थाना कोतवाली पुलिस, सर्विलांस सेल व साइबर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण शाहजहांपुर के चन्दन मिश्रा(24) ऊर्फ हर्षित मिश्रा पुत्र ब्रहमानन्द मिश्रा, मो0 हुसैनपुरा बड़ी विसरात थाना कोतवाली, मोहन सक्सेना(25) पुत्र स्व0 ओमप्रकाश सक्सेना निवासी बाबूजई निकट गडढा कालोनी थाना कोतवाली, समीर गुप्ता(21) पुत्र रजनीश गुप्ता निवासी मो. बिजलीपुरा निकट हनुमान मंदिर थाना कोतवाली, अभिषेक यादव(18) ऊर्फ अपराधी पुत्र शिवकुमार यादव निवासी रोशनगंज निकट खां साहब की बगिया थाना कोतवाली, अनुभव गौतम(20) पुत्र स्व0 राकेश गौतम निवासी मघईटोला किला थाना कोतवाली, केशव केवट(20) पुत्र वीरेन्द्र राजपूत मो. काली मंदिर के पास बडी विसरात थाना कोतवाली, जावेद हसन(26) पुत्र महमूद हसन निवासी मो. किला पुलिस चैकी पाकड़ के पास थाना कोतवाली, अर्जुन(20) पुत्र अशोक निवासी मोहम्मद जई निकट बेरी चैकी थाना कोतवाली, करन राजपूत(20) पुत्र टिल्लू राजपूत निवासी मो. हुसैनपुरा थाना कोतवाली, मोनू रस्तोगी(18) पुत्र मुकेश रस्तोगी निवासी नाना होरीलाल के घर मौहल्ला बाबूजई थाना कोतवाली को चांदापुर चैराहे से गर्रापुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
--------------------
बरामद हुआ सामान
थाना कोतवाली पुलिस, सर्विलांस सेल व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा साइबर ठगों के सिंडेकेट का खुलासा करते हुये फर्जी बैंकों का खाते खोलकर लोगो के साथ करोडों रुपये की ठगी करने वाले दस नफर अभियुक्तगण को मयमान 32 अदद पासबुक (भिन्न भिन्न बैंको के), 10 अदद चैक बुक (भिन्न भिन्न बैंको के),10 अदद एटीएम कार्ड (भिन्न भिन्न बैंको के), 02 अदद पैन कार्ड व 06 अदद पैन कार्ड, एक अदद देशी तमंचा .315 मय 02 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर, 36 अदद खाता खोलने के ब्लैक फार्म (भिन्न भिन्न बैंको के), 04 अदद लेमिनेटिड आधार कार्ड व 16 अदद आधार कार्ड की छायाप्रति, एक अदद पैन ड्राईव, जामातलाशी मे बरामद 08 अदद मोबाईल (भिन्न भिन्न कंपनियों के) के साथ किया गया गिरफ्तार।
***

SHe-Box  पोर्टल पर बालक-बालिकाए कर सकती है शिकायत: जिाधिकारी- महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेत...
08/10/2024

SHe-Box पोर्टल पर बालक-बालिकाए कर सकती है शिकायत: जिाधिकारी
- महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित
-समस्त कार्यालयों, स्कूलों, कालेजों, एवं समस्त औद्योगिक संस्थाओं कैमरे लगाने एवं संचालित करें।
शाहजहांपुर। बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं एवं मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अन्तर्गत जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन कलैक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में किया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त कार्यालयों, स्कूलों, कालेजों, एवं समस्त औद्योगिक संस्थाओं आदि में जहां पर 10 से ज्यादा महिला कार्मिक कार्यरत हैं वहां पर पोक्सो एक्ट कमेटी का गठन एवं क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए तथा कमेटी के सदस्यसों के नाम मोबाइल नंबर सहित चस्पा किया जाए तथा नियमित सुरक्षा ऑडिट कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि शी-बॉक्स (SHe-Box ) पोर्टल पर का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार तथा प्रत्येक महिला तक एक विंडो के रूप में पहुंचाया जाए ताकि महिलाएं अपनी शिकायत सरलतापूर्वक दर्ज करा सके। जिलाधिकारी ने उनकी शिकायत के त्वरित निवारण हेतु संबंधित अधिकारी को नामित किये जाने के भी निर्देश दिये। कठिन परिस्थितियों से निकलकर जीवन की मुख्य धारा में पुनर्वासित हुई महिलाओं एवं बच्चों को जनपद स्तर पर रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत कर सम्मानित किया जाएगा। समस्त शैक्षिक संस्थानों में महिलाओं तथा बच्चों की रियल टाइम उपस्थित लगवाई जाए तथा पीटीएम में अभिभावकों से साझा की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक सोमवार को सुबह असेंबली में सुरक्षा संबंधी शपथ दिलवाई जाए। उन्होने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को चिन्हित कर बच्चों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाए। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी तथा योजना से संबंधित विभागों के हेल्पलाइन नंबर के डिस्प्ले हेतु समस्त शैक्षिक संस्थानों में नोटिस बोर्ड लगाया जाए। महिला सशक्तिकरण के महत्व के बारे में जागरूक किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, सीएम हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन नं0-1098, वन स्टॉप सेन्टर 181, साइबर हेल्पलाइन 1930, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं जनसुनवाई पोर्टल की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये महिला सशक्तिकरण के महत्व के बारे में जागरूक किया जाए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, जिला प्रोबेशन गौरव मिश्रा सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीगण एवं महिला कल्याण विभाग के लाभार्थी उपस्थित रहे।

नंदीशाला व वृहद गौसंरक्षण केन्द्र में 956 गौवंश मिले, करें गोबर की खाद को नीलाम  ---------------------------------------...
28/09/2024

नंदीशाला व वृहद गौसंरक्षण केन्द्र में 956 गौवंश मिले, करें गोबर की खाद को नीलाम
---------------------------------------------------------
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक राजेश एस के साथ सिमरा वीरान की दो बृहद गौसदन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। जिलाधिकारी ने गौशाला में गौ पूजन व गुड, फल खिलाकर गौ सेवा की। उन्होंने निर्देश दिए कि गोवंशों की अच्छे ढंग से देखरेख की जाए। उन्होंने गौवंशो के लिए भूसा, हरा चारा, पानी, छाया एवं साफ सफाई इत्यादि के समुचित व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए पर्याप्त मात्रा में गोवंशों को चारा मिले। नंदीशाला व वृहद गौसंरक्षण केन्द्र में कुल 956 गौवंश मिले। ग्राम प्रधान को गोबर की खाद को नीलाम करने हेतु निर्देशित किया गया। गौशाला में एक पैरापिट की नियुक्त कर प्रत्येक दिन गौशाला की चिकित्सीय सेवाएं करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी पुवायां संजय कुमार पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मनोज अग्रवाल, जिला पंचायती राज अधिकारी घनश्याम सागर एवं खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

विश्व रेबीज दिवस के जागरूकता के लिए रवाना हुए प्रचार प्रसार वाहन  -ब्रेकिंग रैबिज बाउण्ड्रीस की थीम पर मनाया जायेगा विश्...
28/09/2024

विश्व रेबीज दिवस के जागरूकता के लिए रवाना हुए प्रचार प्रसार वाहन
-ब्रेकिंग रैबिज बाउण्ड्रीस की थीम पर मनाया जायेगा विश्व रैबीज दिवस
-------------------------------------------------------------------
शाहजहांपुर। विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा विश्व रेबीज दिवस के जन जागरूकता एवं प्रचार प्रसार हेतु प्रचार वाहन को कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहजहाँपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर0के0 गौतम ने बताया गया कि रेबीज कुत्ते, बिल्ली, बन्दर आदि जैसे जानवरों के काटने या खरोंचने के कारण हो सकता है यदि किसी को कुत्ते काटते हैं तो घाव को साबुन और बहते पानी से तुरंत धोना चाहिए। चिकित्सक के सलाह से एन्टी रेबीज के सभी टीके समय से अवश्य लगवाएं। रेबीज रोग जानलेवा है, टीकाकरण ही एक मात्र बचाव है। कुत्ता काटने पर अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाकर निःशुल्क टीकाकरण अवश्य करवाएं।
जितेंद्र कुमार जिला एपिडिमियोलॉजिस्ट ने बताया कि जनपद जानवरों के काटने से प्रभावित होने वालों में पिछले जून 2024 में 5900, जुलाई 2024 में 8322, अगस्त 2024 में 8395 लोगों प्रभावित हुए। आवारा कुत्तों के कटने से नगर शाहजहांपुर में 757, जैतीपुर में 573, खुदागंज में 431, जलालाबाद में 322 और पालतु कुत्तो ने नगर शाहजहांपुर में 331, खुटार में 98, जलालाबाद में 71, सिंधौली व मिर्जापुर में 45 लोग प्रभावित हुए।
इस मौके पर उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज मिश्रा, डीपीएम इमरान खान, डीएचईआईओ वीरेन्द्र शर्मा, जितेंद्र कुमार जिला एपिडिमियोलॉजिस्ट, कोऑर्डिनेटर अमित दुबे, पुष्पराज डीसीपीएम, संजय गिरी, तरुण गुप्ता फाइनेंस सलाहकार आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

26/09/2024

अपडेट खबरों के लिए follow करे और share

एक अक्टूबर से शुरू होगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान-विगत जुलाई माह के संचारी व दस्तक अभियान मे खराब प्रदर्शन पर अधि...
23/09/2024

एक अक्टूबर से शुरू होगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान
-विगत जुलाई माह के संचारी व दस्तक अभियान मे खराब प्रदर्शन पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण के दिये निर्देश
-सभी विभाग माइक्रो प्लान बनाकर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएं।
-----------------------------------------------------
शाहजहांपुर। जनपद में एक से 31 अक्टूबर तक चलाये जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 11 से 31 अक्टूबर 2024 तक दस्तक अभियान के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्षता में प्रथम अन्तर्विभागीय बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग माइक्रो प्लान बनाकर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि किसी विभाग के द्वारा अभियान में लापरवाही की जाती है तो संबंधित विभाग की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को कार्ययोजना के अनुरूप प्रत्येक गांव में साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई, एन्टी लार्वा छिड़काव, नालों की सफाई कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों में साफ सफाई, नालियों की सफाई, फॉगिंग, झाड़ियों की कटाई करायें जाने के निर्देश दिए। विगत जुलाई माह के संचारी व दस्तक अभियान में हुए क्रियान्वयन की समीक्षोपरान्त खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके गौतम सहित संबधित अधिकारी मौजूद रहे।

खण्ड विकास अधिकारी पराली को ग्रामवार गौशाला में भेजने की व्यवस्था करें-डीएम---------------------------------------------...
23/09/2024

खण्ड विकास अधिकारी पराली को ग्रामवार गौशाला में भेजने की व्यवस्था करें-डीएम
--------------------------------------------------------
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पराली प्रबंधन के संबंध विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद में वर्ष 2021 में 423, 2022 में 327 एवं 2023 में 132 पराली जलाये जाने की घटनाये घटित हुई है। इस वर्ष भी 21.09.2024 तक 01 घटना बण्डा में घटित हो चुकी है। जिलाधिकारी ने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं को लेकर शासन बहुत संवेदनशील है। जनपद में पराली जलाने की घटनाओं पर पूर्णतया अंकुश लगाया जाए। डिजिटल क्राप सर्वे में 30 सितंबर तक शत प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। फसल कटिंग करते समय कंबाइनों की रेंडम तरीके से चेकिंग की जाए। बिना एस.एम.एस. की कम्बाइन को न चलाने दिया जाय। खण्ड विकास अधिकारी पराली को गौशाला में भेजने की व्यवस्था करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पहले से ही गांव को चिन्हित कर लिया जाए किस गांव की पराली गौशाला में जाएगी। सेटेलाइट से निगरानी होती है सभी अधिकारी सतर्क होकर गंभीरता से पराली जलने की घटनाओं को रोके। वर्मी कंपोस्ट गढ्ढो के जियो टैग के साथ फोटो उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ0 सुरेश कुमार कृषि उप कृषि निदेशक धीरेंद्र कुमार सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधी अधिकारी उपस्थित रहे।

जनपदवासियों से साफ-सफाई एवं स्वच्छ आदते अपनाने की जिलाधिकारी ने की अपील-------------------------------------------------...
17/09/2024

जनपदवासियों से साफ-सफाई एवं स्वच्छ आदते अपनाने की जिलाधिकारी ने की अपील
--------------------------------------------------------------------
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से स्वच्छता ही सेवा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की पोषण जागरूकता रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। स्वच्छता एवं साफ-सफाई के प्रति लोगो को जागरूक करने तथा कूड़े के उचित प्रबन्धन एवं निस्तारण के लिए टीमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सूखा एवं गीला कचरा कलेक्ट करके एमआरएफ/आरआरसी सेंटरों पर ले जाकर कचरे को निस्तारण किया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा (स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता) की थीम पर इस पखवाड़े के माध्यम से स्वच्छता के लिए आम नागरिकों, समुदायों, स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता से साफ-सफाई करायी जाएगी। जन-जागरूकता, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता से संबंधित प्रतियोगिताएं इत्यादि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें एवं अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अभियान को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, जिला पंचायती राज अधिकारी घनश्याम सागर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों मौजूद रहे।

फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण ही प्राथमिकता है-डीएम-----------------------------------------------------------शाहजह...
17/09/2024

फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण ही प्राथमिकता है-डीएम
-----------------------------------------------------------
शाहजहांपुर। ध्नवागत जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यालय के प्रथम दिवस कलेक्ट्रेट के अभिलेखागार न्यायिक, राजस्व, निर्वाचन, विनिमत क्षेत्र, न्यायालय चकबंदी अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय, एडीएम न्यायिक, संग्रह अनुभाग, आपदा कंट्रोल रूम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, ई-गवर्नेंस तथा नजारत सहित आदि कार्यालयों व विभागों का औचक निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं को देखा व कार्यों के संबंध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने राजस्व अभिलेखागार में नकल देने के संबंध में जानकारी ली। अभिलेखागार कार्यालय की छत की स्थिति ठीक ना होने पर जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन को मरम्मत हेतु प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि पत्रावलियों को अद्यतन स्थिति में रखा जाए। नवागत जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर सुनकर उनका गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। कोई भी आवेदन लंबित न होने पाए तथा समय अंतर्गत आवेदन का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। पात्रों तक शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने यह सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ0 सुरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

नदियों में बढ़ रहे जलस्तर का डीएम ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश  -----------------------------------------------...
16/09/2024

नदियों में बढ़ रहे जलस्तर का डीएम ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
----------------------------------------------------
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने ककरा अजीजगंज पहुंचकर गर्रा नदी तथा खन्नौत में बढ़ रहे जल स्तर का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नदियों में बढ़ रहे जल स्तर के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त तैयारीयां पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर लोगों को समस्याओं का सामना न करना पढ़े जिस हेतु सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी राहत कार्य की सभी टीमें निरंतर सतर्क रहें। बाढ़ राहत व बचाव संबंधी कार्यों में टीम वर्क व परस्पर विभागीय समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमणशील रहकर निगरानी करते रहे और सभी तैयारियां पूरी रखें। उन्होंने कहा कि अधिकारी बांधों का निरीक्षण करते रहें बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर वैकल्पिक मोटरेबल मार्गों का भी चिन्हांकन कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कार्मिक सचेत होकर कार्य करें तथा दायित्वों का निर्वहन ठीक प्रकार से करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ0 सुरेश कुमार, नगर आयुक्त विपिन मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम ने जुलूस मार्गों का पैदल मार्च कर स्थित का लिया जायजा ----------------------------------------------------------शाह...
15/09/2024

डीएम ने जुलूस मार्गों का पैदल मार्च कर स्थित का लिया जायजा
----------------------------------------------------------
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बारावफात दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु शहर में जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने लोगों से कहा कि जुलूस को शांतिपूर्वक निकालनें में तथा शहर का सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में अपना पूर्ण योगदान दें। जिलाधिकारी ने नूरी मस्जिद से जुलूस के रूट का जायजा लिया तथा रास्ते में आने वाले अवरोधकए रूट पर टूटी सड़क गढ्डेए झूलते हुये तार एवं खुले ट्रांसफार्मर की बैरीकेटिंग सहित आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी भ्रमण करते हुए वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों से मुलाकात कर वार्ता की गयी तथा आमजनमानस से संवाद स्थापित कर आपस में प्रेमए सौहार्द बनाए रखने हेतु व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी। उन्होंने लोगों से कहा कि आपस में प्रेम और भाईचारा बनाकर रखना है। इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्रए अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, एसपी सिटी एवं सीओ सिटी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता का वित्त मंत्री ने दिया संदेश----------------------------------------------------------...
15/09/2024

स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता का वित्त मंत्री ने दिया संदेश
-----------------------------------------------------------
शाहजहांपुर। शहरी एवं आवासन मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा इसी क्रम में प्री इवेंट के रूप में जन जागरूकता एवं जन सामान्य के मध्य स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता का संदेश देने के लिए वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के नेतृत्व में नगर निगम शाहजहांपुर, पार्षदों व स्थानीय नागरिकों के द्वारा खिरनी बाग में वृहद जन जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लोगों को स्वच्छता का संदेश देकर उनके स्वभाव परिवर्तन के लिए वित्त मंत्री ने स्वयं सड़कों एवं नालियों की सफाई की गई। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा, नगर आयुक्त बिपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त, महाप्रबंधक जल, समस्त एसएफआई, आईटी एक्सपर्ट, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।
------------------
जुलूस मार्गों का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
शाहजहांपुर। ईद-ए-मिलाद/ बारावफात के अवसर पर अंटा क्षेत्र में निकलने वाले जुलूस मार्गों का निरीक्षण कर नगर आयुक्त ने साफ-सफाई कार्य की स्थिति को देखा, सम्बंधित को निर्देशित किया गया कि महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में निकलने वाले जुलूस मार्गों की सफाई व्यवस्था रखे तथा जुलूस से पूर्व भी जुलूस मार्गों पर विशेष सफाई कार्य कराये जाने हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के समय क्षेत्रीय पार्षद व अधिशासी अभियंता सिविल आशीष त्रिवेदी, सफाई एवं खादय निरीक्षक उपस्थित रहे।

Address


242001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ABC News Hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share