13/10/2024
साइबर ठगों के सिंडेकेट का पर्दाफाश-
फर्जी बैंकों का खाते खोलकर लोगो के साथ करोडों रुपये की ठगी करने वाले दस गिरफ्तार
-कम पढ़े-लिखे लोगों को रुपये का लालच देकर खुलवाते खाता
-------------------------------------------------------------
शाहजहांपुर। थाना कोतवाली पुलिस, सर्विलांस सेल व साइबर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर फर्जी बैंकों का खाते खोलकर लोगो के साथ करोडों रुपये की ठगी करने वाले दस गिरफ्तार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साइबर ठगों ने बैंकों में फर्जी खाते खोलकर करोडों रुपये की ठगी की है। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि सर्विलांस सेल व साइबर की संयुक्त टीम ने एक खुलासा किया। जिसमें बताया गया कि शाहजहांपुर में लोगों से कर एजेन्सी बनाये गये और एकाउण्ट खुलवा उनको तीन से पांच हजार देते थे और उनसे पासबुक व एटीएम लेते थे। इस देश के 14 राज्यों से ठगी की गई है जिसमंे करीब 1 करोड 55 लाख की ठगी की। अभी तक 200 खाते फर्जी मिले है। जैसे जैसे और डिटेल आईगी और जिसमें काम जारी है। ठगी करने का तरीके में बताया गया कि सिंडिकेट का उद्देश्य लोगों को इन्टरनेट या मोबाइल कॉल के जरिये संपर्क कर फर्जी ऑनलाइन वेबसाइट से भ्रमित कर/डरा धमका कर या लालच देकर फ्रॉड करना था, इस सिंडिकेट में मुख्यतः तीन कार्यों को सदस्यों के बीच बाँट कर ट्रेस होने से बचने के लिए कूटरचित बैंक खातों की कई लेयर के माध्यम से फ्रॉड का पैसा प्राप्त करने का कार्य किया जा रहा है। इस सिंडिकेट द्वारा उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगना, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मणिपुर, हिमांचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड आदि प्रदेशों में लोगों को फ्रॉड कॉल कर पैसे को फर्जी कूटरचित बैंक खातें में ट्रॉन्सफर कर एटीएम अथवा यूपीआई के माध्यम से पैसे निकल लिए जाते थे।
इस सिंडिकेट के सदस्य अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए तीन स्तर पर कार्य करते थे-
प्रथम स्तर- ऑनलाइन अथवा मोबाइल नंबर पर विक्टिम्स से संपर्क कर उन्हें फर्जी ऑनलाइन वेबसाइट से भ्रमित कर/डरा कर अथवा ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर, लोन देने के नाम पर पैसे अन्य खातो में ट्रॉन्सफर करना।
द्वितीय स्तर-नयी उम्र के लड़कों, गरीब वर्ग के अनपढ़ लोगों या महिलाओं को लालच देकर उन्हें अपने आधार/पैन कार्ड लेकर बैंक या ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से बैंक अकाउण्ट खुलवाना। बैंक अकाउण्ट खुल जाने पर पासबुक/एटीएम व बैंक में जुड़े मोबाइल नंबर का सिम इन लोगों से ले लेना और इसके बदले इन्हें 2000 से 4000 रुपये प्रति खाता देना। इस तरह से कूटरचित खातों की डीटेल पासबुक, एटीएम और फर्जी सिम बिहार और पश्चिम बंगाल व अपने गिरोह के सदस्यों को 4000 से 8000 रुपये के बदले उपलब्ध कराना।
तृतीय स्तर-अपने साथियों को उपलब्ध कराये गये फर्जी बैंक खातों व सिम का प्रयोग कर किसी अन्य जगह पर एटीएम या वॉलेट के माध्यम से पैसे निकल कर फर्जीवाड़े के उद्देश्य को पूर्ण करना ।
----------------------
पकडे गये अपराधी
थाना कोतवाली पुलिस, सर्विलांस सेल व साइबर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण शाहजहांपुर के चन्दन मिश्रा(24) ऊर्फ हर्षित मिश्रा पुत्र ब्रहमानन्द मिश्रा, मो0 हुसैनपुरा बड़ी विसरात थाना कोतवाली, मोहन सक्सेना(25) पुत्र स्व0 ओमप्रकाश सक्सेना निवासी बाबूजई निकट गडढा कालोनी थाना कोतवाली, समीर गुप्ता(21) पुत्र रजनीश गुप्ता निवासी मो. बिजलीपुरा निकट हनुमान मंदिर थाना कोतवाली, अभिषेक यादव(18) ऊर्फ अपराधी पुत्र शिवकुमार यादव निवासी रोशनगंज निकट खां साहब की बगिया थाना कोतवाली, अनुभव गौतम(20) पुत्र स्व0 राकेश गौतम निवासी मघईटोला किला थाना कोतवाली, केशव केवट(20) पुत्र वीरेन्द्र राजपूत मो. काली मंदिर के पास बडी विसरात थाना कोतवाली, जावेद हसन(26) पुत्र महमूद हसन निवासी मो. किला पुलिस चैकी पाकड़ के पास थाना कोतवाली, अर्जुन(20) पुत्र अशोक निवासी मोहम्मद जई निकट बेरी चैकी थाना कोतवाली, करन राजपूत(20) पुत्र टिल्लू राजपूत निवासी मो. हुसैनपुरा थाना कोतवाली, मोनू रस्तोगी(18) पुत्र मुकेश रस्तोगी निवासी नाना होरीलाल के घर मौहल्ला बाबूजई थाना कोतवाली को चांदापुर चैराहे से गर्रापुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
--------------------
बरामद हुआ सामान
थाना कोतवाली पुलिस, सर्विलांस सेल व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा साइबर ठगों के सिंडेकेट का खुलासा करते हुये फर्जी बैंकों का खाते खोलकर लोगो के साथ करोडों रुपये की ठगी करने वाले दस नफर अभियुक्तगण को मयमान 32 अदद पासबुक (भिन्न भिन्न बैंको के), 10 अदद चैक बुक (भिन्न भिन्न बैंको के),10 अदद एटीएम कार्ड (भिन्न भिन्न बैंको के), 02 अदद पैन कार्ड व 06 अदद पैन कार्ड, एक अदद देशी तमंचा .315 मय 02 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर, 36 अदद खाता खोलने के ब्लैक फार्म (भिन्न भिन्न बैंको के), 04 अदद लेमिनेटिड आधार कार्ड व 16 अदद आधार कार्ड की छायाप्रति, एक अदद पैन ड्राईव, जामातलाशी मे बरामद 08 अदद मोबाईल (भिन्न भिन्न कंपनियों के) के साथ किया गया गिरफ्तार।
***