jan upkar times /lakhimpur kheri branch

  • Home
  • jan upkar times /lakhimpur kheri branch

jan upkar times /lakhimpur kheri branch latest news of lakhimpur kheri

दैनिक जन उपकार टाइम्समिशन शक्ति के तहत "कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण" अभियान के अंतर्गत महिलाओं/बालिकाओं की सु...
22/07/2023

दैनिक जन उपकार टाइम्स

मिशन शक्ति के तहत "कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण" अभियान के अंतर्गत महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा, जागरुकता एवं सामुदायिक पहुँच हेतु गोष्ठी का आयोजन।

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति के तहत "कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण" अभियान के अंतर्गत महिलाओं/बालिकाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद खीरी के समस्त थानों की महिला बीट आरक्षियों एवं एंटी रोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों/कस्बों/बस अड्डा/सार्वजनिक स्थानों/प्रमुख चौराहों/प्रमुख बाजारों/मन्दिर/शिवालयों/शापिंग मॉल आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया जा रहा है तथा उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता कर संदिग्धों की चेकिंग कर आवश्यक हिदायत जा रही है। साथ ही समस्त थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थानों, मिशन शक्ति कक्ष पर बालिकाओं/महिलाओं की गोष्ठी करके उच्चाधिकारियों के नम्बर व नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेलपलाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़कों/शोहदों की चेकिंग की जा रही है तथा सख्त हिदायत दी जा रही है।

इसी क्रम में आज दिनांक 22.07.2023 को थाना भीरा, थाना गोला, थाना कोतवाली सदर, थाना हैदराबाद, थाना उचौलिया, थाना फरधान, थाना मैलानी, थाना मितौली, थाना खीरी सहित विभिन्न थानों द्वारा क्षेत्र में महिलाओं/बालिकाओं की गोष्ठी करके उन्हें राज्य सरकार द्वारा निर्गत मिशन शक्ति अभियान से संबंधित आदेश-निर्देश से अवगत कराया गया तथा साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही विभिन्न हेल्पलाइन नंबर्स एवं जरूरी सूचनाओं, कल्याणकारी योजनाओं एवं सुरक्षा संबंधी जानकारियों सहित बुकलेट/पम्पलेट भी वितरित किया गया।

*प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 22.07.2023**थाना फरधान पुलिस, एसटीएफ लखनऊ व आबकारी टीम खीरी की संयुक्त टीम द्वारा धौरहरा खुर...
22/07/2023

*प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 22.07.2023*

*थाना फरधान पुलिस, एसटीएफ लखनऊ व आबकारी टीम खीरी की संयुक्त टीम द्वारा धौरहरा खुर्द पेट्रोल पम्प के आगे 100 मीटर लखीमपुर मार्ग से ह्यूनडाई वैन्यू कार व टाटा ट्रक से गैर प्रान्तीय अवैध शराब कुल 3152.16 लीटर का परिवहन करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।*

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 22.07.2023 को दौराने चेकिंग थाना फरधान, एसटीएफ लखनऊ व आबकारी टीम खीरी की संयुक्त टीम द्वारा धौरहरा खुर्द पेट्रोल पम्प के आगे 100 मीटर लखीमपुर मार्ग से ह्यूनडाई वैन्यू कार व टाटा ट्रक से गैर प्रान्तीय अवैध शराब कुल 3152.16 लीटर का परिवहन करते हुए 04 अभियुक्तगण 1. मुकेश दहिया पुत्र बलवान सिंह निवासी ग्राम नहरी म0नं0 820 थाना कुन्डली जनपद सोनीपत हरियाणा उम्र करीब 34 वर्ष 2. विपुल कुमार उर्फ विशू पुत्र सुरेश कुमार निवासी म0नं0 351 मेन झण्डा चौक थाना नरेला दिल्ली हाल पताः म0नं0 11 गली नं0 4 गौतम कालोनी थाना नरेला दिल्ली उम्र करीब 27 वर्ष 3. सरबजीत सिंह पुत्र सन्तोष निवासी खसरा नं0 5/17 म0नं0 111 स्वरूपनगर थाना स्वरूपनगर दिल्ली उम्र करीब 51 वर्ष 4. कुलदीप दहिया पुत्र जोगिन्दर सिंह निवासी ग्राम नहरी थाना कुन्डली जनपद सोनीपत हरियाणा उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनकी जामा तलाशी से 04 अदद मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुए। ह्यूनडाई वैन्यू कार व ट्रक के कागजात न होने पर दोनों वाहनों को अन्तर्गत धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज करके थाना प्रांगण में खड़ा कराया गया। उक्त के सम्बंध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 308/23 धारा 420 भादवि व 60(1)/63/72 आबकारी एक्ट के अन्तर्गत पंजीक़ृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*अभियुक्तगण का विवरणः-*
1. मुकेश दहिया पुत्र बलवान सिंह निवासी ग्राम नहरी म0नं0 820 थाना कुन्डली जनपद सोनीपत हरियाणा उम्र करीब 34 वर्ष,
2. विपुल कुमार उर्फ विशू पुत्र सुरेश कुमार निवासी म0नं0 351 मेन झण्डा चौक थाना नरेला दिल्ली हाल पताः म0नं0 11 गली नं0 4 गौतम कालोनी थाना नरेला दिल्ली उम्र करीब 27 वर्ष,
3. सरबजीत सिंह पुत्र सन्तोष निवासी खसरा नं0 5/17 म0नं0 111 स्वरूपनगर थाना स्वरूपनगर दिल्ली उम्र करीब 51 वर्ष,
4. कुलदीप दहिया पुत्र जोगिन्दर सिंह निवासी ग्राम नहरी थाना कुन्डली जनपद सोनीपत हरियाणा उम्र करीब 32 वर्ष,
5. इरफान पता अज्ञात( वांछित)

*बरामदगी विवरणः*
1. 359 पेटी में कुल 3152.16 लीटर गैर प्रान्तीय अवैध अंग्रेजी शराब कीमती करीब 35 लाख रूपये की बरामदगी हुई।
2. एक अदद टाटा ट्रक व
3. एक अदद ह्यूनडाई वैन्यू कार ।
(दोनों वाहनों को अन्तर्गत धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज करके थाना प्रांगण में खड़ा कराया गया।)

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. आबकारी निरीक्षक अवधेश सिंह क्षेत्र प्रथम जनपद लखीमपुर खीरी।
2. उ0नि0 पवन कुमार सिंह एस0टी0एफ0 लखनऊ ।
3. उ0नि0 साहब लाल थाना फरधान जनपद खीरी।
4. हे0का0 रमाशंकर चौधरी एस0टी0एफ0 टीम लखनऊ ।
5. हे0का0 राघवेन्द्र तिवारी एस0टी0एफ0 टीम लखनऊ ।
6. का0 सूरज कुमार एस0टी0एफ0 टीम लखनऊ ।
7. का0 सुधीर कुमार एस0टी0एफ0 टीम लखनऊ ।
8. प्रधान आबकारी सिपाही राम सिंह आबकारी टीम लखीमपुर खीरी।
9. प्रधान आबकारी सिपाही दानिश अहमद आबकारी टीम लखीमपुर खीरी।
10. आबकारी सिपाही श्रीराम आबकारी टीम लखीमपुर खीरी।
11. का0 कामेश राठौर थाना फरधान जनपद खीरी।
12. का0 विशाल त्यागी थाना फरधान जनपद खीरी।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when jan upkar times /lakhimpur kheri branch posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share