DRON RATH News

  • Home
  • DRON RATH News

DRON RATH News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from DRON RATH News, Media/News Company, .

*सदर विधायक पहुंचे पत्रकार जेपी गुप्ता के आवास पर की चाय पर चर्चा*बुलंदशहर आज सदर विधायक प्रदीप चौधरी बुलंदशहर के जाने-म...
03/08/2022

*सदर विधायक पहुंचे पत्रकार जेपी गुप्ता के आवास पर की चाय पर चर्चा*
बुलंदशहर आज सदर विधायक प्रदीप चौधरी बुलंदशहर के जाने-माने पत्रकार जेपी गुप्ता के अंसारी रोड स्थित मोहल्ला सराय रामसुख तेलीवाड़ा आवास पर पहुंचे और चाय पर चर्चा की विधायक ने कॉलोनी वासियों से जाना हाल-चाल जेपी गुप्ता और कॉलोनी वासियों ने पत्रकार के आवास पर पहुंचे सदर विधायक का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
चाय पर चर्चा में कॉलोनी वासियों ने अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। घंटों चर्चा करने के बाद कॉलोनी से निकलते वक्त विधायक ने रास्ते में पडने वाले मंदिर पर माथा टेक गाय माताओं को चारा व ब्रेड खिलाया। उसके बाद मार्कीट में दुकानों पर बैठकर दुकान मालिकों से चर्चा की और उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया ।
अचानक से सुबह-सुबह ही दुकानों पर पहुंचे विधायक को देख दुकान मालिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे दुकान मालिकों ने सदर विधायक की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि हमारे विधायक बहुत अच्छे हैं जो हाल-चाल जानने सुबह-सुबह ही निकल पड़ते हैं क्षेत्र में और सब की समस्या सुनते हैं और समाधान करते। सदर विधायक प्रदीप चौधरी का कहना है कि मैं जनता का सेवक हूं जनता ने मुझे विधायक बनाया है मैं जनता के बीच में रहकर हमेसा ऐसे ही काम करूंगा ।
उसके लिए मुझे दिन क्या रात क्या सुबह क्या शाम क्या मैं जनता का सेवक हूं तो जनता की सेवा तत्पर करता रहूंगा विधायक ने बताया कि आज बुलंदशहर के वरिष्ठ पत्रकार जेपी गुप्ता के यहां पर चाय पर चर्चा कर कॉलोनी वासियों की समस्याओं के बारे में पूछा विधायक का कहना है कि मैं हर रोज इसी तरह से सुबह-सुबह निकलता हूं क्षेत्र में और लोगों से उनका हालचाल जानता हूं।
इस मौके पर लोकेश लोधी,सुरेंद्र सिंह भाटी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पेम लाल कश्यप राहुल सिंह ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, गोपाल पंडित, मोहन लाल, नीरज बंसल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

विधायक सीपी सिंह का आगमन बुलन्दशहर जिले की डिबाई विधानसभा से विधायक सीपी सिंह  का आगमन आज कृष्णा नगर स्थित बालाजी दरबार ...
05/06/2022

विधायक सीपी सिंह का आगमन

बुलन्दशहर जिले की डिबाई विधानसभा से विधायक सीपी सिंह का आगमन आज कृष्णा नगर स्थित बालाजी दरबार मे स्वामी परम देव धर्माचार्य प्रमुख हिंदू युवा वाहिनी के निवास स्थल पर हुआ।
इस अवसर पर उपस्थित हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी व समाजसेवियों एवं पत्रकारों व सनातन प्रेमियों ने डिबाई विधायक सीपी सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया व आभार स्वरूप लोकप्रिय विधायक सी पी सिंह ने श्री राधे नाम का अंग वस्त्र पहनाकर उपस्थित सभी सनातन प्रेमियों का पटका पहनाकर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक सी पी सिंह ने सभी सनातन धर्म के प्रेमियों को धर्म के प्रति जागरूक करते हुए अपने सनातन पद्धति पूजा अर्चना वह नित्य माता पिता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
स्वामी परम देव धर्माचार्य हिंदू युवा वाहिनी के नेतृत्व में पंचमुखी हनुमान जी का चित्र भेंट कर विधायक को सम्मानित किया स्वामी परम देव ने बताया वर्तमान सरकार हिंदू समाज की रक्षा के लिए अच्छे प्रयास कर रही है |योगी मोदी के नेतृत्व में आज सभी हिंदू समाज अपने को सुरक्षित महसूस कर रहा है।
इस अवसर पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर महामंत्री संजय गोयल, हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री/ जिलाध्यक्ष प्रीतम कुमार प्रेम,राष्ट्रीय संयोजक अजब सिंह कपासिया, जिला संगठन महामंत्री अजय दिवाकर जिला प्रभारी जितेंद्र तोमर टीटू ,स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा नेता अभिनव वर्मा ,हिंदू युवा वाहिनी जिला उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता क्षेत्रीय महामंत्री गिरीश ठाकुर जी महिला जिला अध्यक्ष मनीषा पत्रकार जेपी गुप्ता, बब्बू चौधरी कपिल ठाकुर, ध्रुव शर्मा गोल्डी चौधरी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

*हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकताओं ने पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन*शिकारपुर क्षेत्राधिकारी को लिख कर के गौ तस्कर...
02/06/2022

*हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकताओं ने पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन*

शिकारपुर क्षेत्राधिकारी को लिख कर के गौ तस्करों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा

जेपी गुप्ता
शिकारपुर : पहासू बीती रात्रि में पहासू के निकट बनैल गांव में एक गौ माता को गोली मार कर के हत्या की उसके बाद सिर को काट कर के ले गए और पैरो को काट रहे थे जब लोगों ने वहां शोर मचा करके बाकी लोगों को एकत्रित किया तो वहां बहुत तस्कर भागने में कामयाब हुए जिसकी सूचना प्राप्त होते ही हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता वहां मौके पर पहुंचे साथ ही हिन्दू युवा वाहिनी बुलन्दशहर जिला सह प्रभारी सोमेन्द्र प्रताप, के नेतृत्व में बुलन्दशहर पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक श्लोक कुमार के नाम ज्ञापन शिकारपुर क्षेत्राधिकारी अन्विता उपाध्याय, को लिख कर के गौ तस्करों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा हिन्दू युवा वाहिनी के तहसील सह प्रभारी विमल प्रधान, ब्लॉक अध्यक्ष प्रिंस जादौन, महामंत्री सोनू तोमर, सयोजना दिलावर सिंह, माधव होलकर, कुलदीप राघव, दुशियंत, वीरेश शर्मा, दिनेश चौधरी, मनोज कश्यप, मित कौशिक, सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

*भारतीय किसान यूनियन भानू ने किसान पंचायत का आयोजन किया*जेपी गुप्ताबुलंदशहरआज दिनांक 1 जून 2022 को दादरी तहसील पर कुलदीप...
02/06/2022

*भारतीय किसान यूनियन भानू ने किसान पंचायत का आयोजन किया*
जेपी गुप्ता
बुलंदशहर
आज दिनांक 1 जून 2022 को दादरी तहसील पर कुलदीप गुड्डू जिलाध्यक्ष गौतम बुध नगर प्रदेश महामंत्री भारतीय किसान यूनियन भानु के नेतृत्व में एक किसान पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से श्री देशराज भगत जी श्री ओमवीर सिंह श्री सुरेश चौधरी ठाकुर अशोक कुमार श्री रविंद्र कुमार शर्मा एडवोकेट श्री रामेश्वर चौधरी श्री आसिफ नंबरदार श्री केशव चौधरी विकास गुर्जर कामरान खान आरिफ खान मोहित कुमार विवेक बीडीसी सतवीर मुखिया जितेंद्र चाहर श्रीमती मिली चौहान श्रीमती ममता तिवारी गुल समा चौधरी आस मोहम्मद सादिक भाई आदेश कुमार रफीक अंजुम खालिद अनुभव शर्मा शाहरुख जगबीर सिंह चौहान व अन्य कार्यकर्ता गण वे पदाधिकारी मौजूद रहे एसडीएम दादरी को किसानों की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन दिया गया 15 दिन का समय दिया गया जिसमें किसानों की समस्याओं का निस्तारण करने की बात कही

*भारत विकास परिषद तत्वाधान मे निशुल्क समर कैंप दुसरे दिन भी दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया*जेपी गुप्ताबुलंदशहर आजभारत विका...
02/06/2022

*भारत विकास परिषद तत्वाधान मे निशुल्क समर कैंप दुसरे दिन भी दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया*
जेपी गुप्ता
बुलंदशहर आज
भारत विकास परिषद जिला बुलंदशहर
के तत्वाधान में चल रहे छह दिवसीय निशुल्क समर कैंप के दूसरे दिन आज 2 जून 2022 दिन गुरुवार को दीप प्रज्वलन एवं मां शारदे की वंदना के साथ आज की कार्ययोजनाओं का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम भारत विकास परिषद बुलंदशहर की मुख्य संयोजिका श्रीमती कविता अग्रवाल ने सभी आगन्तुक महानुभावो का स्वागत करते हुए कैम्प में उपस्थित सभी शिक्षिकाओं को आज की कार्ययोजना से अवगत कराते हुए सभी का मार्गदर्शन किया ।
कार्यक्रम में परिषदीय अध्यक्ष श्री मुकेश अग्रवाल जी ने दैनिक जीवन व्यवहार में कला और कौशल की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
*आज की क्रिया विधिः
*स्वादिष्ट व्यंजन निर्माण*
आज कैंप में बालिका एवं 10 बालकों ने प्रतिभाग किया आज योग्य प्रशिक्षिकाओ द्वारा सभी प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के 30 से अधिक प्रकार के व्यंजनों के निर्माण की क्रियाविधि को सिखाया गया जिसके उपरांत सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किये।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद सहसचिव चंद्रपाल ,आश्री अग्रवाल जिला महिला प्रमुख,संध्या सह महिला संयोजिका,प्रतिभा सिंघल सदस्य,पूजा गुप्ता कार्यकरणी सदस्या आदि उपस्थित रही।

*विश्व शांति के लिये गायत्री परिवार ने की समूह साधना*जेपी गुप्ताबुलंदशहर आजदेश ही नहीं पूरा विश्व इस वक्त मुश्किलों के द...
02/06/2022

*विश्व शांति के लिये गायत्री परिवार ने की समूह साधना*
जेपी गुप्ता
बुलंदशहर आज
देश ही नहीं पूरा विश्व इस वक्त मुश्किलों के दौर से गुजर रहा है ऐसे में विश्व में सुख सम्रद्धि के लिए गायत्री परिवार ने एक समूह साधना की मुहिम शुरू की है इसी श्रंखला में आज प्रातः समूह साधना का आयोजन किया गया उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने विश्व शांति के लिए प्रार्थना करते हुए देश की खुशहाली और सौहार्द के लिए दुआएं मांगी
इस समूह साधना में गायत्री परिवार के जिला संयोजक कुलदीप मित्तल और उनके समूह ने मंत्र उच्चारण किया इस दौरान सकारात्मक ऊर्जा को साफ महसूस किया जा सकता था
इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल के नगर महामंत्री अजय बंसल,मीडिया प्रभारी सौरभ शर्मा ,अजय अग्रवाल
गायत्री परिवार से डॉ मनमोहन, पंडित घनेन्द्र शर्मा ,कुलदीप मित्तल, अधिवक्ता आर के शर्मा ,सुधीर शर्मा मौजूद रहे

*लूटपाट की घटना कारित करने वाले गिरोह के 04 शातिर सदस्य थाना बीबीनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से लूटे गये 3600/-रुपय...
02/06/2022

*लूटपाट की घटना कारित करने वाले गिरोह के 04 शातिर सदस्य थाना बीबीनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से लूटे गये 3600/-रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त 01 बाइक, अवैध असलहा मय कारतूस बरामद*
जेपी गुप्ता
बुलंदशहर आज
दिनांक 01.06.2022 को चैकिंग के दौराने मुखबिर की सूचना पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 04 अभियुक्तों को लूटी गयी नकदी व घटना में प्रयुक्त बाइक, अवैध असलहा सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम
1. कपिल पुत्र मोमराज निवासी नगला उग्रसैन थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर
2. दीपक पुत्र यादराम निवासी ग्राम लुधपुरा थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर
3. सुनील उर्फ कालिया पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम लुधपुरा थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर
4. गौरव पुत्र सतीश निवासी ग्राम लुधपुरा थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर
बरामदगी
1- लूटे गये 3600 रूपये नकद
2- 02 तमंचा 315 बोर मय 4 जिन्दा कारतूस
3- घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल स्पलैंडर प्लस नं0- UP-13BM-0805
4- एक चाकू नाजायज
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 31-05-2022 की रात्रि में थाना बीबीनगर क्षेत्रान्तर्गत बरकातपुर बम्बे के पास ग्राम भैंसापुर निवासी सुन्दर पुत्र वीरू की बाइक को रोककर तमंचे से डरा धमकाकर 5400 रुपये लूटने की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना बीबीनगर पर मु0अ0स0 101/22 धारा 392/506/411 भादवि पंजीकृत हैं। अभियुक्तों से लूटी गयी धनराशि में से 3600 रुपये बरामद हुए हैं तथा घटना में प्रयुक्त बाइक व अवैध असलहा भी बरामद किये गये है।

*नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कर किया गया निरीक्षण*जेपी गुप्...
02/06/2022

*नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कर किया गया निरीक्षण*
जेपी गुप्ता
बुलंदशहर
आज दिनांक 02.06.2022 को नगावत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर श्री श्लोक कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय का भ्रमण कर पुलिस कार्यालय स्थित आंकिक शाखा, अभियोजन शाखा, शिकायत जांच प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ, प्रधान लिपिक कार्यालय, वाचक कार्यालय, आईजीआरएस सैल, पासपोर्ट सैल आदि शाखाओं का गहनतापूर्वक भ्रमण/निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं अभिलेखों को चैक किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

...*छेपियान मौहल्ले में वर्षो पुराने विद्युत पॉल क़ो जेई जतन कुमार ने किया ठीक*.....*सभासद बोले काफ़ी समय से थीं कालोनी वा...
02/06/2022

...*छेपियान मौहल्ले में वर्षो पुराने विद्युत पॉल क़ो जेई जतन कुमार ने किया ठीक*.....*सभासद बोले काफ़ी समय से थीं कालोनी वासियो क़ो दिक्कत*...
जे पी गुप्ता
जहाँगीराबाद। नगर के मौहल्ला छेपीयान (इंद्रमल चौक ) में वर्षो से एक पॉल बॉक्स में लुर्जिंग कि वजह से कालोनीयों क़ो दिक्कत से जेई जतन कुमार व उनकी टीम ने दिलाई राहत कि सांस। सभासद मोहित शर्मा ने बताया कि मोहल्ले में इस पॉल से जुड़े सभी लोगो क़ो काफ़ी दिक्क़त का सामना करना पड़ता था। जिसे आज विद्युत जेई जतन कुमार व उनकी टीम के सराहनीय कार्य कि बदौलत होने वाली परेशानी क़ो ख़त्म किया गया। समस्या से निजात मिलने पर कालोनीवासियो ने जेई जतन कुमार का धन्यवाद किया।जेई जतन कुमार बातया कि उपभोक्ता क़ो विद्युत समस्या कि जोभि समस्या हों तत्काल सम्पर्क करें।जिससे समय रहते उसका निदान किया जा सकें।

02/06/2022
02/06/2022
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना खुर्जा नगर का किया गया औचक निरीक्षण*जेपी गुप्ताबुलन्दशहर : रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधी...
02/06/2022

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना खुर्जा नगर का किया गया औचक निरीक्षण*
जेपी गुप्ता
बुलन्दशहर : रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा थाना खुर्जा नगर का औचक निरीक्षण किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय के अभिलेख, शस्त्रागार, त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर आदि का अवलोकन कर कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, कोविड़ हैल्थ डेस्क, हवालात आदि की साफ-सफाई आदि को चैक किया गया प्रभारी निरीक्षक थाना खुर्जा नगर को अभिलेख पूर्ण करने व थाना परिसर को स्वच्छ रखने एवं प्रतिदिन अपने थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोकथाम और यातायात नियमों का विशेष रूप से पालन कराने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिए गए ।

आज  5 नए रिफ्यूज़ कॉम्पेक्टर वाहनों का चेयरमैन श्री मनोज कुमार गर्ग जी व अधिशासी अधिकारी श्री मनोज रस्तोगी जी ने नारियल फ...
01/06/2022

आज 5 नए रिफ्यूज़ कॉम्पेक्टर वाहनों का चेयरमैन श्री मनोज कुमार गर्ग जी व अधिशासी अधिकारी श्री मनोज रस्तोगी जी ने नारियल फोड़कर पूजन कर कूड़ा निपटान के लिए रवाना किया।

नगर के सभी वार्डो से कूड़ा छोटे वाहनों व रिक्शाओं द्वारा सीधा बड़े रिफ्यूज़ कॉम्पेक्टर वाहन में डालकर डंपिंग ग्राउंड में भेजना .. ये अलग और अनोखा कॉन्सेप्ट है जो नगरपालिका अध्यक्ष मनोज कुमार गर्ग की पहल पर नगरपालिका परिषद बुलन्दशहर द्वारा अमल में लाया जा रहा है ...

इससे पहले सुबह कूड़ा उठने के बाद भी जो डलावघरों पर सारा दिन लोग कूड़ा डालते थे , वो कूड़ा देखने में बहुत बुरा लगता था , बदबू आती थी व बीमारी फैलने का भी खतरा रहता था पर इस नए कॉन्सेप्ट की वजह से अब कूड़ा सीधा वाहनों में जाता है और इन रिफ्यूज़ कॉम्पेक्टर वाहनों की वजह से नगर के 86 में से 62 डलावघर अब तक समाप्त किये जा चुके है व आज जो 5 नए वाहन आये है इनसे भी अन्य डलावघरों को खत्म करने में मदद मिलेगा।
सम्भवतः ये तरीका सबसे पहले बुलन्दशहर नगरपालिका द्वारा ही अपनाया जा रहा है .. उम्मीद है अन्य नगर निकाय भी इस तरीके को देखकर अपने यहाँ भी अपनाएंगे।

*विकास भवन में दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी से मुलाकात की*जे पी गुप्ताबुलंदशहर आज विक...
31/05/2022

*विकास भवन में दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी से मुलाकात की*
जे पी गुप्ता
बुलंदशहर आज विकास भवन में दिव्यांग प्रकोष्ठ भाजपा जिला अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी पीसीएस श्री पारसनाथ यादव से मुलाकात की अपनी समस्याओं से उनको अवगत कराया उन्होंने आश्वासन दिया कि दिव्यांग सशक्तिकरण के लिए पूरा ध्यान रखा जाएगा उनकी पेंशन के बारे में उन्हें ट्राई साइकिल के लिए उन्हें बसों के पास के लिए और उनका जो प्रमाण पत्र बनता है और सोमवार को अस्पताल में उसमें किसी प्रकार की असुविधा ना हो उन्होंने आश्वासन दिया

*अपराध पर नियंत्रण मेरा पहला उद्देश्य-एसएसपी श्लोक कुमार* जेपी गुप्ताबुलन्दशहर में नवागत एसएसपी ने श्लोक कुमार द्वारा पु...
31/05/2022

*अपराध पर नियंत्रण मेरा पहला उद्देश्य-एसएसपी श्लोक कुमार*
जेपी गुप्ता
बुलन्दशहर में नवागत एसएसपी ने श्लोक कुमार द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में की गई प्रैस वार्ता।एसएसपी ने जनपद के पत्रकार बंधुओं/मीडिया कर्मियों से परिचयात्मक शिष्टाचार बैठक कर अपनी प्राथमिकताओ के बारे में बताया ।एसएसपी ने जिले में और बेहतर पुलिसिंग के लिए जल्द से जल्द व्यवस्था बनाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए मैपिंग करते हुए जल्द ही कठोर कदम उठाएंगे। साथ ही कहा कि सभी थानों पर 100 फीसदी फरियादियों के मुकदमे दर्ज कराने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
जो भी माहौल खराब करने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि सभी थानों पर 100 फीसदी फरियादियों के मुकदमे दर्ज कराने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। जो भी माहौल खराब करने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को आमजन के साथ अच्छा बर्ताव रखने हेतु निर्देशित किया जाएगा ताकि आमजन अपनी समस्याओं के सम्बंध में थाना या कोतवाली पहुंचने में संकोच या डर महसूस न करते हुए आसानी से अपना पक्ष रख सकें

... *मौहल्ला कायस्थवाड़ा में जलभराव क़ो लेकर कालोनी वासियो का फूटा गुस्सा*..... पालिका पहुंच किया प्रदर्शन, बोले समस्या का...
31/05/2022

... *मौहल्ला कायस्थवाड़ा में जलभराव क़ो लेकर कालोनी वासियो का फूटा गुस्सा*..... पालिका पहुंच किया प्रदर्शन, बोले समस्या का जल्द हों हल...
जेपी गुप्ता
जहाँगीराबाद। नगर के मौहल्ला कायस्थवाड़ा निवासियों ने पालिका पहुंच किया प्रदर्शन करते हुये की नारेबाजी , चेयरमेन घर पहुंच बोले सभी समस्या का जल्द हों हल। नगर में यूँ तो सड़क निर्माण कार्य जोरो पर चल रहा हें मगर मौहल्ला कायस्थवाड़ा (अंसारियान) मेन सड़क अभी इस निर्माण कार्य से वंचित हें। जिला सपा प्रवक्ता सुल्तान अंसारी ने बातया की काफ़ी समय से पालिका क़ो लिखित व मौखिक शिकायत की जा रहीं हें मगर समस्या जस की तस बनी हुई हें। उन्होंने बताया की अन्य कालोनीयों का भी गंदा पानी हमारे मोहल्ले में बनी तंग नालियों में छोड़ा जा रहा हें। जिससे जलभराव की समस्या और जटिल होती जा रहीं हें। पालिका चेयरमेन डा. सूरजभान माहुर ने अश्वशन देते हुये कहा की होने वालें जलभराव क़ो जल्द मौके पर जेई क़ो भेज निश्चित हीं कोई हल या सड़क निर्माण कार्य कराया जायेगा। इस मौके पर इरशाद अंसारी मास्टर यूनुस, मास्टर सलीमुद्दीन,अख़लाक़ अंसारी सलाउद्दीन मास्टर, खलील अंसारी, अहसान, उजेल अंसारी, शारिक अंसारी, निज़ाम भाई, अकील अंसारी, खुर्शीद भाई, भोला, जुबैर आदि दर्जनों लोग मौजूद रहें।

*अंसारी रोड पर जलभराव व सड़क बनवाने की मांग को लेकर पालिका में धरना प्रदर्शन,लेखाकार को बनाया बंधक*जेपी गुप्ता जहांगीराबा...
31/05/2022

*अंसारी रोड पर जलभराव व सड़क बनवाने की मांग को लेकर पालिका में धरना प्रदर्शन,लेखाकार को बनाया बंधक*
जेपी गुप्ता
जहांगीराबाद। नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा अंसारी रोड की बदहाल सड़क व जल भराव की समस्या से गुस्साये सेकड़ो मोहल्लेवासियों ने सपा जिला प्रवक्ता सुल्तान अंसारी के नेतृत्व में नगरपालिका में धरना प्रदर्शन कर लेखाकार उधम सिंह को बंधक बनाकर जमकर नारे बाजी की है इसके बाद गुस्साये लोग ने पालिक चेयरमैन डॉ सूरजभान माहुर का आवास घेरा ओर सड़क व जलभराव की समस्याओं के समाधान की मांग की है। चेयरमैन के सड़क बनवाने के आश्वाशन पर प्रदर्शनकारी शांत हुए। बताते चले की नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा अंसारी रोड़ की सड़क कई सालों से बदहाल है जिस पर हर समय जल भराव कि समस्या बनी रहती है जिससे मोहल्ले वासी काफी परेशान है जब भी हल्की फुल्की बारिश आती है तो इस सड़क पर कई दिनों तक जल भराव की समस्या हो जाती है जिससे दुकानदार भी हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहते हैं जलभराव के कारण कोई खरीद दारी नही होती है। इसी से गुस्साए सड़को मोहल्ले वासियो ने सपा जिला प्रवक्ता सुल्तान अंसारी के नेतृत्व में इरशाद अली,मास्टर जरीफ अंसारी, खुर्शीद आलम, आकिल मिस्त्री, शाहरुख अंसारी, मास्टर खलील साबरी, शारिक अंसारी, फ़ुजैल अली, सुरेंद्र वर्मा, अफसान अली,भोला सिंह, अनस मलिक, जावेद सोनू चौधरी, मास्टर सलाउद्दीन, साबिर मलिक,मास्टर यूनिस अली,अकबर अली,जुबैर अली,ऐसान अली,अखलाक चौधरी, समेत आदियो ने नगरपालिका में जमकर हंगामा कर धरना प्रदर्शन कर लेखाकार उधम सिंह को बंधक बना लिया ओर सड़क बनवाने की मांग की है। इसके बाद प्रदर्शनकारियो ने पालिका अध्यक्ष का आवास घेरा ओर चेयरमैन को समस्या से अववत कराया। सपा जिला प्रवक्ता सुल्तान अंसारी ने कहा कि नगर में ठीक ठाक सड़क के ऊपर सड़क बनवाई जा रही है लेकिन जो सड़क टूटी फूटी व जलभराव की है उनको नही बनवाया जा रहा है जिससे मोहल्ले वासियो को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चेयरमैन डॉ सूरजभान माहुर ने समस्या को गम्भीरता से सुन शिघ्र समाधान करने का अस्वाशन दिया तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

*उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रांतीय अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत*जे पी गुप्ताबुलंदशहर आजउत्तर प्रदेश उद्योग व्य...
31/05/2022

*उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रांतीय अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत*
जे पी गुप्ता
बुलंदशहर आज
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल का अगले वर्ष 2023 में संगठन के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में होने वाले कार्यक्रम के बारे में रूपरेखा बनाने के लिए जिला कार्यालय बुलंदशहर पर RRR Club मैं आगमन हुआ जहा जिला अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल जिला महामंत्री रजत बंसल प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम सूरी जी नगर अध्यक्ष रिंकू जायसवाल नगर महामंत्री अंशुल जैन जिला अध्यक्ष युवा शोभित राठौर जिला महामंत्री युवा डॉ प्रताप सिंह सभी ने फूल माला पहनाकर माननीय अध्यक्ष का स्वागत किया संगठन के पदाधिकारी अनिल बंसल , सचिन राठौर,राहुल, आलमगिर, राशिद अल्वी, आदि पत्रकार आदि संगठन के सदस्यों ने स्वागत किया वह आश्वासन दिया कि संगठन की स्वर्ण जयंती कार्यक्रम को बहुत ही भव्य रूप से पूरे जिले में बनाया जाएगा

*भाविप के नीरज अध्यक्ष और सौरभ बने सचिव प्रांतीय महासचिव नरेन्द्र शर्मा ने कराई शपथ ग्रहण*जेपी गुप्ताशिकारपुर : नगर की अ...
31/05/2022

*भाविप के नीरज अध्यक्ष और सौरभ बने सचिव प्रांतीय महासचिव नरेन्द्र शर्मा ने कराई शपथ ग्रहण*
जेपी गुप्ता
शिकारपुर : नगर की अग्रवाल धर्मशाला में भारत विकास परिषद शाखा के अधिष्ठापन समारोह में अनुराग दुबलिश क्षेत्रीय महासचिव नवीन कुमार, क्षेत्रीय संयुक्त सचिव पवन गौतम क्षेत्रीय सचिव संस्कार ममता शर्मा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य
राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता पंकज सक्सेना प्रांतीय अध्यक्ष कार्यक्रम अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा प्रांतीय महासचिव अधिष्ठापन अधिकारी विनीत आर्य प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा मुक्ता अग्रवाल प्रांतीय महिला संयोजिका कवित बंसल प्रांतीय संयोजक सम्पर्क दीपू गर्ग प्रांतीय चेयरमैन प्रौढ़ साधना शाखा पालक मधुबाला वर्मा प्रांतीय संयोजिका महिला एवं बाल विकास की गरिमामयी उपस्थिति रही नए सदस्यों के रूप में चार नये सदस्यों कुक्कू सिंघल, कपिल मित्तल, नितिन गर्ग, राहुल बंसल, को भारत विकास परिषद, शिकारपुर की सदस्यता ग्रहण कराई आगामी सत्र की कार्यकारिणी के रूप में नीरज मित्तल अध्यक्ष सौरभ गर्ग सचिव हरीश सिंघल कोषाध्यक्ष हिना गर्ग महिला संयोजिका और पवन सिंघल, मनीष गुप्ता शाखा संरक्षक आशीष सिंघल उपाध्यक्ष सौरभ गर्ग सहसचिव नितिन सिंघल सह कोषाध्यक्ष विधि गर्ग सह महिला संयोजिका को शपथ ग्रहण कराई गई शाखा अध्यक्ष पवन सिंघल ने सभी का स्वागत किया और गत वर्ष शाखा द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट सचिव मनीष गुप्ता द्वारा प्रस्तुत की गयी आगामी सत्र की कार्ययोजना नवनिर्वाचित सचिव सौरभ गर्ग जी द्वारा और प्रांतीय अंशदान प्रेषण कोषाध्यक्ष हरीश सिंघल द्वारा किया गया शाखा अध्यक्ष नीरज मित्तल, ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया अधिष्ठापन समारोह की व्यवस्थाओं में गगन अग्रवाल, मोहित गर्ग, संदीप सिंघल, मनीष मित्तल, आशीष सर्राफ, गौरव बंसल, दिनेश सिंघल, आदि का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम में अंकित सिंघल हिमांशु सिंघल शोभित गुप्ता पूर्णिमा मित्तल आंचल गर्ग कल्पना मित्तल साक्षी मित्तल सीमा गर्ग आदि उपस्थित रहे ।

**निवर्तमान डीआईजी एसएसपी संतोष कुमार सिंह का रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स ने कलश होटल में विदाई समारोह किया*जेपी गुप्ता...
31/05/2022

**निवर्तमान डीआईजी एसएसपी संतोष कुमार सिंह का रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स ने कलश होटल में विदाई समारोह किया*
जेपी गुप्ता
बुलंदशहर आज रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स द्वारा कलश होटल में निवर्तमान एसएसपी डीआईजी संतोष कुमार सिंह को स्थानांतरण पर भावपूर्ण विदाई समारोह किया शरद त्रिवेदी ने संचालन किया जेल अधीक्षक मिजाजी लाल जिला डिस्ट्रिक्ट बार अध्यक्ष सुमन कुमार राघव व्यापारी सुरक्षा फॉर्म के प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त अमित चौहान क्लब अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार सूर्य भूषण मित्तल दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ लोकेश पंडित अमर उजाला ब्यूरो चीफ राहुल सक्सेना प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय सार्थक परविंदर लोधी अनिल लोधी जेपी गुप्ता शाहनवाज अनुभव शर्मा साजिद सैफी आदि लोगों ने उनके साथ बिताए पल का किया साझा

*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने हिंदी साहित्य पत्रकार दिवस पर पत्रकारों को किया सम्मानित*बुलंदशहर, हिंदी साहित्य व पत्रकारि...
31/05/2022

*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने हिंदी साहित्य पत्रकार दिवस पर पत्रकारों को किया सम्मानित*

बुलंदशहर,
हिंदी साहित्य व पत्रकारिता दिवस के अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बुलंदशहर ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संयोजन में हिंदी साहित्य भवन मोती बाग बुलंदशहर में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया ।जिसकी अध्यक्षता प्रदीप श्रोत्रिय व संचालन राजकुमार राघव ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमन राघव व विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी बुलंदशहर डॉ विनय कुमार सिंह व एआरएम धीरज पंवार रहे ।कार्यक्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ठाकुर विजय राघव व जिला कार्यकारिणी ने जनपद व तहसील के पत्रकारों को पट्टिका व राम दरबार भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में एडवोकेट सुमन राघव, दैनिक जागरण मथुरा से विनोद अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ज्ञानेंद्र सिंह राघव व महासचिव प्रदीप राघव, वरिष्ठ पत्रकार हरि अंगिरा,सुखवीर सिंह चौहान संस्था के संरक्षक प्रदीप श्रोत्रीय वक्ताओं ने संबोधित करते हुए पत्रकारों के समक्ष आ रही कठिनाइयों पर चर्चा करते हुए शासन व प्रशासन द्वारा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्पीड़न व अधिकारों से वंचित रखने की साजिशों का पर्दाफाश कर आम,गरीब, मजदूर को कलम से न्याय दिलाकर शासन की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में अपनी ईमानदारी से भूमिका का निर्वहन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री संजय गोयल ,सुरेंद्र सिंह भाटी, आकाश सक्सेना दीपक शर्मा सुरेंद्र मोहन गुप्ता केपी सिंह चौहान सतीश गौड़ नरेंद्र तोमर संजय सिंह सोनू गोयल विशाल कुमार गर्ग किशन जैन अरुण कुमार मुकुल शर्मा अनिल लोधी प्रदीप तोमर जेपी गुप्ता आदि पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

*शासन ने विधायक संजय शर्मा को दी यूपी वन्य जीव परिषद में जिम्मेदारी…*जेपी गुप्ताबुलंदशहर आज- सीएम की अध्यक्षता में कार्य...
31/05/2022

*शासन ने विधायक संजय शर्मा को दी यूपी वन्य जीव परिषद में जिम्मेदारी…*
जेपी गुप्ता
बुलंदशहर आज
- सीएम की अध्यक्षता में कार्य करेगा परिषद, उपाध्यक्ष वन मंत्री समेत दो विधायक और एक एमएलसी हैं टीम में शामिल
योगी सरकार वन्य जीवों के संरक्षण, परिरक्षण आदि को लेकर भी गम्भीर दिखाई पड़ रही हैं। प्रदेश में एक परिषद का गठन वन्य जीवों से सम्बद्ध मामलों में सरकार को सलाह मशवरा देने के तौर पर किया गया हैं। परिषद की खुद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अध्यक्षता करेंगे। वन मंत्री को इस परिषद में उपाध्यक्ष बनाये जाने के साथ-साथ पूरे प्रदेश से अनूपशहर विधायक संजय शर्मा, घोरावल विधायक अनिल मौर्य एवं एमएलसी डॉ हरि सिंह ढिल्लो को सदस्य घोषित किया गया हैं। बुलंदशहर की अनूपशहर विधानसभा से विधायक संजय शर्मा को प्रदेशस्तर पर इस नवीन जिम्मेदारी के मिलने पर लोगो ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। विधायक ने जानकारी में बताया कि हमारी सरकार वन्य जीवों के प्रति गम्भीरता से कदम उठा रही हैं। जीवों के संरक्षण के लिए ही राज्य वन्य जीव परिषद (स्टेट बोर्ड फ़ॉर वाइल्ड लाइफ) का पुनर्गठन किया गया हैं। शासन ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी हैं उसका मैं बखूबी पूरी सक्रियता के साथ निर्वहन करूंगा। विधायक ने प्रदेश लेवल पर मिली इस जिम्मेदारी को लेकर योगी सरकार का आभार भी व्यक्त किया।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने किया संगठन का विस्तारबुलंदशहर रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई बुलंदशहर की जिला कार्य...
15/05/2022

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने किया संगठन का विस्तार

बुलंदशहर रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई बुलंदशहर की जिला कार्यालय यमुनापुरम स्थित एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन को मजबूत और विस्तार करने पर बल दिया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ठा. विजय राघव ने की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा बिना संगठन के संघर्ष को गति नहीं मिल सकता इसी तरह संघर्ष से ही संगठन का पथ स्थाई बना रहता है। जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी ने जिला के सभी पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संगठन पत्रकारों की आवाज को बराबर उठाता रहेगा। और पत्रकारों के उत्पीड़न की लड़ाई भी पूरी दमदारी से लड़ता रहेगा। बस हमें संगठित रहने की जरूरत है। संजय गोयल को जिला महामंत्री अक्षय सिंह को जिला संगठन मंत्री, सतीश गौड़ को ककोड़ उपाध्यक्ष , व नीरज यादव को ककोड़ अध्यक्ष, नितिन सोनी को जिला कोषाध्यक्ष, आकाश सक्सेना को जिला संगठन मंत्री, विश्व दीपक उर्फ दीपक शर्मा को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।इस मौके पर ललित शर्मा जिला मीडिया प्रभारी जेपी गुप्ता सतीश गौड़ नीरज यादव योगेंद्र शर्मा सहित दर्जनों पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

अद्धसैैनिक बल (RAF कंपनी) व पुलिस फोर्स द्वारा सयुंक्त रूप से थाना कोतवाली नगर व थाना कोतवाली देहात क्षेत्रों में किया ग...
03/04/2022

अद्धसैैनिक बल (RAF कंपनी) व पुलिस फोर्स द्वारा सयुंक्त रूप से थाना कोतवाली नगर व थाना कोतवाली देहात क्षेत्रों में किया गया फ्लैग मार्च
जेपी गुप्ता
बुलंदशहर
आज दिनांक 03/04/2022 को प्रथम त्रैमासिक परिचायिकता अभ्यास वर्ष-2022 के दौरान व नवरात्रि, रमजान आदि के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सीआरपीएफ की डी/104 द्रुत कार्य बल (आर0ए0एफ0) की प्लाटून चिरंजीव कुमार सहायक कमांडेंट, निरीक्षक पंकज शर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक प्रभारी कोतवाली नगर संजीव कुमार शर्मा एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात संदीप कुमार सिंह सहित पुलिस फोर्स को साथ लेकर थाना कोतवाली नगर एवं थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के मुख्य बाजारों, मार्गों एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो में फ्लैग मार्च किया गया।

समस्याओं पर मंथन कर भाकियू ने किया संगठन विस्तार जेपी गुप्तासिकन्द्राबाद। भारतीय किसान यूनियन (संपूर्ण भारत) संगठन के पद...
03/04/2022

समस्याओं पर मंथन कर भाकियू ने किया संगठन विस्तार
जेपी गुप्ता
सिकन्द्राबाद। भारतीय किसान यूनियन (संपूर्ण भारत) संगठन के पदाधिकारियों ने बैठक का आयोजन सिकन्द्राबाद नगर कार्यलय पर किया। बैठक में मुख्यथिति के रूप में भाकियू प्रदेश अध्यक्ष चौधरी पवन तेवतिया सम्मिलित हुए। कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया। आसपास के गांव से कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं पर मंथन कर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी पवन तेवतिया को अवगत कराया। चौधरी पवन तेवतिया ने कहा कि अधिकारी किसानों की समस्याओं को लेकर गम्भीर नही है। किसान अपनी समस्याओं को लेकर ब्लॉक , तहसील के चक्कर काट रहें है लेकिन उनकी समस्या का समाधान नही होता दिख रहा है। चौधरी पवन तेवतिया ने कहा कि अधिकारी अपनी मानसिकता को सुधार लें अन्यथा किसान उग्र आन्दोलन करने के लिए मजबूर होंगे। वही तहसील अध्यक्ष रामजीत सिंह ने कहा कि खाद्यय आपूर्ति विभाग की सांठगाठ के कारण डीलर गरीबों का राशन डकार रहे हैं। ऐसे डीलरों की शिकायत के बाद भी उनपर कोई कार्यवाही नही होती है जो डीलर और विभाग की मिलीभगत को दर्शाता है। चौधरी पवन तेवतिया ने कहा कि किसान , मजदूरों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार करते हुए तहसील अध्यक्ष रामजीत सिंह ने भारतीय किसान यूनियन (अखंड) छोड़ कर आएं मोहित अग्रवाल और राहुल वाल्मीकि को भाकियू (संपूर्ण भारत) की सदस्यता ग्रहण करायी। इस मौके पर सुधीर कुमार आर्य , हामिद गाजी उर्फ पारे , आशु कुरैसी , विकास तेवतिया, महिपाल सिंह , मोहित अग्रवाल , राहुल वाल्मीकि , विपिन कुमार आदि लोग उपस्थित रहें।

जिला पंचायत सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय लेखे का अंतिम मिलान 2 से 4 अप्रैल...
03/04/2022

जिला पंचायत सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय लेखे का अंतिम मिलान 2 से 4 अप्रैल तक

जेपी गुप्ता
बुलंदशहर ज़िला अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय लेखे का अंतिम मिलान 2 से 4 अप्रैल के मध्य चल रहा है जिसमें माननीय व्यय प्रेक्षक श्री पार्थ बर्मन और श्री शेखर कुमार महोदय द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया जा रहा मिलान के समय निर्वाचन व्यय के प्रभारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री विवेक कुमार मिश्र वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री विनय कुमार विकास प्राधिकरण बुलंदशहर के वित्त एवं लेखा अधिकारी श्री संतोष कुमार समस्त सहायक व्यय प्रेक्षक लेखा टीम के सदस्य मिलान के समय उपस्थित रहे I
2 और 3 अप्रैल में केवल 27 प्रत्याशी जिला पंचायत सभागार में मिलान के लिए उपस्थित हुए हैं I
विधानसभा के समस्त प्रत्याशियों को सूचित किया जाता है कि 4 अप्रैल को मिलान की अंतिम तिथि है !चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी स्वयं अथवा अपने इलेक्शन एजेंट के माध्यम से कल दिनांक 4 अप्रैल को अपने निर्वाचन व्यय लेखे का जरूर मिलान करा ले अन्यथा की स्थिति में माननीय निर्वाचन आयोग द्वारा भविष्य में उन्हें चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकता है!

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत एवं नवरात्रि पर्व पर एंटी रोमियों स्कवायड टीमों ने मन्दिरों का भ्रमण कियाजेपी गुप्ताशिकारप...
03/04/2022

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत एवं नवरात्रि पर्व पर एंटी रोमियों स्कवायड टीमों ने मन्दिरों का भ्रमण किया

जेपी गुप्ता
शिकारपुर : उ.प्र. शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में महिला सशक्तिकरण एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला कर सुरक्षा सुशासन व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने एवं मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत नवरात्रि पर्व पर एंटी रोमियो स्क्वायड टीमों ने लगातार भ्रमण किया शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, कस्बा इंचार्ज रविन्द्र कुमार, के द्वारा एंटी रोमियो स्क्वायड टीमों द्वारा अधिकांश मन्दिरों पर व मन्दिरों के आस-पास इत्यादि जहां पर महिलाओं बालिकाओं का आवागमन अधिक रहता है पर प्रभावी रूप से निरंतर पैदल गस्त एवं चैकिंग की गई जिससे महिलाएं बालिकाएं सुरक्षा का भाव महसूस कर सकें ।

डीएम और  डीआईजी /एसएसपी  ने नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए किया स्कूलों का निरीक्षणजेपी गुप्ताबुलन्दशहर जनपद में यू0पी0 ब...
03/04/2022

डीएम और डीआईजी /एसएसपी ने नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए किया स्कूलों का निरीक्षण

जेपी गुप्ता
बुलन्दशहर जनपद में यू0पी0 बोर्ड की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा को जनपद में नकलवीहिन, शुचितापूर्ण, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न करायें जाने के लिए आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता मंे ललता प्रसाद सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर, बुलन्दशहर के सभागार में सभी केन्द्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट की बैठक आहूत की गई। बैठक में निर्देशित किया गया कि परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्रों को रखने हेतु बनाये गये स्ट्रांग रूम में परीक्षा अवधि के दौरान कोई अन्य कार्य सम्पादित नहीं किया जायें। स्ट्रांग रूम को सील करते हुए उसकी चाबी स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास सुरक्षित रखी जायें। इसके साथ ही स्ट्रांग रूम को खोलने एवं बन्द करने के संबंध में लॉगबुक तैयार कर उसकी एन्ट्री दर्ज की जायें। निर्देशित किया गया कि जिस अलमारी में प्रश्न पत्र रखे गये हैं उसकी एक चाबी केन्द्र व्यवस्थापक एवं एक चाबी अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक के पास होनी चाहिए। दोनों के एक साथ उपस्थित होने पर ही अलमारी खोलकर प्रश्न पत्र निकाले जायें। जिस रूम में स्ट्रांग रूम बनाया गया है उसमें सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए। स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है जिनके स्ट्रांग रूम के बाहर बैठने के व्यवस्था की जाये। सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि समय से अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित होकर स्ट्रांग रूम खोलने की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए बोर्ड द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। बैठक में डीआईजी/एसएसपी श्री संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 प्रशान्त कुमार, डीआईओएस, बीएसए सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

संयुक्त उद्योग एवं व्यापार मंडल ने डीपीएस की किताबों के अधिकृत विक्रेता यूनिकेयर बुक मार्ट पर अभिभावकों उत्पीड़न को लेकर...
03/04/2022

संयुक्त उद्योग एवं व्यापार मंडल ने डीपीएस की किताबों के अधिकृत विक्रेता यूनिकेयर बुक मार्ट पर अभिभावकों उत्पीड़न को लेकर प्रदर्शन किया

जेपी गुप्ता
बुलंदशहर आज
संयुक्त उद्योग एवं व्यापार मंडल के बैनर तले डीपीएस की किताबों के अधिकृत विक्रेता यूनिकेयर बुक मार्ट पर अभिभावकों के साथ किए जा रहे उत्पीड़न और शोषण के खिलाफ संगठन के पदाधिकारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया तथा बुलंदशहर में उच्च अधिकारियों को यूनिकेयर द्वारा किए जा रहे इस उत्पीड़न से अवगत कराया,
सदर तहसीलदार जी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरी जानकारी हासिल की लेकिन तहसीलदार सदर के पहुंचने से पहले ही यूनिकेयर के कर्मचारियों ने अपनी दुकान को बंद कर दिया,
अभिभावकों ने अपनी समस्या से सदर तहसीलदार साहब को अवगत कराया जिस पर उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया,
धरना प्रदर्शन करने वालों में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज ज़िन्दल, असीम विनोद, वैभव गुप्ता, महावीर सिंघल, सुधीर गोयल, दिनेश अग्रवाल, प्रफुल्ल चंद्रा, तरुण मित्तल, मनमोहन गुप्ता, शोभित बंसल, योगेश बंसल, सुधीर वर्मा, योगेश वर्मा, जय सिंह गौरव जगन्नाथ गौरव गोयल गौरव शर्मा मोहम्मद इजराइल अंकुर ग्रोवर आदि साथियों के साथ में सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे

*नववर्ष पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सिकंदराबाद द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गयाजेपी गुप्ताबुलंदशहर आज दिनांक 3 अप्रैल 2...
03/04/2022

*नववर्ष पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सिकंदराबाद द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया
जेपी गुप्ता
बुलंदशहर
आज दिनांक 3 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिकंदराबाद द्वारा भारतीय नवर्ष पर प्रेम गार्डन के सरस्वती शिशु मंदिर से आरएसएस का पथ संचलन नगर के मुख्य बाजार, बाईपास से होते हुए पुनः सरस्वती मंदिर पर समापन हुआ। कार्यक्रम में सिकंदराबाद के करीब 40 गावो से 215 स्वयं सेवक लाला सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर में 8:00 बजे प्रातः एकत्रित हुए कार्यक्रम की शुरुआत आद्ध सरसंघचालक प्रणाम, डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार जी के चित्र पर मुख्य अतिथि श्रीमान सुरेंद्र जी सह जिला संघ चालक द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को भारतीय नववर्ष के विषय में विस्तार से बताया साथ ही डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए सभी स्वयंसेवकों से संगठित होकर अपने संगठन का विस्तार कर उनके जीवन चरित्र पर चलने का आव्हान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजीत सिंह खंड कार्यवाह द्वारा किया गया। पथसंचलन की शुरुवात शिशु मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार,बाईपास से हुए पुनः सरस्वती पर ही समापन हुआ। पथ संचलन में कार्यकर्ताओं द्वारा कदम से कदम मिलाकर अनुशासन का परिचय देते हुए उत्साह देखने को बनता था। कार्यक्रम में विधायक लक्ष्मी राज सिंह, पुष्पेंद्र सिंह विकास चौहान आदि उपस्थित रहे

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DRON RATH News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share