जिला पत्रकार संघ/एसो० फतेहपुर

  • Home
  • जिला पत्रकार संघ/एसो० फतेहपुर

जिला पत्रकार संघ/एसो० फतेहपुर District Journalist Association - Fatehpur (U.P)

आज हनुमान जयंती के अवसर पर जिला पत्रकार संघ फतेहपुर ने कार्यालय के सामने स्टाल लगा राहगीरों को शरबत वितरण भीषण गर्मी में...
23/04/2024

आज हनुमान जयंती के अवसर पर जिला पत्रकार संघ फतेहपुर ने कार्यालय के सामने स्टाल लगा राहगीरों को शरबत वितरण भीषण गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने का सार्थक प्रयास किया। सभी साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🌹🌹🙏

जिला पत्रकार संघ के नवीन मार्केट सिविल लाइन स्थित कार्यालय में दिनांक -25 मार्च 2024 को रंगों के महापर्व का लुत्फ उठाते ...
25/03/2024

जिला पत्रकार संघ के नवीन मार्केट सिविल लाइन स्थित कार्यालय में दिनांक -25 मार्च 2024 को रंगों के महापर्व का लुत्फ उठाते पत्रकार साथी। आप सभी को होलिकोत्सव की असीम बधाई एवं शुभकामनाएं 🌹🌹🙏

आज होलिकोत्सव के बीच पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी जी की पुण्य तिथि पर विद्यार्थी चौक स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि ...
25/03/2024

आज होलिकोत्सव के बीच पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी जी की पुण्य तिथि पर विद्यार्थी चौक स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जिला पत्रकार संघ फतेहपुर के पदाधिकारी। पत्रकार और पत्रकारिता को बचायें। कलम की धार को अपनी पहचान बनाएं।।💐💐💐🙏🙏

09/03/2024

भागवान भोले नाथ के महापर्व (शिव-पार्वती विवाह) अर्थात् महाशिवरात्रि दिनांक - 08 मार्च 2024 दिन शुक्रवार के अवसर पर रात्रि 12 बजे सुबह तक सिद्ध पीठ श्री ताम्बेश्वर मंदिर में सेवा करते हुए सुखद अनुभूति के पल। भागवान भोलेनाथ आप सभी उत्तरोत्तर प्रगति का आशीष प्रदान करें।

भागवान भोले नाथ के महापर्व (शिव-पार्वती विवाह) अर्थात् महाशिवरात्रि दिनांक - 08 मार्च 2024 दिन शुक्रवार के अवसर पर रात्र...
09/03/2024

भागवान भोले नाथ के महापर्व (शिव-पार्वती विवाह) अर्थात् महाशिवरात्रि दिनांक - 08 मार्च 2024 दिन शुक्रवार के अवसर पर रात्रि 12 बजे सुबह तक सिद्ध पीठ श्री ताम्बेश्वर मंदिर में सेवा करते हुए सुखद अनुभूति के पल। भागवान भोलेनाथ आप सभी उत्तरोत्तर प्रगति का आशीष प्रदान करें।

सिद्ध श्री जागेश्वर धाम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव व भंडारा की सफलता के लिए सभी को हार्दिक आभार 🙏🙏
27/02/2024

सिद्ध श्री जागेश्वर धाम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव व भंडारा की सफलता के लिए सभी को हार्दिक आभार 🙏🙏

सिद्ध श्री जागेश्वर धाम मंदिर परिसर स्थित मां काली जी की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम 26 फरवरी 2024 को हर्षोल्लास के साथ सम...
27/02/2024

सिद्ध श्री जागेश्वर धाम मंदिर परिसर स्थित मां काली जी की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम 26 फरवरी 2024 को हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हो गया है। स्थानीय जनता के अनुरोध पर जिला पत्रकार संघ फतेहपुर के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया के नेतृत्व में प्राण-प्रतिष्ठा एवं भण्डारा समारोह सकुशल संपन्न हो गया। संगठन के सभी साथियों का बहुत-बहुत आभार 🙏

अंजनी माता धाम पहुंचे पत्रकार संघ अध्यक्ष का ग्रामीणों ने किया नागरिक अभिनन्दन फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के अंजना-भै...
24/02/2024

अंजनी माता धाम पहुंचे पत्रकार संघ अध्यक्ष का ग्रामीणों ने किया नागरिक अभिनन्दन

फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के अंजना-भैरव गांव में स्थित अंजनी माता के मंदिर में एक माह से चल रहे अखंड रामायण पाठ के समापन पर शनिवार (आज) भंडारा में पहुंचे अध्यक्ष जिला पत्रकार संघ का साथियों सहित ग्रामीणों ने माल्यार्पण व अंग वस्त्र पहनाकर भव्य स्वागत करते हुए नागरिक अभिनन्दन किया।

अंजना भैरव गांव में स्थित सिद्ध पीठ आश्रम अंजनी माता के मंदिर में बीते एक माह से अखंड रामायण का पाठ चल रहा था जिसका शनिवार समापन हुआ तो हवन यज्ञ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जहां ग्रामवासी भोला अवस्थी, मुन्ना मिश्रा, राजीव त्रिवेदी, आशीष मिश्रा के अलावा सत्याग्रह आंदोलन के अगुआ रहे धर्मेन्द्र दीक्षित आदि लोगों ने जिला पत्रकार संघ फतेहपुर के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया को आमंत्रित किया था। शनिवार को गांव पहुंचे पत्रकार संघ अध्यक्ष व संगठन मंत्री इरशाद सिद्दीकी, तहसील खागा के अध्यक्ष धीरेंद्र बाजपेई, उपाध्यक्ष निरंजन सिंह आदि सभी पत्रकारों का ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्र पहनाकर नागरिक अभिनन्दन किया। इसके बाद सभी पदाधिकारियों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

23/02/2024

मां काली मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह

सहर्ष सूचित किया जाता है कि *सिद्ध पीठ श्री जागेश्वर धाम, सरकी -फतेहपुर* परिसर में स्थानीय जनता के अनुरोध पर *जिला पत्रकार संघ फतेहपुर दिनांक- 26 फरवरी 2024 दिन सोमवार* को *मां काली जी की मूर्ति स्थापना व प्राण-प्रतिष्ठा* एवं *भण्डारा* समारोह का आयोजन करने जा रहा है।

जिले के सभी साथियों से अनुरोध है कि उक्त तिथि को श्री जागेश्वर धाम पहुंच कर पुण्य कामयें और भण्डारा का प्रसाद छक कर आयोजन को सफल बनाने के सहभागी।

विश्वास है कि सभी साथी समय से शामिल होकर मां का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए आयोजन को सफल बनाएं।

*अजय सिंह भदौरिया*
अध्यक्ष
*आशीष दीक्षित*
महामंत्री
*जयकेश पाण्डेय*
कोषाध्यक्ष

जिला पत्रकार संघ फतेहपुर की तहसील ईकाई खागा द्वारा खखरेरू कस्बा के मैरिज लान में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों का सम्मा...
21/01/2024

जिला पत्रकार संघ फतेहपुर की तहसील ईकाई खागा द्वारा खखरेरू कस्बा के मैरिज लान में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों का सम्मान करने का अवसर मिला। साथ मेरे संघ के लगातार अध्यक्ष होने के 25 वर्ष पूरे होने पर मुझे भी सम्मानित किया गया। प्रस्तुत हैं यादगार पल की झलकियां। सफलतम आयोजन के लिए तहसील कमेटी सहित खखरेरू की पत्रकार टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद 👏👏

जिला पत्रकार संघ फतेहपुर की तहसील ईकाई खागा के संयोजकत्व और धाता पत्रकार साथियों के आयोजकत्व में 24 दिसंबर 2023 को अध्यक...
24/12/2023

जिला पत्रकार संघ फतेहपुर की तहसील ईकाई खागा के संयोजकत्व और धाता पत्रकार साथियों के आयोजकत्व में 24 दिसंबर 2023 को अध्यक्ष पद पर मेरे निर्विरोध निर्वाचित होने के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का सफलतम आयोजन किया गया। मैं अपने सभी पत्रकार साथियों के इस ऋण का सदैव ऋणी रहूंगा।🙏🙏

साईं महोत्सव मंझनपुर कौशाम्बी में दिनांक -06 दिसंबर  2023 को शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यहां एएसपी कौशांबी श्री ...
07/12/2023

साईं महोत्सव मंझनपुर कौशाम्बी में दिनांक -06 दिसंबर 2023 को शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यहां एएसपी कौशांबी श्री समर बहादुर के साथ मंच पर श्री के.डी. द्विवेदी वरिष्ठ अधिवक्ता के हाथों सम्मानित होने का अवसर मिला। आयोजक श्री द्विवेदी जी का कोटि-कोटि आभार 🙏

पत्रकारों की समस्याओं का तत्काल होगा समाधान: डीएमजिपसं ने पत्रकार पुरोधा की 92 वीं जयंती पर विचार सम्मेलन का किया आयोजन ...
26/10/2023

पत्रकारों की समस्याओं का तत्काल होगा समाधान: डीएम

जिपसं ने पत्रकार पुरोधा की 92 वीं जयंती पर विचार सम्मेलन का किया आयोजन

फतेहपुर। पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी की 92 वीं जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ क्षेत्रीय पत्रकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान विचार सम्मेलन का कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सी. इंदुमती के साथ बतौर विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह रहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार स्वामी श्यामलाल कंचन व संचालन जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय भदौरिया ने किया।

शहर के सिविल लाइंस स्थित रामा श्यामा मैरिज हॉल में गुरुवार सुबह करीब 10 बजे जिला पत्रकार संघ के बैनर तले विचार सम्मेलन कार्यक्रम का का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएम सी. इंदुमती रहीं। वही विशिष्ट अतिथि की भूमिका एसपी उदय शंकर सिंह ने निभाई। पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर सर्वप्रथम डीएम और एसपी ने विद्यार्थी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। जिले के सैकड़ो पत्रकारों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। इस दौरान विचार सम्मेलन कार्यक्रम के आयोजन में डीएम और एसपी ने शिरकत करते हुए अपने-अपने वक्तव्यों से मौजूद पत्रकारों को संबोधित किया। डीएम सी इंदुमती ने पत्रकारों की समस्याओं की जानकारी होने पर त्वरित समाधान की बात कही। वहीं एसपी उदय शंकर सिंह ने अपने संबोधन के दौरान गणेश शंकर विद्यार्थी संघर्ष भरे जीवन का ज़िक्र करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलकर निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रशासनिक, स्वाथ्य, शिक्षा, पुलिस आदि विभागों में बेहतर सेवा करने वाले दर्ज़नों चुनिंदा लोगों को प्रतीक चिन्ह के साथ अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया। वही वरिष्ठ और नवोदित पत्रकारों को भी सम्मानित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की गई। इसके बाद संघ की ओर से आमंत्रित अतिथियों और कार्यक्रम में सहभगिता करने वाले सैकड़ों पत्रकारों को स्वल्पाहार कराया गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर सुहैल अहमद, वसीम अख्तर, रईस उद्दीन, विमलेश त्रिवेदी, ओमप्रकाश द्विवेदी, डॉक्टर रवींद्र त्रिपाठी, के अलावा आशीष दीक्षित, शिव बहादुर सिंह चौहान, अवनीश चौहान, विश्व दीपक अवस्थी, इरशाद सिद्दीकी, श्याम तिवारी, ओमप्रकाश सिंह उर्फ बबलू सिंह, धीरेंद्र बाजपेई, कुमुद तिवारी, सुनील त्रिवारी, राहुल तिवारी सहित जिले और क्षेत्र के सैकड़ों पत्रकार साथी मौजूद रहे।

24/10/2023

जनपद के सभी पत्रकार साथियों से अपील है कि अधिकाधिक संख्या में सहभागी बनें।
----------------------------------------------------------

26 अक्टूबर 2023 विचार सम्मेलन/आमसभा
---------------------------------------------------------

पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी जयंती पर विभिन्न विधाओं में अग्रणी लोगों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सभी पत्रकार साथियों को उपहार वितरण एवं एक बजे सहभोज के साथ कार्यक्रम समापन

समय:- 10 बजे प्रातः से मध्यान्ह 01बजे तक
------
स्थान:- रामा-श्यामा मैरिज हाल, सिविल लाइन निकट कलेक्ट्रेट गेट फतेहपुर

आयोजक:- जिला पत्रकार एसो./संघ फतेहपुर
------------

आवश्यक सूचनाअमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जयंती कार्यक्रम में तीनों तहसीलों से *समाज सेवा* क्षेत्र में विशेष योगदान देने...
30/09/2023

आवश्यक सूचना

अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जयंती कार्यक्रम में तीनों तहसीलों से *समाज सेवा* क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले *दो-दो* लोगों के अलावा *चिकित्सा सेवा* जनपद में सबसे अलग तरह का जनहित में काम करने वाले *एक* व्यक्ति के साथ ही *नवोदित पत्रकार* (पांच वर्ष से अधिक का कार्यकाल न हो), *दो-दो* *सबसे वरिष्ठ पत्रकार* प्रत्येक तहसील से *एक-एक* नाम तहसील कमेटियां समीक्षा करते हुए *10 अक्टूबर* तक हर दशा में उपलब्ध करायें, जिससे उन्हें समय पर सम्मानित करने की व्यवस्था की जा सके।

जिला स्तरीय चयन समिति के सदस्य *श्री प्रेमलाल साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री जयकेश पाण्डेय कोषाध्यक्ष व श्री आशीष दीक्षित महामंत्री, श्री अवनीश सिंह चौहान मंत्री, श्री इरशाद सिद्दीकी संगठन मंत्री* जांच करके उसे अंतिम रूप दे सकें।

पुलिस विभाग की सूची पुलिस अधीक्षक व प्रशासनिक सूची जिला प्रशासन से लेने का प्रयास किया जायेगा। इस कार्य में किसी भी तरह की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

अजय सिंह भदौरिया
अध्यक्ष


सूचना
पत्रकार पुरोधा की जयंती के पूर्व गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल के ब्लड़ बैंक में कराया जाना है। कृपया सभी साथी अपनी राय तिथि के साथ प्रेषित करें, जिससे कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा सके।

आज छठवें सोमवार को अपने जिला पत्रकार संघ फतेहपुर के पत्रकार साथियों के साथ श्री ताम्बेश्वर महराज की गर्भ गृह में सेवा कर...
14/08/2023

आज छठवें सोमवार को अपने जिला पत्रकार संघ फतेहपुर के पत्रकार साथियों के साथ श्री ताम्बेश्वर महराज की गर्भ गृह में सेवा करने का आनंद मिला। मैं तो भोर के तीन बजे से रहा। इसके बाद प्रातः आठ बजे से दो बजे अपरान्ह तक खागा से आये श्री रोहित गुप्ता एवं अन्य के साथ श्रृद्धालुओं को जलाभिषेक में सहयोग किया गया। जय श्री महाकाल, जय श्री ताम्बेश्वर महराज 🙏🙏

आज जिला पत्रकार संघ फतेहपुर कार्यालय में तहसील ईकाई फतेहपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री शमशाद जी पदाधिकारियों व सदस्यों ने ...
10/08/2023

आज जिला पत्रकार संघ फतेहपुर कार्यालय में तहसील ईकाई फतेहपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री शमशाद जी पदाधिकारियों व सदस्यों ने जन्मोत्सव केक काट मनाया। आप सभी से छोटे भाई शमशाद के लिए शुभाशीष की अपेक्षा है।

आज जिला पत्रकार संघ फतेहपुर के मंत्री प्रिय अनुज श्री अवनीश सिंह चौहान, जिला संवाददाता जी न्यूज को धरती पर अवतरण दिवस की...
19/07/2023

आज जिला पत्रकार संघ फतेहपुर के मंत्री प्रिय अनुज श्री अवनीश सिंह चौहान, जिला संवाददाता जी न्यूज को धरती पर अवतरण दिवस की अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं 🌹🌹🌹। आप सभी से भी शुभाशीष की अपेक्षा है।

जिला पत्रकार संघ फतेहपुर के संगठन मंत्री श्री इरशाद सिद्दीकी जी को एनबीटी डाट काम का व्यूरोचीफ बनाए जाने पर केक काट कर ख...
26/06/2023

जिला पत्रकार संघ फतेहपुर के संगठन मंत्री श्री इरशाद सिद्दीकी जी को एनबीटी डाट काम का व्यूरोचीफ बनाए जाने पर केक काट कर खुशी मनाते हुए वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह भदौरिया जिला अध्यक्ष, अवनीश सिंह चौहान मंत्री, मेराज उद्दीन उर्फ महताब, शमशाद अहमद, अतीक अहमद, जीतेन्द्र विश्वकर्मा उर्फ जीतू, धीरेन्द्र सिंह राणा, शरद शुक्ला, संदीप शुक्ला, अरुण कुमार, जगन्नाथ सहित अन्य पत्रकार साथीगण।

पत्रकारिता दिवस के कार्यक्रम को सम्मानित समाचार पत्र में स्थान देने के लिए बहुत बहुत आभार 🌹🙏
31/05/2023

पत्रकारिता दिवस के कार्यक्रम को सम्मानित समाचार पत्र में स्थान देने के लिए बहुत बहुत आभार 🌹🙏

फतेहपुर 30 मई। पत्रकारिता के मूल्यों की रक्षा और उसकी निष्पक्षता के रास्ते पर चलने तथा पत्रकारिता का मूल मंत्र अपनाने के...
30/05/2023

फतेहपुर 30 मई। पत्रकारिता के मूल्यों की रक्षा और उसकी निष्पक्षता के रास्ते पर चलने तथा पत्रकारिता का मूल मंत्र अपनाने के उद्देश्य से आज यहां शहर से 23 किलोमीटर दूर थरियांव कस्बे में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला पत्रकार संघ/एसोसिएशन की सदर तहसील इकाई द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी में संघ के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने पत्रकारिता के उद्देश्य पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आज के ही दिन कोलकाता से हिंदी समाचार पत्र उदंड मार्तंड का प्रकाशन किया गया था। अंग्रेजी शासनकाल के दौरान भी इस समाचार पत्र में आजादी की अलख जगाई और निष्पक्ष भाव से जोखिम उठाते हुए सच्चाई को उजागर किया।

भदौरिया ने कहा कि आज बदली हुई परिस्थितियों के बावजूद भी समाचार पत्रों और संवाद प्रेषण का कार्य कर रहे संवाददाता पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम लाल साहू ने पत्रकारों को इस बात के लिए जोर दिया कि बदली हुई परिस्थितियों में वह अपनी लेखनी आगे बढ़ाएं। क्योंकि मौजूदा समय में पत्रकारों के ऊपर सच्चाई लिखने पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। साहू ने कहा कि हमें सबसे पहले अपनी और घर परिवार की सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए। सुरक्षित रह कर ही हम पत्रकारिता के उद्देश्यों का कुछ हद तक पालन कर सकते हैं।

इस अवसर पर सदर तहसील इकाई के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह उर्फ बबलू सिंह, महामंत्री आशीष सिंह खागा तहसील इकाई के अध्यक्ष धीरेंद्र बाजपेई, महामंत्री कुमुद तिवारी, सुनील तिवारी के अलावा निरंजन सिंह, मनोज निषाद, पवन सिंह, विष्णु सिंह उर्फ रिशू, मोहन लाल, मुकेश सिंह, सोनू सिंह, रविरौद्र सिंह उर्फ राजा सिंह, अरुण केसकर, अनीश श्रीवास्तव, शैलेष सिंह, दुर्गेश कुमार पाण्डेय, रमेश सिंह, मो. आजम, हेमराज, शिव कुमार, राजेन्द्र सोनी सहित एक सैकड़ा लोगों ने सहभागिता निभाई। सभी वक्ताओं ने हिंदी पत्रकारिता की प्रगति के लिए लेखन शैली को प्रभावी बनाने के शुद्ध और सरल शब्दावली के प्रयोग पर बल दिया।

इससे पहले आयोजक ने अध्यक्ष अजय सिंह सभी सहित अन्य उपस्थित पदाधिकारियों का फूल माला एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा ।

जिला पत्रकार संघ तहसील ईकाई सदर फतेहपुर के संगठन मंत्री छोटे भाई श्री शैलेष सिंह गौतम असोथर के दाम्पत्य जीवन में बंधने क...
16/05/2023

जिला पत्रकार संघ तहसील ईकाई सदर फतेहपुर के संगठन मंत्री छोटे भाई श्री शैलेष सिंह गौतम असोथर के दाम्पत्य जीवन में बंधने की पहली सीढ़ी वरीक्षा, गोदभराई व रिंग सेरेमनी की खुशियों में 14 मई 2023 को शामिल होने का अवसर मिला। ठाकुर जी मैरिज लान में आयोजित कार्यक्रम में खुशियों के यादगार पल ने अभिभूत कर दिया। नये जीवन की शुरुआत करने को आतुर युगल को अनंत शुभकामनाएं 💐💐💐

*जिला प‌त्रकार संघ ने असहाय परिवार को दिया राशन सामग्री व आर्थिक सहायता*खागा, फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर गांव म...
19/04/2023

*जिला प‌त्रकार संघ ने असहाय परिवार को दिया राशन सामग्री व आर्थिक सहायता*

खागा, फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर गांव में बुधवार को जिला पत्रकार एसोसिएशन(संघ) के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने पत्रकार साथियों के साथ नंदापुर गांव पहुंच कर असहाय परिवार को एक बोरी आलू, 11 किलो चीनी, ढेड़ कुंतल गेहूं, एक कुंतल चावल, 30 किलो आटा के साथ गृहस्थी का सम्पूर्ण सामान व परिवार के सदस्यों के लिए कपड़े तथा नगद राशि के रुप में खागा कमेटी की ओर से सात हजार पांच सौ रुपए प्रदान किया । सदर तहसील ईकाई के कोषाध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय ने चारों बच्चों को पांच-पांच सौ रुपए प्रदान किया।

कहते हैं "आदर्श समाज वही है जहां हर व्यक्ति शिक्षित, स्वस्थ और खुशहाल हो"। जिला पत्रकार एसोसिएशन (संघ) के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने इसी परिकल्पना को साकार करने के लिए एकजुट होकर संगठन की तरफ से गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा में कोई अड़चन न आए तथा इन लोगों को बेहतर इलाज मिल सके इसे लेकर काफी गंभीर दिखे। दर्द तो तब झलका जब उन्हें नन्हे -मुन्हे बच्चों की मां का देहांत हो जाने की बात की जानकारी हुई। गौरतलब है कि बच्चों की मां दुष्कर्म पीड़िता थी और पिता दुष्कर्म के आरोपी पिता-पुत्र ने बलात्कार के ही एक फर्जी मुकदमा मे जेल भिजवा दिया जो बीते करीब पांच साल से जेल में निरुद्ध है। बच्चों का सहारा उनकी वृद्ध दादी और किशोर चाचा है।

अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने कहा कि हमारा संगठन सदैव गरीबों की मदद करने के लिए तत्पर रहता है। ऐसे जो भी परिवार हैं हम हमेशा उनकी मदद में आगे रहेंगे। उन्होंने नंदापुर गांव के लोगों से भी सहयोग की अपील किया। ग्राम प्रधान जगत लोधी से भेंट कर आवास मुहैया कराने तथा हर यथासंभव सहयोग की बात कही।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी होने पर उप जिला अधिकारी खागा की ओर से भी दो बोरी राशन भिजवाया गया है। जिला पत्रकार संघ के उपस्थित साथियों ने एसडीएम का आभार जताया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेम लाल साहू, राहुल तिवारी, तहसील अध्यक्ष धीरेंद्र बाजपेई, महामंत्री कुमुद तिवारी, अतुल बाजपेई, प्रदीप, जीतू, ओम प्रकाश सिंह उर्फ बबलू सिंह तहसील अध्यक्ष फतेहपुर, कोषाध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय, संयुक्त मंत्री शिव कुमार, रमेश सिंह, मो. आजम, पवन सिंह, अरूण केसरवानी आदि लोग मौजूद रहे।

अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी को शत् शत् नमन वंदन 🙏🙏🙏
26/03/2023

अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी को शत् शत् नमन वंदन 🙏🙏🙏

जिला पत्रकार संघ फतेहपुर ने 25 मार्च 2023 को सर्वप्रथम विद्यार्थी चौराहा पर स्थित प्रतिमा में प्रातः  9.30 बजे माल्यार्प...
26/03/2023

जिला पत्रकार संघ फतेहपुर ने 25 मार्च 2023 को सर्वप्रथम विद्यार्थी चौराहा पर स्थित प्रतिमा में प्रातः 9.30 बजे माल्यार्पण तत्पश्चात 11 बजे से सिविल लाइन स्थित रामाश्यामा मैरिज हाल में संगोष्ठी/नवनिर्वाचित जिला कमेटी के साथ ही खागा, फतेहपुर एवं बिंदकी तहसील इकाइयों को शपथ ग्रहण कराया गया। शपथ चुनाव अधिकारी डा. सुहेल अहमद सिद्दीकी ने दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संजीव माथुर, वरिष्ठ पत्रकार ने किया। इस मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक डा. सुनील गुप्ता भी पूरे समय उपस्थित रहे। सुखद/मनमोहक कार्यक्रम ने लोगों को भाव विह्वल कर दिया।

जिला पत्रकार एसोसिएशन (संघ) की वर्ष 1999 में सौंपी गई जिम्मेदारी के साथ अध्यक्ष का शुरू हुआ सफर और कब  24 वर्ष बीत गए और...
14/03/2023

जिला पत्रकार एसोसिएशन (संघ) की वर्ष 1999 में सौंपी गई जिम्मेदारी के साथ अध्यक्ष का शुरू हुआ सफर और कब 24 वर्ष बीत गए और 25वां वर्ष शुरू हो गया पता ही नहीं चला। जानते हैं क्यों?, क्योंकि इस परिवार के हर छोटे बड़े साथी ने इतना प्यार दिया और जिम्मेदारियों का बंटवारा करके अपने कंधों का सहारा दिया कि रास्ते के कांटे पैरों के नीचे पड़ते ही फूल जैसे चुभन की मिठास दिया।

इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन के हर छोटे से लेकर बड़े पदाधिकारियों ने संगठन को सानिध्य दिया और आज भी उनका स्नेह अविरल मिल रहा है। जनपद वासियों का अपार स्नेह जिला पत्रकार एसोसिएशन (संघ) की मुख्य धरोहर है। ऐसे में सफर बड़ा तय होने पर भी छोटा ही लगता है।
आप सभी से अनुरोध है कि आगे भी ऐसे ही प्यार, सहयोग करते हुए भटके हुए राही को राह दिखाने का काम करते रहना। आप सभी का हृदयांचल से आभार, धन्यवाद 🙏🙏

जिला पत्रकार संघ फतेहपुर का 13 मार्च 2023 को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के चुनाव अधिकारी एवं चुनाव पर्यवेक्षक नामित किए...
10/03/2023

जिला पत्रकार संघ फतेहपुर का 13 मार्च 2023 को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के चुनाव अधिकारी एवं चुनाव पर्यवेक्षक नामित किए गए।

जिला पत्रकार संघ फतेहपुर के महामंत्री/अमर उजाला के क्राइम इंचार्ज छोटे भाई श्री आशीष दीक्षित का 21 जनवरी को कार्यालय नवी...
21/01/2023

जिला पत्रकार संघ फतेहपुर के महामंत्री/अमर उजाला के क्राइम इंचार्ज छोटे भाई श्री आशीष दीक्षित का 21 जनवरी को कार्यालय नवीन मार्केट सिविल लाइन में जन्मोत्सव मनाते हुए उन्हें स्वस्थ्य, प्रसन्न चित्त एवं दीर्घायु होने की मंगलकामनाएं की गई।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जिला पत्रकार संघ/एसो० फतेहपुर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share