The Jind News - जींद न्यूज़

  • Home
  • The Jind News - जींद न्यूज़

The Jind News - जींद न्यूज़ The JIND News - जींद की हर छोटी बड़ी खबर जींद न्य?

खांडा गंाव में एक मकान में घूसकर चोर गुरूवार रात को घर में रखी सत्तर हजार की नकदी व सोने, चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए है।

परिजनो द्वारा आसपास के घरों के लोगों से पुछताछ करने के बाद पता न चलने पर इसकी शिकायत अलेवा पुलिस को दी है। पुलिस ने शिक

ायत के मामले की जांच कर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में खांडा निवासी महिला अनिता पत्नी

राजेन्द ने बताया कि पति क

ा बड़ा भाई मकान को ताला लगाकर बाहर किसी कार्य के लिए गए हुए थे। इस दौरान चोर गुरूवार रात को एसी वि

ंडो के जरिए घर में घूसकर अलमारी का ताला तोड़कर घर में रखी सत्तर हजार की नकदी व सोने, चांदी के जेवरात समेत काफी सामान चोरी

कर ले गए है। परिजनों द्वारा शुक्रवार को घर आने के बाद देखा कि ताला टूटा होने के अलावा अंदर से नकदी, गहने व काफी सामान गायब

मिला। उन्होने मामले की शिकायत अलेवा पुलिस को दी है। जांचकर्ता एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के मामले की जा

ंच कर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


जानलेवा हमला करने के दो आरोपियों को पुलिस ने किया काबू
अदालत में किया पेश, भेजा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में
भास्कर न्यूज. अलेवा
अलेवा निवासी एक व्यक्ति पर पूरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला करने के आरोपी गांव के ही पवन व जयवीर को पुलिस ने शुक्रवार देर

शाम को गांव से ही काबू किया है। पुलिस ने जानलेवा हमला करने के दोनो आरोपियों को शनिवार को जींद अदालत में पेश किया। अलेवा थाना

प्रभारी बीरबल सिंह ने बताया कि अदालत ने दोनो को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। विदित रहे कि तीस अगस्त को अलेवा

बस स्टैंड पर को बस में सवार होकर जींद जाने के लिए आए अलेवा निवासी ईश्वर गांव के ही कई युवकों द्वारा लाठी व डंडो से हमला कर

घायल कर दिया था। परिजनों द्वारा गंभीर तौर घायल व्यक्ति को अलेवा सीएचसी में दाखिल कराया गया था, जहां से चिकित्सकों द्वारा घायल की

गंभीर हालात को देखते हुए जीद के नागरिक अस्पताल भेज दिया है। पुलिस को दिए ब्यान में घायल अलेवा निवासी ईश्वर ने बताया कि गांव के

ही नवीन व मोनू की वर्ष 2017 में थाने में दर्ज एक केस में सजा करा दी थी। इसी रंजिश को लेकर जेल में बंद मोनू व नवीन के कहने पर

अलेवा निवासी पवन, जयबीर, अंकित, सोनू व विक्की ने योजनाबद्व तरीके से लाठी व डंडो से हमला किया है। पुलिस ने घायल के ब्यान पर

जेल में बंद दो युवकों समेत सात लोगों के खिलाफ योजनाबद्व तरीके से हमला करने व जान से मारने की धमकी समेत विभिन्न धाराओं के तहत

केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच करने के बाद पुलिस द्वारा इस केस में जानलेवा हमला करने की धारा इजाद की

गई है।

2 महिलाओं समेत 3 नामजद व 10 अन्य के खिलाफ मारपीट, आग लगाकर नुकसान पहुंचाने व जान से मारने की धमकी का केस दर्जढ़ाटरथ निवा...
23/11/2023

2 महिलाओं समेत 3 नामजद व 10 अन्य के खिलाफ मारपीट, आग लगाकर नुकसान पहुंचाने व जान से मारने की धमकी का केस दर्ज
ढ़ाटरथ निवासी एक व्यक्ति ने भाग खेड़ा निवासी दो महिलाओं समेत 3 व दस अन्य पर लगाए मारपीट व टै्रक्टर जलाने के आरोप
भास्कर न्यूज. अलेवा
ढाटरथ निवासी एक व्यक्ति ने भाग खेड़ा निवासी 2 महिलाओं समेत 3 नामजद व 10 अन्य पर मारपीट करने, टै्रक्टर को आग लगाकर नुक

सान पहुंचाने व जान से मारने की धमकी के आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पिल्लूखेड़ा पुलिस को दी है। पुलिस को दी शिकायत में

ढ़ाटरथ निवासी विवेक बालदा ने बताया कि 18 नवंबर को ताऊ सुखपाल के साथ खेत में बनाए बरामदे में बैठे थे कि इस दौरान दो

गाडिय़ों में सवार होकर आए दस लोग हमारे पास आ गए। उन्होने बताया कि इनमें भागखेड़ा निवासी महिला सुखविंद्र, राजबाला व कर्नल

के अलावा अन्य दस लोगों ने हमारे साथ गाली ग्लौच देनी शुरू कर दी। इस दौरान ताऊ ने 112 नंबर पर पुलिस को फोन कर भागकर

अपने खेत में बने कोठे में चले गए। उक्त सभी ने मिलकर लाठी व डंडो से हमला कर दोनो को घायल कर दिया। उन्होने बताया कि दोनो

के बेहोश होने के बाद उक्त लोगों ने खेत में खड़े एक टै्रक्टर की लाईट व साामन तोडऩे के साथ ही दूसरे टै्रक्टर में आग लगाकर जला

दिया। इसके अलावा उक्त लोगों द्वारा खेत में रखे इंवर्टर व चारपाई समेत काफी सामान भी तोड़ दिया। उन्होने बताया कि उक्त लोगों द्वारा

मामले की किसी को जानकारी देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है। परिजनों द्वारा घायलों को जींद के सामान्य अस्पताल में दाखिल

कराया गया, जहां से चिकित्सकों द्वारा घायल विवेक बालदा की गंभीर हालात को देखते हुए पीजीआई रोहतक भेज दिया है। जांचकर्ता ए

एसआई विनोद कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले का मुआयना कर घायल व्यक्ति की शिकायत के

आधार पर 2 महिलाओं समेत 3 नामजद व 10 अन्य पर मारपीट करने, टै्रक्टर को आग लगाकर नुकसान पहुंचाने व जान से मारने की

धमकी का केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

धान की सभी किस्मों के भावो में आया दो से अढाई सौ रूपए प्रति क्विंटल तक का उछाल। फोटो ०1
बासमती किस्म के भाव में बढ़ोतरी होने के बाद पहुंचे 63 सौ रूपए प्रति क्विंटल के पार
भास्कर न्यूज. अलेवा
पिल्लूखेड़ा अनाज मंडी में परचेजरोंं द्वारा खरीदी जा रही धान की सभी किस्मों के भाव में बुधवार के मुकाबले गुरूवार को उछाल आया है।

धान की किस्म बासमती के भाव में बढ़ोतरी होने के बाद इसके भाव 63 सौ रूपए प्रति क्विंटल के पार पहुंच गए है। परचेजरों द्वारा बुधवार

के मुकाबले गुरूवार को 6325 सौ रूपए प्रति क्विंटल तक की खरीद की गई है। इसके अलावा पूसा ं1121 के भाव में भी बढ़ोतरी होने के

बाद इसके भाव 4850 रूपए तक पहुंच गए है। परचेजरों द्वारा गुरूवार को किस्म मुंछल को 4770, 1121 को 4850, 1718 को 4725

रूपए प्रति क्विंटल तक की खरीद की गई। धान की सभी किस्मों के भावों में उछाल आने से किसान खुश दिखाई दिएं। मंडी में अपनी फ

सल लेकर आए किसानों ने बताया कि इस सीजन में धान की सभी किस्मों की फसल के भावों पिछले सीजन की तुलना में अच्छे मिल रहे

है।

21/11/2023

पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर संडील गांव के एक घर में छापेमारी कर भट्ठी पर अवैध शराब बनाते व्यक्ति 70 लीटर

लाहन व दो लीटर अवैध शराब समेत काबू, किया है। पुलिस के अनुसार किसी ने सूचना दी कि संडील निवासी रामफल अवैध शराब

बनाने का कार्य करता है। उन्होने बताया कि उक्त व्यक्ति अपने भाई के पशुबाड़े मेंं भट्ठी चलाकर अवैध शराब बनाने का कार्य कर रहा है।

पुलिस ने नगूरां पुलिस चौंकी प्रभारी उप निरीक्षक चंद्रपाल की अगुवाई में टीम बनाकर संडील निवासी व्यक्ति के यहां छापेमारी कर भट्ठी क

ा साामन 70 लीटर लाहन व दो लीटर अवैध शराब समेत व्यक्ति को काबू किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

अनाज मंडी में परचेजरोंं द्वारा खरीदी जा रही धान की सभी किस्मों के भाव में रविवार के मुकाबले सोमवार को एक सौ रूपए प्रति क...
20/11/2023

अनाज मंडी में परचेजरोंं द्वारा खरीदी जा रही धान की सभी किस्मों के भाव में रविवार के मुकाबले सोमवार को एक सौ रूपए प्रति

क्विंटल तक का उछाल आया है। धान की किस्म मुंछल के भाव में बढ़ोतरी होने के बाद पहुंचे 45 सौ रूपए प्रति क्विंटल पहुंच गए है।

परचेजरों द्वारा रविवार के 4400 के मुकाबले सोमवार को 4500 सौ रूपए प्रति क्विंटल तक की खरीद की गई है। इसके अलावा पूसा

ं1121 व 1847 के भावों में भी मामूली बढ़त हुई है। परचेजरों द्वारा सोमवार को किस्म मुंछल को 4500, 1121 को 4700, 1718 को

4550 रूपए प्रति क्विंटल तक की खरीद की गई। धान की सभी किस्मों के भावों में उछाल आने से किसान खुश दिखाई दिएं। मंडी में

अपनी फसल लेकर आए किसानों ने बताया कि पिछले कई दिनों तक गिरावट आने के बाद से किसान धान की सभी किस्मों की फसल को

बेचने या रखने के फेर में उलझे हुए थे। उन्होने बताया कि रविवार के बाद सोमवार को धान की सभी किस्मों में हुई मामूली बढ़त से कि

सानों को काफी राहत मिली है।

खांडा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को पौधारोपण पर आधारित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्ष...
17/11/2023

खांडा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को पौधारोपण पर आधारित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी

अध्यक्षता शिक्षक देवेंद्र कौशिक ने की। इसमें मुख्य तौर पर प्रिसिंपल धर्मबीर भारद्वाज ने की। प्रिसिंपल ने शिक्षक के बेटे के जन्म दिवस पर

शिक्षकों व विद्यार्थियों के साथ मिलकर स्कूल परिसर में अलग-अलग किस्म के दस छायादार पौधे लगाए। पौधारोपण करने के बाद

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षक ने कहा कि हम सबको अपने जन्म दिवस पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। पौधे लगाने से

पर्यावरण दूषित होने से बचाने के अलावा वातावरण शुद्व होता है। उन्होने कहा कि पौधा लगाने के साथ ही इनकी देखरेख का दायित्व भी

हमें निभाना चाहिए। उन्होने कहा कि प्रदेश में पौधों की घटती संख्या के कारण की पर्यावरण दूषित हो रहा है। हमें अपने घर आंगन में एक

पौधा लगाने के साथ ही लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए जागरूक करना चाहिए।

अलेव़ा अनाज मंडी में परचेजरोंं द्वारा खरीदी जा रही धान की सभी किस्मों के भाव में गुरूवार के मुकाबले शुक्रवार को एक सौ रू...
17/11/2023

अलेव़ा अनाज मंडी में परचेजरोंं द्वारा खरीदी जा रही धान की सभी किस्मों के भाव में गुरूवार के मुकाबले शुक्रवार को एक सौ रूपए प्रति

क्विंटल तक का उछाल आया है। धान की किस्म पूसा1121 के भाव में बढ़ोतरी होने के बाद पहुंचे 4700 सौ रूपए प्रति क्विंटल पहुंच गए

है। परचेजरों द्वारा गुरूवार के 4600 के मुकाबले सोमवार को 4700 सौ रूपए प्रति क्विंटल तक की खरीद की गई है। इसके अलावा मु

ंछल व 1847 के भावों में भी प्रति किवंटल एक सौ रूपए तक की बढ़त हुई है। परचेजरों द्वारा शुक्रवार को किस्म मुंछल को 4400,

1121 को 4700, 1718 को 4550 रूपए प्रति क्विंटल तक की खरीद की गई। धान की सभी किस्मों के भावों में उछाल आने से किसान

खुश दिखाई दिएं। मंडी में अपनी फसल लेकर आए किसानों ने बताया कि पिछले कई दिनों तक गिरावट आने के बाद से किसान धान की

सभी किस्मों की फसल को बेचने या रखने के फेर में उलझे हुए थे। उन्होने बताया कि गुरूवार के बाद शुक्रवार को धान की सभी किस्मों में

हुई एक सौ रूपए किंवटल तक बढ़त से किसानों को काफी राहत मिली है।

अनाज मंडी में परचेजरोंं द्वारा खरीदी जा रही धान की सभी किस्मों के भाव में मंगलवार के मुकाबले बुधवार को एक सौ रूपए प्रति ...
15/11/2023

अनाज मंडी में परचेजरोंं द्वारा खरीदी जा रही धान की सभी किस्मों के भाव में मंगलवार के मुकाबले बुधवार को एक सौ रूपए प्रति

क्विंटल तक का उछाल आया है। धान की किस्म पूसा1121 के भाव में बढ़ोतरी होने के बाद पहुंचे 46 प्रति क्विंटल के पार पहुंच गए है।

परचेजरों द्वारा मंगलवार के 4580 के मुकाबले सोमवार को 4641 सौ रूपए प्रति क्विंटल तक की खरीद की गई है। इसके अलावा मु

ंछल व 1847 के भावों में भी प्रति किवंटल एक सौ रूपए तक की बढ़त हुई है। परचेजरों द्वारा सोमवार को किस्म मुंछल को 4350,

1121 को 4641, 1847 को 3550 रूपए प्रति क्विंटल तक की खरीद की गई। धान की सभी किस्मों के भावों में उछाल आने से किसान

खुश दिखाई दिएं। मंडी में अपनी फसल लेकर आए किसानों ने बताया कि पिछले कई दिनों तक गिरावट आने के बाद से किसान धान की

सभी किस्मों की फसल को बेचने या रखने के फेर में उलझे हुए थे, लेकिन मंगलवार के बाद बुधवार को हुई मामूली बढ़त से किसानों को

कुछ हद तक राहत मिली है।

पेगां के सीआर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस के मौके पर मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षतास्...
14/11/2023

पेगां के सीआर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस के मौके पर मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता

स्कूल प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारी मनफुल ढांडा ने की। इसमें मुख्य तौर पर प्रिसिंपल बलिंद्र नरवाल ने हिस्सा लिया। बाल दिवस के मौके

पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के बीच रंगोली, मेहंदी व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में मुकाबले कराए गए। रंगोली में छात्रा प्रिया

ने प्रथम व पोस्टमेकिंग प्रतियोगिता में छात्र लक्ष्य ने प्रथम स्थान हासिल किया। विद्यार्थियों द्वारा बनाई रंगोली, पोस्टर मेकिंग व मेंहदी रचाओं

प्रतियोगिता का स्टाफ सदस्यों द्वारा अवलोकन किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्कूल कमेटी के सदस्य राजबीर बिढ़ान ने क

हा कि ऐसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से विद्यार्थियों को आत्मिक व मानसिक बल मिलता है। सभी विद्यार्थियों को स्कूल में आयोजित होने

वाली प्रत्येक गतिविधि में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा में निखार लाना चाहिए। प्रतियोगिता में अव्वल रहे विद्यार्थियों को प्रिसिंपल द्वारा स्टाफ

सदस्यों क साथ मिलकर प्रोत्साहन पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर फुल कुमार, नरेश व दलशेर के अलावा स्कूल का

समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

विभिन्न गांवों के ग्रामीणों द्वारा रविवार को दीपों का पावन त्यौहार दीपावली पूरी धूमधाम व उत्साह से मनाया गया। ग्रामीणों ...
13/11/2023

विभिन्न गांवों के ग्रामीणों द्वारा रविवार को दीपों का पावन त्यौहार दीपावली पूरी धूमधाम व उत्साह से मनाया गया। ग्रामीणों द्वारा

दीपावली के पर्व पर शाम को गोवर्धन पूजा भी की गई। दीपावली से पूर्व ही ग्रामीणों द्वारा घरों में रंग रोगन कर पूरी तरह से सजाया गया।

दीपावली के मौके पर विभिन्न गांवो के दोस्तों द्वारा एक दूसरे को मिठाई देकर परिवार को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी गई। छोटे बच्चों

ने भी दिनभर पटाखे चलाकर दीपावली के पावन त्यौहार का आनंद उठाया। ग्रामीणों द्वारा रविवार शाम को गोर्वधन की पूजा करने के बाद

छोटे बच्चों ने खिल, खिलौने व मिठाईयों आदि का स्वाद चखा। ग्रामीण राजे राम, राजबीर ङ्क्षसह, सुरेश, परवीन, संजय, दिनेश, प्रिंस,

गोपाल, अमन, साहिल, अनिल व मनोज ने बताया कि राजा राम द्वारा वनवास खत्म होने के बाद अयोध्या आने पर वहां के ग्रामीणों द्वारा

दीप जलाकर उनक ा स्वागत किया था। उसी समय से चली आ रही पूर्वजों की इस परंपरा के अनुसार लोग एक दूसरे को दीपावली की शुभ

कामनाएं देते है। उन्होने कहा कि किस्मत वाले लोगों को ही साल भर में आने वाला दीपावली का ये पावन त्यौहार घर पर आकर मनाना

नसीब होता है। लोग भगवान से दुआ मंागते है कि हे भगवान हर घर में सुख-समृद्वि दें, ताकि हर एक व्यक्ति अपने बच्चों व परिवार के

बीच रहकर इस त्यौहार की खुशी सेे मना सके।

10/11/2023

डाहौला के नव प्रगति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता

प्राचार्या लाजवंती ढिल्लो ने की। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्या ने कहा कि गत सप्ताह राज्य परिवहन विभाग द्वारा सडक़

दुर्घटनाओं से बचने के लिए जिला स्तर पर सडक़ सुरक्षा नियमों के तहत परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में जिले के सभी

खंडो के बच्चों ने हिस्सा लिया था। इस परीक्षा में खंड अलेवा के नव प्रगति स्कूल के 8 बच्चों ने हिस्सा लेते हुए 6 बच्चों ने बेहतर

प्रदर्शन करके जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। उक्त परीक्षा कक्षा वर्ग के तहत तीन चरणों में

आयोजित कराई गई थी। उन्होने कहा कि पूर्ण हुई प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण में क्रमश: प्रथम चरण में छात्रा अंशिका, दिक्षा व दिपिका

प्रथम,दूसरे चरण में दीपिका, अशिष व कोमल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या द्वारा स्टाफ सदस्यों क साथ मिलकर सडक़ सुरक्षा

नियमो के तहत आयोजित परीक्षा मेंं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

राजकीय महाविद्यालय अलेवा में गुरूवार को एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सांस्कृतिक विभाग की...
09/11/2023

राजकीय महाविद्यालय अलेवा में गुरूवार को एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सांस्कृतिक विभाग

की प्रभारी प्रो0 नीलम ने की। इसमें मुख्य तौर पर कार्यकारी प्राचार्य रमेश दलाल ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कार्यक

ारी प्रिसिंपल ने कहा कि आंटा सफीदों के मेटिस डिग्री कालेज में 8 नवंबर तक आयोजित जोनल यूथ फेस्टिवल के हरियाणवी रिचूयल व

हरियाणवी स्किट में हिस्सा लिया था। कालेज के विद्यार्थियोंं ने हरियाणवी रिचूयल में दूसरा व हरियाणवी स्किट में प्रथम स्थान हासिल कि

या। उन्होने कहा कि इसमें कालेज के कुलदीप, मोनिका, नेहा, कोमल, अजंलि, सोनिया, मानसी, नीशु, मंजु, प्रिती, माफी व अन्नु ने हिस्सा

लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रिसिंपल ने स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर जोनल यूथ फेस्टिवल के हरियाणवी रिचूयल व

हरियाणवी स्किट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रो0 सुनेत रानी, सोनिया, सुमन व प्रो0

अलेवा के चाणक्य ग्लोबल स्कूल में प्रबंधन द्वारा मंगलवार को एक विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्...
07/11/2023

अलेवा के चाणक्य ग्लोबल स्कूल में प्रबंधन द्वारा मंगलवार को एक विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता

प्रिसिंपल शिखा शर्मा ने की। इसमें मुख्य तौर पर स्कूल कमेटी के डायरेक्टर संदीप चहल ने व विशिष्ट अतिथि के तौर पर खंड शिक्षा

अधिकारी विनय जिंदल ने हिस्सा लिया। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर साइकिल, टाइप्स

ऑफ़ मोशन, रिफ्लेक्शन ऑफ़ लाइट, ड्रोनहाइड्रोलिक प्रेस ह्यूमन डाइजेस्टिव सिस्टम आदि के वर्किंग मॉडल बनाए गए। प्रदर्शनी का आक

र्षक बच्चों द्वारा बनाया गया सर्विंग रोबोट रहा इस रोबोट ने चलकर मुख्य अतिथि को रिफ्रेशमेंट सर्वे के अलावा बच्चों ने प्लास्टिक की

बोतल से बैटरी आपरेटिड वैक्यूम क्लीनर बनाया एवं पानी पर चलने वाली मशीन कश्ती बनाई। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए खंड

शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यार्थियों को स्कूल में होने वाली प्रत्येक गतिविधि में हिस्सा लेना चाहिए। हिस्सा लेकर विद्यार्थी अपनी

प्रतिभा में निखार में ला सकते हैं । उन्होने कहा कि विज्ञान जैसे तथ्य परक विषय के ऊपर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं

जैसे यंग वैज्ञानिक और नेशनल टैलेंट सर्च हट नाम की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहिए। डायरेक्टर ने स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर

प्रदर्शनी में उित्कृष्ट मॉडल बनाने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया

आयुष विभाग द्वारा सोमवार को गांव नगूरां के एएचडब्लूसी पर शिविर के अंतिम दिन निशुल्क: औषधि वितरण, पौधा वितरण, मधुमेह जांच...
06/11/2023

आयुष विभाग द्वारा सोमवार को गांव नगूरां के एएचडब्लूसी पर शिविर के अंतिम दिन निशुल्क: औषधि वितरण, पौधा वितरण, मधुमेह जा

ंच तथा योग शिविर का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता डा. मोनिका शर्मा ने की। इसमें मुख्य तौर पर अलेवा ब्लाक समिति चैयरमेन

राहुल ने हिस्सा लिया। आयुष विभाग द्वारा नगूरां में लगाएं शिविर में 500 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई । डा. मोनिका शर्मा ने बताया

कि आयुष विभाग के महानिदेशक डा. साकेत कुमार व जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. विनोद पुंडीर के निर्देशानुसार गांव नगूरां में शिविर के

अंतिम दिन 500 लोगों के बीपी, शुगर आदि की जांच करने के अलावा औषधि तथा पौधा वितरण किया गया। लोगों को दिनचर्या,

ऋतुचर्या व आहार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

05/11/2023

बिजली निगम सब डिवीजन कार्यालय में स्थित जेई के 4 स्टोर के तोड़ें ताले हजारों का सामान किया चोरी
सब डिवीजन के एसडीओ की शिकायत के आधार पर पुलिस ने किया अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज
भास्कर न्यूज. अलेवा
नगूरां बिजली निगम सब डिवीजन के एसडीओ ने कार्यालय परिसर में स्थित जेई के कमरों के 4 स्टोर के ताले तोडक़र हजारों रूपए का

सामान चोरी होने के मामले की शिकायत नगूरां पुलिस चौंकी में की है। पुलिस को दी शिकायत मेें बिजली निगम सब डिवीजन के एसडीओ

आनंद ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को बिजली निगम में कार्यरत सभी चार जेई ड्यूटी ऑफ करने ेके बाद स्टोर के कमरों को ताला

लगाकर घर चले गए थे। उन्होने बताया कि अगले दिन सुबह लगभग 7 बजे निगम कार्यालय में लगाए चौंकीदार सत्यनारायण ने फोन कर

बताया कि कई कमरों के ताले टूटे हुए है। उन्होने जेई को मौके पर भेजने के बाद देखा कि सभी जेई के स्टोर से एसीएसआर की 850 कि

लोग्राम स्क्रेप, बिजली की केबल, थीमल, मेल, फीमेल कनटेक्ट सैट समेत बिजली निगम का हजारों रूपए का सामन गायब मिला। उन्होने

कार्यलय के सभी कर्मचारियों से जानकारी लेने के बाद पता न चलने पर इसकी शिकायत पुलिस को दी है। नगूरां पुलिस चौंकी प्रभारी उप

निरीक्षक चंद्रपाल ने बताया कि पुलिस ने एसडीओ की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ बिजली अधिनियम एक्ट के तहत

केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अलेवा के राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस...
04/11/2023

अलेवा के राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसकी

अध्यक्षता प्राचार्या वीना बहल ने की। मंच संचालन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डा. सुनेत रानी ने व स्कोर बोर्ड की भूमिका कुमारी प्रीति ने निभा

ंंई। प्रतियोगिता का विषय व्यक्तिगत स्वच्छता, पोषण एवं संतुलित आहार, महिलाओं के राजनीतिक अधिकार एवं मताधिकार, महिलाओं के

सरकारी नीतियां रहे। प्रतियोगिता में टीम एच से कुमारी खुशबू व आरती की टीम प्रथम, टीम ए में कुमारी कीर्ति व प्रीति ने द्वितीय व टीम

सी से कुमारी कोमल व मुस्कान ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में 18 छात्राओं की 9 टीमें बनाई गई। प्रतियोगिता में शिक्षिका

सुमन खटक व सोनिया का विशेष सहयोग रहा। विजेता छात्राओं को प्राचार्या द्वारा स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा

सरकार द्वारा जनहित के लिए चलाई योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए शुक्रवार को नगूरां पीएचसी में इसके अधीन विभिन्न स्वास...
03/11/2023

सरकार द्वारा जनहित के लिए चलाई योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए शुक्रवार को नगूरां पीएचसी में इसके अधीन विभिन्न स्वास्थ्य

केंद्रों की आशा वर्कर्र व एएनएम की एक मिटिंग ली। इसकी अध्यक्षता पीएचसी प्रभारी डा. दीक्षा यादव ने की। इसमें मुख्य तौर ब्लाक

आशा कोर्डिनेटर सरिता ने हिस्सा लिया। बैठक में पीएचसी प्रभारी द्वारा आयुष्मान चिरायु योजना, एएनसी चैकअप, टीकाकरण, परिवार

नियोजन, जननी सुरक्षित योजना व स्वच्छता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। आशा वर्कर व एएनएम को संबोधित करते हुए चिकि

त्सा प्रभारी ने कहा कि जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से तीन लाख तक है। उक्त परिवार 1500 रूपये वार्षिक फीस

देकर आयुष्मान चिरायु योजना का लाभ ले सकता है। इस योजना के तहत परिवार सरकारी अथवा पैनल के निजी अस्पताल में 5 लाख रू

पए तक का मुफत ईलाज करवा सकते हैं। इसके अलावा एएनसी योजना के तहत सभी गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण, बीपी, शुगर,

एचबी, एचआईवी, वजन, ब्लड गु्रप के अलावा रूटिन चैकअप अवश्य करवाएं। डिलीवरी के बाद जच्चा, बच्चा की संपूर्ण देखभाल

विजिट के दौरान अवश्य करें। सभी डिलीवरी अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में ही करवाने के लिए प्रेरित करें ताकि लोगों को किसी

प्रकार की आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। वहीं परिवार नियोजन के तहत लाभार्थी को नशबंदी, नलबंदी व अन्य

परिवार नियोजन तरीके अपनाएं। पीएचसी प्रभारी ने स्वच्छता के बारें में जागरूक करते हुए कहा कि माताएं स्तनपान करवाने से पहले अपने

हाथों को अच्छी तरह से साफ करें व छह महीने तक केवल माता का दूध की पिलाएं और बच्चे का संपूर्ण टीकाकरण करवाएं

खांडा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किसानों को पराली न जलाने को लेकर जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजनकि...
02/11/2023

खांडा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किसानों को पराली न जलाने को लेकर जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन

किया गया। इसकी अध्यक्षता एनएसएस अधिकारी देवेंद्र कौशिक ने की। इसमें मुख्य तौर पर प्रिसिंपल धर्मबीर भारद्वाज ने हिस्सा लिया। इस

दौरान स्ंवय सेवकों द्वारा स्कूल से लेकर पूरे गांव में किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसानों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रभात

फेरी निकाली गई। जागरूकता रैली को प्रिसिंपल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्ंवय सेवकों ने किसानों को जागरूक करते हुए

कहा कि पराली न जलाकर वातारण स्वच्छ बनाने मेें अपना योगदान दें। उन्होने कहा कि पराली नही जलाएगें, जन-जन को समझाएगें के

नारे लगाते हुए किसानों को जागरूक किया गया। प्रभात फेरी में ग्रामीणों को जागयक करते हुए शिक्षक राजबीर चहल, संजीव कुमार व

रामचंद्र शर्मा ने कहा कि पराली जलाने से श्वास रोग, ह्रदय रोग व आंखों के रोगों का जन्म होता है

अलेवा के चाणक्य ग्लोबल स्कूल मे हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य मे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षताप्र...
01/11/2023

अलेवा के चाणक्य ग्लोबल स्कूल मे हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य मे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता

प्र्र्र्र्र्र्र्राचार्या शिखा शर्मा ने की। इसमेंमुख्य तौर पर स्कूल कमेटी के प्रबंधक संदीप चहल ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में छात्र व छात्राओं द्वारा

हरियाणवी गिद्दा व सांस्कृ ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्कूल के छोटे बच्चों ने भी हरियाणवी लघु नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर

विवश कर दिया। इस दौरान मेरी माटी मेरा देश की तर्ज पर एक नाटक की बहुत ही अच्छी प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों को संबोधित करते संदीप

चहल ने कहा कि हरियाणा के लोगों को ठाठी रहन सहन, दुध व दही का खाना व संस्कृति की देश में अलग ही पहचान है। हरियाणवी

धमाल मे विद्यार्थी अंशुल ,रितिका,मुस्कान, सारिका,खुशबूदार,हर्षिता, अंशिका,कल्पना,रोहन,कनिश, हिपेश, रिजुल,शुभम,दीपक व आयान

ने हिस्सा लिया। काव्य प्रतियोगिता मे विहान,मोहित,समर,आयुष,रश्मी स्नेही व स्पीच मे शोभित ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में निबंध लेखन प्रतियोगिता व करवा चौथ पर्व पर मेहंदी प्रतिय...
31/10/2023

राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में निबंध लेखन प्रतियोगिता व करवा चौथ पर्व पर मेहंदी

प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता कार्यकारी प्राचार्य रमेश दलाल ने की। मंच संचालन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डा. सुनेत

रानी ने किया। निर्णायक मंडल की भूमिका सोनिया, सुमन, डा. मनोज वं अमरदीप ने निभांई। निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय मतदान में

महिलाओं की भूमिका को रखा गया। इससे विद्यार्थियों को मतदान, वोट व अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। निबंध लेखन

प्रतियोगिता में वर्षा, सुमित और मनीषा ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में ज्योति, कृष्णा, नेहा,प्रीति, अलीषा,

सुनिति, शीतल,तन्नू, मुस्कान, अंजलि व साक्षी आदि छात्राओं के अलावा प्रो0 उषा, नीलम, निधि गुप्ता, सरिता व रीना समेत स्टाफ सदस्यों

ने हिस्सा लिया

राजकीय महाविद्यालय अलेवा में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना व महत्वपूर्ण दिवस आयोजक कमेटी द्वारा सरदार बल्लब भाईपटेल के...
31/10/2023

राजकीय महाविद्यालय अलेवा में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना व महत्वपूर्ण दिवस आयोजक कमेटी द्वारा सरदार बल्लब भाई

पटेल के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता कार्यकारी

प्राचार्य रमेश दलाल ने की। मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी चांदराम ने किया। राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर विद्यार्थियोंं के बीच भाषण
प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। भाषण प्रतियोगिता में पारस प्रथम, पूजा ने द्वितीय व पूजा रानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने

भाषणों के माध्यम से भाई सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यकारी प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों व एनएसएस स्वयं

सेवकोंं को राष्ट्र निर्माण व राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम अधिकारी ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ

दिलाई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोनिया ने महत्वपूर्ण सहयोग किया। विद्यार्थियों और स्वयं सेवकों के द्वारा हरियाणा दिवस के

उपलक्ष्य में हरियाणवी कविताएं, संाग गाकर हरियाणवी उत्सव मनाया गया।

राजकीय महाविद्यालय अलेवा में राष्ट्रीय योजना इकाई द्वारा सोमवार को खादी महोत्सव के तहत खादी विषय पर स्लोगनप्रतियोगिता का...
30/10/2023

राजकीय महाविद्यालय अलेवा में राष्ट्रीय योजना इकाई द्वारा सोमवार को खादी महोत्सव के तहत खादी विषय पर स्लोगन

प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्राचार्या वीना बहल ने की। निर्णायक मंडल की भूमिका कार्यक्रम अधिकारी चा

ंदराम, डा. मनोज व सोनिया ने निभांई। स्लोगन प्रतियोगिता में कीर्ति ने प्रथम, कोमल ने द्वितीय व अन्नू ने तीसरा स्थान प्राप्त कि या। प्राचार्या

ने स्वयं सेवकों व सेविकाओं को खादी पहनने व खादी का प्रचार करने पर जोर दिया। सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी ने खादी के महत्व

विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होने कहा कि उच्चतर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार खादी महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित कि

या गया है। ऐसे आयोजनों में हिस्सा लेने से विद्यार्थियों में देश व समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।प्रतियोगिता में कोमल, क

ाफी, पारस,, पंकज, राहुल, ममता, योगेश, लविश व रोहित ने हिस्सा लिया।

29/10/2023

गांगोली निवासी एक दुकानदार ने अज्ञात लोगोंं पर अमरावली रोड़ पिल्लूखेड़ा में कपड़े की दुकान का शटर उखाड़क़र पर्स में रखी 6 हजार
की नकदी व ईवर्टर बैटरी चोरी होने की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांगोली निवासी कुलदीप ने बताया कि पि

ल्लूखेड़ा में अमरावली रोड़ पर कपडें की दुकान की हुई है। उन्होने बताया कि 27 अक्टूबर शुक्रवार देर शाम को कार्य आदि निपटाने के बाद

दुकान बंद कर घर चला गया था। शनिवार सुबह दुकान पर आने के बाद देखा कि शटर उखड़ा होने के अलावा अंदर रखे पर्स से 6 हजार

की नकदी व इंर्वटर, बैटरी गायब मिले। उन्होने आस-पड़ोस के दुकानदारों से जानकारी लेने के बाद कुछ पता नचलने पर इसकी शिकायत

पिल्लूखेड़ा पुलिस को दी है। पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शनिवार को बाल्मिकी समाज के लोगों द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न ग...
28/10/2023

क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शनिवार को बाल्मिकी समाज के लोगों द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न गांवों के

वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में समाज के लोगों द्वारा मंदिरों को पूरी तरह सजाया गया। अलेवा गांव में महर्षि वाल्मिक जयंती के अवसर पर

एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सरपंच विनोद दुलगच्च ने की। इसमें मुख्य तौर पर समाजसेवी मॉ0 सुरजभान

अलेवा ने हिस्सा लिया। समाज के लोगों द्वारा शुक्रवार को पूरी रात को संत वाल्मीकि के मंदिरों में महर्षि की महिमा का गुणगान किया गया।

रविवार को मंदिरों में समाज के लोगों द्वारा भण्डारे लगाया गया। समाजसवेी ने समाज के लोगों के बीच बोलते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि

एक महापुरूष होने के साथ-साथ समाज सुधारक भी थे। हमें ऐसे महापुरूष के जीवन से सीख लेकर उनके बताए रास्तों पर चलना चाहिए।

महर्षि बाल्मिक का नाम रत्नाकर था, लेकिन जीवन में एक ऐसा मोड़ आया जब नारद मुनि की बात सुनकर उनका हद्वय परिवर्तन हो गया।

और उन्होंने अनैतिक कार्यो को छोड़ प्रभु भक्ति का मार्ग चुन लिया। इसके बाद वो महर्षि वाल्मीकि के नाम से विख्यात हुए। कार्यक्रम के

दौरान बाल्मिक समाज के लोगोंं ने समाजसेवा से जुड़े लोगों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

राजकीय महाविद्यालय में इको कल्ब, पर्यावरण संरक्षण समिति, भूगोल विभाग व महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में खंड कृषिवि...
27/10/2023

राजकीय महाविद्यालय में इको कल्ब, पर्यावरण संरक्षण समिति, भूगोल विभाग व महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में खंड कृषि

विभाग द्वारा फसल अवशेष और पराली न जलाने को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्राचार्या

वीना बहल ने की। इसमेंं मुख्य तौर पर खंड कृषि अधिकारी सुरजमल रूहिल ने हिस्सा लिया। खंड कृषि अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों को

पराली न जलाने को लेकर शपथ दिलाई। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए खंड कृषि अधिकारी ने कहा कि पराली जलाने से जमीन की

उपजाऊ शक्ति कम होने के अलावा पर्यावरण का भी नुकसान हो रहा है। उन्होने कहा कि सानोंं को फसल अवशेष न जलाकर मिटटी में

मिलाने से जमीन की उपजाऊ शक्ति बनी रहती है। पराली जलाने से पर्यावरण दूषित होने के साथ ही किसान अपनी जमीन को भी खराब क

र रहे हैं। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा पराली न जलाने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि देकर प्रोत्साहित भी कर रही है ।

26/10/2023

हरियाणा राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग पंचकूला की सदस्य मीना शर्मा व डॉ. मांगेराम ने बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करने

को लेकर गांव खांडा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व एक निजी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम

में हरियाणा राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग की सदस्य ने बच्चों को गुड टच-बैड टच, यौन शोषण व बाल मजदूरी के बारे में

जागरूक किया।उन्होने बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने की शपथ भी दिलाई गई। आयोग की सदस्य ने बताया कि बच्चों

को अच्छा माहौल दें तो येे उच्च पदों को प्राप्त करके राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित हो सकते हैं। बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक

होना चाहिए। बच्चों को शिक्षा का अधिकार, खेलकूद, मनोरंजन, स्वतंत्रता का अधिकार, भोजन का अधिकार आदि के बारे में जानकारी

होनी चाहिए। उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा आपको जो टैब उपलब्ध करवाएं गए है,

उनका प्रयोग पढ़ाई एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर करें, बच्चे सोशल मीडिया से दूर रहे। टैब का प्रयोग हमेशा सकारात्मक दृष्टि

से करे, उसको मनोरंजन का साधन न बनाएं। कार्यक्रम में पहुंचे आयोग के सदस्य डॉ0 मांगेराम ने कहा कि बच्चों को हमेशा सत्य के मार्ग

पर चलना चाहिए। अभिभावकों व अध्यापकों से बच्चों द्वारा किसी भी विषय को लेकर झूठ नहीं बोलना नहीं चाहिए। बच्चों का कि

शोरावस्था में शारीरिक व मानसिक विकास होता है, इसलिए अपने आप को बुराईयों से बचाकर रखे। हमेशा पढ़ाई में ध्यान दें। अभिभावक

ों व अध्यापकों के कहे अनुसार चलेे। जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुजाता ने बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए कहा

कि कई बार बच्चों के अभिभावक जानकारी के अभाव में उनको शिक्षा से वंचित रख देते हैं। राज्य सरकार द्वारा विभाग के माध्यम से 90

हजार सालाना से कम आय वाले परिवारों के बच्चों को शिक्षा के लिए 4 हजार रुपये तक सहायता राशी दी जाती है। जिला बाल संरक्षण

अधिकारी ने बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया व उन्हें शोषण से कैसे बचाया जा सकता है, इस पर प्रकाश डाला। क

ार्यक्रम में सातवीं कक्षा के रितु ने संविधान की समाज में भूमिका विषय पर अपना उदबोधन दिया। इस दौरान अलेवा खंड के बी.आर.सी.

गुरमुख सिंह ने स्कूल में पहुंचे आयोग के सदस्यों का स्वागत किया और विद्यार्थियों के लिए सूचना तकनीकी विषय पर प्रकाश डाला। इस

मौके पर प्रिसिंपल धर्मवीर शर्मा, बालक राम शर्मा, बलवान सिंह, रामचंद्र शर्मा व अशोक समेत स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन अलेवा 01में खांडा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दौरा करते बाल संरक्षण आयोग की सदस्य मीना शर्मा व

अन्य

डाहौला के नव प्रगति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता प्...
25/10/2023

डाहौला के नव प्रगति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता

प्राचार्या लाजवंती ढिल्लो ने की। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्या ने कहा कि स्कूल के छात्र दीपांशु ने बालभवन जीन्द में

आयोजित वेलफेयर वार्षिक कार्यक्रम में एकलगायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस के अलावा इस विद्यार्थी का राज्य स्तरीय

प्रतियोगिता में भी चयन हो गया है। उन्होने कहा कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने के बाद राज्यस्तर के लिए चयनित हुआ है।

उिन्होने छात्र की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि मानव को पूरी एकाग्रता से अपना कार्य करना चाहिए। मन की एकाग्रता से कुछ भी

हासिल किया जा सकता है। राज्यस्तर पर भी उपलब्धी प्राप्त करे ऐसी कामना करते हुए छात्र को सम्मानित किया गया।

पिल्लूखेड़ा के एफ एस कावेट स्कूल में दशहरे के पर्व पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य जतिन गर्ग...
24/10/2023

पिल्लूखेड़ा के एफ एस कावेट स्कूल में दशहरे के पर्व पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य जतिन गर्ग ने की।

इसमें मुख्य तौर पर स्कूल संचालक राजेश कुंडू ने हिस्सा लिया। मंच संचालन सुषमा भनवाला ने किया। प्रार्थना सभा के दौरान सर्वप्रथम

मां दुर्गा की आरती से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में नर्सरी कक्षा की छात्राओं का कन्या पूजन के रूप में मंच पर स्वागत कि

या गया। संचालक व प्राचार्य द्वारा कन्याओं को तिलक कर पूजा करते हुए कन्याओं को प्रसाद कराया गया। गतिविधि के दौरान आठवीं क

क्षा की छात्राओं ने डांडिया नृत्य से सब का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी सुन्दर प्रस्तुतियों के माध्यम से भगवान श्री राम,

लक्ष्मण, माता सीता व परम भक्त हनुमान जी की झांकियां प्रस्तुत की। इस दौरान छात्र व छात्राओं ने रामायण एक्ट के द्वारा रावण की बुराइयों

का अंत करते हुए अपने एक्ट के माध्यम से सभी तक एक विशेष संदेश पहुंचाने का कार्य किया। सभी कक्षाओं में दशहरे के महत्व को

बताया गया और धूमधाम से यह त्यौहार मनाने का संदेश दिया गया। स्कूल संचालक ने बच्चों को दशहरे के महत्व के बारे में बताते हुए क

हा कि इंसान बुरा नहीं होता इंसान के अंदर छिपी बुराइयां उसे रावण बना देती हैं। इसलिए आज से ही हम अपनी बुराइयों का अंत करेंगे

और उन्हें एक पेज पर लिखकर फेंक देंगे व उसका पालन करेंगे ताकि भविष्य में ऐसे रावण पैदा नहीं हो। इस मौके पर स्कूल का समस्त

डाहौला के नव प्रगति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में सोमवार को एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध...
23/10/2023

डाहौला के नव प्रगति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में सोमवार को एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी

अध्यक्षता प्राचार्या लाजवंती ढिल्लों ने की। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्या ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों क

ो भारतीय पर्वो के महत्व के बारे में जानकारी देना है। उन्होने कहा कि प्रत्येक पर्व अपने साथ कुछ अह्म बातों को जोड़े हुए है। जो हमारी

सभ्यता व संस्कृति को बनाए रखने के लिए अह्म है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी सुन्दर प्रस्तुतियों के माध्यम से भगवान श्री राम,

लक्ष्मण, माता सीता व परम भक्त हनुमान जी की झांकियां प्रस्तुत की। इनके माध्यम से संदेश दिया गया कि इस संसार में हमेशा जीत सत्य

की ही होती है। उन्होंने कहा कि सत्य को दबाया तो जा सकता है परन्तु झुठलाया नहीं जा सकता। अत: सभी ने भगवान श्रीराम द्वारा

स्थापित जीवन मूल्यों को अपनाना चाहिए। हमेशा सत्य की राह पर चलते हुए जीवन यापन करना चाहिए। प्राचार्या ने सभी विद्याथ्र्रियों को

विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सत्य पर आधारित जीवन मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया। इस मौके पर स्कूल का पूरा

स्टाफ उपस्थित रहा।

क्षेत्र के विभिन्न गांवो के नवरात्रों का व्रत रखने वाले श्रद्वालुओ ने रविवार को अष्ठमी के दिन माता दुर्गा के आठवें रूप म...
22/10/2023

क्षेत्र के विभिन्न गांवो के नवरात्रों का व्रत रखने वाले श्रद्वालुओ ने रविवार को अष्ठमी के दिन माता दुर्गा के आठवें रूप महागौरी की पूजा

अराधना की। विभिन्न गांवों के श्रद्वालुओ ने अपने -अपने घरों में हलवा पूरी जैसे व्यजंन बनाकर माता की पूजा अर्चना कर छोटी-छोटी
कजंंको के पैर आदि धोकर भोजन कराया। अष्ठमी के पावन अवसर पर श्रद्वालुओ द्वारा छोटी कजंको को भोजन करवाने के बाद दान

दक्षिणा देकर व्रत की परिक्रमा का पालना किया। श्रद्वालुओ ने छोटी-छोटी कन्याओं के पैर आदि धोकर उन्हे लाल चुनरिया व चुडिय़ां आदि

दानकर व्रत की परिक्रमा को पूर्ण किया। व्रत रखने वाले श्रद्वालुओं ने कजंको को भोजन करवा खुद भी भोजन कर माता के व्रतों की पालना

की। श्रदालु मनोज, राजेंद्र, बलवान, राजेश, साहिल, रमन, महाबीर, विजय, नरेश ने बताया कि बुधवार को कन्याओं को भोजन करवाने

के लिए ग्रामीण कन्याओं को ढूढते रहे। श्रद्वालूओं द्वारा कई घरों में जाने के बाद तलाश करने पर ही छोटी कजंके मिल सकी। बिघाना गांव

के पुजारी सतबीर शास्त्री ने बताया कि माता के नवरात्रों का व्रत रखने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती हैं। इस व्रत को महिला, पुरूष व

छोटे बच्चे भी बड़े ही चाव से रखते हैं। माता के नवरात्रों का व्रत रखने वाले अधिकतर श्रद्वालु भनभोरी, मनसा देवी समेत कई शहरों मे बने

माता के स्थानो पर पूजा अर्चना करने के लिए जाते हैं।

अलेवा के राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को सामाजिक विज्ञान सोसायटी व साहित्य समिति के संयुक्त तत्वाधान में एक प्रश्रोतर...
20/10/2023

अलेवा के राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को सामाजिक विज्ञान सोसायटी व साहित्य समिति के संयुक्त तत्वाधान में एक प्रश्रोतरी

प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता कार्यकारी प्राचार्य रमेश दलाल ने की। प्रश्रोतरी प्रतियोगिता में मोनू, अंजलि व प्रिती की

टीम प्रथम, अंजु, अन्ऩ व साक्षी की टीम ने दूसरा व कुलदीप, मोनिका व कीर्ति के टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यार्थियों को स

ंबोधित करते हुए कार्यकारी प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थियोंं को कालेज में होने वाली प्रत्येक गतिविधि में हिस्सा लेना चाहिए। ऐसी

प्रतियोगिताए विद्यार्थियों में आत्म विश्वास व जागरूकता को बढ़ाने में सहायक सिद्व होती है। उन्होने कहा कि ऐसे आयोजनों में हिस्सा लेने

से विद्यार्थियों का मानसिक विकास होने के साथ ही भविष्य में प्रतियोगिी परीक्षाओं के लिए भी तैयार रहते है। उन्होने कहा कि प्रश्रोती

प्रतियोगिता मेंं तीन-तीन विद्यार्थियों की कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रश्रोतरी प्रतियोगिता मेंबेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम के विद्यार्थियों क

ो प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियोंं के अलावा कालेज का अधिकतर स्टाफ मौजूद रहा।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Jind News - जींद न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share