Bihar Today

Bihar Today Always informed about Bihar (बिहार) and Bihari (बिहारी)।
Like | Follow | Share

18/07/2023

Momos khane se Hui maut jimedsar kaun

18/07/2023

Breaking news

हम जन सुनवाई का तैयारी कर ही रहे थे आपके इस news ने highly motivate कर दियाबिजली के दाम बड़ाने के जो 3 कारण हमे बताया गय...
13/04/2022

हम जन सुनवाई का तैयारी कर ही रहे थे आपके इस news ने highly motivate कर दिया
बिजली के दाम बड़ाने के जो 3 कारण हमे बताया गया हैं वो नीचे हैं बताइए इसमे जनता की क्या गलती हैं ?
1) बिजली की महंगी खरीद आप करते हैं सालाना 5272 करोड़ (अन्य राज्य की तुलना में) सरकारी काग़ज़ और explanatory वीडियो सब मेरे facebook टाइमलाइन पे हैं ।
2) सबसे ज्यादा बकाया सरकारी ऑफिसों में हैं ।
3) transmission loss में जनता का क्या दोष ? क्या तार लगाए क्या transmission facility लगाएं , दूसरे राज्यों से ज्यादा लॉस क्यों ये सब भी controversial issue हैं बिजली खरीद को तरह ।
पर माल महाराज का, मिर्जा खेल लिए होली बिल फाड़ दिए हमारा , नेता क्यों चुप हैं ???ये भी सोचना होगा ?
मेरे गूंगे जातिवादी बिहारियों भाजपा और जेडीयू नही सोच रही हैं आपके बारे में और विपक्ष जितना हल्ला कर ले अधिकारियों के सामने कोई नहीं पूछ रहा इनको , क्योंकि पक्ष विपक्ष दोनों जानते हैं की बिहारी vote जाति पे देगा, और उन्हें इतना विश्वाश हैं आपके जातिवाद पे की वो जानते हैं की हर महीना बिल ज्यादा भरेगा सब पर वोट जाति को देगा ।

मेरा आप सभी से अनुरोध हैं जाति, धर्म, राजनैतिक पार्टी से उठ के आगे आइए , मेरे से सारे काग़ज़ लीजिए , उसको वेरिफाई किजिए ऑनलाइन या offline , फिर अपने अपने गली, मोहल्ले , गांव में चर्चा कीजिए लोगो तक सच पहुचाइये। हर दल के छोटे से बड़े नेता तक आवाज उठाए , सोशल मीडिया पे लिखिए
अगर उसपे भी बिजली के दाम बढ़ जाए तो अपनी औकात नाप लीजिए अपने राजनैतिक रहनुमाओं के सामने और जैसे उन्होंने अधिकारियों के सामने घुटने टेक दिए हैं आप भी टेक दीजिए ।
बिहार सामाजिक अंकेक्षण / Bihar Social Audit
Citizen's Report Card
*data for a middle class domestic consumer with consumption of 0-500 Units per month
*data Source different State Regulatory Commissions and https://www.bijlibachao.com/news/domestic-electricity-lt-tariff-slabs-and-rates-for-all-states-in-india-in.html
Current Bihar's rate and subsidy should be referred from the newspaper attached

सावधान बिहारी भाइयों सावधान , बबुआ खेला रहे हैं अब मत खेलिएगा ।बेवकूफ मत बनाइए बिहार की जनता को,आप भी जानते है यह संभव न...
22/03/2022

सावधान बिहारी भाइयों सावधान , बबुआ खेला रहे हैं अब मत खेलिएगा ।

बेवकूफ मत बनाइए बिहार की जनता को,आप भी जानते है यह संभव नहीं
बिहारि भाईयो आप समझो उदाहरण से : बिहार का APP ( औसत क्रय दर)Rs 4.26 हैं , ओडिशा का rs 2.46, जोड़ हुआ rs 6.72 per unit इसका average हुआ 3.36 यानी ओडिशा को मंहगा पड़ेगा बिहार को सस्ता, ओडिशा क्यों मानेगा ?
आप अपने अधिकारी को control नहीं कर पाए, उन्होंने महंगी बिजली क्यों खरीदी , अब जनता का दिमाग भटकाने के लिए ये राजनीति !!!!!!
बिहार को ऐसी विधायिका चहिए जो कार्यपालिका को control कर सके , भाइयों इसपे सोचिए
बिजली से संबंधित बहुत Detail mere time line पे हैं, कागजी सबूतों के साथ ।
वीडियो कल बना के दल दूंगा

पटना के सबसे महंगे private school में भी हमारे बच्चो को ऐसा swimming pool नहीं मिलेगा, school के बाहर भी ऐसा नहीं हैं ।स...
07/03/2022

पटना के सबसे महंगे private school में भी हमारे बच्चो को ऐसा swimming pool नहीं मिलेगा, school के बाहर भी ऐसा नहीं हैं ।
सुनते हैं एयरपोर्ट के पास एक ओलंपिक साइज पूल है तो , पर सिर्फ सामंतो के लिए l
निचे जो तस्वीर है वो दिल्ली के सरकारी स्कूल की हैं, अपने सरकारी स्कूलों के बारे में तो हमसे बेहतर आप लोग बताएंगे ।
खैर मुख्यमंत्री अभी यूक्रेन के बच्चो के बारे में चिंतित है , उन्हें लगता था सब बिहार के हजारों मेडिकल कॉलेज में ही पड़ते हैं, केंद्र को उपदेश देंगे इस मुद्दे पे ।
जिस राज्य का बजट copy paste से बनता हो वहां क्या ही उम्मीद करे

सरस्वती माता, विद्या दाता!
20/01/2022

सरस्वती माता, विद्या दाता!

*बिहार बिजली : Citizen's Report Card* कृप्या link खोल के स्कोर करे Link https://bit.ly/3qnz3d4लोकतंत्र में वोट के बाद क्...
19/01/2022

*बिहार बिजली : Citizen's Report Card* कृप्या link खोल के स्कोर करे
Link https://bit.ly/3qnz3d4
लोकतंत्र में वोट के बाद क्या ? कैसे सत्ता को निरंकुशता को रोके ? कैसे लोकतंत्र मजबूत करे ?
आइए हम लोग मिलकर बिहार सरकार के कार्यकलापों को समीक्षा करे, उन्हे अपने आवाज की शक्ति से अवगत कराए ।
क्या आप भी बिजली विभाग की कार्यशैली से दुखी / संतुष्ट हैं?
ये एक कोशिश है बिहार के बिजली विभाग से जुड़ी परेशानियों का एक रिपोर्ट कार्ड बना के लोगो तक लाने का ताकि समझ आ सके की बिजली से जुड़ी परेशानियाँ किस हद तक बढ़ी हुई हैं और क्यूँ हमारी सरकार और विभाग के लोग इसका हल नहीं निकाल पा रहे हैं। आपसे अनुरोध है की दिये गए फॉर्म के सवालों का जवाब दें और हमारे इस मुहिम को सफल बनाएँ।
श्री संजीव श्रीवास्तव
फेसबुक पेज एवम ग्रुप : Bihar Social Audit/ बिहार सामाजिक अंकेक्षण

https://www.bijlibachao.com/news/domestic-electricity-lt-tariff-slabs-and-rates-for-all-states-in-india-in.html

This poll is an attempt to collect the actual data from the Consumers of Bihar Electricity and find the reality of Bihar's Electricity Board and the actual problems being faced by the Citizens of Bihar.

अंडा क्रांति के बाद BIOPLASTICS ये अंडे से ज्यादा रोजगार पैदा करेगा और बिहार को राष्ट्र में अग्रणी करेगा पहला हमेशा पहला...
18/01/2022

अंडा क्रांति के बाद BIOPLASTICS
ये अंडे से ज्यादा रोजगार पैदा करेगा और बिहार को राष्ट्र में अग्रणी करेगा
पहला हमेशा पहला
इस्पे जब कोई सोच भी नहीं रहा था तो हमलोग ने काम शुरू कर दिया था ।
Bihar Bioplastics
विशेष सूचना ये मेरा आखिरी समाज सेवा और रोजगार प्रोत्साहन प्रॉजेक्ट हैं

*बिहार बिजली : Citizen's Report Card*Link https://bit.ly/3qnz3d4लोकतंत्र में वोट के बाद क्या ? कैसे सत्ता को निरंकुशता क...
15/01/2022

*बिहार बिजली : Citizen's Report Card*
Link https://bit.ly/3qnz3d4
लोकतंत्र में वोट के बाद क्या ? कैसे सत्ता को निरंकुशता को रोके ? कैसे लोकतंत्र मजबूत करे ?
आइए हम लोग मिलकर बिहार सरकार के कार्यकलापों को समीक्षा करे, उन्हे अपने आवाज की शक्ति से अवगत कराए ।

क्या आप भी बिजली विभाग की कार्यशैली से दुखी / संतुष्ट हैं?
ये एक कोशिश है बिहार के बिजली विभाग से जुड़ी परेशानियों का एक रिपोर्ट कार्ड बना के लोगो तक लाने का ताकि समझ आ सके की बिजली से जुड़ी परेशानियाँ किस हद तक बढ़ी हुई हैं और क्यूँ हमारी सरकार और विभाग के लोग इसका हल नहीं निकाल पा रहे हैं। आपसे अनुरोध है की दिये गए फॉर्म के सवालों का जवाब दें और हमारे इस मुहिम को सफल बनाएँ।

Dr Pankaj Kumar
श्री बबलु प्रकाश
श्री संजीव श्रीवास्तव
फेसबुक पेज एवम ग्रुप : Bihar Social Audit/ बिहार सामाजिक अंकेक्षण

This poll is an attempt to collect the actual data from the Consumers of Bihar Electricity and find the reality of Bihar's Electricity Board and the actual problems being faced by the Citizens of Bihar.

11/01/2022

बिहार सरकार के हर विभाग का सामाजिक अंकेक्षण जरूरी है, कार्यपालिका को जवाबदेह बनाना होगा
खरमास बाद शुरू होगा " बिहार सामाजिक अंकेक्षण आंदोलन "

05/01/2022
मुद्दों की राजनीति जरूरी है , जाति और धर्म की नहीं ।आज मीडिया और पॉलीटिकल पार्टी एजेंडा सेट कर रही है ,एजेंडा तो जनता को...
22/12/2021

मुद्दों की राजनीति जरूरी है , जाति और धर्म की नहीं ।
आज मीडिया और पॉलीटिकल पार्टी एजेंडा सेट कर रही है ,एजेंडा तो जनता को बताना चाहिए, यह कैसे संभव होगा ?
बेंगलुरु भी पटना जैसा ही शहर था, फिर वहां कुछ लोगों ने शुरू किया नागरिक रिपोर्ट कार्ड बनाना और फर्क आपके सामने है ।
अब हम लोग को चाहिए कि मुखिया, मंत्री, विधायक, सांसद ,मुख्यमंत्री का रिपोर्ट कार्ड जनता बनाएं , वह लोग तो परीक्षार्थी हैं परीक्षक हम लोग हैं,
Technology के इस्तेमाल से ये बहुत आसानी से संभव हैं
नया फेसबुक पेज और ग्रुप बनाया गया है,कुछ दिनों बाद ( थोड़े प्रचार प्रसार के बाद) एक-एक कर सारे वीडियो ट्यूटोरियल्स डाले जाएंगे जो आसान भाषा में इस कार्य को कैसे करना हैं समझाएगा और technical मदद भी करेगा ।
हर चीज बदलती है हर अगर आप में हिम्मत हो तो, वक्त आ गया है कि अब हर गांव हर मोहल्ले में नागरिक रिपोर्ट कार्ड बनाया जाए क्योंकि "जिंदा कौमें 5 साल का इंतजार नहीं करती " और वोट हमने शादी ब्याह में और जन्मदिन में खिलाने के लिए नहीं दिया है , वोट पैरवी करने के लिए भी नहीं दिया है बल्कि वोट ऐसा सिस्टम बनाने के लिए दिया है जिसमें किसी नागरिक को कोई असुविधा ना हो किसी पैरवी की जरूरत ही न पड़े, और ये संभव हैं ।
संजीव श्रीवास्तव
बिहार सामाजिक अंकेक्षण
page and group Bihar Social Audit/ बिहार सामाजिक अंकेक्षण

लोकतंत्र में तंत्र लोक पे हावी नहीं हो सकता, बिहार का दुर्भाग्य है की पिछले कई दशकों से विधायिका और कार्यपालिका में bala...
21/12/2021

लोकतंत्र में तंत्र लोक पे हावी नहीं हो सकता, बिहार का दुर्भाग्य है की पिछले कई दशकों से विधायिका और कार्यपालिका में balance नही रहा कभी कार्यपालिका पे विधायिका हावी तो आज उलट।
अब हमारा लोकतंत्र 75 साल का हैं, सोचिए vote से आगे क्या ?
कैसे तंत्र को responsive और accountable बनाया जाए ?
उपाय हैं सामाजिक अंकेक्षण ।
जुड़िए फेसबुक पेज और ग्रुप : Bihar Social Audit / बिहार सामाजिक अंकेक्षण

जिम्मेवार कौन?हम, आप या सरकार?
03/12/2021

जिम्मेवार कौन?
हम, आप या सरकार?

अंडा प्रचुरता अभियान के बाद मेरा दूसरा pan बिहार रोजगार सृजन एवम उद्यमिता का projectBiocompostable plastic यानी ऐसा प्ला...
30/11/2021

अंडा प्रचुरता अभियान के बाद मेरा दूसरा pan बिहार रोजगार सृजन एवम उद्यमिता का project
Biocompostable plastic यानी ऐसा प्लास्टिक जो नाली में पिघल जाए, जमीन में खाद बन जाए
सिवान, जमुई बिहार के लोन sanction हुआ (तस्वीर में सिवान के उद्यमी हैं )
बिहार इसमें सबसे आगे जायेगा
जल जमाव से मुक्ति मिलेगी
संजीव श्रीवास्तव

“ज़िंदा कौमें 5 साल इंतज़ार नहीं करतीं”-राम मनोहर लोहिया
25/11/2021

“ज़िंदा कौमें 5 साल इंतज़ार नहीं करतीं”

-राम मनोहर लोहिया

17/11/2021

Could we develop Aadhaar Enabled Voting System (AEVS) ?

23/10/2021

बाढ़ का मौसम अब ढलान पर है। इस विषय पर सारी सारी प्रक्रिया को हर साल की तरह संक्षिप्त रूप में दे रहा हूं।

बाढ़ शतकम्

1. मार्च लूट
2. ठेके की राजनीति
3. राजनीति का ठेका
4. मई के पहले सभी बचाव कार्य पूरे करें
5. बाढ़ से निपटने की सारी तैयारियाँ पूरी
6. इस बार कटाव हुआ तो बस्ती उजड़ जायेगी
7. खाऊ-पकाऊ योजना इस साल भी बाढ़ से भयंकर तबाही होगी.
8. फर्जी ठेकेदार
9. लूट का बाज़ार गर्म
10. जहाँ बड़े-बड़े ढोल वहाँ खंजड़ी का क्या मोल
11. सफ़ेद हाथी
12. लूट खसोट का खुला खेल
13. अफरा-तफरी
14. नदी खतरे के निशान के आस-पास
15. नदी खतरे के निशान के ऊपर
16. गरीबी रेखा के नीचे लाखों लोग बाढ़ में फंसे
17. रिंग बाँध में दरार
18. भीषण कटाव जारी
19. रिटायर्ड लाइन भी टूटी
20. नावों का पता नहीं
21. कटाव पीड़ित बाकी बचे बाँध पर
22. पशुचारा नहीं-हाहाकार
23. नेपाल ने पानी छोड़ा
24. टूटे तटबन्ध के लिये इंजीनियर जिम्मेवार
25. तटबन्ध टूटने के लिए चूहे और साहिल और लोमड़ी ज़िम्मेवार
26. असामाजिक तत्वों ने तटबन्ध काटा
27. तटबन्ध टूटने के लिए जलवायु परिवर्तन ज़िम्मेवार
28. राहत कार्य में गड़बड़ी के लिए कलक्टर ज़िम्मेवार
29. आपात-स्थिति
30. बाढ़ समय से पहले आ गयी
31. बाँध टूटा – हज़ारों बेघर
32. युद्ध-स्तर पर बचाव कार्य
33. सड़कों के टूटने से प्रभावित इलाके अलग-थलग
34. राहत सामग्री पहुंचाने में दिक्कत
35. रेल लाइन पर एक फुट पानी
36. बाढ़ पीड़ित खुले आसमान के नीचे प्लेटफार्म पर
37. बाढ़ से विस्थापितों का नारकीय जीवन
38. इलाका पानी में-सड़क पर दाह संस्कार
39. नाव पर दाह संस्कार
40. रिलीफ कोड
41. रिलीफ वितरण में धांधली
42. राहत के नाम पर ऊँट के मुंह में जीरा
43. आपदा प्रबन्धन और राहत पैकेज
44. रिलीफ में गड़बड़ी के खिलाफ आन्दोलन
45. नौका डूबी
46. ऐसी बाढ़ 1954 में भी नहीं आई थी.
47. ऐसी बाढ़ 1961 में भी नहीं आई थी
48. ऐसा हमने सिर्फ 1971 में देखा था
49. इस बाढ़ ने 1975 की याद दिला दी
50. सबसे ज्यादा लोग 1987 में मरे थे.
51. बुजुर्ग बताते हैं 1995 में यहाँ क्या हुआ था
52. 1998 में तो पूरा इलाका डूब गया था
53. 2004 में हेलीकाप्टर नहीं उतर पाया था
54. 2008 में कुसहा की तबाही अभूतपूर्व थी
55. शताब्दी की सबसे बड़ी बाढ़
56. बुज़ुर्गों ने ऐसी बाढ़ कभी नहीं देखी.
57. राहत माँगने वालों पर लाठी चार्ज
58. राहत माँगनेवालों पर फायरिंग
59. सी.आर.ऍफ़./ एन.सी.सी.ऍफ़
60. एन. जी. ओ. का सराहनीय कार्य
61. एन. जी. ओ. में भी भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद
62. मुख्यमंत्री को पत्र
63. किसी को भूखों मरने नहीं दिया जायेगा
64. सिंचाई मंत्री इस्तीफ़ा दो
65. मुख्यमंत्री इस्तीफा दो
66. यह इस्तीफा मागनें का समय नहीं, लोग मुसीबत में हैं।
67. इस्तीफे से कुछ नहीं बदलेगा
68. यह बाढ़ तटबन्धों के कारण
69. तटबन्धों का विरोध करने वाले साम्राज्यवादी युग के लोग
70. अमुक नदी के किनारे तटबन्धों का शीघ्र निर्माण किया जाये
71. नदियों की उड़ाही करो
72. नदियों को जोड़ो
73. नदियों को छोड़ो-गाँव को घेरो
74. नेपाल में बांध ही बाढ़ का समाधान
75. नेपाल में बाँध कब बनेगा?
76. नेपाल से वार्ता जारी है
77. बाढ़ नियंत्रण नहीं अब बाढ़ प्रबन्धन करना होगा
78. बाढ़ के साथ अब जीना सीखना होगा
79. बाढ़ के बाद अब महामारी
80. प्रधान मंत्री को पत्र
81. मुख्य मंत्री का हवाई दौरा
82. प्रधान मंत्री का हवाई दौरा
83. केन्द्रीय टीम का दौरा
84. आपदा प्रबन्धन के लिए...करोड़ रुपयों की मांग
85. बाढ़-राहत से निपटने के लिए राज्य के पास पर्याप्त साधन
86. केंद्र और राज्य की आपसी राजनीति
87. नदी-जोड़ के अलावा बाढ़ समस्या का समाधान नहीं
88. नेपाल से बातचीत के लिए केंद्र जिम्मेवार
89. केन्द्रीय दल नेपाल से वार्ता करने के लिए काठमांडू रवाना
90. नेपाली बाँध-वार्ता के लिए दल भारत आया
91. बाढ़ के सवाल पर केंद्र सरकार पहल करे
92. पानी राज्य का विषय है
93. रेलवे अधिकारी को मेमोरेंडम
94. जिलाधिकारी को मेमोरेंडम
95. मंत्री को मेमोरेंडम
96. अगहनी फसल समाप्त, अब रब्बी का ही भरोसा
97. बाजार से बीज गायब
98. जब तक खेत नहीं सूखेगा तब तक बीज नहीं डाला जायेगा
99.रब्बी पिछड़ गयी
100. जल निकासी की व्यवस्था हो
Courtesy : बिहार के बाढ़ पे सबसे ज्यादा कार्य ( मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारियों यानी vested interest group से भी ज्यादा ) करने वाले श्री Dinesh Mishra

18/10/2021

बिहारी की सच्ची ताकत,
1 बिहारी 100 पर भारी इसीलिए कहते हैं!
वीडियो को पूरा देखें और अच्छा लगे तो Share बटन का इस्तेमाल करें! .

पुत कपूत का आनंद लीजिए जेपी बाबूJP आन्दोलन वाले जय प्रकाश जी की पुण्यतिथि हैं आज,मैं अभी लालु यादव , सुशील मोदी, नीतीश क...
08/10/2021

पुत कपूत का आनंद लीजिए जेपी बाबू
JP आन्दोलन वाले जय प्रकाश जी की पुण्यतिथि हैं आज,
मैं अभी लालु यादव , सुशील मोदी, नीतीश कुमार इनके facebook profile पे टहल के आया किसी ने कोई जिक्र नहीं किया हैं, खोज खोज के दिवस मनाने वाले 2 नेताओं ने भी नहीं किया हैं
मोगाम्बो खुश हुआ !!!!!
इसलिए खुश हुआ की इसी club JP ने 30 साल से बिहार को बरबाद किया हैं, आज अगर जेपी को भुल गए तो कौन सी बड़ी बात हैं,
जब बिहार के जनक सचिदानंद सिन्हा को भुलाया जा सकता है तो जेपी क्या चीज़ हैं
https://en.wikipedia.org/wiki/Jayaprakash_Narayan

Jayaprakash Narayan (listen (help·info); 11 October 1902 – 8 October 1979), popularly referred to as JP or Lok Nayak (Hindi for "People's leader"), was an Indian independence activist, theorist, socialist and political leader. He is also known as the "Hero of Quit India Movement" and he is reme...

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share