Shaving Expert

  • Home
  • Shaving Expert

Shaving Expert For collaboration and brand promotion please contact me on the mail
✉️
[email protected]
(5)

काजोल…भारतीय सिनेमा की एक बेहतरीन अदाकारा हैं, जिन्होंने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे किए हैं, जिसके ...
26/07/2024

काजोल…भारतीय सिनेमा की एक बेहतरीन अदाकारा हैं, जिन्होंने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे किए हैं, जिसके बारे में उन्होंने खुद ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी दी थी. काजोल ने अपने करियर में एक बढ़कर एक फिल्में की हैं. वो अपने करियर में 6 बार फिल्मफेयर का अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं. काजोल का जन्म 5 जुलाई 1974 को मुंबई में हुआ था. वो दिवंगत निर्माता-निर्देशक सोमू मुखर्जी और पूर्व अभिनेत्री तनुजा की बेटी हैं. आज काजोल अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं.

24 फरवरी 1999 को हुई थी अजय देवगन से शादी
काजोल की एक बहन हैं और वो भी फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं. काजोल की शादी 24 फरवरी 1999 को अभिनेता अजय देवगन से हुई थी. जिस वक्त काजोल की शादी अजय देवगन से हुई, उस वक्त वो बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेज में शुमार हो चुकी थीं. काजोल और अजय के दो बच्चे हैं न्यासा देवगन और युग देवगन.

पिता ‘मर्सिडीज’ रखने वाले थे काजोल का नाम
काजोल का नाम उनके पिता ‘मर्सिडीज’ रखने वाले थे. इसके पीछे भी एक अहम किस्सा है कि काजोल के पिता ने कहा कि जब मर्सिडीज की कार अपने बच्चे के नाम पर लॉन्च हो सकती है तो मेरी बेटी का नाम ‘मर्सिडीज’ क्यूं नहीं हो सकता? लेकिन उनकी मां ने इस नाम को रखना पसंद नहीं किया और फिर उनका नाम ‘काजोल’ पड़ा.

काजोल नहीं चाहती थीं फिल्मों में आना
एक घटना का जिक्र करते हुए काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो कभी फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं. और वो इसलिए था क्योंकि उन्होंने अपनी मां को सुबह 7 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक और कभी-कभी तो 2 बजे रात को घर लौटते देखा था. उसी वक्त उन्होंने ये तय कर लिया था कि वो फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आएंगी. इससे बेहतर है कि वो अपने लिए एक 9 से 6 की जॉब ढूंढ लें जिसमें कम से कम हर महीने की पहली तारीख को सैलरी तो मिल जाए. फिल्मों में तो काम के लिहाज से पैसे भी नहीं मिलते.

‘बाजीगर’ और ‘बेखुदी’ को काजोल की मां ने किया था साइन
काजोल ने अपने करियर की पहली दो फिल्में ‘बेखुदी’ और ‘बाजीगर’ को खुद साइन नहीं किया था क्यूंकि वो उस समय केवल 16 साल की ही थी. उनके कॉन्ट्रैक्ट को उनकी मां ने साइन किया था. फिल्म ‘बाजीगर’ के लिए ‘ये काली-काली आंखें’ गाने के लिए काजोल ने मना किया था कि मेरी आंखें काली नहीं हैं, इस गाने को रहने दो लेकिन उन्होंने कहा कि शाहरुख की तो हैं.

शाहरुख ने काजोल को कहा था ‘गधी’
काजोल ने बिना कहीं एक्टिंग सीखे ये दोनों ही फिल्में की थीं. ‘बाजीगर’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान ने काजोल से कहा भी था कि ‘तुम इडियट हो, तुम गधी हो…तुम्हें पता नहीं है कि तुम क्या कर रही हो. तुम्हें कुछ पता नहीं है एक्टिंग के बारे में. तुम बस ऐसे ही घूमती-फिरती हो. तुम्हें पता नहीं है कि तुम क्या कर रही हो कैमरा के सामने.’

किस्मत से मिल गई थी ‘गुप्त’
‘गुप्त’ फिल्म के बारे में एक घटना का जिक्र करते हुए काजोल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, मैं किसी और के फोटो सेशन के लिए गई और मैंने अपने फोटो खींच लिए और मुझे ऑफर आया, तो ये एक किस्मत ही थी कि सही वक्त पर सही जगह पर मैं थी और वैसा मेरे साथ हो गया. लेकिन मैं अपने बच्चों को सपोर्ट करना चाहती हूं, वो जो भी करना चाहते हैं. मैं फिल्मों में उन्हें लाने के लिए गाइड नहीं करूंगी बल्कि उन्हें गाइड करूंगी उन चीजों के लिए जिनसे वो खुश रहें और समाज के लिए प्रोडक्टिव हों.

काजोल को मिल चुके हैं अब तक कई सारे अवॉर्ड्स
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने साल 1995 में दो फिल्में ‘करण-अर्जुन’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की थीं और ये दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के लिए काजोल को फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया था. जबकि उन्हें फिल्म ‘गुप्त’ में नेगेटिव किरदार निभाने के लिए फिल्मफेयर के बेस्ट इन नेगेटिव रोल के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.

सोनी सब पर प्रसारित होने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 में शुरू हुआ था....
25/07/2024

सोनी सब पर प्रसारित होने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 में शुरू हुआ था. तब से लेकर आज तक, ये शो दर्शकों को हंसाने में कभी फेल नहीं हुआ है. जेठालाल से लेकर बबीता भाभी तक, सभी किरदारों ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। हाल ही में, इस शो को पूरे 14 साल हो गए. इस खास मौके पर हम आपको टीवी के सबसे हिट शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 14 दिलचस्प बातों के बारे में बताने जा रहे हैं.

1. कौन हैं तारक मेहता?
क्या आप जानते हैं कि, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के वास्तविक लेखक कौन हैं? ये शो गुजरात के मशहूर लेखक तारक मेहता के कॉलम ‘ऊंधा चश्मा’ पर आधारित है, जिसे बाद में किताब के रूप में छापा गया था और फिर शो बनने पर इसका नाम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ रखा गया.

2. जेठालाल को मिला था बापू जी किरदार
जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को पहले बापू जी का रोल मिला था. हालांकि बाद में इस रोल को अमित भट्ट को दे दिया गया था.

3. जेठालाल से उम्र में छोटे हैं बापू जी
शो में बापू जी का किरदार निभाने वाले अमित भटट् उम्र में अपने बेटे यानी जेठालाल (दिलीप जोशी) से भी छोटे हैं।

4. जेठालाल की पत्नी दयाबेन और साला सुंदर हैं असली भाई-बहन
शो में भाई-बहन का रोल निभाने वाले दयाबेन उर्फ दिशा वकानी और सुंदर यानी मयूर वकानी असल में भी भाई-बहन हैं।

5. ‘लिमका बुक’ के बाद ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में शामिल होगा शो
सबसे लंबे समय से टीवी पर राज करने वाला ये शो ‘लिमका बुक’ में तो अपनी जगह बना चुका था, लेकिन अब ये शो ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में अपनी जगह बनाने जा रहे है. शो ने 3000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं.

6. गोकुलधाम सोसाइटी की असलियत
गोकुलधाम सोसाइटी के इर्द-गिर्द घूमने वाला ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो दिखने में भले ही असली लगता होगा, लेकिन वास्तव में ये फिल्म सिटी में बनाया गया डमी है.

7. जेठालाल के रूम से किचन तक नहीं है कोई रास्ता
एक फैमिली शो होने के नाते कई बार रूम और किचन का जिक्र किया जाता है, लेकिव वास्तव मे शो में कोई किचन और रूम है ही नहीं, सीन के हिसाब से इसे एड्जस्ट किया जाता है.

8. जेठालाल की दुकान की असलियत
बात जब शो की आती है, तो जेठालाल, सोढ़ी और अब्दुल की दुकानें भी चर्चा में रहती हैं, क्योंकि वह तीनों कई बार दुकानों पर चर्चा करते नजर आते हैं. देखने में भले ही ये असली लगता हो, लेकिन वास्तव में ये भी गोकुलधाम की डमी का हिस्सा है.

9. जेठालाल की दुकान का असली मालिक कोई और
आपको लग रहा होगा कि, गोकुलधाम और अन्य लोकेशन की तरह जेठालाल की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान भी नकली है, लेकिन ऐसा नहीं है. जेठालाल की गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स असली है, जो शेखर गडियार की है. ये दुकान मुंबई के खार इलाके में है और जब भी सीन होता है, जेठालाल इसी जगह पर शूटिंग करते हैं.

10. असित मोदी नहीं बल्कि दिलीप जोशी का था TMKOC का आइडिया
भले ही शो के प्रोड्यूसर असित मोदी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो के कई सींस का आइडिया दिलीप जोशी का है. बबीता जी का आइडिया भी उन्हीं का था और इसी की बतौलत शो आज हाइप पर है.

11. स्क्रिप्ट लिखने वाले तनुज को जेठालाल ने बनाया अय्यर
इस बात में कोई शक नहीं है कि, जेठालाल काफी क्रिएटिव हैं. उन्होंने अय्यर की भूमिका निभाने वाले तनुज महाशब्दे को अय्यर के रूप में अप्रोच किया था, जो पहले शो की स्क्रिप्ट लिखा करते थे.

12. इंस्पेक्टर चालू पांडे थे क्रिएटिव कंसल्टेंट
शो में ऐसे कई किरदार हैं, जो पहले एक्टिंग के अलावा बैक साइड में इसके लिए काम करते थे. उदाहरण के तौर पर इंस्पेक्टर चालू पांडे उर्फ दया शंकर पांडे पहले क्रिएटिव कंसल्टेंट हुआ करते थे.

13. एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर निभाते हैं ये रोल
शो में जेठालाल के साले सुंदर के दोस्त का किरदार निभाने वाले जतिन TMKOC के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं.

14. सबसे छोटे आर्टिस्ट को मिलते थे सबसे ज्यादा पेमेंट
जेठालाल के बेटे का किरदार निभाने वाले पुराने टप्पू यानी भव्य गांधी चाइल्ड आर्टिस्ट में सबसे ज्यादा पैसे वसूलने वाले एक्टर थे, जिन्हें एक एपिसोड के 10 हजार रुपये मिलते थे

Do you know who is the real writer of 'Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah'? This show is based on the column 'Oondha Chashmah' of famous Gujarati writer Tarak Mehta, which was later published in the form of a book and then when the show was made, it was named 'Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah'.

साल 2000 में आई आमिर खान की फिल्म मेला के विलेन का किरदार आज भी लोगों के दिमाग में बैठा हुआ है। फिल्म में गुज्जर सिंह ना...
25/07/2024

साल 2000 में आई आमिर खान की फिल्म मेला के विलेन का किरदार आज भी लोगों के दिमाग में बैठा हुआ है। फिल्म में गुज्जर सिंह नाम के इस विलेन ने पूरे गांव में दहशत फैला रखी थी। इस फिल्म में आमिर के भाई फैजल ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में विलेन का यह रोल करने वाला एक्टर का किरदार आमिर पर भारी पड़ा। रातों-रात अपनी खलनायकी से फेमस होने वाले इस एक्टर का नाम टीनू वर्मा है। टीनू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1993 में आई सुपरहिट फिल्म आंखें से की थी।

टीनू वर्मा ने तो वैसे कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें पहचान फिल्म मेला में जबरदस्त रोल प्ले करने के चलते मिली थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। टीनू ने फिल्म राजा हिंदुस्तानी, शोला और शबनम, गदर, बाज और गुलामी जैसी फिल्मों में भी अपनी खलनायकी डर पैदा किया था। लेकिन फिर टीनू फिल्मों से गायब हो गए।

टीनू का नाम 2013 में तब फिर उछला जब उन पर आरोप लगा कि उन्होंने अपने भाई पर धारदार तलवार से हमला किया। झगड़े की वजह पुश्तैनी संपत्ति विवाद था। दरअसल, टीनू और उनके सौतेले भाई मनोहर के बीच लंबे समय से गोरेगांव स्थित पैतृक फॉर्महाउस को लेकर विवाद चल रहा था।

हमला करने के बाद टीनू फरार हो गए। इससे पहले टीनू ने जुलाई, 2013 में ही सौतेले भाई महेन्द्र वर्मा से मारपीट की थी। हालांकि कुछ दिनों बाद ही टीनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

The villain character of Aamir Khan's film Mela, which was released in 2000, is still fresh in people's minds. In the film, this villain named Gujjar Singh had spread terror in the entire village. Aamir's brother Faizal also played the lead role in this film. The actor who played the villain's role in the film overshadowed Aamir. The name of this actor who became famous overnight for his villainy is Tinu Verma. Tinu started his film career with the 1993 superhit film Aankhen.

टीनू एक एक्टर होने के साथ-साथ एक्टर स्टंटमैन भी हैं। उनको बेस्ट एक्शन के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है। यहां तक कि उन्होंने कई सीरियल्स में भी काम किया है। इतनी ही नहीं उन्होंने अपने फिल्मी करियर में निर्देशन में भी हाथ आजमाया। टीनू ने फिल्म मां तुझे सलाम (2002), बाज (2003), राजा ठाकुर (2006) , दिस वीकेंड (2012) और गुलामी (2015) जैसी फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है।

19 अक्टूबर 1957 के दिन पंजाब के साहनेवाल में जन्मे सनी देओल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ...
25/07/2024

19 अक्टूबर 1957 के दिन पंजाब के साहनेवाल में जन्मे सनी देओल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सनी की असली नाम अजय सिंह देओल है. उन्होंने अपने निक नेम से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाया और लोगों की जुबां पर भी यही नाम चढ़ गया. बर्थडे स्पेशल में हम आपको सनी देओल के उन किस्सों से रूबरू करा रहे हैं, जिनके बारे में आपने शायद ही सुना होगा.

बचपन से ही बनना चाहते थे एक्टर
सनी देओल ने जब इस दुनिया में कदम रखा, तब तक उनके पिता धर्मेंद्र जाने-माने एक्टर बन चुके थे. ऐसे में सनी के मन में भी बचपन से ही एक्टर बनने का ख्वाब पलने लगा. इसके लिए उन्होंने बर्मिंघम में ओल्ड वर्ल्ड थिएटर से एक्टिंग की पढ़ाई भी की. सनी देओल ने फिल्म बेताब से बॉलीवुड डेब्यू किया था और ऐसा धमाल मचाया कि शुरुआती दौर में उनसे बेहतरीन एक्शन हीरो नजर नहीं आता था.

गुपचुप तरीके से रचाई थी शादी
सनी देओल की एक्शन फिल्मों में देखकर फैंस जिस तरह रोमांच से भर उठते हैं, उसी तरह उनकी निजी जिंदगी भी थ्रिलर से भरपूर रही. दरअसल, सनी देओल ने साल 1994 के दौरान इंग्लैंड में पूजा से गुपचुप तरीके से शादी की थी. पूजा का असली नाम लिंडा है, जो ब्रिटिश-इंडियन मूल की हैं. दरअसल, लिंडा की मां जून साराह महल ब्रिटिश थीं, जबकि पिता कृष्ण देव महल भारतीय थे. सनी से शादी के बाद लिंडा ने अपना नाम बदलकर पूजा रख लिया था. हालांकि, करियर के चक्कर में सनी ने इस शादी को काफी समय तक छिपाए रखा. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक फिल्म में सनी देओल अपनी पत्नी पूजा के साथ भी नजर आ चुके हैं. इस फिल्म का नाम हिम्मत था.

'गदर' के बाद थम गया था करियर
फिल्म गदर 2 से बॉक्स ऑफिस को दहलाने वाले सनी देओल ने अपने करियर में तमाम बेहतरीन फिल्में कीं. इनमें बेताब, डर, दामिनी, बॉर्डर, घायल, घातक, जिद्दी और सलाखें आदि फिल्में शामिल हैं. आप यह बात जानकर हैरान रह जाएंगे कि साल 2001 में फिल्म गदर से पूरी दुनिया में धूम मचाने के बाद सनी देओल का करियर पूरी तरह थम गया था. इसके बाद उन्होंने मां तुझे सलाम, भगत सिंह, लकीर, रोक सको तो रोक लो, जो बोले सो निहाल, तीसरी आंख समेत तमाम फिल्में कीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्में पानी भी नहीं मांग पाईं. अब गदर 2 से सनी देओल ने एक बार फिर अपना दम दिखाया है.

पॉपुलर टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने साल 2018 में अपने जीवन के प्यार दीपिका कक्कड़ से शादी की थी और 2023 ...
25/07/2024

पॉपुलर टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने साल 2018 में अपने जीवन के प्यार दीपिका कक्कड़ से शादी की थी और 2023 में बेटे रुहान के आगमन के साथ उन्हें माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हाल ही में, एक बातचीत में शोएब ने खुलासा किया कि उनकी तत्कालीन गर्लफ्रेंड दीपिका के पिता ने उनके रिश्ते पर कैसे प्रतिक्रिया दी थी।

हाल ही में, शोएब इब्राहिम सोशल मीडिया सेंसेशन मिस्टर फैजू यानी फैजल शेख के पॉडकास्ट में नजर आए, जहां उन्होंने दीपिका कक्कड़ के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की। अभिनेता ने बताया कि उनकी और दीपिका की पहली मुलाकात उनके शो 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी, जिसमें उन दोनों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। शोएब ने बताया कि उनकी प्रेम कहानी शो खत्म होने के बाद शुरू हुई। अभिनेता ने खुलासा किया कि वह और दीपिका 2015-2016 में आधिकारिक रिश्ते में आए और 2018 में उन्होंने शादी कर ली।

मिस्टर फैजू ने उनसे पूछा कि क्या दीपिका कक्कड़ से शादी करने में उन्हें किसी परेशानी का सामना करना पड़ा या दोनों के परिवारों को इस पर कोई आपत्ति हुई। इस सवाल पर शोएब ने खुलासा किया कि उन्हें अपने-अपने परिवारों से कोई परेशानी नहीं हुई, क्योंकि हर कोई इस बारे में जानता था। अभिनेता ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार अपने माता-पिता के सामने दीपिका के बारे में बात की थी, तो उनकी मां ने उन्हें बताया था कि वह अपने बेटे की आंखों में प्यार देख पा रही हैं।

दीपिका के परिवार के बारे में बात करते हुए शोएब ने खुलासा किया कि ऐसी कोई आपत्ति नहीं थी और अभिनेत्री के परिवार को भी कोई आपत्ति नहीं थी। इस पर दीपिका के पिता की प्रतिक्रिया को याद करते हुए शोएब ने बताया कि उन्होंने उनसे कहा था कि उन्हें अपना शेष जीवन एक साथ बिताना है, इसलिए यह उन पर निर्भर है, क्योंकि उनकी खुशी ही मायने रखती है। दीपिका के पिता ने कहा था, "तुम बोलो, जो बोलो, हम तैयार हैं। खुशी तुम लोगों की है। तुम लोगों को जीना है, जिंदगी बितानी है साथ में।"

दीपिका कक्कड़ की दूसरी प्रेग्नेंसी की अफवाहें
इससे पहले, अफवाहें उड़ रही थीं कि दीपिका कक्कड़ दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। अटकलें तब तेज हो गई थीं, जब शोएब ने अपने एक व्लॉग में इस बारे में बात की थी कि रुहान का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है। डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद उन्हें और दीपिका को राहत मिली और अगर वे कभी दूसरी बार माता-पिता बने, तो यह थोड़ा आसान होगा। हालांकि, दोनों ने अफवाहों पर कोई ध्यान नहीं दिया था और बाद में शोएब ने अपने एक व्लॉग में इन सभी बातों को खारिज कर दिया था।

90's के बच्चे जब बड़े हो रहे थे तब फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसा नौजवान आया जो यंगस्टर्स का फेवरेट बन गया. फिल्मों में अपने...
25/07/2024

90's के बच्चे जब बड़े हो रहे थे तब फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसा नौजवान आया जो यंगस्टर्स का फेवरेट बन गया. फिल्मों में अपने अभिनय का जादू इस शख्स ने कुछ ऐसा बिखेरा कि हर कोई इनका 'आशिक' बन गया. वैसे तो 'किसिंग सीन' कई फिल्मों में फिल्माए गए लेकिन इस शख्स ने कुछ इस ढंग से उस किरदार को निभाया कि लोग उन्हें 'गॉड ऑफ किस', 'सीरियल किसर' ना जाने क्या-क्या नाम दे गए

जी हां, हम बॉलीवुड के सीरियल किसर यानी इमरान हाशमी की बात कर रहे हैं. इमरान 24 मार्च यानी आज अपना 45वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर हम आपको उनका फैमिली बैकग्राउंड, पर्सनल लाइफ से प्रोफेशनल लाइफ कितनी अलग है, ये सबकुछ बताएंगे.

इमरान का फैमिली बैकग्राउंड
24 मार्च 1979 को इमरान हाशमी का जन्म एक मुस्लिम फैमिली में हुआ. इनके पिता सैय्यद अनवर हाशमी एक बिजनेसमैन हैं, हालांकि उन्होंने फिल्म 'बहारों की मंजिल' (1968) में छोटा सा रोल किया था. इनकी मां मेहराह हाशमी थीं. इमरान हाशमी के दादा सैय्यद शौकत हाशमी जर्नलिस्ट थे जिन्होंने बाद में कुछ फिल्में भी डायरेक्ट की थी.

इमरान हाशमी और महेश भट्ट का रिश्ता
इमरान की दादी महरबानो मोहम्मद अली शादी के पहले हिंदू थीं और फिल्मों में काम करती थीं. इमरान हाशमी की दादी महरबानो महेश भट्ट और मुकेश भट्ट की मां शिरिन मोहम्मद अली की बहन थीं. इमरान की दादी महेश भट्ट की मौसी थीं. इस हिसाब से महेश भट्ट और मुकेश भट्ट इमरान हाशमी रिश्ते में मामा लगते हैं. वहीं पूजा भट्ट, राहुल भट्ट, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट इमरान हाशमी के कजिन ब्रदर और सिस्टर्स हैं.

इमरान हाशमी ने अपनी कॉलेज की गर्लफ्रेंड से परवीन शाहनी से साल 2006 में शादी की थी. जिनसे उन्हें एक बेटा अयान हाशमी है. इमरान हाशमी ने अपने कई इंटरव्यूज में बताया है कि वो स्कूल के समय से शरारती थे लेकिन लड़कियों से बात करने में शर्माते थे. उम्र बढ़ने के साथ अब वो शांत और गंभीर हो गए हैं.

इमरान हाशमी को पहली फिल्म कैसे मिली?
'आपकी अदालत' में इमरान हाशमी ने रजत शर्मा के साथ बातचीत में कई बातों का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि कॉलेज के समय उनके पापा को उनकी चिंता थी क्योंकि इमरान क्या बनना चाहते थे ये उन्हें भी नहीं पता था. इमरान के पापा ने उनके करियर बनाने की जिम्मेदारी महेश भट्ट को दी जो उनके मामा और फेमस फिल्ममेकर हैं.

एवरेज स्टूडेंट थे इमरान
इमरान हाशमी ने मुंबई के सिडेनहम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया लेकिन उन्होंने बताया था कि शुरू से वो एवरेज स्टूडेंट रहे. कॉलेज सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड और दोस्तों के लिए जाते थे. महेश भट्ट ने इमरान हाशमी को अपना असिस्टेंट रखा लेकिन इमरान हर वो कोशिश करते थे कि उनके मामा उन्हें हटा दें.

वो शरारत करते थे, लोगों को तंग करते थे लेकिन उनके अंकल महेश भट्ट सब बर्दाश्त करते थे. महेश भट्ट ने इमरान हाशमी को साल 2003 में आई फिल्म 'फुटपाथ' में लॉन्च किया. फिल्म फ्लॉप रही और इसके बाद मुंबई के ही एक्टिंग स्कूल में भेजा.

इमरान हाशमी की फिल्मों की खासियत
एक्टिंग स्कूल में इमरान हाशमी की पढ़ाई अभी बाकी ही थी लेकिन महेश भट्ट ने फिल्म 'मर्डर' को बनाने की तैयारी कर ली थी. किसी एक्टर ने डेट नहीं दी तो उन्होंने इमरान को फोन करके पढ़ाई बीच में छोड़कर बुला लिया. वो चाहते थे कि इमरान की एक इमेज इंडस्ट्री में बन जाए.

'मर्डर' से हुए हिट
अनुराग बासु के निर्देशन में बनी फिल्म 'मर्डर' साल 2004 में रिलीज हुई. इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत की इस फिल्म में ऐसे-ऐसे सीन थे जो इससे पहले हिंदी फिल्मों में बमुश्किल फिल्माए जाते थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल गई और इमरान का चेहरा लाइमलाइट का हिस्सा बना.

इसके बाद 'आशिक बनाया आपने', 'जन्नत', 'गैंगस्टर', 'द किलर', 'जहर', 'क्रूक' और 'गुड बॉय बैड बॉय' अक्सर जैसी फिल्मों में किसिंग सीन इतने ज्यादा दिए कि उन्हें 'सीरियल किसर' नाम दिया गया. इमरान हाशमी ने लगभग हर फिल्म में किसिंग सीन दिया है. उनकी फिल्मों की खासियत ये होती थी कि वो चले ना चले लेकिन उसके गाने हमेशा हिट होते थे.

इमरान हाशमी की वाइफ
'आपकी अदालत' जैसे शो में इमरान हाशमी ने बताया था कि फिल्मों में दिखाया जाता है कि इमरान काफी चंचल, फ्लर्टी और कई-कई गर्लफ्रेंड रखने वाला इंसान होगा. लेकिन असल लाइफ में इमरान ने सिर्फ एक लड़की से कॉलेज के समय प्यार किया और शादी के लगभग 18 साल बाद भी साथ हैं. परवीन के साथ इमरान हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं.

कैसे बदल रहे 'सीरियल किसर' की इमेज?
साल 2007 में इमरान हाशमी की फिल्म 'आवारापन' आई थी जिसमें उनका एक भी किसिंग सीन नहीं है. लेकिन लोगों को इमरान का वही पुराना अंदाज पसंद था इसलिए उन्होंने बाद में भी किसिंग सीन वाली फिल्में कीं.

इन फिल्मों में है दम!
'हमारी अधूरी कहानी', 'तुम मिले', 'जन्नत', 'राज द मिस्ट्री', 'मुंबई सागा' जैसी फिल्में एक्टर की टॉप फिल्मों में शुमार की जाती हैं. इमरान हाशमी ने सलमान खान की 'टाइगर 3' में विलेन का रोल करके लोगों को चौंका दिया और उनके काम को पसंद किया गया.

फिल्म 'राज' से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाले डिनो मोरिया तो आपको याद ही होंगे। डिनो अब भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर हो गए...
25/07/2024

फिल्म 'राज' से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाले डिनो मोरिया तो आपको याद ही होंगे। डिनो अब भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर हो गए हों लेकिन एक समय ऐसा था जब लड़कियां उनकी दीवानी थीं। फिल्म 'राज' की शूटिंग के दौरान ही डिनो की मुलाकात बिपाशा बसु से हुई थी। इसके बाद से दोनों के अफेयर के चर्चे खूब हुए थे। आज डिनो का जन्मदिन है।

डिनो मोरिया की पहली बॉलीवुड फिल्म 'प्यार में कभी-कभी' थी। इस फिल्म में उन्होंने रिंकी खन्ना के साथ काम किया था। फिल्मों में आने से पहले डिनो मॉडलिंग किया करते थे। वो सुपरमॉडल भी रहे। उन्होंने फेमस टीवी सीरियल कैप्टन व्योम ही इंडस्ट्री में कदम रखा था।

डिनो ने 'राज' के बाद कई फिल्में किया लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। फिल्में नहीं चलीं तो उन्होंने रियलिटी शो करना शुरू कर दिया। साल 2010 में डिनो 'खतरों के खिलाड़ी' के विनर भी रहे। बॉलीवुड में डिनो की लगातार फिल्में फ्लॉप होने के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया, जिसके चलते उन्होंने अपना बिजनेस शुरू कर दिया।

डिनो और बिपाशा ने स्वीस अंडरवियर ब्रांड कैलिडा के लिए एक फोटोशूट करवाया था। यह फोटोशूट काफी बोल्ड था, जिसके कारण बहुत विवाद भी हुआ था। डिनो ने DM जिम नाम से एक फिटनेस सेंटर भी खोला था। इसमें आदित्य ठाकरे का शेयर भी था। साल 2016 में आदित्य से विवाद के बाद डिनो ने ये जिम बंद कर दिया। अब फिलहाल डिनो सिर्फ अपने कैफे बिजनेस पर ध्यान दे रहे हैं। खबर है कि डिनो जल्द ही डिजिटल डेब्यू कर सकते हैं।

You must remember Dino Morea who made a name for himself in Bollywood with the film 'Raj'. Dino may be away from the silver screen now but there was a time when girls were crazy about him. Dino met Bipasha Basu during the shooting of the film 'Raj'. After this, there was a lot of talk about their affair. Today is Dino's birthday.

साउथ और बॉलीवुड में अपने एक्शन और एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार एक्टर अक्किनेनी नागार्जुन (Akkineni ...
25/07/2024

साउथ और बॉलीवुड में अपने एक्शन और एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार एक्टर अक्किनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) आज, 29 अगस्त अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री और फैंस से सोशल मीडिया पर जमकर शुभकामना संदेश मिल रहे हैं. नागार्जुन (Nagarjuna Birthday) एक मल्टीटैलेंटेड एक्टर हैं, जिन्होंने कई फिल्मों और टेलीविजन शो में काम किया है. बॉलीवुड में उनके और मनीषा कोइराला के 'तू मिले दिल खिले' गाने ने 90 के दशक में धूम मचा दी थी. ये गाना आज भी युवा दिलों की धड़कनें तेज कर देता है. उनकी फिल्म 'मेरी जंग', 'वन मैन आर्मी' ने बॉलीवुड में बड़े-बड़े एक्टर्स को पीछे टक्कर दी.

इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते-करते बन गए एक्टर
बहुत कम लोगों को पता है कि अक्किनेनी नागार्जुन एक्टर के साथ-साथ फिल्म निर्माता के रूप में भी जाने जाते हैं. उन्होंने ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की बढ़ाई की, लेकिन बाद में फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाया. लगभग 30 साल के एक्टिंग करियर में कई बॉक्स ऑफिस हिट फिल्मों में काम करने वाले नागार्जुन आज सुपरस्टार एक्टर्स में गिने जाते हैं. नागार्जुन ने फिल्म 'सुदिगुंडालु' से एक्टिंग करियर शुरू किया, जो सुपरहिट रही, लेकिन 1987 की फिल्म 'मजनू' नागार्जुन की पहली बड़ी सक्सेस साबित हुई. नागार्जुन के पिता नागेश्वर राव अक्किनेनी भी अपने समय के बड़े एक्टर थे, उन्हें एनआरए के नाम से भी जाना जाता था.

नागार्जुन ने की दो शादियां
नागार्जुन की पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्म से कम नहीं हैं. उन्होंने पहली शादी डॉ. डी. रामानायडू की बेटी लक्ष्मी दग्गुबाती से की, जो एक दिग्गज फिल्म निर्माता हैं. लक्ष्मी दग्गुबाती फिल्म मेकर और एक्टर वेंकटेश सुरेश बाबू की बहन हैं. 1984 में उनके बेटे नागा चैतन्य का जन्म हुआ, जो तेलुगु जगत के सफल एक्टर हैं और बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुके हैं. 1990 में नागार्जुन और लक्ष्मी का तलाक हो गया, बाद में एक्टर ने एक्ट्रेस अमला से शादी की. अमला और नागार्जुन का एक बेटा है अखिल अक्किनेनी. सबसे बड़े बेटे नागा चैतन्य ने सामंथा रुथ प्रभु से शादी की, और अब वो भी अलग हो चुके हैं.

महंगी कारों का कलेक्शन
नागार्जुन तेलुगु में 'कौन बनेगा करोड़पति' को भी होस्ट करते हैं. जबकि हिंदी में इसी शो को अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं. बॉलीवुड स्टार्स की तरह नागार्जुन भी इंडियन बैडमिंटन लीग की एक टीम 'मुंबई मास्टर्स' के मालिक हैं, उनके साथ सुनील गावस्कर भी पार्टनर हैं. नागार्जुन के पास माही रेसिंग टीम इंडिया में उनके पास महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी शेयर हैं. नागार्जुन कारों के शौकीन हैं और उन्हें महंगी कारें रखना पसंद है। उनकी कारों के कलेक्शन में ऑडी ए7, रेंज रोवर इवोक, मर्सिडीज ए-क्लास, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और कई लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं.

Superstar actor Akkineni Nagarjuna, who rules millions of hearts with his action and acting in South and Bollywood, is celebrating his 64th birthday today, 29 August. On this occasion, he is receiving a lot of congratulatory messages on social media from the film industry and fans. Nagarjuna (Nagarjuna Birthday) is a multitalented actor,

लॉकडाउन में 80-90 के दशक में तहलका मचाने वाले पौराणिक सीरियल 'रामायण' और बी.आर. चोपड़ा की 'महाभारत' टीवी पर फिर से शुरू ...
24/07/2024

लॉकडाउन में 80-90 के दशक में तहलका मचाने वाले पौराणिक सीरियल 'रामायण' और बी.आर. चोपड़ा की 'महाभारत' टीवी पर फिर से शुरू किए गए तो लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गईं। हर किरदार और उससे जुड़े किस्से फिर से एक बार उभरकर सामने आने लगे। लोग भी इन सीरियलों को लेकर क्रेजी हो गए हैं और नित नई चीजें खोजकर सामने ला रहे हैं।

इसी बीच 'महाभारत' में अर्जुन का मशहूर किरदार निभाने वाले ऐक्टर फिरोज खान से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह किस्सा खुद फिरोज खान ने हाल ही एक लीडिंग न्यूजपेपर को दिए एक इंटरव्यू में बताया है।

दरअसल फिरोज खान ने अर्जुन का किरदार निभाने के बाद असल जिंदगी में अपना नाम बदलकर अर्जुन रख लिया था। फिरोज खान ने अर्जुन का किरदार इतनी शिद्दत से निभाया था कि और किसी कलाकार को उस किरदार में सोच पाना नामुमकिन ही लगता है।

'महाभारत' के पटकथा लेखक ने दी नाम बदलने की सलाह
एक इंटरव्यू में फिरोज खान ने बताया कि उन्हें नाम बदलने की सलाह 'महाभारत' के स्क्रिप्टराइटर राही मासूम रजा ने दी थी। उन्होंने कहा था कि अर्जुन के किरदार के लिए 23 हजार ऐक्टरों ने ऑडिशन दिया था, लेकिन फिरोज को ही अर्जुन बनने का मौका मिला। इसलिए फिरोज खान से मासूम रजा ने कहा कि वह अपना नाम बदलकर अर्जुन के किरदार को हमेशा के लिए अपना बना लें।

मासूम रजा ने फिरोज खान से यह भी कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा कोई कलाकार नहीं है जिसका नाम अर्जुन हो। अगर फिरोज अपने नाम में अर्जुन शामिल कर लेते हैं तो फिर उनकी सबसे अलग एक पहचान बनी रहेगी। फिरोज खान ने बात मान ली और फिर अपना नाम बदलकर अर्जुन फिरोज खान कर लिया। अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी उन्होंने यही नाम लिखा हुआ है-अर्जुन फिरोज खान।

फिरोज खान से अर्जुन बने, करियर में हुए चमत्कार
इसके बाद तो जैस अर्जुन फिरोज खान का हर सपना पूरा हो गया। इस बारे में दिए एक इंटरव्यू में अर्जुन फिरोज ने कहा कि वह जब भी काम के लिए किसी प्रड्यूसर को फोन करते तो वे सोचते थे कि बॉलिवुड स्टार फिरोज खान हैं। लेकिन जब वह उन्हें बताते थे कि कौन से फिरोज खान बोल रहे हैं, तो प्रड्यूसर उन्हें बाद में कॉल करने के लिए कहते थे। इससे अर्जुन फिरोज को बहुत ही बेइज्जती महसूस होती था। लेकिन नाम बदलकर अर्जुन रख लेने के बाद उनकी लाइफ बदल गई। फिल्म ऑफर्स की बाढ़ आ गई और उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया।

'महाभारत' फिर से शुरू होने पर अर्जुन फिरोज खान के पोते भी इसे देख रहे हैं और खूब खुश होते हैं। फिरोज खान की खुशी का ठिकाना नहीं है। उनका हर सपना पूरा हुआ, जो चाहा वह मिला। और तो और फिरोज खान की मां भी उन्हें अर्जुन ही कहकर बुलाती हैं।

बॉलीवुड के सबसे खतरनाक विलेन का जब भी नाम आता है तो सदाशिव अमरापुरकर हमेशा लोगों के जहन में आते हैं। चेहरे के हाव भाव और...
24/07/2024

बॉलीवुड के सबसे खतरनाक विलेन का जब भी नाम आता है तो सदाशिव अमरापुरकर हमेशा लोगों के जहन में आते हैं। चेहरे के हाव भाव और अभिनय की कला में नुपुण ये कलाकार आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन इनके किरदार का खौफ आज भी सिनेमाप्रेमियों के दिल में है। कई बार तो फिल्मों में ये नकारात्मक भूमिका में होने के बावजूद हीरो पर भी भारी पड़ जाया करते थे। सदाशिव अमरापुरकर की 11 मई को बर्थ एनिवर्सरी है। जानिए इनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातें।

सदाशिव का जन्म 11 मई 1950 को महाराष्ट्र के अहमदनगर में हुआ था। हिंदी सिनेमाजगत में इस अभिनेता ने गोविंद निहलानी की फिल्म 'अर्द्ध सत्य' से कदम रखा था। इस फिल्म में सदाशिव का रोल काफी छोटा था बावजूद इसके ये अभिनय की छाप छोड़ने में कामयाब रहे। इस किरदार के लिए सदाशिव को फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।

इसके बाद सदाशिव अमरापुरकर ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सदाशिव ने 300 से ज्यादा हिंदी, मराठी, बंगाली, तेलुगू और तमिल फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। खास बात है कि सदाशिव ने निगेटिव किरदार के अलावा कॉमेडी में भी हाथ आजमाया और दोनों में ही लोगों ने अभिनेता को तहे दिल से स्वीकार भी किया। हालांकि उनका निगेटिव किरदार उनकी कॉमेडी पर हमेशा भारी पड़ता ही दिखा।

सदाशिव की कई फिल्में सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं। इन फिल्मों में 'मोहरा', 'सड़क', 'एलान-ए-जंग', 'गुप्त', 'हुकूमत', 'कोहराम', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'काफिला' और 'खतरों के खिलाड़ी' शामिल हैं। इन सभी फिल्मों में सदाशिव का 'सड़क' फिल्म का रोल आज भी लोगों के जहन में जिंदा है। 'सड़क' फिल्म में सदाशिव किन्नर का रोल निभाने से भी नहीं चूंके। इसमें उनका अभियन से लेकर मेकअप तक, सभी ने लोगों को हिलाकर रख दिया था।

सदाशिव अमरापुरकर ने दुनिया को साल 2014 में अलविदा कह दिया था। सदाशिव फेफड़ों के संक्रमण की बीमारी से पीड़ित थे। भले ही ये महान कलाकर इस दुनिया में आज नहीं हैं लेकिन इनकी फिल्में लोग आज भी उतने ही चाव से देखते हैं।

आमिर खान की 'गजनी' फिल्म याद है? क्यों नहीं याद होगी! 16 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़...
24/07/2024

आमिर खान की 'गजनी' फिल्म याद है? क्यों नहीं याद होगी! 16 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे, बल्कि दिल दहला देने वाली कहानी से दर्शकों को रुला भी दिया था। कलाकारों की एक्टिंग से लेकर गाने तक फेमस हुए थे। इस फिल्म में विलेन बने प्रदीप रावत ने अब एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो 'गुस्सैल' सलमान खान को फिल्म में कास्ट करने के पक्ष में नहीं थे, बल्कि उन्होंने ही 'शांत स्वभाव' वाले आमिर खान का नाम एआर मुरुगादॉस को सुझाया था। आइए आपको बताते हैं कि प्रदीप ने और क्या कहा है।

'गजनी' फिल्म इसी नाम से 2005 में बनी तमिल मूवी का हिंदी रीमेक है। जब तमिल मूवी सुपरहिट हुई तो डायरेक्टर AR Murugadoss को इसे हिंदी में भी बनाने का ख्याल आया। वो इसे हिंदी में बनाने के लिए बेताब थे। तब प्रदीप ने उन्हें सलमान खान की बजाय आमिर खान का नाम सुझाया था। उन्होंने ये भी कहा कि वो 'गुस्सैल' सलमान को कास्ट करने के पक्ष में नहीं थे। चूंकि आमिर एकदम शांत स्वभाव के हैं, इसलिए उन्हें फिल्म के लिए चुना गया।

प्रदीप रावत ने सुझाया था आमिर खान का नाम
एक्टर प्रदीप रावत ने इस बारे में बात करते हुए खुलासा किया कि Salman Khan इस भूमिका के लिए फिट क्यों नहीं थे! उन्होंने कहा, एआर मुरुगादॉस कहते रहते थे 'मैं इसे (गजनी) हिंदी में बनाना चाहता हूं, मैं इसे हिंदी में बनाना चाहता हूं...' मैंने मन में सोचा 'सलमान गुस्सैल हैं और एआर मुरुगादॉस अंग्रेजी या हिंदी में बात नहीं करते हैं, तब उनका कोई व्यक्तित्व भी नहीं था।' 'सरफरोश' (1999) जैसी फिल्म में आमिर के साथ काम करने वाले प्रदीप ने सोचा कि अपने 'शांत' व्यवहार के कारण, आमिर इस फिल्म के लिए बेहतर हैं।

'मुझे लगा कि आमिर इस किरदार के लिए बेहतर होंगे'
72 साल के प्रदीप रावत ने आगे कहा, 'मुझे लगा कि आमिर इस भूमिका के लिए सही विकल्प होंगे, क्योंकि वह शांत स्वभाव के हैं और सभी के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करते हैं। पिछले 25 सालों में मैंने आमिर को किसी पर चीखते या चिल्लाते नहीं देखा। उन्होंने कभी किसी का अपमान नहीं किया या अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया। इसलिए मैंने सोचा कि नेचरवाइज सलमान को संभाला नहीं जा सकता, नहीं तो बिना वजह की परेशानियां होंगी।'

'गजनी' में नजर आई थी ये कास्ट
एक्शन थ्रिलर मूवी 'गजनी' की बात करें तो इसे एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया था, वो इसके सह-राइटर भी रहे। इस फिल्म से उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसमें आमिर खान के अलावा असिन, जिया खान और प्रदीप रावत ने अहम भूमिका निभाई थी। असिन ने इस फिल्म से हिंदी फिल्मों में कदम रखा था। वो ऑरिजनल फिल्म का भी हिस्सा थीं। इस फिल्म से मिली सफलता के बाद जिया ने 'हाउसफुल' फिल्म में काम किया था, जो 2010 में रिलीज हुई थी। 3 जून 2013 को जिया ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस बार आमिर खान मेहमान बनकर आए थे. शो की शुरुआत में ही कपिल शर्मा ने आमिर खान के उनके शो मे...
24/07/2024

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस बार आमिर खान मेहमान बनकर आए थे. शो की शुरुआत में ही कपिल शर्मा ने आमिर खान के उनके शो में आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका शो 11 सालों से चल रहा है. और आमिर खान पहली बार उनके शो में आए हैं. हंसी के फव्वारों के बीच आमिर खान ने खुद से जुड़ी कई ऐसी बातें बताईं, जिनके बारे में उन्होंने पहले इस तरह से कभी बात नहीं की थी.

तो चलिए जानते हैं उन खास बातों के बारे में जिनके बारे में आमिर पहले इस तरह से कभी खुलकर नहीं बोले. जैसे आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट क्यों कहा जाता है और किसने उन्हें पहली बार ये नाम दिया था.

1- मिस्टर परफेक्शनिस्ट कब से कहा जाने लगा आमिर को?
आमिर ने शबाना आजमी को इस बात का क्रेडिट देते हुए कहा कि वो किसी प्रोजेक्ट के बारे में सीरियसली बात कर रहे थे. इसी बीच शबाना उनके पास चाय लेकर आईं और बोलीं कि चीनी कितनी लोगे. आमिर ने बताया कि वो अपनी सोच-विचार में इतने डूबे हुए थे कि वो शबाना के सवाल का ठीक से जवाब देने के लिए सोचने लगे. काफी सोचने के बाद आमिर ने पूछा कि कप कितना बड़ा है. शबाना ने जब कप का साइज बताया तो आमिर ने उउन्हें उस कप के हिसाब से चीनी डालने के लिए कहा. शबाना ने जब ये सब कुछ देखा तो उन्होंने आमिर को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहकर कहा कि ये हर काम परफेक्शन से करता है. ये मिस्टर परफेक्शनिस्ट है.

2- शाहरुख को 'पठान' में पठान नाम देने वाली महिला कौन हैं?
आमिर शो में अकेले नहीं आए थे. उनके साथ उनके बहनोई और बहनें निकहत और फरहत भी आई थीं. आमिर ने बताया कि 'पठान' फिल्म शाहरुख जिस गांव को बचाते हुए घायल हुए थे और उन्हें एक महिला ने आकर ताबीज पहनाते हुए उन्हें पठान नाम दिया था. वो उनकी बहन निकहत हैं. उन्होंने निकहत के बारे में ये भी बताया कि वो इसके अलावा भी कई बार अपनी एक्टिंग स्किल दिखा चुकी हैं.

3- दूसरे मांगते हैं करियर से रिलेटेड सलाह, लेकिन खुद के बच्चे भाव ही नहीं देते
आमिर ने एक किस्सा बताया कि जब टाइगर श्रॉफ को फिल्मों में आना था, तो जैकी ने मुझसे बोला था कि मैं उनके बेटे को मेंटर करूं ताकि उसे फिल्मलाइन में हेल्प मिले. उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी उनके पास कई लोग आते हैं कि मैं उनके बच्चों को फिल्मों से जुड़ी सलाह दूं. लेकिन मेरे बच्चों को सलाह देने बैठता हूं, तो वो सुनते ही नहीं. आमिर ने हंसते हुए कहा, ''मैं जब भी सलाह देने जाता हूं, तो बच्चे कहते हैं...पापा! इसके बाद उन्होंने बताया कि उनके बच्चे चेहरे पर इग्नोर करने वाले एक्सप्रेशन लाते हुए सिर्फ 'पापा' कहकर मुझे इग्नोर कर देते हैं.

4- 'जुनैद के पैदा होते वक्त मेरी एक्स वाइफ ने तमाचा मार दिया था मुझे'
आमिर ने मजेदार किस्सा बताया. उन्होंने अपनी एक्स वाइफ के डिलीवरी के समय के बारे में बताया कि कैसे उन्होंने अच्छा हस्बैंड बनने की कोशिश में एक ब्रीदिंग एक्सरसाइज सीखकर वाइफ को वैसा करने के लिए कहा. इस पर दर्द में तड़प रही रीना ने उन्हें जोरदार तमाचा मारा था. आमिर ने हंसते हुए ये किस्सा सुनाया.

5- पापा नहीं चाहते थे एक्टर बनूं- आमिर
आमिर ने बताया कि उनके पापा ताहिर हुसैन फिल्मों से जुड़े हुए थे. इस वजह से वो इस बिजनेस के उतार-चढ़ाव को समझते थे. वो नहीं चाहते थे कि आमिर खान फिल्मों में आएं. आमिर ने बताया कि पापा चाहते थे कि मैं कहीं ऐसी जगह सेट हो जाऊं जहां चीजें इतनी उतार-चढ़ाव वाली न हों. हालांकि, चीजें ऐसी होती चली गईं कि आमिर खान फिल्मों में आ गए.

6- सीखता हूं हर जगह से- आमिर
आमिर ने बताया कि वो हर जगह और चीज से कुछ न कुछ सीखते रहते हैं. इससे उनके कैरेक्टर्स इतने अलहदा भी होते हैं. आमिर बताते हैं कि 3 इडियट्स में कई सारी चीजें जो उन्होंने कीं, उनमें से कई चीजें उन्होंने मुरुगदॉस से सीखीं, तो वहीं कई चीजें किसी टीनएजर से. टीनएजर के हाव-भाव उन्होंने टीनएज के लड़कों को देखकर सीखे.

7- हर समय खोए रहते हैं कुछ नया ढूंढने में
आमिर ने बताया कि जब उनकी पत्नी रीना दत्ता डिलीवरी के समय वाले दर्द में तड़प रही थीं, तब वो उनके चेहरे से एक्सट्रीम पेन वाले इमोशन्स सीख रहे थे. इस बारे में उन्होंने हंसते हुए बताया कि जब उन्होंने इस बारे में बाद में रीना को बताया तो वो अचंभे में आ गई थी.

This time Aamir Khan came as a guest on 'The Great Indian Kapil Show'. At the beginning of the show, Kapil Sharma expressed his happiness on Aamir Khan's coming on his show and said that his show has been running for 11 years. And Aamir Khan has come on his show for the first time. Amidst the laughter, Aamir Khan told many such things about himself, about which he had never spoken like this before.

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shaving Expert posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shaving Expert:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share