ग्वालियर सटीक नज़र

  • Home
  • ग्वालियर सटीक नज़र

ग्वालियर सटीक नज़र Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from ग्वालियर सटीक नज़र, News & Media Website, .

27/05/2023

आंधी,,पानी ग्वालियर में

नाम डाक घर सरकारी Sarkari tankha karmchariyon ke maje post master ke maje Janata ho rahi hai Pareshan window Band Karke ...
24/05/2023

नाम डाक घर सरकारी Sarkari tankha karmchariyon ke maje post master ke maje Janata ho rahi hai Pareshan window Band Karke Baithe Hain andar dakghar Gwalior

किसानों का जंगी प्रदर्शनकेन्द्र और राज्य सरकारों को अल्टीमेटमभोपाल। मध्य प्रदेश के किसान व आदिवासी, खेत मजदूर, भूमि एवं ...
26/11/2022

किसानों का जंगी प्रदर्शन
केन्द्र और राज्य सरकारों को अल्टीमेटम
भोपाल। मध्य प्रदेश के किसान व आदिवासी, खेत मजदूर, भूमि एवं पर्यावरण से जुड़े संगठनों के साझा मंच - संयुक्त मोर्चा-ने भोपाल में जंगी प्रदर्शन कर केन्द्र और राज्य सरकारों को अल्टीमेटम दिया। ये प्रदर्शन संयुक्त किसान मोर्चे के देश व्यापी आह्वान पर किया गया था।
प्रदेश के वरिष्ठ किसान नेताओं की अध्यक्षता में चार घंटे तक यादगारे शाहजहानी पार्क में चली आमसभा में वक्ताओं ने केंद्र तथा प्रदेश सरकार को किसान, जनता तथा देश हित के विरूद्ध काम करने वाली सरकार बताया। वक्ताओं ने कहा कि 380 दिन के ऐतिहासिक किसान आंदोलन के बाद मोदी सरकार ने जो करार किया था उसमें लिखित में दिए गए वचन से भी वह मुकर गई है। कारपोरेट कंपनियों की लूट से खेती और किसानी में ले जाने के लिए वह नए नए षडयंत्र रच रही है। नया बिजली कानून इसी तरह का एक षड्यंत्र है।
मध्य प्रदेश किसान सभा के अध्यक्ष बादल सरोज के संचालन में हुई सभा में प्रदेश के 40 जिलों से आए किसानों के 50 नेताओं ने अपनी बात रखी। इनमें किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक डा.सुनीलम, भारतीय किसान यूनियन(टिकेत ) के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव,मध्यप्रदेश किसान सभा अजय भवन के महासचिव प्रहलाद बैरागी, जागृत किसान संगठन के प्रमुख इरफान जाफरी, मप्र किसान सभा के महासचिव अखिलेश यादव के अलावा अशोक तिवारी, रामनारायण कुररिया इत्यादि नेता शामिल थे।
प्रदर्शन के बाद करीब 2 घंटे तक प्रदर्शनकारियों को नीलम पार्क के सामने पुलिस ने रोककर रखा। बाद में एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन पर जाकर ज्ञापन दिया।

ज्ञापन की दोनों प्रति सलंग्र है।

संयुक्त किसान मोर्चा मध्यप्रदेश
(मध्यप्रदेश के किसान तथा आदिवासी, खेत मजदूर भूमि, एवं पर्यावरण से जुड़े संगठनो का साझा मंच )

दिनांक - 26 नवंबर 2022

श्रीमती द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति, भारत गणराज्य,
राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली

द्वारा -
माननीय राज्यपाल,
मध्यप्रदेश

विषय - केंद्र सरकार द्वारा किसानों से किए गए वादाखिलाफी, और न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी, संपूर्ण कर्ज मुक्ति समेत अन्य मांगों पर ज्ञापन पत्र

माननीय राष्ट्रपति महोदया,

आज, संविधान दिवस के अवसर पर, देश भर के किसान अपने-अपने राज्यों के राज्यपाल महोदय के माध्यम से आपको केंद्र सरकार दारा किसानों से किए गए वादे याद दिला रहे हैं। जैसा कि आपको ज्ञात होगा, संयुक्त किसान मोर्चा ने 21 नवंबर 2021 को केंद्र सरकार को लिखे चि_ी में अपने छह लंबित मुद्दों की तरफ सरकार का ध्यान आकृष्ट किया था। इसके जवाब में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव श्री संजय अग्रवाल ने 9 दिसंबर 2021 को संयुक्त किसान मोर्चा के नाम एक पत्र (सचिव/ऐएफडब्लू/2021/मिस/1) लिखा। इस पत्र में उन्होंने कई मुद्दों पर सरकार की ओर से आश्वासन दिया और आंदोलन को वापस लेने का आग्रह किया था। सरकार की इस चि_ी पर भरोसा कर संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली की सीमा पर लगे मोर्चा और तमाम धरना प्रदर्शनों को 11 दिसंबर 2021 को उठा लेने का निर्णय किया था। आज दस महीने बाद भी केंद्र सरकार ने किसानों से किए गए वायदे पूरे नहीं किए हैं। हम आपसे एक बार पुन: अनुरोध है कि आप केन्द्र सरकार से लंबित मांगों को हल करने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाने और किसानों की समस्याओं पर ध्यान देते हुए निम्नलिखित मांगों को पूरा करने का आग्रह करें।
1. स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के आधार पर सभी फसलों के लिए सी2+50 फीसदी के फार्मूला से एमएसपी की गारंटी का कानून बनाया जाए। केन्द्र सरकार द्वारा एमएसपी पर गठित समिति व उसका घोषित ऐजेंडा किसानों द्वारा प्रस्तुत मांगों के विपरीत है। इस समिति को रद्द कर, एमएसपी पर सभी फसलों की कानूनी गारंटी के लिए, किसानों के उचित प्रतिनिधित्व के साथ, केंद्र सरकार के वादे के अनुसार एसकेएम के प्रतिनिधियों को शामिल कर, एमएसपी पर एक नई समिति का पुनर्गठन किया जाए।
2. खेती में बढ़ रहे लागत के दाम और फसलों का लाभकारी मूल्य नहीं मिलने के कारण 80 फीसदी से अधिक किसान भारी कर्ज में फंस गए हैं, और आत्महत्या करने को मजबूर हैं। ऐसे में, आपसे निवेदन है कि सभी किसानों के सभी प्रकार के कर्ज माफ किए जाएं।
3. बिजली संशोधन विधेयक, 2022 को वापस लिया जाए। केंद्र सरकार ने 9 दिसंबर 2021 को संयुक्त किसान मोर्चा को लिखे पत्र में यह लिखित आश्वासन दिया था कि, च्च्मोर्चा से चर्चा होने के बाद ही बिल संसद में पेश किया जाएगा।Ó इसके बावजूद, केंद्र सरकार ने बिना कोई विमर्श के यह विधेयक संसद में पेश किया।
4. (अ) लखीमपुर खीरी जिला के तिकोनिया में चार किसानों और एक पत्रकार की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए और गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए।
(ब) लखीमपुर खीरी हत्याकांड में जो निर्दोष किसान जेल में कैद हैं, उनको तुरन्त रिहा किया जाए और उनके ऊपर दर्ज फर्जी मामले तुरन्त वापस लिए जाएं। शहीद किसान परिवारों एवं घायल किसानों को मुआवजा देने का सरकार अपना वादा पूरा करे।
5. सूखा, बाढ़, अतिवृष्टि, फसल संबंधी बीमारी, आदि तमाम कारणों से होने वाले नुकसान की पूर्ति के लिए सरकार सभी फसलों के लिए व्यापक एवं प्रभावी फसल बीमा लागू करे।
6. सभी मध्यम, छोटे और सीमांत किसानों और कृषि श्रमिकों को 5,000 रुपए प्रति माह की किसान पेंशन की योजना लागू की जाए।
7. किसान आन्दोलन के दौरान भाजपा शासित प्रदेशों व अन्य राज्यों में किसानों के ऊपर जो फर्जी मुकदमे लादे गए हैं, उन्हें तुरंत वापस लिया जाए।
8. किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए सभी किसानों के परिवारों को मुआवजे का भुगतान और उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाए, और शहीदों किसानों के लिए सिंघु मोर्चा पर स्मारक बनाने के लिए भूमि आवंटन का आवंटन किया जाए।
इस ज्ञापन के जरिए देश का अन्नदाता सरकार तक अपना गुस्सा प्रेषित करना चाहता है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप केंद्र सरकार को उसके लिखित वादों की याद दिलाएं और देश के किसानों के संपूर्ण कर्ज मुक्ति, किसान बीमा, और किसान पेंशन की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाएं। हम आपके माध्यम से केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह किसानों के धैर्य की परीक्षा लेना बंद करे। यदि सरकार अपने वादे और किसानों के प्रति जिम्मेदारी से मुकरना जारी रखती है, तो किसानों के पास आंदोलन को और तेज करने के सिवाय और कोई रास्ता नहीं बचेगा।
जय किसान! जय हिंद!,
हम, भारत के लोग, देश के अन्नदाता
संयुक्त किसान मोर्चा, मध्यप्रदेश

संयुक्त किसान मोर्चा मध्यप्रदेश
(मध्यप्रदेश के किसान तथा आदिवासी, खेत मजदूर भूमि, एवं पर्यावरण से जुड़े संगठनो का साझा मंच)

महामहिम राज्यपाल महोदय
मध्यप्रदेश शासन भोपाल

मध्यप्रदेश के मुद्दों से जुड़ा मांगपत्र

मान्यवर
मध्यप्रदेश के किसान तथा आदिवासी, खेत मजदूर भूमि, एवं पर्यावरण से जुड़े संगठनो की ओर से आज 26 नवम्बर 2022 को हम निम्नलिखित मुद्दों पर शासन को निर्देश एवं परामर्श देने का अनुरोध करते हैं ;
(1) बेमौसम की बारिश तथा सामान्य से कम बारिश से प्रभावित हुए किसानों को उनकी फसल के नुक्सान की भरपाई करने लायक राशि का मुआवजा दिया जाए और इसके आंकलन के लिए खेत को इकाई मानकर आंकलन किया जाए।
(2) पहले रोकी जा चुकी अटल एक्सप्रेस वे की चंबल क्षेत्र से गुजरने वाली परियोजना को पुन: प्रारम्भ करने का विचार त्यागा जाए। इस बारे में गुपचुप तरीके से, बिना किसानो को सूचित किये किया जाने वाला सर्वे रोका जाए। इस सर्वे की वजह से आहत हुए श्योपुर के किसान की मृत्यु पर उसके परिजनों को 1 करोड़ रुपया मुआवजा दिया जाए।
(3) पूरे प्रदेश में व्याप्त खाद संकट से किसानों को निजात दिलाने के लिए (अ) आवश्यकता से पहले ही पर्याप्त मात्रा में खाद का भंडार उपलब्ध रखा जाए, (ब) कालाबाजारी पर सख्ती से रोक लगाई जाए, (स) समितियों और निजी व्यापारियों के माध्यम से खाद बिक्री का पुराना अनुपात 70;30 बहाल किया जाए, (द) खाद की मनमानी दरों पर रोक लगाकर सस्ता खाद उपलब्ध कराया जाए.
(4) प्रदेश में आवारा पशुओं ने फसल तबाह कर किसानों की जिंदगी को मुश्किल में डाल दिया है। इस आपदा की रोकथाम के लिए (अ) प्रत्येक गौपालक किसान को प्रति माह 1000 रूपये प्रति गाय सहायता राशि दी जाए, (ब) पशु व्यापार पर लगी रोक हटाई जाए और पशु व्यापारियों पर कथित गोरक्षकों के हिंसक हमलों पर सख्त कार्यवाही की जाए, (स) गौशालाओं में अकल्पनीय भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों को दंडित किया जाए।
(5) किसान सम्मान निधि से वंचित किसानो को उसमे शामिल किया जाए तथा उन्हें एरियर सहित भुगतान किया जाए। निधि की राशि बढ़ाकर दो गुनी की जाए।
(6) बिजली बिलों के नाम पर लूट बंद कर किसानो को मुफ्त बिजली दी जाए। बिजली विभाग द्वारा बनाए फर्जी मुकदमे बापिस कर उनके बिल माफ किए जाएं।
(7) ड्रोन के जरिये किये जा रहे हवाई सर्वे से भू अभिलेखों का अद्यतनीकरण रोका जाए। भूअभिलेखों के डिजिटलाइजेशन में व्यापत गड़बड़ी और भ्रष्टाचार खत्म किया जाए। पूर्व रिकार्ड में शासकीय मद में दर्ज हजारों एकड़ बेशकीमती भूमियों को मिलीभगत कर निजी भू स्वामी के नाम दर्ज की गई भूमियों की सीबीआई जांच कर कार्यवाही की जाय।
(8) आदिवासियों तथा वनो की जमीन को कारपोरेट कंपनियों को दिए जाने को रोका जाए।
(9) खेत मजदूरों की दैनिक मजदूरी बढ़ाते हुए उन्हें कल्याणकारी योजनाओं के दायरे में लिया जाए।
(10) ओबीसी समुदायों की वास्तविक संख्या सुनिश्चित करने के लिए जनगणना की जाए।
(11) किसानों के समस्त कर्जे माफ किए जाएं। बैंक एवं बिजली विभाग द्वारा की जा रही जबरन वसूली पर रोक लगाई जावे।
(12) गांव से लगी खेतों को जाने वाली रास्ताओं का खेत सड़क एवं सुदूर सड़क योजना चालू कर प्राथमिकता से रोड निर्माण कराए जाएं।

हमें विश्वास है कि महामहिम उपरोक्त सभी मुद्दों पर मध्यप्रदेश शासन को निर्देशित कर सकारात्मक कार्यवाही का परामर्श देंगे।

संयुक्त किसान मोर्चे

18/08/2022

लापरवाही,,,,,,अभी 10 दिन पहले विरला नगर सब्जी मन्डी पूल के नीचे का मामला है जिस में भाभी,, देवर गुगं बहरा है सब्जी खरीदने गए थे सब्जी खरीदने के चक्कर में दूकान दार से बहस हो गई बहस बड़ते बड़ते हाथा पाई पर आ गई और 3 या 4 दूकान वालो ने मिल कर भाभी देवर की पिटाई कर दी मामला हजीरा थाने पहूचा गरीब अदमी होने के कारण पूलिस कार्यवाही नही कर रही और मामला दवाने में लगी है फरयादी थाने के चक्कर लगा लगा के थक गया वरिष्ठ अधिकारीयो को सघंयान में लेकर कार्यवाही करनी चाहिए लोगो का भरोसा पहले ही खत्म हो चुका है सासन प्रशासन से एंव सरकार से

24/06/2022

प्रेस विज्ञप्ति
अग्निपथ योजना रद्द करो
संयुक्त किसान मोर्चा ने सौपा ज्ञापन
ग्वालियर/ 24 जून को देश भर में अग्निपथ योजना के रद्द किए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किए गए
ग्वालियर में चूंकि 25 जून को ही ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान होना है इसके बावजूद भी आज संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुच कर नारे बाजी करके ज्ञापन दिया, महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन sdm श्रीमती पुष्पा पुषाम को दिया गया
ज्ञापन के जरिये भारत के राष्ट्रपति महोदय से मांग की गई कि अग्निपथ योजना लागू करके सेना को कमजोर करने की साजिश की जा रही है, कारपोरेट के इशारे पर यह सब किया जा रहा है,
देश के युवाओं को सिर्फ चार वर्ष के लिए भारतीय सेना में सेवाएं देने का अवसर मिलेगा उसके बाद जो उन्हें अडानी अम्बानी या मंत्रियों की सुरक्षा में भेज कर बेगार कराये जाने की घृणित योजना सरकार लागू करने जा रही है,
आज देशभर में इस योजना को रद्द किये जाने की मांग को लेकर किये गए प्रदर्शन में मांग की गई कि, सेना भर्ती प्रक्रिया में पूरी योजना लागू की जाए, सेना में निजी घुसपैठ पर रोक लगाई जाए, आंदोलन में युवाओं पर लगे मुकदमे खारिज किये जायें,
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से अखिलेश यादव ने चेतावनी दी है कि अगर इस योजना को रद्द नही किया गया तो आगामी दिनों में और तीव्रता के साथ आंदोलन किया जाएगा,
आज के आंदोलन में अखिलेश यादव, भगवान सिंह गुर्जर, तलविंदर सिंह, तमन्ना खान, करन सिंह धाकड़, सहित तमाम किसान नेता शामिल हुए

दिनांक 24/06/22पत्रकार वार्तास्थानीय निकायों का चुनाव अभियान जारी है। मगर सत्ताधारी भाजपा अनैतिक खेल खेलने से बाज नहीं आ...
24/06/2022

दिनांक 24/06/22
पत्रकार वार्ता
स्थानीय निकायों का चुनाव अभियान जारी है। मगर सत्ताधारी भाजपा अनैतिक खेल खेलने से बाज नहीं आ रही है। यह मान्य नियम है कि मैच के दौरान खेल के नियम नहीं बदले जा सकते। मगर चुनाव की घोषणा के बाद भाजपा ने नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष तरीके से करवाने का निर्णय लेकर नैतिकता को ताक पर रख दिया है। आप जानते ही हैं कि जब कांग्रेस सरकार ने अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव करवाने का निर्णय लिया था तो भाजपा ने इसे लोकतंत्र की हत्या कहा था। भाजपा ने हत्या की है। मतदाताओं को भाजपा के इस दोहरे चरित्र की सजा जरूर देनी चाहिए।
नगर निकाय चुनावों में भाजपा और संघ परिवार का मनुवादी चेहरा भी बेनकाब हुआ है। शिवराज सिंह चौहान सरकार के कारण ही पिछड़े वर्गों का आरक्षण 27 प्रतिशत से घटकर 14 प्रतिशत पर सिमटा है। शिवराज सरकार चाहती तो विधान सभा का विशेष सत्र बुलाकर संकल्प पारित कर सारी बाधाओं को दूर कर सकती थी, मगर भाजपा ही चाहती थी कि आरक्षण न मिले। हमारी पार्टी भाजपा के इस जनविरोधी चेहरे को जनता के बीच ले जाएगी।
भाजपा सरकार जिन जनविरोधी नीतियों को ही लागू नहीं कर रही है, बल्कि नगर निकायों की स्वायतता को भी खतम कर रही है। एशियन विकास बैंक से 1200 करोड़ रुपए कर्ज लेकर सवर्ण रेखा में नाव चलाने का सपना दिखाया गया। नाव तो नहीं चली, सवर्ण रेखा की दीवार बाढ़ का पुख्ता इंतजाम है, नदी को नीचे से पक्का कर जल स्तर को और नीचे पहुंचा दिया है। इसमें नेताओं, नौकरशाहों और ठेकेदारों के तो वारे न्यारे हुए होंगे,मगर 1200 करोड़ का कर्ज
हर ग्वालियरवासी के सिर पर कर्ज है, जिसे ब्याज सहित चुकाना है।
अब स्मार्ट सिटी के नाम पर ठेले, खोमचे, गुमटी वालों के रोजगार को छीना जा रहा है। गरीब बस्तियों को उजाड़ा जा रहा है। प्रश्र यह है कि गरीब आदमी के रोजगार को छीन कर, गरीबों के सिर से छत्त छीन कर भाजपा शहर को कैसे स्मार्ट बनाना चाहती है? जबकि हमारा मानना है कि शहर में रोजगार के नए अवसर पैदा कर, बच्चों के पोषणाहार की व्यवस्था कर, आमजनों के लिए घर की व्यवस्था कर, नगर के हर चेहरे पर मुस्कान लाकर ही शहर को स्मार्ट सिटी बनाया जा सकता है।
यह भाजपा सरकार ही है, जिसने प्रकाश कर, स्वच्छता कर सहित नए नए कर जनता पर थोपे हैं। भाजपा ने ही पानी के प्रबंधन के नाम पर जलकर में वृद्धि की है। भाजपा पेयजल का भी नितीकरण कर रही है, जिससे जलकर में ही वृद्धि नहीं होगी, बल्कि गरीब बस्तियों के सार्वजनिक नलों को काट कर गरीबों के कंठ हमेशा के लिए प्यासे कर दिए जाएंगे। भाजपा ने ही संपत्ति कर में वृद्धि की है।
भाजपा सरकार नगर निकायों के अरबों रुपए के अनुदान दबाकर बैठी है। इन मुद्दों को परिषद में उठाए जाने की जरूरत है। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने ग्वालियर नगर निगम में चार वार्डों -वार्ड क्रमांक 11, वार्ड 15 वार्ड, वार्ड 19 और वार्ड 34 में चुनाव लडऩे का निर्णय किया है। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जनता से निवेदन करती है कि इन वार्डों में माकपा प्रत्याशियों को विजयी बनाएं, अन्य वार्डों में भाजपा की हार सुनिश्चित करें।
महापौर के लिए भी माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी अपील करती है कि भाजपा प्रत्याशी की हार को सनिश्चित करने के लिए वोट दें। वे तमाम प्रत्याशी जो भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर रहे हैं, उन्हें भी सजा दें। उसी प्रत्याशी को वोट दें जो भाजपा प्रत्याशी को हरा सकता हो।
जसविंदर सिंह
राज्य सचिव
कैंप: ग्वालियर

21/06/2022

चूनावी हलचल तेज,,महाराज की सुने

19/06/2022

चूनावी हलचल तेज

मुरार जिला अस्पताल की हालत बुरी 2 दिन से लोग पानी के लिए दर दर भटक कर पानी ला रहे है कूलर,पंखा भी कम लगे है लोग 46 डिग्र...
15/05/2022

मुरार जिला अस्पताल की हालत बुरी 2 दिन से लोग पानी के लिए दर दर भटक कर पानी ला रहे है कूलर,पंखा भी कम लगे है लोग 46 डिग्री के तापमान में यहा छाव ठन्डी जगह तलाशते देखे जा सकते है सुश्रो से पता चला है 7 लाख रू कूलर ,पंखा,ac के लिए आए थे डकारे जा चूके है भ्रष्ट्राचार चरम पर है नेता फोटो खिचा के चले जाते है

*धरना स्थल पर पहुंचकर श्री गोयल ने कराया धरना आंदोलन को समाप्त*______________________________________गत दिवस ग्राम जलालप...
04/04/2022

*धरना स्थल पर पहुंचकर श्री गोयल ने कराया धरना आंदोलन को समाप्त*
______________________________________
गत दिवस ग्राम जलालपुर में ट्रक विवाद को लेकर हजीरा थाना टीआई से हुए विवाद को लेकर ग्राम जलालपुर के लोगों ने पार्षद राकेश लोधी के नेतृत्व में हजीरा थाने पर सुबह 11:00 बजे से धरना प्रारंभ कर दिया था । शाम 5:00 बजे म.प्र बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल जी ने धरना स्थल पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों एवं आंदोलनकारियों से चर्चा कर आंदोलन को समाप्त कराया । इस मौके पर भाजपा नेता पीतम लोधी जी , पार्षद राकेश लोधी जी एवं सीएसपी रवि भदौरिया जी मौके पर मौजूद थे ।

01/04/2022

कल से नवरात्री शुरू,,,जय माँ भवानी

30/03/2022

रेप मामले में फंसे 75 वर्षीय राठौर पतंग वाले मामले में नया मोड़, मामला ताजा है बुजूर्ग को जेल भेज दिया गया है अभी मामला कोर्ट में बिचारा धीन है दोषी है या नही यह अभी बिचारा धीन है पर मध्य प्रदेश सरकार के इशारे पर राठौर पतंग वालो का मकान जमीदोज कर दिया गया ,जब तक कोर्ट दोषी नही मानती, जॉच रिपोट नही आती तव तक, क्या यह कार्यवाही सही है जबाव जरूर दे सभी से अपील है

26/03/2022

महाराज को सुने क्या कहा

18/03/2022

होलीका दहन

पानी ही पानी मोहन सिंह की चक्की से विरला नगर तक सुनील शर्मा जी धरने पर बैठे
14/03/2022

पानी ही पानी मोहन सिंह की चक्की से विरला नगर तक सुनील शर्मा जी धरने पर बैठे

14/03/2022

दो महिने से चल रहा था कार्य,,लापरवाही के कारण मोहन सिंह की चक्की तिराहे से विरला नगर तक पानी ही पानी काग्रेस नेता सुनील शर्मा तत्काल पहूचे अधिकारीयो से चर्चा कर समस्या का निराकरण करने कॊ कहा तब धरना समाप्त किया

14/03/2022

हजीरा चौराहे पर आटो चालक ने ट्रेफिक पुलिस आरक्क्षक के साथ की मारपीट मामला दर्ज

मुख्यमंत्री श्री चौहान के जन्म दिवस पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने कराया सुंदरकांड पाठ एवं सामूहिक पौधरो...
05/03/2022

मुख्यमंत्री श्री चौहान के जन्म दिवस पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने कराया सुंदरकांड पाठ एवं सामूहिक पौधरोपण

मुख्यमंत्री श्री चौहान की दीर्घायु की कामना की और कहा श्री चौहान के नेतृत्व में
मध्यप्रदेश ने देश में नई पहचान बनाई

ग्वालियर 05 मार्च 2022/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिवस पर उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह ने यहाँ ताल वाले हुनमान मंदिर खुरेरी में सुंदरकांड का पाठ कराया। साथ ही सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के 63 पौधे रोपकर मुख्यमंत्री श्री चौहान की दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर श्री कुशवाह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश ने देश में तेजी से विकसित हो रहे राज्य के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने सभी कार्यकर्ताओं एवं आमजन से इस अवसर पर अपील की कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के जन्मदिन पर सभी लोग पौधारोपण करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश दिन प्रतिदिन विकास के पथ पर अग्रसर है। मध्यप्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए कई आयाम स्थापित हुए हैं।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता सर्वश्री कप्तान सिंह सहसारी, प्रेम सिंह राजपूत, रमेश शर्मा, देवेंद्र कौरव, नरेंद्र सिंह किरार केशव गुर्जर, सुरेंद्र सिंह राणा, उदय यादव, आकाश भदौरिया, चरण सिंह राणा, भूपेंद्र कुशवाह व श्री राकेश लोधी सहित बड़ी संख्या में गण मान्य नागरिक मौजूद थे।

04/03/2022

भिंड जिले की कंचनपुर गांव में पहली बार कौरव समाज एवं कंचनपुर ग्राम वासियों द्वारा 108 कुंडीय विष्णु महायज्ञ का आयोजन 9 मई से 16 मई तक होने जा रहा है इस अवसर पर वृंदावन से कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर द्वारा कथा का रसपान किया जाएगा महायज्ञ की संपूर्ण तैयारियां पूर्ण हो चुकी है इसी क्रम में 7 फरवरी से 7 मई तक अखंड रामायण पाठ समस्त ग्रामवासी एवं कौरव समाज द्वारा किया जा रहा है इस आयोजन का उद्देश्य ग्राम शहर एवं समाज में सुख शांति सुख सुख समृद्धि अमन-चैन भाईचारा बना रहे कौरव समाज एवं ग्रामीणों इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है

बाईट- प्रकाश सिंह कौरव
आयोजन समिति

19/02/2022

ग्वालियर के फोर्ट रोड स्थित ज्वेलर्स की दुकान पर 30 जनवरी की रात हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लाखों रुपए के जेवरात चुराने वाले 3 बदमाशों को दबोच लिया है, इनके साथ ही पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी के कब्जे से चोरी के जेवरात भी बरामद कर लिए है।

ग्वालियर के फोर्ट रोड़ स्थित श्रीजी साईं ज्वेलर्स पर 30 जनवरी की रात चोरों ने सेंधमारी की थी। चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान में पीछे नाले के रास्ते सेंध लगाई थी। चोरों ने दुकान में रखी करीब 6 किलो चांदी और ज्वेलरी उड़ा ली थी। घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी, गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रमटापुरा के पास कुछ लोग चोरी का चांदी बेचने की फिराक में है, जिस पर पुलिस ने आरोपियों को दबोच कर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की घटना को कबूल कर लिया। पुलिस ने चोरी करने वाले तीन आरोपियों को दबोच लिया, उनकी निशानदेही पर चोरी गया माल भी बरामद कर लिया। साथ ही पुलिस ने इनसे चोरी के माल को खरीदने वाले एक ज्वेलर्स को भी पकड़ा है आरोपियों के कब्जे से पुलिस को एक देसी कट्टा भी मिला है पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिससे चोरी की इन वारदातों का पता चल सकता है।

बाइट- अभिनव चौकसे, ASP ग्वालियर

ओले गिरे  चम्बंल सम्भाग में
09/01/2022

ओले गिरे चम्बंल सम्भाग में

09/01/2022

गोविंद पूरा, भदरौली सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ओले गिरे,
गेंहू, सरसो, मटर आदि फसलों को हुआ नुकसान,
: पुरानी छावनी में भी: ओले डबरा क्षेत्र में भी पड़ने लगे हैं, समुधन, पठा गांव से भी खबरें आ रही है, काफी बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है फसलों को
भितरवार क्षेत्र में अभी सांय 7बजे कई गाँवों में ओलावृष्टि के समाचार प्राप्त हो रहे है फसलों को भारी नुकसान होने की जानकारी मिल रही है। लगभग 1 घंटे तक चली आंधी पानी के साथ 15 मिनट तक नींबू के आकार के ओले गिरने से पशु कच्चे मकान फसल आदि को काफी नुकसान होना बताया जा रहा है।

ग्राम रिठोदन,सियाऊ, खेड़ा, दुवा, ‌मेहगांव, रही, मस्तूरा, मसूदपुर, सिंघारन, बेला, करहिया ईटमा वराहना, सभराई, पाटई, सरनागत
आदि गांवों में ओलावृष्टि होने से फसलों को काफी नुकसान बताया जा रहा है इसके अलावा पिछोर, चीनौर के गांवों में भी ओलावृष्टि से चना, मसूर, सरसों, बटरा आदि फसलों को 80% तक नुकसान की संभावना

08/01/2022

प्रेस विज्ञप्ति

बिजली कंपनियो (विभाग) की लूट के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने म.प्र सरकार का पुतला फूंका।
______________________________

ग्वालियर/ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ग्वालियर नगर इकाई के द्वारा आज हजीरा चौराहा पर मध्यप्रदेश सरकार का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया,नगर सचिव कामरेड श्रीकृष्ण बघेल ने बताया कि पार्टी ने बिजली बिलों मे धांधली के खिलाफ आम सभा करने का तय किया था,जिसके लिए मोहल्ले मे अभियान भी चलाया गया किंतु मौसम खराब होने के कारण आम सभा को स्थगित कर मध्यप्रदेश शासन का विरोध स्वरूप पुतला दहन किया गया,कार्यक्रम मे मौजूद पार्टी जिला सचिव रामविलास गोस्वामी ने कहा कि बिजली विभाग मनमाने ढंग से गरीब जनता से आंकलित खपत के नाम पर लूट कर रही है,और सरकार पहले बिल माफ करने की नौटंकी करती है और फिर गरीब, मजदूर, आम जनता पर तीगुना-चौगुना बिल जबरन थोप दिया जाता है,जनता का पहले माह तीन हजार का बिल माफ करते है और दुसरे महिने तीस हजार का बिल जनता को थमा देते है बिजली बिल भुगतान न कर पाने कि स्थिति मे उन पर मुकदमा लगाकर जेल भेजा जा रहा है,जब भाजपा सत्ता मे नहीं थी तब शिवराज सिंह चौहान कहते थे कि कोई बिजली बिल जमा न करें,यदि कोई बिजली कांटें तो मैं हूं और जब शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने तो अपने प्रदेश कि जनता के साथ ही सौतेला व्यवहार कर रहे है, दूसरी तरफ ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर मंत्री बनने से पहले बिजली के खंभों पर चढ़ने का दिखावा करते थे लेकिन जब से उर्जा मंत्री बने हैं तब से जनता की लूट पर चुप्पी साधे हुए हैं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी यह बर्दाश्त नहीं करेगी, बिजली कंपनियों और सरकार ने मनमानी करना बंद नहीं किया तो इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा कार्यक्रम में जिला सचिव मंडल सदस्य कामरेड अखिलेश यादव नगर कमेटी सदस्य मोहन सिंह पटेल, यूसुफ अब्बास, श्रीनिवास राठौर, प्रीति सिंह, आबिद अली, इमरान, गौतम आर्य, रामबाबू जाटव, सोमेलाल संखवार, अनिल खरे,राजेंद्र सविता ,वीपी सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे,प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन ने पुतला छिनने का प्रयास भी किया लेकिन असफल रहे,कम्युनिस्ट पार्टी पुलिस प्रशासन कि इस कृत्य कि भर्त्सना करती है।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पंजाब दौरे में पंजाब कांग्रेस सरकार के जानलेवा षड्यंत्र के विरोध में फूलबा...
07/01/2022

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पंजाब दौरे में पंजाब कांग्रेस सरकार के जानलेवा षड्यंत्र के विरोध में फूलबाग चौराहे पर मौन धरना देते हुए सांसद विवेक नारायण शेजवलकर जी, म.प्र बीज निगम के अध्यक्ष , वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक जादौन जी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेतागण एवं सैकड़ों ज्येष्ठ - श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण । मौजूद हो कर धरना दिया और ज्ञापन दिया

03/01/2022

*लोकगीत-संस्कृति, साहित्य और समाज की सौगात - गोयल*

*लोकगीत कलाकारों को 11 हजार की सम्माननिधि भेंट की*
________________________________________
कै.माधवराव सिंधिया व्यापार मेले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दुल्लपुर गुर्जर समाज समिति द्वारा विशाल लोकगीत मेले का आयोजन किया गया । जिसमें ग्वालियर अंचल के हजारों किसानों ने भाग लिया । इस मौके पर म.प्र राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री) मुन्नालाल गोयल जी ने लोकगीत कलाकारों एवं आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि ग्वालियर व्यापार मेले में सैंकड़ों वर्ष पुरानी लोकगीत की परंपरा आज भी कायम है इसके लिये आयोजन समिति एवं कलाकार बधाई के पात्र हैं । इस अवसर पर श्री गोयल ने लोकगीत कलाकारों का सम्मान करते हुए 11 हजार रूपये की सम्मान राशि प्रदान की । इस अवसर पर दुल्लपुर गुर्जर समाज समिति के आयोजक महेन्द्र सिंह गुर्जर, जिला ग्रामीण मंत्री भाजपा गिर्राज सिंह गुर्जर, श्रीनिवास गुर्जर घल्लो, बैजनाथ सिंह घुरैया सहित गुर्जर समाज के सैकडों गणमान्य जन मौजूद थे।

स्वच्छता रैली निकाली एवं बच्चों को ग्वालियर के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया 🙏🏻आज दिव्यांशी शिक्षा क्रांति समिति द्...
30/12/2021

स्वच्छता रैली निकाली एवं बच्चों को ग्वालियर के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया 🙏🏻

आज दिव्यांशी शिक्षा क्रांति समिति द्वारा रैन बसेरे में रहने वाले बच्चों को ग्वालियर के कुछ प्रसिद्ध स्थान दिखाएं आज बच्चे मुरार सिटी सेंटर और हजीरा तीनों स्थानों से लाएगा जो कि लगभग 50 बच्चों के आसपास थे जिन्हें चिड़ियाघर इटालियन गार्डन जलविहार आदि के बारे में बताया एवं इसके साथ साथ बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताया एवं उन्हें ग्वालियर को स्वच्छ बनाए रखने में शपथ भी दिलाई साथ ही एक छोटी सी रैली चिड़िया घर से लेकर जलविहार तक निकाली जोकि स्वच्छता को लेकर थी बच्चों को स्वल्पाहार एवं भोजन प्रदान किया गया इसमें आज टीम के सदस्य में से अंजली गौतम स्मृति राठौर किरण पाल चित्रांशी जादौन अंजलि अंजलि यार शीतल देविका आदि 25 सदस्य मौजूद रहे

30/12/2021

किसानों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्षन
अगर जानवारों की रोकथाम नही की गई तो कलेक्ट्रेट में भरेगें जानवर
ग्वालियर/ आवारा जानवर फसलें चौपट कर रहें है। किसान रात रात भर जागकर अपने खेतों की रघवाली कर रहें है। उधर प्रषासन प्रषासन की गौषालाएं सरकारी फाइलों में चल रही है और गायों का चारा सत्ताधारी नेता डकार रहें है। परेषान किसानों ने आज मध्यप्रदेष किसान सभा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्षन किया।
एसडीएम सीबी प्रसाद को सौपें ज्ञापन में किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि कलेक्टर के आदेष पर धान खरीदी से भौतिक सत्यापन करने की शर्त मुसीबत बन चुकी है, जिस खेत में धान लगी थी अब उस खेत में गेहू की फसल खडी है अब धान का सत्यापन कैसे होगा।
इसी प्रकार से जिन किसानों का बाजरा 15 दिन पहले खरीदी केन्द्रों पर तौल चुका है अब उसे अमानक बताया जा रहा है। इन वजहो किसान एक एक सप्ताह से ट्रॉलीयों में फसल लेकर खरीदी केन्द्रों पर पडा हुआ है सर्दी की मार झेल रहा है मजबूरी में पटवारीयों को पैसा देकर अपनी फसल का सत्यापन करवा रहा है।
इन समस्याओं पर आज कलेक्ट्रेट पहुचें किसानों ने जमकर नारेबाजी करते हुए अपने रोष का इजहार किया। इस अवसर पर हुई सभा को सम्बोधित करते हुए किसान नेता अखिलेष यादव ने प्रषासन को चेतावनी दी है कि अगर आवारा जानवरों की तत्काल प्रभाव से रोकथाम नही की गई तो अब जानवरों को लेकर कलेक्ट्रेट में ही जमा कराया जायेगा। प्रदर्षन का नेतृत्व किसान नेता पीपी शर्मा, सिद्वेष्वर शर्मा, के अलावा सुग्रीव सिंह कुषवाह, रामबाबू जाटव, रामकिषन सिंह कुषवाह, तलविंदर सिंह, गुरदीप सिह, जसविंदर सिंह, राहुल सिंह यादव, मोहन सिंह जाटव, षिवचरन पटेल, सोवरन सिंह जाटव, आदि कर रहें थे। सीटू नेता रामविलास गोस्वामी, पूर्व पार्षद भगवान दास सैनी, युवा नेता यूसुफ अब्बास, आबिद अली, एवं श्री कृष्ण बघेल ने भी किसानों के समर्थन में कलेक्ट्रेट पहुच कर प्रदर्षन में भागीदारी की। ं
एसडीएम श्री सीबी प्रसाद ने फसल खरीदी मे आ रही समस्याओं के तत्काल प्रभाव से निराकरण का आष्वासन दिया। इसके अलावा उन्हे यह भी अवगत कराया गया कि ग्राम विक्रमपुर में गौषाला केवल कागजों में चल रही है, इसके अलावा अन्य गोषालाओं में भी भारी फर्जीवाडा किया जा रहा है अगर किसान गायों को लेकर गौषाला जाते है तो उन्हे लेने से मना कर दिया जाता है। एसडीएम ने इन षिकायतों की जांच कर निराकरण के भी आष्वासन दियें है।

29/12/2021

तानसेन समाराेह,,शानदार प्रस्तूति

ग्वालियर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय मोतीलाल शर्मा भवन पिंटू पार्क मुरार में दूसरी मंजिल पर एक हॉल का निर्माण...
29/12/2021

ग्वालियर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय मोतीलाल शर्मा भवन पिंटू पार्क मुरार में दूसरी मंजिल पर एक हॉल का निर्माण कर उस हॉल का नाम पार्टी के शहीद नेता कामरेड विद्याराम रजक के नाम से रखा गया है
29 दिसंबर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रहे और प्रख्यात मजदूर नेता कामरेड मोतीलाल शर्मा की पुण्यतिथि है और उन्हीं के नाम से पिंटू पार्क पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का कार्यालय है आज यहां पर मोतीलाल शर्मा की पुण्यतिथि के मौके पर एक विचार गोष्ठी रखी गई तथा शहीद कॉ विद्या राम रजक हॉल का फीता काटकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कामरेड जसविंदर सिंह ने उद्घाटन किया मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड दिनेश सिंह की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी रखी गई जिसको मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कामरेड जसविंदर सिंह ने मोतीलाल शर्मा के द्वारा किए गए काम और उनके द्वारा ग्वालियर और मध्य प्रदेश में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के निर्माण के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला मोतीलाल शर्मा के साथ आखिरी समय में काम करने और उनसे बहुत कुछ सीखने की बात करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रामविलास गोस्वामी ने सभी साथियों से अनुशासन बनाने और पार्टी की नीति रीति अनुसार काम करने पर बल दिया विचार गोष्ठी में संचालन नगर समिति के सचिव मूलचरन पाल ने किया उक्त समय पार्टी जिला कमेटी के सदस्य का, एमके जयसवाल राम किशन सिंह कुशवाह मोहम्मद यूसुफ अब्बास श्री कृष्ण बघेल तथा नगर कमेटी के नेताओं ने आर,डी चोपड़ा कमला शर्मा सोहनलाल चौधरी नथाराम बाथम पूरन शाक्य अशोक राजेंद्र राणा आदि साथी उपस्थित थे।

29/12/2021

पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल जी ने आज बीज भवन भोपाल पहुंचकर म.प्र राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम का पदभार ग्रहण किया ।।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ग्वालियर सटीक नज़र posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share