Uttarakhand Khabarnama

  • Home
  • Uttarakhand Khabarnama

Uttarakhand Khabarnama Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Uttarakhand Khabarnama, Media/News Company, .

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से   चंद्रमा मिशन लॉन्च किया। चंद्रयान-...
14/07/2023

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से चंद्रमा मिशन लॉन्च किया। चंद्रयान-3 एक लैंडर, एक रोवर और एक प्रोपल्शन मॉड्यूल से लैस है। इसका वजन करीब 3,900 किलोग्राम है।
की सफलता के लिए के हमारे वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं। 🙏

जय विज्ञान, जय हिन्दुस्तान 🇮🇳

सीबीआई जाँच होनी ही चाहिए
13/07/2023

सीबीआई जाँच होनी ही चाहिए

13/07/2023
Vdo/Vpdo Answer key
09/07/2023

Vdo/Vpdo Answer key

क्या आप जानते हैं टाइटैनिक कहाँ डूबा था?समुद्र के नीचे, कनाडा की न्यू फाउंड लैंड की तटीय रेखा से लगभग चार सौ मील दूर!अटल...
27/06/2023

क्या आप जानते हैं टाइटैनिक कहाँ डूबा था?
समुद्र के नीचे, कनाडा की न्यू फाउंड लैंड की तटीय रेखा से लगभग चार सौ मील दूर!
अटलांटिक (अटलांटिक का बांग्ला) समुद्र के नीचे लगभग साढ़े तीन किलोमीटर गहरा पानी!
ओसियनगेट नाम की एक कंपनी है, वो टाइटैनिक टूरिज्म का काम करती है, आठ दिन का टूर पैकेज.
आपको पहले कनाडा से जहाज द्वारा अटलांटिक पर टाइटैनिक के डूबने की जगह पर ले जाया जाएगा, फिर आपको एक छोटी पनडुब्बी में सतह से साढ़े तीन किलोमीटर नीचे टाइटैनिक के मलबे का सामना करने के लिए ले जाया जाएगा!
सचमुच एक लुभावनी अनुभव!
लेकिन पूरा पैकेज बेहद महंगा है।
इस सबमर्सिबल, मिनी पनडुब्बी को टाइटन कहा जाता है! बहुत ही सूक्ष्म आकार की पनडुब्बी. इसमें पायलट समेत कुल पांच लोग हैं!
समस्या यह है,
रविवार की सुबह चार लोगों का एक पर्यटक समूह टाइटैनिक देखने के लिए नीचे गया!
लैंडिंग के कुछ ही समय बाद, टाइटन से संपर्क टूट जाता है!
कोई संकेत नहीं। कोई दृष्टि नहीं कुछ नहीं!
टाइटन के पास 96 घंटे की विशाल ऑक्सीजन आपूर्ति है। वहाँ पानी और खाना बहुत नहीं है!
उनके बचाव अभियान में अमेरिका और कनाडा की कोस्ट गार्ड नेवी उतरी है, लेकिन कोई निशान नहीं मिला!
पनडुब्बी में इंग्लैंड के तीन लोगों को देखा। एक अरबपति हामिश हार्डिंग, एक और पाकिस्तान में जन्मे बिजनेस टाइकून दाऊद और उसका बेटा!
उस क्षेत्र में एक और नकारात्मक गाथा लिखी जा रही है जहां टाइटैनिक डूबा था?
टाइटैनिक की मृत्यु का कारण क्या था?
या वास्तव में एक बहुत छोटा सा संयोग?
या अंत में, टाइटन को खोजने का एक चमत्कारी तरीका!समय तेज़ी से ख़त्म हो रहा है!
कुछ ही घंटों की है ऑक्सीजन सप्लाई!
टाइटन राइडर्स के लिए प्रार्थना..

Csk के नाम दर्ज हुआ एक और खिताबटॉस जीतने के बाद सीएसके ने मैच भी जीत लिया. बारिश प्रभावित मैच में सीएसके को जीत के लिए 1...
30/05/2023

Csk के नाम दर्ज हुआ एक और खिताब
टॉस जीतने के बाद सीएसके ने मैच भी जीत लिया. बारिश प्रभावित मैच में सीएसके को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला था. लेकिन सीएसके के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मुश्किल लक्ष्य को हासिल कर लिया. सीएसके के हर बल्लेबाज ने इस लक्ष्य को हासिल करने में अहम योगदान दिया.

आईपीएल फाइनल में सीएसके ने गुजरात (IPL Final CSK vs GT) को हराकर पांचवीं बार खिताब जीतने में कामयाबी पाई है. बता दें कि फाइनल में गुजरात को सीएसके (GT vs CSK) ने 5 विकेट से हरा दिया. बारिश से प्रभावित वाले इस मैच में सीएसके को 15 ओवर 171 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे चेन्नई के बल्लेबाजों ने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. जडेजा (Jadeja) 6 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं शिवम दुबे ने 21 गेंद पर 32 रन की पारी खेली. इसके अलावा गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 26 और कॉनवे ने 47 रन बनाए. बता दें कि पहले खेलते हुए गुजरात ने 213 रन का स्कोर खड़ा किया था. साई सुदर्शन ने 47 गेंद पर 96 रन की पारी खेली थी. वहीं, आईपीएल का खिताब जीतने के बाद चैंपियन टीम सीएसके पर पैसे की बारिश हुई है. सीएसके कप्तान धोनी (MS Dhoni) को 20 करोड़ की ट्रॉफी थमाई

IPL 2023 में उत्तराखंड के आकाश मधवाल का जलवा, लखनऊ के खिलाफ एलिमिनेटर में झटके 5 विकेट
24/05/2023

IPL 2023 में उत्तराखंड के आकाश मधवाल का जलवा, लखनऊ के खिलाफ एलिमिनेटर में झटके 5 विकेट

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने आज बाबा केदारनाथ मे दर्शन किये । आज दोपहर को अक्षय कुमार हवाई सेवा के केदारनाथ धाम पहुँचे...
23/05/2023

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने आज बाबा केदारनाथ मे दर्शन किये । आज दोपहर को अक्षय कुमार हवाई सेवा के केदारनाथ धाम पहुँचे जहाँ उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किये। इसके साथ ही उन्होंने धाम के प्राकृतिक सौंदर्य का भी आनंद लिया। जिसके बाद वह वापस रवाना हो गए।

चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर पहुंची फाइनल में,आईपीएल 2022 में लीग स्टेज से बाहर होने वाली चेन्नई अब 2023 सीजन के फाइनल ...
23/05/2023

चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर पहुंची फाइनल में,
आईपीएल 2022 में लीग स्टेज से बाहर होने वाली चेन्नई अब 2023 सीजन के फाइनल में पहुंच गई है।
MS Dhoni

मौजूदा आईपीएल परफार्मेंस के बाद आप आने वाले वर्ल्ड कप में किसे बेहतर ओपनर मानते हैं।
20/05/2023

मौजूदा आईपीएल परफार्मेंस के बाद आप आने वाले वर्ल्ड कप में किसे बेहतर ओपनर मानते हैं।


अब चुनाव जो आने वाला है? 2024
19/05/2023

अब चुनाव जो आने वाला है? 2024

14/05/2023
14/05/2023
02/05/2023
जायसवाल 🔥🔥मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल करियर का पहला शतक 1️⃣0️⃣0️⃣🏏 और मैन ऑफ द मैच बने।पानी-पूरी टेंट में रहने वाले जा...
02/05/2023

जायसवाल 🔥🔥

मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल करियर का पहला शतक 1️⃣0️⃣0️⃣🏏
और मैन ऑफ द मैच बने।

पानी-पूरी टेंट में रहने वाले जायसवाल ने आईपीएल में शतक लगाकर साबित कर दिया है कि मेहनत हमेशा रंग लाती है.

आईपीएल 2023 में 37वें लीग मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं. इस मैच में राजस्थान ...
28/04/2023

आईपीएल 2023 में 37वें लीग मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं. इस मैच में राजस्थान ने 32 रनों से बाज़ी मार चेन्नई को इस सीज़न दूसरी शिकस्त दी. टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी RR ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए. रनों का पीछा करने उतरी CSK 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर महज़ 170 रन ही बना सकी. चेन्नई के इस हार के बाद धोनी के बैटिंग ऑर्डर में सुधार की मांग उठ रही है.

अब चमोली का ‘माणा’भारत का आख़री नहीं बल्कि भारत का प्रथम गांव के रूप मे जाना जाएगा !....24 April 2023
27/04/2023

अब चमोली का ‘माणा’भारत का आख़री नहीं
बल्कि भारत का प्रथम गांव के रूप मे जाना जाएगा !....
24 April 2023

शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराने के बाद धोनी ने बातों ही बातों में कहा कि यह उनके 'करियर का आखिरी दौर'...
26/04/2023

शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराने के बाद धोनी ने बातों ही बातों में कहा कि यह उनके 'करियर का आखिरी दौर' है. हर्षा भोगले से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि अब मैं बूढ़ा हो रहा हूं और इसे मानने में कोई शर्म की बात नहीं है.

उन्होंने यह भी कहा कि दो साल बाद स्टेडियम में दर्शक लौटे हैं और दर्शकों ने बहुत सारा प्यार दिया है.

उत्तराखंड में  कौन है जिम्मेदार?
24/04/2023

उत्तराखंड में कौन है जिम्मेदार?

IPL में शनिवार रात को हुए मुकाबले में पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप आखिरी ओवर में जैसे-जैसे मुंबई इंडियंस को झटके दे रहे थे, ...
23/04/2023

IPL में शनिवार रात को हुए मुकाबले में पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप आखिरी ओवर में जैसे-जैसे मुंबई इंडियंस को झटके दे रहे थे, वैसे ही झटके IPL को भी लग रहे थे. दरअसल, मैच के आखिरी ओवर में अर्शदीप ने लगातार दो गेंदों पर मुंबई के दो बल्लेबाजों को बोल्ड किया. इस दौरान उन्होंने दोनों बार अपनी गेंदों से स्टम्प तोड़ डाले. यह स्टम्प बेहद महंगे होते हैं. ऐसे में IPL के लिए अर्शदीप की यह दो गेंदें बेहद महंगी साबित हुई.

IPL में LED स्टम्प इस्तेमाल होते हैं. इन LED स्टम्प के एक सेट की कीमत करीब 25 से 35 लाख के बीच होती है. अलग-अलग देशों में इसकी कीमत अलग-अलग होती है. ऐसे में जब अर्शदीप ने बैक टू बैक दो गेंदों पर इन्हें तोड़ा तो IPL को कम से कम 50 से 70 लाख के बीच नुकसान हुआ.

13/04/2023
13/04/2023
30 जनवरी 2023 को लोक सेवा आयोग द्वारा जारी  #प्रेस_नोट में कहा गया था कि - आयोग द्वारा यह व्यवस्था की गई है कि जिन परीक्...
12/04/2023

30 जनवरी 2023 को लोक सेवा आयोग द्वारा जारी #प्रेस_नोट में कहा गया था कि -
आयोग द्वारा यह व्यवस्था की गई है कि जिन परीक्षाओं के प्राप्तांक अगली चरण की परीक्षा में नहीं जोड़े जाते हैं उनके प्राप्तांक/कट ऑफ मार्क्स परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही आयोग की बेवसाइट पर प्रसारित कर दिए जाते हैं।
ऐसी क्या मजबूरी है कि आयोग अपने ही नियमावली से हटकर कार्य कर रहें हैं ?
जब पुलिस भर्ती और पटवारी भर्ती परिणाम के अगले चरण में कोई प्राप्तांक नहीं जुड़ने है तो आधा अधूरा परीक्षा परिणाम क्यों घोषित किया ?

09/04/2023

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttarakhand Khabarnama posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share