Indore Ki Gunj

  • Home
  • Indore Ki Gunj

Indore Ki Gunj Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Indore Ki Gunj, Media/News Company, .

17/07/2022

#इंदौर नगर निगम चुनाव -
वार्ड 03 से शिखा दुबे बीजेपी जीती
वार्ड 04 से बीजेपी बरखा नितिन मालू जीती
वार्ड 05 निरंजन वर्मा बीजेपी जीते
वार्ड 06 - संध्या यादव बीजेपी जीती
वार्ड 07 - भावना मनोज मिश्रा बीजेपी जीती
वार्ड 08 कांग्रेस अनवर दस्तक की पत्नी जीती
वार्ड 10 से विनितिका यादव कांग्रेस जीती
वार्ड 12 से सीमा डाबी बीजेपी जीती
वार्ड 13 से पराग कौशल बीजेपी
वार्ड 14 से बीजेपी के अश्विनी शुक्ला जीते
वार्ड 18 से ममता भुपेंद्र चौहान कांग्रेस
वार्ड 21 चिंटू चौकसे कांग्रेस जीते
वार्ड 22 से राजू भदौरिया कांग्रेस जीते
वार्ड 23 से शिवांगी यादव बीजेपी जीती
वार्ड 24 से जीतू यादव बीजेपी जीते
वार्ड 26 लालबहादुर वर्मा बीजेपी जीते
वार्ड 31 से बालमुकुंद सोनी बीजेपी जीते
वार्ड 32 से राजेन्द्र राठौड़ बीजेपी जीते
वार्ड 36 सुरेश कुरवाड़े बीजेपी जीते
वार्ड 37 से संगीता महेश जोशी बीजेपी
वार्ड 39 से रुबीना इकबाल खान कांग्रेस जीती
वार्ड 47 से नंदू पहाड़िया 4847 वोट से जीते
वार्ड 48 से विजयलक्ष्मी गौहर बीजेपी जीत
वार्ड 49 से राजेश उदावत बीजेपी जीते
वार्ड 50 राजीव जैन बीजेपी जीते
वार्ड 53 से फौजिया शेख अलीम कांग्रेस जीते
वार्ड 56 गजानंद गावड़े बीजेपी जीते
वार्ड 58 से अनवर कादरी कांग्रेस जीते
वार्ड 64 से मनीष मामा बीजेपी 1973 वोट से जीते
वार्ड 66 से बीजेपी की कंचन गिदवानी जीती
वार्ड 68 से अयाज बेग कांग्रेस जीते
वार्ड 70 भारत रघुवंशी बीजेपी जीते
वार्ड 73 से शाहीन सादिक खान कांग्रेस जीते
वार्ड 77 प्रियंका चौहान बीजेपी जीती
वार्ड 80 से प्रशान्त बडवे बीजेपी 4015 वोट जीते
वार्ड 81 से बबलू शर्मा 8656 वोट से चुनाव जीते
वार्ड 82 से शानू शर्मा बीजेपी जीते
वार्ड 83 से कमल लङ्ढा बीजेपी जीते
वार्ड 84 से गुरजीत कौर बीजेपी जीते

05/02/2022

फर्जी संपादक भेजे जाएंगे जेल डिजिटल मीडिया के इस युग में न्यूज़ पोर्टलों की बाढ़ सी आ गई है।

दिल्ली- छत्तीसगढ़ राज्य सहित अन्य सभी राज्यों में ज्यादातर न्यूज़ पोर्टल व यूट्यूब न्यूज़ चैनलों के संपादकों ने खुद को संपादक घोषित कर रखा है। तथा फर्जी प्रेस कार्ड भी जारी कर रहे हैं। ऐसे मामलों की गंभीरता को देखते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (RNI) ने सख्ती से निपटने जा रही है सोशल साइट्स न्यूज़ पोर्टल यूट्यूब पर न्यूज़ चैनल बनाकर स्वयं को संपादक लिखने वाले जाल-साज पर केस दर्ज कर जेल भेजे जाने की तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है। मंत्रालय का स्पष्ट कहना है कि प्रेस कार्ड को जारी करने का अधिकार सिर्फ (RNI) रजिस्टर्ड समाचार पत्रों के संपादक को ही है तथा ऐसे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल जो मिनिस्ट्री आफ ब्रॉडकास्ट से मान्यता प्राप्त है, वह भी जारी कर सकते हैं अब सरकार द्वारा अभियान चलाकर फर्जी संपादकों पर नकेल कसी जाएगी, और उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी, मंत्रालय के एक अधिकारी द्वारा बताया गया कि न्यूज़ पोर्टल और यूट्यूब चैनल बनाकर आप खबरों को तो दिखा सकते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि आप एक पंजीकृत मीडिया संस्थान हो, आप प्रेस कार्ड जारी करने का अधिकार नहीं रखते हैं, यदि आप ऐसा करते हो तो यह विधि विरुद्ध है,और कौन जारी कर सकता है प्रेस कार्ड प्रेस कार्ड जारी करने का अधिकार सिर्फ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थानों को ही है, फर्जी पत्रकारों पर भी होगी कार्यवाही मंत्रालय द्वारा यह भी स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सारे लोगो के फर्जी प्रेस कार्ड धारकों वाले अयोग्य तथाकथित पत्रकार पर भी शिकंजा कसा जाएगा, तथा उनके विरुद्ध भी विधिक कार्रवाई की जाएगी।

28/01/2022

*" इंदौर की गूंज"* अपडेट

कुख्यात् तमन्छे बाज गुंडे सलमान का उसके क्षेत्र में पुलिस ने निकाला जुलूस।

05/01/2022

जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक सम्पन्न
इंदौर 04 जनवरी 2022
इंदौर जिले में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिये व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं। साथ ही भविष्य में उत्पन्न होने वाली स्थितियों के मद्देनजर एहतियात के रूप में की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा के लिये आज यहाँ जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
इस बैठक में पूर्व मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, श्री आकाश विजयवर्गीय, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री राजेश सोनकर तथा श्री मनोज पटेल, श्री मधु वर्मा, श्री गौरव रणदीवे, पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर श्री मनीष कपूरिया, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, डॉ. अनिल भण्डारी आदि उपस्थित थे। बैठक में कोरोना की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई। बैठक में अनुशंसा की गई कि शादियों में संख्या सीमित की जाये। यह संख्या अधिकतम 200 रखी जाये। इसी तरह शव यात्रा और मुक्तिधाम में अधिकतम संख्या 50 निर्धारित की जाये। चलित उठावना करने की अनुशंसा की गई। साथ ही कोचिंग क्लासेस को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने के बारे में भी तय किया गया। बैठक में बताया गया कि बगैर अनुमति के किसी भी बड़े आयोजन, धरना, प्रदर्शन आदि की अनुमति नहीं दी जायेगी। साथ ही तय किया गया कि नागरिकों को कोविड अनुकूल व्यवहार के पालन करने के संबंध में जागरूक किया जाये। विशेषकर मास्क लगाने के लिये प्रोत्साहित किया जाये। मास्क नहीं लगाने वालों के विरूद्ध अर्थदण्ड लगाने का सुझाव भी दिया गया। बैठक में बताया गया कि उपरोक्त अनुशंसाएं राज्य शासन को भेजी जाएंगी। बैठक में तय किया गया कि कम लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में मेडिकल किट सहित अनेक चिकित्सकीय सुविधाएं ऑनलाईन उपलब्ध करायी जाएंगी।
बैठक में श्री विजयवर्गीय ने कहा कि जीनोम सिक्वेंसिंग जाँच की रिपोर्ट जल्द से जल्द प्राप्त होना चाहिये। कोविड प्रोटोकॉल का प्रभावी पालन कराये जाने की आवश्यकता है। एहतियात के रूप में जरूरी है कि अनेक प्रभावी कदम उठाये जायें। होम आइसोलेशन को बढ़ावा दिया जाये। कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था को भी कारगर रूप से संचालित किया जाये। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन के तहत मरीजों को अत्यधिक चिकित्सकीय सुविधा मिले, यह प्रयास किया जाये।
बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जिले में की जा रही कोरोना से निपटने की व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना के इलाज के लिये विशेषज्ञों के माध्यम से प्रोटोकॉल तैयार किया जा रहा है। पर्याप्त संख्या में बेड्स हैं। कोविड केयर सेंटरों में ढाई हजार बिस्तरों की व्यवस्था रखी गई है। पर्याप्त ऑक्सीजन सुविधा है। जरूरतमंद मरीजों के नि:शुल्क इलाज के लिये आयुष्मान योजना के तहत 41 अस्पतालों में व्यवस्था की गई है।

23/12/2021

"इंदौर की गूंज" अपडेट

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा कोरोनावायरस की तीसरी लहर को रोकने के लिए मध्यप्रदेश में आज से रात्रिकालीन कर्फ़्यू की घोषणा.. रात का कर्फ़्यू रात ११ बजे से सुबह ५ बजे तक रहेगा।

01/12/2021

Breaking:-

इंदौर– गुरुवार को सलमान खान का इंदौर आना हुआ कैंसिल।

अंतिम के प्रमोशन में फैंस से रूबरू होने आ रहे थे सलमान।

चार्टर्ड प्लेन में गड़बड़ी के चलते कार्यक्रम हुआ रद्द।

सलमान खान के फैंस को हाथ लगी निराशा।

01/12/2021
Dr Raghuraj Singh Rajput.【RMO PEDIATRICS】A name of courage,determination.Picture is saying alot.Who saved many newborn's...
11/11/2021

Dr Raghuraj Singh Rajput.
【RMO PEDIATRICS】
A name of courage,determination.
Picture is saying alot.
Who saved many newborn's life from fire incident in Hamidia Hospital,Bhopal at the risk of own life.

01/11/2021

"इंदौर की गूंज" अपडेट

01- नवम्बर- सोमवार- 2021

👇
👉सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें👈
============================

1 COP 26: ग्लासगो पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय समुदाय के लोगों ने किया जोरदार स्वागत, गाया 'मोदी है भारत का गहना' गीत
2 पीएम मोदी ने की स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज से मुलाकात, अफगानिस्तान समेत मुद्दों पर हुई चर्चा
3 दीपावली की खरीददारी के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां, सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले नतीजे
4 कैसे लड़ेंगे कोरोना से: त्योहारों-राहतों के बीच ताक पर धर दिए गए नियम, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची लापरवाही
5 प्रधानमंत्री कम टीकाकरण वाले जिलों के कलेक्टरों के साथ 3 नवंबर को करेंगे समीक्षा बैठक
6 अयोध्या में दिव्य दीपोत्सव आज से : त्रेतायुग सी सजी रामनगरी, मुख्य आयोजन तीन को
7 अजीब बयान:पेट्रोल-डीजल पर MP के मंत्री बोले, जनता की आमदनी बढ़ रही है तो उसे थोड़ी महंगाई भी स्वीकार करनी चाहिए
8 पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को रविवार शाम को मिली अस्पताल से छुट्टी
9 दिल्ली: 19 महीने बाद आज से खुलेंगे पहली से आठवीं तक के स्कूल, अभिभावकों को अपनी मर्जी से बच्चे भेजने की छूट
10 राजस्थान:भारत में भी बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें: CM गहलोत.
11 IND vs NZ: न्यूजीलैंड आठ विकेट से जीता, लगातार दूसरी हार से टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह मुश्किल
===========================

29/10/2021

"इंदौर की गूंज" अपडेट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का नया नाम अब मेटा (Meta) होगा। कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार देर रात यह ऐलान किया। कंपनी के कनेक्ट इवेंट में मार्क ने कहा- हमने एक ऐसी कंपनी को तैयार किया, जिसने टेक्नोलॉजी को लोगों तक पहुंचाया। हमारी कोशिश रही है कि हम लोगों के बीच तक टेक्नोलॉजी पहुंचाएं और इसके जरिए बड़ी इकोनॉमी खड़ी कर पाएं। जुकरबर्ग ने अपने ट्विटर हैंडल में भी जोड़ने का फैसला किया है। इसके साथ ही meta.com जब लिखा जाए तो यह आपको सीधे फेसबुक के होम पेज पर री-डायरेक्ट करेगा।

29/10/2021

"इंदौर की गूंज" अपडेट

दिनांक- 29- ऑक्टुबर- शुक्रवार

👇
👉सुबह देश राज्यों से 16 बड़ी खबरें👈🔊🔊🔉🔊
============================

1 प्रधानमंत्री मोदी आज से 5 दिन के इटली और ब्रिटेन दौरे पर हुए रवाना, जी-20 की बैठक में होंगे शामिल
2 भ्रम में मत रहिए कि मोदी सत्ता से बाहर हो जाएंगे, बीजेपी आने वाले दशकों तक राजनीति में मज़बूत ताकत बनी रहेगी! - प्रशांत किशोर
3 COVID-19 : देश में 104 करोड़ से ज्यादा को लगा टीका, 96 दिन बाद 700 से ज्यादा लोगों की 24 घंटे में मौत
4 फेसबुक ने अपनी कंपनी को दिया नया नाम- Meta, नहीं बदलेगा इंस्टाग्राम,मैसेंजर और वाट्सएप
5 राम मंदिर में लगेगा अशोक वाटिका का पत्थर, शिला लेकर अयोध्या पहुंचे श्रीलंकाई राजदूत
6 दिवाली से पहले NGT का सख्त आदेश- पॉल्यूशन वाले शहरों में पटाखों पर लगाया बैन
7 आर्यन खान को बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी जमानत, आज शाम या कल रिहाई होगी
8 कांग्रेस ने खुद को ट्विटर की दुनिया तक सीमित किया, मजबूत विपक्षी गठबंधन की परवाह नहीं: तृणमूल कांग्रेस
9 दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर हटाए जाने लगी बैरीकेडिंग, 10 महीने बाद खोला जा रहा है रास्ता
10 शिवसेना का केंद्र पर हमला, महाराष्ट्र पर उंगली उठाने वालों को सुरक्षा देने की बजाय कश्मीर और अरुणाचल में फोर्स भेजे सरकार
11 कैप्टन अमरिंदर की अमित शाह से मुलाकात टलना रणनीति या पूूर्व सीएम को तौल रही भाजपा
12 गुजरात में सिनेमा हॉल और रेस्तरां संचालित करने की इजाजत, Night Curfew की टाइमिंग भी घटी
13 आगरा: PAK की जीत का जश्न मनाने वाले 3 कश्मीरी छात्रों को लोगों ने पेशी के दौरान जड़े थप्पड़
14 अजीम प्रेमजी ने 9,713 करोड़ रुपये किए दान, 1 दिन में 27 करोड़ डोनेट, दान देने वालों की लिस्ट में टॉप पर
15 150 रुपए तक जाएगा पेट्रोल का भाव! डीजल में भी उछाल की आशंका
16 आज फिर बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम, 35 पैसे की बढ़ोतरी
===========================🔊🔊🔉🔊

29/10/2021

"इंदौर की गूंज" अपडेट

अवैधानिक रूप से न्यूज़ चैनल चलाने वालों के विरुद्ध की जाएगी कार्यवाही- एडीएम श्री पवन जैन
----
केबल टीवी डिजिटाइजेशन की समीक्षा बैठक संपन्न
इंदौर 28 अक्टूबर, 2021
जिले में अवैधानिक रूप से संचालित किए जा रहे यूट्यूब चैनल एवं व्हाट्सएप पर की जा रही पत्रकारिता को चिन्हित किया जाए एवं प्रशासन द्वारा उनके विरुद्ध कार्रवाई कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गरिमा को बनाये रखने में सहयोग दिया जाए। यह मांग आज केबल टीवी डिजिटाइजेशन से संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान मल्टी सिस्टम ऑपरेटर द्वारा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं नोडल अधिकारी केबल टीवी डिजिटाइजेशन श्री पवन जैन के समक्ष रखी गई। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार को एडीएम एवं नोडल अधिकारी केबल टीवी डिजिटाइजेशन श्री पवन जैन की अध्यक्षता में केबल टीवी डिजिटाइजेशन से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में जिले के सात मल्टी सिस्टम ऑपरेटर तथा उनसे संबंधित केबल ऑपरेटर उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा रखी गई मांग पर एडीएम श्री जैन ने कहा कि यूट्यूब चैनल एवं व्हाट्सएप पत्रकारिता के नाम पर बिना तथ्यों के भ्रामक खबरें फैलाने वालों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह अवैधानिक या बिना लाइसेंस के न्यूज़ चैनल संचालित किए जाने वालों के विरुद्ध भी प्रशासन सख्त रवैया अपनाएगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित सदस्यों से अपील की कि ऐसे व्यक्ति जो अनाधिकृत या नियम विरुद्ध किसी भी तरह का न्यूज़ चैनल या यूट्यूब चैनल संचालित कर रहे हैं उनकी जानकारी प्रशासन के संज्ञान में अवश्य लाये, ताकि संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा सकें। एडीएम श्री पवन जैन ने सभी एमएसओ एवं एलसीओ को निर्देश दिए कि वे ऐसी कोई भी गतिविधि संचालित ना करें जिससे शहर का सौहार्दपूर्ण वातावरण बिगड़े। इस बात का विशेष रूप से ध्यान दिया जाए कि किसी भी ऑपरेटर द्वारा अवैध गतिविधियां संचालित ना हो। उन्होंने सभी एमएसओ को निर्देश दिए कि वे अपनी टीम में कार्यरत कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य कराएं। सभी ऑपरेटर नियम अनुसार ही अपनी गतिविधियां रेगुलेट करें।

29/10/2021

"इंदौर की गूंज" अपडेट

इंदौर ब्रेकिंग

इंदौर कलेक्टर ने दी दलालों व कॉलोनाइजरों को चेतावनी

डायरी पर प्रॉपर्टी का कारोबार करना असंवैधानिक

डायरी पर प्लाट बेचने वाले कॉलोनाइजरों का लाइसेंस होगा निरस्त

कॉलोनी के लिए दी गई सभी अनुमति भी होगी निरस्त

प्रॉपर्टी का कारोबार करने वाले सभी दलालों को कराना होगा रेरा पंजीयन

रेरा पंजीयन न कराने वाले दलालों के ऑफिस होंगे सील

28/10/2021

"इंदौर की गूंज" अपडेट

इंदौर में फिर 8 नए कोरोना पॉजिटिव;:48 घंटे में 17 पॉजिटिव, एक्टिव मरीज बढ़कर 25, नए वैरिएंट AY-4 को लेकर खास चिंता

शहर में सोमवार कोरोना के 9 पॉजिटिव मिलने के बाद फिर 8 नए पॉजिटिव मिले हैं। इनके सहित 48 घंटों में 17 नए पॉजिटिव मिले हैं जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। दीपोत्सव के पूर्व अचानक पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ चिंता भी बढ़ गई है। आशंका है कि ये 8 नए पॉजिटिव भी उन क्षेत्रों के हैं जहां पहले 9 पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से भी कुछ की ट्रेवल हिस्ट्री हो सकती है। बुधवार को इन मरीजों के घरों पर टीमें रवाना होगी तथा इनकी हिस्ट्री खंगालने के साथ इन्हें कोविड केयर सेंटर में एडमिट किया जाएगा। इधर, प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें क्योंकि दीपावली के मद्देनजर बाजारों में आवाजाही काफी बढ़ गई है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें।

इसके पूर्व जो 9 पॉजिटिव मिले थे वे निपानिया क्षेत्र के तुलसी नगर, अपोलो डीबी, बॉम्बे हॉस्पिटल, सिद्धि विनायक कॉलोनी, सपना संगीता रोड, एरोड्रम व महू सैन्य के थे। इनमें से दो की तो ट्रेवल हिस्ट्री रही थी जो हाल ही में मुंबई से लौटे थे। इसके चलते संभव है कि नए 8 मरीजों में से भी कुछ इन्हीं क्षेत्रों के हो। खास बात यह कि भले जिले में पहले डोज का वैक्सीनेशन 100 फीसदी हो गया हो लेकिन 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों को अभी वैक्सीन नहीं लगी है। सोमवार को भी जो 9 पॉजिटिव मिले थे उनमें एक 7 वर्ष का बच्चा भी था। इसके चलते जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी एहतियात बरती जा रही है।

नए वैरिएंट AY-4 से और चिंता

इस बीच सितम्बर में पॉजिटिव पाए गए कुछ लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के सैंपल रिपोर्ट NCDC (दिल्ली) जांच के लिए भेजे गए थे उनमें 7 लोगों डेल्टा का नया वैरिएंट AY-4 मिला था। इन 7 लोगों में न्यू पलासिया के उद्योगपति परिवार के तीन लोग भी हैं जो तिरुपति गए थे। हालांकि ये सभी पूरी तरह से ठीक है और उद्योगपति परिवार, उनके रिश्तेदारों, नौकरों सहित 50 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या के मुताबिक जो 8 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, स्वास्थ्य विभाग की टीमें उनके घरों पर इनकी कांटेक्ट व ट्रेवल्स हिस्ट्री खंगालेगी तथा इन्हें कोविड केयर सेंटर में एडमिट किया जाएगा।

महाराष्ट्र को लेकर सडक मार्ग पर कोई चेकिंग सिस्टम नहीं

वैसे इन दिनों केरल, महाराष्ट्र आदि में कोरोना के काफी मरीज हैं। महाराष्ट्र में डेल्टा का नए वैरिएंट AY-4 के भी कई मरीज मिले हैं जबकि इंदौर में 7 लोगों यह वैरिएंट मिला है। दूसरी ओर महाराष्ट्र, राजस्थान, केरल आदि राज्यों से इंदौर आने वाले लोगों के मामले मंें कोरोना टेस्टिंग को लेकर कोई ठोस सिस्टम नहीं है। इसके तहत एयरपोर्ट पर जरूर कोरोना टेस्ट किया जाता है और रेलवे स्टेशन पर भी थर्मल स्कैनर आदि से चेकिंग होती है लेकिन सड़क मार्ग से आने वालों की चेकिंग नहीं हो रही है। लोग बसों और निजी वाहनों से इन राज्यों से इंदौर आ रहे हैं जो घातक हो सकता है।

28/10/2021

"इंदौर की गूंज" अपडेट

शालीमार टाउनशिप-शांति निकेतन में मिले मरीज, दो परिवारों के 7 सदस्य एक साथ कोरोना पॉजिटिव

इंदौर। बीते तीन दिनों में 25 कोरोना (corona) मरीज मिल गए, जबकि इसके पूर्व लगातार एक-दो मरीज ही मिल रहे थे। लिहाजा जनता को लगातार सावधानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं, क्योंकि दीपावली त्योहार (diwali festival) के मद्देनजर बाजारों में अच्छी-खासी भीड़ जुट रही है। अभी जो मरीज मिल रहे हैं उनमें भी सभी एक ही परिवार के हैं। कल रात जारी बुलेटिन में जो 8 पॉजिटिव बताए गए उनमें से 7 सदस्य दो परिवारों के ही हैं। कक्कड़ और झंवर परिवार शालीमार टाउनशिप (shalimar township) और शांति निकेतन (shantiniketan) निवासी हैं, जिनके सदस्य कोरोना संक्रमित हुए। वहीं एक महिला, जो दुबई (dubai) जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी, वह वहां जांच में संक्रमित पाई गई, जिसे कोविड सेंटर भिजवाया गया। फिलहाल इस सेंटर में 20 मरीजों का इलाज चल रहा है।

28/10/2021

"इंदौर की गूंज" अपडेट

गुरूवार- 28- ऑक्टुबर- 2021

👇
👉सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें👈
============================

1 प्रधानमंत्री मोदी आज आसियान-भारत सम्मेलन को करेंगे संबोधित, इटली-ब्रिटेन के दौरे पर जाएंगे
2 ओडिशा: अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का अब्दुल कलाम द्वीप पर सफल परीक्षण, पांच हजार किमी तक मार करने की क्षमता
3 टीकाकरण में आएगी तेजी, सरकार अगले महीने शुरू करेगी हर-घर दस्तक अभियान
4 पंजाब: आज दिल्ली में अमित शाह से मिलेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, दोनों नेता कृषि कानूनों पर तलाशेंगे समाधान
5 भाजपा का पलटवार: संबित पात्रा बोले- भ्रम और राहुल का गहरा रिश्ता, झूठ बोलना उनकी पुरानी आदत
6 राहुल गांधी ने दागा सवाल: किस-किस पर हुआ पेगासस का इस्तेमाल, किसके पास गया डाटा? जवाब दे सरकार
7 प्राइवेट होते ही एयर इंडिया ने सरकार को उधार में टिकट देना किया बंद, विभागों को आदेश, कैश में कराएं बुकिग
8 दिवाली में चूल्हा जलाना होगा महंगा? LPG सिलेंडर के दाम बढ़ने की आशंका
9 सुप्रीम कोर्ट ने दिखाया कड़ा रूख, पेगासस जासूसी मामले की जाँच के लिए की समिति गठित.
10 पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को मांग की कि केंद्र को 3 नए कृषि कानूनों को 8 नवंबर तक खत्म कर देना चाहिए वरना राज्य सरकार विशेष सत्र में उन्हें खत्म कर देगी
11 आर्यन खान को फिर नहीं मिली राहत, आज फिर बॉम्बे हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई
12 पश्चिम बंगाल : भाजपा को एक और झटका, विधायक कृष्ण कल्याणी टीएमसी में शामिल
13 चारधाम यात्रा 2021: टूटा पिछले साल का रिकॉर्ड, 43 दिन में पहुंचे 3.48 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री
14 आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे का इजाफा हुआ हैं
15 ENG vs BAN: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को हराकर टी20 वर्ल्ड कप में दूसरी जीत दर्ज की, जेसन रॉय ने जड़ी फिफ्टी
=============================
सोना + १३३= ४७,९४६
चांदी + १८७= ६५,१७६

21/10/2021
21/10/2021

"इंदौर की गूंज" अपडेट

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने लिया एक्शन…फ़र्ज़ी पत्रकार देवेंद्र मराठा 6 महीने के लिए रासुका के तहत निरुद्ध…कलेक्टर का शासकीय अधिकारियों को भी निर्देश…फ़र्ज़ी पत्रकारों से बनाए दूरी…फर्ज़ी पत्रकारों के संबंध में ज़िला प्रशासन और इंदौर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के बीच बनी थी एक राय*🎯

इंदौर में जिला और पुलिस प्रशासन ने पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग का गौरखधंधा चलाने वाले गिरोह पर प्रहार शुरू कर दिया गया है…कलेक्टर मनीष सिंह ने जबरिया वसूली की कई शिकायतों पर पकड़ाए फर्ज़ी पत्रकार देवेंद्र मराठा के ख़िलाफ़ कड़ा एक्शन लेते हुए उसे रासुका के तहत 6 महीने के लिए निरुद्ध कर दिया है…. देवेंद्र मराठा को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 की उपधारा 2 के तहत तथा गृह विभाग के आदेश दिनांक 17/09/2021 के तहत तथा ज़िला दंडाधिकारी को प्रदत्त शक्तियों के तहत 6 माह के लिए सेंट्रल जेल इंदौर में निरुद्ध करने के लिए आदेश आज जारी कर दिए गए है… देवेंद्र पिता रमेशचन्द्र मराठा निवासी अयोध्या नगरी,नंदा नगर को शिकायत के आधार पर लसुडिया पुलिस ने गिरफ़्तार किया था…
देवेंद्र मराठा के ख़िलाफ़ ढाबा,होटल,कालोनाइज़र,
व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और ज़िम संचालकों ने सांध्य दैनिक अख़बार में खबर छापने के नाम पर जबरिया वसूली की शिकायत दर्ज करवाई थी … देवेंद्र मराठा ने कई खबरों के आधार पर लोगों को ब्लैकमेल भी किया गया…कलेक्टर मनीष सिंह ने इस कार्यवाही के साथ पत्रकारिता की आड़ में पनप रहे संगठित अपराध पर नकेल कसने के भी ठोस संकेत दिए है … जबकि मनीष सिंह ने शासकीय विभाग के सभी अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि फ़र्ज़ी पत्रकारों से दूरी बनाकर रखें,फर्ज़ी पत्रकारों को वित्त पोषित कर उनकी मदद करने वालों के ख़िलाफ़ भी कसा जाएगा शिकंजा

*निगम के अवैध निर्माण पर बड़ी कार्यवाही आज*  *बाईपास पर बिना अनुमति के कंट्रोल एरिया में अवैध निर्माण करने पर 16 दुकानें...
16/10/2021

*निगम के अवैध निर्माण पर बड़ी कार्यवाही आज*
*बाईपास पर बिना अनुमति के कंट्रोल एरिया में अवैध निर्माण करने पर 16 दुकानें हटाई*
आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश पर निगम द्वारा बिना अनुमति के अवैध निर्माण करने पर रिमूवल कार्रवाई की जा रही जिसके अंतर्गत बाईपास पर जोन क्रमांक 19 वार्ड क्रमांक 76 मैं बिचोली मरदाना पर बद्रीलाल पिता चैन सिंह एवं जगन्नाथ पिता चैन सिंह द्वारा खसरा का महान खसरा क्रमांक 39,39/1/1 पैकि बिचोली मरदाना पर निगम के बिना अनुमति प्राप्त किए अवैध निर्माण करते हुए बाईपास के कंट्रोल एरिया में 16 दुकानों का निर्माण किया गया जिसे आज हटाने की कार्रवाई निगम द्वारा की जा रही है
कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, भवन अधिकारी श्री अश्विन जनवदे ,रिमूवल सहायक श्री बबलू कल्याण, बड़ी संख्या में जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और निगम प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे!

13/10/2021

#इंदौर

#जिला_जेल पर छापा

●बड़ी मात्रा में रुपए, चरस, गांजा और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद

●सेंट्रल जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने मारा छापा,

●जेल डीजी के निर्देश पर कार्रवाई

13/10/21
13/10/2021

13/10/21

इंदौर के फाइव स्टार होटल रेडिसन में सड़ी सामग्री परोस रहे, लोग हैरान , एक्सपाइरी डेट का सामान यूज़ हो रहा FSSAI के आदेश पर...
09/09/2021

इंदौर के फाइव स्टार होटल रेडिसन में सड़ी सामग्री परोस रहे, लोग हैरान , एक्सपाइरी डेट का सामान यूज़ हो रहा
FSSAI के आदेश पर रेडिसन ब्लू में छापा; सड़े हुए आलू और अदरक मिले, कच्चे माल के भंडारण में मिले तिलचट्टे और मक्खियां
इंदौर के पांच सितारा होटल रेडिसन ब्लू में भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के आदेश पर छापेमारी की गई। इस दौरान खराब (बासी) खाद्य सामग्री और एक्सपायरी डेट का सामान मिला, जिसे नष्ट करवाया गया। इस दौरान सड़ा खाद्य सामग्री भी मिली है।
चाय, माउथ फ्रेशनर, पीनट बटर, सिरका की यूज करने की डेट एक्सपायर हो चुकी थी। इसके अलावा भंडारण कंटेनरों में रखे कच्चे आलू और अदरक सड़े हुए थे। अचार के घड़ों को बिना ढक्कन के खुला रखा गया था। स्टाफ कैंटीन और कच्चे माल के भंडारण क्षेत्र में तिलचट्टे और मक्खियां भी दिखीं।
जांच पड़ताल के दौरान होटल प्रबंधन थर्ड पार्टी ऑडिटिंग, रिकॉर्ड, स्वीकृत विक्रेता सूची, उपभोक्ता शिकायत निवारण आदि के रिकॉर्ड भी नहीं दिखा पाया। FSSAI के आदेश के अनुसार, होटल और रेस्तरां अनुमोदन और वर्गीकरण समिति (HRACC) द्वारा रेट किए गए सभी 5 सितारा होटलों को FSSAI सेंट्रल लाइसेंस की आवश्यकता होती है।
खाद्य सुरक्षा अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए वैज्ञानिक वैदेही कलजुनकर, मुकेश गीते, FSSAI पश्चिमी क्षेत्र मुंबई के तकनीकी अधिकारी, मध्य प्रदेश की अफसर शीला गौली, नामित अधिकारी और केंद्रीय लाइसेंसिंग प्राधिकरण के अधिकारी मंगलवार को रेडिसन ब्लू पहुंचे।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Indore Ki Gunj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share