News Raftar

News Raftar Live Press Conference ,Web Portal News Daily Updates, political analyst, Any Advertisement Contact: Delhi India

03/05/2024
23/07/2021

BJP का चुनावी गाना, योगी बाबा बड़े लड़ैया'

14/06/2021

मुंबई के घाटकोपर इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, यहां देखते ही देखते चंद सेकेंड में पार्किंग में खड़ी एक कार जमीन में समाई गई, जिसका वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर कार को क्रेन के जरिए बाहर निकालने की कोशिश की...

12/06/2021

हिमाचल प्रदेश के बिजली महादेव मंदिर के पास गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने की घटना का एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला.. गुरुवार शाम करीब 6 बजकर 54 मिनट पर कुल्लू जिले के बिजली महादेव मंदिर के ठीक ऊपर से आकाशीय बिजली यहां के जिया गांव के पीछे गिरी... इस घटना को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं...हालांकि तमाम लोग इस तस्वीर को बिजली महादेव मंदिर की प्रचलित कहानियों से जोड़कर भी देख रहे हैं...मान्यता है कि इस मंदिर पर हर 12 साल में यह आकाशीय बिजली गिरती है...

कुल्लू के बिजली महादेव में गिरी बिजली

तस्वीरों में कैद हुआ अद्भुत नजारा

हर 12 साल में गिरती है आकाशीय बिजली

24/03/2021
18/03/2021
 दिल्ली- PM मोदी ने लगवाई कोविड वैक्सीन, दिल्ली के AIIMS में PM ने लगवाई वैक्सीन, PM की अपील, बेफिक्र होकर लगवाएं वैक्सी...
01/03/2021



दिल्ली- PM मोदी ने लगवाई कोविड वैक्सीन, दिल्ली के AIIMS में PM ने लगवाई वैक्सीन, PM की अपील, बेफिक्र होकर लगवाएं वैक्सीन, देश को कोविड मुक्त बनाने में मदद करें- PM, PM ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाई, दिल्ली AIIMS में ली 'कोवैक्सीन' की पहली डोज

27/02/2021

मथुरा में शाही स्नान

14/02/2021

BREAKING

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम

जम्मू बस अड्डे के पास 7 किलो RDX बरामद

सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोट बरामद किया

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर आतंकी साजिश का पर्दाफाश

शाम 4:30 बजे जम्मू पुलिस करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

14/02/2021
13/02/2021
13/02/2021
12/02/2021

Trinamool Congress MP Dinesh Trivedi resigns from Rajya Sabhaतृणमूल कांग्रेस (TMC) को एक और बड़ा झटका लगा है. टीएमसी के एक और नेता ने इस्तीफा दे दिया है. ऑल ...

12/02/2021

उत्तराखंड के जोशीमठ के रैणी गांव में आई आपदा के बाद से ही लगातार राहत बचाव कार्य जारी हैं. वहीं आपदा आने की असल वजह क....

कृषि कानून पर खुल के बोले  #राहुल गांधी, इसीलिए लायी मोदी सरकार! Rahul Gandhi Narendra Singh Tomar  चौधरी राकेश टिकैत
11/02/2021

कृषि कानून पर खुल के बोले #राहुल गांधी, इसीलिए लायी मोदी सरकार! Rahul Gandhi Narendra Singh Tomar चौधरी राकेश टिकैत

लोकसभा में कृषि कानून पर बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी। congress president Rahul Gandhi Speaking on Agricultural laws

09/02/2021



चमोली आपदा: अब तक 26 शव मिले
तपोवन: बड़ी टनल में रेस्क्यू जारी
चमोली आपदा: 171 लोग अब भी लापता
टनल में 35 लोगों के फंसे होनी की आशंका
टनल के अंदर 120 मीटर तक पहुंच चुके हैं: ITBP
सेना, NDRF-SDRF, ITBP का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

07/02/2021

DOON_BREAKING

जोशीमठ- ग्लेशियर टूटने से मची भारी तबाही

तपोवन में पॉवर प्रोजेक्ट बहने की सूचना

मौके पर पहुंचा स्थानीय प्रशासन

राहत बचाव कार्य जारी

धौली गंगा में कई लोगों के बहने की खबर

उफान पर अलकनंदा नदी का पानी

03/02/2021

के जींद में किसानों की महापंचायत के दौरान टूटा मंच, मंच पर तय सीमा से अधिक लोग चढ़ गए थे, जिसके बाद मंच ही टूट पड़ा। इस दौरान राकेश टिकैत भी वहां मौजूद थे।

 : तस्वीरों में देखिये गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
03/02/2021

: तस्वीरों में देखिये गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के नेता वीएम सिंह ने किसान आंदोलन से अलग होने की बात कह दी है। ऐसा कहने वाले वो पहले नेता है। ...
27/01/2021

राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के नेता वीएम सिंह ने किसान आंदोलन से अलग होने की बात कह दी है। ऐसा कहने वाले वो पहले नेता है। उनका कहना है कि आंदोलन ने अपनी गरिमा खो दी है। हालांकि एमएसपी के लिए अभी भी संघर्ष जारी रहेगा।

26/01/2021

Delhi: Protestors attacked Police at Red Fort, earlier today.

26/01/2021

लालकिले की प्राचीर पर पहुंचे आंदोलनकारी किसान

प्रदर्शनकारी किसानों ने फहराया केसरिया झंडा

बेरिकेड्स तोड़ते हुए दिल्ली में घुसे प्रदर्शनकारी

पुलिस की टीम पर किया पथराव

  BREAKING   LAC पर भारत-चीन के सैनिकों की झड़प- सूत्र  झड़प में चीन के करीब 20 सैनिक घायल- सूत्र  LAC पार करने की कोशिश...
25/01/2021

BREAKING

LAC पर भारत-चीन के सैनिकों की झड़प- सूत्र

झड़प में चीन के करीब 20 सैनिक घायल- सूत्र

LAC पार करने की कोशिश में थे चीनी सैनिक- सूत्र

कार्रवाई के बाद चीन के सैनिक पीछे हटे- सूत्र

4 भारतीय सैनिक भी झड़प में घायल- सूत्र

3 दिन पहले पर हुई थी झड़प- सूत्र

सिक्किम के नाकुला में हुई थी झड़प- सूत्र

इससे पहले गलवान घाटी में भी हुई थी झड़प

हिंसक झड़प में चीन के मारे गए थे 40 सैनिक

20 भारतीय सैनिक भी गलवान हिंसा में हुए थे शहीद

15-16 जून को लद्दाख के गलवान में हुई थी झड़प

LUCKNOW_BRKलखनऊ - ‘यूपी दिवस’ का उद्घाटन समारोह आज ➡सुबह 11 बजे सीएम करेंगे उद्घाटन➡‘यूपी दिवस’ पर उद्यम सारथी ऐप लॉन्च ...
24/01/2021

LUCKNOW_BRK

लखनऊ - ‘यूपी दिवस’ का उद्घाटन समारोह आज

➡सुबह 11 बजे सीएम करेंगे उद्घाटन

➡‘यूपी दिवस’ पर उद्यम सारथी ऐप लॉन्च होगा

➡आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐप लांच करेंगे

➡एक क्लिक पर उद्योग से जुड़ी जानकारी मिलेगी

➡युवाओं के लिए उच्च तकनीक मंच का अनावरण

BANDA_BRKबांदा- डिप्टी CM केशव मौर्य का आगमन 1.05 बजे बांदा के सर्किट हाउस पहुंचेंगे अटल जी की मूर्ति का अनावरण करेंगे ज...
24/01/2021

BANDA_BRK

बांदा- डिप्टी CM केशव मौर्य का आगमन

1.05 बजे बांदा के सर्किट हाउस पहुंचेंगे

अटल जी की मूर्ति का अनावरण करेंगे

जिला पंचायत अटल वाटिका में अनावरण

1.30 बजे मूर्ति का अनावरण करेंगे केशव

1.55 बजे BJP कार्यालय का करेंगे उद्घाटन

नवनिर्मित BJP जिला कार्यालय का उद्घाटन

FARUKHABAD_BRKअखिलेश यादव का फर्रुखाबाद में कार्यक्रम सपा की कार्यशाला में पहुंचेंगे अखिलेश समाजवादी पार्टी का 3 दिवसीय ...
24/01/2021

FARUKHABAD_BRK

अखिलेश यादव का फर्रुखाबाद में कार्यक्रम

सपा की कार्यशाला में पहुंचेंगे अखिलेश

समाजवादी पार्टी का 3 दिवसीय कार्यशाला

शाम 4 बजे अखिलेश पहुंचेंगे फर्रुखाबाद

सभी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देंगे

2022 चुनाव की तैयारी पर देंगे निर्देश

HIMACHAL_BRKहिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारीबर्फबारी से राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभावित लाहौल-स्पीति में बर्फ की चादर सिस्सू ...
24/01/2021

HIMACHAL_BRK

हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी
बर्फबारी से राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभावित
लाहौल-स्पीति में बर्फ की चादर
सिस्सू राष्ट्रीय राजमार्ग 3 का मामला

24/01/2021

UP_BREAKING
उत्तर प्रदेश का आज स्थापना दिवस आज
सीएम योगी ने स्थापना दिवस की बधाई दी
बीजेपी अध्यक्ष ने यूपी दिवस की बधाई दी
UP में विकास के नए मानदंड बन रहे हैं- नड्डा
यूपी के विकास और प्रगति की कामना- नड्डा

23/01/2021

किसान आंदोलन में पकड़ा गया संदिग्ध अपने बयान ये पलटा, जान बचाकर मीडिया के सामने उगला सच!

'नतमस्तक' हो जाइए! ये महज़ खिलाड़ी नहीं रणबांकुरे हैं. आज तक भले हमने विजयगाथाओं को किताबों में पढ़ा हो लेकिन आज हम कह स...
19/01/2021

'नतमस्तक' हो जाइए! ये महज़ खिलाड़ी नहीं रणबांकुरे हैं.

आज तक भले हमने विजयगाथाओं को किताबों में पढ़ा हो लेकिन आज हम कह सकते हैं कि हमने इन वीरों को रण में लड़ते, हताश होते, गिरते, चोटिल होते, फिर उठ कर खड़े होते और अंत में विजयी होते हुए देखा है.

हिंदुस्तान की ज़मीन से हज़ारों मील दूर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जैसे बीते दो महीनों में जीवन का पूरा सार लिख दिया गया.

जीवन की वो पटकथा जिसकी शुरुआत में ही 36 रनों का इतिहास का सबसे कम स्कोर देखा गया.

मायूस आंखें, टीम से अलग होता कप्तान, झुके हुए कंधे और हर ओर से सवाल पूछती निगाहें. जैसे, पहले मुकाबले के बाद ही अंत का परिणाम घोषित हो चुका हो.

लेकिन जीवन इतना काला-सफेद कब रहा है. इसमें कई रंग मौजूद हैं. नए कप्तान ने कमान संभाली और निराश हो चुके अपने युवा साथियों के सामने जीवन का वो रंग पेश किया जिसे ‘जीत का रंग’ कहते हैं. मेलबर्न में मिली जीत जैसे एक आहट थी, विदेशी पाले को सचेत करने के लिए, कि इनका कप्तान भले नया हो पर हौसले वही दो साल पुरानी जीत जितने ही दृढ़ हैं.

इस आहट ने सामने वाले को भी हैरत में डाला और उनकी तरफ से शुरू हुई कुछ और नई चालें.

कुछ मैदान के भीतर और कुछ बाहर.

उनकी गेंदों ने उछाल मारना शुरू किया और दर्शकों ने अपनी ज़ुबान से वार करना. सिडनी में इस टीम ने तमाम लड़ाइयों पर फतह हासिल की. ऐसी फतह जहां कई साथी घायल हुए, दर्द से कराहे, लेकिन एक दूसरे का कंधा ना छोड़ा. जीवन के इस पड़ाव ने इन्हें परिपक्वता से भरा. लेकिन फतह और विजयी होने में अब भी एक फासला था.

अंतिम रणभूमि उस गाबा में सजी थी, जहां विपक्षी ऑस्ट्रेलिया बीते 32 सालों से ना हारा था. एक ऐसा अचूक किला जहां वो सबसे मुश्किल दुश्मन को ला खड़ा करता और कहता कि ‘अब दिखाओ अपना हौसला’.

एक तरफ 1000 से ज्यादा शिकार कर चुके गेंदबाज, कई शतकों का तमगा थामे बल्लेबाज तो दूसरी तरफ उस मैदान की घास को हाथ से छूने की कोशिश करते ऐसे युवा, जो शायद यहां तक आने से पहले टीम की सूची में भी दर्ज ना थे. इनके हक़ में कुछ था तो बस इतना कि इनके पास खोने के लिए अब कुछ बाकी ना था.

इसी पड़ाव पर पहुंचकर जीवन बेफिक्र हो जाता है. जब कुछ खोने का डर ना रहे. ये निडर साथी, इसी भाव से गाबा में लड़े. ऐसा लड़े कि अंत आते-आते विपक्षी भी उन पर मोहित हो उठे. वो जान चुके थे कि वो खिलाड़ियों से नहीं रणबांकुरों से यह जंग लड़ रहे थे. जिनके सामने कुछ कहा नहीं जाता, सिर्फ़ नतमस्तक हुआ जाता है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Raftar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share