Yamunanagar Breaking News

  • Home
  • Yamunanagar Breaking News

Yamunanagar Breaking News publish latest news and advertisement

एंटी नारकोटिक्स सेल,थाना शहर यमुनानगर व कमांडो की टीम ने स्निफर डॉग के साथ नशीले पदार्थ को पकड़ने व सप्लाई करने वालो को ...
14/05/2023

एंटी नारकोटिक्स सेल,थाना शहर यमुनानगर व कमांडो की टीम ने स्निफर डॉग के साथ नशीले पदार्थ को पकड़ने व सप्लाई करने वालो को काबु करने के लिए थाना शहर यमुनानगर एरिया में चलाया सर्च ऑपरेशन।आमजन से अपील,अगर कोई नशीला पदार्थ बेचता है तो उसकी सूचना पुलिस को दे।

07/02/2023

अंबाला से लापता है ये कहीं पता चले तो दिए गए नंबर्स पर कॉन्टैक्ट करें

06/11/2022
आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनायें
01/01/2022

आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनायें

बिहार के शेखपुरा जिले का एक गांव कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. सोमवार को यहां कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसमें सबसे...
29/12/2021

बिहार के शेखपुरा जिले का एक गांव कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. सोमवार को यहां कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसमें सबसे अधिक बच्चे शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को शिविर लगाकर जांच की जिसमें 13 बच्चे पॉजिटिव मिले. इसके पहले रविवार को पांच बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. 23 दिसंबर से कोरोना संक्रमित मिला एक शिक्षक घर-घर जा कर ट्यूशन पढ़ाता था. शिक्षक की मां भी संक्रमित हुई है. वहीं शिक्षक अब फरार हो गया है.

कोरोना से जंग के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए दो और वैक्सीन्स को मंजूरी दे दी है. स्वास्थ्य मंत्री...
29/12/2021

कोरोना से जंग के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए दो और वैक्सीन्स को मंजूरी दे दी है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है.

महाराष्ट्र में छह महीने के दौरान 23 बाघों के मौत का मामला सामने आया है.
29/12/2021

महाराष्ट्र में छह महीने के दौरान 23 बाघों के मौत का मामला सामने आया है.

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सुहेलदेव समाज पार्टी के संस्थापक ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर बीजेपी को निशाने पर लिया है.    ...
29/12/2021

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सुहेलदेव समाज पार्टी के संस्थापक ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर बीजेपी को निशाने पर लिया है.

भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया ने कहा कि जो विचारधारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की है...
29/12/2021

भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया ने कहा कि जो विचारधारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की है 'सबका साथ सबका विकास' उसे मैं ठीक मानता हूं. मुझे पंजाब और देश के लोगों की सेवा करनी है, उसके लिए मुझे लगता है कि भाजपा से अच्छी पार्टी कोई और नहीं हो सकती है.

केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना को महाराष्ट्र के मुख्यम...
29/12/2021

केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद पूरे पांच साल के लिए देने को तैयार हो जाए तो दोनों पार्टियां साथ आ सकती हैं.

देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'जर्सी' की रिलीज क...
29/12/2021

देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'जर्सी' की रिलीज को टाल दिया गया है. ये फिल्म इसी शुक्रवार को यानी 31 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जानी थी. हाल के दिनों में कोरोना के सामान्य मामलों के साथ साथ इसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन के केस भी बढ़े हैं, जिससे कई राज्यों में फिर से पाबंदियों का एलान होने लगा है.

बचपन का प्यार फेम सहदेव दिरदो का एक्सीडेंट हुआ है. छत्तीसगढ़ के सुकमा के रहने वाले सहदेव को जिला अस्पताल में एडमिट कराया...
29/12/2021

बचपन का प्यार फेम सहदेव दिरदो का एक्सीडेंट हुआ है. छत्तीसगढ़ के सुकमा के रहने वाले सहदेव को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जानकारी के मुताबिक सिर पर चोट लगी है और चार टांके भी लगाए गए हैं.

27/12/2021

सेंचुरियन टेस्ट का पहला दिन खत्म होने पर केएल राहुल 122 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल साउथ अफ्रीका में एक खास मुकाम हासिल करने के करीब हैं. वह अगर 48 रन और बना लेते हैं तो साउथ अफ्रीका में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. ये रिकॉर्ड अभी तक सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 1997 की सीरीज में 169 रन बनाए थे.

27/12/2021

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को उनके जन्मदिन से एक दिन पहले सांप ने काट लिया था. जन्मदिन के मौके पर सलमान ने पनवेल स्थित फार्म हाउस पर मीडिया से बात करते हुए घटना के बारे में विस्तार से बताया. सलमान ने कहा, "एक कमरे में सांप घुस गया था. ऐसे में बच्चे डर गये तो मैं सांप को निकालने के लिए कमरे में चला गया था. सांप ने मुझे एक बार नहीं, तीन बार काटा."

27/12/2021

BJP ने यूपी विधानसभा चुनाव में 403 सीटों पर ब्राह्मणों तक पहुंचने के लिए 16 सदस्यीय समिति बनाई है. इस समिति में अजय मिश्रा टेनी को भी शामिल किया गया है. रविवार सुबह जब उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के घर पर प्रदेश के ब्राह्मण नेताओं की बैठक शुरू हुई, तो ब्राह्मणों को साधने के लिए बड़ा प्लान बनाया. इस प्लान के तहत उत्तर प्रदेश के सभी बड़े ब्राह्मण नेताओ को मैदान में उतार कर बीजेपी ने ब्राह्मणों के लिए किए कार्यों को बताने की जिम्मेदारी इन्हें सौंपी है. इसके लिए एक 16 सदस्यीय समिति बीजेपी ने बनाई है, जिसमें टेनी को भी जगह दी गयी है. अब बीजेपी टेनी के कद को बढ़ाने में जुट गई है.

27/12/2021

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. आगामी चुनाव को लेकर सोरेन ने कहा, "एवरीथिंग इज फेयर इन लव एंड वार...ये फार्मूला चल रहा है. वहां सारे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि बीजेपी की गाड़ी फंस चुकी है."

27/12/2021

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का गाना 'मधुबन में राधिका नाचे' विवादों में घिर गया है. गाने पर हिंदू भावनाओं को आहत करने के आरोप लगा है. विवाद के बीच म्यूजिक लेबल सारेगामा ने एलान किया है कि गाने के बोल को बदला जाएगा. कंपनी ने कहा कि हाल में आई प्रतिक्रिया के बाद गाने के लिरिक्स और गाने के नाम को बदलेंगे. कंपनी ने कहा है कि नया गना अगले तीन दिनों में सभी प्लेटफॉर्म पर पुराने गाने की जगह ले लेगा.

27/12/2021

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए साल की शुरुआत में विदेश दौरे पर जाने वाले हैं. प्रधानमंत्री 6 जनवरी को UAE के दौरे पर जाएंगे. यह दौरा दोनों देशों के बीच आपसी संबधों को मजबूत करेगा.

27/12/2021

हरियाणा की ज्योति का तमिलनाडू के होटल में कत्ल, हनीमून के लिए गई थी रमेश्वरम, साथ गया पति भी हुआ फरार, जानिए पूरा मामला

रेवाड़ी। अग्नि के सामने 7 फेरे और 7 जन्मों तक साथ रहने का प्रण लेने के बाद तमिलनाडू के प्रसिद्ध रामेश्वरम धाम में दर्शन करने गई नव विवाहिता को जरा भी अभास नहीं हुआ होगा कि यह उसका अंतिम सफर होगा। जिस पति के साथ वह होटल में ठहरी थी, वहीं उसकी लाश बरामद हुई है। मामला हत्या का है, लेकिन पेचिदा इसलिए हो गया कि पति फरार है। अब हत्या का शक भी पति पर भी जताया जा रहा है। रामेश्वरम में शव का पोस्टमार्टम हो चुका है। परिजन शव को लेकर देर शाम घर पहुंचेंगे। इधर रामेश्वरम पुलिस पति की तलाश में जुटी है। मामला हरियाणा के रेवाड़ी का है।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के मोहल्ला छीपटवाड़ा निवासी 22 वर्षीय योगेश अरोड़ा की शादी 3 माह पहले रेवाड़ी के ही ओद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा की युवती ज्योति के साथ हुई थी। परिवार में सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था। ज्योति खुशी-खुशी ससुराल में रह रही थी। करीब 6 दिन पहले योगेश ने तमिलनाडू घूमने का प्लान बनाया और ज्योति को साथ लेकर रामेश्वरम पहुंच गया। बताया जा रहा है कि काफी घूमने के बाद दोनों ने रामेश्वरम के ही एक होटल में कमरा बुक कराया था।
रविवार की सुबह होटल का कमरा काफी देर तक बंद रहने पर होचल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना रामेश्वरम पुलिस को दी। पुलिस ने जैसे-तैसे कमरे के दरवाजे को खोला तो बैड पर ज्योति का शव पड़ा हुआ था और मुंह से खून निकल रहा था। जब पति की तलाश की गई तो उसका कोई अता-पता नहीं मिला। पुलिस इसे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला माना। हालांकि योगेश के मिलने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहां मिले कागजों के आधार पर रामेश्वरम पुलिस ने रेवाड़ी में फोन कर ज्योति का फोटो भेजा। उसके बाद मामले की जानकारी परिजनों को मिली। योगेश के परिजन पड़ोस में रहने वाले करीब 5 लोगों के साथ रामेश्वरम पहुंचे। मृतका के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है। परिजन शव को लेकर सोमवार शाम तक रेवाड़ी पहुंचेंगे। वहीं मामला इसलिए गहराया हुआ है कि योगेश का अभी तक कुछ अता-पता नहीं है। ज्योति की हत्या के पीछे योगेश पर ही शक जताया जा रहा है। हालांकि सच्चाई तो योगेश के सामने आने के बाद ही पता चल पाएगी।

27/12/2021

चंडीगढ़ निगम चुनाव में आप का डंका, भाजपा के मेयर खुद हारे; कांग्रेस-अकाली भी पिछड़े

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के परिणाम काफी चौंकाने वाले हैं। सभी 35 वार्डों पर परिणाम घोषित हो चुके हैं। अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी ने भाजपा और कांग्रेस के किलों को भेदकर 14 वार्डों में जीत हासिल कर ली है। जबकि भाजपा और कांग्रेस ने अभी क्रमश: 12 और 8 वार्ड जीते हैं। एक सीट अकाली दल के खाते में आई है। भाजपा प्रत्याशी और सिटिंग मेयर रविकांत शर्मा को आप प्रत्याशी ने हरा दिया है। मनीष सिसोदिया ने चुनाव परिणामों पर खुशी जताई है।
चंडीगढ़ नगर निगम के 35 वार्डों पर सुबह नौ बजे से काउंटिंग शुरू हुई थी। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 14 वार्डों में जीत हासिल की है। हालांकि आप पार्टी चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख चंदर मुखी शर्मा हालांकि चुनाव हार गए। वहीं, भाजपा ने 12 वार्ड जीते, जबकि कांग्रेस ने 8 वार्ड और एक वार्ड अकाली दल के खाते में गया है।

भाजपा के मेयर हारे

बड़े नेताओं में भाजपा के पूर्व महापौर रविकांत शर्मा वार्ड नंबर 17 हार गए। यहां आप उम्मीदवार जसबीर सिंह ने जीत दर्ज की। वहीं, भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मेयर दवेश मौदगिल चुनाव हार गए हैं। चंडीगढ़ निकाय चुनाव में भाजपा के अन्य दो पूर्व मेयर भी हारे हैं।

अब तक आम आदमी पार्टी ने वार्ड नंबर 1, 4,15, 17, 18,19, 21, 22, 23, 25, 26, 27, 29 और 31 पर जीत हासिल की है, जबकि वार्ड नंबर 2, 3, 6, 7, 9,11, 14, 32, 33 और 35 पर भाजपा ने जीत हासिल की है। जबकि कांग्रेस ने वार्ड 5, 10, 13, 27 और 34 पर कब्जा किया हैं। वार्ड नंबर 30 पर अकाली दल की जीत हुई है।

चुनाव परिणामों पर आप गदगद

चुनाव परिणामों पर आम आदमी पार्टी ने खुशी जताई है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, " आम आदमी पार्टी वहां पहली बार चुनाव लड़ रही है और मौजूदा रूझानों के मुताबिक चंडीगढ़ की जनता ने हमारा भव्य स्वागत किया है। मैं इसके लिए हर मतदाता और पार्टी कार्यकर्ता को धन्यवाद देना चाहता हूं।"

मतदाता नहीं बदलता वफादारीः भाजपा

चंडीगढ़ में भाजपा प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने कहा, "केवल अंतिम परिणाम ही हमें बता पाएंगे कि किस पार्टी का मतदाता आधार आप में स्थानांतरित हो गया है क्योंकि भाजपा का मतदाता कभी भी अपनी वफादारी नहीं बदलता है।"

गौरतलब है कि शुक्रवार को हुए चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में 60 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया। वार्डों की संख्या 2016 में 26 से बढ़कर अब 35 हो गई है। परंपरागत रूप से हर पांच साल में होने वाले नगर निगम के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने एंट्री लेकर इस चुनाव को और रोचक बना दिया है। वर्तमान नगर निकाय में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का बहुमत है। पिछले एमसी चुनावों में भाजपा ने 20 और उसके पूर्व सहयोगी शिरोमणि अकाली दल को एक सीट जीती थी। कांग्रेस केवल चार सीटें जीतने में सफल रही थी।

27/12/2021

राज्यों में लगेंगी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां? केंद्र ने Omicron Variant को लेकर जारी किए नए निर्देश

देश भर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। सभी केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों से केंद्र ने कहा है कि वे स्थानीय स्तर पर जरूरतों के हिसाब से पाबंदियां लागू करें। हेल्थ सेक्रेटरी अजय भल्ला की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि राज्य सरकारें जरूरत के हिसाब से नियम तय करें, स्थानीय स्तर पर जरूरी हो तो पाबंदियां लगाएं। एडवाइजरी में कहा गया है कि फेस्टिव सीजन के दौरान लोगों के सामूहिक एकत्रीकरण में कमी होनी चाहिए। एडवाइजरी में 5 मंत्र बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके कोरोना संक्रमण से बचाव हो सकता है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि वे टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेशन और कोरोना प्रोटोकॉल के पालन पर फोकस करें। नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए एक बार फिर से पाबंदियों का दौर देश भर में शुरू हो गया है। दिल्ली, यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात समेत देश के कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू, सार्वजनिक कार्यक्रमों समेत कई अन्य चीजों के लिए नियम लागू कर दिए हैं। हालांकि देश में एक्टिव केसों की संख्या लगातार कम हो रही है, लेकिन ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों ने चिंताओं में इजाफा कर दिया है।

देश में अब तक मिले ओमिक्रॉन के 578 केस, 116 देशों में फैला
केंद्र सरकार ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले नया संक्रमण तीन गुना तेजी से बढ़ता है। ऐसे में कंटेनमेंट जोन्स तय करने, वैक्सीनेशन बढ़ाने और प्रोटोकॉल के पालन की जरूरत बढ़ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 578 केस मिल चुके हैं। अब तक दुनिया भर के 116 देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले मिल चुके हैं। खासतौर पर यूके, फ्रांस, इटली, स्पेन, रूस, दक्षिण अफ्रीका, वियतनाम और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में इस वैरिएंट के केस तेजी से बढ़ रहे हैं।
3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को लगेंगी बूस्टर डोज
बता दें कि देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों के भी टीकाकरण का फैसला केंद्र सरकार ने लिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार की रात को इसका ऐलान किया था। इसके अलावा फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर्स को भी 10 जनवरी से बूस्टर डोज दिए जाने का फैसला लिया गया है। यही नहीं गंभीर बीमारियों से पीड़ित 60 साल के बुजुर्ग भी डॉक्टर की सलाह पर बूस्टर डोज ले सकते हैं।

27/12/2021

125 KG सोना, 257 करोड़ कैश, 500 चाबियां, इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर अब तक और क्या-क्या मिला

जीएसटी विजिलेंस टीम के निशाने पर आए इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कन्नौज स्थित घर पर बरामद हुई रकम की अब गिनती शुरू हो गई है। कानपुर की ही तर्ज़ पर यहां भी एसबीआई की टीम सोमवार की सुबह नोट गिनने वाली तीन मशीन लेकर पीयूष जैन के मकान पर पहुंची है। पीयूष जैन के घर में भी दो दिन पहले उसकी खुद की ही नोट गिनने वाली एक मशीन पहले ही मिली थी। अब उन सभी मशीनों की मदद से नोट गिनने का काम शुरू हो चुका है। अभी तक जांच अफसरों को 500 चाबियां मिलीं लेकिन ताले 109 हैं। 257 करोड़ कैश, 125 किलो सोना और अरबों की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। डीजीजीआई के छापे में अभी तक करीब 1000 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा हो चुका है।
बैंक के 10 स्टाफ विजिलेंस टीम की निगरानी में सोमवार की सुबह करीब 10:30 बजे पीयूष जैन के घर पर पहुंचे। उन्हें घर के पिछले हिस्से के रास्ते से अंदर ले जाया गया है। हालांकि रकम कितनी है इसकी तस्वीर गिनती पूरी होने के बाद ही साफ हो सकेगी। पीयूष जैन के घर पहुंचे बैंक के अफसरों से जानकारी की गई तो उन्होंने पहले तो कुछ बताने से इनकार किया। लेकिन यह जरूर कहा कि शाम तक का समय लग सकता है।

कानपुर से लेकर दुबई तक प्रॉपर्टी
छापों में नकदी और गोल्ड के साथ बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी के भी दस्तावेज मिलने शुरू हो गए हैं। अभी तक कानपुर में चार, कन्नौज में सात, मुंबई में दो, दिल्ली में एक और दुबई में दो प्रॉपर्टी सामने आई हैं। इनमें लगभग सभी संपत्तियां सर्वाधिक पॉश इलाकों में खरीदी गई हैं।

नौ बोरों में नकदी, बीस बैग में सोना
कन्नौज में पीयूष के घरों की दीवारें सोना उगल रही हैं जबकि जमीन से कैश के बंडल निकल रहे हैं। छिपट्टी स्थित उनके तिलिस्मी मकान में रविवार शाम तक 125 किलो सोना मिल चुका था। इसे लैपटॉप बैग से कुछ बड़े बीस बैगों में सीज किया गया है। नौ बोरों में नकदी भरी मिली। 50 से ज्यादा झोलों में डीजीजीआई अफसरों ने 350 फाइलें और 2700 दस्तावेजों को भरा है। कैश पीयूष के बेडरूम में बेड के अंदर से बरामद किया गया है। कमरे में ही बेड के नीचे लॉकर भी मिले हैं।

500 चाबियां, 18 लॉकर, खोलने में छूट गए पसीने
डीजीजीआई अफसरों को कन्नौज स्थित परिसरों से 500 चाबियां मिली हैं। ताले खोलने में विजिलेंस टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। पहले चार घंटे तक चाबियों को लगाया गया लेकिन असफल रहने पर एक दर्जन कारीगरों को बुलाकर ताला तोड़ने में मदद ली गई। कारीगरों को अलग-अलग जगहों से लाया गया। जिनके ताले नहीं टूटे, उन्हें कटर से कटवाया गया।

जमीन और दीवारों में दफन राज, एक्सरे मशीन मंगानी पड़ी
पीयूष जैन के किलेनुमा घर की दीवारों को तोड़ने और जमीन की खुदाई में जांच टीम को बड़ी सफलता मिली। यही वजह है कि दो दिन से परिसरों को लगातार तोड़ा जा रहा है। अब तहखाने, दीवारें, चैंबर के नीचे गुप्त खजाने की खोज की जा रही है। टीम को अंदेशा है कि दीवारों के बीच या जमीन के नीचे तिजोरियां हैं। टीम के सूत्रों के मुताबिक कि यही हाल रहा तो पूरा घर खोदना पड़ेगा। इसे देखते हुए एक्सरे मशीन मंगाई है। साथ ही जमीन व दीवारों के पीछे कीमती चीजें खोजने के लिए पुरातत्व विशेषज्ञों की टीम की भी मदद मांगी गई है। ये टीम लखनऊ से सोमवार को कन्नौज पहुंचेगी। एक गोदाम में इत्र बनाने वाला कंपाउंड मिला है।

दोस्तों आज शाम एक बार फिर Rj Azad आ रहे हैं Jaggi City Center Ambala में 24th December शाम 7:00 बजेउनकी Ground Activity ...
24/12/2021

दोस्तों आज शाम एक बार फिर Rj Azad आ रहे हैं Jaggi City Center Ambala में 24th December शाम 7:00 बजे
उनकी Ground Activity में participate करने के लिए पहुंचे Jaggi City Center Ambala और इसके बदले आपको मिलेंगे Exciting Gifts

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yamunanagar Breaking News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share