Why Secret Code or Secret Phrase is compulsory within Family to avoid scammers. आप सभी को बिना time waste किए आज ही एक family safe word or safe phrase जरूर बनाना चाहिए। दरहसल अमेरिका में FBI ने एक recommendation issue किया है कि हर फैमिली के पास एक family safe code या फिर Safe phrase जरूर होना चाहिए। क्योंकि Scammers आजकल AI की मदद से आपकी वीडियो बना सकते हैं, आपकी आवाज निकाल सकते है। वो आपकी पूरी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर आपके साथ scam कर सकते है। इसलिए family safe word या safe phrase जरूर होना चाहिए जिससे जब scammer लोगों की तरफ से कोई video call, voice call या voice note आए और उसमें आपका secret word या phrase नहीं है तो आप समझ सकें कि ये scammer का काम है। इसलिए बिना time waste किए आज ही घर में मीटिंग बुलाकर ये काम जरूर कर लो। ज्ञानकोश भारत कि ओर से जनहित में जारी। Useful Advice Number 277.
.
.
.
#lifehacks #gyankoshbharat
True Inspiring Story of a Karnataka Woman 😂😂। दरहसल कर्नाटक की महिला ने 7 बार शादी की जिसमें से 6 पुराने Husband से alimony गुजारा भत्ता ले रही है। और सातवें के खिलाफ court case चल रहा है। उम्मीद है वो भी जीत ही जाएगी। इस महिला को तो इतने कमाल के Start-Up Business Idea के लिए, सरकार को पदमश्री जैसा कोई Award दे देना चाहिए। सुनने में तो ये भी आया है कि इस महिला ने Shark Tank में भी apply किया था पर sharks को इनका biodata और बिजनेस idea पढ़कर ही बुखार आ गिया था। देखा जाए तो इसने हसबैंड का meaning ही बदल दिया, हंस ये रही है और बैंड किसी ओर का बजरा है। इस समय दो लेडीज की वजह से पूरे मर्द समाज में खौफ का माहौल है, पहली ये alimony वाली और दूसरी GST वाली ताई। Beware for Such Frauds। Useful Advice Number 276.
.
.
#lifehacks #gyankoshbharat
Olive Oil में पकोड़े तलकर खाने से सेहत को फायदा होगा या नुकसान। विज्ञापन देखकर हमे लगता है olive oil healthy है, पर ये भूल जाते हैं कि गोरे लोग इसे सलाद में डालकर खाते है। हमारी तरह deep frying नहीं करते। आपको जानकर surprise होगा कि 1200 रुपए में आने वाला olive oil deep frying के लिए उपयुक्त नहीं हैं। क्योंकि पकोड़े बनाने के लिए कम से कम 175 डिग्री सेल्सियम तापमान चाहिए। जबकि olive oil का Smoke Point 160 डिग्री होता है, इसलिए deep frying करते समय धुआं निकलेगा और तेल भी जल जाएगा। इतने temperature पर olive oil में मौजूद लाभदायक PUFA यानी polysaturated fatty acids oxidize होकर बेकार हो जाएंगे। और साथ में इसमें मौजूद unsaturated fatty acids, satured fatty acids में बदल जायेंगे। कुल मिलाकर पकोड़े बनाने के लिए olive oil कड़ाई में डाला तो 1200 रुपए का बेड़ागर्ग । ज्ञानकोश भारत कि ओर से जनहित में जारी। Useful Advice Number 275.
.
.
#lifehacks #gyankoshbharat
जानिए मेरी सासू मां द्वारा बताए गए, दुनिया की Best कढ़ी बनाने के तीन टोटके। वैसे सबको कढ़ी जरूर खानी चाहिए क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन, मैग्नीशियम, good bacteria, Anti diabetic properties होने के साथ हीमोग्लोबिन बनाने की क्षमता भी होती है।
पहला, दही थोड़ी खट्टी हो।
दूसरा, कढ़ी बनाने से पहले छाछ बिल्कुल भी ठंडी ना हो और वो room temperature पे हो। वरना कढ़ी में दाने दाने से आ जाते हैं।
और तीसरा, कढ़ी छौकने के बाद जब तक उसमें एक उबाल ना आए, उसे एक ही डायरेक्शन में चलाते रहो वरना दही फट जाती है और Creamy Texture नहीं आता। ये टिप्स कैसे लगे, एक बार try करके जरूर बताना। ज्ञानकोश भारत कि ओर से जनहित में जारी। Useful Advice Number 274.
.
.
#lifehacks #gyankoshbharat
जब जब मुझे ज्ञानी होने का भ्रम होता है तो कुछ ऐसी बातें पता चलती है कि मेरे ज्ञान चक्षु खुल जाते है। जैसे, बाजार में मिलने वाली हर पीली चीज बटर नहीं होती । अमूल और nutralite होटल और ठेले पर बेचने के लिए बटर जैसा दिखने वाला fat spread भी बनाते हैं जो palm oil से बनता है।
नंबर 2, पूरा बचपन गुजर गया आइस-पाईस बोलते बोलते, पर अब जाकर पता चला वो i-Spy था।
नंबर 3, सभी ठंडी चीजे आइसक्रीम नहीं है, उनमें से कुछ palm oil से बने frozen dessert भी होते हैं।
नंबर 4, हमने बचपन में दो एकम दो बोलकर पहाड़े याद किए, पर बच्चों को हमने 2 one-ja 2 सीखाया लेकिन हकीकत में वो 2 Ones are 2, 2 Twos are 4 होता है।
नंबर 5, वाला सबसे मूर्खतापूर्ण है, IndusInd bank का नाम जब तक हिन्दी में नहीं पड़ा, तब तक मैं इसे IndusLand बैंक पढ़ता था। 😂😂 Useful Advice Number 273.
.
.
.
#lifehacks #gyankoshbharat
मेरी इस वीडियो में बताई simple trick की मदद से आप किसी भी आदमी की पसंद नापसंद और personality के बारे में आसानी से गुप्त जानकारी प्राप्त कर सकते हो। सच बताना, अगर हमें पहले से ही अपने boss, पति पत्नी, भाई बहन, बेटा बेटी, girlfriend boyfriend या फिर employee की personality के बारे में सबकुछ पता चल जाए तो उनके साथ रहना और काम करना कितना आसान हो जाएगा। इसके लिए आपको Linda Goodman द्वारा 1968 में लिखी Sunsigns बुक खरीदनी पड़ेगी । जो आसानी से किसी भी बुक स्टोर या अमेजन वेबसाइट पर 400 रुपए में मिल जाएगी। ज्ञानकोश भारत की ओर से जनहित में जारी। Useful Advice Number 272.
.
.
#lifehacks #gyankoshbharat
क्या Moringa Powder सच में एक superfood है ? सच पूछो तो, मेरे हिसाब से ये कोई superfood नहीं है। मैं मानता हूं, इसमें केले से 4 गुना ज्यादा पोटेशियम है। दही से 8 गुना ज्यादा प्रोटीन है। दूध से 17 गुना ज्यादा कैल्शियम हैं। और पालक से 25 गुना ज्यादा iron है। पर ये सब claims तभी ठीक हैं जब आप रोजाना 100 ग्राम मोरिंगा पाउडर खाते हो। हकीकत में रोजाना 100 ग्राम Moringa Powder खाना आपकी जेब और सेहत दोनों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आमतौर पर एक आदमी इसे दिन में एक या दो चम्मच ( यानि 2 से 4 ग्राम) खा सकता है। और इतनी कम मात्रा से ये आपको सिर्फ anti microbial, anti inflammatory और anti diabetic properties देगा। और साथ में थोड़ी सी मात्रा में विटामिन्स और मिनरल्स मिलेंगे। वैसे मोरिंगा पाउडर एक पौष्टिक आहार तो है लेकिन कोई mircale superfood नहीं है जैसा विज्ञापन में दिखाया जा रहा है। Revealing Myths About Moringa Powder. ज्ञानकोश भारत की ओर से जनहित में जारी। Useful Advice Number 271.
.
.
#lifehacks #gyankoshbharat
If you want to replace old sunmica laminate sheets on your furniture without the help of a carpenter then this video is for you. जानिए कारपेंटर की मदद के बिना पुराने फर्नीचर पर लगी Sunmica Laminate Sheet बदलने का आसान तरीका।
इसके लिए सबसे पहले बाजार से अपने पसंद की नई Sunmica Laminate Sheet और Masking Tape ले आओ। उसके बाद Sandpaper or Emery Paper की मदद से पुरानी Sunmica Laminate Sheet को अच्छे से रब कर लो, फिर बाजार से Pidilite कंपनी का ये चमत्कारी Fevicol Relam Adhesive ले आओ। इसकी मदद से आप पुरानी Sunmica Laminate Sheet के ऊपर नई Sunmica Laminate Sheet आराम से चिपका सकते हो। उसके बाद Masking Tape से किनारों को fix करके 24 घंटे छोड़ दो। लो जी, हो गया आपका फर्नीचर बिल्कुल नए जैसा। ज्ञानकोश भारत की ओर से जनहित में जारी। Useful Advice Number 270.
.
.
#lifehacks #diyhomedecor #gyankoshbharat
10 Must Gave Gadgets for Kitchen. घर की रसोई में ये 10 अस्त्र-शस्त्र जरूर होने चाहिए।
नंबर 1, सौ रुपए में आने वाला वेजिटेबल और चिली कटर।
नंबर 2, WonderChef Nutri blend Mixer Grinder 600 Watt का।
नंबर 3, Wooden Spatula non-stick बर्तनों के लिए।
नंबर 4, Vegetable Chopper।
नंबर 5, चाय की अदरक घिसने के लिए Mini Steel Greater।
नंबर 6, गरम बरतन पकड़ने के लिए स्टील tong।
नंबर 7, Sandwich Gas Toaster of Cast Iron।
नंबर 8, Steel measuring cup और spoon set,
नंबर 9, Wooden chopping board।
और धुले बर्तन रखने के लिए स्टील या प्लास्टिक बास्केट।
ज्ञानकोश भारत की ओर से जनहित में जारी।
Useful Advice Number 269.
.
.
#lifehacks #gyankoshbharat
दांतों की सफाई गलत Brush से करने पर Sensitivity, Pyria, Plaque, Cavity और दांत में कीड़े लगने जैसी समस्या हो सकती है। चलिए आज मैं आपको बाजार में बिकने वाली सैकड़ों brands में से दो best Toothbrush चुनकर बताता हूं। Tooth brush का handle Polyethylene या Polypropylene Polymer से बनता है जो एक recyclable material है। और bristle Nylon से बनते है जो Hard, Medium, Soft और Extra soft होते हैं। Hard Bristle दांतों के Enamel और Gums को नुकसान पहुंचाते हैं जिसकी वजह से दांतों में कमजोरी, sensitivity और gum bleeding भी हो सकती है। इसलिए soft और Extra soft bristle वाला brush इस्तेमाल करे। मैने दो best Toothbrush उनकी कीमत, bristle quality, Handle grip, durability और उनकी deep cleaning करने की क्षमता के आधार पर चुने हैं। तो भाई दूसरे नम्बर पे है 35 रुपए में मिलने वाला Coalgate Gentle sensitive toothbrush और मेरा best pick है 65 रुपए में मिलने वाला Colgate Gentle Enamel toothbrush। GyanKosh Bharat की ओर से जनहित में जारी। Useful Advice Number 268.
.
.
#lifehacks #gyankoshbharat
अपने परिवार की सुरक्षा के लिए ये 4 काम जरूर करे।
नंबर 1 : 20 रुपए सालाना प्रीमियम देकर 2 लाख रुपए का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जरूर खरीदे और अगर आप eligible हो अपना 5 लाख का आयुष्मान भारत कार्ड जरूर बनवाए।
नंबर 2 : अपनी इनकम के हिसाब से किसी भी कंपनी का pure term insurance जरूर लेना चाहिए। ये जितनी कम उमर में लोगे उतना फायदा है वरना कंपनी देगी नहीं।
नंबर 3: अपने पूरे के लिए कम से कम 10 लाख का health insurance जरूर खरीदे। अपनी इनकम के हिसाब से जितना जल्दी और जितना ज्यादा लोगे उतना अच्छा है। क्योंकि मेरी तरह अगर कैंसर या कोई गंभीर बीमारी हो गई तो कोई भी कंपनी health insurance नहीं देगा।
नंबर 4 : बचे हुए पैसों को National Pension Scheme में इन्वेस्ट करे। Gyankosh Bharat की ओर से जनहित में जारी। Useful Advice Number 267.
.
.
#lifehacks #gyankoshbharat
आजकल बहुत खबरें आती हैं कि चोरों ने कार को ईंटों पर टिकाया और उसके allow wheels और टायर चुराकर ले गए। ये आपके साथ ना हो उसके लिए एक कमाल का तरीका बताता हूं, ध्यान से सुनना। दरहसल amazon, Flipkart या कार के accesories वाली दुकान पर आपको ₹ 400 से 500 रुपए में anti theft nut bolt मिल जाएंगे। जो सिर्फ अपने औजार से ही खुलते है। ये खरीदकर आपको अपनी कार के हर टायर में से एक पुराना nut bolt निकालर उसे anti theft nut से बदल देना है। फिर आपके टायर कोई नहीं चुरा पाएगा। Thanks बोलना चाहो तो follow कर लो भाई। ज्ञानकोश भारत की ओर से जनहित में जारी। Useful Advice Number 266.
.
.
#lifehacks #gyankoshbharat