99% लोग नहीं जानते फिटकरी के ये 6 कमाल के फायदे। किसी गांव देहात में जाओ और फिल्टर का पानी ना मिले तो एक बोतल पानी में 1 ग्राम फिटकरी डाल लो, पानी के सारे कीटाणु मर जाएंगे।
दूसरा, 3 ग्राम फिटकरी पीसकर नहाने के पानी में डालोगे तो पसीने की बदबू नहीं आएगी।
तीसरा, 2 ग्राम फिटकरी को आधा लीटर पानी में मिलाकर सुबह शाम कुल्ला करोगे तो सांसों में बदबू नहीं आएगी। चौथा, फिटकरी को गिला करके underarms में लगा लो, पूरे दिन महकोगे और साथ ही underarms से कालापन भी दूर हो जायेगा।
पांचवां, अपने जूतों की बदबू हटाने के लिए 2 - 2 ग्राम फिटकरी पाउडर को जूतों में डालकर अच्छे से हिलाओ और रात भर छोड़ दो। अगले दिन smell गायब हो जाएगी। और छठा, हाथों और गर्दन पे परफ्यूम लगाने से पहले अगर उन जगहों पर फिटकरी गिला करके लगा लोगे तो आप ज्यादा देर तक महकोगे। Useful Advice Number 302.
.
.
#lifehacks #gyankoshbharat
क्या आप जानते हैं कि आजकल कुछ डॉक्टर अपने पास दवाइयां भी रखने लगे हैं और आमतौर पर ये दवाइयां generic मेडिसिन होती हैं लेकिन इनकी कीमत बड़ी pharmaceutical कंपनियों की दवाई जितनी ही होती है। दवाइयां अगर सही तरीके से ना बनाई जाएं तो ये आपके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर सकती हैं। इसलिए अगली बार डॉक्टर से दवाई का पर्चा लिखवाते समय सॉल्ट या दवाई के ingredients का नाम भी लिखने के लिए कहें ताकि आप alternate मेडिसिन का चयन कर सकें। अपने स्वास्थ्य के साथ समझदारी से निर्णय लें! Useful Advice Number 301.
.
.
#lifehacks #gyankoshbharat
दसवीं या बारहवीं के Board Exams में 5-6 % Extra Marks लेना चाहते हो तो मेरी ये 5 tips आपके लिए बहुत उपयोगी होंगी। सबसे पहले सही pen चुने, इसके लिए बाजार से आज ही 3 - 4 Best Pen लाकर उन्हें प्रैक्टिस में use करें, और जिस Pen की grip आपको सबसे comfortable लगे और आपकी लिखने की स्पीड अच्छी आये, examinations में वही pen use करे। दूसरा, लिखते समय Pen के ऊपर Cap ना लगाएं क्योकि इससे Pen का वजन बड़ जाता है जो आपकी writing speed को slow कर सकता है। तीसरा, आज से vertical notebook की जगह horizontal notebook में प्रैक्टिस शुरू करे क्योंकि Exams में आपकी answer sheet भी horizontal होगी। नंबर 4 सबसे जरुरी है, आपके टीचर या Coaching Center जो भी study material Phone पे भेजे उसका प्रिंटआउट निकालकर ही पढ़े, क्योकि फोन में पढ़ते समय इंस्टाग्राम या WhatsApp पर आया एक भी नोटिफिकेशन आपका पूरा ध्यान भटका सकता है। और पांचवीं टिप ध्यान से सुनना, टेबल chair पर 3 घंटे का timer लगा के पढ़ें और इसके बाद पंद्रह बीस मिनट का ब्रेक लेने के बाद ही दोबारा पढ़ने बैठे,
आपके grocery shopping experience को और भी बेहतर बनाने के लिए मैं चुनकर लाया हूं पांच ऐसे product जिन्हें try करने के बाद आपका दिल खुश हो जायेगा । Gyankosh Bharat page follow कर लेना क्योंकि मैं हर रोज ऐसी कमाल की जानकारी लाता रहता हूं। सरसों तेल के लिए Fortune Pehli Dhaar और Tata simply better Cold ho pressed Mustard Oil एक अच्छा विकल्प है। रोटियां घंटों बाद भी soft रहे तो Pillsbury आटा ही लेना। अगली बार Sugar लेते समय एक बार Uttam Sugar जरूर try करना। कड़क चाय पीने का शौक है तो Brooke Bond red Label से बेहतर कुछ भी नहीं। पीसी हल्दी, धनिया, मिर्च पाउडर के लिए Tata Sampann से बेहतर कुछ भी नहीं। Useful Advice Number 299.
.
.
#lifehacks #gyankoshbharat
जानिए चावल को घुन लगने से बचाने का आसान तरीका।। इसके लिए सबसे बाजार से झंडू कंपनी की पारद तिकड़ी की डिबिया ले आना, और उसमे से 4 - 5 टिकियां निकालकर एक कपड़े में अच्छे से बांध लेना या फिर सिलाई करके पोटली बना लेना। इन पोटलियों को चावलों में रखने पर सालों तक चावल में घुन नही लगेंगे। और ये पोटली भी कई सालो तक चलती रहेगी। और ध्यान रखें बची हुई गोलियों को डिब्बी में बंद करके बच्चो की पहुंच से दूर और छुपाकर रख देना। Useful Advice Number 298.
.
.
#lifehacks #gyankoshbharat
आज मैं आपको 2 ऐसी multi purpose cream के बारे में बताऊंगा, जिन्हें हर घर में होना चाहिए। सबसे पहले है ये 55 रूपये में आने वाली Soframycin क्रीम जो हल्का फुल्का कट लगने, चोट लगने, जलने और skin Infection में बहुत उपयोगी है। दूसरी क्रीम बताने से पहले जान लो ये कोई मेडिकल advice नहीं है और पूरी तरह से मेरे व्यक्तिगत अनुभवों के आधार पर है। और दूसरी क्रीम 145 रुपए में आएगी, जो एक जबरदस्त मॉइस्चराइजिंग क्रीम है, जो फटी एड़ियों को जल्दी से ठीक कर देती है, ये skin repair cream है, और किसी भी तरह की स्किन एलर्जी को आसानी से ठीक करने के लिए बेहतरीन क्रीम है। इस cream का नाम है Cotaryl Cream जो आपको online या offline किसी भी medical store पे आसानी से मिल जायेगी। Useful Advice Number 297.
.
.
#lifehacks #gyankoshbharat
आज सासू मां ने शिमला मिर्च के बारे में एक अदभुत बात बताई, जिससे पता चलता है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। पता है शिमला मिर्च अगर 4 पार्ट वाली होगी, तो वो स्वाद में थोड़ी मीठी होगी, इसे आप सलाद में और कच्चा खा सकते हैं या फिर पिज्जा topping की तरह use कर सकते हो। और ये 3 पार्ट वाली थोड़ी तीखी और strong होती है जिसकी सब्जी बड़ी स्वादिष्ट बनेगी। Useful Advice Number 296.
.
.
#lifehacks #gyankoshbharat
भारत के warren buffet कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने मरने से पहले लोगों को अपनी best investment advice के बारे में बताया था। 21 हजार करोड़ रुपए की दौलत के साथ भारत के 54वें सबसे अमीर आदमी राकेश झुनझुनवाला का एक गंभीर किडनी रोग की वजह से निधन हो गया था। उन्होंने कहा कि जिंदगी के शुरुवाती सफर में उन्होंने सही कंपनी मे सही investment decision लेकर करोड़ों रुपए तो कमाए लेकिन अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखा और सिर्फ पैसों के पीछे भागते रहे। उन्होंने अपने व्यापार और काम के साथ 5S पर invest करने के लिए कहा जो हैं Sun, Sleep, Smile, Socialize, होने के साथ कम से कम 5 दिन Stretching करने के लिए कहा था। Useful Advice Number 295.
.
.
#lifehacks #gyankoshbharat
माता पिता की ये 5 गलतियां बच्चों के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकती हैं।
1, उन्हें जल्दी सोने और जल्दी उठने के लिए प्रेरित ना करना।
2, खाना खाते समय टीवी देखने देना।
3, उनके लिए फाइनेंशियल प्लानिंग की जगह महंगे जूते कपड़े फोन ला लाकर देना।
4, दिमाग में हमेशा negative thoughts डालना और उन्हें कुछ नया करने के लिए प्रेरित ना करना।जैसे यहां मत चढ़े गिर जाओगे, ये किया तो cup टूट जायेगा इत्यादि इत्यादि।
और नंबर 5 बच्चों को outdoor game खेलने के लिए प्रेरित ना करना। बात अच्छी लगी तो शेयर जरूर करे। Useful Advice Number 294.
.
.
#lifehacks #gyankoshbharat
गर्मियों के लिए मटर स्टोर करने का सबसे सही समय है। चलिए जानते है घर में सफल मटर जैसी Quality की मटर बनाकर freeze करने का सही तरीका। सबसे पहले 2 किलो मटर छीलकर रख लो, फिर एक बर्तन में ढाई लीटर पानी लेकर उसमें एक tea spoon नमक और आधा चम्मच शुगर डालकर पानी boil होने दो। फिर इस उबलते पानी में मटर डालकर दो मिनट boil होने दो। उसी समय एक बर्तन में ठंडा पानी और बर्फ डालकर तैयार कर लो। दो मिनट हो जाने पर मटर निकालकर तुरंत इस ठंडे पानी में 5 मिनट के लिए छोड़ दो। फिर इस तैयार मटर के दानों को साफ towel पर बिछाकर अच्छे से सुखा लो। फिर मटर को एक zip lock bag में डालकर deep freezer में रख दो। ऐसे तैयार मटर को आप एक साल तक use कर सकते हो। Useful Advice Number 293.
.
.
#lifehacks #gyankoshbharat
Dog lovers तुम्हे कुत्तों के लिए कुछ अच्छा करना है तो उनके गले में reflective coller belt लगाओ ताकि रात के अंधेरे में वो accident से बच सके। पर भगवान के लिए Street Dogs को कपड़े मत पहनाओं। इस चक्कर में कल 4-5 dog lovers ने मिलके मुझसे खुब लड़ाई की । पर Saif Ali Khan कि तरह चक्कू से घायल नहीं किया। पर अच्छी बात ये है कि जब मैने उन्हें समझाया कि गली के कुत्तों (Street Dogs) को कपड़े क्यों नहीं पहनाने चाहिए, तो उन लोगों ने मुझसे माफी भी मांगी और मुझे Instagram पर follow भी किया। हे मानवता के पुजारियों, कुत्तों की प्रजाति भी इंसानों जितनी पुरानी है, और उनका शरीर ठंड झेलने के लिए सक्षम है। उन्हें ठंड से नुकसान होता तो वो अब तक डायनासोर की तरह विलुप्त हो चुके होते। उल्टा ठंड में कुत्तों को अगर कपड़ा पहनाएंगे तो वह कपड़ा कुछ ही घंटों में Dew, Rains और Drainage Water से गिला हो जाता है जिससे उन्हें ज्यादा ठंड लगने लगती है। इसलिए कृपया इस वीडियो को dog lovers तक जरूर प
कोहरे में गाड़ी चलाते समय सुरक्षित रहने के आसान तरीके। उसके पहले विज्ञान के हिसाब से जानिए कोहरा क्यों और कैसे बनता है। वायुमंडल में heat और humidity के कारण, पानी vapour बनके evaporate होता है । लेकिन तापमान अचानक कम होने और condensation की वजह से vapours हवा में जमकर और तैरते तैरते आपस में मिलकर एक धुंधली परत बनाती है, जिसे हम कोहरा कहते हैं। इसलिए बेहद जरूरी हो तभी कोहरे में गाड़ी चलाए और ये 6 बातें ध्यान रखें।
Low Beam पर गाड़ी चलाएं।
Road Marking paint को देखकर गाड़ी चलाए।
Defogger on करके चलाएं।
Hazard Light या फिर Fog Lamp on करके गाड़ी चलाएं। शीशे पर जमी ओस हटाने के लिए वाइपर चलाते रहें। और सबसे जरूरी, कोहरे में गाड़ी slow चलाएं। ज्ञानकोश भारत कि ओर से जनहित में जारी। Useful Advice Number 291. (कोहरा क्यों पड़ता है, कोहरा कैसे बनता है, how fog is formed, fog formation process, how to drive safely in fog, Driving in fog)
.
.
#lifehacks #gyankoshbharat