Mera Agra News

  • Home
  • Mera Agra News

Mera Agra News ख़बर की ख़बर (सच्ची ख़बर)

23/07/2022

सावन के 4 सोमवार लगने वाले मेलों में से एक बल्केश्वर (आगरा) मेला, कोरोना काल के बाद अपना पहले जेसा रूप ले चुका है___
मेले मे आए हुए बच्चे भी मेले का आनंद लेते हुए।

18/06/2022

मोदी और योगी सरकार निरंतर भू-माफ़िया और नाजायज तरीके से जमीन पर क़ब्ज़ा किए हुए अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए कानूनन कार्यवाही कर रही है,
तो में समझता हूं कि देश और प्रदेश की सरकार सभी को अपनी-अपनी जमीन और अन्य कोई भी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री का होने का प्रमाण देना तय करे....!
अगर किसी ने किसी की जमीन या अन्य प्रॉपर्टी किसी भी तरह कब्जाई हुई है तो भारत और प्रदेश सरकार कब्जामुक्त करवा कर सही और जिम्मेदार इंसान को दिलवाने की अहम भूमिका निभानी चाहिए...!
____स्वच्छ भारत की भी एक पहल होगी !

इंसानियत आज भी ज़िन्दा है... जिसे "महबूब" जेसे जिंदा-दिल लोगों ने जिंदा किए हुये है।भोपाल के महबूब वही शख्स हैं, जिन्हों...
13/02/2022

इंसानियत आज भी ज़िन्दा है... जिसे "महबूब" जेसे जिंदा-दिल लोगों ने जिंदा किए हुये है।
भोपाल के महबूब वही शख्स हैं, जिन्होंने बरखेड़ी फाटक के पास मालगाड़ी (ट्रेन) के नीचे आई नाबालिग लड़की को बचाने के लिए खुद मालगाड़ी (ट्रेन) के नीचे घुस कर धड़धड़ाकर तेज चलती ट्रेन के बीच लडक़ी के सिर को पकड़कर झुकाते हुए पटरी के नीचे लेट गए।
लडक़ी खड़ी मालगाड़ी के नीचे से ट्रैक पार कर रही थी, की अचानक ट्रेन चलने से पैर फंस गया और चीखने लगी, सामने कारपेंटर का काम करने वाले महबूब थे, उन्होंने लड़की की जिंदगी बचाने के लिए जान की बाजी लगा दी। और हिम्मत हौसले के साथ मालगाड़ी (ट्रेन) के नीचे फंसी लड़की की जान बचा ली।
इस सराहनीय कार्य के लिए महबूब को पुलिस अधिकारियों द्वारा पुरुस्कृत किया गया है..........

26/12/2021
आगरा (उत्तर प्रदेश) विधानसभा चुनाव से पहले एसएसपी आगरा ने कई थानाध्यक्षों का फेरबदल किया।इसमें कई थानाध्यक्षों को थाने स...
18/12/2021

आगरा (उत्तर प्रदेश)

विधानसभा चुनाव से पहले एसएसपी आगरा ने कई थानाध्यक्षों का फेरबदल किया।
इसमें कई थानाध्यक्षों को थाने से हटाकर एसएसआई बनाया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि जिनके द्वारा सही ढंग से थाने नहीं चलाए जा रहे थे, उन्हें थानों से हटा दिया गया है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपने कार्यकाल में थानाध्यक्षों के तबादलों की पहली लिस्ट जारी की है____

आगरा (उत्तर प्रदेश) कमला नगर (आगरा) पुलिस ने महंगी चार पहिया लग्जरी गाड़ियों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 7 अभ...
16/12/2021

आगरा (उत्तर प्रदेश)

कमला नगर (आगरा) पुलिस ने महंगी चार पहिया लग्जरी गाड़ियों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया,
कब्जे से 2 कार i-20, और 72 किलोग्राम गांजा बरामद किया...

आज तमिलनाडु के कुन्नूर मे हुए हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और ...
08/12/2021

आज तमिलनाडु के कुन्नूर मे हुए हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के अन्य जवानों की मौत हो गई।
इस MI-17 हेलीकॉप्टर के पायलट भारतीय वायुसेना (IAF) के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान थे, जोकि न्यू आगरा (आगरा) क्षेत्र के ही निवासी थे।
विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान इंडियन एयर फोर्स की 109 हेलीकॉप्टर यूनिट के कमांडिंग अधिकारी थे, 22 जून 2002 को वायु सेना में शामिल हुए थे, और 2015 मे उन्हें विंग कमांडर बनाया गया था.
पृथ्वी सिंह चौहान एक अनुभवी पायलट थे और उन्हें इस हेलीकॉप्टर को उड़ाने का अच्छा खासा अनुभव था। बताया जाता है कि पृथ्वी सिंह सबसे अच्छे पायलटों में से एक थे।
पृथ्वी सिंह चौहान के निधन की जानकारी पर न्यू आगरा क्षेत्र के सरन नगर मे उनके घर पर भीड़ एकत्रित हो गई। उनके पिता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पृथ्वी उनके इकलौते बेटे थे. पृथ्वी सिंह का विवाह वर्ष 2007 मे हुआ था. उनके दो बच्चे हैं, जिनमें एक बेटी आराध्या 12 वर्ष और बेटा अविराज 9 वर्ष का है।

देश की दुखद घटना_____ #बिपिन_रावत नहीं रहेभारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित अन्य 12 सैन...
08/12/2021

देश की दुखद घटना_____

#बिपिन_रावत नहीं रहे

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित अन्य 12 सैन्य अधिकारी की मोत की पुष्टि वायु सेना ने की.
हेलिकाप्टर मे सवार सभी लोगों को युद्ध-स्तर पर बचाने की कोशिश की, मगर निराशा हिस्से में आई...
देश इस दिल देहला देने वाली घटना से बेहद दुखी है___

देश की दुखद घटना_____भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, हेलीकॉप्टर में सवार थे सीडीएस जनरल  #बिपिन_रावतभारतीय सेन...
08/12/2021

देश की दुखद घटना_____

भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, हेलीकॉप्टर में सवार थे सीडीएस जनरल #बिपिन_रावत

भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर Mi-17V5 तमिलनाडु के कुन्नूर क्षेत्र मे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इसमें भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित कई सैन्य अधिकारी सवार थे।
रिपोर्ट के अनुसार, यह हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर क्षेत्र में गिर गया।
CDS बिपिन रावत और अन्य घायलों अस्पताल भेजा गया है।
संबंधित बचाव और तलाश कार्य जारी है।

आगरा, (लखनऊ) उत्तर प्रदेशकांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री शबाना खंडेलवाल ने अचानक सभी को चौंकाते हुए भाजपा पार्टी ज्वाइन कर ली....
06/12/2021

आगरा, (लखनऊ) उत्तर प्रदेश

कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री शबाना खंडेलवाल ने अचानक सभी को चौंकाते हुए भाजपा पार्टी ज्वाइन कर ली.
बीती रविवार को लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व मे हुई बैठक के दौरान शबाना खंडेलवाल ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)  महज 15 दिन की दोस्ती मे विवाहिता दे बैठी फेसबुक फ्रेंड को दिल, बोली- पति बच्चो के साथ नही रहना__लखन...
02/12/2021

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

महज 15 दिन की दोस्ती मे विवाहिता दे बैठी फेसबुक फ्रेंड को दिल,
बोली- पति बच्चो के साथ नही रहना__

लखनऊ के पीजीआई इलाके की रहने वाली एक विवाहिता महज 15 दिन की दोस्ती में फेसबुक फ्रेंड को दिल दे बैठी। दीवानगी ऐसी कि पति व दो बच्चों को छोड़कर वह अलीगढ़ में रहने वाले फेसबुक फ्रेंड के पास चली गई।
पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पीजीआई पुलिस उसे आगरा से ढूंढकर बुधवार को थाने लाई। जहां पति व दोनों बच्चे बिलखते हुए उससे घर चलने की मिन्नतें कर रहे थे, मगर वो फेसबुक फ्रेंड संग ही रहने की जिद पर अड़ी रही। चूंकि विवाहिता बालिग है, इस वजह से पुलिस भी बेबस नजर आई।

पीजीआई थाना क्षेत्र मे रहने वाला पीड़ित व्यक्ति प्राइवेट नौकरी करता है। परिवार में पत्नी, 12 साल की बेटी व सात साल का बेटा है। 20 अक्तूबर को पत्नी अचानक लापता हो गई। तलाशने पर भी वह नहीं मिली तो पति ने पीजीआई थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने सर्विलांस व अन्य माध्यमों से छानबीन की तो पता चला कि विवाहिता की 15 दिन पहले फेसबुक पर अलीगढ़ के एक युवक से दोस्ती हुई थी। दोनों में मोबाइल फोन पर भी बात होने लगी थी, जिसके बाद वह भागकर अलीगढ़ में फेसबुक फ्रेंड के पास चली गई है। पीजीआई पुलिस बुधवार को विवाहिता को आगरा के पास से ढूंढकर थाने लाई। जहां उसे देखते ही पति व बच्चे लिपटकर रोने लगे, मगर महिला फेसबुक फ्रेंड संग ही रहने की बात कहती रही।
बच्चों के भविष्य की दुहाई देते हुए पति ने हाथ-पैर तक जोड़े, मगर वो नहीं पसीजी। उसने साफ शब्दों मे कहा कि अब फेसबुक फ्रेंड ही मेरा सब-कुछ है, और उसी के साथ रहूंगी। पुलिसकर्मियों समेत थाने में मौजूद कुछ लोगों ने भी विवाहिता को समझाने की कोशिश की मगर वह नहीं मानी।
महिला ने अपने पति व बच्चों की तरफ देखा तक नहीं, जिसकी तलाश में पति दर-दर भटक रहा था। अनहोनी की आशंका से जिसका कलेजा फटा जा रहा था। वह मंदिरों में मन्नतें मांग रहा था। बच्चे भी मां की याद में बिलख रहे थे। रिश्तेदार से लेकर पारिवारिक मित्र तक परेशान थे। मगर वो मिली भी तो फेसबुक फ्रेंड के पास।
पीजीआई थाने लाकर पति व बच्चों से मिलाने पर भी वो उनकी तरफ देख तक नहीं रही थी। पति व बच्चे काफी देर तक थाने में बैठे रहे। बच्चे लगातार रो रहे थे। महिला आरक्षी ने विवाहिता से बच्चों को चुप कराने को कहा, मगर महिला ने सुनकर अनसुना कर दिया।....पत्नी के साथ ही मां भला इतनी पत्थर दिल कैसे हो सकती है,

30/11/2021

पेपर आउट कहां से हुआ...

(आजतक से)

28/11/2021

दिल से दिल तक ___
इंसानियत और मानवता की कोई जाति और धर्म नहीं होता...
मुश्लिम भाई ने गौमाता को गहरे गड्ढे से बाहर निकलने मे मदत करके इंसानियत की एक मिशाल पेश की,

 #आगरा_उत्तर_प्रदेशथाना-एत्माउद्दौला पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद दो शातिर वाहन चोर, और तीन मोबाइल चोर गिरफ्तार किए गए।पकड़...
10/11/2021

#आगरा_उत्तर_प्रदेश

थाना-एत्माउद्दौला पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद दो शातिर वाहन चोर, और तीन मोबाइल चोर गिरफ्तार किए गए।
पकड़े गए अपराधियों के पास से 6 बाइक, 10 स्कूटी, 21 मोबाइल फोन, तमंचा और तीन किलो नशीला पदार्थ बरामद हुआ है।

एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया की सभी को जेल भेजा जा रहा है...
एसओ एत्माउद्दौला देवेंद्र पांडे ने बताया की बीती देर रात मुखबिर द्वारा शाहदरा रोड पर चोरी की बाइक पर दो शातिर वाहन चोरों के आने की सूचना मिली थी। तो पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू की गई।
इस दौरान एक बाइक पर आ रहे दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने मोटरसाइकिल मोड़ने का प्रयास किया, मोटरसाइकिल मोड़ने की अफरा-तफरी मे उनकी बाइक फिसल गई। इसके बाद अपराधियों ने तमंचे निकाल लिए और पुलिस पर फायर करते हुए बिजलीघर के बगल वाली गली से भागने लगे। पुलिस ने उन्हें घेर कर हिरासत में ले लिया।
पकड़े गए अपराधियों ने अपने नाम प्रिंस और अयान निवासी एत्माउद्दौला बताये।
पूछताछ मे चोरों ने बताया की बाइक चोरी कर एक प्लॉट में छुपा देते थे, और 3 से पांच हजार में बेच देते थे। ग्राहक न मिलने पर गाड़ी के पुर्जे टुकड़ों में भी बेचे जाते थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस को 6 गाड़ियां और बरामद हुईं।
------------------------------------------------------------------

___प्रेस कॉन्फ्रेंस के दोरान, एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया की थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ईंट मंडी के पास बैग टांगे तीन संदिग्ध लोगों को रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास 1 किलो 870 ग्राम गांजा, 1 किलो 170 ग्राम डायजा पॉम और 21 नए मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में उनके नाम कपिल, भूपेंद्र और सलमान प्रकाश में आये हैं। अभियुक्तों ने बताया है की वो नशीला पदार्थ बेचने का काम करते हैं, और उनके कुछ साथी उन्हें सूचना देते हैं तो वो अमेजन कंपनी की गाड़ियों की सील तोड़कर उनसे मोबाइल चोरी कर लेते हैं. और अन्य शहरों में बेच देते हैं।
पुलिस आरोपियों के साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

 #आगरा_उत्तर_प्रदेश-------------------------------थाना-एत्माद्दौला (आगरा) प्रभारी देवेन्द्र शंकर पाण्डे ने अपनी टीम के स...
10/11/2021

#आगरा_उत्तर_प्रदेश
-------------------------------

थाना-एत्माद्दौला (आगरा) प्रभारी देवेन्द्र शंकर पाण्डे ने अपनी टीम के साथ, गिल्ली डंडा खेल रहे बच्चों के साथ खेलकर बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए खेल का आनंद लिया__

थाना प्रभारी का यह घुला-मिला रूप देखकर, खेल रहे बच्चों का मन उत्साह से भर गया__

 #अपना_देश #अपनी_दिवालीइस बार मिलकर सभी देशवासियों ने दीवाली पर चीन को अच्छा सबक सिखाया। इस बार की दिवाली खुशियों वाली ह...
05/11/2021

#अपना_देश
#अपनी_दिवाली

इस बार मिलकर सभी देशवासियों ने दीवाली पर चीन को अच्छा सबक सिखाया। इस बार की दिवाली खुशियों वाली ही नहीं, बल्कि चीन को सबक सिखाने वाली भी रही। इस बार दीवाली पर उम्मीद से ज्यादा सवा लाख करोड़ का व्यापार हुआ है।
बड़ी बात ये रही कि लोगों ने चीनी सामान ना खरीद कर चीन को 50 हजार करोड़ का व्यापारिक नुकसान दिया है।

05/11/2021

बल्केश्वर, थाना-कमला नगर (आगरा)

दीपावली के पावन त्यौहार पर दो समुदाय के बीच झगड़े मे फायरिंग__

जुआ खेलने, और शराब का विरोध करने पर समुदाय विशेष के लोगों ने बोला हमला__

पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर भाग खड़े हुए__

जसवंत की छतरी (बल्केश्वर) थाना-कमला नगर का मामला__

थाना - एत्माद्दौला (आगरा)  #श्री_दाऊजी_मिष्ठान_भंडार का जंगला तोड़कर दुकान मे घुसा चोर,गल्ले से चार लाख रुपए ले गया___आगर...
05/11/2021

थाना - एत्माद्दौला (आगरा)

#श्री_दाऊजी_मिष्ठान_भंडार का जंगला तोड़कर दुकान मे घुसा चोर,
गल्ले से चार लाख रुपए ले गया___

आगरा मे दीपावली पर चोरों ने प्रमुख मिष्ठान विक्रेता की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने गल्ले मे रखे करीब चार लाख रुपए चुरा लिए।
सुबह चोरी की वारदात की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई थी।
दुकान के सीसीटीवी में चोर दिखाई दे रहा है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी चेक कर रही है।
थाना-एत्माद्दौला के अंतर्गत नुनिहाई पुलिस चौकी के पास #श्री_दाऊ_जी_मिष्ठान_भंडार है।
गुरुवार को दीपावली पर दुकान पर काफी भीड़ थी। रात को लक्ष्मी पूजन के बाद दुकान संचालक और कर्मचारी दुकान बंद कर चले गए। शुक्रवार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर सामान फैला पड़ा था। इसके बाद पता चला कि रात को दुकान में चोरी हो गई। चोर जंगला तोड़कर दुकान में घुसा था।
दुकान संचालक जय अग्रवाल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दुकान के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो एक चोर जंगला तोड़कर अंदर आता दिखाई दे रहा है। चोर ने मुंह पर मास्क लगा रखा है। गल्ले में रखी नकदी लेकर वह निकल गया। दुकान स्वामी ने बताया कि दीपावली की बिक्री के रुपए गल्ले में रखे थे। गल्ले में करीब चार लाख रुपए थे, जो कि चोर ले गया।

आसपास के सीसीटीवी देख रही पुलिस
दुकान के सीसीटीवी में चोर की स्पष्ट तस्वीर न होने के कारण सही जानकारी नहीं हो पा रही है। ऐसे में पुलिस दुकान के आसपास के सीसीटीवी कैमरे देख रही है, जिससे चोर के बारे में पता लग सके।
दुकान संचालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 #आगरा_उत्तर_प्रदेशचलती ट्रेन मे चढ़ने की कोशिश में गिरे 2 यात्री, आरपीएफ जवान ने बचाई जान ----आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन...
05/11/2021

#आगरा_उत्तर_प्रदेश

चलती ट्रेन मे चढ़ने की कोशिश में गिरे 2 यात्री, आरपीएफ जवान ने बचाई जान ----

आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की बहादुरी से दो यात्रियों की जान बच गई। दोनों यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से गिर पड़े।

ट्रेन में ही फंसकर घिसटने लगे। इससे पहले कि दोनों ट्रेन के नीचे आते आरपीएफ के जवान ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों को खींचकर सुरक्षित बचा लिया।
पूरी घटना कैंट पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर गाड़ी संख्या 04309 उज्जैनी एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर पहुंची, और दो यात्री किसी कारणवश ट्रेन से नीचे उतरे... इसी बीच ट्रेन चलने लगी तो दोनों यात्री बोगी में चढ़ने के लिए दौड़े। एक नीली शर्ट पहने यात्री पीछे से आ जाता है। उसकी जल्दबाजी की वजह से दोनों यात्रियों का संतुलन बिगड़ता है और एक यात्री बोगी के पायदान के पास फंसकर घिसटने लगता है। वहीं दूसरा यात्री ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच खाली जगह में फंस जाता है। प्लेटफार्म पर आरपीएफ कांस्टेबल दौड़ते हुए बोगी के पास पहुंचते हैं और यात्री को खींचकर बाहर निकाल लेते हैं। इस दौरान दूसरा यात्री ट्रेन के साथ घिसटता हुआ आगे चला जाता है। लेकिन कांस्टेबल ने फुर्ती दिखाई और दूसरे यात्री को भी ट्रेन के साथ दौड़ते हुए बचा लिया।
आरपीएफ छावनी थाना के इंस्पेक्टर सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि कांस्टेबल का नाम अवार्ड के लिए हेडक्वार्टर को भेजा जाएगा। दोनों यात्री उसी ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना हो गए। उनके नाम-पते के बारे में जानकारी नहीं हो सकी। कांस्टेबल का नाम यादवेंद्र सिंह है।

थाना - कमला नगर (आगरा) आज दोपहर 12:30pm बजे अजंता हलवाई (कमला नगर) आगरा के सामने, बाइक सवार दो युवकों द्वारा सीताराम कॉल...
05/11/2021

थाना - कमला नगर (आगरा)

आज दोपहर 12:30pm बजे अजंता हलवाई (कमला नगर) आगरा के सामने, बाइक सवार दो युवकों द्वारा सीताराम कॉलोनी (बल्केश्वर) निवासी सुनील अग्रवाल के साथ हुई लूट ----
थाना कमला नगर प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित से जानकारी ली.
पीड़ित सुनील अग्रवाल से एक सोने की चेन, हाथ का कड़ा, और 4 सोने की अंगूठियां, लूट लीं.
लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बाइक सवार अपने आप को पुलिसकर्मी बता रहे थे, उन्होंने सुनील अग्रवाल का एक्टिवा रोककर कहां आगे चेकिंग चल रही है, आपने इतनी सोने की चीज पहन रखी हैं, आप इन सोने की चीजों को उतार कर जेब में रख लीजिए, इतने मे ही शातिर बाइक सवार बदमाश, सुनील अग्रवाल को चूना लगाकर रफूचक्कर हो गए।
फिलहाल अभी शातिर बदमाशों की कोई जानकारी या सुराग नहीं मिल सका...
पुलिस जानकरी जुटाने मे जुटी...!!!

   अरबों मे खरीदते हैं टीमें, कहां होता है खर्च, कैसे होती है कमाई, शुरुआत में नुकसान मे जाने वाला बिजनस कैसे बन गया अरब...
30/10/2021



अरबों मे खरीदते हैं टीमें, कहां होता है खर्च, कैसे होती है कमाई, शुरुआत में नुकसान मे जाने वाला बिजनस कैसे बन गया अरबों की कमाई का जरिया.
आइए समझते हैं फ्रैंचाइजी का पूरा हिसाब-किताब___

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के लिए दो नई टीमों की घोषणा कर दी। सोमवार, 25 अक्टूबर को इन टीमों का ऐलान किया गया। लखनऊ और अहमदाबाद अब आईपीएल की दो नई टीमें हैं। कोलकाता के दिग्गज उद्योगपति संजीव गोयनका के आरपी-एसजी समूह ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग की लखनऊ फ्रेंचाइजी 7090 करोड़ रुपये मे खरीदी, जबकि अंतरराष्ट्रीय इक्विटी निवेश फर्म सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी 5600 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने नाम की।

सीसीआई को आईपीएल की शुरुआत मे साल 2008 मे सभी फ्रैंचाइजी बेचकर 2900 करोड़ रुपये की कमाई हुई। यह 14 साल पुरानी बात है। तब एक डॉलर की कीमत 40 रुपये थी।

आईपीएल की पहली नीलामी मे मुंबई इंडियंस की टीम सबसे महंगी बिकी थी। इसके लिए उसने 111.9 मिलियन डॉलर रकम दी थी। वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए 67 मिलियन डॉलर के साथ सबसे सस्ती टीम थी। हम आगे जानेंगे कि हर फ्रैंचाइज का खर्च करने का मॉडल अलग था। मुंबई और चेन्नई की टीम बेस्ट खिलाड़ियों पर खर्च कर रही थीं वहीं पंजाब और राजस्थान का मॉडल अलग था।

लेकिन, चलिए फ्रैंचाइज ट्रेंड को अलग रखते हैं। शुरुआती 8 टीमों की नीलामी के बाद बीसीसीआई न 2 नई फ्रैंचाइजी बेंची। सहारा पुणे वॉरियर्स और कोच्चि टस्कर्स।
ये दोनों ही टीमें अब आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं। इनसे बोर्ड को 3230 करोड़ रुपये की कमाई हुई। दोनों टीमें किन्हीं कारणों से आईपीएल से अलग हुईं।

11 साल बाद बोर्ड ने दो नई फ्रैंचाइजी बेची हैं। सीवीसी ने अहमदबाद की टीम को 5625 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं लखनऊ के लिए RPSG ने 7090 करोड़ रुपये दिए हैं। यह कुल मिलाकर 12715 करोड़ रुपये बनते हैं। अब फिलहाल इन दोनों टीमों को एक ओर रखते हैं और शुरुआती 8 टीमों को देखते हैं तो 14 साल से बनी हुईं हैं।

2008 में बीसीसीआई ने 8 टीमें बेची थीं। इसके साथ ही आईपीएल के प्रसारण अधिकार भी बेचे थे। हालांकि इसे लेकर कुछ विवाद थे- लेकिन हम बड़ी तस्वीर पर ध्यान लगाते हैं। 8200 करोड़ रुपये 10 साल के लिए फ्रैंचाइजी अधिकार दिए गए। रीयल एस्टेट कंपनी DLF को पहले पांच साल के लिए 200 करोड़ रुपये में टाइटल स्पॉन्सर बनाया गया।

जब आधिकारिक पार्टनर आ गए तो बीसीसीआई की शुरुआती कमाई 8400 करोड़ रुपये थे। शुरुआत मे बोर्ड की हिस्सेदारी कम थी। पहले 3 साल के लिए फ्रैंचाइजी को कमाई का 80 पर्सेंट और बोर्ड को 20 पर्सेंट मिलता था। इसके बाद अगले तीन साल के लिए बोर्ड को 30 और फ्रैंचाइजी को 70 पर्सेंट भागीदारी मिलती। उसके बाद अगले तीन साल के लिए बोर्ड की हिस्सेदारी बढ़कर 40 पर्सेंट और फ्रैंचाइजी की घटकर 60 पर्सेंट रह गई। उसके बाद से यह 50-50 मॉडल पर आ गया।

यही मॉडल अब भी काम कर रहा है। बोर्ड सेंट्रल रेवेन्यू का 50 पर्सेंट खुद लेता है और बाकी 50 प्रतिशत आठों फ्रैंचाइजी में बराबर बांटा जाता है। शुरुआत में बोर्ड ने फ्रैंचाइजी को ज्यादा हिस्सा दिया क्योंकि हर कोई इस बिजनस में नया था।
शुरुआत में फ्रैंचाइजी शुरू के 6-7 साल में मुश्किल से कमाई और खर्च को बराबर कर पा रहे थे। हर फ्रैंचाइजी अपना बिजनस मॉडल अपना रही थी। फ्रैंचाइजी हर साल बीसीसीआई को हर साल फ्रैंचाइजी फीस देते थे। उदाहरण के लिए अगर मुंबई ने टीम 111.9 मिलियन डॉलर खरीदा है तो उसे हर साल 11.9 मिलियन डॉलर हर साल देने थे।

हालांकि आईपीएल बहुत तेजी से बढ़ रहा था। साल 2017 में स्टार इंडिया ने 2018-22 के प्रसारण अधिकार के लिए 16347 करोड़ रुपये का भुगतान किया। वीवो ने टाइटल राइड्स के लिए 2200 करोड़ रुपये दिए। कुल मिलाकर चार आधिकारिक पार्टनर साथ आए और करीब 40 करोड़ रुपये देने को राजी हुए।

इसलिए आईपीएल की कमाई जो साल 2008 मे 8400 करोड़ रुपये थी वह 2017 मे 19500 करोड़ रुपये हो गई। कोच्चि और सहारा अब साथ नहीं थे, इसका अर्थ था कि 19500 करोड़ रुपये बीसीसीआई और आठों फ्रैंचाइजी में बराबर बंटनी थी।
अब लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें आने से कमाई में जबर्दस्त बढ़ोतरी होने वाली है, लेकिन फिलहाल उसे हम एक ओर रखते हैं। अब देखते हैं कि 2017-18 से 2021-22 के बीच रेवेन्यू मॉडल कैसे काम करता है।
सबसे पहले, आईपीएल एक ऐसा बिजनस मॉडल है जिसमें आप फ्रैंचाइजी की पूरी एक साथ नहीं देनी होती। यानी टीम के मालिक 10 साल तक इसका भुगतान करते हैं। और वह भी बिना किसी ब्याज के। और जैसे ही आप टीम खरीदते हैं आपकी कमाई पहले साल से ही शुरू हो जाती है।
50:50 अनुपात पर बात करें तो 9750 करोड़ रुपये का आधा हिस्सा बोर्ड के पास रहेगा और बाकी आधा आठों फ्रैंचाइजी में बराबर बंटेगा। यानी हर फ्रैंचाइजी को पांच साल के लिए 1218 करोड़ रुपये की कमाई हो रही थी।

तो, कुल मिलाकर हर फ्रैंचाइजी 2018 से 2022 के बीच हर साल 244 करोड़ रुपये कमाई कर रहा है। दो नई फ्रैंचाइजी आ रही हैं तो नंबर्स में बदलाव होगा लेकिन फिलहाल 244 करोड़ रुपये को ही आधार बनाते हैं।

आईपीएल में कमाई के दो जरिए हैं। सेट्रल और स्थानीय। सेंट्रल को हम पहले ही बता चुके हैं। जिसमें एक टीम को हर सीजन में 244 करोड़ रुपये की कमाई हो रही थी। अब लोकल रेवेन्यू पर बात करते हैं। यह वह रेवेन्यू है जो फ्रैंचाइजी अपने स्तर पर बनाती हैं। यह उनका अपना बिजनस मॉडल होता है।
तो स्थानीय रेवेन्यू क्या होता है ?
इसमें टिकट से होने वाली कमाई। जर्सी स्पॉन्सरशिप, हॉस्पीटेलिटी आदि से होने वाला रेवेन्यू है। कोरोना के कारण टिकटों की बिक्री नहीं हुई। चलिए बाकी चीजें देखते हैं। मुंबई इंडियंस ने अतिरिक्त 50 करोड़ की स्पॉन्सरशिप जुटा ली। कई अन्य टीमों को परेशानी हुई।

गेट मनी जो हर मैच में करीब 25-30 लाख रुपये होती है भी मैदान पर निर्भर करती है। इसमें मैदान का आकार और शहर के लोगों की खर्च करने की क्षमता भी मायने रखती है। हर फ्रैंचाइजी का इस हॉस्पीटेलिटी को लेकर अलग अंदाजा होता है। तो, ये नंबर्स बदलते रहते हैं।

तो, कुल मिलाकर- चलिए मानकर चलते हैं कि लोकल रेवेन्यू लगभग 40 से 70- करोड़ रुपये के बीच होगा। हिसाब लगाने के लिए इसे 50 करोड़ रुपये औसत मान लेते हैं। इतना फ्रैंचाइजी अपने जरिए कमाई करते हैं।

अब इस 50 करोड़ को 244 करोड़ रुपये की उसकी सेंट्रल रेवेन्यू की कमाई में जोड़ दें। तो यह रकम 295 करोड़ रुपये हो जाती है। इसमें बीसीसीआई से आने वाली कमाई को जोड़ दें तो टॉप 4 टीमें हर साल 300 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा रही हैं।

अब टीमों के खर्चे की बात करते हैं। टीमों को प्लेयर्स पर 90 करोड़ रुपये खर्च करने होते हैं। इसके अलावा 35-50 करोड़ रुपये की रकम ऑपरेशंस पर खर्च होती है। यह फ्रैंचाइजी के काम के स्केल पर निर्भर करता है। कुल मिलकर यह एक सीजन में 130 करोड़ रुपये का औसत बनता है।

फ्रैंचाइजी को हर मैच के आयोजन के लिए 50 लाख रुपये की फीस देनी होती है। यानी सात मैचों के लिए 3.5 करोड़ रुपये- हर सीजन। फ्रैंचाइजी को अपने टॉपलाइन रेवेन्यू का 20 पर्सेंट बीसीसीआई को देना पड़ता है। बोर्ड इस रकम को घरेलू क्रिकेट पर खर्च करता है।

20 पर्सेंट टॉप लाइन का अर्थ है हर साल 12 से 15 करोड़ रुपये। यानी कुल मिलकर हर फ्रैंचाइजी का औसत खर्च करीब 145 करोड़ रुपये है। इसका अर्थ है कि हर फ्रैंचाइजी करीब 145 करोड़ रुपये की कमाई (जिसमें टैक्स शामिल नहीं है) कर रहा है।

जो संख्या मैंने ली है वह कम से कम है। मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसी फ्रैंचाइजी ज्यादा रकम कमाती हैं। इसकी वजह स्पॉन्सरशिप और अन्य लॉन्ग टर्म ऐक्टिविटीज शामिल हैं !

 #केदारनाथअभी हाल का लिया हुआ, भगवान केदारनाथ मन्दिर का मनमोहक दृश्य.....
30/10/2021

#केदारनाथ

अभी हाल का लिया हुआ, भगवान केदारनाथ मन्दिर का मनमोहक दृश्य.....

बल्केश्वर, कमला नगर (आगरा)प्रतिज्ञा यात्रा, कांग्रेस पार्टी ने बल्केश्वर चौराहे (आगरा) पर मंच के द्वारा जनमानस को जोड़ने...
30/10/2021

बल्केश्वर, कमला नगर (आगरा)

प्रतिज्ञा यात्रा, कांग्रेस पार्टी ने बल्केश्वर चौराहे (आगरा) पर मंच के द्वारा जनमानस को जोड़ने की कोशिश की, और अपनी चुनावी प्रतिज्ञा यात्रा मे किए वादे पूरा करने का संकल्प लिया.

 #आगरा_उत्तर_प्रदेश वर्ल्ड कप T20 मे भारत पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तान की जीत होने पर जश्न मनाने वाले तीन कश्मीरी छा...
28/10/2021

#आगरा_उत्तर_प्रदेश

वर्ल्ड कप T20 मे भारत पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तान की जीत होने पर जश्न मनाने वाले तीन कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार को कोर्ट मे पेशी के लिए दीवानी लाया गया।
लेकिन यहां पर तीनों कश्मीरी छात्रों को कुछ लोगों ने अपना निशाना बना लिया। भारत माता के जयकारे लगाते हुए कुछ युवा पहुंचे, और जैसे ही कश्मीरी छात्रों को‌ देखा तो न्यायालय के बाहर मारपीट शुरू कर दी। इस घटना से दीवानी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मुंबई (महाराष्ट्र)बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स मामले मे बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर से...
28/10/2021

मुंबई (महाराष्ट्र)

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स मामले मे बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर से जमानत मिल गई है !

आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा क्रूज पर चल रही रेव पार्टी से गिरफ्तार किया गया था। बॉम्बे हाई कोर्ट से पहले मामले की सुनवाई जिला और सत्र न्यायालय द्वारा भी की गई थी, लेकिन दोनों ने ही आर्यन खान की जमानत याचिका को ठुकरा दिया था। लेकिन मामले पर कार्रवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन खान के साथ-साथ उनके दोस्तों अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत दे दी है।
आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद जहां एक तरफ बॉलीवुड कलाकारों और शाहरुख खान के फैंस में खुशी देखने को मिली तो वहीं किंग खान ने भी राहत की सांस ली। बेटे को जमानत मिलने के बाद शाहरुख खान ने अपनी लीगल टीम के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं, जिसमें सीनियर एडवोकेट अमित देसाई से लेकर एडवोकेट सतीश मानशिंदे भी नजर आए।
शाहरुख खान और लीगल टीम की यह तस्वीर बार एंड बेंच ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा की, फोटो को शेयर करते हुए बार एंड बेंच ने लिखा, “शाहरुख खान अपनी लीगल टीम के साथ।” बता दें कि आर्यन खान की पैरवी देश के जाने-माने वकील और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने की थी।

 #आगरा_उत्तर_प्रदेश आज बुधवार दोपहर सुल्तानगंज पुलिया पर यातायात पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिसकर्मियों को बाइक पर बो...
27/10/2021

#आगरा_उत्तर_प्रदेश

आज बुधवार दोपहर सुल्तानगंज पुलिया पर यातायात पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिसकर्मियों को बाइक पर बोरा रखकर आते नजर आए, पुलिस ने दोनों को रोक लिया. बोरे को देखा तो उसमें रुपये रखे थे। यह देखकर पुलिसकर्मी हैरत में पड़ गए। पूछताछ मे पता चला कि वो ऑयल फर्म के कर्मचारी हैं। कर्मचारियों ने बताया कि बोरे मे 40.50 लाख रखे हैं। बैंक से निकालकर लाए हैं। यह बसंत विहार, कमला नगर निवासी दिनेश चंद गर्ग के हैं। उनकी ऑयल की फर्म है। कैश ट्रांसपोर्ट नगर स्थित फर्म के गोदाम पर ले जा रहे हैं।
पुलिस को कर्मचारियों की बातों पर शक हुआ. मोके पर मौजूद पुलिस ने तत्काल कंट्रोल रूम पर सूचना दी। इसके बाद कमला नगर पुलिस कर्मचारियों को कैश के साथ थाना पर ले आई।
सूचना पर दिनेश चंद गर्ग भी आ गए। उन्होंने बताया कि कैश एचडीएफसी बैंक की कमला नगर शाखा से निकाला है। इसका प्रमाण उनके पास है। वह जीएसटी देते हैं। उन्हें घर में निर्माण कार्य, कर्मचारियों को एडवांस और कुछ अस्पताल खर्च के लिए रकम देनी है। इसको लेकर रकम निकाली थी। कर्मचारी गोदाम पर रकम लेकर जा रहे थे। पुलिस ने बिना किसी कारण रोक लिया। उन्होंने कैश निकालने से संबंधित बैंक के दस्तावेज भी दिखाऐ।
थाना कमला नगर के प्रभारी निरीक्षक उत्तम चंद पटेल का कहना है कि व्यापारी के कर्मचारी बिना किसी सुरक्षा के कैश लेकर जा रहे थे। इस पर आयकर विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई। उन्होंने कैश से संबंधित दस्तावेज व्यापारी से लिए हैं। उन्होंने फिलहाल कैश पुलिस के कब्जे में रखवा दिया है। विभागीय अधिकारी व्यापारी से मिले दस्तावेज की जांच के बाद कैश को लेकर निर्णय लेंगे।

 #आगरा_उत्तर_प्रदेशआगरा के एसएसपी मुनिराज जी का हुआ ट्रांसफर__पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा बनाए गए ...
23/10/2021

#आगरा_उत्तर_प्रदेश

आगरा के एसएसपी मुनिराज जी का हुआ ट्रांसफर__

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा बनाए गए सुधीर कुमार सिंह__

2009 बैच के आईपीएस हैं, सुधीर कुमार सिंह__

 ...माचिस की डिब्बी (Matchbox) का दाम बढ़ने जा रहा है. एक तरफ जहां रोजमर्रा के अन्य सामानों की कीमत बढ़ती जा रही है. वही...
23/10/2021


...माचिस की डिब्बी (Matchbox) का दाम बढ़ने जा रहा है. एक तरफ जहां रोजमर्रा के अन्य सामानों की कीमत बढ़ती जा रही है. वहीं माचिस अकेली चीज है जिसने आपकी जेब हल्की नहीं की,
पिछले 14 साल से माचिस की डिब्बी की कीमत को एक बार भी नहीं बढ़ाया गया था. हालांकि रिपोर्टस की माने तो अगले महीने से माचिस की एक डिब्बी 2 रुपये में मिलेगी. दरअसल पांच प्रमुख माचिस उद्योग निकायों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से 1 दिसंबर से माचिस की MRP 1 रुपए से बढ़ाकर 2 रुपए करने की घोषणा की है। इससे पहले साल 2007 में माचिस के दाम में संशोधन किया गया था, उस वक्त इसकी कीमत 50 पैसे से बढ़ाकर 1 रुपये कर दी गई थी।

पूर्व विधायक सूरजपाल का हुआ निधन__....अभी हाल ही मे बसपा छोड़ भाजपा मे शामिल हुए पूर्व विधायक ठा०सूरज पाल का आज शुक्रवार ...
22/10/2021

पूर्व विधायक सूरजपाल का हुआ निधन__
....अभी हाल ही मे बसपा छोड़ भाजपा मे शामिल हुए पूर्व विधायक ठा०सूरज पाल का आज शुक्रवार शाम को निधन हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार उनका निधन ह्दयाघात (Heart Attack) की वजह से होना बताया जा रहा है।
परिजन उन्‍हें दिल्‍ली के अस्‍पताल मे ले गए थे। वहीं उन्‍होंने अंतिम सांस ली।

फतेहपुरसीकरी सीट से बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर विधायक रहे, ठा० सूरजपाल ने इसी महीने भारतीय जनता पार्टी की लखनऊ मे सदस्‍यता हासिल की थी।
पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने उन्‍हें सदस्‍यता ग्रहण कराई थी।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mera Agra News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share