01/10/2021
शहरों के संग शिविर में यू.आई.टी. पट्टे की प्रक्रिया, शुल्क एवं नियम संबंधी सम्पूर्ण जानकारी, दस हजार पट्टे देने का रखा लक्ष्य
उदयपुर. 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के संग शिविर को लेकर नगर विकास प्रन्यास (यूआईटी) उदयपुर व नगर निगम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में दस लाख पट्टे का लक्ष्य रखा है और इसी कड़ी में यूआईटी ने शहर में दस हजार भूमि पट्टे के आवंटन का लक्ष्य रखा। इसी कड़ी में यू.आई.टी. एग्रीकल्चर ज़मीनों पर बने मकानों के भी पट्टे देगी।
शहरों के संग शिविर में यू.आई.टी. द्वारा निम्नलिखित को दिया जाएगा पट्टा
कृषि भूमि पर बने मकानों को
पुरानी बसावट वाले इलाकों में
यूआईटी के स्वयं के बनाए फ्लैट के
महाराणा के समय के दस्तावेजों पर
यूआईटी ने पहले दिन देगी 1 हजार पट्टे
पट्टे की दरें क्या रहेंगी
यू.आई.टी द्वारा दिए जाने वाले पट्टे की दरें :- https://bit.ly/3oiz8hD
Find hundreds of Flats for sale in Udaipur. Register with us and receive the latest offers and property for sale in Udaipur directly on your phone.