Azad Sipahi Dhanbad

  • Home
  • Azad Sipahi Dhanbad

Azad Sipahi Dhanbad Azad Sipahi Dhanbad (News)

06/09/2021

बंद करो... बंद करो... धनबाद की अनदेखी बंद करो, जन्म दिन पर झारखंड विधानसभा में राज ने दिया धरना

- मंत्री आलमगीर और बादल ने मनाया

धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने सोमवार को अलग अंदाज में अपना जन्म दिन मनाया। उन्होंने इस खास माैके पर झारखंड विधानसभा की सीढ़ियों पर धरना दिया। उनकी मांग धनबाद के बैंक मोड़ से रांगाटाड के बीच रेल ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर थी।

वे धनबाद में मटकुरिया से बैंक मोड तक फ्लाईओवर बनाने और लोगों को सड़क जाम से निजात दिलाने की मांग को लेकर धरना देने बैठ गए। अकेले धरना पर बैठे विधायक अपने साथ कई स्लोगन लिए हुए थे। इनमें लिखा था- बंद करो, बंद करो, धनबाद की अनदेखी बंद करो। धनबाद की जनता करे पुकार, ट्रैफिक जाम से मची हाहाकार। धनबाद में मटकुरिया से बैंक मोड होते हुए पूजा टॉकीज तक फ्लाईओवर का हो निर्माण।

लगभग घंटे भर धरना देने के बाद राज्य सरकार के दो कैबिनेट मंत्री उनसे मिलने आए। इनमें ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम एवं कृषि मंत्री बादल पत्रलेख शामिल थे। उन्होंने विधायक से बैठक में भाग लेने का आग्रह किया। विधायक ने कहा कि यह सिर्फ मेरी ही मांग नहीं है, आप लोग भी उसी रास्ते उसी भयंकर जाम से होकर गुजरते हैं। इस मुद्दे पर पहले भी कई बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बातचीत हो चुकी है। उन्होंने सकारात्मक आश्वासन भी दिया है। लेकिन फ्लाईओवर को लेकर अभी तक कुछ हुआ नहीं। इस पर मंत्री द्वय ने यह कहा कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है और जल्द एक्शन लेगी। धनबाद के जाम से वे वाकिफ हैं। मंत्रियों के आश्वासन के बाद विधायक भी मान गए और अपना स्लोगन लेकर बैठक में भाग लेने चले गए। उन्होंने धनबाद में बिजली-पानी के संकट पर भी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया।

मालूम हो कि धनबाद के सड़क जाम के मुद्दे पर जिले के युवकों का इंटरनेट मीडिया पर अभियान चरम पर है। एक ही दिन में मीटर पर 10,000 लोगों ने जाम की समस्या पर अपनी बात रखी है। इसकी वजह से जनप्रतिनिधियों पर इस समस्या को हल करने का दबाव बढ़ा है।

चार मंजिला मकान भरभरा कर गिरा, मलबे में दबे तीन लोगघटना के बाद मची ऑफर तफरी, स्थानीय लोग और बीसीसीएल की मदद से पुलिस बचा...
26/08/2021

चार मंजिला मकान भरभरा कर गिरा, मलबे में दबे तीन लोग

घटना के बाद मची ऑफर तफरी, स्थानीय लोग और बीसीसीएल की मदद से पुलिस बचाव कार्य मे जुटी

कतरास। कतरास भगत मुहल्ला स्थित एक चार मंजिला मकान गुरुवार की देर शाम आचानक भरभरा कर गिर गया। मकान में रहने वाले प्रदीप गुप्ता, पत्नी रंजीता देवी, पुत्र सुभांशु मलबे में दब गए। घटना के बाद कतरास मे अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गई। जिसको भी घटना की खबर मिली वो घटनास्थल की ओर दौड़-भाग कर घटनास्थल पर पहुंच गया। लोगो ने घटना की जानकारी स्थानीय कतरास थाना को दिया। घटना की सूचना पाकर कतरास थाना की पुलिस भी मौके पर पहुची ग।ई और स्थानीय लोगो की मदद से मलबे में दबे लोगो को निकालने का प्रयास जारी कर दिया।

बताया जा रहा है कि पंकज गुप्ता का उक्त मकान है। जिसमे उनके भाई प्रदीप तथा उनकी पत्नी, पुत्र रहते थे। गुरुवार की देर शाम आचनक से पूरा मकान भरभरा कर गिर गया। जब तक कि घर मे रहने वाले कुछ समझ पाते वो सभी लोग मलबे में दब गए। घटना के बाद स्थानीय लोग कतरास पुलिस और बीसीसीएल के रेस्क्यू टीम ने अथक परिश्रम कर पिता और पुत्र को मलवे से निकालने मे सफल रहे। लेकिन प्रदीप गुप्ता की पत्नी रंजीता देवी अभी भी मलबे के अंदर दबी हुई है और उसे निकालने का प्रयास जारी है।

घटनास्थल स्थल पर धनबाद एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी, कार्यपालक अधिकारी प्रेम प्रकाश, बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू , बीसीसीएल के कई अधिकारीगण सहित कई अन्य लोग घटनास्थल पर जमे हुए है। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू कार्य जारी है।

सीबीआई ने की घोषणा:एडीजे उत्तम आनंद हत्‍याकांड में शाम‍िल हत्‍यारों की जानकारी देने वालों को म‍िलेगा 5 लाख का इनामधनबाद।...
15/08/2021

सीबीआई ने की घोषणा:

एडीजे उत्तम आनंद हत्‍याकांड में शाम‍िल हत्‍यारों की जानकारी देने वालों को म‍िलेगा 5 लाख का इनाम

धनबाद। धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत को 18 दिन हो गए हैं । परंतु अब तक सीबीआई के हाथ इस मामले में खाली हैं। लिहाजा रविवार स्वतंत्रता दिवस के दिन सीबीआई के स्पेशल सेल ने न्यायाधीश के मौत से संबंधित जानकारी देने वालों के लिए पांच लाख रुपए इनाम की घोषणा कर दी है। सीबीआई ने शहर के सभी चौक चौराहों पर पोस्टर लगाकर लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति न्यायाधीश के हत्यारों या ,उससे संबंधित कोई भी जानकारी रखता हो तो वह सीबीआई स्पेशल क्राइम ब्रांच वन नई दिल्ली कैंप सीएसआईआर सत्कार गेस्ट हाउस धनबाद मे इसकी सूचना दें या सीबीआई के एसपी सह मामले के अनुसंधानकर्ता विजय कुमार शुक्ला को मोबाइल नंबर पर फोन कर इसकी जानकारी दे । जानकारी देने वालों को सीबीआई 5 लाख का इनाम देगी।

28 जुलाई को न्यायाधीश उत्तम आनंद घर से सुबह 5:00 बजे के लगभग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। घर वापस नहीं आने पर पत्नी कीर्ति सिन्हा ने रजिस्ट्रार को फोन कर इसकी सूचना दी। रजिस्ट्रार ने मामले की सूचना एसएसपी धनबाद को दी, जिसके बाद पुलिस महकमा न्यायाधीश को ढूंढने में लग गया था। थोड़ी देर बाद रणधीर वर्मा चौक के पास न्यायाधीश घायल मिले । एएनएमएमसीएच ले जाने पर मृत घोषित कर दिए गए ।पहले इसे सामान्य सड़क हादसा माना गया लेकिन सीसीटीवी फुटेज में एक ऑटो को जानबूझकर धक्का मारते दिखने पर सनसनी फैल गई हाई कोर्ट ने मामले पर संज्ञान लिया। पुलिस ने देर रात चालक लखन वर्मा और उसके साथ बैठे राहुल वर्मा को गिरफ्तार किया था। हाईकोर्ट के आदेश पर 4 अगस्त को सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी।अब तक इस मामले में दो एजेंसियों ने जांच पड़ताल की। प्रारंभिक जांच डीआईजी अभियान संजय आनंद लाटकर के नेतृत्व में एसआईटी ने की परंतु एसआईटी के हाथ भी कुछ नहीं लगे । अब सीबीआई की टीम हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है सीबीआई ने इस मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई भी की। और मामले की स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट को सौंपी जिस पर अदालत ने असंतोष जाहिर किया था। दूसरी ओर सीबीआई दोनों आरोपियों की नार्को टेस्ट के लिए गुजरात ले जाने की तैयारी में है ।इसके लिए सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।6 अगस्त के अदालत के आदेश के बाद 7 अगस्त को सीबीआई दोनो आरोपितों को अपने हिरासत में ले गई थी। 11 अगस्त को दोनों को वापस जेल भेज दिया गया था। मामले की जांच कर रहे सीबीआई की स्पेशल सेल ने 9 अगस्त को अदालत से दोनों आरोपीयों से सच्चाई पता करने के लिए नार्को टेस्ट,ब्रेन मैपिंग टेस्ट सहित चार अन्य टेस्ट कराने की अनुमति ली थी। 9 एवं10 अगस्त को सिंफर के गेस्ट हाऊस सत्कार में राहुल और लखन का लाई डिटेक्टर टेस्ट ,ब्रेन इलेक्ट्रिकल आक्सीलेशन व अन्य टेस्ट किया गया था। टेस्ट में मिली जानकारी के बाद सीबीआई की टीम फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ घटनास्थल पर आई थी। स्टेशन से घटनास्थल तक पहुंचने के तमाम रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला था। परंतु अब तक सीबीआई मामले की गुत्थी नहीं सुलझा सकी है।

सीबीआई ने जारी किया नंबर

शहर में चिपकाए गए पोस्टरों में तीन मोबाइल नंबर सीबीआई ने जारी किया है। जिस पर सूचना देने की अपील की गई है वह नंबर है 7827728856, 011- 24368640, 011-24368641

07/08/2021

आंदोलन कर रहे भाजपाइयों पर एक बार फिर बरसी लाठियां, कार्यकर्ता का फटा सिर

07/08/2021
04/08/2021

चैतूडीह में आउटसोर्सिंग का काम बंद कराने जा रहे मजदूरों को पुलिस ने रोका | आजाद सिपाही

03/08/2021

दिनांक 02 08 20 21 को सिंदरी झरिया मुख्य पथ पर गौशाला बाबा लोकनाथ क्लीनिक के पास सिंदरी केडी कॉलोनी निवासी सुजाता सिंह जी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिनकी उचित इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया।आज इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया ।खबर सुनकर केडी कॉलोनी और गौशाला के ग्रामीण और युवा सड़क पर उतरकर ACC प्रबंधक ,HURL प्रबंधक, सेल प्रबंधक और जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार आंदोलन किये और मृतक परिवार के लिए उचित मुआवजा और सड़क मरम्मत के लिए जिला प्रशासन द्वारा लिखित में आवेदन दिया गया ।और जल्द से जल्द इन दोनों मांगों को पूरा करने का समय सीमा दिया गया तत्पश्चात सड़क से ग्रामीण हटे।

जज हत्याकांड :  243 संदिग्ध से पूछताछ, 250 ऑटो जब्त, दो दारोगा निलंबित #धनबाद। जिला एवं सत्र न्यायाधीश मौत मामले में एसआ...
01/08/2021

जज हत्याकांड : 243 संदिग्ध से पूछताछ, 250 ऑटो जब्त, दो दारोगा निलंबित

#धनबाद। जिला एवं सत्र न्यायाधीश मौत मामले में एसआईटी ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। शनिवार रात से ही पुलिस ने मेजर ड्राइव चलाकर पूरे जिला को खंगालना शुरू कर दिया है। इस दौरान जिला के तमाम थानों से संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। कई अपराधियों की गिरफ़्तारी के साथ होटलो को भी खंगाला जा रहा है। इतना ही नहीं एसआईटी ने रविवार को एक बार फिर से क्राइम सीन का पुनः निरीक्षण किया। इस दौरान एसआईटी के मुखिया एडीजी संजय आनंद लाटकर खुद भी मौजूद रहे।

धनबाद के एडीजे-8 उत्तम आनंद मौत मामले में एसआईटी ने रविवार को धनबाद सर्किट हाउस में मैराथन बैठक की। बैठक की अगुआई खुद एडीजी संजय आनंद लाटकर कर रहे थे। इसी बीच पुरे जिले में इस बाबत पुलिसिया कार्रवाई को भी अंजाम दिया जा रहा था। देर शाम सर्किट हाउस में मीडिया को जानकारी देते हुए धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि मेजर ड्राइव चला कर शनिवार रात से रविवार सुबह तक धनबाद के सभी 55 थाना क्षेत्रों से कुल 243 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे अलग-अलग थानों में पूछताछ की गई। जिसमें अलग-अलग कांडो में संलिप्त 17 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि रविवार को धनबाद के 53 होटलों की भी जांच की गई। इसके अलावा जिले के विभन्न थानों से करीब 250 ऑटो को भी पकड़ कर धनबाद थाना लाया गया। जहां सभी ऑटो के कागजातों की जांच की गई।

एसएसपी ने पाथरडीह थाना प्रभारी उमेश मांझी के निलंबन की कार्रवाई पर जानकारी देते हुए कहा कि ऑटो चोरी की एफआईआर दर्ज करने में विलंब और लापरवाही के आरोप में उन्हें सस्पेंड किया गया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है। इसके अलावा एडीजी मौत मामले में सीसीटीवी फुटेज वायरल करने वाले एक सब इन्स्पेक्टर को भी निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि जज मौत मामले में सभी बिन्दुओ पर जांच जारी है।

29/07/2021

जज के हत्या मामले में क्या कहा धनबाद एसएसपी ने | आजाद सिपाही

29/07/2021
22/07/2021

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह।आजाद सिपाही

08/07/2021

रेडक्रॉस भवन में वैक्सीन लेने पहुंचे लोगो का हंगामा 2 महिलाओं को आई चोट, बुलानी पड़ी पुल‍िस

संजीव कुमार होंगे  #धनबाद के नये SSP 8 IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है. संजय आनन्द लाठकर, भा०पु०से को अपर पुलिस महा...
05/07/2021

संजीव कुमार होंगे #धनबाद के नये SSP

8 IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है. संजय आनन्द लाठकर, भा०पु०से को अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान), झारखण्ड, राँची के पद पर पदस्थापित किया गया. असीम विक्रांत मिंज, भा०पु०से०(2005), वरीय पुलिस' अधीक्षक, धनबाद को स्थानांतरित करते हुए पुलिस उप-महानिरीक्षक, कोल्हान क्षेत्र, चाईबासा के पद पर पदस्थापित किया गया. नरेन्द्र कुमार सिंह, भाग्पु०से०(2006), पुलिस उप-महानिरीक्षक, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा, झारखण्ड, राँची को स्थानांतरित करते हुए पुलिस उप-महानिरीक्षक, हजारीबाग के पद पर पदस्थापित किया जाता है. राजीव रंजन सिंह, पुलिस उप-महानिरीक्षक, कोल्हान क्षेत्र, चाईबासा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक पुलिस उप-महानिरीक्षक, झारखण्ड, राँची के पद पर पदस्थापित किया जाता है. शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, उप-महानिरीक्षक, रेल, झारखण्ड, राँची को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक पुलिस उप-महानिरीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, झारखण्ड, राँची के पद पर पदस्थापित किया गया है.

05/07/2021

Dhanbad: राजगंज में पुलिस ने महिला की जमकर की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल | Azad Sipahi Dhanbad

लाला के परिजनों ने कहा- गोली से बाद में, हार्ट अटैक से पहले मर जाएंगे #कतरास। गैंगस्टर अमन सिंह के गुर्गों द्वारा लगातार...
05/07/2021

लाला के परिजनों ने कहा- गोली से बाद में, हार्ट अटैक से पहले मर जाएंगे

#कतरास। गैंगस्टर अमन सिंह के गुर्गों द्वारा लगातार दी जा रही धमकी से डेको के लाइजनिंग अफसर सह कोल ट्रांसपोर्टर इसराफिल उर्फ लाला व उसके परिवार के सदस्य दहशत में हैं। वे जान माल की हिफाजत के लिए प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं। मोहलीडीह स्थित अपने आवास में मो. इसराफिल की पत्नी शहनाज बेगम ने पत्रकारों से कहा कि मेरे पति को जान मारने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई है। मेरा पूरा परिवार भयभीत और चिंतित है। ऐसा लग रहा है कि उसकी गोली से नहीं हमलोग हार्ट अटैक से मर जाएंगे। मालूम हो कि मो. इसराफिल को लगातार दो बार धमकी मिलने के बाद मोहलीडीह स्थित उसके घर पर एक कनीय पुलिस अधिकारी की तैनाती की गई है। मोहल्ले में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है।

मेरे पति को प्रशासन सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए प्रशासन: शहनाज बेगम

मो. इसराफिल की पत्नी शहनाज बेगम ने कहा कि पहले भी मेरे पति के साथ इस तरह की घटना घट चुकी है। उस समय मेरे पति को प्रशासन की तरफ से सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया गया था। उसी तरह अब भी मेरे पति को प्रशासन सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए। इसराफिल की बेटी स्वीटी प्रवीण ने कहा कि जब से उस गैंग का काल आया है तब से पूरा परिवार दहशत में हैं। घर का कोई सदस्य खाना-पीना नहीं खा रहा है। धमकी देने वाला गाड़ी और 10 लाख रुपया रंगदारी मांग रहा है। हमलोग कहां से देंगे। अपने अपने पिता और घर के सभी सदस्यों की सुरक्षा करने की गुहार प्रशासन से लगाई है।

मालूम हो कि गैंगस्टर अमन सिंह का भाई बताकर छोटू सिंह ने एक जुलाई को फोन कर इसराफिल से फा‌र्च्यूनर का दाम और 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। नहीं देने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। इस मामले में पुलिस तहकीकात कर ही रही थी कि तीन जुलाई को उसके मोबाइल पर व्हाटसएप मैसेज भेजकर पुन: धमकी दी है।

सीआईएसएफ और झरिया पुलिस ने छापेमारी कर 50 टन कोयला जब्त किया  #झरिया। गोपालीचक स्थित पूर्व पार्षद के घर से महज़ लगभग सौ ...
05/07/2021

सीआईएसएफ और झरिया पुलिस ने छापेमारी कर 50 टन कोयला जब्त किया

#झरिया। गोपालीचक स्थित पूर्व पार्षद के घर से महज़ लगभग सौ मीटर दूरी स्थित झाड़ियोंं में कुस्तौर सीआईएसएफ और झरिया पुलिस ने रविवार की रात संयुक्त रूप से छापेमारी कर बोरियों मे भरी लगभग 50 टन कोयला जब्त किया है। इस दौरान कोयला चोरों के बीच हड़कंप मच गया। जब्त कोयला को हाईवा मे लोड कर ऐना कोलियरी प्रबंधन को सुपुर्द कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि रविवार की रात जब पुलिस छापेमारी करने पहुंंची, उस वक्त 60-70 की संख्या में कोयला चोर बोरियों मे कोयला भर रहे थे। सभी ट्रक लोड करने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस को देखते ही सभी कोयला चोर भाग खड़े हुए।

बताया जाता है कि एक पूर्व पार्षद के मिलीभगत से बड़े पैमाने पर कोयला का गोरखधंधा धड़ल्ले से किया जा रहा था। ऐना कोलियरी कोलडंप से क्षेत्र के दर्जनों कोयला चोर कोयला निकालकर यहां जमा करते है।इसके बाद रात के अंधेरे मे प्रतिदिन दो से तीन ट्रक मे कोयला लोड कर गोविंदपुर के एक भट्ठा मे खपा दिया जाता है।

बताया जा रहा है कि उक्त स्थल से कोयले का अवैध कारोबार स्थानीय पुलिस के मिलीभगत से किया जाता है। पर सीआईएसएफ के पहल और वरिय अधिकारी के आदेश के कारण ही झरिया पुलिस को इस छापेमारी मे शामिल होना पड़ा। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यहां कोयला के गोरखधंधे की जानकारी पुलिस को दी गई थी। लेकिन कार्रवाई नहीं किया गया।

मालूम हो कि इस जगह के आसपास मे पूर्व मे कई बार पुलिस और सीआईएसएफ ने कोयला का अवैध धंधा का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा मे कोयला जब्त किया गया था। उस वक्त पुलिस ने एक पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

झरिया थाना के इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि 246 बोरा कोयला जब्त किया और ऐना प्रबंधन को सौंप दिया गया है। इस धंधे मे शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई किया जाएगा। छापेमारी मे झरिया थाना इंस्पेक्टर पंकज कुमार, संजय कुमार, विनय कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

04/07/2021

जेल में कुख्यात अपराधी मिंटू कश्यप के शव के चार दावेदार, धनबाद जेल प्रशासन का माथा चकरा गया है।

04/07/2021

पुलिस की निष्क्रियता से धनबाद में अमन सिंह गैग का तांडव | आजाद सिपाही

बरारी पांच नंबर में युवक पर पर दो राउंड फायरिंग, बाल-बाल बचाघटनास्थल से एक खोखा बरामद, कोयला चोरी का भी हो सकता है मामला...
03/07/2021

बरारी पांच नंबर में युवक पर पर दो राउंड फायरिंग, बाल-बाल बचा

घटनास्थल से एक खोखा बरामद, कोयला चोरी का भी हो सकता है मामला

#झरिया। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी पांच नंबर में अवैध कोयला डिपो के समीप पुरानी रंजिश को लेकर परघाबाद निवासी मुकेश हाड़ी व उसके समर्थकों ने अखिलेश कुमार पर गोली चलाकर जान लेने का प्रयास किया। दो राउंड फायरिंग की गई लेकिन अखिलेश कुमार बाल-बाल बच गए।

घटना की जानकारी मिलते ही सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार, जोरापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। सिंदरी डीएसपी, जोड़ापोखर पुलिस पहुंच मामले को लेकर आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

घटना के वक्त अखिलेश के पिता अशोक सोनार घर पर नहीं थे। मां आशा देवी घर पर थी। अखिलेश कुमार की मां आशा देवी ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पूर्व से ही घर के फोन पर लोग गाली-गलौज और आपत्तिजनक मैसेज कर रहे थे। शनिवार को छोटे पुत्र शैलेश कुमार के साथ पाथरडीह पानी टंकी के पास मारपीट की गई थी। घटना के बाद बड़ा पुत्र अखिलेश कुमार ने इसका विरोध किया था। शनिवार को देर शाम परघाबाद के युवक मुकेश अपने सहयोगी पवन कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर आया और मेरे पुत्र अखिलेश को देखते ही दो राउंड गोली चला दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग अपराधी को पकड़ने के लिए दौड़े पर दोनों बाइक से फरार हो गए।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही अपराधियों की तलाश में छापामारी की जा रही है।जोरापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह का कहना है कि पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है। एक गोली चली है। घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया गया है।

मालूम हो कि बरारी 5 नंबर बंद कोलियरी के पास जंगल में कोयला चोरों द्वारा अवैध कोयला डिपो बनाया गया है। चर्चा है कि यहां चोरी का अवैध कोयला रख कर विभिन्न स्थानों पर भेजा जाता था। पुलिस ने उक्त स्थान से भारी मात्रा में कोयला बरामद किया था। सूत्रों की मानें तो यह घटना अवैध कोयला का खेल हो सकता है। इन लोगों में पहले से ही विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से परहेज कर रही है।

---

कोयला कारोबार की जानकारी परिवार वालों ने नहीं दी है। प्रथमदृष्टया पूरानी रंजीश की वजह से गोली जलने की बात सामने आ रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

-अभिषेक कुमार, सिंदरी डीएसपी

03/07/2021
03/07/2021

धनबाद : वासेपुर के युवक ने रंगदारी मांगने का लगाया आरोप, शिकायत दर्ज

#धनबाद : शहर के वासेपुर निवासी परवेज खान ने बैंक मोड़ थाना में शनिवार को रंगदारी मांगने तथा जान मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि वासेपुर निवासी इरफान खान उससे किसी राजा भैया के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है। जिसकी शिकायत उन्होंने लिखित तौर पर बैंक मोड़ थाना को दी है। उसने न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी जान की हिफाजत की मांग की है।

बाइट : परवेज खान, शिकायतकर्ता।

03/07/2021

धनबाद : 8 वर्ष तक लिव-इन मे रहने के बाद महिला को पुरुष ने जहर खिलाया, लगाया न्याय की गुहार

01/07/2021

धनबाद जिला परिषद में 7.61 करोड़ रुपये का घोटाला | आजाद सिपाही

01/07/2021

5 लाख चुक्‍ता कीज‍िए और शव ले जाइए..., एशियन जालान अस्पताल में 52 वर्षीय झरिया की शीला देवी की पिछले 18 घंटे से मॉर्चरी में पड़ी है लाश

01/07/2021

सरकार की लठैत बन कर काम कर रही पुलिस : अमर बाउरी, दलित महिलाओं पर पुलिस के लाठीचार्ज को लेकर विधायक ने की एसएसपी से बात

30/06/2021
लोक अदालत में न कोई हारता है न कोई जीतता है: प्रधान जिला जज10 जुलाई को सिविल कोर्ट में नेशनल लोक अदालत #धनबाद। जिला विधि...
30/06/2021

लोक अदालत में न कोई हारता है न कोई जीतता है: प्रधान जिला जज

10 जुलाई को सिविल कोर्ट में नेशनल लोक अदालत

#धनबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सिविल कोर्ट धनबाद में 10 जुलाई को एक दिवसीय नेशनल लोक अदालत आयोजन किया गया है। जिसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है। नेशनल लोक अदालत में पक्षकार ऑनलाइन या कोविड गाईडलाइन का पालन करते हुए व्यक्तिगत तौर पर भी उपस्थित हो सकते हैं। उपरोक्त बातें बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा ने कही।

उन्होंने कहा कि अब तक 1600 मामले निपटारे के लिए चिन्हित किए गए हैं। यह संख्या अभी और भी बढ सकती है। उन्होंने कहा कि अदालत में मुकदमे के निष्पादन होने पर दोनों पक्षकारों के सम्मान की रक्षा होती है। क्योंकि इसमें ना तो कोई हारता है और ना ही कोई जीतता है। लोक अदालत में मुकदमे का निपटारा होने पर उसे किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती है।

उन्होंने बताया कि 10 जुलाई को नेशनल लोक अदालत सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर दोपहर तीन बजे तक चलेगा। ज्यादा से ज्यादा मामलों के निष्पादन के लिए लगातार विभिन्न विभागों के साथ ऑनलाइन बैठक की जा रही है। पक्षकारों को सुविधा देने के लिए विभागों द्वारा स्कीम भी लाया गया है जिसमें जुर्माने की राशि में पक्षकारों को रियायत दी जाएगी।

नेशनल लोक अदालत में न्यायिक पदाधिकारियों के साथ डालसा के अधिवक्ता,.संबंधित विभाग के पदाधिकारी ऑनलाइन व फिजिकल शामिल होंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में आकर अपने विवादों का निपटारा ई- नेशनल लोक अदालत में कराएं।

इन विभागों के मामलों का होगा फैसला

न्यायाधीश श्री शर्मा ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में बैंक ऋण, बिजली, वन विभाग, मोटर दुर्घटना, एनआई एक्ट, आपराधिक सुलहनीय मामले, उत्पाद विभाग, वैवाहिक जीवन से संबंधित विवाद, उपभोक्ता विवाद, भूमि अधिग्रहण, न्यूनतम मजदूरी, मनरेगा से संबंधित विवाद व अन्य सुलहनीय मामलों का निपटारा किया जाएगा।

बारिश-आंधी में गिरे पेड़, बिजली आपूर्ति बाधित, घर भी हुए क्षतिग्रस्त #कतरास। बाघमारा क्षेत्र में बुधवार को अचानक से दोपह...
30/06/2021

बारिश-आंधी में गिरे पेड़, बिजली आपूर्ति बाधित, घर भी हुए क्षतिग्रस्त

#कतरास। बाघमारा क्षेत्र में बुधवार को अचानक से दोपहर के बाद मौसम बदल गया। बारिश के साथ आई तेज हवाओं के कारण कई पेड़ गिर गये। जिससे घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा। बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गयी। बाघमारा थाना क्षेत्र के रथटाड़ में 11 हजार बिजली के तार पर बड़ा पेड़ गिर गया। जिससे आस-पास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में बिजली कार्यालय को सूचना देकर बिजली कटवाया गया।

तेज हवा से कई पेड़ उखड़ गए। कई पेड़ टूटकर घरोंं पर तो कई वाहनों पर जाकर गिरा। लगभग आधे घंटे की आंधी ने जमकर तबाही मचाया। आंधी से पेड़ गिरे। टहनियां ऊची ऊची बिजली के तारों में जाकर लटक गई। मानो टहनियां नही हल्की प्लास्टिक का कोई टुकड़ा हो। घरो के छत को भी इस आंधी ने नुकसान पहुचाया। सीमेंट सीट के ऊपर टहनी गिरने से कई घरों को नुकसान पहुंंचाया।

मुराईडीह श्रमिक कॉलोनी, खोदोबली श्रमिक कॉलोनी, कतरास डूमारा हीरक रोड पर लगभग एक दर्जन पेड गिरा है। सबसे बडी तबाही आंधी ने बाघमारा हाई स्कूल के समीप मचाई है। जब बारीश आई तो कई वाईक सवार बारिश और आंधी से बचने के लिए बर्षो पुरानी पीपल पेड के नीचे रूक गए। जब तेज हवा चलने लगी तो पेड अपने साथ-साथ बिजली की दो पोल को अपने साथ लेते हुए गिर गई। बस गनीमत यही था की पेड गिरने की गति धीरे थी जिसके वजह से पेड के नीचे बारिश से बचने के लिए छुपे दर्जनो लोगो को भागने का मौका मिल गया।

घटनाक्रम की खबर पाकर मौके पर बाघमारा सीओ के के सिंह, बाघमारा थाना प्रभारी सूबेदार यादव, बाघमारा मुखिया नरेश गुप्ता मौके पर पहुंचे। बाघमारा सीओ के के सिंह ने लोगो से कहा कि आप लोग धीरज रखने का प्रयास करेंं। फिलहाल इस पेड को काट कर इस सड़क मार्ग पर यातायात सुचारु रुप से चालू करना तथा बिजली की नियमित रूप आपूर्ति सुनिश्चित करना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। पेड हटने के बाद गुरुवार सुबह आप लोग आवेदन के साथ अपनी घर दुकान की छतिग्रस्त का पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

बाघमारा हाई स्कूल के समीप गिरे पीपल के पेड के नीचे एक मारूति वेन तथा पांच वाईक अभी भी दबा हुआ है। मोती रवानी और हीरा रवानी का घर छतिग्रस्त हुई तथा चार दुकान हल्की छतिग्रस्त हुई है।
फिलहाल आंधी के कारण जगह जगह पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गया है। वहींं कई स्थानों में पेड़ सड़को में गिर जाने से मुख्य मार्ग का आवागमन बाधित हुआ है। कई वाहनों पर पेड़ गिरा है तो कही दुकानों के छत को उड़ा दिया गया है।

धनबाद के मुकुल गोयल होंगे उत्तर प्रदेश के नए डीजीपीडिनोबिली स्कूल में पायी प्रारंभिक शिक्षा  #धनबाद: उत्तर प्रदेश के नए ...
30/06/2021

धनबाद के मुकुल गोयल होंगे उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी

डिनोबिली स्कूल में पायी प्रारंभिक शिक्षा

#धनबाद: उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी के रुप में 1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल का नाम लगभग तय है। फिलहाल मुकुल गोयल एडीजी बीएसएफ के पद पर तैनात हैं। श्री गोयल ने सीएम योगी से मुलाकात भी कर ली है। यूपी सरकार ने यूपीएससी में 3 अफसरों के नाम भेजे थे। इनमें से मुकुल गोयल के नाम पर बुधवार को मुहर लग गयी है। फिलवक्त नए डीजीपी की तैनाती तक प्रशांत कुमार डीजीपी की जिम्मेदारियां संभालेंगे।

आईपीएस मुकुल गोयल की पैदाइश शामली की है। शामली के मोहल्ला लाजपतराय शिवमूर्ति निवासी स्व. महेंद्र कुमार गोयल के पुत्र मुकुल गोयल का जन्म दो फरवरी 1964 को शामली में हुआ। उनकी प्रारंभिक शिक्षा शामली में हुई। यहां की गलियों में उनका बचपन बीता। इनके पिता झारखंड के धनबाद में एक कंपनी में इंजीनियर थे। इसलिए उनकी प्रारंभिक शिक्षा डीनोबिली स्कूल धनबाद में हुई है और उसके बाद जयपुर में हुई। दिल्ली से उन्होंने उच्च शिक्षा ग्रहण की।
बताया गया कि मुकुल गोयल इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक हैं, साथ ही उन्होंने एमबीए की शिक्षा प्राप्त की। 1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल 1991 में सीनियर स्केल प्राप्त कर एसएसपी बने। इसके बाद वर्ष 2004 में डीआईजी पद पर प्रोन्नत हुए और 2008 में आईजी बने। उनके डीजीपी पद पर आसीन होने की सूचना से शामली में खुशी का माहौल बन गया।
मुकुल गोयल के चाचा अरुण गोयल ने बताया कि जब उन्हें डीजीपी बनने की सूचना मिली तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठा।उन्होंने बताया कि उनके बाबा मनोहर बजाज के नाम से पूरे परिवार को जाना जाता है। चाची पूनम गोयल व भाभी मीनू गोयल ने कहा कि मुकुल गोयल बहुत सरल स्वभाव के हैं और शुरू से ही होनहार हैं।
चचेरे भाई विकास गोयल ने बताया कि उनके डीजीपी बनने की सूचना पर बहुत खुशी हुई लेकिन, कुछ देर बाद पता चला कि अभी डीजीपी पद के लिए नाम की घोषणा नहीं हुई है। उनका कहना है कि अब इस खुशी के लिए परिवार को इंतजार करना होगा। मुकुल गोयल के भाई हितेश गोयल दिल्ली में सरकारी विभाग में उच्च पद पर कार्यरत हैं।

परिवार से रखते हैं पूरा लगाव

आईपीएस मुकुल गोयल के चाचा अरुण गोयल, अशोक गोयल और राकेश कुमार की शिव चौक पर कपड़े की दुकान है। अरुण गोयल ने बताया कि मुकुल गोयल का परिवार से पूरा लगाव रहता है। परिवार में होने वाले कार्यक्रम में वह शामिल होते रहते हैं। 2017 में भतीजे वैभव की शादी में शामली आए थे। वे बताते हैं कि शामली आने के दौरान वह अक्सर दुकान पर आते हैं।
1987 बेंच के आईपीएस मुकुल गोयल मेरठ में 16 महीने एसएसपी रहे। इस दौरान इनका कार्यकाल बेहतर रहा और उन्होंने कई सराहनीय कार्य भी किए। बताया गया कि अपने बेहतर कुशल व्यवहार के चलते मेरठ के कई लोग आज भी मुकुल गोयल से जुड़े हुए हैं। उनके साथ पुरानी कुछ फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया गया। मुकुल गोयल मेरठ में पांच मई 2002 से 24 सितंबर 2003 तक एसएसपी मेरठ रहे।

रेल अधिकारी के घर 29 हजार नगद समेत 3.5 लाख की चोरी #पाथरडीह। सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरडीह लोको बाज़ार स्थित रेलव...
30/06/2021

रेल अधिकारी के घर 29 हजार नगद समेत 3.5 लाख की चोरी

#पाथरडीह। सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरडीह लोको बाज़ार स्थित रेलवे जीआरपी कालोनी निवासी व पाथरडीह रेलवे के वरीय अनुभाग अभियंता एआरटी प्रभारी रियाजुल रहमान के बंद पड़े आवास का अज्ञात अपराधियों ने ताला तोड़कर मंगलवार की बीती रात 29 हजार रुपये नगद, स्वर्ण आभूषण सहित करीब साढ़े तीन लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने गृहस्वामी व सुदामडीह पुलिस को दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं चोरी की घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है।

पांच तालों को तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए चोर

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पाथरडीह लोको बाज़ार स्थित रेलवे जीआरपी कालोनी निवासी व रेल अधिकारी रियाजुल रहमान अपने पैतृक गांव गए हुए थे। वहीं अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की देर रात घर के मुख्य दरवाजा पर लगे दो तालों को तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर गए। जिसके बाद एक एक कर घर के तीन दरवाजों पर लगे पांच तालों को तोड़कर अंदर के कमरे में घुस गए। जहां आलमीरा के दरवाजे को चांड़कर खोल दिया। घर, अलमीरा, बक्सा व घर के कमरे में रखे कपड़े, स्वर्ण आभूषण के डब्बे, सामानों को फेंककर तीतर बितर कर दिया। वहीं घर के पीछे आंगन में भी चौकी पर चोरों ने काफी सामानों को खंगाल। जबकि घर के पिछली चाहरदीवारी से सटे तीन प्लास्टिक की कुर्सी के सहारे फांदकर सामान लेकर चंपत हो गए।

घटना की जानकारी बुधवार को तब लगी। जब पड़ोस के अशोक सिंह ने घर का मुख्य दरवाजा खुला देखा। काफी देर बाद भी जब घर के किसी सदस्य को बाहर नही आने पर अशोक को शक हुआ, तो उन्होंने घर के बाहर से आवाज लगाई। लेकिन कोई जवाब नही आने पर उन्होंने घर के अंदर झांका तो घर में सामान फेंका देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होने इसकी सूचना गृहस्वामी व सुदामडीह पुलिस को दूरभाष पर दी। रियाजुल रहमान ने कहा कि 29 हजार नगद सहित करीब साढ़े तीन लाख के सामान थे।

होल्डिंग टैक्स पर छूट चाहते हैं तो जल्दी करें.... आज अंतिम मौक़ा  #धनबाद। कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते नगर निगम ने अपन...
30/06/2021

होल्डिंग टैक्स पर छूट चाहते हैं तो जल्दी करें.... आज अंतिम मौक़ा

#धनबाद। कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते नगर निगम ने अपने करदाताओं को रियायत देते हुए होल्डिंग टैक्स में साढ़े सात से दस फीसद तक की छूट दी है। निगम कार्यालय के काउंटर पर जमा करने पर साढ़े सात और आनलाइन तरीके से टैक्स जमा करने पर दस फीसद की छूट मिलेगी। बुधवार को छूट पाने का अंतिम मौका है। 2021-22 का टैक्स जमा करने वाले करदाताओं को यह छूट मिलेगी। मसलन आपका टैक्स एक हजार है, तो इसमें 100 रुपये की छूट मिलेगी। कोविड के कारण नगर निगम पिछले दो-तीन माह से बकाया होल्डिंग टैक्स नहीं वसूल कर पा रहा था। लोग भी इसे जमा करने को लेकर ढुलमुल रवैया अपनाए हुए थे। इसीलिए यह सुविधा दी गई। निगम कार्यालय में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक टैक्स जमा किया जा सकेगा। इसके लिए चार अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं।

आप ऑनलाइन भी टैक्स जमा कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले सूडा डाट झारखंड डाट जीओवी डाट इन पर जाएं। यहां प्रापर्टी टैक्स पेमेंट- पे प्रापर्टी टैक्स, वाटर यूजर चार्ज पेमेंट - पे वाटर यूजर चार्ज और म्युनिसिपल टैक्स पेमेंट.. अप्लाई फार रिनुअल लाइसेंस पर क्लिक करें।इसके बाद धनबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन पर क्लिक करें। अपना वार्ड नंबर और होल्डिंग नंबर टाइप करने के बाद क्लिक का बटन सर्च करें। व्यू पर क्लिक करने के बाद पे प्रापर्टी टैक्स पर क्लिक करें। चेक बाक्स पर क्लिक करने के बाद पे प्रापर्टी टैक्स आनलाइन पर क्लिक करें। अपना बैंक डिटेल भरकर आनलाइन प्रापर्टी टैक्स जमा करें।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Azad Sipahi Dhanbad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share