25/04/2025
आज अमृतसर के सभी व्यापारिक एसोसिएशन की मीटिंग में हुए निर्णय के अनुसार पहलगाम में पर्यटकों के आतंकवादियों द्वारा हुए नरसंहार के विरोध में एवं मृतक व्यक्तियों को श्रद्धांजलि स्वरूप कल 26 अप्रैल शनिवार को अमृतसर बंद रहेगा! आप कि अपनी एसोसिएशन भी इस बंद में देश के साथ खड़ी है, मैं आप सब से अपील करता हूं कि कल के बंद में शामिल हो शहीदों को श्रद्धांजलि दे।