TV9 Bihar Jharkhand

  • Home
  • TV9 Bihar Jharkhand

TV9 Bihar Jharkhand Official page of TV9 Bihar Jharkhand News Channel.
(1)

22/02/2024

बिहार के मधुबनी में नाराज लोगों ने पुलिस वालों पर हमला कर दिया.. अरेर थाना क्षेत्र में रात को मारपीट और बदसलूकी करने से रोकने गई अरेर थाना पुलिस पर आरोपित समूह ने हमला कर दिया.. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि और पुलिस कर्मियों को करीब दो घंटे तक बंधक बनाकर गाली गलौज और बदसलूकी की.. पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए थानाध्यक्ष के मोबाइल भी छीन लिए गए..

22/02/2024

जन विश्वास यात्रा के दौरान सिवान पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने उनकी मां और पापा के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी थी कि फिर दोबारा गलती नहीं करेंगे तब उन लोगों ने नीतीश को अपनाया था..

22/02/2024

बिहार के मुजफ्फरपुर में जेडीयू के एक नेता साइबर फ्रॉड के चक्कर में आ गए और सस्ते के चक्कर में उन्हें मोटी चपत लग गई.. नेता जी ने एक झटके में 80 हजार रुपये गंवा दिए.. जालसाज उनसे और रकम मांग रहे थे लेकिन उन्हें ठगी का एहसास हो गया.. और उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी..

22/02/2024

बिहार के दरभंगा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है.. जहां पुलिस की नौकरी ना लगने पर एक युवक नकली सब इंस्पेक्टर बन गया.. आरोपी युवक पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को रौब दिखाने लगा.. इतना ही नहीं उसने अपने घरवालों को भी गुमराह किया और पुलिस में नौकरी लगने की बात कह दी.. आरोपी युवक रोज पुलिस के भेष में शहर के चौराहों पर ड्यूटी देता और ट्रैफिक रुल्स तोड़ने वालों से अवैध वसूली करता.. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने उसकी जांच की और उसे धर दबोचा..

22/02/2024

जेडीयू के एमएलए नरेन्द्र नारायण यादव बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष होंगे.. और इसके लिए उन्होंने एनडीए की तरफ से विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए गुरुवार को नामांकन कर दिया.. नरेंद्र नारायण यादव मधेपुरा के आलमनगर से जेडीयू के विधायक हैं.. इस क्षेत्र से वो साल 1995 से लगातार चुनाव जीत रहे हैं..

22/02/2024

आपने पेड़, पौधे और पर्यावरण को बचाने के लिए.. पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण.. पौधों का वितरण करने या पौधों का दान करते देखा या सुना होगा.. लेकिन एक ऐसे भी पर्यावरण प्रेमी हैं जिनके परिवार के सदस्यों ने अपना शरीर दान कर दिया ताकि पर्यावरण दूषित ना हो..

21/02/2024

बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने बुधवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया.. बताया जा रहा है कि महेश्वर हजारी को जल्दी ही नीतीश सरकार में मंत्री बनाया जाएगा और इसी वजह से उन्होंने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है..

21/02/2024

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह अपने बयानों से तो सुर्खियों में रहते ही हैं.. इस बार उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसा पोस्ट लिखा है कि वो फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं.. इस पोस्ट में बीजेपी नेता मीट की दुकान का प्रचार-प्रसार करते नजर आ रहे हैं..

21/02/2024

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार विधानसभा में हंगामा कर रहे विरोधियों को खूब खरी-खरी सुनाई.. शिक्षा विभाग से जुड़े मुद्दों और कुछ दूसरे विषयों को लेकर विपक्षी दलों के सदस्यों ने वेल में आकर जोरदार हंगामा किया और नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.. अपने लिए मुर्दाबाद का नारा लगातार लगता देख कर सीएम नीतीश अचानक से उठ खड़े हुए और कहा आप लोग इसी तरह मुर्दाबाद का नारा लगाते रहिए.. हम फिर भी आपका ज़िंदाबाद करते हैं..

19/02/2024

सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 20 फरवरी से जन विश्वास यात्रा पर निकलेंगे.. उन्होंने इसके लिए बकायदा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट भी लिखी.. लेकिन इस यात्रा के शुरु होने से पहले ही जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने इस यात्रा को निशाने पर ले लिया..

18/02/2024

लोकसभा चुनावों में अब ज्यादा देर नहीं है.. इसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों अपनी-अपनी चुनावी रणनीति बनाने में लगी हुई हैं.. इसी बीच चुनाव आयोग की तरफ से उपेंद्र कुशवाहा और उनकी पार्टी के लिए एक गुड न्यूज आई है.. चुनाव से पहले उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को मंजूरी दे दी गई है और अब उनकी पार्टी को राष्ट्रीय लोक जनता दल की जगह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नाम से जाना जाएगा..

18/02/2024

गिरिराज सिंह ने कहा 'इंडिया गठबंधन परिवारवाद का है.. साथ ही उनका कहना था कि बिहार में हर भ्रष्टाचार की जांच होगी..

18/02/2024

भागलपुर जिले के नवगछिया में दो दिन से लापता एक महिला का शव मिलने के बाद हंगामा शुरू हो गया.. आक्रोशित गांव वालों ने एक तरफ जहां पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी तो वहीं मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की.. फिलहाल मौके पर तनावपूर्ण शांति है..

18/02/2024

बिहार में 1 अक्टूबर 2023 को 21 हजार से ज्यादा पदों पर सिपाही बहाली की परीक्षा होनी थी लेकिन इसका प्रश्न-पत्र परीक्षा के घंटेभर पहले वायरल होने के बाद इसे रद्द करना पड़ा था.. इस मामले की जांच कर रही ईओयू की टीम को हाल में कुछ अहम सुराग मिले जिसमें प्रश्न-पत्र बेचने या इस परीक्षा में चयनित कराने समेत दूसरे सभी तरह के लेनदेन में हवाला का उपयोग होने की बात सामने आ रही है.. सरगना से लेकर नीचे तक के तमाम लेनदेन हवाला के ही जरिये होने के सबूत मिले हैं..

18/02/2024

झारखंड में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच अब झारखंड सरकार ने जातीय गणना करवाने का फैसला लिया है.. इसको लेकर मुख्यमंत्री चम्‍पाई सोरेन ने जरुरी निर्देश भी दे दिए हैं.. कार्मिक विभाग के अधिकारियों से उन्होंने कहा है कि इस संबंध में प्रक्रिया तेज की जाए..

18/02/2024

झारखंड में राजनीतिक हलचल थमने का नाम नहीं ले रही.. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और उनके इस्तीफे से शुरू हुई इस सियासी हलचल में चंपई सोरेन के नेतृत्व में सरकार ने बहुमत तो साबित कर दिया.. लेकिन सरकार के कैबिनेट विस्तार से फिर एक बार झारखंड में राजनीतिक भूचाल बढ़ गया है..

18/02/2024

बिहार के बेगूसराय में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया.. यहां दो पक्षों के बीच पहले जमकर बहस हुई और फिर चल गईं ताबड़तोड़ गोलियां.. गोलीबारी में एक पक्ष के तीन लोगों की मौत हो गई.. तो वहीं दूसरे पक्ष से भी एक व्यक्ति मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया..

18/02/2024

भागलपुर के बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में किसान मेले का आयोजन किया गया है जिसमें सूबे के कई जिलों से आए किसानों ने अपने बनाए अनोखे सामानों का स्टॉल लगाया है.. मेले में टेक्नोलॉजी के जरिए खेती करने को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.. जिसमें ड्रोन के जरिए फसलों पर छिड़काव करने पर जोर है..

18/02/2024

बीते करीब सत्रह महीने से पदयात्रा कर रहे जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने फिर बीजेपी को निशाने पर लिया.. बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा था कि पीएम मोदी की गारंटी पर बिहार को भरोसा है.. इस पर पीके का कहना था बिहार में 50 प्रतिशत से ज्यादा आबादी चाहती है कि नया दल बने..

17/02/2024

भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र में देर रात हुए हिंसक झड़प के बाद इलाके में माहौल शांतिपूर्ण है लेकिन लोगों का डर कम नहीं हो पा रहा.. और इस बात का गवाह है घटना वाले इलाके का वो स्कूल जहां हिंसा के बाद स्कूल में बच्चे नहीं पहुंचे.. लोदीपुर मैदान के उर्दू मध्य विद्यालय में बच्चे नहीं पहुंचे..

17/02/2024

लालू यादव ने कहा नीतीश आएंगे तो देखेंगे, हमारा दरवाजा तो खुला ही रहता है.. उधर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री को तय करना है कि बीजेपी के साथ रहेंगे या आरजेडी के साथ.. इस पर भागलपुर की जनता ने कहा कि नीतीश कुमार का बार-बार पलट जाना ये बिहार के विकास के लिए कहीं से सही नहीं है..

17/02/2024

झारखंड में चंपई सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार होने के बाद विभागों का बंटवारा भी हो गया.. वहीं बताया जा रहा है कि इस कैबिनेट विस्तार और विभाग बंटवारे के बाद कांग्रेस के कई विधायक नाराज हैं..

17/02/2024

बिहार के हाजीपुर में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का रथ फंस गया.. लालू यादव बस यानि बेरोजगारी हटाओ यात्रा के युवा क्रांति रथ पर सवार होकर भोज में शामिल होने के लिए पहुंचे थे लेकिन उनका काफिला वहां फंस गया..

17/02/2024

बिहार में नई सरकार बनते ही पुरानी सरकार के फैसलों पर रोक लगने लगी है.. उपमुख्यमंत्री के रूप में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव के लिए गए फैसलों पर रोक लगा दी गई है.. तेजस्वी यादव के साथ-साथ आरजेडी के दो और तत्कालीन मंत्रियों के लिए गए फैसलों पर भी रोक लगाई गई है.. उन सारे फैसलों की जांच होगी और फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी..

17/02/2024

बसंत पंचमी के मौके पर मां सरस्वती की पूजा के बाद अगले दिन प्रतिमा का विसर्जन किया गया.. प्रतिमा विसर्जन के लिए निकाले गए जुलूस में कई हिंसक घटनाएं हो गईं.. बिहार के दरभंगा जिले में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के जुलूस पर पथराव का मामला सामने आया.. इस घटना में कई लोग घायल हो गए.. कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं..

17/02/2024

आरजेडी प्रमुख लालू यादव के 'दरवाजा खुला है' वाले बयान पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कौन क्या बोलता है उसके चक्कर में मत आइए.. हम सब एक साथ हो गए हैं जैसे पहले थे.. चीजें ठीक नहीं चल रही थीं, इसलिए हमने उन्हेें छोड़ दिया..

17/02/2024

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का कहना था कि कौन जिम्मेदार है बिहार में बीजेपी की सरकार आ गई.. ओवैसी ने नीतीश कुमार की तुलना गिरगिट से कर दी तो तेजस्वी पर भी कसा करारा तंज..

17/02/2024

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं और इस दौरान शुक्रवार को वो बिहार के रोहतास में थे.. उनके साथ बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.. भाषण और रैली के साथ राहुल-तेजस्वी का एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें दोनों लिट्टी-चोखा खाते दिख रहे हैं..

16/02/2024

झारखंड में शुक्रवार को चंपई सोरेन के कैबिनेट का विस्तार हो गया.. कैबिनेट विस्तार में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन ने भी मंत्री पद की शपथ ली.. कांग्रेस कोटे से मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में डॉ रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता शामिल हैं.. इसके अलावा कांग्रेस और जेएमएम की ओर से कई नए और पुराने चेहरों को मौका दिया गया..

16/02/2024

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और उन पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.. अब कार्यकर्ताओं ने न्याय यात्रा निकाली जिसके जरिए राज्य के सभी जिलों में जाकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता हेमंत सोरेन के खिलाफ किसी साजिश और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग जैसी बातों से लोगों को अवगत कराएगी..

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when TV9 Bihar Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to TV9 Bihar Jharkhand:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share