जागो इंडिया न्यूज़

  • Home
  • जागो इंडिया न्यूज़

जागो इंडिया न्यूज़ जागो इंडिया न्यूज़ पर आप देश और दुनिया ?

05/02/2024
01/02/2024
07/11/2023

सरदारशहर में कल 8 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन दाखिल किया भारतीय जनता पार्टी से राजकुमार रीणवा आरएलपी लालचंद मुंड बीएसपी से ओमप्रकाश निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजकरण चौधरी ने नामांकन दाखिल किया सरदारशहर में गांधी चौक में राजेंद्र राठौड़ मंच पर अकेले ही नजर आए मंच पर पुराने नेता नहीं दिखे
जिससे भाजपा को इस बार भी हार का मुंह देखना पड़ सकता है

06/11/2023
01/11/2023

सीकर का चौराहा और सुबह की चाय

20/10/2023

चुनावी रण का बिगुल बज चुका है सीधी बात में आपका स्वागत है दोनों पार्टियों सोच समझकर अपना उम्मीदवार मैदान में उतरना चाहती है बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशी के इंतजार में है

Ye camera bikau h
18/10/2023

Ye camera bikau h

🔴चित्तौड़गढ़ ACB की भीलवाड़ा में कार्रवाई सुभाषनगर थाने का ASI रिश्वत लेकर हुआ फरारASI विजय सिंह हुआ रिश्वत की राशि लेकर ...
23/09/2022

🔴चित्तौड़गढ़ ACB की भीलवाड़ा में कार्रवाई

सुभाषनगर थाने का ASI रिश्वत लेकर हुआ फरार

ASI विजय सिंह हुआ रिश्वत की राशि लेकर फरार, रिश्वत के 10 हजार रुपए लेकर भागा ASI, परिवादी से मांगी थी 30 हज़ार रुपए की रिश्वत, जमीन विवाद के निपटारे को लेकर मांगी थी घूस,डीआईजी राजेंद्र गोयल के निर्देश पर की गई कार्रवाई
http://jagoindianews.com/bhilwara-acb-arrested-a-soldier-of-chittorgarh-for-taking-bribe-of-two/

बटन दबाते ही मलबे में तबदीलट्विन टावर को ध्वस्त कर दिया गया है. थोड़ी देर पहले जहां गगनचुंबी इमारतें थी, वहां अब मलबे का...
28/08/2022

बटन दबाते ही मलबे में तबदील
ट्विन टावर को ध्वस्त कर दिया गया है.

थोड़ी देर पहले जहां गगनचुंबी इमारतें थी, वहां अब मलबे का ढेर है. ब्लास्ट के बाद धुएं का जबरदस्त गुबार उठा है. जब कुतुब मीनार से ऊंची इमारतों को जमींदोज किया गया तो मशरूफ ऑफ डस्ट नजर आया. धमाके से पहले सायरन बजाया गया था. इसके बाद एक ग्रीन बटन दबाया गया था. फिर पलक झपकते ही ट्विन टावर मिट्टी के ढेर में तब्दील हो गया.

28/08/2022

तारानगर भालेरी थाने में दर्ज दहेज प्रताड़ना के मामले में गिरफ्तार 40 वर्षीय आरोपी की शनिवार को कोर्ट ले जाते समय गांव सात मील के पास चलती बस से कूदने से मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद उसके परिजनों व ढांढ़ण गांव के लोग तारानगर के अस्पताल पहुंचे और आक्रोश जताया।

परिजनों ने टॉर्चर करने का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया। इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दिगंत आनंद भी तारानगर पहुंचे। लोगों की भीड़ को देखते पुलिस जाब्ता भी बुलाया गया। शनिवार देर रात मृतक के परिजनों व पुलिस के बीच वार्ता जारी थी।

तारानगर डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा के अनुसार ढांढ़ण निवासी प्रमोद पुत्र श्रवण पारीक को भालेरी पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस शनिवार को प्रमोद को बस में बैठाकर तारानगर कोर्ट में पेश करने ले जा रही थी।

इसी दौरान प्रमोद गांव सात मील के पास चलती बस से कूद गया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने गंभीर हालत में प्रमोद को तारानगर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।

मृतक के चचेरे भाई घनश्याम पारीक ने बताया कि बुचावास में प्रमोद का ससुराल था। प्रमोद के खिलाफ ससुराल पक्ष के लोगों ने भालेरी पुलिस थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था। परिजनों ने आरोप लगाया कि भालेरी पुलिस ने प्रमोद को पूछताछ के लिए पुलिस थाने बुलाया था और उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने प्रमोद को टॉर्चर किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

बस से कूद कर मरने का पहला मामला : जानकारी के अनुसार कोर्ट ले जाते समय बस से कूदने पर मौत का यह क्षेत्र में पहला मामला है। पूरे मामले में पुलिस की बड़ी चूक सामने आई है।

आरोपी को भालेरी पुलिस का एकमात्र कांस्टेबल पेशी पर लेकर जा रहा था। प्रमोद कुमार चलती बस से कांस्टेबल से अपना हाथ छुड़ाकर कूद गया। पुलिस द्वारा छात्रसंघ चुनाव परिणाम के चलते थानों में जाब्ते की कमी के कारण एक ही कांस्टेबल को भेजे जाने की बात बताई जा रही है।

23/08/2022

सरदारशहर छात्रसंघ चुनाव में

7 ने भरें अध्यक्ष पद के नामांकन।

पनालाल मेघवाल, प्रियंका कांटीवाल, विशाल पारीक, भगीरथ जोशी, भरत पण्डिया, सरिता हुड्डा, गौरीशंकर गौधा

 #जालौर  #कांड जालौर में हुई दलित लड़के की हत्या को लेकर  उप खंड अधिकारी. 𝚂𝙳𝙼 सरदारशर के मार्फत,मुख्यमंत्री राजस्थान सरक...
21/08/2022

#जालौर #कांड

जालौर में हुई दलित लड़के की हत्या को लेकर
उप खंड अधिकारी. 𝚂𝙳𝙼 सरदारशर के मार्फत,मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम,

इंद्र मेघवाल की निर्ममता पूर्वक की गई हत्या के दोषी शिक्षक को सख्त से सख्त सजा देने के लिए शिक्षक संघ अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी

*कर्मचारी व सर्व समाज की तरफ से दोषियों को सजा देने के लिए ज्ञापन सौंपा गया, इस अवसर राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री श्रवण जी चिरानिया

*तहसील अध्यक्ष गणपतराम जी बिरट* गोगराज जी सामरिया राकेश जी किलानिया आरपी मनोनित पार्षद प्रतिनिधि अनिल चिरानिया

धनराज सामरिया चेनप्रकाश पातलीसर मुकेश मंडार श्री मेघराज जी मालकसर, प्रभुराम जी बरोड़ रेवंत राम बरोड़ा
भानूप्रकाश दानोदिया आर्यमन धनाराम जी मेघवाल अशोक कुमार मेहरा, पार्षद
ओमप्रकाश जी बायला आशाराम जी चाहलिया राकेश सांडेला महावीर जी सांडेला मुखराम बरोड अमीलाल चंदेल खेजड़ा.
धर्मपाल चांदेल संपादक जागो हुक्मरान समाज व सर्व समाज के लोगों ने सौंपा
मुख्यमंत्री के नाम
ज्ञापन

भारत अपनी स्वतंत्रता के 75 साल पूरे करने जा रहा है, लेकिन समाज को अभी भी छुआछूत से आजादी नहीं मिली है। राजस्थान के  #जाल...
14/08/2022

भारत अपनी स्वतंत्रता के 75 साल पूरे करने जा रहा है,

लेकिन समाज को अभी भी छुआछूत से आजादी नहीं मिली है।

राजस्थान के #जालोर में जातिगत भेदभाव और छुआछूत की इसी बुराई ने 9 साल के एक मासूम दलित बच्चे की जान ले ली है।मामला जालोर जिले के सायला उपखंड क्षेत्र के सुराणा गांव का है। यहां 9 साल के एक बच्चे ने जब स्कूल के मटके को पानी पीने के लिए छुआ, तो उसे स्कूल टीचर ने इतना पीटा कि उसकी कान की नस फट गई। इसके बाद बच्चे को इलाज के लिए

उदयपुर रेफर किया और फिर उदयपुर से अहमदाबाद भेजा गया। शनिवार को अहमदाबाद में शाम चार बजे बच्चे की मौत हो गई। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना को दुखद बताया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'जालौर के सायला थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा मारपीट के कारण छात्र की मृत्यु दुखद है। आरोपी शिक्षक के विरुद्ध हत्या व SC/ST एक्ट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की जा चुकी है। मामले के त्वरित अनुसंधान एवं दोषी को जल्द सजा हेतु प्रकरण को केस ऑफिसर स्कीम में लिया गया है। पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा। मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी।'मृतक छात्र की पहचान इंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो सुराणा गांव के सरस्वती विद्या मंदिर में तीसरी कक्षा का छात्र था। पूरे मामले में मृतक छात्र के चाचा किशोर कुमार ने स्कूल संचालक छैल सिंह के खिलाफ सायला पुलिस थाने में मारपीट करने, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित करने व मारपीट के बाद छात्र की हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है।

इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है। दलित समुदाय में खासा आक्रोश है। स्थिति काबू में रहे इसलिए सरकार के निर्देशानुसार, क्षेत्र में इंटरनेट सेवा अगली सूचना आने तक बंद कर दी गई है।

हमारे पेशे में हर दिन की शुरूआत इस चिन्ता से होती है कि आज क्या करें। कहने को खबरों की भरमार होती है मगर सबमें दम नहीं ह...
31/07/2022

हमारे पेशे में हर दिन की शुरूआत इस चिन्ता से होती है कि आज क्या करें। कहने को खबरों की भरमार होती है मगर सबमें दम नहीं होता। ‘क्या करें’ की चिन्ता उन्हीं को होती है जो करना चाहते हैं। इस चिन्ता में गहरी निराशा ओढ़ लेते हैं। पागलों की तरह ख़बरें खोजते हैं और ख़बर को पूरी करने के लिए तथ्य। ऐसे पत्रकार हर दिन बुझे बुझे से रहते हैं। अपनी ही नज़र से भागते रहते हैं।

25/07/2022

महंगाई बेरोजगारी
शब्द भी बैन हो जाए तो
देश की आधी समस्या हल हो जाएगी

25/07/2022

महंगाई बेरोजगारी शब्द भी बैन हो जाए तो
देश की आधी समस्या हल हो जाएगी.

Address

Sardarshahar

331403

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जागो इंडिया न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share