Singhbhum Live

  • Home
  • Singhbhum Live

Singhbhum Live SINGHBHUM LIVE is an online news analysis ,opinion and knowledge venture ,it is sharply focused on p
(7)

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को झारखंड मंत्रालय में पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत करते हुए राज्य के मुख्य सचिव एल०खियांग्ते
02/02/2024

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को झारखंड मंत्रालय में पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत करते हुए राज्य के मुख्य सचिव एल०खियांग्ते

चंपई सोरेन ने ली झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ
02/02/2024

चंपई सोरेन ने ली झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ

बड़ी खबर : झारखंड में सियासी धुंध खत्म, कल यानी 2 फरवरी को चंपई सोरेन लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ। 10 दिनों में साबित कर...
01/02/2024

बड़ी खबर : झारखंड में सियासी धुंध खत्म, कल यानी 2 फरवरी को चंपई सोरेन लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ। 10 दिनों में साबित करना होगा बहुमत।

राज्यपाल ने दे दी स्वीकृति

01/02/2024

गिरफ़्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने कही अपने मन की बात, सुनिए

ED की सात घंटे की पूछताछ के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि, 'हमने झारखंड लड़ कर लिया है हम किसी से डरने वाले न...
20/01/2024

ED की सात घंटे की पूछताछ के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि, 'हमने झारखंड लड़ कर लिया है हम किसी से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इसका जवाब आगामी दिनों में देखने को मिलेगा, जब चुनाव आएगा और चुनाव 2024 में इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा.'

20/01/2024

ED के अधिकारी के निकलते ही जिप्सी पर चढ़कर खूब बोले CM Hemant Soren

क्रिकेटर Mohammed Shami को अर्जुन पुरस्कार मिला|
09/01/2024

क्रिकेटर Mohammed Shami को अर्जुन पुरस्कार मिला|

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को बनाया गया उड़ीसा का राज्यपाल
18/10/2023

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को बनाया गया उड़ीसा का राज्यपाल

  नए लुक में
03/10/2023

नए लुक में

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत|भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से दी करारी शिकस्त।कुलदीप य...
11/09/2023

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत|
भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से दी करारी शिकस्त।
कुलदीप यादव ने 5 विकेट चटके|

IPL = BPL 🏏
07/09/2023

IPL = BPL 🏏

04/09/2023

नोवामुंडी थाना प्रभारी अंकिता सिंह के द्वारा 20 सूत्री अध्यक्ष सह नोवामुंडी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनजीत प्रधान से दुर्व्यवहार के खिलाफ थाना प्रभारी को अभिलंब हटाने के मांग को लेकर थाना परिसर के बाहर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

02/09/2023

आपको क्या लगता है, पाकिस्तान 267 बना पायेगा ?

राज्यपाल श्री CP Radhakrishnan ने राजभवन में श्रीमती बेबी देवी को झारखण्ड मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता...
03/07/2023

राज्यपाल श्री CP Radhakrishnan ने राजभवन में श्रीमती बेबी देवी को झारखण्ड मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री श्री Hemant Soren भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने मंत्री पद की शपथ लेने पर श्रीमती बेबी देवी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

पेड़ लगाना कितना ज़रूरी है, इन दो फ़ोटो को देख कर समझा जा सकता है...
17/06/2023

पेड़ लगाना कितना ज़रूरी है, इन दो फ़ोटो को देख कर समझा जा सकता है...

बढ़ी गर्मी को देखते हुए स्कूल के समय मे बदलाव किया गया।
10/06/2023

बढ़ी गर्मी को देखते हुए स्कूल के समय मे बदलाव किया गया।

03/06/2023

बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट | प्रशासन को डेड बॉडी ले जाने के लिए अच्छी व्यवस्था करनी चाहिए, दुखद घटना

भारत का पहला एपल स्टोर मुंबई में खुला: कंपनी के CEO टिम कुक ने ओपनिंग की, सुबह से ही स्टोर के सामने लग गई थी लंबी कतारें...
18/04/2023

भारत का पहला एपल स्टोर मुंबई में खुला: कंपनी के CEO टिम कुक ने ओपनिंग की, सुबह से ही स्टोर के सामने लग गई थी लंबी कतारें

15/04/2023
12/04/2023

जमशेदपुर के कदमा शास्त्री नगर में हुई घटना का सच आया सामने क्या कहा एसएसपी प्रभात कुमार ने सुनिए!

अब झारखंड के लोग ले सकेंगे स्काई ग्लास ब्रिज का मजा, हुंडरू, दशम, जोन्हा, पतरातू और नेतरहाट में बनेगा आसमान को छूता शीशे...
10/04/2023

अब झारखंड के लोग ले सकेंगे स्काई ग्लास ब्रिज का मजा, हुंडरू, दशम, जोन्हा, पतरातू और नेतरहाट में बनेगा आसमान को छूता शीशे का पुल
अब तक विदेशों में ही लोग लुफ्त उठाया करते थे इसका एक गिलास ब्रिज का मजा अब रांची झारखंड में भी लोग इसका मजा ले सकेंगे

बड़ी खबर: नियोजन नीति 60-40 के खिलाफ झारखंड बंद पूरी तरह बेअसर, सड़क पर नहीं दिखे बंद समर्थक, खुली रही दुकानें, सामान्य रह...
10/04/2023

बड़ी खबर: नियोजन नीति 60-40 के खिलाफ झारखंड बंद पूरी तरह बेअसर, सड़क पर नहीं दिखे बंद समर्थक, खुली रही दुकानें, सामान्य रहा परिचालन:

झारखंड में नयी नियोजन नीति के विरोध में झारखंड यूथ एसोसिएशन द्वारा बुलाया गया झारखंड बंद पूरी तरह से फ्लॉप शो साबित हुआ. बंद का कहीं कोई असर देखने को नहीं मिला. राजधानी रांची में बंद को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी. अधिकांश स्कूल भी बंद कर दिए गए थे. मगर झारखंड बंद पूरी तरह फ्लॉप हो गया. रांची के अलावा अन्य जिलों में भी कहीं कोई बंद समर्थक नहीं दिखा. इससे पहले रविवार को शाम में बंद समर्थकों ने छोटा सा मशाल जुलूस निकालकर बंद करने की अपील की थी. मगर लोगों ने बंद में कोई रूचि नहीं दिखाई. नतीजतन यूथ एसोसिएशन का झारखंड बंद एक मजाक बनकर ही रह गया.

आने वाले वक्त में जमशेदपुर कुछ ऐसा दिख सकता हैटाटा स्टील ने जारी किया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का नमूनाAI के माध्यम से तैय...
09/04/2023

आने वाले वक्त में जमशेदपुर कुछ ऐसा दिख सकता है
टाटा स्टील ने जारी किया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का नमूना
AI के माध्यम से तैयार किया फ्यूचर के जमशेदपुर का नक्शा..

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जमाने में काफी कुछ बदलाव की तैयारी चल रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल टाटा स्टील जैसी कंपनियां भी कर रही है
इसके तहत जमशेदपुर पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है. टाटा स्टील ने इसके ही मदद से भविष्य का जमशेदपुर की एक के चित्र तैयार करवाया है. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भविष्य में रीगल चौक कैसा होगा, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स कैसा होगा. रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस, जुबली पार्क, डिमना लेक, टाटा स्टील का परिसर, जमशेदपुर का सोनारी एयरपोर्ट, टाटा जू, टाटानगर स्टेशन, दोराबजी पार्क समेत जमशेदपुर कैसा हो सकता है यह दर्शाया गया है. टाटा स्टील द्वारा इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी भी किया गया है, जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं

झारखंड सरकार के मंत्री जगरनाथ महतो का निधन. आज बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय, 2 दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा झारखंड के स्कूली...
06/04/2023

झारखंड सरकार के मंत्री जगरनाथ महतो का निधन.

आज बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय, 2 दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा

झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद राज्य सरकार ने 2 दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है. वहीं आज गुरुवार को सभी सरकारी कार्यालय बंद कर दिये गये हैं. इस बाबत मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 6 और 7 अप्रैल को दो दिवसीय राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है. उक्त अवधि में उन सभी भवनों, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे. साथ ही किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह आयोजित नहीं किये जायेंगे.

बड़ी खबर: झारखंड की निजी कंपनियों से 'बाहरी' आउट, टाटा स्टील ने अपनी कंपनियों को जारी किया सर्कुलर, 75 फीसदी झारखंडियों क...
05/04/2023

बड़ी खबर: झारखंड की निजी कंपनियों से 'बाहरी' आउट, टाटा स्टील ने अपनी कंपनियों को जारी किया सर्कुलर, 75 फीसदी झारखंडियों को ही नौकरी देने का दिया आदेश:

झारखंड के स्थानीय लोगों को निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण देने के हेमंत सोरेन सरकार के फैसले का असर भी दिखने लगा है. राज्य की सबसे बड़ी निजी औद्योगिक इकाई टाटा स्टील ने झारखंड सरकार के आदेश का अनुपालन करने को लेकर कंपनी और टाटा स्टील की अनुषंगी कंपनियों को सर्कुलर जारी किया है. इसके तहत सभी ठेकेदारों और वेंडरों को कहा गया है कि वे 75 फीसदी स्थानीय लोगों को ही नौकरी पर रखें. जरुरत पड़े, तो कर्मचारियों को ट्रेनिंग कराकर उनको अपग्रेड भी कराये. आपको बता दें कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने निजी क्षेत्र में 75 फीसदी स्थानीय को आरक्षण देने के लिए कई निजी कंपनियों को नोटिस जारी किया है. इसी सख्ती का असर है कि प्राइवेट कंपनियां अब झारखंड के स्थानीय लोगों को ही नौकरी देने को लेकर बाध्य हो गयी है.

*मुख्यमंत्री सचिवालय**प्रेस विज्ञप्ति -147/2023**3 अप्रैल 2023**जमशेदपुर*================* #मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरे...
03/04/2023

*मुख्यमंत्री सचिवालय*
*प्रेस विज्ञप्ति -147/2023*
*3 अप्रैल 2023*
*जमशेदपुर*
================
* #मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जमशेदपुर में दि टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (TCIL) के विस्तार परियोजना के ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में शामिल हुए*
* #टीसीआईएल के साथ-साथ उद्योग जगत के लिए महत्वपूर्ण कदम*
* #वर्तमान में TCIL की क्षमता 4,15,000 टन प्रति वर्ष है। TCIL के विस्तारीकरण का यह पहला चरण, जिसमें लगभग 2000 करोड़ रुपए का निवेश होगा।विस्तारीकरण से वर्ष 2026 तक करीब 7, 15,000 टन प्रति वर्ष तक करने की योजना है।*
===============
* #टाटा समूह का योगदान राज्य और देश के लिए सराहनीय*
* #अधिक से अधिक उद्योग लगे, सरकार का यही प्रयास*
* #राज्य में उद्योग लगेंगे तो रोजगार सृजन होगा*

*श्री हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री*
================
*जमशेदपुर*
जिस प्रकार आज दि टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के विस्तारीकरण हेतु आधारशिला रखी गई है। मुझे उम्मीद है कि यह कार्य ससमय पूरा होगा, जिससे यहां के लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा। सरकार की सोच हमेशा से रही है। राज्य में उद्योग लगेंगे तो रोजगार सृजन होगा। इसके लिए नीतियां बने ताकि अधिक से अधिक उद्योग लगे। सरकार बनने के बाद उद्योग नीति बनी। इस क्रम में कई औद्योगिक घरानों का सहयोग प्राप्त हुआ। टाटा समूह के लोग भी उद्योग नीति की लॉन्चिंग के दौरान उपस्थित थे। इसका बेहतर परिणाम देखने को मिला है। उद्योग नीति का ही प्रतिफल है कि आज टीसीआइएल के विस्तारीकरण हेतु भूमि पूजन किया गया। इससे पूर्व भी बोकारो में सीमेंट फैक्ट्री का विस्तारीकरण हुआ था और वहां से उत्पादन भी शुरू हो चुका है। उपरोक्त बातें मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कही। श्री सोरेन टीसीआईएल के विस्तारीकरण परियोजना के भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

*टाटा समूह का योगदान सराहनीय*

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस देश और राज्य के विकास में टाटा समूह की बड़ी भूमिका रही है। सरकार का प्रयास है औद्योगिक घरानों से सम्बंध और मजबूत हो। इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। टाटा कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जल्द यह राज्य की जनता को समर्पित होगा। पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा देने के लिए कई कदम सरकार मजबूती के साथ बढ़ाई है। झारखण्ड का पर्यटन कैसे आगे बढ़े इसके लिए भी कई कार्य किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर मंत्री श्री चंपाई सोरेन, मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, विधायक श्री रामदास सोरेन, विधायक श्रीमती सबिता महतो, विधायक श्री मंगल कालिंदी, विधायक श्री संजीव सरदार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्रीमती वंदना डाडेल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, उपायुक्त जमशेदपुर श्रीमती विजया जाधव, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर -सह- मुख्य कार्य पदाधिकारी टी भी नरेंद्रन,चीफ कॉरपोरेट सर्विसेज श्री चाणक्य चौधरी, एमडी टीसीआईएल श्री आर एन मूर्ति एवं अन्य उपस्थित थे।
# # #
=============
* PRD (CMO)*

*जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के अंतर्गत नोवामुंडी प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया**अदानी मामले ...
01/04/2023

*जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के अंतर्गत नोवामुंडी प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया*

*अदानी मामले पर जेपीएससी गठन से डर कर और महंगाई बेरोजगारी से आम जनता का ध्यान भटकाने के लिए राहुल गांधी के सदस्यता षड्यंत्र के तहत रद्द कर दी गई। - जिला महासचिव आबिद हुसैन*

*कांग्रेस जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत अडानी मामले की सच्चाई जनता तक पहुंचाने का काम करेगी - जिला सचिव भारत गोप*

*नोवामुंडी -* आज दिनांक 01 अप्रैल 2023 को नोवामुंडी प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्देशित जिला महासचिव आबिद हुसैन, सचिव भरत गोप की उपस्थिति एवं प्रखंड अध्यक्ष मनजीत प्रधान के अध्यक्षता में संवादाता सम्मेलन का आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष मनजीत प्रधान ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के तानाशाही रवैया का कांग्रेस विरोध करती है। मोदी सरकार की पूरी मंत्री मण्डल अडानी को बचाने में लगे हैं। यह अडानी है कौन, क्या यह देश से बड़ा है, देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था से बड़ा है। इसे बचाने के लिए लोकसभा की कार्यवाही कभी स्थगित कर दी जाती है तो कभी म्युट कर दी जा रही है,। हिंडनबर्ग के द्वारा अडानी की कंपनी के द्वारा देश के साथ धोखे की रिपोर्ट आने के बाद, केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा अडानी पर जवाब से बचने के लिए ऐनकेन प्रकरण से देश को गुमराह किया गया है। राहुल गांधी मुखर होकर हमेशा देश को बचाने के लिए सांसद में एवं सड़क में मोदी सरकार से सवाल पूछते रहे हैं। जब राहुल गांधी जी ने सदन में अडानी के कंपनी में 20,000 करोड़ रुपये किसकी है जानकारी मांगी तब राहुल गांधी के सवालों से घबराकर मोदी सरकार ने षडयंत्र के तहत् 2019 के एक चुनावी सभा में दिए गए भाषण को आधार बनाकर मानहानि केस मामले में 2 वर्ष की सजा हो जाती है और दूसरे दिन सदन में लोकसभा की सदस्यता साजिश के तहत समाप्त कर दी जाती है और सरकारी आवास खाली करने का फरमान जारी करवाया जाता है। राहुल गांधी डरने वाले नहीं हैं। मोदी सरकार को जवाब देना चाहिए अडानी की कंपनी में लगाए गए 20,000 करोड़ रुपए किसके हैं, अडानी की कंपनी के द्वारा वित्तीय धोखाधड़ी पर प्रधानमंत्री मंत्री, वित्त मंत्री चुप क्यों हैं, सेबी, ईडी, सीबीआई चुप क्यों हैं। अगर सरकार को लगता है कि कोई घोटाला नहीं हैं तो अडानी मामले पर JPC गठन से डर क्यूं। मामला साफ है अडानी पर जांच से मोदी सरकार की पोल खुल जाएगी, मोदी सरकार ने किस तरह देश को धोखा दिया यह सभी को पता चल जाएगा इसलिए मोदी सरकार JPSC से डर रही है

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनजीत प्रधान, आबिद हुसैन,भरत गोप, लाल मोहन दास, हरप्रीत सिंह, राना बोस, मामूर अंसारी, सूरज चंपिया, दानिश हुसैन, सुब्रतो घोष, गणेश गुप्ता, प्रफुल्लो दास आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे

भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा संयोजक दीपक प्रधान एवं प्रखंड के प्रभारी पवन शंकर पांडे के द्वारा ईटोंर कोल चकरा और केंदो...
01/04/2023

भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा संयोजक दीपक प्रधान एवं प्रखंड के प्रभारी पवन शंकर पांडे के द्वारा ईटोंर कोल चकरा और केंदो पंचायत के कई गांव का दौरा किया उक्त गांव के बूथो के अल्पकालीन विस्तारक तथा पंचायत प्रभारी से मिलकर बूथ सशक्तिकरण पर विस्तृत चर्चा की एवं बूथसशक्तिकरण से संबंधित कई कागजात समर्पित किए जिसमें 16 बूथ सशक्तिकरण एवं उसका पुनर्गठन जल्द से जल्द हो ताकि आने वाले चुनाव लोकसभा और विधानसभा को जीता जा सके भारतीय जनता पार्टी की योजना है जितने भी बूथ हैं सभी सशक्त हो ताकि आने वाले हर चुनाव में विजय प्राप्त हो सके इस भ्रमण के दौरान विमल प्रधान बेनीसागर प्रधान बिरजा कुंभकार प्रेम बोदरा परमेश्वर बोदरा तथा और भी कई कार्यकर्ता से

रांची में धूप और बारिश के बीच चल रही आंख मिचौली के बीच आसमान में दिखा इन्द्रधनुष
01/04/2023

रांची में धूप और बारिश के बीच चल रही आंख मिचौली के बीच आसमान में दिखा इन्द्रधनुष

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का शव यात्रा कोल्हान यूथ फाइटर द्वारा निकाला गया। 60:40 नही चलेगा। कोल्हान यूथ फाइटर द्वारा निय...
29/03/2023

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का शव यात्रा कोल्हान यूथ फाइटर द्वारा निकाला गया।

60:40 नही चलेगा।
कोल्हान यूथ फाइटर द्वारा नियोजन नीति के ख़िलाफ़ महा रैल्ली।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Singhbhum Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share