India Tejaswi Khabar News

  • Home
  • India Tejaswi Khabar News

India Tejaswi Khabar News India Tejaswi Khabar News Portal
(1)

27/01/2022

https://youtu.be/r7wDJ2uTwYo

*सिंगोट*

*बगैर स्वीकृति के खोद दिया सड़क मार्ग।*

*जिसके चलते राहगीरों को हो रही परेशानी ।*
https://youtu.be/r7wDJ2uTwYo
*लोकनिर्माण विभाग के पास भी नही है सूचना*

*।ग्राम सिंगोट में नल जल योजना के अंतर्गत चल रहा है, कार्य जिसमें ठेकेदार द्वारा पीडब्ल्यूडी की रोड बिना परमिशन के मेन रोड को जेसीबी मशीन से खोद दिया*
https://youtu.be/r7wDJ2uTwYo
*, एवं पाइप दबा कर वापस मिट्टी डाल दी गई ,जिसमें आने जाने ,वाले चार चक्का वाहन, एवं दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है*

*, ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि से भी इस विषय में बात की गई ,तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा बताया गया था। कि मैंने पीडब्ल्यूडी से परमिशन ले रखी है, रोड खोदने की लेकिन कोई लिखित में दस्तावेज पंचायत को उपलब्ध नहीं कराया गया।*

*INDIA तेजस्वी खबर*

24/01/2022

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ज्ञापन सौंपा कहा यह एमपी यूपी नहीं बनने देंगे

Its new shopping challenger app in future founder owner is this app mr. Shivansh Kumar and income partner is rani sharma...
24/01/2022

Its new shopping challenger app in future founder owner is this app mr. Shivansh Kumar and income partner is rani sharma do good work for all customer its new but ealsy going to old and best future.
Get it on google play store.
Play store apk link
https://ssup.co/google/com/acpr
And also this app have a website in google search on google Tvfkart.com
Website link
Tvfkart.com
We’re a shopping app with a focus on customer service. We enjoy our business, and we hope you do too. Whether you’re looking for door-to-door delivery or simply want to make sure your purchase is properly protected, our app is perfect for it. We’re right around the corner, hence everything you need will be sent within a jiffy. We will also constantly update you on the status of your order through WhatsApp.
Social media links Follow customer support

Facebook
https://www.facebook.com/Tvfkart/

Instagram
https://www.instagram.com/tvfkart/

Twitter
https://twitter.com/TVFKART

Youtube
https://www.youtube.com/channel/UC0abiPl6VS5fUP3t44HQxxQ

26/11/2021

सनावद। चोरो ने अलसुबह किराणा दुकान में कई चोरी।

25/11/2021

@[object Object] —— बिहार के रोहतास में अपने देवर से शादी करने के लिए पुलिस से भिड़ी महिला

13/11/2021

जाम घाट इंदौर रॉड ाम घाट इंदौर रॉड

13/11/2021
पेट्रोल हो जाए 500 के पार मुझे कोई मतलब नही।पर जीतेंगे तो मोदी जी।
07/11/2021

पेट्रोल हो जाए 500 के पार मुझे कोई मतलब नही।
पर जीतेंगे तो मोदी जी।

https://youtu.be/4vaO0lF8_lM*पंधाना। चुनावी सभा मे बोले। दिग्विजय सिंह**बीजेपी सरकार पर कसा तंज**TV अनादि*
24/10/2021

https://youtu.be/4vaO0lF8_lM

*पंधाना। चुनावी सभा मे बोले। दिग्विजय सिंह*

*बीजेपी सरकार पर कसा तंज*

*TV अनादि*

Anaadi TV भारत का सबसे विश्वसनीय Hindi News Channel है! Anaadi TV पर आप अपने प्रदेश, देश और दुनिया में घटित बड़ी खबरों के बारे में जान सकते ह....

14/10/2021

भाजपा सांसद शंकर लालवानी का जमकर हुआ विरोध

।आक्रोशित ग्रामीणों ने नहर नही तो वोट नही के लागये नारे ।

12/10/2021

बैतूल। शहर में अवैध अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाहीीचों बीच चल रहे बूचड़ खाने पहुंची पुलिस।

09/10/2021

एंकर - जबलपुर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग, नगर निगम ने भू माफिया बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने में जुटा है। जिला प्रशासन ने आज शनिवार की सुबह पुलिस और नगर निगम के सहयोग से रद्दी चौकी के समीप बड़ी कार्यवाही की है। कार्यवाही में भू-माफियाओं के कब्जे से जबलपुर विकास प्राधिकरण की स्कीम 336 में पार्क की भूमि को मुक्त कराया जा रहा है। माफिया द्वारा पार्क की भूमि पर कब्जा कर गोदामों का निर्माण कर लिया गया था। एसडीएम आधारताल नमः शिवाय अरजरिया के मुताबिक कार्यवाही के दौरान अभी तक सात-आठ गोदामों को ध्वस्त किया जा चुका है और करीब 12 हजार वर्गफुट भूमि अवैध कब्जे से मुक्त कराई जा चुकी है..

वीओ - एसडीएम आधारताल ने बताया कि माफियाओं के कब्जे से अभी तक मुक्त कराई गई भूमि का अनुमानित मूल्य तीन करोड़ रुपये से अधिक और इस पर हुए निर्माण की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है । उन्होंने बताया कि जेडीए की भूमि से अवैध कब्जे हटाने की कार्यवाही अभी भी जारी है तथा मुक्त कराई गई भूमि माफिया को पहुंचाये गये नुकसान और बढ़ सकता है..
5
बाइट - नमः शिवाय अरजरिया,एसडीएम अधारताल जबलपुर

बाइट - अखिलेश गौर,सीएसपी

जबलपुर मनीष तिवारी की रिपोर्ट।

09/10/2021

इंदौर
स्लग - किन्नर गेंग ने की हत्या लाइव सीसीटीवी फुटेज अपडेट
क्राईम

एंकर - इंदौर पुलिस ने रीयल एस्टेट कंपनी के सेल्स डायरेक्ट देवांशु मिश्रा की हत्या का पर्दाफ़ाश करते हुवे जोया किन्नर और उसके दो साथियो को गिरफ्तार किया हे आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाक़ू और बाईक बरामद की हे.....आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए देवांशु की चाक़ू मारकर हत्या कर दी थी फिलहाल सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही हे........

वीओ - देसल घटना 07 तारीख की रात दो बजे की हे जब देवांशु मिश्रा होने दोस्त सतीश के साथ पार्टी मनाकर घर जा रहा था तभी बाइक सवार एक युवती और दो युवकों ने लूट की नियत से सत्यसाईं चौराहा के समीप देवांशु को रोका और पहले युवती ने सम्बन्ध बनाने की बात कही और फिर लूट की वारदात कर चाकू मरे और फरार हो गए किन्नर और उसके साथियों ने देवांशु की सोने की चेन लूट ली... इसमें देवांशु जख्मी हो गया था, देवांशु काफी नशे में था तो दोस्त सतीश ने उसे अस्पताल ले जाने के बजाये कमरे पर ले जाकर सुला दिया था, गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई थी। शक के दायरे में आए सतीश को पुलिस ने हिरासत में लिया था। इसके बाद CCTV कैमरे के आधार पर यह खुलासा हुआ है कि युवती नहीं बल्कि किन्नर और उसके साथी बदमाशों ने हमला किया है रात 2 बजे लसूड़िया,विजयनगर थाना की टीम आजाद नगर इलाके से किन्नर जोया, बदमाश अल्लू और अलीम को पकड़ा। सतीश को तीनों को दिखाया तो उसे पुष्टि की कि इन्हीं लोगों ने देवांशु काे चाकू मारा था। तीनों आरोपियों ने पूछताछ में भी वारदात कबूल किया।पुलिस ने आरोपियों से चाकू और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की हे...... सभी आरोपी ड्रग्स लेने के आदि है।

बाईट - राजेश रघुवंशी,एएसपी

वीओ - आरोपी जोया जो की पहले किन्नर थी और ऑपरेशन कराकर महिला बनी शातिर अपराधी है। उसने बताया रात को अल्लू व आलिम के साथ घूम रही थी। पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास देवांशू और सतीश स्कूटर से जाते दिखे तो रोक लिया। पहले जोया ने संबंध बनाने का कहा। फिर अल्लू व आलिम ने चाकू मार दिए।

09/10/2021

भिंड।

भिंड/ऊमरी पुलिस की शराब माफियाओं पर कार्रवाई 95000 की अवैध शराब जप्त, आरोपी फरार।

मामला भिंड के ऊमरी थाना क्षेत्र के हवलदार सिंह के पुरा का है जंहा एसपी व एसपी के निर्देश पर डीएसपी अरविंद शाह के मार्गदर्शन में ऊमरी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर की कार्यवाही पर ऊमरी पुलिस ने शराब माफियाओं पर की कार्रवाई।डीएसपी अरविंद शाह के मार्गदर्शन में ऊमरी पुलिस ने हवलदार सिंह के पुरा मे सरकारी स्कूल के पास दविश दी तो पुलिस को देख आरोपी गौरव सिंह भाग गया लेकिन मौके से देसी व अंग्रेजी की लगभग 14 पेटी शराब जप्त की गई है जिसकी कीमत करीब 95,000 रुपये बताई जा रही है।
मुखबिर के बताए अनुसार ऊमरी पुलिस द्वारा दविश देने पर शराब माफिया मौके से फरार हो गया वही लायसेंस न मिलने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

विजुअल।
वाइट: वीएन मिश्रा सब इंस्पेक्टर।

08/10/2021

इंदौर
स्लग - गोलीकांड आरोपी
क्राईम

एंकर - इंदौर पुलिस ने लसूड़िया थाना में टायर व्यापारी को गोली मारने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुवे चार हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया हे.....चारो आरोपी डकैती डालने की योजना बना रहे थे आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो देशी पिस्टल टामी हथोड़ी और मोटसाइकिल जप्त की हे आरोपियों ने इंदौर के अलग अलग थाना छेत्रो में कई वारदातों को अंजाम देना कबूला किया हे........

वीओ - इंदौर के अलग अलग थाना छेत्रो में वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग को इंदौर की बाणगंगा थाना पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर महाराणा प्रताप चौक महाकाली रेस्टोरेंट के पीछे चार हथियारबंद बदमाशो को गिरफ्तार किया हे आरोपी कालिंदी गोल्ड सिटी कालोनी के किसी घर में डकैती डालने की योजना बना रहे थे वही एक बदमाश मौके से फरार हो गया,आरोपी संजय विशाल जीतू और दीपक के कब्जे से पुलिस ने दो देशी पिस्टल टामी हथोड़ी और मोटसाइकिल जप्त की हे..... आरोपियों से उनके मोबाईलों की रिकार्डिंग के आधार पर पूछताछ की गई पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे हुवे हे जिसमे बदमाशों के द्वारा पूर्व में की गई घटनाओँ का खुलासा हुआ जिसमें बदमाशें के द्वारा अन्य घटनाएं भी कबूली है........

बाईट - शशिकांत कनकने,एएसपी

पहली घटना बदमाशों नें कबूला कि दिनांक 29.09.2021 को थाना लसूडिया क्षेत्र में एमआऱएफ टायर व्यापारी नरेन्द्र सिंह को अपहरण कर उससे फिरौती मांगनें की योजना बनाई थी जिसकी तीन दिन लगातार रैकी की और दुकान का विडियों भी बनाया था । मौका वारदात के समय पर टायर व्यापारी का उसी की कार में अपहरण करने के दौरान् व्यापारी के द्वारा लगातार विरोध किया और अपना बैग नही छोड़ा जिस कारण बदमाशों ने व्यापारी को पिस्टल से गोली मार कर मौके से फरार होना बताया,

दूसरी घटना बदमाशों के द्वारा दिनांक 28.09.2021 को भी ग्रीन पार्क क्षेत्र में वसीम खान नाम के व्यापारी का अपहरण करने की योजना बनाई थी । जिसमें की एक बदमाश विशाल लोहार व्यापारी वसीम खान के नव निर्माणाधीन मकान में काम करता था और उसी दौरान् उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वसीम खान को पिस्टल से डरा-धमका कर उसी की कार से किडनेप करने की योजना तैयार की थी लेकिन योजना के निर्धारित समय शाम को करीबन 06 बजे वसीम खान का छोटा भाई कार लेकर चला गया एवं वसीम खान अपनी एक्टिवा से चला गया । जिसके कारण बदमाशों के द्वारा प्लान को कैंसल कर बाद में करने की योजना बनाई ।


तीसरी घटना में बदमाशों की मोबाईल फोन की रिकार्डिंग से खुलासा हुआ कि दिनांक 05.10.2021 को मध्य रात्रि को भी बदमाश क

08/10/2021

इंदौर
स्लग - नाबालिक लुटेरी गैंग
- क्राईम

एंकर - इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस ने राउडी बाइकर्स मोबाईल लुटेरी गैंग के दो नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तार किया हे आरोपी महंगे मोबाईल का शोक पबजी खेलने के लिए मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देते थे पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल,3 पर्स और लूट के लिए इस्तेमाल की गई चार बाइक भी जब्त की गई हैं। आरोपियों ने अपने 3 साथियो के साथ मिलकर मोबाइल, बैग व पर्स लूट की एक दर्जन से ज्यादा वारदातें कबूली हैं।

वीओ - पबजी गेम खेलने का शोक नशे की लत और महंगे मोबाइल चलाने के शोक ने नाबालिकों को बना दिया लुटेरा.....राउडी बाइकर्स गैंग तैयार कर आरोपी लुने लगे मोबाइल पर्स.......दरअसल कुछ दिनों से पर्स लूट मोबाईल लूट की घटनाये जयादा सामने आ रही थी जिसपर पुलिस ने तकनीकी जानकारी व फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया और आरोपियों को ट्रैक करने के बाद अपने मुखबिर तंत्रो की सक्रीय किया तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपि नाबालिग हैं, एक एमआइजी तो दूसरा बाणगंगा क्षेत्र में रहता है। इनके कई साथी भी लूट की वारदातों में शामिल हैं। सुचना पर पुलिस ने दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार किया आरोपियो से पूछताछ की तो पता चला कि पबजी खेलनेमहंगे मोबाईल चलाने और नशे की लत के लिए मोबाइल और पर्स लूट की वारदात को अंजाम देने लगे इसके बाद पर्स और मोबाइल लूटने की आदत लग गई। आरोपियों ने लूट के कुछ रुपये नशा करने व नए कपड़े खरीदने में खर्च कर दिए हैं।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाईल तीन पर्स और लूट की वारदात में प्रयुक्त 4 बाईक भी जप्त की हे.....

बाईट - तहजीब क़ाज़ी,टीआई विजय नगर थाना

वीओ - वही पुलिस के मुताबिक़ लुटेरों की गैंग में कई बदमाश शामिल हैं। ये लोग भंवरकुआं से विजय नगर के बीच सुबह 10 से 12 बजे और शाम छह से 10 बजे के बीच घूमते थे। इस दौरान आफिस आने-जाने वाली युवतियों और महिलाओं का पीछा कर उनका मोबाइल या बैग लूट लेते थे। पकडे गए आरोपियो ने विजय नगर, पलासिया, सयोगितागंज, भंवरकुआं में कई वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपि अपनी गाड़ियों की नंबर प्लेट निकालकर लूट करते थे।फिलहान नाबालिक गैंग के अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही हे.....

08/10/2021

08/10/2021

https://youtu.be/h0UEnPQ-hs4

*ब्रेकिंग इंदौर*

*इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रियल स्टेट कंपनी के सेल्स डायरेक्टर दिव्यांशु की बुधवार को हुई हत्या में लसूडिया पुलिस ने किन्नर को किया गिरफ्तार...*
https://youtu.be/h0UEnPQ-hs4

*किन्नर ने मृतक पर संबंध बनाने का बनाया था दबाव संबंध नहीं बनाने पर किन्नर के साथी ने दिव्यांशु पर किया था चाकू से हमला बुधवार सुबह घर में हुई थी दिव्यांशु की मौत...*

*लसूड़िया पुलिस और विजय नगर पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपियों की थी पहचान...*

*गिरफ्तार हुए किन्नर जोया सहित तीन आरोपियों ने हत्या करना किया कबूल...*

*तीनों ही आरोपियों से लसूडिया पुलिस पूछताछ में जुटी...*

*INDIA तेजस्वी ख़बर*
* 📲8602656449*

07/10/2021

लखीमपुर खीरी की घटना का नया वीडियो वायरलथार गाड़ी ने तेज रफ्तार से किसानों को रौंदा।

06/10/2021

शिक्षक पर स्कूल ना जाते हुए सोसाइटी खाद बीज वितरण करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप,वीडियो हुआ वायरल।

06/10/2021

भिंड/प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने रैली निकालते हुए सोंपा ज्ञापन।

06/10/2021

खरगोन। बाइक पर टंगा किसान का 2 लाख रुपये से भरा झोला गायब।

05/10/2021

महिदपुर के रोजगार मेले में 212 बेरोजगारों ने दिया इंटरव्यू, 9 प्रतिष्ठित कंपनियों ने लिया भाग

05/10/2021

मुंदी। इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी की एक अनूठी पहल देखने मे आई।

04/10/2021

लखनऊ गौतम पल्ली थाना के सामने पुलिस जीप में आग लगाई गई।

04/10/2021

गाडरवाड़ा
सँयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

04/10/2021

खरगोन
एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने प्राचार्य के कक्ष में दिया धरना, जमकर की नारेबाजी

04/10/2021

खरगोन। 39 लाख रुपये की 150 रुई की गठान का गबन करने का पुलिस ने पर्दाफाश किया।

04/10/2021

खरगोन। 39 लाख रुपये की 150 रुई की गठान का गबन करने का पुलिस ने पर्दाफाश किया।

https://youtu.be/VE-QLBhRx60

04/10/2021

ख़ालवा। जिम्मेदार नही निभा रहे अपनी जिम्मेदारी। कृषि उपज मंडी हरसूद में रात 10 बजे के बाद गेट बंद।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when India Tejaswi Khabar News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share