Vimal seeler

12/08/2023

जंगल जो जलाए हो उसमें बस्तियां भी थी,
कांटों के साथ फूल पर कुछ तितलियां भी थी ॥
तुमने तो गला घोंट दिया तुमको क्या एहसास,
इसमें किसी के नाम की कुछ हिचकियां भी थी ॥


27/07/2023

तुम कहते हो कि तुम्हें
बारिश से प्यार है
लेकिन उसमें चलने के लिए
तुम छाता इस्तेमाल करते हो

तुम कहते हो तुम्हें हवा से प्यार है
लेकिन जब वो आती है तो
तुम खिड़कियां बंद कर देते है

इस लिए मैं डरता हूँ
जब तुम कहते हो
कि तुम मुझे प्यार करते हो।

~ बॉब मार्ले
Everyone

मज़लूम जब जुल्म से तंग होकर टक्कर लेने का फैसला करता हैतो बड़े से बड़े ताकतवर को भी तबाह कर देता है .
24/07/2023

मज़लूम जब जुल्म से तंग होकर टक्कर लेने का फैसला करता है
तो बड़े से बड़े ताकतवर को भी तबाह कर देता है .

22/07/2023

ज़िन्दा कौमें पाँच वर्ष इंतज़ार नहीं करती, वह किसी भी सरकार के गलत कदम का फौरन विरोध करती हैं।

— राम मनोहर लोहिया

18/07/2023

-

न वो ज्ञानी, न वो ध्यानी
न वो विरहमन, न वो शोख
वो कोई और थे
जो तेरे मकां तक पहुंचे

मंदिर मस्जिद बनै न बिगडै
सोन चिरैया फंसी रहै
भाड में जाए देश की जनता
आपन कुर्सी बची रहै

जब नगीचे चुनाव आवत हैं
भात मांगव पुलाव पावत है

जौने डगर पर तलुवा तोर छिल गवा है
ऊ डगर पर चल कै रफीक, बहुत दूर गवा है

गायित कुछ है, हाल कुछ है
लेबिल कुछ है, माल कुछ है
ऊ जौ हम पे मेहरबान हैं
भईया एमहन चाल है कुछ।

18/07/2023

एक गांव में एक गरीब लड़का रहता था। उसका नाम रामू था। रामू के माता-पिता बहुत ही मेहनती लोग थे, लेकिन गरीबी के कारण उन्हें उनके अधिकार की दावेदारी नहीं मिल पाती थी।

एक दिन रामू ने सोचा कि वह अपने और अपने परिवार के लिए अच्छी जिंदगी बनाने के लिए कुछ करना चाहिए। उसने अपने दोस्त सुनील से अपनी समस्या बात की और उनसे सलाह मांगी।

सुनील ने रामू को यह समझाया कि ज्ञान और शिक्षा सबसे बड़ी संपत्ति होती है। वह उसे अपनी कठिनाइयों का सामना करने के लिए स्कूल में जाने की सलाह दी।

रामू ने अपने दिल में इस विचार को स्थापित किया और वह स्कूल जाने लगा। धीरे-धीरे, उसका मनोबल बढ़ा और उसने अपनी पढ़ाई में मेहनत और समर्पण दिखाया।

देर रात तक पढ़ाई करने के बावजूद, उसने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किया और एक पदक जीता। सभी लोग गांव में उसकी सफलता के बारे में बात कर रहे थे।

रामू ने बड़े शहर में एक अच्छे कॉलेज में दाखिला लिया और वहां पढ़ाई करने गया। वह अपनी छात्रवृत्ति के माध्यम से अपने पढ़ाई की व्यय को कम करने के लिए प्रतिदिन मेहनत करता था।

आखिरकार, रामू ने एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कंपनी में नौकरी प्राप्त की। उसके परिवार की स्थिति धीरे-धीरे सुधार गई और वह आराम से जीने लगा।

रामू ने अपने जीवन में सफलता को हासिल किया था, लेकिन वह कभी अपनी गरीबी और मुसीबतों को भूल नहीं पाया। उसने एक धर्मशाला बनवाई और उसमें गरीब लोगों के लिए खाना-पीना का आयोजन किया।

रामू ने इस लघु कथा के माध्यम से सभी लोगों को यह समझाने का प्रयास किया कि किसी की गरीबी उसकी सफलता के माध्यम से उदाहरण बन सकती है और वे अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। सफलता का मार्ग जटिल हो सकता है, लेकिन निरंतर मेहनत, समर्पण, और उत्साह के साथ, संघर्षों को पार करना संभव है।
Hindi

18/07/2023

∆ टूटी हुई यात्रा ∆

१_प्रथम प्रयाण

प्रथम विज्ञान नगरी में एक बुद्धिमान यात्री रहता था। उसका नाम विक्रम था। विक्रम बहुत ही उत्साही और जिज्ञासु युवक था जो नवीनतम खोज और आविष्कारों के बारे में अध्ययन करना पसंद करता था। वह अपने जीवन को नवीनतम तकनीकी विज्ञान और उपग्रहों की अध्ययन के साथ बिताने के लिए नगरी से बाहर की यात्रा करने के बारे में सपने देखता था।

एक दिन, विक्रम के जीवन की इस सपने भरी यात्रा की शुरुआत हुई। वह नगरी से बाहर निकला और विज्ञान और प्रगति के नवीनतम केंद्रों की ओर अग्रसर हुआ। वह उन्हीं बड़े-बड़े उपग्रहों को देखकर आश्चर्यचकित हो गया। विक्रम ने खुद को खो दिया था और यह सोचा कि इस सफर में उसकी जिज्ञासा और शोधनशीलता को संतुष्ट करने का समय आ गया है।

२_ द्वितीय प्रयाण

कुछ दिनों बाद, विक्रम ने दूसरी यात्रा पर निकलने का निर्णय लिया। इस बार वह प्राकृतिक दर्शन और मनोहारी स्थानों की ओर अग्रसर होने का निर्णय लिया। उसने वन्य जीवों, प्राचीन मंदिरों और सुंदर नदियों का आनंद लिया। उसने अपने अंदर की शांति का आनंद लिया और एकांत में चिंतन के लिए समय निकाला।

३_ तृतीय प्रयाण

तीसरे यात्रा में विक्रम ने साहित्यिक और आध्यात्मिक स्थलों के बारे में अध्ययन करने का निर्णय लिया। वह पुस्तकालयों, मंदिरों, और संग्रहालयों में घूमता रहा और विभिन्न साहित्यिक और आध्यात्मिक आधारों का अध्ययन किया। वह कवियों, लेखकों और महापुरुषों की रचनाओं से प्रभावित हुआ और अपने जीवन में सामरिकता और सहनशीलता की महत्वाकांक्षा को खोजने लगा।

४_ चतुर्थ प्रयाण

चतुर्थ यात्रा में विक्रम ने आत्मा की खोज करने के लिए अंतर्दृष्टि के मार्ग पर प्रवेश किया। वह योग और मेधावी संगठनों में शामिल हुआ और ध्यान और ध्यान के माध्यम से आत्मा के साथ एकीकृत होने का अनुभव किया। उसने अपने अंदर की असीम शक्ति और प्रेम को पहचाना और वहां से प्रभावित होकर अपने आसपास के मानवीय सम्बन्धों को बेहतर बनाने का फैसला लिया।

५_ पंचम प्रयाण

अंतिम प्रयाण में, विक्रम वापसी करते समय सोचने लगा। उसने अपनी पूरी यात्रा का समीक्षा की और समझा कि उसने कितनी अनुभूति और अनुभव प्राप्त किए हैं। उसके पास अब नई ज्ञान और विज्ञान के साथ-साथ आंतरिक समृद्धि की भी अपार धनराशि हो गई थी।

विक्रम की यात्रा एक आदर्श प्रेरणास्रोत बन गई। उसने अपनी अद्वितीय यात्रा से न सिर्फ नवीनतम तकनीक और ज्ञान के बारे में सीखा, बल्कि अपनी आत्मा के अंदर छुपे शक्तियों का भी आंकलन किया। वह जान गया कि जीवन में सबसे महत्वपूर्ण चीज़ें अंतर्निहित होती हैं और सभी उपन्यासों के पन्नों से अधिक महत्वपूर्ण जीने की कला है।

मेरे अकाउंट पर 300 फ़ॉलोअर हो गए हैं! अपना सपोर्ट देने के लिए आपका धन्यवाद. आप सभी के सपोर्ट के बिना मेरे लिए यह कर पाना...
22/06/2023

मेरे अकाउंट पर 300 फ़ॉलोअर हो गए हैं! अपना सपोर्ट देने के लिए आपका धन्यवाद. आप सभी के सपोर्ट के बिना मेरे लिए यह कर पाना संभव नहीं था. 🙏🤗🎉

आप सभी का हृदय की अनंत गहराइयों से कोटि-कोटि धन्यवाद
🙏🙏🙏🌹

कितनी भी अंग्रेजी पढ़ लो...जब कुत्ता पीछे पड़ता है तो मुंह से हट्ट-हट्ट हुर्र ही निकलता है, excuse me नहीं 😂😜😎  😜😎😎😎
20/04/2023

कितनी भी अंग्रेजी पढ़ लो...जब कुत्ता पीछे पड़ता है तो मुंह से हट्ट-हट्ट हुर्र ही निकलता है, excuse me नहीं 😂😜😎
😜
😎😎😎

26/02/2023

में "बिल गेट्स" #बर्गर का ऑर्डर देने के लिये लाईन में खड़े हैं,,
यह दुनिया का अमीर-तरीन और सबसे बड़ी "दानी संस्था" चलाने वाला इंसान हैं,,

ना इसके साथ हथियारों से लैस गार्ड्स ना बड़ी बड़ी गाड़ियाँ,,
ना हटो बचो वाली आवाज़ें और ना ही security का कोई protocol_____

इतना बड़ा आदमी अगर इंडिया में होता तो ??????

22/02/2023

बचपन के cricket के रुल्स 😀😆
9 ईंटो की विकेट होगी 😁
पहली try ball होगी 😁
जो बाऊन्डरी के बाहर ball फेकेंगा,
वो खुद वापस लेके आयेगा.... 😁
बैटिंग टीम अम्पायरींग करेगी.... 😋
दिवार को डायरेक्ट लगा तो सिक्स,
बॉल बाहर गयी तो आऊट…. 😍😍
आखिरी वैट्समैन अकेला वैटिंग कर सकता है…😎
जो बीच मे गेम छोडे़गा,
उसे कल नही खिलाया जायगा 😗
जो बॉल बाहर फेकेगाा वो खुद लायेगा,
नही तो खरीद कर देगा… 😍
छोटे बच्चे केवल fielding करेंगे,
उनको लास्ट मे खिलायेंगे…😂
जब अंधेरा हो जायेगा ball slow करायी जायेगी..😝
दिवार को लग कर कैच हूआ तो not out…😌
तीन ball लगातार वाईड की तो औवर कैंसिल…😁😍
जो जीतेगा वो अगली बार पहले वैटिंग करेगा.. 😛
कीपर अगर आगे से बॉल पकड़ा तो out नही होगा,
no ball मिलेगा.. 😜
बैटिंग नही आई तो fielding नही… 😏
तीन वॉल से ज्यादा पर रन नही बना तो रिटायर..😄😂😂
अगर एम्पायर की बात नही मानी तो देखने वाले का अंतिम फैसला होगा.. .😄
मैच के दौरान अगर घर से वुलावा आ गया तो जा सकता है,
पारी नही कटेगी… 😃
जिसका वैट होगा ओपनिंग वही करेगा.. 😁
आउट होने पर अंपायर को कसम खाना पड़ेगा
तभी आउट मना जायेगा...

MISS MY बचपन 😅
Vill Vegas

19/02/2023

🤔😞🤔😞
गाँव में दो सहेलियाँ 12 वीं की परीक्षा देने जा रही हैं और आपस में बातें कर रही हैं।👇

रेखा : पिंकी, तू तो बिल्कुल भी पढ़ाई नहीं करती है। पास कैसे होगी ?

पिंकी : अरे छोड़ न यार! पास हो गई तो फिर 13, 14, 15 वीं की परीक्षा दो और फिर मिलेगा वही नौकरी वाला पति।

रेखा : तो ? बढ़िया तो है।

पिंकी : क्या बढ़िया है ? 10 घंटों की नौकरी और तनख़्वाह 25-30 हजार। फिर गुड़गांव, बैंगलोर, मुंबई, पूना जैसे बड़े शहरों में रहने जाओ। वहाँ किराए का घर होगा जिसमें आधी तनख्वाह चली जाएगी। खुदका घर चाहिए तो लोन लेकर 10-15 मंजिल ऊपर घर लो और एक गुफा जैसे बंद घर में रहो। लोन चुकाने में 15-20 साल लगेंगे, न त्यौहारों में छुट्टी न गर्मी में। सदा बीमारी का घर। स्वस्थ रहना हो तो ऑर्गेनिक के नाम पर 3-4 गुना कीमत देकर सामान खरीदो सो अलग। और बाकी तू सारा जोड़, घटा, गुणा, भाग कर ले, तेरी समझ में खुद आ जाएगा।

दूसरी तरफ, अगर मैं परीक्षा में फेल हो गई तो पिता किसी अच्छी खेती वाले किसान से ब्याह कर देंगे। पैसे कम ज्यादा तो होंगे, लेकिन सारे अपने होंगे, कोई टैक्स का लफड़ा नहीं। कम रेट का बिजली-पानी । सारा कुछ ऑर्गेनिक उपजाएँगे, खुद की भैंस का दूध पीएंगे। बीमारी की कोई चिंता ही नहीं और बड़ी बात कि सास, ससुर, पति, बच्चे 24 घंटे साथ रहेंगे।
और सबसे बड़ी बात- *सारी सरकारें हमारे वोटों के चक्कर में हर election से पहले हमारा सारा लोन, माफ कर देंगी,* और उस लोन को चुकायेगा कौन ? *वही नौकरी वाला तुम्हारा पति* (समाज का बैल)।

रेखा : तूने तो मेरी आंखें ही खोल दीं यार!! सोचती हूं, मैं भी फेल ही हो जाऊँ।

😂🤣🤣🤣
जनहित मे जारी....
Fany pictures
Comedy Central
Comedy Central India

19/02/2023

जिन्हें मुस्लिम देश चाहिए, वे पाकिस्तान चलें जाएं...जिन्हें हिन्दू राष्ट्र

चाहिए नेपाल चलें जाए और हम भारतीयों को आराम से भारत में रहने दो...!

16/02/2023

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट
के परीक्षा मे सम्मिलित होने वाले सभी
छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं .......!!

आप सभी पूर्ण आत्मविश्वास और
एकाग्रता के साथ परीक्षा के पड़ाव
को सहजतापूर्वक सफल करें .......!!

14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को भावपूर्ण नमन।💐💐💐🙏🙏🙏🙏😭___________...
14/02/2023

14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को भावपूर्ण नमन।
💐💐💐🙏🙏🙏🙏😭
____________________________________________

कृतज्ञ राष्ट्र सदैव आपके समर्पण, शौर्य, साहस और सर्वोच्च त्याग को स्मरण रखेगा।

PMO, INDIA
Narendra Modi Pmo Varanasi
UP Tak
Super CM Akhilesh Yadav
CM Yogi Adityanath
World War Z
Indian Youth Congress

👍🙏🌹
11/02/2023

👍🙏🌹

💐👍Navbharat Sahitya Mandir Hindi
09/02/2023

💐👍
Navbharat Sahitya Mandir
Hindi

Ravdasiye
06/02/2023

Ravdasiye

सभी देश वासियो को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें...भारतीय सेना - इंडियन आर्मी भारत की आवाज भारत के वीर हमा...
26/01/2023

सभी देश वासियो को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें...
भारतीय सेना - इंडियन आर्मी
भारत की आवाज
भारत के वीर
हमारा मैलानी
#भारत
#इंडिया

#मेरा
मेरा हिंदुस्तान

26/01/2023

समस्त देशवासियों को 'बसंत पंचमी' के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

20/01/2023

मेरा पार्सल आ गया
मेशो वाले क्या कर रहे हैं


#पारसल
Mesho
Mesho

बधाई हो
19/01/2023

बधाई हो

साग पहचानो कम्पटीशन ...🤣🤣🤣जिनको धनिया पुदीने में फर्क पता नहीं चलता वो मेथी बथुआ में फर्क कैसे करते होंगे 🙄🙂🙂🤣
15/01/2023

साग पहचानो कम्पटीशन ...🤣🤣🤣
जिनको धनिया पुदीने में फर्क पता नहीं चलता वो मेथी बथुआ में फर्क कैसे करते होंगे 🙄🙂🙂🤣

🥱🥱माइंड
14/01/2023

🥱🥱
माइंड

01/01/2023

I've received 100 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉

01/01/2023

Have a great 2023! May it be filled with hope, happiness and lots of success. May everyone be blessed with wonderful health.

Wishing everyone a joyous and peaceful Christmas...
25/12/2022

Wishing everyone a joyous and peaceful Christmas...

सिक्किम में सेना का ट्रक खाई में गिरने से 16 जवानों के शहीद होने की घटना अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। भावपूर्ण श्...
23/12/2022

सिक्किम में सेना का ट्रक खाई में गिरने से 16 जवानों के शहीद होने की घटना अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना एवं सभी घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना।
🇮🇳🇮🇳🙏🌹😭
Narendra Modi
Narendra Modi Pmo Varanasi
Baijayant 'Jay' Panda

छत टपकती है कच्चे घर की उसकी, फिर भी बारिश होने की प्रार्थना करता है वो..🌾 ❛❛ किसान दिवस ❜❜ 🌾
23/12/2022

छत टपकती है कच्चे घर की उसकी,
फिर भी बारिश होने की प्रार्थना करता है वो..

🌾 ❛❛ किसान दिवस ❜❜ 🌾

🙏🤔🌹
23/12/2022

🙏🤔🌹

22/12/2022

हमेशा की तरह दोपहर को सब्जी बाली दरवाजे पर आई और चिल्लाई, चाची, "आपको सब्जियां लेनी हैं" ?

माँ हमेशा की तरह अंदर से चिल्लाई, "सब्जियों में क्या-क्या है" ?

सब्जी बाली :- ग्वार, पालक, भिन्डी, आलू , टमाटर....

दरवाजे पर आकर माँ ने सब्जी बाली के सिर पर भार देखा और पूछा, "पालक कैसे दिया" ?

सब्जी बाली :-*
दस रुपए की एक गड्डी ।
माँ :- पच्चीस रुपए में चार दो ।

सब्जीवाली :- चाची नहीं जमेगा ।

माँ : तो रहने दो ।

सब्जी बाली आगे बढ़ गयी, पर वापस आ गई ।
सब्जी बाली:- तीस रुपये में चार दूँगी ।

माँ :- नहीं, पच्चीस रुपए में चार लूँगी ।

सब्जी बाली :- चाची बिलकुल नहीं जमेगा ।

और वो फिर चली गयी

थोड़ा आगे जाकर वापस फिर लौट आई । दरवाजे पर माँ अब भी खड़ी थी, पता था सब्जी बाली वापस अवश्य आएगी ।

माँ ने सब्जी की टोकरी उतरने में सहायता की, ध्यान से पालक कि चार गड्डियां परख कर ली और पच्चीस रुपये का भुगतान किया । जैसे ही सब्जी बाली ने सब्जी का भार उठाना शुरू किया, उसे चक्कर आने लगा । माँ ने उत्सुकता से पूछा !

क्या तुमने भोजन कर लिया ?

सब्जी बाली:- नहीं चाची, सब्जियां बिक जाएँ, तो किराना खरीदूँगी, फिर खाना बनाकर खाऊँगी ।

माँ :- एक मिनट रुको बस यहाँ ।

और फिर माँ ने उसे एक थाली में रोटी, सब्जी, चटनी, चावल और दाल परोस दिया, सब्जी बाली के खाने के बाद पानी दिया और एक केला भी थमाया ।

सब्जी बाली धन्यवाद बोलकर चली गयी ।

मुझसे नहीं रहा गया । मैंने अपनी माँ से पूछा :--

"आपने इतनी बेरहमी से कीमत कम करवाई, लेकिन फिर जितना तुमने बचाया उससे ज्यादा का सब्जी बाली को खिलाया"

माँ हँसी और उन्होंने जो कहा वह मेरे मस्तिष्क में आज तक अंकित है एक सीख कि तरह .....

"व्यापार करते समय दया मत करो"
"किन्तु दया करते समय व्यापार मत करो" !

ेटी_मेरी

हर कदम पहले बेहतर होना चाहिए, लक्ष्य हमेशा शानदार होना चाहिए
21/12/2022

हर कदम पहले बेहतर होना चाहिए, लक्ष्य हमेशा शानदार होना चाहिए

20/12/2022

*समय के साथ चलिए वरना ??????*

```1998 में Kodak में 1,70,000 कर्मचारी काम करते थे और वो दुनिया का 85% फ़ोटो पेपर बेचते थे..चंद सालों में ही Digital photography ने उनको बाज़ार से बाहर कर दिया.. Kodak दिवालिया हो गयी और उनके सब कर्मचारी सड़क पे आ गए।

HMT (घडी)
BAJAJ (स्कूटर)
DYNORA (टीवी)
MURPHY (रेडियो)
NOKIA (मोबाइल)
RAJDOOT (बाईक)
AMBASDOR (कार)
Audio /video (रील कैसेट)

मित्रों,
इन सभी की गुणवक्ता में कोई कमी नहीं थी फिर भी बाजार से बाहर हो गए!!
कारण???
उन्होंने समय के साथ बदलाव नहीं किया.!!

आपको अंदाजा है कि आने वाले 10 सालों में दुनिया पूरी तरह बदल जायेगी और आज चलने वाले 70 से 90% उद्योग बंद हो जायेंगे।

चौथी औद्योगिक क्रान्ति में आपका स्वागत है...

Uber सिर्फ एक software है। उनकी अपनी खुद की एक भी Car नहीं इसके बावजूद वो दुनिया की सबसे बड़ी Taxi Company है।

Airbnb दुनिया की सबसे बड़ी Hotel Company है, जब कि उनके पास अपना खुद का एक भी होटल नहीं है।

Paytm, ola cabs , oyo rooms जैसे अनेक उदाहरण हैं।

US में अब युवा वकीलों के लिए कोई काम नहीं बचा है, क्यों कि IBM Watson नामक Software पल भर में ज़्यादा बेहतर Legal Advice दे देता है। अगले 10 साल में US के 90% वकील बेरोजगार हो जायेंगे... जो 10% बचेंगे... वो Super Specialists होंगे।

Watson नामक Software मनुष्य की तुलना में Cancer का Diagnosis 4 गुना ज़्यादा Accuracy से करता है। 2030 तक Computer मनुष्य से ज़्यादा Intelligent हो जाएगा।

अगले 10 सालों में दुनिया भर की सड़कों से 90% cars गायब हो जायेंगी... जो बचेंगी वो या तो Electric Cars होंगी या फिर Hybrid...सडकें खाली होंगी,Petrol की खपत 90% घट जायेगी,सारे अरब देश दिवालिया हो जायेंगे।

आप Uber जैसे एक Software से Car मंगाएंगे और कुछ ही क्षणों में एक Driverless कार आपके दरवाज़े पे खड़ी होगी...उसे यदि आप किसी के साथ शेयर कर लेंगे तो वो ride आपकी Bike से भी सस्ती पड़ेगी।

Cars के Driverless होने के कारण 99% Accidents होने बंद हो जायेंगे.. इस से Car Insurance नामक धन्धा बंद हो जाएगा।

ड्राईवर जैसा कोई रोज़गार धरती पे नहीं बचेगा। जब शहरों और सड़कों से 90% Cars गायब हो जायेंगी, तो Traffic और Parking जैसी समस्याएं स्वतः समाप्त हो जायेंगी... क्योंकि एक कार आज की 20 Cars के बराबर होगी।

आज से 5 या 10 साल पहले ऐसी कोई ऐसी जगह नहीं होती थी जहां PCO न हो। फिर जब सब की जेब में मोबाइल फोन आ गया, तो PCO बंद होने लगे.. फिर उन सब PCO वालों ने फोन का recharge बेचना शुरू कर दिया। अब तो रिचार्ज भी ऑन लाइन होने लगा है।

आपने कभी ध्यान दिया है..?

आजकल बाज़ार में हर तीसरी दुकान आजकल मोबाइल फोन की है।
sale, service, recharge , accessories, repair, maintenance की।

अब सब Paytm से हो जाता है.. अब तो लोग रेल का टिकट भी अपने फोन से ही बुक कराने लगे हैं.. अब पैसे का लेनदेन भी बदल रहा है.. Currency Note की जगह पहले Plastic Money ने ली और अब Digital हो गया है लेनदेन।

दुनिया बहुत तेज़ी से बदल रही है.. आँख कान नाक खुले रखिये वरना आप पीछे छूट जायेंगे..।

समय के साथ बदलने की तैयारी करें।

इसलिए...
व्यक्ति को समयानुसार अपने व्यापार एवं अपने स्वभाव में भी बदलाव करते रहना चाहिये।

"Time to Time Update & Upgrade"
समय के साथ चलिये और सफलता पाईये ।` समय के साथ चलने का एकमात्र उपाय है.....Vision, Trend, Technology.

17/12/2022

हसी का आतंक
🤗🤗🤗😜😜
Narendra Modi Pmo Varanasi
BJP INDIA
BJP Yuva Sanghatan
Drancy, France
Amricon Agrovet Pvt. Ltd.

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vimal seeler posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share