Prime1Haryana

  • Home
  • Prime1Haryana

Prime1Haryana Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Prime1Haryana, News & Media Website, .

31/12/2023

विश्व भर में सबसे पहले न्यूज़ीलैंड में न्यू ईयर की शुरुआत होती है। इसी के चलते आज ओकलैंड स्काई टावर पर शानदार आतिशबाज़ी के साथ आए वर्ष 2024 का आगमन हुआ।

हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर गठबंधन सरकार के हर घोटाले की होगी जांच : दीपेंद्र हुड्डामांग : भाजपा सरकार देशहित में...
23/12/2023

हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर गठबंधन सरकार के हर घोटाले की होगी जांच : दीपेंद्र हुड्डा
मांग : भाजपा सरकार देशहित में हरियाणा में लोकसभा के साथ करवाए विधानसभा चुनाव
पूंडरी, 23 दिसंबर : (कशिश मदान) राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वर्ष 2024 में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर गठबंधन सरकार में हुए सभी घोटालों की जांच करवाई जाऐगी और जनता पर किए गए हर जुल्म का हिसाब लिया जाऐगा। सांसद दीपेंद्र हुड्डा गांव फरल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो रैली को संबोधित करने के बाद गांव फरल में नरेंद्र राणा के प्र्रतिष्ठान पर आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ विशेष रूप से कांग्रेसी नेता सुल्तान जडौला मौजूद थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार देशहित में देश में होने वाले लोकसभा चुनावों के साथ ही हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव करवाए, ताकि जनता वोट की चोट पर अहंकारी गठबंधन सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा सके। कांग्रेस चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव में 75 पार का नारा देती थी तो जेजेपी भाजपा यमुना पार का नार देती थी, लेकिन दोनों दलों ने जनभावनाओं को दरकिनार कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की शर्त पर समझौता किया गया, ताकि जेजेपी की भ्रष्टाचार की फाइलें बंद हो सके। उन्होंने जेजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जेजेपी की एक भी सीट पर जमानत नहीं बचेगी। हरियाणा में गठबंधन सरकार में भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित हुए है। कभी शराब घोटाला, धान घोटाला, पेपर घोटाला, नौकरी घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला सहित कई घोटालों को अंजाम दिया गया है। बड़े दुर्भाग्य की बात है कि हरियाणा में सरकारी नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता देने की बजाए अन्य प्रदेश के युवाओं को तवज्जों दी जा रही है। हरियाणा देश में भाजपा राज में बेरोजगारी में नंबर एक प्रदेश बन चुका है। युवा अपना घर बाहर बेचकर अपनी जान जोखिम में डालकर विदेशों की तरफ कूच कर रहे है, लेकिन खट्टर सरकार के कान पर जंू तक नहीं रेंग रही है। दीपेंद्र हुड्डा ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपने हक मांगने पर सरकार लाठियां बरसाती है, कभी किसान, मजदूर, खिलाड़ी, युवा, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर सहित हर आमजनमानस पर लाठियां बरसाकर उनकी आवाज को दबाया गया है। भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा महज एक ढकोसला है। बेटियों पर अत्याचार करने वाले खेल मंत्री संदीप सिंह को सरकार बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। भाजपा के राज करने के दिन हवा हो चुके है। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेसी नेता सुल्तान जडौला, पंडित कंवरपाल करोड़ा, प्रदीप चौधरी, भूप सिंह सैनी,सज्जन ढुल, पूर्व विधायक दिल्लू राम बाजीगर, सुधीर मैहता व सुनीता बतान आदि मौजूद थे।
फ़ोटो
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पत्रकारों से बातचीत करते हुए साथ में सुल्तान जडौला व अन्य।

सुरेश खनौदा को खेल प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया आने वाला समय इनेलो का होगा-सुरेश खनौदा कैथल। (कशिश मदान...
10/12/2023

सुरेश खनौदा को खेल प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया
आने वाला समय इनेलो का होगा-सुरेश खनौदा
कैथल। (कशिश मदान) इनेलो सुप्रीमो एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. ओम प्रकाश चौटाला ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श उपरांत खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रधान महासचिव, महासचिव, संगठन सचिव, प्रचार सचिव, सचिव, कोषाध्यक्ष, सदस्य और सभी 22 जिलों के अध्यक्षों की नियुक्तियां की। खेल प्रकोष्ठ में 51 लोगों को अलग-अलग पदों पर नियुक्त करके उन्हें अहम जिम्मेवारी दी गई है।
खेल प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारियों की सूची जारी करते हुए इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा कि खेल प्रकोष्ठ में कर्मठ उर्जावान युवाओं को जगह दी गई है। आज प्रदेश का युवा जो खेल में अपने भविष्य को लेकर काफी परेशान और चिंतित है और एक ऐसी पार्टी की सरकार चाहता है जो उनके भविष्य को संवार सके। ऐसे में युवा खिलाडिय़ों के भविष्य और रोजगार देने के प्रति इनेलो पार्टी की सोच से प्रेरित होकर प्रदेश का युवा खिलाड़ी इनेलो पार्टी में अपना विश्वास जता रहा है। नफे सिंह राठी ने खेल प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की सूची जारी करते हुए सुरेश खनौदा को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। अपनी इस नियुक्ति पर नव नियुक्त सुरेश खनौदा ने इनेलो पार्टी सुप्रीमो राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला, विधायक अभय सिंह चौटाला, खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नफ़े सिंह राठी व सुरजीत सिंह श्यामगढ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी ने उन जैसे छोटे से कार्यकर्ता जो इतनी अहम ज़िम्मेदारी सौंपी है। उस पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास रहेगा। सुरेश खनौदा ने कहा कि प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी की जन हितैषी नीतियों से अवगत करवा कर पार्टी से जोड़ने की मुहिम चलाएँगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा केवल इनेलो पार्टी ही कर सकती है। आने वाला समय इनेलो का होगा।

10/12/2023

इनेलो ने खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष समेत सभी 22 जिलों के अध्यक्षों की नियुक्तियां की
सूबे सिंह अटेला को खेल प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष किया गया नियुक्त
खेल प्रकोष्ठ में 51 लोगों को अलग-अलग पदों पर नियुक्त करके उन्हें अहम जिम्मेवारी दी गई
सुरजीत बने करनाल ज़िला अध्यक्ष
चंडीगढ़, 9 दिसंबर(राणा) इनेलो सुप्रीमो एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. ओम प्रकाश चौटाला ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श उपरांत खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रधान महासचिव, महासचिव, संगठन सचिव, प्रचार सचिव, सचिव, कोषाध्यक्ष, सदस्य और सभी 22 जिलों के अध्यक्षों की नियुक्तियां की। खेल प्रकोष्ठ में 51 लोगों को अलग-अलग पदों पर नियुक्त करके उन्हें अहम जिम्मेवारी दी गई है।
खेल प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारियों की सूची जारी करते हुए इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा कि खेल प्रकोष्ठ में कर्मठ उर्जावान युवाओं को जगह दी गई है। आज प्रदेश का युवा जो खेल में अपने भविष्य को लेकर काफी परेशान और चिंतित है और एक ऐसी पार्टी की सरकार चाहता है जो उनके भविष्य को संवार सके। ऐसे में युवा खिलाडिय़ों के भविष्य और रोजगार देने के प्रति इनेलो पार्टी की सोच से प्रेरित होकर प्रदेश का युवा खिलाड़ी इनेलो पार्टी में अपना विश्वास जता रहा है। नफे सिंह राठी ने खेल प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की सूची जारी करते हुए कहा कि सूबे सिंह अटेला को प्रदेशाध्यक्ष, दूलीचंद, प्रदीप, नवीन पहलवान, जितेंद्र, जगपाल सिंह, सुनील दलाल, संदीप ढुल, महावीर पहलवान, विक्रम सिंह, चरण सिंह, चांदी राम और सुरेश को उपाध्यक्ष, नरेंद्र मोर को प्रधान महासचिव, हनुमान सिंह, सत्यवान, अनूप गलवारा, रत्ती राम, जसवीर, पवन बैनिवाल और राजेंद्र सिंह को महासचिव, कमल सिंह, सुनील बलाल, संदीप ढुल और अरस्तु खान को सचिव, सुभाष चंद्र को संगठन सचिव, भूपेंद्र को प्रचार सचिव, दलबीर सिंह को कोषाध्यक्ष, बलवान सिंह कुंडू, बलकार सिंह, दिलबाग सिंह राठी, अनिल, विनोद जाखड़, सत नारायण सेन, जोगिंद्र, लोकेश दहिया, कृष्ण कुमार और सुरेंद्र को सदस्य नियुक्त किया गया है।
खेल प्रकोष्ठ में समुंद्र को चरखी दादरी, राजेंद्र शास्त्री को भिवानी, सतपाल सिंह सिंधु को फतेहाबाद, नरेंद्र चुघ को यमुनानगर, जसकरण सिंह को कुरूक्षेत्र, गौरव को गुरूग्राम, सुरजीत को करनाल, जोगिंद्र को रोहतक, कृष्ण लाल को पानीपत, बलजिंद्र को अंबाला, अमित को जींद, रामकिशन यादव को महेंद्रगढ़, *जसमेर उर्फ पप्पू को कैथल,* जगदीश चंद्र को हिसार, जावेद हुस्सैन को नूहं, संजय पहलवान को रेवाड़ी, केशव डागर को फरीदाबाद, प्रदीप को सिरसा, अजय पहलवान को झज्जर, जयदीप अहलावत को पंचकुला, योगेश को पलवल और सुनील ढाका को सोनीपत का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

04/12/2023
26/11/2023

Newzealand v/s USA kabaddi cup live Takanini Newzealand

राष्ट्रीय सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतेपूंडरी (कशिश मदान ) राष्ट्रीय कराट...
21/11/2023

राष्ट्रीय सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते
पूंडरी (कशिश मदान ) राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में छाए डीएवी स्कूल पूंडरी के खिलाड़ी नई दिल्ली स्थित ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल पूंडरी के कराटे खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण व रजत पदकों पर अपना कब्जा किया। स्कूल प्राचार्या साधना बख्शी ने विजेता खिलाडि़यों की होसला अफजाई करते हुए उन्हें सम्मानित किया और विजेता खिलाडि़यों के साथ-साथ कोच के अलावा स्कूल स्टॉफ को भी बधाई दी। इस प्रतियोगिता में पूरे देशभर से कराटे टीमों ने भाग लिया था। स्कूल की ओर से कराटे खिलाड़ी जैस्मिन ने फाइनल में दिल्ली को 9-3 से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। खिलाड़ी वाणी ने भी महाराष्ट्र को 8-0 से पराजित किया और खिलाड़ी कृतिका ने अरूणाचल से फाइट करते हुए 1-5 पर रजत पदक हासिल किया। सभी खिलाडि़यों के शानदार प्रदर्शन करने और राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल व प्रदेश का नाम रोशन कर एक शानदार उपलब्धि प्राप्त की है। प्राचार्या ने सभी खिलाडि़यों, उनके अभिभावकों व स्कूल स्टॉफ को बधाई दी है।

रक्तदान करना मानव जीवन का सर्वश्रेष्ठ कर्म है-डा. सुभाष तंवररक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ पूंडरी (कशिश मदा...
21/11/2023

रक्तदान करना मानव जीवन का सर्वश्रेष्ठ कर्म है-डा. सुभाष तंवर
रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ
पूंडरी (कशिश मदान ) डीएवी कॉलेज, पूण्डरी में एचडीएफसी बैंक, ढाण्ड के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए प्राचार्य डॉ॰ सुभाष तंवर ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इन्सान के जीवन की सार्थकता अच्छे व नेक कार्य करने में है। रक्तदान करना मानव जीवन का सर्वश्रेष्ठ कर्म है क्योंकि इसमें रक्तदाता बिना किसी जान-पहचान और बिना किसी भेदभाव के दूसरों की जान बचाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान ऐसा महादान है। जिसमें जरुरतमंद मरीज के साथ-साथ रक्तदाता को भी लाभ होता है। शिविर के संयोजक डॉ॰ वैभव दत्त शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आज के इस शिविर में कुल 60 युनिट रक्तदान किया गया। इस शिविर में कॉलेज के पुरातन छात्रो दिनेश कुमार, लव-कुश, अनिल सैनी आदि ने भी रक्तदान किया। सामान्य अस्पताल कैथल की ब्लैड-बैंक की टीम ने रक्त-संग्रहन की प्रकिया को सुचारू रुप से सम्पन्न किया। इस अवसर पर कॉलेज के टीचिंग व नान-टीचिंग स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।

भाषण प्रतियोगिता में टयोंठा की अवनीत कौर राज्य युवा उत्सव के लिए चयनित पूंडरी (राणा ) जिला प्रशासन कैथल की ओर से राजकीय ...
20/11/2023

भाषण प्रतियोगिता में टयोंठा की अवनीत कौर राज्य युवा उत्सव के लिए चयनित
पूंडरी (राणा ) जिला प्रशासन कैथल की ओर से राजकीय आईटीआई कैथल में आयोजित जिला युवा उत्सव में गांव टयोंठा निवासी व चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय पुंडरी की छात्रा अवनीत कौर पन्नू को भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु राज्य युवा उत्सव के लिए चुन लिया गया l जिला युवा उत्सव में अवनीत कौर ने समस्त जिले से आए 35 अभ्यर्थियों में से प्रथम स्थान प्राप्त किया l वह पुंडरी खंड की एकमात्र अभ्यर्थी हैं । मुख्य अतिथि विधायक लीला राम व ए डी सी सुशील कुमार ने उन्हें नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया l उनके पिता सुखपाल सिंह पन्नू ने बताया कि वह खेलो, कला क्षेत्र व गायन में भी इससे पूर्व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है और विभिन्न पुरस्कार जीत चुकी हैl महाविद्यालय एवं परिवार में खुशी का माहौल है।

जिला युवा कार्यक्रम में डीएवी स्कूल पूंडरी रहा द्वितीय पूंडरी (राणा ) कैथल आईटीआई में आयोजित जिला युवा कार्यक्रम में डीए...
20/11/2023

जिला युवा कार्यक्रम में डीएवी स्कूल पूंडरी रहा द्वितीय
पूंडरी (राणा ) कैथल आईटीआई में आयोजित जिला युवा कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल पूंडरी के विद्यार्थियों ने समूह नृत्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में द्वितीय स्थान प्राप्त कर 11 हजार रूपए बतौर ईनाम प्राप्त किया। आज स्कूल में पहुंचने पर स्कूल प्राचार्या साधना बख्शी ने प्रतिभागी विद्यार्थियों के साथ-साथ स्कूल स्टॉफ को बधाई दी। स्कूल के संगीत विभागाध्यक्ष स्वदेश ने परिणामों की जानकारी देते हुए बताया इस कार्यक्रम में जिलाभर से विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों ने समूहनृत्य में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दूसरे स्थान पर बाजी मारी और कैथल विधायक लीला राम ने बच्चों को 11 हजार बतौर ईनाम देकर सम्मानित किया और उनकी हौसला अफजाई की। इस अवसर पर स्कूल के स्टॉफ सहित कोरियोग्राफर जसबीर सिंह भी मौजूद थे।

नवविवाहित जोड़े ने पौधारोपण करके दिया पर्यावरण बचाने का संदेशपूंडरी(राणा ) पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण अभियान को ज...
20/11/2023

नवविवाहित जोड़े ने पौधारोपण करके दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
पूंडरी(राणा ) पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण अभियान को जन अभियान बनाने की पर्यावरण एवं संस्कृति संरक्षण मंच की मुहिम बदस्तूर जारी है। सोमवार सुबह जब प्राध्यापक रोशनलाल की बिटिया की शादी के बाद अपनी ससुराल विदा हो रही थी तो पीएसएसएम के प्रधान अनिल आर्य व मंच के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में नवविवाहित जोड़े ने मिलकर पौधारोपण किया। पौधारोपण के मौके पर डाक्टर करूणा और उनके पति पंकज जो कि शिक्षक है ने कहा कि उनके लिए ये पल बहुत ही सुखद है कि उन्हें अपने विवाह समारोह के मौके पर पौधारोपण करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने पीएसएसएम के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि हर मांगलिक कार्य पर पौधारोपण करने की जो मुहिम उन्होंने चलाई है, वो काबिलेतारीफ है और इससे समाज को अच्छा संदेश मिलता है। इस मौके पर मंच के सदस्य मंच के सचिव रोशनलाल, बृजेश टाया, रविंद्र ढाकला, जलविंद्र बरसाना, खुशीराम, नीलम, ऋतु,रेखा, बाला, पूजा व नवविवाहित दंपति के परिवार वाले मौजूद रहे। सभी ने दोनों को आशीर्वाद भी दिया।

भगवान श्री कृष्ण ने गौ सेवा करके गौ का महत्व बढ़ाया : पंडित रवि दत्त शास्त्रीपूंडरी (कशिश मदान ) गोपाष्टमी के बारे में ब...
19/11/2023

भगवान श्री कृष्ण ने गौ सेवा करके गौ का महत्व बढ़ाया : पंडित रवि दत्त शास्त्री
पूंडरी (कशिश मदान ) गोपाष्टमी के बारे में बताते हुए पंडित रविदत्त शास्त्री ने कहा कि कार्तिक शुक्ल अष्टमी को गोपाष्टमी कहते हैं। यह गो पूजन का विशेष पर्व है। इस दिन प्रातः काल गायों को स्नान कराकर गंध व पुष्प से उनका पूजन किया जाता है। इस दिन गायों को ग्रास देकर उनकी परिक्रमा करें और थोड़ी दूर तक उनके साथ जाएं तो सब प्रकार की सिद्धि होती है। सायं काल जब गाय चर कर वापस आए उस समय भी उनका अतिथि अभिवादन और पूजन करके उन्हें हरी घास व भोजन खिलाएं और उनकी चरण ललाट पर लगाएं। इससे सौभाग्य की वृद्धि होती है। गोपाष्टमी के पावन दिन मैया यशोदा ने भगवान श्री कृष्ण का श्रृंगार करके उन्हें गोचरण के लिए प्रथम बार भेजा था। ऐसा माना जाता है कि गोपाष्टमी भगवान श्री कृष्ण के समय से ही मनाई जाती है। गाय भगवान श्री कृष्ण को सबसे ज्यादा प्रिय है। गाय की सेवा सीधी श्री कृष्ण तक पहुंचती है। गोमाता की सेवा के कारण ही प्रभु का नाम गोपाल पड़ा। गाय हमारे आराध्य की भी आराध्या है गौमाता में समस्त देवी देवता निवास करते हैं। आज के इस युग में भगवान श्रीकृष्ण को तो बड़े बड़े भोग लगाए जाते हैं, लेकिन उनकी प्राण प्यारी गाय भूखी प्यासी इधर-उधर भटकती रहती है। पहले भारत में हर घर में जब भोजन बनता था तो सबसे पहले प्रथम रोटी गोमाता के नाम से निकालते थे। इसी कारण हम सब भारतवासी खुशहाल सुख संपत्ति से भरपूर और सुखी रहते थे। जब से हमारे घर में गायों के प्रति श्रद्धा आस्था कम हुई है तब से हमारे जीवन में अशांति रहने लग गई है। उन्होंनेकहा कि आप चाहे कितने भी यज्ञ करें, चाहे दान करें पर गोमाता की सेवा में अगर आपका धन न लगे तो गोपाल प्रसन्न नहीं होंगे। 'गावो विश्वस्य मातरः' अर्थात् गौ सम्पूर्ण चराचर जगत की माता है। यह भगवान् श्री कृष्ण की ब्रह्मात्मिक शक्ति है। गौमाता में समस्त देवताओं, ऋषियों एवं तीर्थों का निवास होता है। अतः गाय को सर्वदेवमयी एवं सर्वतीर्थमयी कहा गया है। यह विश्व की माता है। इसकी महिमा अनंत है। वेदों एवं पुराणों में गौमाता की अत्यन्त महिमा गाई गई है। गौ भगवान् की सर्वोत्तम कृति है। यह विश्व की सर्वाधिक पवित्रतम अमूल्य निधि है।
'गौ' का एक अर्थ होता है-इन्द्रियाँ, यह प्राणी की सभी इन्द्रियों को तृप्त करती है अतः 'गौ' कहलाती है। यह समस्त कामनाओं की पूर्ति करती है अत: 'कामधेनु' कहलाती है। इसमें देवताओं का निवास होता हैं अतः इसे 'सुरभि' भी कहते है। समस्त ब्रह्माण्ड को धारण करने के कारण इसे 'धेनु' कहते है। गौ की सेवा सर्वोपरि धर्म है। हमारे सभी धर्म शास्त्रों में गौ महिमा का वर्णन मिलता है। गौसेवा से धर्म, अर्थ, काम एवं मोक्ष की प्राप्ति होती है। भारत को कभी सोने की चिड़िया कहा जाता था। यह भी कहा जाता है कि यहाँ घी, दूध की नदियाँ बहती थी। उसका मूल कारण यही है कि उस समय भारत में गायें प्रचुर मात्रा में थी। वर्तमान में गायों की जो दुर्दशा हो रही है, उसका परिणाम हमारे सामने है।

19/11/2023

डीएवी कालेज पूंडरी में रक्तदान शिविर 21 को
पूंडरी (कशिश मदान ) डीएवी कॉलेज, पूंडरी में 21 नवंबर को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए शिविर संयोजक डा.वैभव दत्त शर्मा ने बताया कि इस शिविर की अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डा. सुभाष तंवर करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को
प्रोत्साहित करते हुए कहा कि व्यक्ति द्वारा किए रक्तदान की पूर्ति सामान्य भोजन से 24 घंटे में पूरी हो जाती है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 65 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति रक्तदान करने का पात्र होता है। रक्तप्रवाह और रक्तचाप में फायदा मिलता है। रक्तदाता के 2000 से 3000 रुपये तक के पांच टैस्ट मुफ़्त किए जाते है। एनसीसी अधिकारी डा. राजेश तुरान ने बताया कि रक्तदान से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नही होता है। हमारे कॉलेज में रक्तदान शिविर की परम्परा पिछले काफी समय से चलती आ रही है इसमें बड़ी संख्या में पुरातन विद्यार्थी व क्षेत्र के रक्तदानी भी पधारते है। उन्होंने कालेज के विद्यार्थियों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टयोंठा में प्रधानाचार्य रोशनलाल ने संभाला पदभार पर्यावरण एवं संस्कृति संरक्षण मंच ने किय...
19/11/2023

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टयोंठा में प्रधानाचार्य रोशनलाल ने संभाला पदभार
पर्यावरण एवं संस्कृति संरक्षण मंच ने किया सम्मानित किया
पूंडरी (कशिश मदान ) गणित प्राध्यापक रोशनलाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टयोंठा में बतौर प्रधानाचार्य पदभार संभाल लिया। इससे पहले वे राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय में बतौर कार्यकारी प्रधानाचार्य अपनी सेवाएं दे रहे थे। शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे रोशनलाल मधुर स्वभाव व मिलनसार प्रवृति के धनी है। स्कूल में शिक्षा के उत्थान और सामाजिक गतिविधियों में उनका अहम योगदान रहता है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टयोंठा में पहुंचने पर सभी स्टाफ सदस्यों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त प्रधानाचार्य का स्वागत किया। सामाजिक संस्था पर्यावरण एवं संस्कृति संरक्षण मंच के प्रधान अनिल आर्य व अन्य सदस्यों बृजेश टाया, नवीन टाया, सरदार वीरेंद्र सिंह सहित अन्य गांव वासियों ने प्रधानाचार्य का स्वागत किया। इस मौके पर ग्रामीणों से बातचीत करते हुए प्रधानाचार्य रोशनलाल ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि स्कूल में शिक्षा के स्तर में और सुधार लाया जाए तथा सांस्कृतिक और खेलों के क्षेत्र में भाग लेने के लिए बच्चों को प्रेरित किया जाए। उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों ग्रामीणों और पीएसएसएम के पदाधिकारियों का आभार भी जताया।
19 पीयूएन 1
नवनियुक्त प्रधानाचार्य रोशनलाल का स्वागत करते पीएसएसएम के पदाधिकारी व ग्रामीण।

भाजपा जजपा सरकार गुटबाजी का पर्यायवाची-हुड्डा जहरीली शराब बेचने वालों की जांच करवाई सरकार नहीं तो हमारी सरकार आने के बाद...
18/11/2023

भाजपा जजपा सरकार गुटबाजी का पर्यायवाची-हुड्डा
जहरीली शराब बेचने वालों की जांच करवाई सरकार नहीं तो हमारी सरकार आने के बाद हम करवाएंगे जांच-दीपेंद्र
पंडित कंवरपाल करोड़ा के फ़ार्म हाऊस पर पहुँचे दीपेन्द्र हुड्डा
पूंडरी। (कशिश मदान ) पूंडरी क्षेत्र के गाँव करोड़ा में पंडित कंवरपाल करोड़ा के फार्म हाऊस पर स्थान पर एक जनसभा में लोगों को संबोधित किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी क्योंकि इससे पहले कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन बहुत अच्छा था जहां कांग्रेस पार्टी की टक्कर भाजपा से थी भाजपा सरकार की अहंकारी और भ्रष्टाचारी नीतियों से लोग दुखी हैं और इन्हीं नीतियों के सहारे बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए देश की भोली भाली जनता की कमाई कुछ चंद उद्योगपतियों की जेब में डालने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है अहंकार और तानाशाही इस कदर हावी है कि सरकारी एजेंसियों का प्रयोग करके विपक्ष की आवाज भाजपा सरकार के द्वारा दबाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अब जनता समझ चुकी है और विपक्ष का साथ दे रही है जिस तरह से हिमाचल और कर्नाटक में साथ दिया तो इन पांच राज्यों में भी जनता हमारा साथ देगी।
भाजपा सरकार ने हरियाणा के नौजवानों का भविष्य चौपट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है आज हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है हरियाणा की भाजपा सरकार ना तो बड़े उद्योग लगाकर युवाओं को रोजगार दे पाई और ना ही सरकारी क्षेत्र में नौकरियां दे पाई। आज हरियाणा का नौजवान अपनी संपत्ति बेचकर विदेश की तरफ पलायन कर रहे हैं और जो बचे वह अपराध की तरफ बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही साथ सरकार के सत्ता ही लोग अहंकार में डूब गए हैं मुख्यमंत्री जहां भी जन संवाद करते हैं तो वहीं उनका अहंकार ही अहंकार दिखाई देता है।
कांग्रेस की फुट पर सवाल के बाद दीपेंद्र हुड्डा ने डायवर्ट करते हुए कहा कि जितनी फूट भाजपा और जजपा में है उतनी फुट शायद कहीं भी नहीं है क्योंकि अब तक तो यह भी तय नहीं कौन उचाना से लड़ेगा और कौन कहां से जहां डिप्टी सीएम जाते हैं वहां खुद उनके विधायक भी नहीं जाते भाजपा जैप में कितनी फुट है यह आप ओमप्रकाश धनखड़ से जाकर पूछिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में व्यापक तरीके पर गुटबाजी और साथ ही भाजपा और जैप में अलग-अलग गुटबाजी देखने को मिलती है। जहरीली शराब से हो चुकी मौतों के मामले पर बोलते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा यह एक गंभीर विषय है पिछले दिनों भी जहरीली शराब से मौतें हुई थी और अवैध शराब का मामला भी सामने आया था 2019 के बाद एक्साइज विभाग जेजेपी के पास आया है और भ्रष्टाचार का समझौता करके खट्टर सरकार ने इसे सत्ता में भागीदारी की लेकिन तब से लेकर अब तक हरियाणा ही नहीं पूरे देश में कहीं भी शराब का घोटाला हो तो उसके तार हरियाणा से जुड़े नजर आते हैं संगठित भ्रष्टाचार का रूप हरियाणा की शराब माफिया ने ले लिया है वह भी सरकारी संरक्षण पर प्रदेश के एक-एक व्यक्ति को यह बात समझ में आ गई है और हम चाहते हैं कि इसकी निष्पक्ष जांच हो भाजपा सरकार का लगभग 6 महीने का समय पड़ा है या तो वह जांच करें नहीं तो फिर हमारी सरकार आते ही हम शराब घोटाले की जांच जरूर करवाएंगे।

हरियाणा के नौजवानों को प्राइवेट सेक्टर में 75% आरक्षण देने के फैसले को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया इस पर बोलते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा या तो यह कानून मन से नहीं बनाया गया सिर्फ दिखावा था था या फिर इसकी पैरवी सरकार के द्वारा ढंग से नहीं की गई भाजपा और जज्बा सरकार का समझौता सिर्फ दो बातों पर हुआ था एक तो 5100 बुढ़ापा पेंशन और प्राइवेट नौकरियों मे 75% आरक्षण लेकिन अब साढ़े चार साल में ना तो 5100 बुढ़ापा पेंशन मिली और ना ही 75% का कानून आया दीपेंद्र हुड्डा ने सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा यह समझौता ना तो बुढ़ापा पेंशन पर था और ना ही प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण पर यह तो भ्रष्टाचार के आधार पर समझौता हुआ था जेपी ने या फिर दुष्यंत चौटाला ने समझौता अपनी भ्रष्टाचार की फाइल है बंद करवाने के लिए किया है आपस में विभाग बांटकर हरियाणा प्रदेश को लूटने के लिए समझौता किया गया।इस अवसर पर

भाजपा-जजपा सरकार ने प्रदेश को शराब, चिट्टा, हीरोइन, स्मैक और सिंथेटिक नशे का अड्डा बना दिया-दीपेंद्र हुड्डा भाजपा का झूठ...
17/11/2023

भाजपा-जजपा सरकार ने प्रदेश को शराब, चिट्टा, हीरोइन, स्मैक और सिंथेटिक नशे का अड्डा बना दिया-दीपेंद्र हुड्डा
भाजपा का झूठ सुनते-सुनते हरियाणा की जनता के कान पक गये हैं - दीपेंद्र हुड्डा
पूँडरी में प्रदीप चौधरी के निवास पर की प्रेस वार्ता
कैथल, 17 नवंबर (कशिश मदान )सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज कैथल में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुण्डरी में युवा नेता प्रदीप चौधरी के निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा-जजपा सरकार जनता से डंडे की भाषा में बात करती है जिसका प्रजातंत्र में कोई स्थान नहीं है। मुख्यमंत्री का जनसंवाद इसका ज्वलंत उदाहरण है। जब कोई नागरिक अपनी समस्या बताता है तो उसे धक्के मारकर बाहर निकाल दिया जाता है। जब धक्के ही मारने थे तो जनसंवाद की क्या जरुरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा का झूठ सुनते-सुनते हरियाणा की जनता के कान पक गये हैं। अब ये सरकार लोगों के मन से हट चुकी है। प्रदेश की जनता ने हरियाणा में भाजपा-जजपा को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है। पूरे प्रदेश से एक ही आवाज आ रही है कि बीजेपी-जेजेपी जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है। इससे पहले सांसद दीपेन्द्र हुड्डा किसान आंदोलन में शहादत देने वाले किसान स्व. अजय ढुल के परिवार से मिलने पहुंचे।
हरियाणा में जहरीली शराब से हुई मौतों पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से मौत का ये पहला मामला नहीं है। पिछले साल सोनीपत में अनेक लोगों की मौत हो गयी थी। हरियाणा में शराब घोटाले ने सरकारी संरक्षण में संगठित रूप ले लिया है। हरियाणा प्रदेश जहां दूध-दही का खाना था उसे बीजेपी-जेजेपी सरकार ने शराब, चिट्टा, हीरोइन, स्मैक और सिंथेटिक नशे का अड्डा बना दिया। कोरोना काल में बड़ा शराब घोटाला सामने आया था, पूरे प्रदेश में अवैध शराब का खुला खेल चल रहा है। शराब तस्करी का संगठित अपराध सरकारी संरक्षण के बगैर फल-फूल नहीं सकता। देश में कहीं भी अवैध शराब या शराब घोटाले का मामला सामने आता है तो उसके तार हरियाणा से जुड़े पाये जाते हैं। उन्होंने मांग करी कि शराब घोटाले की उच्चस्तरीय जांच हो और आबकारी महकमे को संभाल रहे उप-मुख्यमंत्री नैतिक के आधार पर इस्तीफा दें क्योंकि उनके पद पर रहते निष्पक्ष जांच संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि हरियाणा में नशा इस कदर बढ़ गया है कि नशे और नशे की ओवरडोज से होने वाली मौतों के मामले में हरियाणा ने पंजाब और हिमाचल को पीछे छोड़ दिया है। पिछले साल के आंकड़े बताते हैं कि 89 लोगों ने नशे के चलते खुदकुशी की है। नशे का इंजेक्शन लेते हुए युवाओं की मौत की खबरें आम हो गई हैं। बीजेपी-जेजेपी सरकार के मुखिया नशा कारोबारियों को बचाने के लिए आम जनता का अपमान करने से भी नहीं चूकते। इसका उदाहरण सिरसा में तब दिखा, जब एक बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे की नशे से मौत को लेकर नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई के बारे में जनसंवाद में खुद मुख्यमंत्री से अनुरोध किया, तो मुख्यमंत्री खट्टर ने सरेआम बुजुर्ग महिला को अपमानित कर दिया।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जो हरियाणा 2014 तक प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश सहित विकास के हर पैमाने पर No.1 हुआ करता था वो आज बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, नशे और भ्रष्टाचार में No.1 बन गया है। बेरोजगारी में हरियाणा देश में नंबर 1 पर है, ये भारत सरकार के आंकड़े बता रहे हैं। हर घर में बेरोजगार नौजवान हैं। न प्राईवेट सेक्टर में रोज़गार आया और न ही सरकारी क्षेत्र में कोई नया रोजगार आया। हरियाणा में 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं। भर्तियाँ घोटालों की भेंट चढ़ गई या दूसरे प्रदेशों के लोगों को दे दी गई। बीजेपी-जेजेपी सरकार ने पक्की सरकारी नौकरियों को कौशल निगम और अग्निवीर जैसी योजना से कच्ची नौकरी में बदल दिया। जय जवान जय किसान के देश में किसान आंदोलन के समय 750 किसानों ने अपनी जान की कुर्बानी दे दी। एक तिहाई नौजवान अग्निवीर की ट्रेनिंग बीच में ही छोड़कर वापस आ गये। इस योजना को लेकर नौजवानों में भारी निराशा है। जबकि हरियाणा का नौजवान देश की फौज में भर्ती होकर देश सेवा करना अपना गौरव मानता है। लेकिन बीजेपी ने हर नौजवान के सपने को चूर कर दिया।
इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व केन्द्रीय मंत्री जय प्रकाश, पूर्व सीपीएस दिल्लुराम बाजीगर, पूर्व विधायक सुल्तान सिंह जडोला, प्रदीप चौधरी पुण्डरी, कंवरपाल करोड़ा , धर्मपाल गोलन , सतीश गोलन, मंगल गोलन, माया सिंह , सुधीर मेहता, देवेंदर हंस, सुनीता, भूपसिंह सैनी, अनिल सोरेवाला, दिलबाग मोर, सुनीता नेहरा, सतपाल सरपंच साकरा , सुभाष एडवोकेट जडौला, दलबीर पुनिया एडवोकेट समेत स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

मेरा बिल-मेरा अधिकार’ योजना से एक करोड़ रुपए जीतने का अवसरपोर्टल पर जीएसटी बिल करना होगा अपलोडन्यूनतम 200 रुपये का बिल क...
16/11/2023

मेरा बिल-मेरा अधिकार’ योजना से एक करोड़ रुपए जीतने का अवसर
पोर्टल पर जीएसटी बिल करना होगा अपलोड
न्यूनतम 200 रुपये का बिल किया जा सकता है अपलोड :- डीसी प्रशांत पंवार
कैथल, 16 नवम्बर (राणा )डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि सरकार की ओर से ‘मेरा बिल-मेरा अधिकार’ योजना के तहत सरकार ने नागरिकों को एक करोड़ इनाम के साथ कई अन्य आकर्षक इनाम जीतने का अवसर प्रदान किया है। इसके लिए उपभोक्ता हर खरीद पर जीएसटी बिल जरूर लें और आकर्षक इनाम जीतने का मौका पाएं। इस संदर्भ में वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मेरा बिल-मेरा अधिकार योजना चलाई गई है, जिसके चलते प्रत्येक नागरिक खरीदारी के समय लिए गए बिल को संबंधित पोर्टल पर अपलोड करते हुए योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत सरकार की ओर से प्रति माह लक्की ड्रा निकाला जाएगा और नागरिकों का चयन किया जाएगा। इसमें वे ही नागरिक शामिल होंगे जो हर महीने अपना जीएसटी बिल लेकर पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
डीसी ने बताया कि सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जीएसटी बिल लेने के लिए प्रेरित किया जा सके। इसके अलावा जीएसटी बिल में बढ़ोतरी करना भी सरकार का उद्देश्य है। टैक्स चोरी पर नकेल कसने में यह योजना काफी कारगर साबित होगी। इसके अलावा इस योजना के जरिये सरकार की आय में भी वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि मेरा बिल-मेरा अधिकार एप पर अपना जीएसटी बिल अवश्य अपलोड करना होगा। इसके अलावा वह web.merabill.gst.gov.in पर जाकर पर जाकर जीएसटी बिल अपलोड कर सकते हैं।
डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि मेरा बिल-मेरा अधिकार कार्यक्रम के तहत पिछले महीने के दौरान जारी किए गए सभी बी2सी इनवॉइस को हर माह की पांच तारीख तक संबंधित एप्लिकेशन पर अपलोड करने वाले उपभोक्ता ही ड्रा के पात्र होंगे। इसी तरह बंपर पुरस्कार के लिए पिछले 3 महीनों में अपलोड बंपर ड्रॉ के हर महीने की 5 तारीख तक किए गए सभी इनवॉइस के लिए तिमाही आधार पर ड्रॉ निकाला जाएगा। मोबाइल ऐप या पोर्टल पर इनवॉइस अपलोड करने वालों को आपूर्तिकर्ता का जीएसटीआईएन, इनवॉइस संख्या, इनवॉइस की तिथि, इनवॉइस का मूल्य तथा ग्राहक का राज्य, केंद्र शासित प्रदेश की जानकारी देनी होगी। निष्क्रिय नकली जीएसटीआईएन वाले डुप्लीकेट अपलोड और इनवॉयस को सिस्टम द्वारा अस्वीकार कर दिया जाएगा।
डीसी ने बताया कि लकी ड्रॉ के लिए विचार किए जाने वाले इनवॉइस का न्यूनतम मूल्य 200 रुपये रखा गया है। बिल इनवॉइस आईओएस और एंड्रॉयड पर उपलब्ध मोबाइल एप्लिकेशन ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ के साथ-साथ वेब भी अपलोड किए जा सकते हैं। लकी ड्रॉ के लिए विचार किए जाने के लिए किसी भी व्यक्ति द्वारा एक महीने में अधिकतम 25 इनवॉयस ऐप, वेब पोर्टल पर अपलोड किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अपलोड किए गए प्रत्येक इनवॉयस के लिए एक पावती संदर्भ संख्या (एआरएन) सृजित होगी जिसका उपयोग पुरस्कारों के ड्रॉ के लिए किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए मासिक व तिमाही आधार पर ड्रा निकाले जाएंगे। मासिक ड्रा में 10-10 हजार रुपए के 800 पुरस्कार तथा 10-10 लाख रुपए के दो पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं तिमाही आधार पर निकाले जाने वाले ड्रा के दो विजेताओं को एक-एक करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी।
डीसी ने बताया कि सरकार की मेरा बिल-मेरा अधिकार योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले मेरा बिल मेरा अधिकार के ऐप को डाउनलोड करना होगा। यदि आप ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप web.merabill.gst.gov.in पर जाकर पर बिल अपलोड किए जा सकते हैं। इसके बाद आपको अपना जीएसटी बिल अपलोड करना होगा। एक बात का ध्यान रखें कि आप कम से कम दो सौ रुपये का जीएसटी बिल अवश्य अपलोड करें।

कैथल पट्टी कायस्थ सेठ व पट्टी खोत में  पनप रही अवैध कलोनी पर चला पीला पंजा :- राजकीर्तिकैथल, 16 नवम्बर ( राणा )जिला नगर ...
16/11/2023

कैथल पट्टी कायस्थ सेठ व पट्टी खोत में पनप रही अवैध कलोनी पर चला पीला पंजा :- राजकीर्ति
कैथल, 16 नवम्बर ( राणा )जिला नगर योजनाकार राजकीर्ति ने बताया कि कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से राजस्व संपदा कैथल के अधीन पट्टी कायस्थ सेठ व पट्टी खोत में पनप रही अवैध कालोनियों में अवैध निर्माणों को शुरूआती चरण में तोड़-फोड़ की कार्यवाही अमल में लाई गई। डीटीपी कार्यालय से जिला नगर योजनाकार व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार बतौर डयूटी मैजिस्ट्र तैनात रहे। पुलिस बल के साथ अवैध कॉलोनी एवं अवैध निर्माणों को हटाने के लिए घटना स्थल पर जे.सी.बी. मशीन के साथ कार्रवाई की गई।
जिला नगर योजनाकार राजकीर्ति ने बताया कि कार्यालय द्वारा भूस्वामी और प्रॉपर्टी डीलरों को एच डी आर एक्ट 1975 की धाराओं के तहत नोटिस जारी करके कॉलोनी विकसित करने के लिए जरूरी अनुमति प्राप्त करने वाले आदेश दिए गए थे। परंतु भूस्वामी और प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा न तो मौके पर बनाई जा रही अवैध कालोनी के निर्माण को रोका गया और न ही विभाग से किसी प्रकार की अनुमति के लिए आवेदन किया गया। नजीतन विभाग द्वारा एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
इस मौके पर जिला नगर योजनाकार द्वारा आम लोगों को आगाह किया गया कि वह सस्ते प्लाटों के चक्कर में प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में आकर अवैध कॉलोनियों में प्लाट आदि नहीं खरीदे तथा ना ही किसी प्रकार का निर्माण करें। जमीन की खरीद करने से पहले इस कार्यालय से कॉलोनी की वैधता/ अवैधता बारे पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें।

सांस्कृतिक प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल पूंडरी के छात्र-छात्राएँ रही अव्वलपूंडरी (कशिश मदान ) जिला बाल कल्याण परिष...
16/11/2023

सांस्कृतिक प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल पूंडरी के छात्र-छात्राएँ रही अव्वल
पूंडरी (कशिश मदान ) जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल भवन कैथल में आयोजित हुई सांस्कृतिक प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल पूंडरी के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। ​प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को आज स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या साधना बख्शी ने सम्मानित किया और उन्हें इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता के समूहगान में सानवी, विनायक, हिमांगी, अनन्या, पूर्वी, यस्विन, दृष्टि, संजोग, केशव, गजल, आयरा, दिवांशी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार एकल गायन में खुशी प्रथम स्थान पर रही। एकल नृत्य में दृष्टि प्रथम व आरवी द्वितीय स्थान पर रही। समूह नृत्य में भी टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रतिभागियों को 14 नवंबर के उपलक्ष्य में राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा कैथल में पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। ​इसके अलावा करनाल में जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में भी स्कूल के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर संगीत विभाग से गीता गौड़, स्वदेश व जसबीर को भी प्राचार्या द्वारा बधाई दी गई।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा 17 नवंबर को पूंडरी में प्रदीप चौधरी के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से होंगे रू-ब-रूकहा : हुड्डा के पूं...
16/11/2023

सांसद दीपेंद्र हुड्डा 17 नवंबर को पूंडरी में प्रदीप चौधरी के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से होंगे रू-ब-रू
कहा : हुड्डा के पूंडरी आगमन को लेकर कार्यकत्र्ताओं में जोश
ढांड,16 नवम्बर(कशिश मदान ) हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खास समर्थक प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा 17 नवंबर दिन शुक्रवार को दोपहर 3 बजे पूंडरी में उनके प्रतिष्ठान कैथली गेट पर आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगे। नई अनाज मंडी ढांड में एक भेंटवार्ता में बातचीत कर जानकारी देते हुए प्रदीप चौधरी ने कहा कि सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के पूंडरी आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं व आमजनमानस में भारी जोश व उत्साह है और कार्यकत्र्ताओं द्वारा हुड्डा का जोरदार भव्य स्वागत किया जाऐगा। उन्होंने कहा कि हुड्डा हरियाणा की जनता की एक बुलंद व प्रचंड आवाज बन चुके है और दिन रात जनता के हितों की रक्षा करने के साथ गठबंधन सरकार की जनविरोधी नीतियों की पोल खोल रहे है। प्रदेश के हर वर्ग सहित आमजनमानस हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की नीतियों में आस्था व्यक्त कर पार्टी से जुड़ रहे है। हुड्डा हरियाणा का भविष्य है। प्रदीप चौधरी ने कहा कि देश व प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है और जनता के आशीर्वाद से देश में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीयाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व व हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार बनना तय है।
16
प्रदीप कुमार चौधरी, कांग्रेसी नेता।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prime1Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share