Bhaukal Times

  • Home
  • Bhaukal Times

Bhaukal Times Bhaukal Times is a news agency which deals with dynamic and relevant topics for the upliftment of civil society.

31/12/2021

Shanti Devi Reincarnation: आज़ादी से पहले दिल्ली में एक ऐसी घटना हुई जिसके बाद पूरी दुनिया को पुनर्जन्म के रहस्य में यकीन करना पड़ा।

29/12/2021

Swaziland King से शादी करने के लिए हर साल आयोजित फेस्टिवल में अर्धनग्न होकर नाचती हैं कुंवारी लड़कियां। यहां के राजा हर साल क...

29/12/2021

Floating Stone In Water रामायण काल में श्रीलंका के मन्नार द्वीप तक बनाया गया Ram Setu के पत्थरों का राज़ क्या है जानेंगे इस लेख के द्वा....

29/12/2021

Baba Vanga 2022 Predictions का इन्तज़ार दुनिया भर के लोगों को रहता है, साल 2022 में भी होगा कोरोना से ज्यादा खतरनाक Virus का संक्रमण

23/12/2021

दुनिया भर में 25 दिसम्बर को Christmas Day मनाया जाता है और लोग अजब गजब Christmas Celebration Ideas का इस्तेमाल कर इस फेस्टिवल को मनाते हैं।

21/12/2021

Foreign Accent Syndrome: इस विचित्र बीमारी में व्यक्ति दूसरे देश की अंग्रेज़ी में बात करता है, दिमाग के Broca में चोट लगने से होती है ब....

20/12/2021

भारत अनेक प्रकार की विविधताओं से भरा है, इसी विविधता का उदाहरण खासी जनजाति (Khasi Tribe) के लोग हैं जहां शादी के बाद लड़का लड़.....

Congratulations
10/12/2021

Congratulations

10/12/2021

कनार्टक के गुलबर्ग जिले में स्थित Lakkamma Devi Temple के बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। यहाँ देवी को चप्पलों की माला अर्पि....

शादी से पहले ही माँ बनने वाली हैं अभिनेत्री स्वरा भास्करअभिनेत्री स्वरा भास्कर के आने व किल्कारी गूंजने वाली है। जी हां,...
05/12/2021

शादी से पहले ही माँ बनने वाली हैं अभिनेत्री स्वरा भास्कर

अभिनेत्री स्वरा भास्कर के आने व किल्कारी गूंजने वाली है। जी हां, स्वरा भास्कर ने शादी से पहले ही माँ बनने का फैसला ले लिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो चैल्ड अडॉप्शन से माँ बनना चाहती है। जिसके लिए उन्होंने ऐसा बच्चा ढूंढना भी शुरू कर दी हैं। स्वरा भास्कर बताई कि वे होने पेरेंट्स को इस बात के लिए तैयार कर ली है, अब बस बच्चा मिल जाए कोई। लेकिन, ऐसा अनाथ ब्च्चा ढूंढना भी किसी चुनौति से कम नहीं है। वो बताती हैं कि 2-3 साल भी लग सकता है पूरी प्रक्रिया मैं।

05/12/2021

मिस्र के राजा Tutankhamun की 3200 साल पुरानी मम्मी को देखने भर से क्यों हो जाती है लोगों की मौत, जानिये इसके पीछे का रहस्य

बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी में से एक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जल्द ही शादी जा रहे हैं । ...
04/12/2021

बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी में से एक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जल्द ही शादी जा रहे हैं । खबरों के मुताबिक शादी की तैयारियां बड़े जोरों शोरों से चल रही हैं । कैट और विक्की की शादी में किसी भी तरह के रुमोउर्स् से निपटने के लिए प्रसाशन भी पूरी तरह तैयारियाें में जुट गया है । आपको बता दें कि ये शादी बेहद रॉयल अंदाज में होने जा रही है।, जिसके लिए राजस्थान के बेहद भव्य महल को चुना गया है। वहीं फैंस को अपनी फेवरेट जोड़ी की शादी का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। लेकिन क्या आपको पता हैं कि कैटरीना को शादी के लिए राजी करने के लिए विक्की कौशल को काफी प्लानिंग करनी पड़ी थी । कैटरीना उन्हें मना न कर सके इसके लिए विक्की ने ये तरीका अपनाया था।

आपको तो पता ही होगा कि कैट को मीठा कितना पसंद है। विक्की कैट के जन्मदिन पर ढेर सारी उनकी पसंद की चॉकलेट्स ले ग्य्व् और उसमें एक नोट डाल दिया ,जिसमें लिखा था, "विल यू मैरी मी? " कैट ख़ुशी से उच्छल गई और विक्की को शादी के लिए मना नहीं कर पायी ।

04/12/2021

जानिये वो 5 Mysterious Places In India जो विज्ञान के सामने भी बड़ी एक चुनौती है। इन जगहों को आप भारत के सबसे Haunted Places मान सकते हैं।

03/12/2021

The Boiling River के नाम से मशहूर इस नदी का पानी हमेशा उबलता रहता है, भू-वैज्ञानिक Andres Ruzo ने की इसकी खोज जिसमें जानवरों की होती है ...

01/12/2021

लंदन के एक म्यूज़ियम में 3000 साल पुरानी एक Egyptian Mummy अचानक बोलने लगी (Mummy Started Speaking in London). देखिये वायरल विडियो

अब साथ नहीं दिखेगी पंडित राजन- साजन की जोड़ीसालों से लोगों के दिलों पर राज़ करने वाले पंडित राजन- साजन की जोड़ी साथ नहीं दि...
26/04/2021

अब साथ नहीं दिखेगी पंडित राजन- साजन की जोड़ी

सालों से लोगों के दिलों पर राज़ करने वाले पंडित राजन- साजन की जोड़ी साथ नहीं दिखेगी. रविवार रात बनारस घराना के मशहूर गायक पंडित राजन मिश्र
का कोरोना से निधन हो गया. संगीत जगत के लिए पंडित राजन मिश्र का निधन बहुत बड़ी क्षति मानी जा रही है. मिश्र बन्धुओं में बड़े थे पंडित राजन मिश्र.

बताया जा रहा है पंडित राजन को कोरोना के साथ ही दिल का दौड़ा भी पड़ा जिससे उनका निधन हो गया. पंडित राजन मिश्र दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली. इससे पहले वे सेंट स्टीफन हॉस्पिटल में भर्ती थे जहाँ समय से वेंटीलेटर नहीं मिलने पर सर गंगाराम हॉस्पिटल लाया गया. वहां भी वेंटीलेटर तो मिला लेकिन मिलने में काफी देर हो गयी. पंडित राजन मिश्र इस दुनिया से हमेशा के लिए चले गए.

प्रधानमंत्री मोदी जाहिर किये दुख

पंडित राजन की मृत्यु पर तमाम लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी भी ट्वीट करके दुख व्यक्त किये. ट्वीट कर लिखा गया है- शास्त्रीय गायन की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले पंडित राजन मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है. बनारस घराने से जुड़े मिश्र जी का जाना कला और संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!

पद्म भूषण से थे सम्मानित

संगीत की दुनिया में उनके शानदार योगदान के लिए उन्हें साल 2007 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. वहीं उनका प्रभाव ऐसा रहा कि उन्होंने जर्मनी से स्विट्जरलैंड तक, हर देश में अपनी कला का प्रदर्शन भी किया और लोगों के दिल पर राज भी कर लिया. पंडित राजन मिश्र इतनी सफलता इसलिए अर्जित कर पाए क्योंकि उन्हें साजन मिश्र जैसा जोड़ीदार मिला था और पूरी दुनिया भी हमेशा उन्हें साथ में ही देखने की आदि थी. लेकिन अब वो समां फिर कभी नहीं बंध पाएगा, शास्त्रीय संगीत का वो जादू शायद गायब ही रहेगा.

जानें एक रहस्यमयी पेड़ के बारे में, जिसे काटने पर निकलता है खूनपेड़ प्रकृति द्वारा प्रदत्त कीमती उपहारों में से एक है. पेड़...
21/04/2021

जानें एक रहस्यमयी पेड़ के बारे में, जिसे काटने पर निकलता है खून

पेड़ प्रकृति द्वारा प्रदत्त कीमती उपहारों में से एक है. पेड़ के बिना मनुष्य के जीवन की कल्पना करना मुश्किल है.आप अनेक तरह के पेड़-पौधे देखे होंगे. लेकिन क्या आप कभी ऐसे पेड़ को देखें है जिसे काटने पर इंसानों की तरह खून निलकता हो? पेड़ कटने पर इंसानों की तरह खून निकलना सुनने में ही काफी अजूबा लगता है. लेकिन ऐसे पेड़ हकीकत में पाए जाते हैं जिससे इंसानों की भांति खून निकलता है.
तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही रहस्यमयी पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान -

ये रहस्यमयी पेड़ दक्षिण अफ्रीका में पाये जाते हैं जिसे किसी भी तरह से काटने पर इंसानों की तरह लाल खून बहता है. अमूमन आपने पेड़ से पिले या सफ़ेद रंग का तरल पदार्थ निकलते देखा होगा लेकिन इस पेड़ को काटने पर लाल रंग का खून जैसा तरल-चिपचिपा पदार्थ निकलता है. जिसे देखकर लोग काफी हैरान रहते हैं. इस पेड़ को स्थानीय भाषा में किआट, मुकवा, मुनिंगा आदि नामों से जाना जाता है. वहीं, इंग्लिश में इस पेड़ को ब्लडवुड कहा जाता है.

इस अनोखे पेड़ को देखने दुनिया भर के टूरिस्ट आते हैं, साथ ही शोधकर्ता भी शोभ के उदेश्य से यहाँ आते हैं.

स्थानीय लोग इसे बोलते हैं जादुई पेड़

स्थानीय लोगों के मुताबिक ये मैजिकल ट्री हैं. वे इस पेड़ के पत्तों और खून से कई प्रकार की बीमारियों जैसे दाद, चाकू से कट जाने पर, आंखों की समस्या, मलेरिया, काला बुखार, पेट की समस्याओं आदि का इलाज करते हैं. अगर दूधमुहे बच्चे की माँ का दूध सूख जाता है तो इस पेड़ का प्रयोग दूध बढ़ाने में भी किया जाता है. इसके मेडिसिनल सिग्नेफिकेन्स की वजह से ही जादुई पेड़ बोला जाता है. साथ ही ब्लडवुड ट्री के खून से कॉस्मेटिक चीजों का भी निर्माण किया जाता है.

अन्य कई महत्वपूर्ण प्रयोग

स्थानीय लोग इस पेड़ को बड़े स्तर पर उगाते हैं क्यूंकि इसका कई तरह का प्रयोग है. इस पेड़ का प्रयोग कई तरह के पदार्थ बनाने में किया जाता है. इस पेड़ की लकड़ी 12 से 18 मीटर लम्बी और काफी लचीली होती है, इसलिए लोग इसका प्रयोग फर्नीचर बनाने में भी करते हैं. इस पेड़ की लड़की का फर्नीचर काफी टिकाऊ भी होता है. ब्लडवुड ट्री का कलर भूरा होता है और इसपर पिले-पिले छोटे फूल भी खिलते हैं जो अमूमन चिड़िया बहुत चाव से खाते हैं.

BLOCKCHAIN IN OIL AND GAS INDUSTRY-Nitin Joshi (UPES, Dehradun) Oil and Gas industries often referred to as Petroleum In...
17/04/2021

BLOCKCHAIN IN OIL AND GAS INDUSTRY
-Nitin Joshi (UPES, Dehradun)

Oil and Gas industries often referred to as Petroleum Industry involves the process of exploration, extraction, refining, and transportation of oil and gas globally. Consumption of oil and gas is continuously increasing from past years. According to the current report of BP Statistical Review of World Energy 2019, the annual consumption of oil increased by 1.4 million barrels per day or 1.5 %. Production of oil and gas in different nations has a major role in their GDP. The global economy has major contribution to oil and gas. Altogether the Global Oil Production has increased by 2.2 million/day. Oil and gas have a command in Global Market and will continue dominating for further 20-30 years. Since oil and gas are the essential resources for energy, exploration and production have rapidly increased in past few years. Technologies too have transformed in recent years, such as advanced drilling, AI technology, Digital platforms. The oil and gas industry have developed towards digitalization, automation and intelligent. Advanced technologies have been introduced to the oil and gas industries and continue to evolve. The technologies were relatively old and result in low efficiency, and time cost. Petroleum Industry is divided into three sections: - Upstream, Midstream, and downstream. Upstream results in the exploration of oil and gas, midstream results in transportation and downstream takes care of storage and sales. Oil and gas are a huge system of transition and trade with multi parties. And with complex working procedures and management. Trade and transition allow with the large paper works and maintaining records results in the time cost. The oil and gas industry have a multiparty transition and investment and has a high risk of fraud and spams. Privacy in Oil and Gas Industry has been a great challenge, the leakage of data and records are high risk in the industry. Considering these problems and risks it is a time to modify the systems and management new technology has been found known as Blockchain which can bring the change in the oil and gas industry. Blockchain technology is used in many fields but new in the oil and gas industry. Blockchain technology comes with the package of four key characteristics names as :- Decentralization (Stopping any node will not affect the whole operating system), Immutability ( the data cannot be changed if entered in the blockchain ), Transparency ( data and updates are transparent to entire network ), Efficiency ( Blockchain is more efficient in terms of risk), Security ( If a node is attached it will not affect the entire network). Blockchain in the oil and gas industry has great potential. Blockchain expertise in trading, management and decision making, supervision and cybersecurity.
TRADING: - Oil and Gas industry is the multi-level industry with all the exploration, processing, wholesale and much more. Blockchain application has smart contract and transition. Basically, smart contract is the contract that maintains records in terms of computer language rather than legal form. The smart contract came with a reduction in the paperwork, timesaving, cost-efficient and simple way of efficient work.
TRANSPARENCY: - In the dealing and transition with various sectors the industry deals with transition errors, frauds, and spams. Blockchain makes the transition more transparent. It can view the transition of both the side with all the details which can control the situation. It provides you with the cross-border payments, helps in the bulk trade
MANAGEMENT AND DECISION MAKING: - Blockchain application has a major role in the exploration and development of oil and gas. In current times it takes months to manage the data of the reservoir and scanning of oil and gas well. Blockchain not only reduces the workload but manages the data and calculating it with more efficiency and provides then record which cannot be trifled.
CYBERSECURITY: - In the past few years, many nations Petro industries have faced cyberattacks and hacks. Blockchain technologies reduce the cyberattack and hacks.
SUPERVISION: - Oil and gases are distributed with variety of channels and contracts, delay or fault by them can result in the major loss. Blockchain works with its best efficiency by tracking, not only this but tracks the equipment used throughout the life cycle. Blockchain transparent the logistics cost and improves the operational function of the industry.

जीवन और मृत्यु का संगम होते देखा है, बनारस की गलियों में मैने साक्षात शिव को देखा है, जा कर द्वशाशमेध पर मैंने कितने अदभ...
05/04/2021

जीवन और मृत्यु का संगम होते देखा है,
बनारस की गलियों में मैने साक्षात शिव को देखा है,
जा कर द्वशाशमेध पर मैंने कितने अदभंगियो को देखा है,
संकट मोचन में मैने कितने बजरंगबली को देखा है
बनारस में मैने जीवन और मृत्यु का संगम होते देखा है।
बाबा विश्वनाथ के दर पर जाकर मैंने श्रद्धा का अद्भूत रूप देखा है,
मां अन्नपूर्णा के दरबार में मैने अन्न का अटूट भंडार देखा है,
यहां के कण कण में मैने शिव का वास देखा है
बनारस में मैने जीवन और मृत्यु का संगम होते देखा है।
मणिकर्णिका पर मैंने पार्थिव शरीरों को पंच तत्व में विलीन होते देखा है,
वहा जा कर मैने जीवन और मृत्यु के सच को जाना है,
गंगाजल को माथे पर लगाते ही मैंने अपने सारे दुखों को दूर होते देखा है,
हां ये मेरा बनारस है जहा मैने जीवन और मृत्यु का संगम होते देखा है।
लोगो को छोटी छोटी चीजों में खुश होते देखा है,
पता पूछने पर घर तक पहुंचाते देखा है,
बनारस की हर गली में मैने अच्छाई का अलग अलग स्वरूप देखा है,
मैंने बनारस के लोगो में अपनापन देखा है,
बनारस में मैने जीवन और मृत्यु का संगम होते देखा है।
राजा और रंक सबको एक जगह मिलते देखा है,
यहां के शमशानों में मैने सबको एक जैसे बिलखते देखा है,
नवरात्रि और सावन के मेलों में मैने लोगो को खुशियां खोजते देखा है,
मां की भक्ति और शक्ति का अद्भूत रूप देखा है,
मैंने बनारस में जीवन और मृत्यु का संगम होते देखा है।
मैने दूर दूर से छात्रों को यहां आकर पढ़ते देखा है,
मैंने BHU की लाइब्रेरी से लेकर हर एक मोड़ तक को देखा है,
मैंने लोगो को चाव से कोल्डकॉफी और चाय का लुफ्त उठाते देखा है,
मैंने vt पर छात्रों का जमावड़ा देखा है,
मैंने मधुबन से लेकर agriculture farm तक की शाम देखी है,
बिरला, ब्रोचा , एमएमवी ,त्रिवेणी , मूनादेवी से लेकर राजाराम और भगवानदास छात्रावास देखा है,
मैंने BHU में एक अलग ही जीवन देखा है,
मैंने मालवीय जी के लिए छात्रों के दिलो में एक अद्भुत श्रद्धा देखी है,
बनारस में आकर मैंने शिक्षा का वास्तविक स्वरूप देखा है,
मैंने बनारस में जीवन और मृत्यु का संगम होते देखा है।
मैंने यहां की अद्भुत गंगा आरती से लेकर सुबह ए बनारस तक को देखा है,
मैंने घाट पर लोगो को सुकून पाते देखा है,
मैंने सुंदरलाल हॉस्पिटल में लोगो को जीवन पाते देखा है,
मैंने बनारस में परंपरा और आधुनिकता का अनूठा मेल देखा है,
यहां मैंने दोनो को साथ साथ चलते देखा है,
हा , यही वो मेरा बनारस है जहा मैंने जीवन और मृत्यु का संगम होते देखा है।

"अप्रैल 4 - एक श्रद्धांजलि"               हमारी एक बहुत बुरी आदत रही हैं, हम किसी भी सामाजिक रूप से जो बुरा दिन बीता हो,...
04/04/2021

"अप्रैल 4 - एक श्रद्धांजलि"

हमारी एक बहुत बुरी आदत रही हैं, हम किसी भी सामाजिक रूप से जो बुरा दिन बीता हो, उसे "काला" दिन मानकर याद करते हैं। आज हम जिस व्यक्ति की मृत्यु में उसका जीवन विश्लेषण कर रहे हैं, इस दिन को काला दिन कहना कतई सही नही रहेगा, क्योंकि यह इंसान इस दुनिया में जाना ही जाता है रंग या नस्लीय रूप से भेदभाव के विरुद्ध टिके रहने के लिए। दुनिया में बहुत ऐसे महानुभाव हुए, जिन्होंने अपने जीवन को अपने राष्ट्र, अपनी कौम को भेंट दे दिया। आप सभी को जानकर आश्चर्य होगा, वो अमेरिका जो अभी सभी के सामने सबसे ताकतवर, सबसे लिबरल बना फिरता है, असल में पिछली ही शताब्दी में उसका ये दोहरापन जगजाहिर हो गया।
बात है सन 1955 की जब अमेरिका में "सिविल राइट मूवमेंट" उफान में था और एक अमेरिकी पादरी "मोंटगोमरी बस बायकाट" का आहवाहन दे देता है। अमेरिका में उसके ही लोगों के बीच में एक अलग किस्म का भेदभाव बना था, ओर वो था "रंग" के आधार में। जिस प्रकार भारत में जाति व्यवस्था बांटने का काम करती है, जर्मनी में नस्ल के आधार पर बांटा जाता था, उस ही प्रकार अमेरिका भी रंग के आधार में बंटा था।
इस रोग से निपटने की कमान अमेरिका में सम्भालते हैं, मार्टिन लूथर किंग जूनियर, किंग महात्मा गांधी के आदर्शों में चलकर शांति पूर्ण आंदोलन और सविनय अवज्ञा के पक्षधर रहे।
उन्होंने वोट के अधिकार, लेबर राइट्स, ओर अन्य सामाजिक अधिकारों के लिए जमकर अमेरिकी सरकार के नाक में दम कर दिया।
वो अमेरिकी सरकार, जो दो विश्व युद्ध जीत चुकी थी, उसके पास किंग की मांगों को रोकने का कोई साधन न बचा। किंग बेहद ही शानदार वक्ता रहे, ओर उनकी "I have a dream" स्पीच से हम सभी वाकिफ ही हैं।
1964 आते आते किंग को शांति नोबेल पुरुष्कार दिया गया और नस्लीय असमानता का शांतिपूर्ण जवाब देने के लिए सराहा भी गया।
किंग इसके बाद साम्राज्यवाद, गरीबी, ओर वियतनाम युद्ध के मुख्य विरोधी बनकर जनता में उभरे। एक लीडर की हैसियत उन्हें खासा जान ओढ़ती थी, ओर उन्होंने इसे बहुत जिम्मेदारी से निभाया भी। अप्रैल 4 को जब वो Poor People's Campaign की शुरुआत करने ही वाले थे उनकी मेम्फिस में हत्या कर दी गयी। अमेरिका उनकी हत्या की खबर सुनकर शोक में डूब गया, एक अजीब सा सन्नाटा छा गया, इतने बड़े व्यक्तित्व का खोना अमेरिका खूब समझता था।1968 में फिर शुरू हुआ दंगों का दौर, काफी सूत्रों से ये भी पता चला कि जेम्स अर्ल रे, जिसे किंग की मौत के संबंध में पकड़ा गया, वो एमएस सरकार से बातचीत में था। ये खबर आग की तरह फैली ओर अमेरिकी सरकार की बहुत थू- थू हुई, वो राष्ट्र जो सभी को बोलने की आजादी, नियमों की दुहाई दिए फिरता था, आज अपने ही चंगुल मे फस गया।
आज के दौर में किंग के विचारों की जरूर पहले से ज्यादा जान पड़ती हैं, व्यक्ति खत्म होता है विचार नही। चारों तरफ अलग अलग तरफ के भेदभाव चलकर ये समाज बंटवारे का ठेकेदार बना हुआ है, जरूरत हैं किंग जैसे लोगों की, जो इस नशे में तल्लीन समाज को उसका आयना दिखाए। 1968 तो विश्व से किंग को ले गया, हम अब 2021 में बैठकर यही कर सकते हैं कि उनके विचारों को मारने न दें, आदर्श बनाकर चलें, और अपने चारों तरफ हो रही कुरीतियों का डटकर सामना करें।

04/04/2021
नेहा शर्मा जो कि फिल्म इंडस्ट्री में निया शर्मा के नाम से जानी जाती है  , उन अभिनेत्रियों में से एक है जो अपने अभिनय के ...
04/04/2021

नेहा शर्मा जो कि फिल्म इंडस्ट्री में निया शर्मा के नाम से जानी जाती है , उन अभिनेत्रियों में से एक है जो अपने अभिनय के लिए कम बल्कि अपनी बोल्ड तस्वीरे शेयर करके इंटरनेट पर तहलका मचाने के लिए ज्यादा मशहूर है और हाल ही में इन्होने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स के साथ बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें साझा की है।

बता दे की निया शर्मा ने डेली शो " एक हजारों में मेरी बहना है" में मानवी का किरदार निभाया था। उसके बाद उन्होंने डेली शो " जमाई राजा " में रोशनी का लीड रोल अदा किया है। इनकी अदाकारी को दर्शकों ने काफी सराहा है।
ब्रिटिश न्यूजेपपर ईस्टर्न आई ने एशिया की 100 सेक्सी वुमंस की लिस्ट जारी की थी, जिसमें दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के बाद निया को तीसरा नंबर मिला था।

हाल ही में साझा की गई तस्वीरों को निया के फैंस ने काफी सराहा है।

पति श्रीराम नेने के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही है माधुरीअक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेस को मालदीव में रोमांच उठाते हुए देखा जाता है...
04/04/2021

पति श्रीराम नेने के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही है माधुरी

अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेस को मालदीव में रोमांच उठाते हुए देखा जाता है. इसी कड़ी में बॉलीवुड की एवरग्रीन हसीना माधुरी दीक्षित भी अपने पति के साथ समर एन्जॉय करने मालदीव पहुंची हैं. आजकल माधुरी दीक्षित अपने इंस्टाग्राम पर बेहद खूबसूरत फोटोज शेयर कर रही है. उन्होंने अपने पति के साथ कैंडल लाइट डिनर भी किया.

फेन्स को भी ये फोटोज काफी पसंद आ रहे हैं, फोटोज पर उनका रिएक्शन भी बेहद रोमांचित करने वाला है .

आप भी लुफ्त उठाइये माधुरी के खूबसूरत तस्वीरों का :

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhaukal Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhaukal Times:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share