26/03/2022
कश्मीर फाइल्स के लिए बोलने वाले RRR पर भी थोड़ा बोल दे । देश के बड़े निर्माता निर्देशक राजामौली की की फ़िल्म आर आर आर देखो जो रिलीज से पहले 800 का कारोबार कर चुकी है । कहानी में क्रिएटिव के लिए कल्पनाओं का भी सहारा लिया गया गया है
1857 को आंध्रप्रदेश मे जन्मे रम्पा विद्रोह के नायक गोंड आदिवासी क्रांतिकारी अल्लुरी सीताराम राजू जो जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ रहे थे जल जंगल दिवासी गोंड क्रांतिकारी अल्लुरी सीताराम राजू के अनुसार जंगल पर पहला हक आदिवासियों का है इस प्राकृतिक अधिकार को सुनिश्चित करने हेतु अल्लुरी सीताराम था की लड़ाई कई बार अंग्रेजो एवम निजाम के कारकुनों से जंगलो में हुई थी उनको पकडने की कोई भी योजना काम नही कर रही थी जंगलों में गोंड लोगो की सँगठित फोर्स बनाकर उन्होंने अंग्रेजो को कई बार मात ली अल्लुरी सीताराम का मानना था कि जंगल आदिवासियों की है जंहा उनका प्राकृतिक अधिकार है 1882 में एक अधिकार बनाकर जंगल काटने पर प्रतिबंध लगा दिया लेकिन आदिवासी जंगल से उतना ही लेते जितनी उनको जरूरत थी लिहाजा अंग्रजो का आरोप बेबुनियाद था इस तरह जंगलो में अल्लुरी सीताराम का अंग्रजो से भिड़ंत होती थी किन लेकिन मुखबिरों की मदद से उन्हें चितपल्ली के जंगलों से पकड़ लिया गया बाद बाद में कोई दूसरा अल्लुरी पैदा न हो इसलिए गांव वालों के सामने उन्हें मार दिया गया.
,कोमराम भीम-...,जल जंगल की जमीन की एक लड़ाई कोमराम भीम के नेतृत्व मे गोंड विद्रोही कुमराम भीम के नेतृत्व में हुई थी निजाम के लोग अंग्रेजी के इशारे पर जबरदस्ती आदिवासियो से वसूली करते तथा जल जंगल के अधिकार को मानते नही थे निजाम अत्याचारों से परेशान होकर कुमराम भीम ने जोडेघाट मे विद्रोह का बिगुल उठा लिया तथा बिद्रोह का दमन करने आये आसिफ सिद्धिकी की हत्या कर दी । ये विद्रोह 1928 से लेकर 1940 तक चली कुमराम भीम तथा उनके 300 सैनकों को जंगल मे घेरकर अंग्रेजी फौज व निजाम की सेना ने घेर लिया तथा 300 गोंड क्रांतिकारियों को कुमराम भीम के साथ फांसी दे दी गई सम्प्रति आंध्र सरकार ने उनके सम्मान में आसिफाबाद जिले क़ा नाम बदलकर गोंड विद्रोही कुमराम भीम के नाम से कर दिया है भारत सरकार ने उनपर डाकटिकट जारी किया है
आदिवासियों उठो और अपने नायको को जानो और सम्मान करो ,पंडितो राज रजवाड़ों की काल्पनिक कहानियॉ से आगे बढ़ो थाइलैंडी वामपंथी 80,,-80 किलो की को भाला ढोने वाले फर्जी कहानियॉ से बाहर आओ ये पिक्चर रिलीज पहले 800 रुपये का कारोबार कर चुकी है
जोहार कल्लूरी सीता राम जोहार कोमराम भीम
Dinesh dhruw.