Bhil Pradesh Live Tv

  • Home
  • Bhil Pradesh Live Tv

Bhil Pradesh Live Tv Online News Portal An alternative media,work on marginalised issues of Adivasi, Dalits,Obc,Women, Mi

26/03/2022

कश्मीर फाइल्स के लिए बोलने वाले RRR पर भी थोड़ा बोल दे । देश के बड़े निर्माता निर्देशक राजामौली की की फ़िल्म आर आर आर देखो जो रिलीज से पहले 800 का कारोबार कर चुकी है । कहानी में क्रिएटिव के लिए कल्पनाओं का भी सहारा लिया गया गया है

1857 को आंध्रप्रदेश मे जन्मे रम्पा विद्रोह के नायक गोंड आदिवासी क्रांतिकारी अल्लुरी सीताराम राजू जो जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ रहे थे जल जंगल दिवासी गोंड क्रांतिकारी अल्लुरी सीताराम राजू के अनुसार जंगल पर पहला हक आदिवासियों का है इस प्राकृतिक अधिकार को सुनिश्चित करने हेतु अल्लुरी सीताराम था की लड़ाई कई बार अंग्रेजो एवम निजाम के कारकुनों से जंगलो में हुई थी उनको पकडने की कोई भी योजना काम नही कर रही थी जंगलों में गोंड लोगो की सँगठित फोर्स बनाकर उन्होंने अंग्रेजो को कई बार मात ली अल्लुरी सीताराम का मानना था कि जंगल आदिवासियों की है जंहा उनका प्राकृतिक अधिकार है 1882 में एक अधिकार बनाकर जंगल काटने पर प्रतिबंध लगा दिया लेकिन आदिवासी जंगल से उतना ही लेते जितनी उनको जरूरत थी लिहाजा अंग्रजो का आरोप बेबुनियाद था इस तरह जंगलो में अल्लुरी सीताराम का अंग्रजो से भिड़ंत होती थी किन लेकिन मुखबिरों की मदद से उन्हें चितपल्ली के जंगलों से पकड़ लिया गया बाद बाद में कोई दूसरा अल्लुरी पैदा न हो इसलिए गांव वालों के सामने उन्हें मार दिया गया.

,कोमराम भीम-...,जल जंगल की जमीन की एक लड़ाई कोमराम भीम के नेतृत्व मे गोंड विद्रोही कुमराम भीम के नेतृत्व में हुई थी निजाम के लोग अंग्रेजी के इशारे पर जबरदस्ती आदिवासियो से वसूली करते तथा जल जंगल के अधिकार को मानते नही थे निजाम अत्याचारों से परेशान होकर कुमराम भीम ने जोडेघाट मे विद्रोह का बिगुल उठा लिया तथा बिद्रोह का दमन करने आये आसिफ सिद्धिकी की हत्या कर दी । ये विद्रोह 1928 से लेकर 1940 तक चली कुमराम भीम तथा उनके 300 सैनकों को जंगल मे घेरकर अंग्रेजी फौज व निजाम की सेना ने घेर लिया तथा 300 गोंड क्रांतिकारियों को कुमराम भीम के साथ फांसी दे दी गई सम्प्रति आंध्र सरकार ने उनके सम्मान में आसिफाबाद जिले क़ा नाम बदलकर गोंड विद्रोही कुमराम भीम के नाम से कर दिया है भारत सरकार ने उनपर डाकटिकट जारी किया है
आदिवासियों उठो और अपने नायको को जानो और सम्मान करो ,पंडितो राज रजवाड़ों की काल्पनिक कहानियॉ से आगे बढ़ो थाइलैंडी वामपंथी 80,,-80 किलो की को भाला ढोने वाले फर्जी कहानियॉ से बाहर आओ ये पिक्चर रिलीज पहले 800 रुपये का कारोबार कर चुकी है
जोहार कल्लूरी सीता राम जोहार कोमराम भीम
Dinesh dhruw.

आदिवासी भीलीगीत 👌🙏https://youtu.be/GnhhyeJYRuc
23/03/2022

आदिवासी भीलीगीत 👌🙏

https://youtu.be/GnhhyeJYRuc

#आदिवासी_गीत #भीली_गीत #दक्षिण_राजस्थान #रईना_कवो_बोले_सुरीHello FriendsWelcome to My Youtube Channel in Bhilpradesh live Tv.Please Like Share & Subscribe Mor...

https://youtu.be/6Zy0QtEfJ4Q
23/01/2022

https://youtu.be/6Zy0QtEfJ4Q

Hello FriendsWelcome to My Youtube Channel in Bhilpradesh live Tv.Please Like Share & Subscribe More updateR.B. Bheel #आदिवासी_शादी_वीडियो_2021 #आदिवासी_गीत #...

https://youtu.be/x2RvUR3wFME
23/01/2022

https://youtu.be/x2RvUR3wFME

Hello FriendsWelcome to My Youtube Channel in Bhilpradesh live Tv.Please Like Share & Subscribe More update #गैर_नृत्य #शादी_का_धमालR.B. Bheel

10/07/2021
RAJASTHAN : 50 साल बाद बदले शिक्षा विभाग के नियम व्याख्याता की सीधी भर्ती एवं पदोन्नति हेतु पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ-साथ ग...
08/07/2021

RAJASTHAN : 50 साल बाद बदले शिक्षा विभाग के नियम व्याख्याता की सीधी भर्ती एवं पदोन्नति हेतु पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ-साथ ग्रेजुएशन में उसी विषय के अध्ययन को अनिवार्य किया गया है, यह नियम नई शिक्षा नीति के नियमों को भी प्रभावित करता है।

Ashok Gehlot Govind Singh Dotasra
Department of Education, Rajasthan

पीएम मोदी की साख पर फिर बट्टा: प्रेस की आजादी छीनने वाले दुनिया के 37 लीडर्स की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ना...
07/07/2021

पीएम मोदी की साख पर फिर बट्टा: प्रेस की आजादी छीनने वाले दुनिया के 37 लीडर्स की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल।

एक आजाद और लोकतांत्रिक देश में प्रेस की आजादी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. पिछले कुछ वक्त से हमारे देश में फ्रीडम ऑफ प्रेस यानी प्रेस की आजादी को लेकर लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लग रहे है और इसे लेकर बड़े पैमाने पर चर्चा भी हो रही है. जब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने है, उसके बाद से ही लगातार उनकी सरकार के ऊपर ये आरोप लग रहा है कि उनकी सरकार देश के मीडिया संस्थानों पर अपना कंट्रोल कर रही है. और जो पत्रकार सरकार की आलोचना करते है या उनके खिलाफ बोलते है, उन पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. इतना ही नहीं, कई पत्रकारों के खिलाफ UAPA तक की कार्रवाई हो जाती है और उन्हें जेल में डाल दिया जाता है।

पीएम मोदी के कार्यकाल में प्रेस की आजादी को लेकर बहस चल ही रही थी, कि अब रिपोर्टर्स विथाउट बॉर्डर्स (RSF) की एक रिपोर्ट सामने आयी है. और इस रिपोर्ट में दुनिया भर के 37 राष्ट्राध्यक्षों के नाम शामिल किये है, जो लगातार अपने-अपने देश में मीडिया की आजादी को कुचल रहे है. इस लिस्ट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल है।

रिपोर्टर्स विथाउट बॉर्डर्स ने इस लिस्ट को 'gallery of grim portraits' यानी 'निराशा बढ़ाने वाले चेहरों की गैलरी' बताया है. इस गैलरी में 37 राष्ट्राध्यक्षों के नाम शामिल है, जिनमे से 17 नए लोग है. रिपोर्टर्स विथाउट बॉर्डर्स ने अपनी इस लिस्ट में ऐसे 37 शासन प्रमुखों को शामिल किया है, जो सेंसरशिप वाले तौर तरीको को अपनाते है, मनमाने तरीके से पत्रकारों को जेल में डालते है और उनके खिलाफ हमलों को बढ़ावा देते है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ये सब परोक्ष तरीके से होता है और इसका मकसद सिर्फ और सिर्फ प्रेस की स्वतंत्रता को कुचलना होता है. इसके अलावा रिपोर्ट के साथ एक मैप को भी दिखाया गया है, जिसमें दुनिया के उन देशो को लाल रंग से दिखाया गया है, जहां पत्रकारिता को कुचला जा रहा है. और पत्रकारों को उतनी आजादी नहीं है, जितनी की मिलनी चाहिए।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जब नरेंद्र मोदी 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने गुजरात को एक ऐसे लैब के रूप में इस्तेमाल किया, जहां उन्होंने न्यूज़ एंड इनफार्मेशन कंट्रोल करने के तरीके पर काम किया था. इस तरीके को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद इस्तेमाल किया और इसका नतीजा ये रहा कि 2014 के बाद बड़े पैमाने पर देश के मीडिया आउटलेट्स में सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण ही देशवासियों को दिखाई और सुनाई देते थे. यही नहीं, ये वक्त ऐसा था, जब नरेंद्र मोदी ने देश के मीडिया संस्थानों के मालिकों के साथ अच्छी दोस्ती कर ली. इसका नरेंद्र मोदी को दो फायदा हुआ. एक तो देश के तमाम मीडिया चैनल्स में नरेंद्र मोदी की हर एक खबर लगातार दिखाई गयी, उनके भाषण लगातार दिखाए गए. और दूसरा ये कि पत्रकारों के अंदर ये डर बैठ गया कि अगर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या उनके सरकार की आलोचना की, तो उनकी नौकरियां चली जाएंगी, क्योकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मीडिया संस्थानों के मालिकों के बीच अच्छी खासी दोस्ती है।

इसके अलावा इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि देश में न्यायपालिका के जरिये भी पत्रकारों की आजादी को छीना जा रहा है. इस रिपोर्ट में ये बताया गया है कि किस तरह पत्रकारों के खिलाफ कई मुकदमे किये गए, जिससे की उन्हें डराया धमकाया जा सके. इस रिपोर्ट में 'ट्रोल आर्मी' का भी जिक्र किया गया है. इसमें बताया गया है कि नरेंद्र मोदी की ओर से एक ट्रोल आर्मी बनायी गयी है, जिसका नाम है 'योद्धा'. ये ट्रोल आर्मी लगातार उन लोगों को ट्रोल करती है, जो प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते है. इस रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि गौरी लंकेश, बरखा दत्त जैसी सेक्युलर पत्रकारों के खिलाफ हमले करवाए गए. इनके खिलाफ ट्रोल आर्मी ने मुहीम भी चलाया और कई महिला पत्रकारों को बलात्कार करने जैसी धमकियां भी दी गयी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा इस लिस्ट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग का नाम भी शामिल है. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा एशिया के शासकों के नाम है।

R**T 2021 Updateरीट के लिए साढ़े 16 लाख आवेदन✍️Department of Education, Rajasthan
07/07/2021

R**T 2021 Update

रीट के लिए साढ़े 16 लाख आवेदन✍️

Department of Education, Rajasthan

R**T -2021 में बडी राहत✍️राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का बड़ा निर्णय, कोरोना काल में विधवा हुई महिलाओं को रीट में मिले...
07/07/2021

R**T -2021 में बडी राहत✍️

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का बड़ा निर्णय, कोरोना काल में विधवा हुई महिलाओं को रीट में मिलेगा केटेगरी संशोधन का मौका। पहले आवेदन कर चुकी ऐसी महिलाएं जो कोरोनाकाल में विधवा हो गईं, वे 7 से 14 जुलाई तक ऑनलाइन कर सकती है, केटेगरी में संशोधन।

https://www.youtube.com/c/BhilPradeshLiveTv
05/07/2021

https://www.youtube.com/c/BhilPradeshLiveTv

Hello FriendsWelcome to my youtube News channel, please subscribe to more updates.Environment protectionSave EarthSave EnvironmentSave TreeContact me:-Instag...

https://youtu.be/27Jk-R5RyBI
04/07/2021

https://youtu.be/27Jk-R5RyBI

नेमावर हत्याकांड मे पिडित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच के लिए व जिम्मेदार अधिकारियों पर कानूनी कार्.....

https://youtu.be/UVIrkOTkYcA
04/07/2021

https://youtu.be/UVIrkOTkYcA

#नेमावर_हत्याकांड #नेमावरहत्याकांड_दोषियोंकोफासी

Bhil Pradesh Live Tv के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जुडिये।https://twitter.com/BhilpradeshLTV?s=09
04/07/2021

Bhil Pradesh Live Tv के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जुडिये।

https://twitter.com/BhilpradeshLTV?s=09

The latest Tweets from Bhil Pradesh Live Tv 🔴 (). Online News Portal An alternative media,work on marginalised issues of Adivasi, Dalits,Obc,Women, Minorities, Farmer, You Tube Channel. Rajasthan, India

मध्यप्रदेश :  नेमावर हत्याकांड को लेकर बोले आदिवासी युवा महेंद्र कन्नौज हत्यारों को फांसी दी जाए। #नेमावर_हत्याकांड http...
01/07/2021

मध्यप्रदेश : नेमावर हत्याकांड को लेकर बोले आदिवासी युवा महेंद्र कन्नौज हत्यारों को फांसी दी जाए।
#नेमावर_हत्याकांड

https://youtu.be/de5jc_4lfKM

01/07/2021
Rajasthan : भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम ब्लॉक स्तर पर TSP क्षेत्र मे कार्यरत नॉन टीएसपी क्षेत्र के कर...
29/06/2021

Rajasthan : भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम ब्लॉक स्तर पर TSP क्षेत्र मे कार्यरत नॉन टीएसपी क्षेत्र के कर्मचारियों को उनके क्षेत्र मे स्थानांतरण करनें लिए दिया ज्ञापन।

https://youtu.be/HZCMe3mgKWA

भील प्रदेश लाईव 🔴 Bhil Pradesh Live Tv  Youtube Channel से जुडऩे के लिए चैनल को सस्क्राईब करें।https://youtu.be/JHxPrwYR...
28/06/2021

भील प्रदेश लाईव 🔴 Bhil Pradesh Live Tv Youtube Channel से जुडऩे के लिए चैनल को सस्क्राईब करें।

https://youtu.be/JHxPrwYR9vA

26/06/2021

छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज, जनता के राजा, भारत में पहली बार नौकरियों में आरक्षण देने वाले, अपने राज्य में हर जाति और संप्रदाय के लिए नि:शुल्क शिक्षा व्यवस्था शुरू करने वाले छत्रपति शाहूजी महाराज को नमन् & जोहार🌺🙏

जोहार साथियों🌺🙏Bhil Pradesh Live Tv  🔴 YouTube News Channel को अधिक से अधिक सस्क्राईब करें।Please like & Share in Subscr...
25/06/2021

जोहार साथियों🌺🙏

Bhil Pradesh Live Tv 🔴 YouTube News Channel को अधिक से अधिक सस्क्राईब करें।

Please like & Share in Subscribe channel for more updates news.

https://youtube.com/channel/UCVoBHE06P2222D4NBRdf-uw

Hello FriendsWelcome to my youtube News channel, please subscribe to more updates.Environment protectionSave EarthSave EnvironmentSave TreeContact me:-Instag...

25/06/2021

संवैधानिक मुद्दों को लेकर ROAT KANTI BHAI Adivasi Live 🔴

 #रीट परीक्षा 26 सितंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। EWS अभ्यर्थियों के लिए आवेदन 21 जून से 5 जुलाई तक लिए जाएँ...
16/06/2021

#रीट परीक्षा 26 सितंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

EWS अभ्यर्थियों के लिए आवेदन 21 जून से 5 जुलाई तक लिए जाएँगे। बहुत जल्द माध्यमिक शिक्षा बोर्ड संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा।

Govind Singh Dotasra

RAS 2021- 1000 पदों पर होगी भर्ती!RPSC Updates
16/06/2021

RAS 2021- 1000 पदों पर होगी भर्ती!

RPSC Updates

 रात में एक आदिवासी युवती घर में सो रही होती है, रात के 11-12 बजे पुलिस आती है और उस लड़की को घर से घसीटते हुए जंगल ले ज...
07/06/2021


रात में एक आदिवासी युवती घर में सो रही होती है, रात के 11-12 बजे पुलिस आती है और उस लड़की को घर से घसीटते हुए जंगल ले जाती है, जहाँ उस आदिवासी लड़की के साथ बलात्कार होता है और फिर चाकू से उसके जांघ, हाथ, अंगुलियां, माथा के साथ-साथ एक स्तन को भी काट दिया जाता है। फिर उस आदिवासी युवती को गोली मार दी जाती है और फिर पुलिस बड़ी शान से बताती है कि माओवादियों के साथ मुठभेड़ में 2 लाख की ईनामी माओवादी को ढेर कर दिया गया है।


#बस्तर_में_जनसंहार_बंद_करो
https://t.co/JmqZQX4o5b

”रात में एक आदिवासी युवती घर में सो रही होती है, रात के 11-12 बजे...

इसे जरूर पढ़ें सच जाने  :-   ''रात में एक आदिवासी युवती घर में सो रही होती है, रात के 11-12 बजे पुलिस आती है और उस लड़की क...
07/06/2021

इसे जरूर पढ़ें सच जाने :- ''रात में एक आदिवासी युवती घर में सो रही होती है, रात के 11-12 बजे पुलिस आती है और उस लड़की को घर से घसीटते हुए जंगल ले जाती है, जहाँ उस आदिवासी लड़की के साथ बलात्कार होता है और फिर चाकू से उसके जांघ, हाथ, अंगुलियां, माथा के साथ-साथ एक स्तन को भी काट दिया जाता है। फिर उस आदिवासी युवती को गोली मर दी जाती है और फिर पुलिस बड़ी शान से बताती है कि माओवादियों के साथ मुठभेड़ में 2 लाख की इनामी माओवादी को ढेर कर दिया गया है।''

आप जानते हैं ये कहाँ हुआ है? यह हमारे ही देश के छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जिला में हुआ है। जहाँ भाजपा की नहीं बल्कि कांग्रेस की सरकार है। वही कांग्रेस जिसके बड़े-बड़े वादे और दावे पर विश्वास कर छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा के कुशासन से मुक्ति के लिए वोट दिया था और विशाल बहुमत से सत्ता सौंपी थी।

अब मैं आपको बताता हूँ कि आखिर उस दिन क्या हुआ था? छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ तहसील के नीरम गांव की रहनेवाली पाईके वेको नाम की एक आदिवासी युवती अपनी माँ सुक्की वेको और पड़ोस के एक बच्चे मोहन के साथ अपने घर के आँगन में 30 मई, 2021 की रात को सो रही थी, रात के 11-12 बजे डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड) के गुंडों ने उनके घर को चारों तरफ से घेर लिया और फिर आँगन में घुसकर पाईके को पकड़ लिया। घर के जिस भी सदस्य ने पाईके को बचने की कोशिश की उसे उनलोगों ने पीटा। अंततः रोटी-चिल्लाती पाईके को उनकी माँ से अलग कर घसीटते हुए आँगन से बाहर खींच कर ले गए। पाईके के माँ और पिताजी ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए। दूसरे दिन यानि 31 मई को पाईके के माँ-पिताजी अन्य गांव वाले के साथ दंतेवाड़ा गए, क्योंकि उन्हें विश्वास था कि पाईके को जेल में बंद कर दिया होगा। लेकिन वहाँ उनलोगों को पता चला कि उनकी बेटी को तो 2 लाख की इनामी माओवादी बताकर हत्या कर दी गयी है। पाईके के लाश को देखने के बाद उनके माँ-पिताजी और सम्बन्धियों को समझ में आया कि पाईके के साथ बलात्कार हुआ है और चाकू से उसके जांघ, हाथ, अँगुलियों, माथा और एक स्तन को काट दिया गया है।

क्या आप जानते हैं कि ये डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड) क्या होता है और उसमें कौन लोग रहते हैं? दरअसल छत्तीसगढ़ की कांग्रेसी सरकार ने आदिवासियों से आदिवासियों को लड़ाने के लिए आत्मसमर्पित माओवादियों और गांव के लम्पट माओवादी विरोधियों को लेकर ही डीआरजी का गठन किया है। इसे आप भाजपा शासनकाल के सलवा जुडूम का दूसरा संस्करण कह सकते हैं। डीआरजी में लगभग सभी आदिवासी फ़ोर्स ही रहते हैं। पाईके वेको के साथ बलात्कार करनेवाले और उनके साथ निर्मम अत्याचार कर उनकी हत्या करनेवाले भी आदिवासी ही हैं।

अब आप ही बताइये कि भाजपा और कांग्रेस में क्या अंतर है? अगर आप अभी भी छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आदिवासियों पर ढाये जा रहे जुल्म के खिलाफ चुप हैं, तो सोचिये कि आप भी कहीं हत्यारों के साथ तो नहीं खड़े हैं? क्या भाजपा-कांग्रेस के बीच में आदिवासियों पर जुल्म-अत्याचार चलाये जाने, जल-जंगल-जमीन से उन्हें बेदखल करने और उनकी निर्मम हत्या करने को लेकर एक अघोषित समझौता नहीं है ?

वाया :- छोटुभाई वसावा

BBC News हिन्दी The Times of India

Braking News : एक बार पुनः  #भीलप्रदेश राज्य को ट्विटर पर नेशनल ट्रेंड हुआ।
30/05/2021

Braking News : एक बार पुनः #भीलप्रदेश राज्य को ट्विटर पर नेशनल ट्रेंड हुआ।

23/01/2021

Prime Time With Ravish Kumar - January 20, 2021: रिपब्लिक टीवी (Republic TV) के मालिक और न्यूज एंकर अर्णब गोस्वामी (Arnab Goswami) के व्हाट्सऐप चैट (WhatsApp...

11/12/2020

काग्रेंस बीजेपी के गठबंधन पर आदिवासी कान्ति भाई रोत का बयान, सुनिए।
ाग्रेंस_एक_है

11/12/2020

उपजिला प्रमुख का चुनाव

मतगणना के बाद परिणाम घोषित, कांग्रेस की सुरता बनी उपजिला प्रमुख, एक वोट से बीटीपी समर्थित मोहम्मद सलीम को हराया,भाजपा के समर्थन से बनीं उपजिला प्रमुख

 : BTP विधायक राजकुमार का बड़ा बयानजिला प्रमुख पद पर बीजेपी की जीत से हरकत में आई BTP, सरकार से समर्थन वापसी का दिया बया...
11/12/2020

: BTP विधायक राजकुमार का बड़ा बयान

जिला प्रमुख पद पर बीजेपी की जीत से हरकत में आई BTP, सरकार से समर्थन वापसी का दिया बयान, कहा-'कांग्रेस ने दिया धोखा'

Indian National Congress - Rajasthan BJP Rajasthan

  पंचायतिराज चुनाव 2020 मे डूगरपुर-प्रतापगढ़ जिले मे जिला प्रमुख व प्रधान के लिए काग्रेंस बीजेपी के गठबंधन करनें पर , बीट...
11/12/2020

पंचायतिराज चुनाव 2020 मे डूगरपुर-प्रतापगढ़ जिले मे जिला प्रमुख व प्रधान के लिए काग्रेंस बीजेपी के गठबंधन करनें पर , बीटीपी पार्टी काग्रेंस से राज्य अपना समर्थन वापस लेगी।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhil Pradesh Live Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share