Soch India

Soch India M.G.T NETWORKS is a standard WEB news channel known as SOCH INDIA TV WEB NEWS 24X7. SOCH INDIA TV W

https://www.youtube.com/watch?v=jHypH85-IJg.................................... *खबरों को देखने के लिए पूरा वीडियो को दे...
10/10/2022

https://www.youtube.com/watch?v=jHypH85-IJg
.................................... *खबरों को देखने के लिए पूरा वीडियो को देखे*
हमारे चैनल 🖥️ को लाइक और शस्क्राईब जरूर करे ताकी हर खबर हम आप तक तुरंत पहुचा सके

🔔 *Subscribe to our YouTube Channel For more updates*

_If u have any News pls send us on_

*हमसे जुड़ने के लिए या खबरों को साझा करने के लिए हमे व्हाट्सएप करे*
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
*WhatsApp: +919820263863*
*Telefax +912226319282*
*Email-*
*[email protected]*
*[email protected]*

*Join us on Whatsapp*
https://chat.whatsapp.com/8ii64zS6Bcm2ZbTZi2t5Gy

Shivsena Symbol Row | Election Commission ने लिया फैसला | Mera Bharat Samachar :-Mera Bharat Samachar Web Newshttps://merabharatsamachar.com/P...

विस्तारचीन के विदेश मंत्री वांग यी को शुक्रवार को एनएसए अजित डोभाल ने साफ कहा कि लद्दाख के बाकी इलाकों से भी सेना तुरंत ...
25/03/2022

विस्तार
चीन के विदेश मंत्री वांग यी को शुक्रवार को एनएसए अजित डोभाल ने साफ कहा कि लद्दाख के बाकी इलाकों से भी सेना तुरंत हटाई जाए, इसके बगैर द्विपक्षीय रिश्ते सामान्य नहीं हो सकेंगे। सीमा पर शांति बहाली से ही परस्पर विश्वास बढ़ेगा।मौजूदा स्थिति दोनों देशों के हित में नहीं है। चीन विदेश मंत्री यी ने हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री जयशंकर के साथ भी पहले व्यक्तिगत व फिर प्रतिनिधि स्तरीय वार्ता की।

वार्ता से जुड़े सूत्रों ने बताया कि डोभाल ने यी से कहा कि कूटनीतिक व सैन्य स्तर पर सकारात्मक बातचीत रिश्तों को सामान्य बनाने की पूर्व शर्त है। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि किसी भी कार्रवाई से दोनों देशों की सुरक्षा का हनन नहीं हो। इस दिशा में प्रयास करना होंगे। साथ ही जितनी जल्दी हो बकाया मसलों को हल किया जाना चाहिए। सूत्रों के अनुसार चीनी पक्ष ने एनएसए डोभाल को चीन यात्रा को न्योता दिया तो उन्होंने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि वह चीन यात्रा कर सकते हैं बशर्ते तात्कालिक मुद्दों को सफलातपूर्वक सुलझा लिया जाए।
https://sochindia.asia/

विस्तारऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार को पावर जनरेटिंग कंपनी के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने न...
25/03/2022

विस्तार
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार को पावर जनरेटिंग कंपनी के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए और कहा कि बरसात में बिजली के उत्पादन के लिए कोयले की कमी नहीं होना चाहिए, अभी से पुख्ता तैयारी करें। आवश्यकतानुसार कोयले का भण्डारण कर लें। पैसे की कोई कमी नहीं है। मंत्री तोमर ने पावर जनरेटिंग कंपनी को हर 15 दिन में जानकारी देने के लिए कहा।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि बिजली का उत्पादन बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करें। बिजली उत्पादन संयंत्रों में ट्रिपिंग कम से कम हो। संयंत्रों की हीट रेट कम रखने के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि ताप विद्युत गृहों की राख के शत-प्रतिशत उपयोग की कार्य-योजना बनायें। उन्होंने ताप विद्युत एवं जल विद्युत इकाइयों का वार्षिक रख-रखाव निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से करवाने की बात कही और कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वाणिज्यिक हानि कम करने के प्रयास करें।

जूनियर इंजीनियर के 900 पदों पर होगी भर्ती
प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने बताया कि विद्युत कम्पनियों में रिक्त जूनियर इंजीनियर के लगभग 900 पदों पर कर्मचारी चयन मण्डल के माध्यम से भर्ती करायी जा रही है। जल्द ही मण्डल द्वारा विज्ञापन जारी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती 'गेट' (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) के स्कोर के आधार पर की जाएगी। इसके लिए साक्षात्कार का प्रावधान नहीं होगा। ऊर्जा मंत्री तोमर ने असिस्टेंट इंजीनियर के रिक्त पदों को समय-सीमा में भरने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार सेवानिवृत्त अधिकारियों की सेवाएं भी संविदा पर रखने का प्रस्ताव बना सकते हैं। मंत्री तोमर ने ताप विद्युत गृह सारणी, श्री सिंगाजी खण्डवा और संजय गांधी बिरसिंहपुर एवं सभी जल विद्युत गृहों की समीक्षा की।
जनरेटिंग कम्पनी के एम.डी. मनजीत सिंह ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न बिन्दुओं की जानकारी दी। इस दौरान चीफ इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
https://sochindia.asia/

विस्तारप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में खरगोन जिले के बड़वाह में निवासी आयुष कुंडल और सिख बुद्धिजीवियों के ए...
24/03/2022

विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में खरगोन जिले के बड़वाह में निवासी आयुष कुंडल और सिख बुद्धिजीवियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। पीएम ने ट्वीट किया, आयुष कुंडल से मिलना मेरे लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया। उसने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया, वो हर किसी को प्रेरित करने वाला है। अनवरत प्रेरणा मिलती रहे, इसलिए मैं उन्हें ट्विटर पर फॉलो कर रहा हूं।

दरअसल, आयुष खरगोन से 80 किमी दूर बड़वाह नगर के रहने वाले हैं। वह उम्र संबंधी विकारों के चलते पैरों पर खड़ा नहीं हो सकते हैं। उसके हाथ भी काम नहीं करते हैं। वो बोल भी नहीं पाते हैं। इतनी शारीरिक कमियां होने के बाद भी अपने पैरों से पेंटिंग बनाते हैं।
https://sochindia.asia/

विस्तारहिमाचल प्रदेश के जनजातीय और दुर्गम क्षेत्रों में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों पर लगी रोक हट गई है।...
23/03/2022

विस्तार
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय और दुर्गम क्षेत्रों में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों पर लगी रोक हट गई है। सेवानिवृत्ति और पदोन्नति से रिक्त होने वाले पदों को भी तबादलों से भरने में छूट दी गई है। इसके अलावा अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत भी अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले होंगे। हालांकि सामान्य तबादलों पर रोक जारी रहेगी। कोरोना संकट के चलते जुलाई 2020 से सरकार ने तबादलों पर पूर्ण बैन लगा दिया था।

अब हालात सामान्य होते ही सरकार ने शर्तों के आधार पर तबादलों पर लगी रोक हटा दी है। कार्मिक विभाग की ओर से बुधवार को इस बाबत सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों और जिला उपायुक्तों को पत्र जारी कर दिया गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रशासनिक आवश्यकताओं को देखते हुए तबादले हो सकेंगे। इसके अलावा जनजातीय और दुर्गम क्षेत्रों में रिक्त पदों को भरने के लिए तबादले हो सकेंगे।
https://sochindia.asia/

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है। इनके फैंस को उनकी फिल्मों का इंतजार तो रहता ही है साथ ही ...
22/03/2022

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है। इनके फैंस को उनकी फिल्मों का इंतजार तो रहता ही है साथ ही ये अपने पसंदीदा कलाकार से जुड़ी छोटी बड़ी जानकारी भी रखना चाहते हैं। आज ऐसे ही जानकारी हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। बॉलीवुड में कई ऐसे बड़े एक्टर हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अपने नाम बदल डाले। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट

अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के महान कलाकारों में होती है। 79 साल की उम्र में भी वह अपने शानदार अभिनय से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। बहुत कम लोगों को ही ये बात पता होगी कि उनका असली नाम इन्कलाब श्रीवास्तव है। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें बिग बी नाम से बुलाया जाता है।
मिथुन चक्रवर्ती
नेशनल अवॉर्ड विनर रह चुके मिथुन चक्रवर्ती 90 के दशक में अपनी एक्शन फ़िल्मों के लिए मशहूर हैं। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले उनका नाम कुछ और था। मिथुन का असली नाम गौरंगा चक्रवर्ती है। लोग उन्हें प्यार से मिथुन दा कहकर भी पुकारते हैं।
सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को हिट फिल्म की गारंटी माना जाता है। उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार करती है। ये बात कम लोग ही जानते हैं कि सलमान ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अपना नाम बदल लिया था। उनका असली नाम अब्दुल राशिद खान है। उनके फैंस उन्हें भाईजान कहकर भी बुलाते हैं।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है। फिल्मों के लिए उन्होंने अपना नाम बदल लिया था। उनकी फिल्म बच्चन पांडे हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 40 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
सैफ अली खान
सैफ अली खान को इंडस्ट्री में छोटे नवाब के नाम से भी जाना जाता है। उनका असली नाम साजिद अली खान हैं। सैफ नवाब खानदान से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म बंटी और बबली 2 में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी।
https://sochindia.asia/

विस्तारहिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के रक्कड़ प्राइमरी स्कूल में कार्यरत जेबीटी शिक्षक के बैंक खातों में 1.63 करोड़ रुप...
21/03/2022

विस्तार
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के रक्कड़ प्राइमरी स्कूल में कार्यरत जेबीटी शिक्षक के बैंक खातों में 1.63 करोड़ रुपये के लेनदेन पर आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है। आयकर विभाग ने जेबीटी शिक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि वह बताएं उनके खाते में इतनी राशि कहां से आई है। इसका स्रोत क्या है। शिक्षक को जारी नोटिस सोशल मीडिया पर सोमवार को खूब वायरल हुआ। आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि जिला कांगड़ा की तहसील रक्कड़ से संबंधित एक जेबीटी शिक्षक पंकज कुमार के अलग-अलग बैंक खातों में 1,63,63,266 रुपये के बड़े और संदिग्ध लेनदेन हुए हैं। पंजाब नेशनल बैंक खाते में 49 हजार, हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के खाते में 52,86,500 रुपये और केसीसीबी लिमिटेड की शाखा के खाते में 1,10,27,766 रुपये जमा करवाए गए हैं। सभी लेनदेन वित्तीय वर्ष 2017-18 में हुए। जमा राशि में से अब तक कोई पैसा निकाला नहीं गया है।

आमदनी के बारे में बताया गया है कि संबंधित जेबीटी शिक्षक 2017 से 2019 तक वेलफेयर ऑफिस में कार्यरत था। उस समय उसकी हर महीने की आमदनी 10 हजार रुपये थी। इसके बाद 10 मई 2019 से जेबीटी शिक्षक के रूप में हर माह 13,677 रुपये मासिक आय प्राप्त की। उपरोक्त आय के आधार पर उसने वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2020-21 तक एक बार भी आयकर रिटर्न फाइल नहीं की। वहीं, आईटीओ वार्ड धर्मशाला के ऑफिसर जसवंत गिल ने बताया कि विभाग को जेबीटी शिक्षक के खाते में 1,63,63,266 रुपये के संदिग्ध लेन-देन की सूचना मिली है। सूचना के आधार पर संबंधित शिक्षक को नोटिस जारी कर पूछा है कि उनके खाते में यह राशि आई है या नहीं। अगर यह राशि आई है तो उसके स्रोत के बारे में भी पूछा गया है।
https://sochindia.asia/

New Delhi: Ukraine on Monday rejected Russian calls to surrender the port city of Mariupol, where residents are besieged...
21/03/2022

New Delhi:

Ukraine on Monday rejected Russian calls to surrender the port city of Mariupol, where residents are besieged with little food, water and power and fierce fighting shows little sign of easing.

Russia earlier called on Ukrainian forces in Mariupol to lay down their arms, saying a "terrible humanitarian catastrophe" was unfolding.

Mariupol has suffered some of the heaviest bombardments since Russia invaded Ukraine on February 24.

China pressed to choose sides on Ukraine
US President Joe Biden's warning of "consequences" for any aid China may give to Russia's Ukraine war effort could force Chinese President Xi Jinping to choose between a longstanding lucrative trade relationship with the West and a growing strategic partnership with Moscow
https://sochindia.asia/

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' कमाई के लगातार नए-नए आयाम छू रही है। फिल्म की कमाई 100 करोड़ से पार हो चुकी...
20/03/2022

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' कमाई के लगातार नए-नए आयाम छू रही है। फिल्म की कमाई 100 करोड़ से पार हो चुकी है, जिस वजह से हर तरफ सिर्फ इसी फिल्म की चर्चा है। लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया पर फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और लोगों के बीच जंग छिड़ गई है।

दरअसल, बात यह है कि भाजपा के नेता रणधीर सिंह कापड़ीवास ने 'द कश्मीर फाइल्स' लोगों को फ्री में दिखाने के लिए पार्क में इंतजाम किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने एक पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए दी, जिसको देख विवेक अग्निहोत्री भड़क गए। इसी वजह से निर्देशक ने भाजपा नेता को जमकर सुनाया।

रेवाड़ी के पार्क में 'द कश्मीर फाइल्स'
'द कश्मीर फाइल्स' लोगों को काफी पसंद आ रही है और इसको देखने के लिए लोगों में बेचैन बनी हुई है। ऐसे में हरियाणा के रेवाड़ी के पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने एक अनोखा इंतजाम किया है। एक पोस्टर के जरिए नेताजी ने बताया कि 20 मार्च यानी रविवार को शाम साढ़े छह बजे 'स्वर्ण जयंती पार्क' मॉडल टाउन रेवाड़ी में वह 'एलईडी बड़ी स्क्रीन' पर फिल्म दिखाने जा रहे हैं। यह फिल्म यहां बिलकुल फ्री में दिखाई जाएगी। इस पोस्टर पर रणधीर सिंह के साथ युवा नेता मुकेश कापड़ीवास और अध्यक्ष केशव चौधरी बिट्टू की तस्वीर भी लगी हुई है।
विवेक को आया गुस्सा
नेता जी का यह पोस्ट देखकर विवेक अग्निहोत्री का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ट्विटर के जरिए ही नेताजी को चेतावनी दे डाली। निर्देशक ने लिखा, 'यह बहुत गलत बात है। 'द कश्मीर फाइल्स' को खुले में इस तरह फ्री में दिखाना एक अपराध है। मैं आपसे इसे न करने की गुजारिश करता हूं। इसको तुरंत रोक दें, पॉलिटिकल नेताओं को हमारे कारोबार का सम्मान करना चाहिए और लोगों को सही तरीके से टिकट खरीदना सिखाना चाहिए।'
https://sochindia.asia/

Dozens of soldiers were killed after Russian troops struck a Ukrainian military barracks in the southern city of Mykolai...
19/03/2022

Dozens of soldiers were killed after Russian troops struck a Ukrainian military barracks in the southern city of Mykolaiv, witnesses told AFP on Saturday while a rescue operation was underway.

"No fewer than 200 soldiers were sleeping in the barracks" when Russian troops struck early Friday, a Ukrainian serviceman on the ground, 22-year-old Maxim, told AFP without providing his last name.

"At least 50 bodies have been recovered, but we do not know how many others are in the rubble," he said.

Another soldier estimated that the bombing could have killed around 100 people.

Authorities have not yet released an official death toll.

The military facility located in the north of the city was fully destroyed after being hit by several rockets Friday morning.
https://sochindia.asia/

विस्तारभिंड जिले में होली के अवसर पर डीजे बजाने को लेकर सरपंच और पूर्व सरपंच के परिवार के बीच विवाद खूनी संघर्ष में बदल ...
18/03/2022

विस्तार

भिंड जिले में होली के अवसर पर डीजे बजाने को लेकर सरपंच और पूर्व सरपंच के परिवार के बीच विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। सरपंच ने अपने साथियों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ फ़ायरिंग की, इसमें एक युवक की मौत हो गई। एक अन्य युवक घायल है। सरपंच और उनके पक्ष के लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार मामला ऊमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कनावर गांव का है। बताया जा रहा है कि होली के अवसर पर पूर्व सरपंच लोकेंद्र सिंह भदोरिया के परिवार ने डीजे लगाया था। तेज आवाज़ होने को लेकर सरपंच रंजीत सिंह भदौरिया ने आपत्ति ली। लेकिन दूसरे पक्ष ने जब बात अनसुनी की तो सरपंच ने अपने आधा दर्जन साथियों के मिलकर 25-30 राउंड फ़ायर किए। इस घटना में पूर्व सरपंच के बेटे केशव भदौरिया की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं दूसरा घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए ज़िला अस्पताल लाया गया है।

सूचना मिलते ही ऊमरी थाना टीआई विनय सिंह तोमर मय बल के मौके पर पहुंच गए, लेकिन इस दौरान आरोपित भाग निकले हैं। सरपंच और उनके पक्ष के लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
https://sochindia.asia/

New Delhi: Shortage of accommodation in Jammu and Kashmir has left no choice for the Central Reserve Police Force other ...
18/03/2022

New Delhi:

Shortage of accommodation in Jammu and Kashmir has left no choice for the Central Reserve Police Force other than occupying the abandoned homes of Kashmiri Pandits, hospitals, schools, hotels and even temples.

The Central Reserve Police Force, or CRPF, has been stationed on some 737 premises in Jammu and Kashmir.

"We will vacate the houses of Kashmiri Pandits, which are currently occupied by the CRPF, if any family or families ask us to. The government will definitely provide us some other location for jawans," CRPF Director General Kuldiep Singh said.

The CRPF's data show it occupies one school, one hospital, two cinema halls, eight orchards, 26 industrial units and factories, 30 hotels, 71 agricultural lands, 265 other private buildings - which includes the homes of Kashmiri Pandits - and 333 other government buildings.

The CRPF said these places have been provided by the local administration and it pays rent for them.

Last year, forces in Kashmir valley were reorganised in some sectors due to increasing violence, which resulted in a greater concentration of battalions around Srinagar area.
https://sochindia.asia/

Chandigarh: Punjab's new Chief Minister, Aam Aadmi Party's Bhagwant Mann, announced the launch of an anti-corruption hel...
17/03/2022

Chandigarh: Punjab's new Chief Minister, Aam Aadmi Party's Bhagwant Mann, announced the launch of an anti-corruption helpline today. Mr Mann, who took oath yesterday, promising that he would not "waste a day", said the helpline number will be launched on March 23, the death anniversary of freedom fighter Bhagat Singh..
"The anti-corruption helpline number will be my personal number... If anybody asks for bribe, send audio and video on that number," he said.

"I am not threatening any govt employee as 99 per cent of govt employees are honest but 1 percent of such employees are corrupt which has rotted the system. Only AAP can clean this corrupt system," he added in the tweet.

The number will be exclusively for people to upload videos of corrupt officials demanding bribe for their day to day work or indulging in other malpractices. Such officials, he later said, will be given exemplary punishment.

Eradication of corruption from Punjab was one of the key promises of AAP, which traces its birth to the anti-corruption movement of freedom fighter and Gandhian Anna Hazare.
https://sochindia.asia/

उत्तराखंड के उधमसिंहनगर के जसपुर में 27 फरवरी की सुबह पत्नी नीशू और सास जयंती देवी की हत्या कर फरार फरार आरोपी निखिल उर्...
02/03/2022

उत्तराखंड के उधमसिंहनगर के जसपुर में 27 फरवरी की सुबह पत्नी नीशू और सास जयंती देवी की हत्या कर फरार फरार आरोपी निखिल उर्फ सोनूनाथ ने मंगलवार सुबह करीब पांच बजे गाजियाबाद में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को उसकी तलाश थी। उसके पास मिले सुसाइड नोट से उसकी पहचान हुई। पुलिस का कहना है कि दोहरे हत्याकांड और आत्महत्या के पीछे घर का झगड़ा सामने आया है। निखिल की परिवार में बन नहीं रही थी। उसने सुसाइड नोट में भी इसका जिक्र किया है। निखिल जसपुर का रहने वाला था। उसके ट्रेन से कटने का पता चलते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उधमसिंहनगर पुलिस से संपर्क किया तो आत्महत्या के पीछे की वजह सामने आई। उधमसिंह नगर एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि सोनू की शादी 8 साल पहले नीशू से हुई थी। वह उसकी दूसरी शादी थी। सोनू के 2 बेटे और एक बेटी है।

दोहरे हत्याकांड के बाद 27 फरवरी को सोनू अपने बच्चों को अमरोहा में अपनी बहन के यहां छोड़ गया। उसके बाद से वह फरार था। आरोपी की तलाश की जा रही थी, लेकिन मंगलवार को उसका शव गाजियाबाद में रेलवे ट्रैक पर मिलने की सूचना मिली।
https://sochindia.asia/

देश भर में आज महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर आम से लेकर खास सभी लोग भगवान शिव की आराधना करते नजर आ ...
01/03/2022

देश भर में आज महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर आम से लेकर खास सभी लोग भगवान शिव की आराधना करते नजर आ रहे हैं। देशभर में लोग भगवान शिव की भक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड स्टार्स भी इस मौके पर भगवान शिव की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में अब बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को शिवरात्रि की बधाई देते हुए पोस्ट शेयर किया है।

अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने सभी को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। शिवरात्रि के खास मौके पर अभिनेत्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंचीं। एक्ट्रेस की यह तस्वीर इसी मंदिर से शेयर की गई है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा हैप्पी महाशिवरात्रि, जय भोलेनाथ
वहीं, अभिनेत्री के इस पोस्ट के सामने आते सोशल मीडिया यूजर्स ने अभिनेत्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। दरअसल, अभिनेत्री द्वारा शिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ की तस्वीर शेयर करने पर ट्रोलर्स में आड़े हाथों लिया है। अभिनेत्री के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस पोस्ट की आलोचना करते नजर आ रहे हैं।
https://sochindia.asia/

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए भारत सरकार ने मिशन का नाम ऑपरेशन गंगा रखा है। इस मिशन के तहत अब त...
28/02/2022

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए भारत सरकार ने मिशन का नाम ऑपरेशन गंगा रखा है। इस मिशन के तहत अब तक सैकड़ों भारतीय छात्र-छात्राओं की वतन वापसी हो चुकी है। इनमें आगरा की साक्षी सिकरवार भी शामिल हैं। वह रविवार को आगरा वापस आ गईं। साक्षी कीव शहर से करीब 600 किमी दूर उजरोत शहर में फंसी थीं। उनको हंगरी बॉर्डर से बुडापेस्ट होते हुए एयर इंडिया की फ्लाइट से पहले भारत लाया गया। आगरा पहुंचने पर साक्षी ने कहा कि तिरंगे का क्या महत्व है, हमें यूक्रेन में पता चला। वहां तिरंगा भारतीयों की ढाल बना है। दयालबाग के राहुल नगर निवासी साक्षी सरकार के घर पहुंचने पर भगवान टाकीज चौराहा पर उनका स्वागत हुआ
https://sochindia.asia/

Guwahati: Two days before voting in Manipur, at least two people including a child were killed and five others injured i...
27/02/2022

Guwahati:

Two days before voting in Manipur, at least two people including a child were killed and five others injured in an explosion at a house in Churachandpur district on Saturday night.

The explosion in Gangpimual village appeared to have been caused by a mortar.

A district police official said that seven people including children were seriously injured in the blast and taken to the district hospital, where Mangminlal, 6 and Langinsang, 22, died of their injuries.

Senior police officials and reinforcements have rushed to the area and a search was on to catch those responsible.
https://sochindia.asia/

विस्तारजनता की सुरक्षा में लगी रहने वाली पुलिस अपनी सेहत को लेकर गंभीर नहीं रह पाती। ऐसा कई मौकों पर देखने में आया है कि...
27/02/2022

विस्तार

जनता की सुरक्षा में लगी रहने वाली पुलिस अपनी सेहत को लेकर गंभीर नहीं रह पाती। ऐसा कई मौकों पर देखने में आया है कि पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं रहती हैं। इसके चलते पुलिस ने अब सेहत पर फोकस शुरू किया है। इस कड़ी में साइकिल यात्रा शुरू की है।

दरअसल पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एवं उन्हें फिट तथा चुस्त-दुरुस्त रखने हेतु पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारियों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता उत्पन्न करने लिए पुलिस उपायुक्त जोन- 4 इंदौर आरके सिंह की अगुवाई में फिट पुलिस हिट पुलिस अभियान की शुरुआत की गई। सुबह 8 बजे राजबाड़ा से सिरपुर तालाब तक पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों ने साइकिलिंग की। साइकिल रैली की शुरुआत में सभी प्रतिभागियों को स्वास्थ्यवर्धक छाछ पिलाई गई। इसके बाद साइकिल रैली राजबाड़ा से जवाहर मार्ग , गंगवाल बस स्टैंड, चंदन नगर चौराहा होते हुए सिरपुर तालाब पर पहुंची। जहां प्रकृति के सुरम्य वातावरण में पुलिसकर्मियों द्वारा फल तथा फलों के जूस का स्वल्पाहार किया गया। इस मौके पर पुलिस उपायुक्त आरके सिंह ने सभी को स्वस्थ शरीर के महत्व तथा अत्यधिक व्यस्त दिनचर्या में कम से कम आधा घंटा अपने शरीर को स्वस्थ रखने तथा पौष्टिक खान-पान के संबंध में प्रोत्साहित किया गया। रैली का समापन हास्य योग करके किया गया तथा आगामी साइकिल रैली का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया। इस रैली में डीसीपी जोन- 4 आरके सिंह, एडिशनल डीसीपी जोन- 4 प्रशांत चौबे, एसीपी दिशेष अग्रवाल, एसीपी बीपीएस परिहार, एसीपी एसकेएस तोमर, क्षेत्र के विभिन्न थानों के थाना प्रभारीगण सहित लगभग 150 पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण साइकिलों के साथ शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास एवं जागरूकता के लिए देशभक्ति-जन सेवा से ओतप्रोत नारे भी लगाए।
https://sochindia.asia/

Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia on Sunday extended a warm welcome to the 250 Indian nationals who ret...
27/02/2022

Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia on Sunday extended a warm welcome to the 250 Indian nationals who returned home after being evacuated from war-hit Ukraine.

Air India’s second evacuation flight from the Romanian capital Bucharest landed at the Delhi airport in the early hours of Sunday.

Taking to Twitter, Scindia wrote, "Joyous homecoming! Relieved & delighted to see 250 Indians safely return from Ukraine on the Air India flight at the Delhi Airport. Received & interacted with them along with my colleague Sh V Muraleedharan Ji. Welcome back! Ganga."
https://sochindia.asia/

Russia Ukraine News LIVE Updates | Two loud blasts were heard in central Kyiv early Friday, an AFP journalist said, as R...
25/02/2022

Russia Ukraine News LIVE Updates | Two loud blasts were heard in central Kyiv early Friday, an AFP journalist said, as Russian troops push closer to the Ukrainian capital in an invasion of its Western-backed neighbour. Ukraine's army said that Russia fired on civilian areas of Kyiv but that Ukraine's air defence systems repelled "two deadly gifts", according to a post on its verified

page.

Kyiv mayor Vitaly Klitschko said three people were injured with one in critical condition after "missile debris" hit a residential building. He tweeted a photo showing a building with part of its wall torn down and firefighters present at the scene. Russian missiles and shelling rained down on Ukrainian cities on Thursday after President Vladimir Putin unleashed a full-scale ground invasion and air assault, forcing civilians to shelter on metro systems.

Russia's forces pressed deep into Ukraine as deadly battles reached the outskirts of Kyiv and the West responded with punishing sanctions. On Thursday, Russian paratroopers wrested control of the Gostomel airfield, on the northwestern outskirts of Kyiv, after swooping in with helicopters and jets from the direction of Belarus. Ukraine's President Volodymyr Zelensky warned Friday that Russian "sabotage groups" have entered Kyiv and urged citizens to remain vigilant.
https://sochindia.asia/

विस्तारयूक्रेन में फंसी ग्वालियर की छात्रा आफरीन खान गुरुवार रात अपने घर वापस लौट आई हैं। परिजनों से मिलकर आफरीन की आंखे...
25/02/2022

विस्तार
यूक्रेन में फंसी ग्वालियर की छात्रा आफरीन खान गुरुवार रात अपने घर वापस लौट आई हैं। परिजनों से मिलकर आफरीन की आंखें नम हो गईं। आफरीन के सकुशल वापस आ जाने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।

आफरीन ग्वालियर के घोसीपुरा शिंदे की छावनी की निवासी हैं। वह यूक्रेन की सुमी यूनिवर्सिटी में 2016 से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थीं। इस साल जून के अंत तक उनकी पढ़ाई पूरी होने वाली थी। बेटी के यूक्रेन में फंसे होने के चलते पूरा परिवार तनाव में था, आफरीन के पिता ग्वालियर में निजी प्रैक्टिशनर हैं, उन्होंने मंगलवार को अपनी बेटी की वापसी के लिए टिकट बुक किया था।

यूक्रेन से आने वाली आखिरी फ्लाइट से आईं वापस
आफरीन जिस फ्लाइट से भारत आई हैं वो यूक्रेन से भारत आने वाली आखिरी फ्लाइट थी। आफरीन ने बताया कि मंगलवार शाम को ही उसका यूक्रेन से दिल्ली के लिए टिकट बुक हुआ था। बुधवार को उन्होंने कीव एयरपोर्ट से फ्लाइट ली, जिससे वह सुबह दिल्ली पहुंची। बता दें युद्ध शुरू होने के कारण गुरुवार को एयर इंडिया का जो विमान फंसे भारतीय लोगों को लेने जाने वाला था उसे बीच में ही वापस लौटना पड़ा।

ऑफलाइन परीक्षा के कारण नहीं आना चाहती थी भारत
आफरीन के परिजनों ने बताया कि आफरीन की ऑफलाइन परीक्षा होने वाली थी, जिसके चलते वह वापस आना नहीं चाहती थीं। लेकिन युद्ध शुरू होने के कारण वो भारत वापस आ गईं।

ग्वालियर के दो छात्र भी फंसे
आफरीन ने बताया कि ग्वालियर के दो छात्र पियूष सक्सेना पुत्र तरुण सक्सेना व अजय सिंह पुत्र महिपाल भी इस यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत हैं। दोनों ही अभी भी वहां फंसे हुए हैं। यूक्रेन में फंसे लोगों को लेकर आफरीन खान ने चिंता व्यक्त की और केंद्र सरकार से मदद की अपील की है।
https://sochindia.asia/

विस्तारजिला आबकारी अधिकारी केएल भगोरा ने बताया कि थरेट थाना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने थरेट कछुआ के अंतर्गत...
24/02/2022

विस्तार

जिला आबकारी अधिकारी केएल भगोरा ने बताया कि थरेट थाना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने थरेट कछुआ के अंतर्गत आने वाले गांव चिना बम्बा कंजर डेरा पर दबिश दी। दबिश के दौरान टीम ने मौके से 62 ड्रमों से लगभग 12 हज़ार 2 सौ किलोग्राम लहान जब्त कर नष्ट किया। इसी के साथ 6 सौ बल्क लीटर शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। शराब व शराब बनाने के उपकरण की कुल अनुमानित कीमत सात लाख 77 हज़ार रुपए आंकी गई है।

आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम का दस्ता देख आरोपी मौके से भाग निकले। इस पर आबकारी विभाग ने आबकारी एक्ट के तहत धारा 34(1) तीन प्रकरण और धारा 34(2) का एक प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
https://sochindia.asia/

विस्तारवाराणसी के सेवापुरी क्षेत्र के एक गांव स्थित ट्यूबवेल पर बुधवार दोपहर नहाने के दौरान चार साल के मासूम बालक की नाल...
24/02/2022

विस्तार

वाराणसी के सेवापुरी क्षेत्र के एक गांव स्थित ट्यूबवेल पर बुधवार दोपहर नहाने के दौरान चार साल के मासूम बालक की नाली के साइफन में फंसने से मौत हो गई। परिजनों ने मृत बालक का दाह संस्कार कर दिया। हादसे के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है।

जंसा थाना अंतर्गत सोनबरसा गांव निवासी प्रमोद राजभर की पत्नी शीला देवी अपने चार वर्षीय पुत्र सुकूड़ू राजभर को घर के पास स्थित ट्यूबवेल पर नहलाने ले गई थी। नहलाने के बाद उसे घर जाने के लिए छोड़ दिया। इसी बीच सुकूड़ू घर न जाकर ट्यूबवेल की नाली में गिर गया और जाकर साइफन में फंस गया।

जब तक आसपास के लोगों की नजर पड़ी तब तक देर हो चुकी थी और तुरंत उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई में काम करने गए पिता प्रमोद राजभर रवाना हो गए।

वहीं मां शीला देवी बेटे का शव देखते ही अचेत हो गई। दो भाइयों में सुकूड़ू सबसे छोटा था। मासूम की मौत से गांव में भी लोग गमगीन रहे और आसपास के लोगों ने उसका दाह संस्कार कर दिया।
https://sochindia.asia/

विस्तारगजियाबाद के डासना स्थित देवी मंदिर के महंत एवं महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि हरिद्वार में शंक...
23/02/2022

विस्तार
गजियाबाद के डासना स्थित देवी मंदिर के महंत एवं महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि हरिद्वार में शंकराचार्य जयंती पर छह से आठ मई तक विशाल धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्माचार्य यह तय करके बता दें कि धर्म की रक्षा करना उनका उत्तरदायित्व है या नहीं।


तेरह अखाड़ों के प्रमुखों सहित सनातन के प्रमुख धर्मगुरुओं को देंगे निमंत्रण
शिया वक्फ बोर्ड यूपी के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की रिहाई की प्रतीक्षा में सर्वानंद घाट पर बैठे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि और स्वामी अमृतानंद ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के सबसे बड़े संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के कथित आतंकवादियों का केस लड़ने की बात दुनिया के हर व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्णय लिया है।



ये भी पढ़ें...धर्म संसद: यति और अमृतानंद ने धर्माचार्यों को दी शास्त्रार्थ की चुनौती, कहा- पराजित हुए तो लेंगे जल समाधि

बुधवार को हिमाचल धर्म संसद के मुख्य आयोजक योगी ज्ञान नाथ और यति सत्यदेवानंद भी सर्वानंद घाट पहुंचे। इस दौरान आदि गुरु शंकराचार्य की जयंती पर आयोजित होने वाली धर्म संसद के बारे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने पूरी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आज हिंदू समाज में सबसे बड़ा संशय इस बात को लेकर है कि संतों की समाज की रक्षा में कोई भूमिका है भी या नहीं। उन्होंने बताया कि छह से आठ मार्च तक होने वाली धर्म संसद में इस बार का इसी विषय पर मंथन होगा। उन्होंने बताया कि सभी जगद्गुरुओं, तेरह अखाड़ों के प्रमुखों सहित सनातन के प्रमुख धर्मगुरुओं को निमंत्रण दिया जाएगा।
https://sochindia.asia/

विस्तारजौनपुर के मछलीशहर से सपा प्रत्याशी डॉक्टर रागिनी सोनकर के पिता व अजगरा के निवर्तमान विधायक कैलाश सोनकर के वाहन पर...
23/02/2022

विस्तार
जौनपुर के मछलीशहर से सपा प्रत्याशी डॉक्टर रागिनी सोनकर के पिता व अजगरा के निवर्तमान विधायक कैलाश सोनकर के वाहन पर मंगलवार की रात अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया। उन्होंने घटना की जानकारी बुधवार सिकरारा थाने पर दी। सपा प्रत्याशी ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।

मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर रागिनी सोनकर के पिता व वाराणसी के अजगरा सीट से निवर्तमान विधायक कैलाश सोनकर मंगलवार को मछलीशहर गए थे। पार्टी के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन कर वो रात 11:30 बजे जौनपुर की तरफ आ रहे थे।

पुलिस बोली- यह किसी शरारती तत्व का काम
वह सिकरारा थाना क्षेत्र के मछलीशहर-प्रयागराज मार्ग स्थित प्रताप ढाबा के पास पहुंचे थे, तभी किसी कुछ अराजक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया। वह घटनास्थल से सीधे सिकरारा थाने पहुंचे। थानाध्यक्ष को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए तहरीर दी।
https://sochindia.asia/

The Indian government may hold more debt auctions after its last scheduled tender for the fiscal year on Friday, two peo...
22/02/2022

The Indian government may hold more debt auctions after its last scheduled tender for the fiscal year on Friday, two people familiar with the matter said, to take advantage of the relatively low cost of borrowing.

The government had cancelled its last two weekly debt sales, each worth 240 billion rupees ($3.2 billion), as global yields surged and it had achieved a comfortable cash balance for the fiscal year ending on March 31.

But in a move that surprised markets, the government said on Monday it would borrow 230 billion rupees at the last bond sale for the current fiscal year on Feb. 25.

The sources said that while the government had a comfortable cash position even without further auctions, it would consider completing its planned borrowing if market conditions were appropriate.

"(We) will not commit if this would be our last borrowing for the year. We are watching the yields and will take a call accordingly," a senior official directly involved in the matter told Reuters.
https://sochindia.asia/

One of the petitioners in the hijab case in the Karnataka High Court, Hazra Shifa, has alleged that miscreants belonging...
22/02/2022

One of the petitioners in the hijab case in the Karnataka High Court, Hazra Shifa, has alleged that miscreants belonging to the Sangh Parivar on Monday night, February 21, attacked her brother and damaged the restaurant owned by her father in Udupi. In a series of tweets, she demanded that a case be filed against the attackers. "My brother was brutally attacked by a mob. Just because I continue to stand for My which is MY RIGHT. Our property was ruined as well. Why?? Can't I demand my right? Who will be their next victim? I demand action to be taken against the Sangh Parivar goons (sic)," she tweeted. Shifa says her 20-year-old brother, Saif, has been admitted to Hitech Hospital in Udupi.
https://sochindia.asia/

कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के मतदाताओं से पार्टी उम्मीदवारों को जिताने क...
21/02/2022

कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के मतदाताओं से पार्टी उम्मीदवारों को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में रायबरेली के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। पांच साल ऐसी सरकार रही, जिसने अवाम को बांटने के अलावा कुछ काम नहीं किया। न तो किसानों को फसलों का उचित दाम मिला और न खाद व सिंचाई की सुविधा। किसानों के ऊपर कर्ज का बोझ है और आवारा पशु फसल को बर्बाद कर देते हैं। नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है।

सोनिया गांधी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के मतदाताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों के 12 लाख पद खाली पड़े हैं। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और सरसो के दाम इतने बढ़ गए हैं कि आम लोगों का घर चलाना मुश्किल है। हाल ही में कोरोना का कठिन समय देखा है। एक तरफ ऑक्सीजन, दवाइयां और अस्पताल में बेड नहीं मिले, तो दूसरी तरफ लॉकडाउन में काम-धंधे बंद हो गए।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में जनता के प्रति इस सरकार का व्यवहार ठीक नहीं था। सरकार ने राहत देने के बजाय मेहनत से बनाई गई सरकारी कंपनियों को कौड़ी के दाम अपने चहेतों को बेच दिया। इससे बेरोजगारी काफी बढ़ गई। यूपीएस सरकार विकास की योजनाएं लेकर आई थी, पर मोदी-योगी सरकार ने उन सभी पर रोक लगा दी। हमने मनरेगा जैसा कानून बनाकर आपको रोजगार का अधिकार दिया। वहीं, ऐसे संकट के समय मनरेगा का बजट बढ़ाने के बजाय कम कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लॉकडाउन के दौरान भी सेवा की राजनीति की। हमने महिलाओं के लिए शक्ति विधान, युवाओं के लिए भर्ती विधान और उत्तर प्रदेश के विकास के लिए उन्नति विधान तैयार किया है। प्रियंका गांधी ने इस बार 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिए हैं। जनता के हक की लड़ाई लड़ते हुए कांग्रेस के 18 हजार कार्यकर्ता जेल गए। उन्होंने अपील की कि रायबरेली के हमारे सभी उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताइए।
https://sochindia.asia/

Address

T2, 93/94, Link Garden Tower, Yamuna Nagar Road, Lokhandwala Complex, Above Kulkarni Hospital, Andheri ( West ) , Mumbai – 53

400053

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Soch India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share