हिमाचल प्रदेश पी डवल डी मल्टी टास्क वर्कर की महत्वपूर्ण बैठक शिमला के तारा देवी विश्राम गृह में आयोजित की गई । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्कर की राज्य स्तरीय यूनियन का गठन करना था । इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से मल्टी टास्क वर्कर उपस्थित रहे । सर्वसम्मति से प्रदेश यूनियन का गठन किया गया । जिसमें कुल्लू से शेर सिंह को प्रदेश अध्यक्ष , सिरमौर के प्रवेश को प्रदेश उपाध्यक्ष , शिमला के जगदीश चंद्र को प्रदेश सचिव , मंडी के ललित को प्रदेश महा सचिव , सोलन के राजिंदर किन्नौर के तिलक राज चबा के संजय कुमार को प्रदेश कोषाध्यक्ष, ऊना के गुरभजन को वरिष्ठ मीडिया प्रभारी , कांगड़ा के आकाश को चेयरमैन , शिमला के दलीप को मंच संचालक , मंडी के हेमराज को सलाहकार , सिरमौर के अखिल शर्मा को मुख्य सलाहकार , लाहौल स्पीति के प्रेम शर्मा को सह सलाहकार नियुक्त किया गया । मल्टी टास्क
मुख्यातिथि सुषमा ठाकुर ने किया स्पीति क्वीन कलज़ग छुनित का गीत रिलीज
हिमाचल एकता मंच के चेयरमैन दीप लाल भारद्वाज द्वारा तैयार लाहौल के स्पीति वैली के चीचम गांव की लोक गायिका कलज़ग छुनित द्वारा गया गीत ''दक की पोनपो ज़ंगपो" जी की स्पीति वैली की सुंदरता और पहनावे पर आधारित है । जिसमे संगीतकार की भूमिका रवि एरिक ने निभाई है साथ ही बहुत खूबसूरत संगीत से संभारा है इससे पहले भी रवि एरिक द्वारा दर्जनों गीतों में अपने संगीत दे चुके है । इस गीत को अपनी मधुर आवाज कलज़ग छुनित ने दी है । इस गीत को हिमाचल एकता मंच के चेयरमैन दीप लाल भारद्वाज ने प्रोड्यूस किया है । इस गीत का लोकार्पण के शुभ अवसर पर बेटियां फाउंडेशन के जिला कुल्लू अध्यक्ष सुषमा ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे । साथ ही प्रदेश मीडिया हेड अर्चना ठाकुर , प्रदेश महिला कोऑर्डिनेटर मीरा आचार्य , गायत्री ठाकुर , दी
Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Sanjay Kumar, Pankaj Singh Patyal, Ali Mohammed, Minesh Kumar Bhandari, Ajay Katnoria Mintu Katnoria, Sunil Bhawani
अजय मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल में मनाया गया तंबाकू दिवस
देवता नारायण लीगन और देवता नीलकंठ महादेव बरान मणिकर्ण स्नान के लिए निकलते हुए । रात्री विश्राम के लिए दोनों देवता बंदरोल में रुकेंगे । 14 नवम्बर को दोनों देवताओं का शाही स्नान होगा ।
जय देवता नीलकंठ महादेव
जय लीगन नारायण
लाहौल स्पीति के काजा में ला दारचा मेला बड़े धूम धाम से मनाया गया । कुछ झलक
5 अप्रैल को केंद्र की मोदी सरकार की मजदूर व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ रामलीला मैदान दिल्ली में हुई मजदूर किसान रैली में हिमाचल प्रदेश से हज़ारों मजदूरों किसानों ने भाग लिया।
दिल्ली रैली की जानकारी देते हुए सीटू भोप सिंह भंडारी कोषाध्यक्ष ज़िला कुल्लू ने कहा कि दिल्ली रैली में देशभर से लाखों मजदूर, किसान व खेत मजदूर शामिल हुए। हिमाचल प्रदेश से भी हज़ारों मजदूर किसान इसमें शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से केन्द्र में भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार की नवउदारवादी व पूंजीपति परस्त नीतियों के चलते बेरोजगारी, गरीबी, असमानता व रोजी रोटी का संकट बढ़ रहा है। जनता की अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए खर्च करने की क्षमता घट रही है। बेरोजगारी व महंगाई से गरीबी व भुखमरी बढ़ रही है। भूख से जूझ रहे देशों की श्रेणी में भारत पिछड़ कर 121 देशों में 107 वें पायदान पर प
तेज रफ्तार बनी आफत बाशिंग में तेज रफ्तार कार से स्कूटर पर आ रहे सुख राम लम्बरदार को हवा में उड़ा डाला अस्पताल ले जाने पर उपचार के दौरान तोड़ा दम ।