16/01/2020
*इनसो मिलने पहुंची सीएम मनोहर लाल खट्टर से*
*सीएम ने अपने पीए अभिमन्यु को भेज लिया मागपत्र*
*बढी हुई फीस को वापिस करने का सौंपा मागपत्र
PANIPAT AAJKAL :- आज जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो के जिला चैयरमेन राजेंद्र जैलदार और इनसो के प्रदेश प्रवक्ता बलराज देशवाल के नेतृत्व में काफी छात्र छात्राएं आर्य स्कर्स ग्राऊंड में सीएम से मिलने पहुंचे थे छात्रों को देख एसपी पानीपत छात्रों से मिले लेकिन छात्र सीएम से मिलने को लेकर अड़े रहे और फिर सभी छात्रों अंदर लेजाया गया और वहां सीएम के पीए अभिमन्यु छात्रों से मिले और समस्या सुन छात्रों का मांगपत्र लेकर जलद समाधान करने का आश्वासन इनसो छात्र नेताओं को दिया । छात्र नेताओं ने बताया की कालेजों द्वारा बढाई गई फीस छात्रों को वापिस ना करने के विरोध में इनसो डीसी हेमा शर्मा के माध्यम से कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर, हायर एजुकेशन के डायरेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप चकी है इनसो छात्र नेताओं ने बताया की इनसो लगातार छात्रों की फीस की समस्या को लेकर संघर्ष कर रही है सरकार की तरफ से फीस वापसी को लेकर प्रत्येक कालेज को आदेश दिए जा चुके है की प्रत्येक कालेज छात्रों की फीस वापीस करे ओंर यूनिवर्सिटी गाईडलाइंस के हिसाब से फीस ले लेकिन कोई भी कालेज इस हिसाब से फीस ना लेकर अपने अपने अलग फंड लगाकर छात्रों से मनमानी फीस वसूलने में लगे है इनसो छात्र नेताओं ने बताया की हायर एजुकेशन विभाग की तरफ से पानीपत के आर्य कालेज, आईबी कालेज और एसडी कालेज को आदेश दिए हे की 2018- 2019 सत्र के हिसाब से फीस ली जाए । लेकिन उस समय सभी कालेजों के प्राचार्यो ने छात्रों को कहा की तुम्हारी फीस अगले सेमेस्टर में वापिस कर दी जाएगी लेकिन अब समेस्टर शुरु हो चुके है लेकिन वापीस नहीं की इस अवसर पर आंकाशा शर्मा, प्रियंका रानी , ऋतु , निशा , पूनम,भारती गुप्ता , वैशाली गर्ग, दीपक , अकुंश कुमार आदि छात्र मौजूद थे