Bihar LIVE News Network

  • Home
  • Bihar LIVE News Network

Bihar LIVE News Network बिहार राज्य के हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए पेज को लाइक करें।

आपकों और आपके पुरा परिवार को दीपों का पर्व दीवावली की हार्दिक शुभकामनाएं
12/11/2023

आपकों और आपके पुरा परिवार को दीपों का पर्व दीवावली की हार्दिक शुभकामनाएं

मोतिहारी :- पूर्वी चंपारण के शुरुआत से चम्पारण के आख़िरी सीमा तक जोड़ने वाली ट्रेन मिल गई, रक्सौल से मेहसी तक चलेगी, पैस...
06/11/2023

मोतिहारी :- पूर्वी चंपारण के शुरुआत से चम्पारण के आख़िरी सीमा तक जोड़ने वाली ट्रेन मिल गई, रक्सौल से मेहसी तक चलेगी, पैसेंजर ट्रेन, हरी झंडी दिखा कर किया रवाना सांसद राधा मोहन सिंह और विधायक श्याम बाबू यादव ।

काश! यह विराट कोहली 2019 में अंपायर द्वारा नाटआउट दे दिया गया होता तो शायद हम उसी साल विश्व चैंपियन बन गये होते। चेज मास...
23/10/2023

काश! यह विराट कोहली 2019 में अंपायर द्वारा नाटआउट दे दिया गया होता तो शायद हम उसी साल विश्व चैंपियन बन गये होते। चेज मास्टर नाम से मशहूर विराट कोहली के आज हम दीवाने हो गये हैं। विराट कोहली उस खिलाङी का नाम है जो किसी भी रनचेज को आसान और संभव बना देता है।जिस तरह फुटबाल में मेसी, रोनाल्डो, कीलियन एम्बाप्पे जैसे महान खिलाङी हुए हैं वैसे ही क्रिकेट में वर्तमान में एक महान खिलाङी अकले तन्हा ही छाया हुआ है। इस विश्वकप किसी भी टीम के कितने भी बङे बल्लेबाज क्यों न हों विराट कोहली से पीछे हो गये हैं। विराट कोहली का टीम में होना ही जीत की गारंटी है।

आज जिस तरह मोहम्मद शमी ने जबरदस्त वापसी की उससे एक बात तो स्पष्ट हो गयी कि मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना मूर्खतापूर्ण फैसला था। भारतीय टीम मैनेजमेंट की यही सबसे बङी खूबी है कि वह सबसे बङे मैच विनर को बाहर बैठाए रखती है। आज के मैच मे दो मैच विनर वापस आए थे जिसमे एक ने मैच जिता दिया। आज सूर्यकुमार यादव दुर्भाग्यवश रनआउट हो गये। लेकिन जिस प्रकार मोहम्मद शमी ने आज खेल दिखाया है वह काबिलेतारीफ है। इतने दिन तक बेंच पर बैठा रहने के बावजूद शमी ने खुद को टूटने नही दिया तो इसके पीछे टीम मैनेजमेंट भी था क्योंकि ऐसा नही था कि शमी को बताया नही गया रहा होगा कि आपको कब और किसके खिलाफ खिलाया जा सकता है। आज के मैच के बाद मैनेजमेंट को अब शमी को लगातार सभी मैच खिलाने चाहिए।

न्यूजीलैंड की तरफ से आज रचिन रवीन्द्र और डेरिल मिचेल ने प्रलयकारी पारियां खेली थी। आज न्यूजीलैंड के जब दो विकेट जल्दी निकल गये तब मिचेल और रवीन्द्र ने 150+ रन की साझेदारी कर करके भारत को मैच से बहुत दूर ले जा रहे थे लेकिन सिराज ने रचिन को आउट करके यह साझेदारी तोङ दी। यहीं से न्यूजीलैंड उस रास्ते पर चला गया जहां वह जाकर न तो खुश था और न ही दुखी थी। 273 रन इस विकेट पर बहुत बढिया स्कोर था लेकिन यह स्कोर भी विराट कोहली ने मामूली साबित कर दिया।

एक समय कुलदीप यादव के पीछे मिचेल इस तरह पङ गये थे कि वह लगातार कुलदीप को छक्के ही जङ रहे थे। आज कुलदीप यादव को जिस तरह टारगेट करके मारा गया है वह आगे आने वाले मैचों के लिए चेतावनी है। हालांकि कुलदीप ने अंतिम स्पैल में जबरदस्त वापसी कि और 2 विकेट भी निकाले।

क्या आपको लगता है भारत अब सेमीफाइनल पहुंच चुका है?

20 साल बाद ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को हराकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम एक लाइक देने में कंजूसी न करे,...
23/10/2023

20 साल बाद ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को हराकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम एक लाइक देने में कंजूसी न करे, कंजूस ही होगा कोई जो बधाई न दे ❤️❤️❤️

सीतामढ़ी मे स्थापित की जायेगी सीता माता की विश्व की सबसे उची प्रतिमा,जिसकी उंचाई होगी 251 फीट #सीतामढ़ी :- आज दिनांक 15 अक...
15/10/2023

सीतामढ़ी मे स्थापित की जायेगी सीता माता की विश्व की सबसे उची प्रतिमा,जिसकी उंचाई होगी 251 फीट

#सीतामढ़ी :- आज दिनांक 15 अक्टूबर 2023 को रामायण रिसर्च काउंसिल के तत्वाधान में सीतामढ़ी नगर के राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण के सभागार में सभा आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष आलोक कुमार विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति ट्रस्ट के बिहार से एकमात्र सदस्य कामेश्वर चौपाल विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद कुमार एवं प्रांत संगठन मंत्री नागेंद्र ने भाग लिया हिंदू परिषद के सभी अधिकारी गण सीतामढ़ी राघोपुर बखरी में भव्य भगवती सीता माता की 251 फीट की विश्व की सबसे अधिक ऊंचाई वाली प्रतिमा, रामायण पार्क झील, नौका विहार आदि पर्यटन केंद्र का मुख्य केंद्र होगा, रामायण रिसर्च काउंसिल ट्रस्ट समिति निर्माण निर्माण विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष के उपस्थिति में किया गया अध्यक्ष पंकज कुमार,सचिव संदीप डालमिया, पारस सिंह संयोजक मनोज सिंह एवं नीरज गोयंका,जिला संयोजक राणा महेश सिंह आदि दायित्व का घोषणा मान्यवर कामेश्वर चौपाल जी के द्वारा किया गया, राघोपुर बखरी में सभी लोग पहुंचकर भूमि निरीक्षण किया कार्य में तेजी लाने के लिए ट्रस्ट से अनुरोध किया गया, जिला सीता सखी संयोजिका सीता सखी संजोजीका मीरा गुप्ता, मधुबाला को नियुक्त किया गया,

अंतर्राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया पिछले 100 वर्ष का सबसे बड़ा उत्सव पूरे विश्व में भगवान राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा के रोज 22 जनवरी 2024 को होगा सभी गांव में धार्मिक स्थलों पर लोग पहुंचकर टीवी के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देखेंगे और संध्या में दीपोत्सव मनाएंगे, पूर्व सांसद सीताराम यादव ने सभी अतिथियों को भव्य स्वागत किया और कहा जिस तरह राधा कृष्ण मंदिर का जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण निर्माण हुआ इस तरह राघोपुर बखरी में हम सभी सीतामढ़ी के लोग ताकत लगाकर निर्माण कार्य में जुड़ेंगे, जन-जन के लोगों को राघोपुर बखरी महंत रामलीला दास जी महाराज को साधुवाद दिया गया इस सभा में केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल सदस्य भूषणदास जी महाराज धर्माचार्य प्रांत मार्गदर्शक मंडल सदस्य पूज्य संत एवं महंत राज नारायण दास जी महाराज,वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद ठाकुर, अभिषेक मिश्रा, अशोक उपाध्याय नीरज गोयंका उमेश कुमार प्रकाश मधुकर दिग्विजय सिंह शंभू शौर्य आलोक कुमार श्याम बाबू सिंह वी होप के अरविंद झा आदि सैकड़ो लोग उपस्थित हुए।

दुर्गा पूजा भारतीय उपमहाद्वीप और दक्षिण एशिया में मनाया जाने वाला एक वार्षिक हिंदू त्योहार है, जिसमें हिंदू देवी - दुर्ग...
14/10/2023

दुर्गा पूजा भारतीय उपमहाद्वीप और दक्षिण एशिया में मनाया जाने वाला एक वार्षिक हिंदू त्योहार है, जिसमें हिंदू देवी - दुर्गा की पूजा की जाती है। जिसमें छह दिन महालया, षष्ठी, महासप्तमी, महाअष्टमी, महानवमी और विजयादशमी के रूप में मनाए जाता हैं।

हिंदू धर्म में दुर्गा पूजा का इतिहास बहुत प्राचीन है और इसे मां दुर्गा की पूजा और आराधना के रूप में मनाया जाता है। दुर्गा पूजा का सबसे पहला उल्लेख मार्कंडेय पुराण से संबंधित है जहां बताया गया है कि देवी दुर्गा को देवों द्वारा अनेक प्रकार की शक्ति दी गई थी। वहाँ उन्होंने एक उपवास / उत्सव के रूप में अपनी पूजा की जिसे बाद में दुर्गा पूजा के रूप में जाना जाने लगा ।
इस वर्ष दुर्गा पूजा जिसे नवरात्र , नवरात्रि भी कहते है। 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक मनाया जाएगा । घट स्थापना - नियमानुसार अभिजीत मुहूर्त - मध्याह्न - 11.36 से 12 . 24 के मध्य किया जाएगा । इस वर्ष आदिशक्ति का आगमन गज ( हाथी ) पर है एवं प्रस्थान पैदल मार्ग से है । आगमन शुभ एवं प्रस्थान अशुभता का संकेत दे रहा है। इस विषय मे "देवीपुराण" अन्तर्गत प्रमाण प्राप्त होता है । -

नवरात्र में भगवती का आगमन व गमन चार सवारियों पर होता है । इसमें १-हाथी, २- घोड़ा, ३-पालकी, ४- नाव की सवारी शामिल हैं | जो दिवस अनुसार ज्ञात होता है।

भगवती के आगमन व गमन का फल :
नवरात्र के प्रथम दिन भगवती का आगमन और दशमी को गमन दिनों के अनुसार वर्ष का शुभ और अशुभ का ज्ञान करते हैं । यथा-
भगवती का आगमन दिन :
शशि सूर्य गजारुढा शनिभौमै तुरंगमे।
गुरौशुक्रेच दोलायां बुधे नौकाप्रकीर्तिता॥
गजेश जलदा देवी क्षत्रभंग तुरंगमे।
नौकायां कार्यसिद्धिस्यात् दोलायां मरणध्रुवं ॥

रविवार और सोमवार को भगवती हाथी पर आती हैं।
शनि और मंगल वार को घोड़े पर,आती है।
बृहस्पति और शुक्रवार को डोला पर,आती है।
बुधवार को नाव पर आती हैं।

अर्थात् दुर्गा हाथी पर आने से अच्छी वर्षा होती है ।
घोड़े पर आने से राजाओं में युद्ध होता है।
नाव पर आने से सब कार्यों में सिद्धि मिलती है।
यदि डोले पर आती है तो उस वर्ष में अनेक कारणों से बहुत लोगों की मृत्यु होती है।

इस विषय मे एक लोकोक्ति प्रसिद्ध है - एवं प्राचीन विद्वानों का अनुभव भी है कि -

1 - जब आदिशक्ति हाथी पर आती है तो सजधजकर श्रृंगार करके आती है , हाथी शुभ का प्रतीक है । हाथी का सवारी सबको प्रिय है अतः जब हाथी पर सवार होकर आती है तो अपने भक्तों को देखती है , प्रसन्न मुद्रा में रहती है जिससे प्रणत भक्तों को सुख मिलता है। जहां सूखा, अभाव , ग्रस्त रहता है वहां पूर्णता अर्थात वर्षा , हरियाली, समृद्धि से भरपूर कर देती है।

2- तुरंग - ( घोड़ा ) - रण में विशेष कर प्रयोग किया जाता है। सैनिक, राजा , योद्धा आदि घोड़े पर सवार होकर युद्ध करते है। घोड़ा युद्ध का प्रतीक माना गया है। अतः आदिशक्ति जब घोड़ा पर सवारी करती है तो आसपास के देशों से युद्ध ,विघटन, विवाद, एवं अपयश प्राप्त होता है। अतः यह सवारी शुभ नहीं माना जाता है।

3 - नाव की सवारी अतिशुभ कहा गया है। नौका विहार माँ को अतिशय प्रिय है। उनके प्रिय होने से हि नौका विहार सबको प्रिय लगता है। सभी देवी , देवता , देवांगनाएँ भी नौका विहार करती है । जलविहार में सर्वत्र प्रकृति का दर्शन होता है। जिससे मन शांत हो जाता है। इस आगमन से प्रणत जनों को असीम शांति मिलती है। राष्ट्र में चहुओर शांति का वातावरण रहता है। यह समस्त कार्यसिद्धि को देनेवाला कहा गया है। राष्ट्र के अपूर्ण कार्य भी पूर्ण हो जाते हैं।

4 - डोला - ( पालकी ) - जब कोई दुल्हन विदा होकर जाती है , अथवा विदाई के क्षणों में इसका प्रयोग होता है। वह क्षण स्वभाविक रूप से करुणा का होता है , भार लिए होता है। रुदन का होता है। ठीक इसीप्रकार यह समझना चाहिए कि - यदि आदिशक्ति माँ दुल्हन के रूप में पालकी में घूंघट करके आएंगी तो एक मर्यादा में रहेगी । अपने भक्तों को देख हि नहीं पायेगीं कि कौन किस अवस्था मे है अदृष्टव्य होने से यह विशेष अशुभ माना गया है। राष्ट्र में दुर्भिक्ष, दुर्भाग्य, दुर्मरण का वृद्धि होता है।

यही भाव / आशय प्रस्थान का भी करना चाहिए ।
यथा -
प्रस्थान (गमन ) विचार:-

"शशि सूर्य दिने यदि सा विजया महिषागमने रुज शोककरा,
शनि भौमदिने यदि सा विजया चरणायुध यानि करी विकला।
बुधशुक्र दिने यदि सा विजया गजवाहन गा शुभ वृष्टिकरा,
सुरराजगुरौ यदि सा विजया नरवाहन गा शुभ सौख्य करा"॥

भगवती रविवार और सोमवार को महिषा (भैंसा) की सवारी से जाती है। जिससे देश में रोग और शोक की वृद्धि होती है।
शनि और मंगल को पैदल जाती हैं। जिससे विकलता की वृद्धि होती है।
बुध और शुक्र दिन में भगवती हाथी पर जाती हैं। इससे वृष्टि वृद्धि होती है।
बृहस्पति वार को भगवती मनुष्य की सवारी से जाती हैं। जो सुख और सौख्य की वृद्धि करती है।
इस प्रकार भगवती का आना - जाना शुभ और अशुभ फल सूचक हैं।

1- महिषा (भैंसा ) - यमराज का सूचक है। महिष की सवारी सामान्य जन भी पसन्द नहीं करते फिर भला माँ को कैसे प्रिय होगा । इस सवारी से गमन के आशय है कि राष्ट्र में रोग ,शोक,क्लेश, कल्मष बढ़ेगा। यह शुभ नही है।

2 - स्वपाद से - ( अपने पांव से जाना ) - सामान्य दृष्टि से यह स्वागत , आतिथ्य के अर्थ में नहीं है। पैदल जाने का अर्थ है कि मेरा कोई स्वागत ,सत्कार नहीं होना ,स्वम् से जा रहे है , अर्थात निराश होकर जा रहे है। स्वागत नहीं होने से चित चंचल है, अशांत है, विकल है । जिससे राष्ट्र में विकलता, बेचैनी, व्याकुलता का विस्तार होगा ।

3 - हाथी - जब आदिशक्ति हाथी पर जाती है तो सजधजकर श्रृंगार करके जाती है , हाथी शुभ का प्रतीक है । हाथी का सवारी सबको प्रिय है अतः जब हाथी पर सवार होकर जाती है तो अपने भक्तों को देखती है , प्रसन्न मुद्रा में रहती है जिससे प्रणत भक्तों को सुख मिलता है। जहां सूखा, अभाव , ग्रस्त रहता है वहां पूर्णता अर्थात वर्षा , हरियाली, समृद्धि से भरपूर कर देती है। यह शुभ माना गया है।

4 - मनुष्य रूप में - मनुष्य रूप से जाने का अर्थ है कि माँ अपनी वातशल्यता , ममता, परिपूर्णता से सम्पन्न होकर जाती है। सबको आशीष अभिवर्षन प्रदान करके जाती है । मनुष्यता, मानवता,दैन्यता आदि मानवीय गुणों को देकर , भरकर जाती हैं। यह गमन सर्वाधिक सुखमय होता है।

आ.प्रभाकर शुक्ल ( गुरुजी )
अंतरराष्ट्रीय - भागवताचार्य ज्योतिषाचार्य
पश्चिम चंपारण ( बिहार ) 8709643411

 #शिवहर :- ये पानी नही ये तो शराब है जनाब, जो शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देने का काम करती है, हिरम्मा थाना पुलिस की कार...
21/07/2023

#शिवहर :- ये पानी नही ये तो शराब है जनाब, जो शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देने का काम करती है, हिरम्मा थाना पुलिस की कार्रवाई, 30 लीटर शराब के साथ एक शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार, एक हीरो का बाइक भी जब्त, हिरम्मा थाना पुलिस ने बेनीपुर में कार्रवाई कर किया गिरफ्तार, हिरम्मा थाना अध्यक्ष आशीष कुमार ने दी जानकारी.

शिवहर-एसपी अनंत कुमार राय के निर्देश पर श्यामपुर भटहां थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, श्यामपुर भटहां थाना से हथकड़ी के साथ भ...
15/05/2023

शिवहर-एसपी अनंत कुमार राय के निर्देश पर श्यामपुर भटहां थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, श्यामपुर भटहां थाना से हथकड़ी के साथ भागने मामला में बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ पांच अपराधी समेत 8 अभियुक्त गिरफ्तार, दो जिंदा कारतूस बरामद, घटना में प्रयुक्त हथकड़ी, रस्सा व मोटरसाइकिल भी पुलिस ने किया बरामद, विभिन्न स्थानों से सभी को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया जेल, थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने दी जानकारी।

गजब का मोटिवेशन 👏
14/05/2023

गजब का मोटिवेशन 👏

मनीष कश्यप पर NSA के अन्तर्गत कार्रवाई को तमिलनाडु गवर्नर ने मंज़ूरी नहीं दी है राज्यपाल भवन ने जारी किया प्रेस नोटराज्य...
14/05/2023

मनीष कश्यप पर NSA के अन्तर्गत कार्रवाई को तमिलनाडु गवर्नर ने मंज़ूरी नहीं दी है राज्यपाल भवन ने जारी किया प्रेस नोट

राज्यपाल ने स्वयं किसी व्यक्ति के विरुद्ध कोई राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम स्वीकृत नहीं किया है। हम नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे ऐसे असत्यापित फॉरवर्ड या सामग्री को साझा/प्रचारित न करें। झूठी और भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार उचित कार्रवाई शुरू की जाएगी: राजभवन तमिलनाडु

03/10/2022
महिलाओं की विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में Nikhat Zareen  को स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपकी जीत भार...
20/05/2022

महिलाओं की विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में Nikhat Zareen को स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आपकी जीत भारत देश की जीत है। हम सभी को आप पर गर्व है।
जय हिन्द 🇮🇳🇮🇳🇮🇳

29/04/2022

बिहार के सहरसा में मदद मांगने गई महिला से मालिश कराने वाले थानेदार सस्पेंड, देखें क्या बोलीं एसपी लिपि सिंह

मामला डरहार ओपी का है। जहां किसी महिला को मदद करने के बदले में ओपी प्रभारी द्वारा मालिश करवाया जा रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

जीत का सर्टिफिकेट लेते RJD के अमर पासवान
16/04/2022

जीत का सर्टिफिकेट लेते RJD के अमर पासवान

पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा, बेटा हमारा ऐसा काम करेगा...उदित नारायण के गीतों पर झूमा गोपालगंजथावे वाली मां की पावन भूमि...
14/04/2022

पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा, बेटा हमारा ऐसा काम करेगा...उदित नारायण के गीतों पर झूमा गोपालगंज

थावे वाली मां की पावन भूमि पर दो दिवसीय थावे महोत्सव रंगारंग कार्यक्रम का सोमवार की रात समापन हो गया। रविवार को शुरू हुए कार्यक्रम के दूसरे दिन देर रात तक गीत-संगीत का दौर चला। थावे महोत्सव में आए नामचीन कलाकारों ने जिलेवासियों की शाम को गीत-संगीत से आनंदित कर दिया। मंच पर जब प्रसिद्ध गायक पद्मभूषण उदित नारायण पहुंचे तो तालियों की गड़गड़ाहट से थावे का होमगार्ड मैदान गूंज उठा। मंच पर आते ही उदित ने गोपालगंज जिले के थावे की पावन भूमि को नमन किया। थावे वाली मैया झोली भर दे, मैया सबको दर्शन दे..., गीत जब गाया तो उपस्थित लोग तालिया बजाते हुए झूम उठे।

मैं परदेसी हूं पहली बार आया हूं, दर्शन करने थावे मैया के दरबार आया हूं...। बारिशों की छम-छम में तेरे दर पे आए हैं, मेहरा वाली मेहरा कर दे, झोलियां सबकी भर दे...। इन भजनों को गाकर उदित नारायण माहौल को भक्तिमय बना दिया। इससे पूर्व मोबाइल के फ्लैश के बीच दर्शकों ने उनका स्वागत किया। पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा..., इस गीत से उन्होंने प्रस्तुति की शुरुआत की। तेरे नाम हमने किया है, जीवन अपना सारा सनम...। जादू तेरी नजर, खुशबू तेरा बदन...। तू हां कर या ना कर, तू है मेरी किरण...। भोली सी सूरत आंखों में मस्ती दूर खड़ी शरमाए...। खइके पान बनारस वाला...। टिप-टिप बरसा पानी...। जैसे बालीवुड गीतों से उदित नारायण ने समा बांध दिया। उदित नारायण के साथ डा. दीपा नारायण झा ने जुगलबंदी की। दिल तो पागल है, दिल दीवाना है...। मेहंदी लगाकर रखना, डोली सजाकर रखना...। इन गीतों पर जुगलबंदी की। इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। तेरी झलक अशरफ़ी श्रीवल्ली, नैना मदक बरफी...। जग घूमेया थारे जैसा ना कोई...। इन गीतों पर नानू गुर्जर ने जमकर तालियां बटोरीं।

जय बिहार, जय बिहार, जय बिहार, बोलिए...

ये बिहार धर्म, ज्ञान, विद्वता का, शौर्य का। ये बिहार है अशोक, चंद्रगुप्त मौर्य का। आप भी हमारे संग, अपने मुंह को खोलिए। जय बिहार, जय बिहार, जय बिहार, बोलिए...। इस गीत पर पद्मश्री सुनील जोगी ने दर्शकों की वास्तविक चेतना को ही जागृत कर दिया। प्रेम रस से भीगी कविताओं से श्रोताओं की मुलाकात हो उससे पूर्व मंच पर पद्मश्री सुनील जोगी को सामने आते देख लोगों के चेहरों की मुस्कान यूं बढ़नी शुरू हो गई, जैसे उन्हें इनका बेसब्री से इंतजार था। चाहत के समंदर में उतरने नहीं दूंगा, महबूब की गलियों से गुजरने नहीं दूंगा...। इन पंक्तियों से योगी के एंटी रोमियो स्क्वायड पर उन्होंने कटाक्ष किया। शृंगार और हास्य रस से महोत्सव सराबोर हो उठा। गौतम की, महावीर की वाणी का सार है। चाणक्य चंद्रगुप्त की महिमा अपार है। दिनकर की, नेपाली की गूंजती हुंकार है। जो हार नहीं मानता वह बिहार है। पद्मश्री सुनील जोगी ने जब बिहार की महिमा पर यह रचना सुनाई तो श्रोताओं ने तालियां बजाकर स्वागत किया। देखो कुर्सी की बलिहारी ओ जमाना बदला जाए...। कामेडियन सुदीप भोला ने राजनीतिक व्यंग्य किया। मां कहीं भी हो मगर दौड़ी चली आती हैं... इस गीत को स्वाति खुशबू ने गाया।

नीतू नवगीत के गीतों पर झूमे श्रोता

बिहार की लोकगायिका डा. नीतू कुमारी नवगीत ने पारंपरिक और भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति से महोत्सव में शामिल सभी श्रोताओं का दिल जीत लिया। आ हो थावे वाली मैया...। गीत से उन्होंने प्रस्तुति की शुरुआत की। पिया गइले कलकतवा ऐ सजनी...। गीत पर उन्होंने जमकर तालियां बटोरीं। कार्यक्रम में राजन कुमार ने कैसियो पर, भोला कुमार ने नाल पर एवं मनोज कुमार ने पैड पर लोक गायिका डा. नीतू कुमारी नवगीत के साथ संगत किया। कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत नीतू कुमारी नवगीत को गोपालगंज जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। डा. नीतू कुमारी नवगीत के साथ लोगों ने थावे वाली मैया के जयकारे लगाए। जिंदगी की ना टूटे लड़ी, प्यार कर ले घड़ी दो घड़ी...। प्यार में लोगवा बीमार काहे हो ला...। गीतों पर गायक सत्येंद्र कुमार ने लोगों को झूमा दिया। जगदंबा घर में दीयरा बार अइली हे...। इस गीत को गायिका रानी कुमारी ने गाया। थावे के जंगल में हो रामा...। इस गीत से सुमित पांडे एंड ग्रुप ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।

भीड़ में चलीं कुर्सियां

थावे महोत्सव के दौरान सोमवार की देर शाम लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। रात में इस दौरान कुर्सियां चलीं। लोगों ने जमकर हंगामा किया। अफरातफरी देख डीएम डा. नवल किशोर चौधरी व एसपी आनंद कुमार ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मंच पर पहुंचकर माइक से लोगों से शांत रहने की अपील की। तब जाकर लोग शांत हुए। भीड़ नियंत्रण के पुलिस को बल का इस्तेमाल करना पड़ा। उधर,प्रेस दीर्घा में कुर्सी नहीं मिलने पर मीडियाकर्मियों ने भी नाराजगी जताई।

07/04/2022
06/04/2022

पटना से सटे पुनपुन बाजार में रंगदारी न देने पर सरेआम बदमाशों ने एक दुकानदार की की पिटाई

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar LIVE News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar LIVE News Network:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share