Jehovah Jireh TV

  • Home
  • Jehovah Jireh TV

Jehovah Jireh TV Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Jehovah Jireh TV, TV Channel, .

26/11/2020
24/11/2020

Join the spiritual family LIVE in the weekly telecasted talk show named - Supernatural Talks.

Woman of God Pastor Kanchan Mittal along with her sons - Brother Abhishek Mittal and Brother Ashish Mittal will be sharing the words of wisdom and eye opening revelations from the word of God. Also, the queries asked by online congregation shall be answered and their prayer requests shall be prayed upon.

Join us LIVE every TUESDAY at 8:00 PM ( IST ) on our social media platforms on the scheduled timings. God has something new in store everyday. Get ready to receive.

You can Whatsapp your queries on the stated contact number - 9855104815

The Details of the Talk Show are as follows :

Day - EVERY TUESDAY
Scheduled Timings - 8:00 PM

For any further information, you are requested to contact the numbers stated below :

7710353800
7710354800
+91 17626- 77777


21/11/2020

परमेश्वर कब हमारी सहायता करता है ?

यशायाह 41 : 10 में लिखा है मत डर क्योंकि मैं तेरे संग हूं। इधर उधर मत ताक क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर हूं और मैं तूझे मजबूत करूंगा अपने धर्मतय दाहिने हाथ से मैं तूझे संभाले रहूंगा। देख जो तूझसे झगड़ते हैं वे लज्जित होंगे और जो तूझ से लड़ते हैं उनके मुंह काले होंगे।

हमारा महान परमेश्वर इस वचन में हमसे कहता है मत डर मैं तेरे साथ हूं। मैं तूझे संभाल कर रखूंगा। हम जब अपने जीवन में चिंता में होते हैं और डरे होते हैं तब प्रभु हमसे कहता है मत चिंता कर मैं तेरे साथ रहूंगा और तूझे सहारा दूंगा। प्रभु कहता है इधर उधर मत देख और अपनी समझ का सहारा न लें क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर हूं। प्रभु कहता है मैं तेरी सहायता करूंगा। अगर आज प्रभु में आने के कारण तुम्हारे अपने या अन्य लोग तुमसे झगड़ते हैं तो प्रभु ने कहा है उनके मुंह काले होंगे। प्रभु कहता है जो तूझ से लड़ते हैं उनके ढूंढने पर भी उन्हें तू नहीं मिल पाएगा। हमारा परमेश्वर इतना महान है जो तुम्हारा दाहिना हाथ पकड़कर तुम्हें कहेगा मत डर क्योंकि मैं हर समय तेरे साथ हूं। आज हमें परमेश्वर पर सच्चे दिल से विश्वास करने की जरूरत है। क्योंकि जो कोई ऐसा विश्वास करते हैं कि यीशु मसीह उनका खुदा है तो प्रभु हर परस्थिति में उनकी मदद करता है।

पास्टर कंचन मित्तल जी

19/10/2020

परमेश्वर से किए वादे को निभाएं

हमें हमेशा परमेश्वर से किए वादे को अपनी जिंदगी में याद रखना चाहिए और उसे जरूर पूरा करना चाहिए। क्योंकि अगर आपने प्रभु से कोई वादा किया है तो उसे पूरा न करने पर आपको प्रभु का दंड भोगना पड़ता है। हम बाइबिल में देखते हैं हन्नया और सफीरा ने प्रभु से वादा किया था कि जमीन को बेचकर उसके पैसे प्रभु के भवन में देंगे। लेकिन उन्होंने जमीन के पैसों में से कुछ हिस्सा अपने पास रख लिया। जब प्रभु के दासों ने उनसे पूछा कि जमीन क्या इतने में ही बेची गई थी उन्होंने कहा हां इतने में ही। उन्होंने वहां पर भी प्रभु के दासों सामने झूठ बोला। बाइबिल में हम देखते हैं कि जैसे ही उन्होंने प्रभु के दासों के सामने झूठ बोला तभी तुरंत उनके प्राण चले गए। हमें प्रभु के साथ हमेशा वफादार रहना चाहिए।

कई लोगों की यह आदत होती है कि प्रभु से वादा करके भूल जाते हैं। वे कहते तो हैं प्रभु मेरा ये काम हो जाएगा तो मैं आपके लिए ये करूंगा या आपके भवन के लिए योगदान दूंगा। लेकिन जैसे ही उनके जीवनों में काम होता है वे अपने वादे को भूल जाते हैं। फिर थोड़े दिनों के बाद उनके जीवन में बड़ी समस्या आती है तो वे पछताते हैं और प्रभु को दोष देने लगते हैं परंतु उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि हमने प्रभु के साथ किए अपने वादे को पूरा नहीं किया है। इसलिए प्रभु के मामले में बेहद गंभीर रहना चाहिए। चाहे आप दुनिया से किया वादा भूल जाएं लेकिन परमेश्वर से किए वादे को निभाएं। जीवित परमेश्वर कोई इंसान नहीं है जो आप उसे धोखा दे दोगे। वचन में लिखा है परमेश्वर दयालु, न्यायी और विलंभ से क्रोध करने वाला है।

पास्टर कंचन मित्तल जी

25/09/2020

✝️💒💕परमेश्वर का वायदा है कि जवान सिंघों को घटी हो सकती है परन्तु मेरे डरवैयों को किसी भली वास्तु की घटी न होगी ।

परमेश्वर के बच्चो को अपने मन में व्याकुल होने की आवश्यकता नहीं कि क्या खाएंगें और क्या पीयेंगे। परमेश्वर अपने प्रेम रखने वालो की हर ज़रूरत अपने स्वर्गीय भंडारों से पूरी करता है ।

परमेश्वर आप सब से बहुत प्रेम करते है और उनको आपका ध्यान है । ✝️💒💕

~Pastor Kanchan Mittal

22/09/2020

Do not rush to go fast forward. Sometimes, God wants you to slow down and if you do not think of obeying him, he knows it well on how to make you obey him by putting before you, a speed breaker. It is always better to obey God at once when it is told as delay in obey is making it harder to obey.


19/09/2020
16/09/2020
16/09/2020

TODAY'S VERSE

ਯਿਸੂ ਨੇ ਉਹ ਨੂੰ ਆਖਿਆ, ਰਾਹ ਅਤੇ ਸਚਿਆਈ ਅਤੇ ਜੀਉਣ ਮੈਂ ਹਾਂ। ਕੋਈ ਮੇਰੇ ਵਸੀਲੇ ਬਿਨਾ ਪਿਤਾ ਦੇ ਕੋਲ ਨਹੀਂ ਆਉਂਦਾ
ਯੂਹੰਨਾ 14:6

BY:CHURCH MEDIA

15/09/2020
15/09/2020

TODAY'S VERSE

ਯਹੋਵਾਹ ਦੀਆਂ ਅੱਖਾਂ ਸਭਨੀਂ ਥਾਈਂ ਲੱਗੀਆਂ
ਰਹਿੰਦੀਆਂ ਹਨ,
ਅਤੇ ਬੁਰੇ ਭਲੇ ਦੋਹਾਂ ਨੂੰ ਤੱਕਦੀਆਂ ਹਨ।
ਕਹਾਉਤਾਂ 15:3

BY:CHURCH MEDIA

14/09/2020

The Lord Jehovah neither leaves us nor forsakes us. God didn’t bring us this far to abandon us and leave us in the middle. Our God is merciful and He wants us to know that all His plans are for our welfare. He has no defeats packed for us. Do not murmur for what is not yours anymore. Do not think that the Egypt God took you out from is better than the Canan promised by God.

08/09/2020

[ सचेत रहो अंत समय में विश्वासी भरमाए जाएंगे ]

2 थिस्सलुनियों : 3 में लिखा है हे भाईयों हमारे लिए प्रार्थना किया करो कि प्रभु का वचन ऐसा शीघ्र फैले और महिमा पाए जैसे तुम में हुआ और हम टेढ़े और दुष्ट मनुष्यों से बचे रहें क्योंकि हर एक में विश्वास नहीं। इस वचन में प्रभु कहता है टेढ़े और दुष्ट लोगों से बचे रहें क्योंकि कई बार हम कहते हैँ सारे ही प्रभु के बंदे हैं सभी को प्रभु ने बनाया है लेकिन हमें उन लोगों से बचना है जो हमारे विश्वास को तोड़ने का काम करते हैं।

हां हम उनसे प्रेम रख सकते हैं पर उनकी बातों में आकर अपने विश्वास को न खोएं। प्रभु हमें ऐसे दुष्ट लोगों से सचेत होने के लिए कहता है जो आपको आपकी मसीही दौड़ से वंचित रखना चाहते हैं। हमें ऐसा भी नहीं करना है कि कोई व्यक्ति काफी सालों से मसीह में है और यह सोचकर कि यह तो प्रभु में है उसकी बातों पर चलना शुरू कर दे। ध्यान रखना है कि वचन क्या कहता है। वचनों के अनुसार उस व्यक्ति को परखो कि वह वचन के अनुसार कह रहा है या नहीं।

प्रभु हमेशा सच्चा है और वह तुम्हें स्थिर करेगा और तुम्हें उस दुष्ट से बचाए रखेगा। सचेत रहो कि हमारे मन की अगुवाई परमेश्वर की ओर से हो न कि शैतान की ओर से। कई बार हमें ऐसे लोग मिलते हैं जिन्हें हम अपनी गवाही देते हैं और प्रभु के चमत्कारों के बारे में बताते हैं लेकिन वो हमारा विरोध करते हैं और कहते हैं तुम पागल हो गए हो। इन्ही लोगों से बचने की जरूरत है। ऐसे भी मसीही होते हैं जो प्रभु में मजबूत थे लेकिन अपना चालचलन बिगाड़ कर अपने मार्ग से हट गए।

ऐसे लोग विश्वासियों को भटकाने की कोशिश करते हैं। खुद तो वे भटक गए और विश्वासी भाई-बहनों को भी प्रभु से अगल करना चाहते हैं। परमेश्वर के लोगों हमें अंत के इस समय में अपने आप को ऐसे दुष्ट लोगों और उनकी चालों से खुद को बचाए रखना होगा।



01/09/2020

Psalm 86:13 “For great is your love toward me; you have delivered me from the depths, from the realm of the dead.”


01/09/2020

[ पाप के क्या लक्षण हैं ]
मती 9 1 : 8 फिर वह नाव पर चढ़कर पार गया और अपने नगर में आया और देखो कई लोग लकवा के रोगी को घाट पर रखकर उसके पास लाए, यीशु ने उनका विश्वास देखकर उस लकवे के रोगी से कहा हे पुत्र ढांढस बांध तेरे पाप क्षमा हुए। इस पर कई शास्त्रियों ने सोचा यह तो परमेश्वर की निंदा करता है। यीशु ने उनके मन की बातें जानकर उनसे कहा तुम लोग अपने अपने मन में बूरा विचार क्यों कर रहे हो सहज क्या है यह कहना तेरे पाप क्षमा हुए या यह कहना उठ और चल फिर परंतु इसलिए कि तुम जान लो मनुष्य के पुत्र को पृथ्वी पर पाप क्षमा करने का अधिकार है तब उसने लकवे के रोगी से कहा उठ और अपनी घाट उठा और अपने घर चला जा। वह उठकर अपने घर चला गया और लोग यह देखकर डर गए और परमेश्वर की महिमा करने लगे जिसने मनुष्य को ऐसा अधिकार दिया है।

परमेश्वर के लोगों हम इस वचन में देखते हैं कुछ लोग एक लकवे के रोगी को घाट पर डालकर यीशु मसीह के पास लेकर आए। वह व्यक्ति चंगा होने के लिए प्रभु के पास आया था। हम अपने दिमाग से कहेंगे कि यीशु मसीह को इस बीमार की बीमारी को ठीक करने की प्रार्थना करनी चाहिए लेकिन प्रभु यहां उनके विश्वास को देखकर उस लकवे से पीड़ित इंसान को कहते हैं उठ और चल फिर तेरे पाप क्षमा हुए। वचन में हम देखते हैं प्रभु ने यहां बीमार व्यक्ति के विश्वास को नहीं देखा बल्कि जो चार लोग उसे पैदल चारपाई पर डालकर लेकर आए थे प्रभु ने उनके विश्वास को देखा।
प्रभु को मालूम था वे उस रोगी को पैदल कितनी दूर से और कहां से लेकर आ रहे हैं। हमें भी जब प्रभु के भवन में जाना होना तो यह नहीं देखना चाहिए कि कितनी दूर है मैं कैसे जा पाउंगा लेकिन प्रभु को सब पता होता है वह आपकी मेहनत और विश्वास को देखता है। कई बार हम अपने आसपास वालों को कहते हैं हमारे साथ चर्च में चलो आपकी यह समस्या खत्म हो जाएगी। जिन्हें हम लेकर आते हैं उनमें इतना विश्वास नहीं होता परंतु प्रभु हमारे विश्वास को देखता है कि यह मेरा बेटा या बेटी कितने विश्वास से अपने साथ किसी को लेकर आया और आपके विश्वास के अनुसार साथ वाले के जीवन में प्रभु काम करता है क्योंकि वह आपको लज्जित नहीं होने देता। इस दुनिया में एक ही है जो हमारे पापों को क्षमा कर सकता है वह हैं प्रभु यीशु मसीह।
आज कई लोग कहते हैं हमारे जीवन में ऐसा क्यूं हुआ हम तो प्रभु में ठीक चल रहे हैं फिर भी हमारे साथ ऐसा क्यूं हुआ। ऐसे सवाल आते हैं मुझे यह बीमारी क्यूं हुई, मेरे साथ ही बुरा क्यों हुआ। बाइबिल में हम देखते हैं उस लकवे के रोगी को बीमारी इसलिए थी क्योंकि उसने पाप किए थे। हमें ध्यान रखना होगा कि कहीं हम इस रोगी की तरह पाप तो नहीं कर रहे। क्योंकि पाप के कारण ही बीमारी और अन्य श्राप हमारे जीवन में प्रवेश करते हैं। अपने दैनिक जीवन में हमें खुद को पापों से बचाकर रखना चाहिए।

पास्टर कंचन मित्तल जी

28/08/2020
19/08/2020

#प्रभु यहोवा का #आत्मा #मुझ पर है; क्योंकि यहोवा ने सुसमाचार सुनाने के लिये मेरा अभिषेक किया और मुझे इसलिये भेजा है कि खेदित मन के लोगों को #शान्ति दूं; कि बंधुओं के लिये स्वतंत्रता का और #कैदियों के लिये छुटकारे का प्रचार करूं;
-यशायाह 61: 1
कि यहोवा के #प्रसन्न रहने के #वर्ष का और हमारे परमेश्वर के पलटा लेने के दिन का #प्रचार करूं; कि सब विलाप करने वालों को #शान्ति दूं
-यशायाह 61 : 2



08/08/2020

जो भी थोडा सा विश्वास और आशा है उसे मजबूत कर ताकि तूझे लज्जित न होना पडे
[ प्रकाशित वाक्य 3: 2: 3 ]

जागृत रह और उन वस्तुओं को जो बाकी रह गई हैं और जो मिटने को थी उन्हें दृढ कर क्योंकि मैंने तेरे किसी काम को परमेश्वर के निकट पूरा नहीं पाया है सो चेत कर की तूने किस रीति से शिक्षा प्राप्त की और सुनी थी, उसमें बना रह और मन फिरा और यदि तू जागृत न रहेगा तो मैं चोर की नाई आ जाउंगा और तू कदापि भी जान सकेगा मैं किस घडी तूझ पर आ पडूंगा।

प्रभु कहता है मैंने तूझ में कुछ भी पूरा नहीं पाया न पूरा विश्वास न प्रभु के साथ पूरा संबंध और न पूरी आषा। मैंने इन सब में से कुछ भी तूझ में पूरा नहीं पाया। आजकल लोग विष्वास की अच्छी दौड षुरू करते हैं जब तक आषिषें मिलती रहती हैं तब दौड पूरी अच्छी रहती है लेकिन जैसे ही आंधी, तूफान अथवा परीक्षाएं आती हैं तब उनकी दौड कमजोर हो जाती है और थक जाते हैं। इसलिए प्रभु कहता है जाग और देख कहां से तू गिरा है। जो तूझ में बाकी रह गया है थोडा सा विश्वास और थोडी सी आषा उन्हें मजबूत कर। परमेष्वर का वचन कहता है हे बालकों उसमें बने रहो ताकि उसके आने पर हम लज्जित न हों। हमें यह जानना जरूरी है कि हमें प्रभु में बने रहना है तब हम हियाव बांधकर उसके सामने खडे रहेंगे और यदि हम पाप में गिर गए तो लज्जित होंगे।

जब यीशु आ जाएगा तो हमें कोई समय नहीं मिलेगा। हमारे पास आज ही समय है क्योंकि उसका आत्मा हमसे बार बार बात करता है कि ये मत कर, यहां मत जा और ऐसा नहीं करना चाहिए लेकिन हम उसकी आवाज को अनदेखा करते हैं। जब भी पवित्र आत्मा बात करे तो उसकी हर बात को मानें। ध्यान दें कहीं आज हम पाप में तो नहीं जी रहे।
आमीन
पास्टर: कंचन मितल जी



02/08/2020

बहन का नाम सीमा है यह राजस्थान से है। यह गवाही इनकी बेटी गार्गी की है । जिनकी उम्र 10 साल की है
बहन बता रही है कि पिछले काफी दिनों से बहन की बेटी की तबियत बहुत खराब थी वो बहुत बीमार थी और उसके सिर में भी बहुत असहनीय दर्द था जिस कारण से उसे चक्कर भी आते थे।
बहन बता रही है कि इन्होने अपनी बेटी का बहुत इलाज करवाया बहुत सी दवाइयां खाई लेकिन कोई भी आराम बहन की बेटी को नहीं हुआ जिस कारण से बहन के परिवार बहुत परेशान थे।
बहन बता रहे है कि बहन लगातार चर्च कि ऑनलाइन प्रार्थना सभा को देखते थे और इन्हे प्रभु पर पूरा विश्वास था इन्होने अपनी बेटी के लिए चर्च के प्रार्थना नंबर पर प्रेयर करवाई ।
बहन बता रहे है कि प्रार्थना करवाने के बाद अब बहन कि बेटी को डेढ़ महीना हो चूका है अब बहन को कोई भी बुखार नहीं है और सिर का दर्द भी पूरी तरह से जा चूका है। और पूरी तरह से चंगे हो चुके है।

दूसरी गवाही :-
दूसरी गवाही इनकी बहन की है। इनकी बहन की शाद्दी को 3 साल हो चुके थे लेकिन वो प्रेग्नेंट नहीं हो पा रहे थे।
उन्होंने बहुत इलाज भी करवाया पर कोई भी आराम नहीं हो रहा था जिस कारण से बहन बहुत परेशान थे। और हर 15 दिनों बाद उन्हें मासिक धर्म हो जाते थे। और पेट में भी बहुत असहनीय दर्द रहता था। और बहन भी बहुत कमजोर होते जा रहे थे। इनकी बहन प्रेग्नेंट होने की पूरी तरह से उम्मीद खो चुके थे।
बहन बता रहे है कि तब इन्होने अपनी बहन रानी को कंचन मित्तल मिनिस्ट्रीस के बारे में बताया तब उन्होंने विश्वास के साथ प्रार्थना सभा को देखना शुरू किया और लगातार विश्वास के साथ देखते रहे। बहन बता रहे है कि परमेश्वर की दासी पास्टर कंचन मित्तल जी भविष्यवाणी कर रहे थे कि परमेश्वर आपकी बंद कोखो को खोलने जा रहा है। तब बहन ने विश्वास के साथ अपने लिए ग्रहण किया।
बहन बता रहे है कि भविष्यवाणी ग्रहण करनेके बाद अब बहन 8 महीने की गर्भवती हो चुके है। और न ही बहन को कोई कमजोरी महसूस होती है ।अब बहन बिलकुल तंदरुस्त है ।

तीसरी गवाही :-
बहन बता रही है कि यह गवाही इनके देवर की है। जिनका नाम अजय है। जिन्हे एक जहरीले सांप ने काट लिया था। सांप काटने के तुरंत बाद उन्हें चक्कर आने लगे थे और वे बेहोश हो गए थे। और जब उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए तो डॉक्टरों ने बोला कि जहर इनके पुरे शरीर में फेल गया है । बहन को जैसे ही पता चला इन्होने तुरंत ही चर्च के प्रार्थना नंबर पर प्रार्थना करवाई ।
बहन बता रहे है कि प्रार्थना करवाने के तुरंत बाद ही इनके देवर को होश आ गया। और जब डॉक्टरों ने दोबारा चेक किया तो जहर शरीर से पूरी तरह से गायब हो चूका था अब बहन के देवर पूरी तरह से ठीक हो चुके है। और उन्हें कोई भी समस्या नहीं है ।
बहन इन सभी गवाहियों के लिए सारी आदर महिमा परमेश्वर को देते है।

30/07/2020

Before constructing a strong building, a firm foundation is established. This foundation does not let the building get destroyed when projected with storms and calamities.

Likewise, the foundation of our faith is Christ. The one who lays his foundation on the rock called Christ, will never ever stumble. Any quake, floods, storms and hurricanes can not harm such an establishment.

Therefore, build your house on the foundation of Christ and set your hopes upon Him. He is the stronghold and stabiliser of your life...

30/07/2020

बहन का नाम गुरमीत कौर है। बहन बल्लोपुर के रहने वाले है ।
बहन बता रहे है कि बहन की शादी को 15 साल हो चुके थे लेकिन इनके पास कोई भी बच्चा नहीं था जिसके कारण से बहन ने बहुत से डॉक्टरों को दिखाया और बहन सा ईलाज करवाया पर कोई भी आराम बहन को नहीं हुआ। और डॉक्टरों ने बहन को जब इनकी रिपोर्ट दिखाई तो बताया कि आपकी बच्चेदानी पूरी तरह से खराब हो चुकी है जिस कारण से आप कभी माँ नहीं बन सकते है। जिस कारण से बहन और इनके पति बहुत परेशान हो गए थे। ये दोनों पूरी तरह से निराश हो चुके थे।

बहन बता रहे है कि किसी ने इन्हे सनौली चर्च के बारे में बताया और बहन और इनके पति ने विश्वास के साथ चर्च में आना शुरू किया और लगातार बने रहे। बहन बता रहे है कि एक दिन प्रार्थना सभा में जब परमेश्वर की दासी पास्टर कंचन मित्तल ने भविष्यवाणी की कि जिनके पास बच्चे नहीं है और जिनके कोखे बंद है परमेश्वर उन्हें खोलने जा रहा है और उन्हें बच्चे से आशीषित करने जा रहा है।

तब बहन ने विश्वास के साथ उसे अपनी जीवन में भी ग्रहण किया और प्रभु की अद्भुत दया से भविष्यवाणी ग्रहण करने के कुछ दिन बाद ही बहन गर्भवती हुए।
बहन बता रहे है कि परमेश्वर की दया से 28 जुलाई 2020 को सुबह के समय बहन की नार्मल डिलीवरी हुई और परमेश्वर ने इन्हे 15 साल बाद बेटे के साथ आशीषित किया है। अब बहन और इनके पति बहुत खुश है।
सचमुच अद्भुत रीति से परमेश्वर ने बहन की बंद कोख को खोला और इन्हे बेटे से आशीषित किया है । इसके लिए बहन सारी आदर महिमा परमेश्वर को देते है ।

27/07/2020

"Give thanks in all circumstances; for this is God’s will for you in Christ Jesus."

In all the situations and above all the persecutions, give thanks to the Lord. It is the commandment of the Lord to be grateful in every moment of your life.

We read in the bible about ten l***rs who were healed by Jesus Christ but only one of them came back to thank Him and followed Him. We in our little problems forget about the great works that Lord has done in our lives.

We have to like that one l***r that came back to thank Lord for His mercy with which we live happily. We don't have to stubborn and ignorant in our hearts but as the LORD say, we should be thankful.

We should not find a reason to be grateful. We should carry an attitude which is always thankful to the Lord irrespective of any miracle. A grateful heart can take anything from the Lord.

Therefore, be grateful and thankful in all the times. Gratitude should be your forever practice...

23/07/2020

"हे यहोवा, मेरी दोहाई तुझ तक पहुंचे; तू अपने वचन के अनुसार मुझे समझ दे!" (भजन संहिता 119 : 169 )

"Let my cry come near before thee, O LORD: give me understanding according to thy word." ( Psalm 119 : 169)

19/07/2020

ਆਉ ਅੱਜ ਪ੍ਰਭੂ ਦੇ ਮਹਾਨ ਦਾਸ ਪਾਸਟਰ #ਅਰਨਸਟ #ਮੱਲ ਜੀ ਨੂੰ ਯਾਦ ਕਰੀਏ। ਉਹ ਲਾਹੌਰ, ਪਾਕਿਸਤਾਨ ਵਿਖੇ 19 ਜੁਲਾਈ, ਸੰਨ 1950 ਨੂੰ ਪੈਦਾ ਹੋਏ। ਉਹ #ਮਸੀਹੀ ਗਾਇਕੀ ਨੂੰ ਇਕ ਵੱਖਰੇ ਮੁਕਾਮ ਤੇ ਲੈ ਕੇ ਗਏ। ਉਹ ਮਹਿਜ ਛੋਟੀ ਉਮਰ ਵਿੱਚ ਹੀ 14 ਜੁਲਾਈ 2008 ਨੂੰ ਅਮਰੀਕਾ ਦੇ ਫਿਲਡੈਲਫੀਆ ਸ਼ਹਿਰ ਵਿਖੇ ਅਚਾਨਕ ਦਿਲ ਦਾ ਦੌਰਾ ਪੈਣ ਕਾਰਨ ਇਸ ਫ਼ਾਨੀ ਸੰਸਾਰ ਨੂੰ ਛੱਡ ਕੇ ਚਲੇ ਗਏ। ਅੱਜ ਉਹਨਾਂ ਦਾ ਜਨਮ ਦਿਨ ਹੈ, #ਪਰਮੇਸ਼ਰ ਇਹਨਾਂ ਵਰਗੇ ਹੋਰ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਅੱਜ ਦੀ ਪੀੜ੍ਹੀ ਵਿਚੋਂ ਪੈਦਾ ਕਰਨ।
ਧੰਨਵਾਦ।
#ਰੋਬਟ #ਮਸੀਹ #ਖੇਮਕਰਨ

15/07/2020
11/07/2020

Your mind and heart looks only some miles far, but God is the doer and He watches over all over the picture. God watches what is to be done far. He is not limited to your mindset. When you are seeing the arrangements of tomorrow, my God is preparing things for your whole destiny. Mind it.

When God is saying "Do not lean on your own understanding.", God is not kidding or joking around. The Bible is being serious. Yes, your thoughts are deceiving, your emotions fluctuate, your understanding does not understand the whole picture. This is what God wants to convey. Trust God, who sees the overall picture.

10/07/2020

परमेश्वर में उतावलापन सही नहीं !

हम दुनिया के तौर तरीकों के हिसाब से बिना किसी शिकायत चल लेते हैं | अगर हमें कोई कहे कि इस काम के पूरा होने में या इस आशीष की प्राप्ति में कुछ महीने या साल लगेंगे तो हम आराम से मान जाते है और संतोष से प्रतीक्षा करते हैं | परन्तु परमेश्वर से हमें हर चीज़ उसी समय चाहिए | परमेश्वर में हमें प्रतीक्षा करना नहीं भाता | इंतज़ार करने के समय हम कुड़कुड़ाते है और परमेश्वर को कोसते हैं |
यह समझना अतिआवश्यक है कि परमेश्वर के समय से हुआ हर काम और मिली हर आशीष अतिउत्तम है | उसके समय का इंतज़ार कर्मा हमेशा हमारे लिए भलाई को उत्तपन करता है | परमेश्वर जनता है कि हमें किस समय किस चीज़ की आवश्यकता है | अगर आपको प्रतीक्षा करनी पढ़ रही है तो समझ जाइये कि आपकी सोच से परे परमेश्वर ने आपके लिए कुछ ठहरा रखा है | ध्यान रखिये कि आपका कुड़कुड़ाना कहीं आपका प्रतीक्षा का समय और लम्बा ना करदे और और अपने उतावलेपन या व्याकुलता में अपनी आशीष को खो ना बैठे |


09/07/2020

Woman of God Pastor Kanchan Mittal prayed for the congregation connected online. Connect with this supernatural anointing to receive your deliverance, breakthrough and healing.

God is ready to deliver you, only if you allow God to take control. Seek the control of Holy Spirit to receive !




https://youtu.be/KOQIkl4ftgs


08/07/2020

We are the sheep of our Lord Jesus Christ. He is a good shepherd. He is concerned of each and every sheep of His herd. He protects them and takes care of all their needs and requirements. Like a shepherd walks in front of His sheeps and guides them, Jesus Christ guides us in all the ways of our lives. He is concerned for each and every soul. He searches for His every lost sheep and does not let it be destroyed. He is a good father....

01/07/2020

India has seen a sudden increase in attacks on Christians as more people are circulating since the COVID-19 lockdown was lifted. According to International Christian Concern (ICC), eight separate attacks have taken place in two weeks involving radical Hindu nationalist groups that are physically ass...

30/06/2020

In the book of Exodus 14:13, we read, "And Moses said to the people, “Fear not, stand firm, and see the salvation of the LORD, which he will work for you today." Here, Moses commanded the Israelites to not fear. This fear was restricting them to move towards the partition of The Red Sea.

Fear is the human tendency. Fear is auto generated in the times of trouble. Fear restricts and binds our faith and consequently we ourself, restrict ourselves from moving towards the miracle destined by God for our life.

When God is up to something big, let our fear not restrict God to perform the miracle. Let our fears not bind our miracle. It matters where you plant your faith. Our faith should be planted in God. We need to conquer fear with faith and move towards our miracle. Amen.



30/06/2020

God does not want your faith to flicker and fluctuate according to the present circumstances you are going through. God's will for you is to have faith and trust upon him in the darkest hours. You need to guard your faith and belief.

Faith is a seed which is sown in the hearts of people in the form of God's word and commandments. One needs to guard his faith. Fear steals faith. Let no fear make room in your heart that ultimately tries to steal the seed of faith. Do not let fear sow a wild seed.

One can sail on one boat only. Do not try serving two masters i.e - faith and fear. Only one can prevail at one time. When mastered by fear, you will be led to darkness and sin, and consequently death. When mastered by faith, you will be led to truth, light and eternity.

Let faith master you. Let faith rule your heart. When you let guard faith, the faith guards you ways from the opposing projections.

Do not let your faith fluctuate. Faith comes from hearing, and hearing through the word of Christ. Fill your hearts with the word of God to let faith rule.


29/06/2020

He giveth power to the faint; and to them that have no might he increaseth strength.

[ ISAIAH 40:29 ]

वह थके हुए को बल देता है और शक्तिहीन को बहुत सामर्थ देता है।
[ यशायाह 40:29 ]

~KMM MEDIA

29/06/2020

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jehovah Jireh TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share