Tirhut live

Tirhut live Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Tirhut live, Media/News Company, .

मुजफ्फरपुर: फरार शराब मामले के आरोपित को करजा पुलिस ने किया गिरफ्तार मुजफ्फरपुर:  करजा पुलिस ने शराब मामले में फरार चल र...
13/03/2024

मुजफ्फरपुर: फरार शराब मामले के आरोपित को करजा पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: करजा पुलिस ने शराब मामले में फरार चल रहे अहियापुर थाने के बड़ा जग्रनाथ निवासी सिकंदर राय को गिरफ्तार किया है।

बता दें, कि लोक चेतना दल के राष्ट्रीय महासचिव सह आरटीआई कार्यकर्ता सिकंदर राय के खिलाफ करजा थाना में मामला दर्ज था। जिसमें बीते जनवरी माह में बड़कागांव से धान लदे ट्रक से भा'री मात्रा में शराब बरामद हुई थी। इसमें वह फ़रार चल रहा था। उसे सिकन्दरपुर से गिरफ्तार किया गया हैं।

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सिकंदर राय राजनीति की आर में शराब की तस्करी करता था। जिससे पूरे मोहल्लेवासी परेशान रहते थे।

23/12/2023

मनीष कश्यप 9 महीना का बनवास काटकर जेल से बाहर निकले !

02/10/2023

बिहार के राज्यपाल ने मनीष कश्यप को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जजों से पूछा सवाल

02/10/2023

बीजेपी में शामिल होंगे मनीष कश्यप? दिन-तारीख सब हुआ तय, ये है परदे के पीछे की कहानी

17/07/2023

सावन की दुसरी सोमवारी के शुभ अवसर पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर गर्भगृह दर्शन

16/07/2023

ट्रक ड्राइवर का ऐसा क्रेज, जहाँ भी रुकते, सेल्फी लेने के लिए दौड़ पड़ते हैं लोग, कमाई भी होती है खूब

26/06/2023

बागेश्वर बाबा भड़क गए, पर्चा तो एक बहाना है सब को हिंदू बालाजी का बनाना है, बागेश्वर बाबा ने दी ओवैसी को चेतावनी ?

ॐ नमः शिवाय, हर हर महादेवजय बाबा गरीबनाथ 🙏🌹मईया पार्वती की जय 💐💐रात्रि कालीन आरती दर्शन 02.06.23
02/06/2023

ॐ नमः शिवाय, हर हर महादेव
जय बाबा गरीबनाथ 🙏🌹
मईया पार्वती की जय 💐💐
रात्रि कालीन आरती दर्शन 02.06.23

02/06/2023

अगर पाना चाहते हैं BPSC Teacher और CTET exam में सफलता तो आज ही ज्वाइन करे CTET ZONE जो देते है रिज़ल्ट वो भी लिखित गारंटी के साथ ।Address - मिठनपुरा मुजफ्फरपुर
Mob - 9135055353

लोयोला इंटरनेशनल स्कूल, अहियापुर, मुजफ्फरपुर में 22 मई से 27 मई तक समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे आज दिनांक 27 मई को ...
27/05/2023

लोयोला इंटरनेशनल स्कूल, अहियापुर, मुजफ्फरपुर में 22 मई से 27 मई तक समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे आज दिनांक 27 मई को बच्चों को Sudha Dairy , Kanti, Muzaffarpur में ले जाया गया। बच्चें बहुत ही उत्सुक थे, और उन्हे काफी आनंद आया। विद्यालय के प्रिंसिपल Dr. फेलिक्स मार्टिस , ट्रस्टी मेंबर श्री आलोक रंजन , कोऑर्डिनेटर शुभम श्रीवास्तव और मैग्डलीन लोबो ,लियोनार्डो सर ने बच्चों के साथ फैक्टरी के सभी सदस्य और श्री P K Jha , MD Sudha Dairy को धन्यवाद दिया।

24/05/2023

सबके लिए प्रेरक!!

मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) के सूरज तिवारी ने IAS की परीक्षा पास की है। इनके ना पैर हैं ना एक हाथ। दूसरे हाथ की दो उँगलियाँ है। इनके पिता परिवार चलाने के लिए दर्जी का काम करते हैं।
बधाई। सूरज की तरह चमको भाई

11/04/2023

मुंबई में कोरोना के मामले बढ़ते ही BMC ने जारी की चेतावनी, अस्पतालों में मास्क हुआ अनिवार्य

मुंबई: मुंबई में कोरोना के नए मामले बीते कुछ दिनों से फिर बढ़ने लगे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए BMC ने भी आम लोगों के लिए चेतावनी जारी की है. BMC ने मंगलवार को हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं. इनमें बुजुर्गों को मास्क अनिवार्य करना, कोरोना को लेकर जारी नियमों के पालन करने का अनुरोध भी शामिल है. बता दें कि बीते एक हफ्ते में मुंबई में कुल 1500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. मुंबई के अलग-अलग अस्पतालों में 102 मरीज भर्ती हैं. इनमे से 35 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. BMC की बैठक में फैसला लिया गया है कि सभी बीएमसी अस्पतालों में मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

आज मुजफ्फरपुर के  क्लब रोड मिठनपुरा में एजुकेशनल कॉन्क्लेव के द्वारा देश के विभिन्न संस्थानों के द्वारा एजुकेशन फेयर लगा...
26/03/2023

आज मुजफ्फरपुर के क्लब रोड मिठनपुरा में एजुकेशनल कॉन्क्लेव के द्वारा देश के विभिन्न संस्थानों के द्वारा एजुकेशन फेयर लगाया गया जिसका विधिवत उद्घाटन BJP पार्टी के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार सिंह कुड़नी के विधायक केदार गुप्ता एवं गायघाट विधायक निरंजन राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया

एजुकेशनल फेयर में मुजफ्फरपुर जिला समेत अन्य जिलों के भी विद्यार्थी काफी संख्या में आकर अपना अपना नामांकन के सीट बुक कराएं कंठ कलेर के मुख्य संचालक श्री कुमोद रंजन संबोधित करते हुए कहा कि 18 वर्ष की अवधि के दौरान यह संस्था लाखों विद्यार्थियों को एक बढ़िया संस्थान उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली है और निरंतर उन विद्यार्थियों के लिए हमेशा उनकी समय से काउंसलिंग करती रहेगी जिससे वह अपने बेहतर भविष्य की निर्माण कर सकें कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहम्मद मेराज सैयद जहीर अब्बास एवं अमित कुमार मौजूद रहे

27/02/2023

मुजफ्फरपुर खबरा स्थित शहर के द एरा इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया।

वैलेंटाइन डे के अवसर पर डीआरबी मॉल में बच्चों के लिए रखा गया रंगारंग कार्यक्रम मुजफ्फरपुर वैलेंटाइन डे पर डीआरवी मॉल में...
15/02/2023

वैलेंटाइन डे के अवसर पर डीआरबी मॉल में बच्चों के लिए रखा गया रंगारंग कार्यक्रम मुजफ्फरपुर वैलेंटाइन डे पर डीआरवी मॉल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें करीब 100 से भी अधिक बच्चों ने अपनी गायन और नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरस स्टूडियो के सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर अभिषेक आनंद एवं टीवी रियलिटी शो के एंकर अमरनाथ सक्सेना मौजूद रहे कार्यक्रम के आयोजक शुभम वेदयान (वाओ चाय) और अमन मोंटी द्वारा किया गया कलाकार एवं बच्चों को प्रमाण पत्र देखकर उनका मनोबल बढ़ाया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में मुजफ्फरपुर डांसर एसोसिएशन का अहम योगदान रहा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित द्वारा किया गया मौके पर कार्यक्रम के सदस्य भावना नायक सूरज मयंक पंकज अमन दी उत्पल भी मौजूद रहे

मां नरदेवी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटैड के नए कार्यालय का विधिवत हुआ उद्घाटनमुजफ्फरपुर : शहर के बीएमपी-सिक्स,दुर्गापुरी ले...
31/01/2023

मां नरदेवी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटैड के नए कार्यालय का विधिवत हुआ उद्घाटन

मुजफ्फरपुर : शहर के बीएमपी-सिक्स,दुर्गापुरी लेन, दुर्गा मंदिर के सामने यूनियन बैंक के बगल वाली गली में मां नरदेवी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नए कार्यालय का फीता काटकर व मंगल स्वास्तिक के साथ विधिवत उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर इनरव्हील क्लब जागृति की प्रेसिडेंट भावना स्वाति शामिल हुई।

इस अवसर पर मां नरदेवी प्रोडक्शन के निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि बिहार की कला संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न भाषाओं में फिल्म, नाटक, ड्रामा, गीत, लोकनृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, एलबम, इवेंट्स, डिजिटल मीडिया व चुनाव प्रबंधक आदि कार्य करती है। कला-संस्कृति के उत्थान व प्रचार-प्रसार को लेकर समर्पित मां नरदेवी प्रोडक्शन अनवरत अपने प्रयासों से अपनी सेवाएं देने को संकल्पित रहेगी।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बोचहां विधायक अमर पासवान, निगम के मेयर प्रत्याशी राकेश कुमार, प्रसिद्ध व्यवसायी राज रंजन गिरी, प्रशासनिक विभाग के अधिकारी मनोरंजन, नीरज गुप्ता, नीरज सिन्हा, जयंती सिन्हा, कंपनी के सलाहकार रजनी रंजन, कंपनी के कार्यो को मैनेजमेंट कर्ता दीनबंधु महाजन, कंपनी के क्रिएटिव तथा कंटेंट हेड विकास चौहान, डांस कोरियाग्राफर बादल राज, राजेश, गोलू समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

वार्ड संख्या 32 के वार्ड पद प्रत्याशी आरती राज की तरफ से आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।।
30/10/2022

वार्ड संख्या 32 के वार्ड पद प्रत्याशी आरती राज की तरफ से आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।।

29/10/2022

NSUI जिलाध्यक्ष अध्यक्ष की तरफ से समस्त बिहार वासियों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई

वार्ड संख्या 32 के वार्ड पद प्रत्याशी आरती राज की तरफ से आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।।
24/10/2022

वार्ड संख्या 32 के वार्ड पद प्रत्याशी आरती राज की तरफ से आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।।

23/10/2022
22/10/2022
21/10/2022
17/10/2022

दीपावली वाले दिन भी खुलेगा शेयर मार्केट,इतने बजे से शुरू होगी 'मुहूर्त ट्रेडिंग' !

पटना : कोरोना काल के बाद शेयर मार्केट की तरफ लोगों का प्रेम बढ़ता जा रहा है. अब लोगों को निवेश के रूप में शेयर मार्केट भी एक विकल्प के तौर पर देखने लगा है. त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है हर आम आदमी इस सीजन में कुछ बचत करने का प्लान करता है. कई लोग दीपावली के दिन से कुछ नई बचत की शुरुआत करते है अगर आप भी उन लोगों में है जो दीवाली वाले दिन शेयर मार्केट में लॉन्ग टर्म के लिए कुछ खरीदना चाहते है. तो आपको बता दे की दीपावली के दिन हर साल शेयर मार्केट में ट्रेड होता है.

दीवाली के दिन होती है 'मुहूर्त ट्रेडिंग'
बता दें कि हर साल दीपावली के दिन कुछ समय के लिए शेयर मार्केट को खोला जाता है. इसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता है दीपावली को वैसे तो छुट्टी होती है, लेकिन इन्वेस्टर्स के लिए शेयर मार्केट को कुछ देर के लिए खोला जाता है. जिससे लोग दीपावली वाले शुभ दिन अपने पोर्टफोलियो में कुछ खरीददारी कर सके है.

संवत 2079 की शुरुआत
इस साल दीवाली से हिन्दू कैलेंडर के अनुसार संवत 2079 शुरू हो जायेगा, नए संवत की शुरुआत को शेयर मार्केट में शुभ माना जाता है और इन्वेस्टर्स इस दिन शेयर मार्केट में खरीददारी को शुभ मानते हैं.

2022 'मुहूर्त ट्रेडिंग' का समय
दीपावली के दिन होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग का एक निश्चित समय एक्सचेंज द्वारा निर्धारित किया जाता है. इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग का समय 24 अक्टूबर को शाम 6:15 बजे से 7:15 बजे तक रहेगा साथ ही प्री-ओपन मार्केट का समय 6 बजे से 6.08 बजे तक रहेगा. इसके अलावा ब्लॉक डील कारोबार का समय 5:45 बजे से 6 बजे तक रहेगा, साथ ही 7:15 बजे मार्केट बंद कर दिया जाएगा. ऐसा माना जाता है कि नया संवत आप के जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आता है अब देखना ये होगा की शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स के लिए नया संवत कैसा रहता है. क्यों कि ग्लोबल अनिश्तिताओं के चलते इस साल शेयर मार्केट में बहुत उथल-पुथल रहा है और इन्वेस्टर्स को अच्छा रिटर्न नहीं मिला है.

12/10/2022
07/10/2022

मुजफ्फरपुर में वर्चस्व को लेकर अहियापुर में गैंगवार राजा ठाकुर मारा गया।* उसे पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया।‌जानकारी के अहियापुर थाना क्षेत्र के जियालाल चौक के समीप की जहां गैंगवार में राजा ठाकुर को मारा गया। वह कई मामलों में वांछित था। जानकारी के अनुसार वह पूर्व में जेल भी जा चुका था। इसके अलावा, उसके द्वारा अहियापुर में कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाया गया था। बताया गया कि देर रात उसे जियालाल चौक के समीप बुलाया गया था। वहां खाना-पीना करने के बाद राजा की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने राजा ठाकुर को इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अहियापुर इलाके में उसका आतंक था।

07/10/2022
05/10/2022

बिहार में शराब पुनः चालू होना चाहिए?
Yes /no

19/06/2022
09/06/2022

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tirhut live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share