Umasharan Shrivastava freelance journalist

  • Home
  • Umasharan Shrivastava freelance journalist

Umasharan Shrivastava freelance journalist Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Umasharan Shrivastava freelance journalist, Media/News Company, .

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के परम प्रिय दूत मेरे आराध्य संकट मोचक केसरी नंदन श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव...
23/04/2024

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के परम प्रिय दूत मेरे आराध्य संकट मोचक केसरी नंदन श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं के साथ हम आप अपना आचरण इस तरह का प्रस्तुत करेंगे कि उनकी कृपा हम आप पर बनी रहे!
#श्री हनुमान जयन्ती
#जय श्री राम

चैत्र नवरात्रि की महाष्टमी (दुर्गाष्टमी) पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
16/04/2024

चैत्र नवरात्रि की महाष्टमी (दुर्गाष्टमी) पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

परम पूज्य आचार्य श्री श्री108. विद्यासागर जी महाराज के श्री चरणों में साक्षात दंडवत नमन और बार बार नमन! आचार्य श्री की क...
20/02/2024

परम पूज्य आचार्य श्री श्री108. विद्यासागर जी महाराज के श्री चरणों में साक्षात दंडवत नमन और बार बार नमन!
आचार्य श्री की कठिन साधना और तप उनको अन्य महापुरुषों से अलग रखते हैं उनके विराट व्यक्तित्व के आगे सब कुछ फीका था, मुझे उनके करीब से दर्शन का लाभ मिला था वह जब राजधानी भोपाल में पहला और दूसरा चतुर्मास कर रहे थे तब श्री दिगंबर जैन मंदिर चौक और बाद में हबीबगंज स्थित नव निर्मित श्री दिगंबर जैन मंदिर में सुनने और जानने का सौभाग्य मिला था! वह संत शिरोमणी और भारत की आध्यात्मिक चेतना की महान परंपरा के महान पथिक थे!वे.कंही नहीं गए हैं ,वह तो करोड़ों लोगों के मन में समा गए हैं वह तो भगवान देवाधिदेव की महान परंपरा के परम उत्तराधिकारी की तरह के थे !वे भारत के सच्चे मायने में भारत के रत्न थे!कठोर से कठोर तप में अपने को तपा कर कुंदन बन कर उन्होंने विश्व कल्याण की सार्थक कल्याण की भावना से भारत की महान संत परंपरा को एक नई दिशा दे दी
एक अध्याय समाप्त कर वह अनंत की यात्रा पर है !करोड़ों भक्तों की आस्था के प्रमुख केंद्र में हम सबके मार्गदर्शक थे !
मैं अपने जीवन में सबसे ज्यादा उनकी कठिन तप और साधना से बहुत प्रभावित था और पिछले कुछ दिनों से हमारे परम मित्र सिलवानी.के सिंघई मनीष कुमार जी जैन से कह था कि आचार्य श्री जी के दर्शन करने जाओ तो मैं भी चलूंगा और अभी दो दिन पहले ही उनके बड़े पुत्र हर्ष जैन और उनके छोटे भाई श्री आशीष जैन से बात हुई थी अगर तुम जाओ तो मुझे भी.आचार्य श्री के दर्शन करने ले जाना मेरी इच्छा अधूरी रह गई ! आचार्य श्री के श्री चरणों में बार-बार प्रणाम करता हूं नमन करता हूं ! साक्षात दंडवत नमन करता हूं !भारत की सरकार से प्रार्थना करते हैं कि आचार्य श्री को "भारत रत्न" दिया जाना चाहिए और उनकी स्मृति को संजोने के लिए एक राष्ट्रीय स्मारक बनाए जाना चाहिए! आचार्य श्री का
आशीर्वाद हम सब पर बना रहे ! पुनः नमन!

02/12/2023

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के सभी अनुमान ध्वस्त होने वाले हैं?

(पत्रकार उमाशरण श्रीवास्तव की कलम से )         वह रात कितनी भयावह और खौफ से भरी थी याद कर आज भी दिल कांप जाता है लोग बदह...
02/12/2023

(पत्रकार उमाशरण श्रीवास्तव की कलम से )
वह रात कितनी भयावह और खौफ से भरी थी याद कर आज भी दिल कांप जाता है लोग बदहवास थे, चारो तरफ अफरातफरी का माहौल था नांदरा बस स्टेंड अजीब सी खामोशी का एहसास करा रहा था....सरकार कहाँ थी....पता नहीं लोग भागे जा रहे थे...पुराना भोपाल से नए भोपाल तरफ लोग चीखते चिल्लाते भागे जा रहे थे...सुबह 8 बजे आकाशवाणी से जो समाचार सुना गया था वह कह रहा था कि रेल्वे स्टेशन एरिया में कोई गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव हुआ है लोग आँखे मल रहे थे और खांसते हुए यहाँ वंहा दोड़ रहे थे.... तरह-तरह की चर्चा लोग कर रहे थे कि गैस का रिसाव हुआ है तब तक किसी को कुछ भी सही नहीं पता था कि आखिरकार हुआ क्या है लेकिन सबको अपने प्राणों की चिंता देखी जा रही थी....जिनके पास खुद के वाहन थे उनसे भोपाल से बाहर हो चुके थे और वाकी पैदल भागे जा रहे थे....
यह मंजर था भोपाल को गहरा जख्म देने वाली गैस त्रासदी का जिसने अनगिनत लोगों की जान ले ली थी, 4 दिसंबर की सुबह जब हम अपने निवास निशातपूरा स्थित निवास पर पहुंचे थे तो काजी कैंप बस स्टैंड पर यहाँ वहाँ मरे हुए जानवर पड़े थे......यह आलम था 4 दिसम्बर को जंहा लगा कि यहां कोई नगर निगम नहीं कोई सरकार नहीं है... सब कुछ दांव पर लग चुका था अब लोग अपनों को तलाश रहे थे....अखबार भी नहीं मिल रहे थे....यह सब मैंने खुद भोगा है....आज भी वह मनहूस रात को याद कर दिल भर् आता है...हज़ारों लोगों को पीछे छोड़ कर आज भी हम उस दिन हमारे बीच से गए हज़ारों लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएँ कर रहे हैं....सरकार ने 200 रुपये माह के हिसाब से लोगों को पैसे दिए और बाद में कुल 25 हज़ार का मुआवजा दिया 🕉 शांति

21/10/2023

देह दुर्लभ कार्यकर्ता एक बार फिर से अपने शोषण के लिए तैयार रहें,क्योंकि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं!

हिन्दी इस देश का गौरव है, हिन्दी भविष्य की आशा हैं,हिन्दी हर दिल की धड़कन है,हिन्दी जनता की भाषा हैइसको कबीर ने अपनायामी...
14/09/2023

हिन्दी इस देश का गौरव है, हिन्दी भविष्य की आशा हैं,
हिन्दी हर दिल की धड़कन है,
हिन्दी जनता की भाषा है
इसको कबीर ने अपनाया
मीराबाई ने मान दिया,
आज़ादी के दीवानों ने
इस हिन्दी को सम्मान दिया,
जन जन ने अपनी वाणी से हिन्दी का रूप तराशा है,

-मैथिलीशरण गुप्त
#हिंदी_दिवस

14/08/2023
पुराने दिन जब हम उर्दू अखबार में थे!
06/08/2023

पुराने दिन जब हम उर्दू अखबार में थे!

पिछले दिनों श्री राम जानकी मंदिर स्थित श्री हनुमान जी महाराज के दर्शन किए!
06/08/2023

पिछले दिनों श्री राम जानकी मंदिर स्थित श्री हनुमान जी महाराज के दर्शन किए!

जय सिया राम
06/08/2023

जय सिया राम

खाटू श्याम में बाबा के दर्शन के लिए जाते समय!
09/04/2023

खाटू श्याम में बाबा के दर्शन के लिए जाते समय!

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Umasharan Shrivastava freelance journalist posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share