02/02/2024
*प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी०एल०एड०) पाठ्यक्रम के सत्र 2024-26 में नामांकन हेतु डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2024 के आयोजन के संबंध में आवश्यक सूचना*
*बिहार डीएलएड एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन 2 फरवरी 2024 से शुरू कर दिया गया है, और इसके लिए आवेदन करने का अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 है। डीएलएड एक 2 साल का कोर्स होता है जिसे पूरा करने के बाद आप शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठ सकते हैं। डीएलएड कोर्स करने के बाद आप कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्र-छात्राओं को पढ़ा सकते हैं। छोटी कक्षा को पढ़ाने वाले टीचर के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण कोर्स माना जाता है।*
*• प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नामांकन हेतु मेधा सूची एवं संस्थानों की प्राथमिकता (Merit-Cum-Choice) के आधार पर संस्थान आवंटित होगा, जिसके लिये समिति द्वारा अलग से विज्ञप्ति प्रकाशित की जाएगी।*
*• प्रवेश परीक्षा (Entrance Test) प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन (Computer Based Test) से आयोजित होगी। इस परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे जो वस्तुनिष्ट एवं बहुवैकल्पिक होंगे।*
*• प्रवेश परीक्षा की अवधि (Duration of Entrance Test) प्रवेश परीक्षा की अवधि 150 मिनट (2:30 घंटा) की होगी।*
*Bihar Deled Admission 2024 Application Fee*
*General / OBC / BC RS 960*
*SC / ST / PH RS 760*
*Payment Mode Online*
*Bihar Deled Admission 2024 Education Qualification*
*• आवेदक अनिवार्य तौर पर बिहार राज्य के मूल निवासी होना चाहिए*
*• आवेदक परीक्षार्थी ने 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास किया हो और 45% Reserved categories*
*• आवेदक 12वीं कक्षा का परीक्षा देने वाले है वो भी फॉर्म भर सकते है।*
*• आवेदक की आयु कम से कम 17 साल होनी चाहिए आदि*
*Documents Required For Bihar D.El.Ed Online Apply 2024*
*• आधार कार्ड*
*• दसवीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र*
*• 12वीं का मार्कशीट और प्रमाण पत्र*
*• जाति प्रमाण पत्र SC/ST BC/EBC (EWS)*
*• फोटोग्राफ*
*• मोबाइल नंबर*
*• ईमेल आईडी आदि*
*APPLY D.EL.ED 2024-26 APPLICATION FORM*
*CLICK HERE 👉* *https://www.deledbihar.com/login*
*👉 आवेदन करने का अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024*