The News Of Sitamarhi

  • Home
  • The News Of Sitamarhi

The News Of Sitamarhi The News Of Sitamarhi

  | रामलला की सबसे पहली तस्वीर, कीजिए दर्शन           |
22/01/2024

| रामलला की सबसे पहली तस्वीर, कीजिए दर्शन

|

अमर कुमार यादव बने युवा राजद के प्रदेश महासचिव!!युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव के द्वारा अमर कुमार ...
25/09/2023

अमर कुमार यादव बने युवा राजद के प्रदेश महासचिव!!

युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव के द्वारा अमर कुमार यादव को युवा राजद के प्रदेश महासचिव मनोनीत किए जाने पर सीतामढ़ी जिला युवा राजद कार्यकर्ताओ में हर्ष का माहौल है युवा राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि अमर कुमार यादव को युवा राजद प्रदेश महासचिव बनने से युवा राजद को मजबूती प्रदान होगी प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर युवा राजद कार्यकर्ताओं समेत आम लोगों ने बधाई दी बधाई देने वालों में बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव हरि ओम शरण नारायण मो कमरान रोशन यादव आफताब आलम मिंटू रामनाथ यादव लालू प्रसाद यादव मो अफरोज रंजन यादव उर्फ टूलू जी राकेश यादव रेहान खान ,आदि राजद कार्यकर्ताओं शामिल हैं।

राहुल गांधी जी के फ्लाइंग किस को लेकर राजद महिला की प्रदेश प्रवक्ता स्वाति मिश्रा ने कहा है कि  स्मृति ईरानी जी,आपको जरा...
11/08/2023

राहुल गांधी जी के फ्लाइंग किस को लेकर राजद महिला की प्रदेश प्रवक्ता स्वाति मिश्रा ने कहा है कि स्मृति ईरानी जी,आपको जरा सी भी लज्जा नहीं आ रही है न? ज़रा सोचिए, मणिपुर में आपकी सरकार में महिलाओं को निर्वस्त्र कर के परेड कराया गया,उस समय उस नारी के मन की पीड़ा को काश आप समझ पाती। काश आप इतना ही गला फाड़ फाड़ के उन महिलाओं के बारे में भी अपनी सरकार से सवाल पूछ पाती। काश आप बृजभूषण सिंह जैसे रेपिस्ट के बारे में चिल्ला चिल्ला कर दुनिया को बता पाती कि बीजेपी की सरकार में अब नारी सुरक्षित नहीं है। लेकिन आपको ये सब नहीं दिखता है। आपको तो बस फ्लाइंग किस दिखा जो प्रेम का संदेश है। स्मृति ईरानी जी अगर आप में तनिक भी लज्जा है तो माफी मांगिए पूरे सदन से।

वैसे भी राहुल गांधी जी प्रेम बांट रहे थे आपकी तरह किसी के खानदान के ऊपर उंगली नहीं उठा रहे थे।

स्वाति मिश्रा ने कहा कि बीजेपी के लोग जनता के मुद्दों को दबाना चाहते है इसलिए सदन में बेवजह बातो को लेकर हो हल्ला मचा रहे है। कहावत है ना कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे।

'मिसाइल मैन' के नाम से प्रसिद्ध भारत के महान वैज्ञानिक, पूर्व राष्ट्रपति, 'भारत रत्न' डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी की प...
27/07/2023

'मिसाइल मैन' के नाम से प्रसिद्ध भारत के महान वैज्ञानिक, पूर्व राष्ट्रपति, 'भारत रत्न' डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।

राष्ट्रीय जनता दल के महिला प्रकोष्ठ का मुझे प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है।संगठन ने मुझ पर विश्वास करते हुए इतनी बड़ी जिम्...
11/07/2023

राष्ट्रीय जनता दल के महिला प्रकोष्ठ का मुझे प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है।संगठन ने मुझ पर विश्वास करते हुए इतनी बड़ी जिम्मेवारी मुझे सौंपी है।मै विश्वास दिलाती हूं कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन अच्छे तरीके से करूंगी।
आज राजद प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल जी के हाथो मुझे प्रदेश प्रवक्ता का लेटर मिला। इसके लिए मैं उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देती हूं। विश्वास दिलाती हूं कि महिला राजद को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगी।

स्वाति मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता
राष्टीय जनता दल,महिला प्रकोष्ठ, बिहार।

11/06/2023

सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस के रूप में राजद अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव जी का मनाया गया 76 वां जन्मदिन!
राजद नेताओं ने जन्मदिन पर लालटेन चिन्ह वाला दस किलो का केक काटकर एक दूसरे को खिलाया किया खुशियों का इजहार!

गरीबों,शोषितो,पीड़ितों वंचितों के आवाज सामाजिक न्याय के पुरोधा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव जी का 76 वां जन्मदिन आज जिला राजद कार्यालय सीतामढ़ी मे पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार कुशवाहा, पूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय बाजपट्टी के विधायक मुकेश कुमार कुशवाहा जी के द्वारा लालटेन चिन्ह वाला दस किलो का केक काटकर एक दूसरे को केक खिलाकर मनाया गया !
जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से राजद नेताओं ने लालू प्रसाद यादव जी के स्वस्थ्य, सुखमय दीर्घायु जीवन की कामना किया!


पूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय ने कहां की लालू प्रसाद यादव का जीवन समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के अधिकार के लिए समर्पित रहा है!
राजद के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव शोषित, पीड़ित और वंचितों की लड़ाई हमेशा लड़ी है, उन्ही लोगों के बीच आज सामाजिक न्याय सह सदभावना दिवस के रुप मे उनका जन्मदिन मनाया जाना सामाजिक न्याय और सद्भावना की विचारधारा को मजबूती प्रदान करता है!


बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव ने कहा लालू जी हमेशा गरीब गुरबो की हक की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ी है, और आज राजद का हर एक कार्यकर्त्ता उनके जन्मदिन पर गरीबों के साथ खड़ा है!
जिला प्रधान महासचिव मो जलालुद्दीन खा ने कहा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव जी के 74 वें जन्मदिवस पर राजद कार्यकर्ता यह सौगंध लेती है कि 2024 में भाजपा को देश की सत्ता से बाहर करना है संविधान और लोकतंत्र को बचाना है आरक्षण को बचाना है और देश में बढ़ती हुई महंगाई बेरोजगारी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग जो केंद्र सरकार कर रही है उसके लिए राजद कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन करेगी!
आयोजित कार्यक्रम मे राजद के प्रदेश महासचिव ब्रजमोहन मंडल, युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम शरण नारायण, प्रदेश सचिव अमर यादव, धर्मेन्द्र कुमार ऊर्फ वीरेन्द्र यादव, पूर्व प्रधान महासचिव लालू प्रसाद यादव, रामनाथ यादव, टुल्लू यादव, रामनरेश मंडल, रामकृष्ण कुशवाहा, राजा चंद्रवंशी, मो असलम, मो रेहान खां, रामनरेश मंडल, मो गोहर,गोपाल ठाकुर ,अभिराम पांडे, मो नसीब सहित सैकड़ो राजद नेता लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन एक दूसरे को केक खिलाकर मनाया गया!
भवदीय
मो जलालुद्दीन खा प्रधान महासचिव राष्ट्रीय जनता दल सीतामढ़ी
दिनांक :-11-06-2023

अमेजिंग डांस एकेडमी के संचालक श्री सागर कुमार के शिष्य उत्कर्ष कुमार झा ने देवास ( मध्य प्रदेश ) में आयोजित राष्ट्रीय स्...
29/04/2023

अमेजिंग डांस एकेडमी के संचालक श्री सागर कुमार के शिष्य उत्कर्ष कुमार झा ने देवास ( मध्य प्रदेश ) में आयोजित राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगीता ऑल इंडिया डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में बिहार की ओर से भाग लिया और बॉलीवुड वेस्टर्न कैटेगरी में गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपने शहर सीतामढ़ी और राज्य बिहार का नाम रौशन किया साथ ही साथ थर्ड बेस्ट परफोमर ऑफ़ द डे का खिताब भी अपने नाम किया व नगद पुरुष्कार हासिल किया । आपको बताते चलें कि उत्कर्ष जिले के मानिक चौक गांव के निवासी राम कृष्ण झा ( संत जी ) का सुपुत्र है जिसने डी. ए. वी सीतामढ़ी से अपनी दसवीं की शिक्षा पूर्ण की है । राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड हासिल करने के साथ साथ उत्कर्ष का चयन इंटरनेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के लिए भी किया गया है जहा वो अपने देश का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे ।

छात्र राजद नेता मो असलम ने बयान जारी कर बिहार में जाति आधारित गणना कि शूरुआत करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमा...
10/01/2023

छात्र राजद नेता मो असलम ने बयान जारी कर बिहार में जाति आधारित गणना कि शूरुआत करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बधाई दी है मो असलम ने कहा है कि 1931 के बाद भारत में पहला राज्य बिहार होगा जहां जाति आधारित गिणती आरंभ कर समाज के दबे कुचले पिछले अति पिछड़े वर्गों को आर्थिक एवं सामाजिक शैक्षणिक न्याय मिलेगा !

जाति आधारित गिणती से आजादी के 70 साल बाद से समाज के उन समूह का आंकड़ा मिलेगा जिन्हें आज भी देश के संसाधनों पर हिस्सेदारी नहीं मिली विकास कि ढिंढोरा पीटकर सभी सरकारों ने 80 करोड़ लोगों को भुखमरी के कागार पर पहुंचा कर मुफ्त राशन चला कर सिर्फ पेट कि चिंता पर आश्रित कर दिया है केंद्रीय योजना का लाभ कुछ खास लोगों तक ही पहुंच पाता है

08/12/2022

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव

9th राउंड

BJP- 32198 वोट
JDU- 34000 वोट
VIP- 2164 वोट
AIMIM- 1649 वोट
NOTA- 1745 वोट

अमेजिंग डांस एकेडमी में दो दिवसीय "द डांस रिवोल्यूशन वर्कशॉप सीतामढ़ी सीजन - 2" का आयोजन किया गया। जिसमे विश्व प्रख्यात ...
30/11/2022

अमेजिंग डांस एकेडमी में दो दिवसीय "द डांस रिवोल्यूशन वर्कशॉप सीतामढ़ी सीजन - 2" का आयोजन किया गया।

जिसमे विश्व प्रख्यात नृत्य समूह V-Company के सदस्य राघव क्षेत्री को दो दिवसीय नृत्य का प्रशिक्षण देने के लिए मुंबई से सीतामढ़ी के अमेजिंग डांस एकेडमी में बुलाया गया। इनके द्वारा दो दिवसीय "द डांस रिवोल्यूशन वर्कशॉप सीतामढ़ी सीजन - 2" का नृत्य प्रशिक्षण संपन्न हुआ। "वी - कंपनी" स्टार प्लस टीवी पर आनेवाले मशूहूर टीवी रियलिटी शो "डांस प्लस सीजन - 1" के विजेता रह चुके है।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन अमेजिंग डांस एकेडमी के निर्देशक एवं कोरियोग्राफर :- सागर कुमार जी ने किया। और साथ ही साथ सम्मान समारोह का अयोजन भी किया गया। जिसमे इस वर्कशॉप में कर रहे सभी प्रतिभागी को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया एवं बिहार डांस स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2022 में सिल्वर मेडल जितने वाले अमेजिंग डांस एकेडमी के उत्कर्ष कुमार झा एवं दानिश खान को सम्मानित किया गया। तथा वर्कशॉप में आए सभी प्रेस रिपोर्टर एवं सीतामढ़ी के अन्य गणमान्य प्रेस रिपोर्टर का धनयवाद किया गया । साथ ही में अतिथि के रूप में आए कला के क्षेत्र से संजय कुमार सिंह, युवा समाज सेवी शशांक बलवंत मिश्रा, युवा कला केंद्र से अभिषेक कुमार गौतम जी को समाज में कर रहे अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए सागर कुमार जी के द्वारा स्मारक प्रतिमा से सम्मानित किया गया।

अतिथियों ने बताया कि कला के क्षेत्र में अमेजिंग डांस एकेडमी एवं सागर कुमार जी का बहुत ही बड़ा योगदान रहा है और कई सालो से सीतामढ़ी के छात्रों को नृत्य प्रशिक्षण दे रहे है। और नृत्य के क्षेत्र में इनका कार्य प्रसंशनीय है। सागर कुमार टी वी रियलिटी शो, नेशनल एवं इंटरनेशन लेवल पर जाकर गोल्ड मेडल जीतकर सीतामढ़ी का नाम रौशन किया है और कर रहे है। इनकी कठिन मेहनत और परिष्श्रम की वजह से इस दो दिवसीय नृत्य प्रशिक्षण में सीतामढ़ी के साथ इसके अलावा मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बेगूसराय एवं समस्तीपुर एवं अन्य शहरों से बच्चो ने बढ़कर चढ़कर हिस्सा लिया।

सागर कुमार बताते है कि नृत्य के क्षेत्र अब अभिवावक को जागरूक होने की जरूरत है, क्योंकि अब नृत्य के क्षेत्र में भी अपना भविष्य बेहतर बनाया जा सकता है एवं स्वस्थ रहने में भी नृत्य एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सागर कुमार बताते है अगर कोई छात्र नृत्य का प्रशिक्षण लेना चाहते है और वे मासिक शुल्क देने में असमर्थ है तो उनको अमेजिंग डांस एकेडमी की तरफ से उन्हें मुफ्त प्रशिक्षण दिया जायेगा। एवं सागर कुमार ये भी बताते है की कला के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कला को, बढ़ावा देने की आवश्यकता है, न की सिर्फ पैसा कमाने की। इससे सीतामढ़ी का नाम रौशन और बड़े पैमाने पर किया जा सकता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सागर कुमार एवं इनके टीम - अमित यादव, दानिश खान, लव श्रीवास्तव, अमन कुमार, उत्कर्ष कुमार झा, दीक्षा श्री एवं अमेजिंग डांस एकेडमी के अन्य विद्यार्थियो का सहयोग रहा।

सीतामढ़ी :-अक्सा एजुकेशनल ग्रुप मेहसौल सीतामढ़ी ने आजाद चौक स्थित मीना विवाह भवन में शानदार पुरस्कार वितरण समारोह सह सेमी...
28/11/2022

सीतामढ़ी :-अक्सा एजुकेशनल ग्रुप मेहसौल सीतामढ़ी ने आजाद चौक स्थित मीना विवाह भवन में शानदार पुरस्कार वितरण समारोह सह सेमीनार का आयोजन किया।

उक्त शैक्षणिक संस्था लगातार तीन वर्षों से वर्ग 5 से 10 तक के बच्चों का MEGA TALENT SEARCH EXAMINATION ले कर टॉपर बच्चों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह सह सेमिनार का आयोजन करती है और फिर निः शुल्क एएमयू , जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नवोदय , सैनिक स्कूल , और दुसरे केंद्रीय विश्विद्यालयों के प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाती है l पहले की भांति इस बार भी AQSA EDUCATIONAL GROUPने MEGA TALENT SEARCH EXAMINATION 3.O - 2022 मदरसा रहमानिया मेहसौल में 06-NOV-2022 को आयोजित था।

आज रविवार 27-NOV-2022 को पुरस्कार वितरण समारोह सह सेमिनार का आयोजन किया ! इसमें शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए और शिक्षा पर विस्तृत चर्चा किया।जिसमें 87 बच्चो 25 शिक्षकों और 16 सामाजिक कार्यकर्ता को पुरस्कृत किया गया है प्रोग्राम में करीब 350 लोग उपस्थित हुए। इस प्रोग्राम में मेहसौल निवासी इनकम टैक्स ऑफिसर ऐजाज अहमद , सदर अस्पताल के डॉक्टर मुस्तफा खान,पत्रकार सलमान सागर, एडवोकेट सिकंदर हयात खान, गुफरान राशिद, मास्टर मुस्तफिजुर रहमान कुरैशी साहब और शहर के गणमान्य शिक्षक शामिल हुए प्रोग्राम में शामिल हुए विद्वान और बौद्धिक लोगो ने कहा नैतिक शिक्षा पर भी विशेष बल देना चाहिए और अक्सा एजुकेशनल ग्रुप के कामो की सराहना की !

संस्था के संस्थापक इंजी० मो० नसीम कुरैशी ने कहा है कि इस संस्था की शुरुवात हमने 2020 में की थी जो शहर की एक पहचान बनकर उभर रही है शिक्षा को उभारने के लिए हमे अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर काम किया है जैसे शिक्षा के साथ साथ हमने निशुल्क सिलाई ट्रेनिंग सेंटर भी खोला जहा 140 लड़कियों को निशुल्क सिलाई की ट्रेनिंग दी इसी के साथ साथ हम महीना में समुदाये में मौजूद सामाजिक कारकर्तायो के साथ मीटिंग करते रहते है। जिसमे हम समदाये के कमियों का आकलन कर उसपे काम कैसे किया जाए इसपर विचार करते है।

दूसरे संस्थापक इंजीo मोo ज्याउल हक ने कहा हमारे पास एक विद्वान टीचर का एक समूह है। जो NIT, जामिया जैसे बड़े यूनिवर्सिटी से पढ़े है जो बच्चो को को पढ़ाई के स्किल के साथ साथ लाइफ स्किल पर भी काम करेंगे वही *इनकम टैक्स ऑफिसर ऐजाज अहमद ने कहा है कि जरुरत होने पर मैं भी बच्चो को पढ़ाउगा!

इसी के साथ साथ उक्त संस्था ने समुदाय में काम करने वाले कुछ संस्था और सामाजिक कार्यकर्ता को भी सम्मानित किया जैसे

अल्पसंख्यक एकता मंच, मेहसौल यूथ कमिटी, मेहसौल युवा कमिटी , बिहार लीगल नेटवर्क के जिला अध्यक्ष मोo सेराज कुरैशी, मोo अशरफ, स्वo मोo अफाक, आदि

जिला राष्ट्रीय जनता दल सीतामढ़ी  दिनांक 09 नवंबर 2022 दिन बुधवार को अप्रतिम साहस और संघर्ष के प्रतीक लालू यादव और नीतीश ...
10/11/2022

जिला राष्ट्रीय जनता दल सीतामढ़ी दिनांक 09 नवंबर 2022 दिन बुधवार को अप्रतिम साहस और संघर्ष के प्रतीक लालू यादव और नीतीश कुमार की साझी विरासत के यशस्वी उत्तराधिकारी।

बिहार के युवा उप मुख्यमंत्री, हर दिल अजीज़ नेता श्री तेजस्वी यादव जी के 33वे जन्मदिन के अवसर पर शहर के बिरयानी महल के प्रांगण में कार्यकर्ताओ द्वारा केक और आतिशबाजी करके जन्मदिन बनाया गया।

इस मौके पर छात्र राजद सीतामढ़ी के पुर्व जिला अध्यक्ष मो ० रेहान खान जी ने केक काटकर सभी कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराएं, एवं आदरणीय नेता उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के लंबी उम्र की कामना किए, एवं ईश्वर से प्रार्थना किए कि आदरणीय नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव राजनितिक जीवन में ऊंचा से ऊंचा स्थान प्राप्त करें।

मौके पे अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रो० ललन राय, युवा राजद सीतामढ़ी के जिला उपाध्यक्ष सोनू खान, रजनीश, अशोक मंडल और अन्य लोग मौजूद थे।

जिला राष्ट्रीय जनता दल सीतामढ़ी आज दिनांक 09 नवंबर 2022 दिन बुधवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के 33 वें जन्मदि...
09/11/2022

जिला राष्ट्रीय जनता दल सीतामढ़ी आज दिनांक 09 नवंबर 2022 दिन बुधवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के 33 वें जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के पुर्व विधायक सुनील कुशवाहा के नेतृत्व में लगमा लाइन होटल सीतामढ़ी में कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर खुशी का इजहार किया।

इस मौके पर राजद के पुर्व विधायक सुनील कुशवाहा जी ने केक काटकर सभी कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराएं, एवं आदरणीय नेता उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के लंबी उम्र की कामना किए, एवं ईश्वर से प्रार्थना किए कि आदरणीय नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी राजनितिक जीवन में ऊंचा से ऊंचा स्थान प्राप्त करें।

आज के जन्मदिन कार्यकर्ता में प्रखंड अध्यक्ष रामकृष्ण कुशवाहा, जिला परिषद अध्यक्ष पति राजीव भंडारी, छात्र के नेता असलम ,सुनीता शार्मा,राम जीनीश राय,जवाहर यादव, धर्मेंद्र,मनिष, इफ्तेखार अहमद, सुधीर कुमार,नविन, विरेन्द्र,गौहर शमी,मेराज, मनोज आदि राष्ट्रीय जनता दल के सैकड़ों कार्यकर्ता गण मौजूद थे

दलित बस्ती में बच्चों के साथ केक काटकर राजद कार्यकर्ताओं ने मनाया तेजस्वी यादव का जन्मदिन !!सीतामढ़ी :- दलित बस्ती में ब...
09/11/2022

दलित बस्ती में बच्चों के साथ केक काटकर राजद कार्यकर्ताओं ने मनाया तेजस्वी यादव का जन्मदिन !!

सीतामढ़ी :- दलित बस्ती में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने सुरसंड प्रखंड के शंकरपुर गांव के दलित बस्ती में दलित बच्चो के बीच इस दौरान खुशियां बांटी आरजेडी नेता रौशन यादव के नेतृत्व में बच्चो के साथ केक काटा तेजस्वी यादव के जन्मदिन मनाया तेजस्वी यादव आज के 33 वर्ष के हो गए हैं आरजेडी नेताओं में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के जन्मदिन के मौके पर दलित बस्ती में इसका आयोजन किया जहां सैकड़ों महिलाओ और बच्चो की मौजूदगी में तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर दलित बस्ती में लड्डू और मिठाइयां भी बांटी गई हैं !

इस दौरान लोगों को तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर लड्डू मिठाई खिलाई गई युवा आरजेडी के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व ज़िलाध्यक्ष रौशन यादव के नेतृत्व में इस जन्मदिन का आयोजन किया गया था छोटे-छोटे दलित बस्ती में छोटे-छोटे मासूम बच्चों के साथ तेजस्वी यादव के जन्मदिन को सेलिब्रेट किया गया है उनके लंबी उम्र की कामना की !

मौक़े पर पूर्व ज़िला पार्षद अकबर अली,राजद के प्रधानमहासचिव लालू प्रसाद यादव,प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ़ छोटू यादव,प्रखंड प्रधान महासचिव कौसर अली,मुबारक अंसारी,छोटन यादव,नीतीश कुमार,नागेश्वर राय,राम दरेश ठाकुर,सोनू ठाकुर,उपेन्द्र सदा,मुकेश पासवान,नरेश सदा,रामकुमार राय,मो गुलाब,राकेश यादव,मिंटू राय समेत दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद हुए !!

लोक आस्था के महापर्व छठ के पावन अवसर पर शुक्रवार सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज के द्वारा डुमरा प्र...
28/10/2022

लोक आस्था के महापर्व छठ के पावन अवसर पर शुक्रवार सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज के द्वारा डुमरा प्रखंड के माधोपुर रोशन में छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया।

छठव्रतियों में सुप के साथ नारियल, गागर नींबू, सेब, अदरक, धूप, अगरबत्ती आदि पूजन सामग्री का वितरण पूर्ण निष्ठा के साथ किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता सह सीतामढ़ी युवा कांग्रेस अध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने कहा कि चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के इस त्योहार में समाज के हर तबके की श्रद्धा और आस्था है, वह चाहे आमिर हो या गरीब। यही एक ऐसा अनुष्ठान है जिसमें समाज के हर वर्ग के लोग एक साथ भगवान भास्कर की अराधना करते हैं। हर वर्ष की भांति इस बार भी हम आर्थिक रूप से कमजोर छठ व्रतियों का सहयोग कर रहे हैं।

मौके पर अधिवक्ता मिथिलेश कुमार यादव, वैदेही शरण यादव, बिल्टू राय, अख्तर रजा खान, तनवीर खान, संजय सिंह, भरत कुमार, मनोज यादव, राज कुमार, अविनाश सिंह, रामनाथ कुमार, शमी आलम, धनंजय कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

चलो कुछ अच्छा करते हैं !! | छठ महापर्व..🙏🙏सीतामढ़ी : युवा समाजसेवी धर्मप्रकाश कुमार व पत्नी स्वीटी कुमारी के द्वारा गणेशप...
25/10/2022

चलो कुछ अच्छा करते हैं !! | छठ महापर्व..🙏🙏

सीतामढ़ी : युवा समाजसेवी धर्मप्रकाश कुमार व पत्नी स्वीटी कुमारी के द्वारा गणेशपुर बभनगामा पंचायत में विधवा एवं असहाय महिलाओं के बीच छठ पूजा के लिए साड़ी व पूजन सामग्री का वितरण किया गया।
जिसमे मौके पर मौजूद कवि भूषण पटेल, हरेंद्र पासवान, इंदल सहनी, मोती, राजेश, राजू आदि लोग मौजूद थे।

डीएम  मनेष कुमार मीणा एवं एसपी हर किशोर राय ने छठ घाटों का किया स्थलीय निरीक्षणसीतामढ़ी :-डीएम ने सभी पदाधिकारियों को नि...
25/10/2022

डीएम मनेष कुमार मीणा एवं एसपी हर किशोर राय ने छठ घाटों का किया स्थलीय निरीक्षण

सीतामढ़ी :-डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था एवं सुचारु यातायात प्रबंधन के लिए सभी पदाधिकारी सजग एवं तत्पर रहें। उत्कृष्ट साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था के साथ माकूल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर गंभीरतापूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन करने का दिया निर्देश जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने शहर स्थित कई छठ घाटों एवं तालाबो का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियो का जायजा लिया उन्होंने कैलाशपुरी घाट, मथुरा हाई स्कूल घाट, बड़ी बाजार घाट, मेहसौल पुल घाट, रेलवे पुल घाट सहित कई महत्वपूर्ण घाटो का निरीक्षण किया।

उन्होंने घाटो में बैरिकेडिंग,लाइट की व्यवस्था, चेंजिंग रूम, छठ घाटो की रंगाई पोताई, चिकित्सक दल की उपस्थिति,साफ-सफाई, गोताखोरों की व्यवस्था आदि को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित नगर आयुक्त एवं नगर निकायों के अधिकारी तथा वरीय अधिकारियों को दिया उन्होंने ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का भी निर्देश दिया
निरीक्षण के क्रम में छठ घाटो पर सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश उनके द्वारा वरीय अधिकारियों को दिए गए। घाटो पर कंट्रोल रूम की व्यवस्था, माइकिंग की व्यवस्था, मॉडल घाटो पर वॉच टावर की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया।

उक्त निरीक्षण में नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार, एवं नगर निकायों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

20/10/2022

सरकारी विद्यालयों में बेधलल्ले से घुस के शिक्षकों को तंग करने वाले पत्रकारों पर कौन कौन करवाई हो सकती है पटना हाईकोर्ट के फेमस वकील शिवनंदन भारती जी से जानिए

20/10/2022

ब्रिटेन: लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया, 45 दिन में चली गई कुर्सी

20/10/2022

किसान को आया कार्डियक अरेस्ट, पुलिसकर्मी ने CPR देकर बचाई जान

◆ आंध्रप्रदेश की महा पदयात्रा में भाग लेने आया था किसान

20/10/2022

जकार्ता की मस्जिद में लगी भीषण आग, भरभरा कर गिर गया मस्जिद का गुंबद।

नगर निकाय चुनाव पर कुछ देर में बड़ा फैसला: रातो-रात अति पिछड़ा आयोग गठन कर सरकार ने हाईकोर्ट में डाला पुनर्विचार याचिकाप...
19/10/2022

नगर निकाय चुनाव पर कुछ देर में बड़ा फैसला: रातो-रात अति पिछड़ा आयोग गठन कर सरकार ने हाईकोर्ट में डाला पुनर्विचार याचिका

पटना :- बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर कुछ देर में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आ सकता है. नीतीश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के ट्रिपल टेस्ट के आदेश को मानने के वादे के साथ हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है. याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की बेंच ने साढ़े चार बजे फिर से सुनवाई करने का फैसला लिया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि कुछ देर में बड़ा फैसला आ सकता है.

सरकार ने रातो रात बनाया अति पिछड़ा आय़ोग

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर रखा है कि स्थानीय निकाय चुनाव में तभी पिछड़े वर्ग को आरक्षण दिया जा सकता है जब सरकार ट्रिपल टेस्ट कराये. यानि सरकार ये पता लगाये कि किस वर्ग को पर्याप्त राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है. नीतीश सरकार सुप्रीम कोर्ट का फैसला माने बगैर चुनाव कराने में लगी थी, जिस पर पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दिया था.

अब राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानने की कवायद शुरू की है. नीतीश सरकार ने रातो रात बिहार में अति पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक यही आयोग सूबे में उन जातियों का पता लगायेगी जिन्हें पर्याप्त राजनीतिक भागीदारी नहीं मिली है. राज्य सरकार इसी आयोग का हवाला देकर हाईकोर्ट में गयी है. उसने हाईकोर्ट को कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक ट्रिपल टेस्ट कराने की प्रक्रिया में लग गयी है.

दिसंबर से पहले हो सकता है चुनाव

हाईकोर्ट में राज्य निर्वाचन आयोग ने भी अपना पक्ष रखा. आयोग ने कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय मानकों का पालन कर बिहार में दिसंबर से पहले चुनाव करा सकती है. अब देखना ये है कि हाईकोर्ट क्या फैसला सुनाती है. वैसे कोर्ट में राज्य सरकार ने ये भरोसा दिलाया है कि अति पिछड़ा आयोग की अनुशंसा पर नगर निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग के लिए सीटें तय कर बताएंगे.

Sources:- first bihar jharkhand

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में दिग्गज कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत पर पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर...
19/10/2022

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में दिग्गज कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत पर पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं।

स्थानीय मेहसौल चौक पर सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे मिठाई खिलाकर बधाई दी। कार्यकर्ता राहुल-सोनिया जिन्दाबाद, मल्लिकार्जुन खड़गे जिन्दाबाद का नारा लगा रहे थे।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता सह सीतामढ़ी युवा कांग्रेस अध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यह साबित कर दिया है कि आंतरिक लोकतंत्र के जरिए पार्टी के शीर्ष पद का चुनाव संभव है। वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के मजबूत कार्यकर्ता और संगठनकर्ता रहे हैं। उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पार्टी को फायदा मिलेगा। मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व और देश की नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के मार्गदर्शन में पार्टी 2024 में तानाशाही की प्रतीक बन चुकी मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

मौके पर जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा, अब्दुल मन्नान, मुश्ताक सरवर, रंजीत कुमार, मो. मोख्तार, महताब आलम, वैदेही शरण यादव, फहीम खान, गुलाब शेख, शाकिर अली, मो. चुन्नू, हरि दास, अनिल कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

6825 वोट से जीते खड़गे

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने 89 प्रतिशत वोट के साथ अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की। खड़गे ने 7897 वोटों से जीत हासिल की है जबकि शशि थरूर को करीब एक हजार वोट मिले इस तरह से कांग्रेस को 24 साल बाद गैर गांधी अध्यक्ष मिल गया है।

अपने घर, स्कूल, कार्यालय एवं दुकान को करे सुरक्षितसीतामढ़ी की सबसे विश्वसनीय 'Service Provider'                     #भारत...
18/10/2022

अपने घर, स्कूल, कार्यालय एवं दुकान को करे सुरक्षित

सीतामढ़ी की सबसे विश्वसनीय 'Service Provider'

#भारत_Security_Systems



HDI Colour 2.4MP/1080P HD Camera 20 Meter Rangr

1) 4CH Full Setup - 14999 With 1000 GB HDD
2) 8CH Full Setup - 22999 With 1000 GB HDD

*CP Plus 2.4MP/1080P HD Camera 20 Meter Range*
------------------

1) 4CH Full Setup - 14000 With 1000 GB HDD
2) 8CH Full Setup - 22999 With 1000 GB HDD



Term & Conditions
------------------------
1) Free Installation
2) Free DVR Configuration
3) Free 20 Mtrs Cable For 4CH DVR
4) Free 30 Mtrs Cable For 8CH DVR

Contact - 6205388366 / 7766966796

एक बार सेवा का मौका अवश्य दे।

IRCTC घोटाला में तेजस्वी यादव की जमानत बरकरार, सीतामढ़ी में कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाईयांबिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी य...
18/10/2022

IRCTC घोटाला में तेजस्वी यादव की जमानत बरकरार, सीतामढ़ी में कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाईयां

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जमानत बरकरार रहने पर RJD कार्यकर्ताओं ने जमकर मिठाईयां बाटी,बता दें कि IRCTC घोटाले में सीबीआई ने तेजस्वी यादव की जमानत याचिका को रद्द करने की पेशकश की थी जिसे सीबीआई न्यायालय द्वारा नकारते हुए तेजस्वी यादव के जमानत को बरकरार रखा गया है। सीतामढ़ी आरजेडी कार्यालय में युवा राजद के तत्वाधान में दर्जनों आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने माननीय न्यायालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की है।

पूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय ने तेजस्वी यादव को निर्दोष बताया उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लालू प्रसाद यादव तथा उनके परिवार को दबाव में लाने के लिए झूठे केसों में फंसा रही है इस दौरान आरजेडी के जिला सीतामढ़ी के जिला अध्यक्ष सफीक खान ने कहा की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है सच्चाई एक दिन जरूर सामने आएगा।इस दौरान कार्यकर्ता ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी है।

मौके पर युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद जलालुद्दीन खान , युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष रोशन यादव, युवा राजद के प्रदेश महासचिव सुधीर कुंवर, लालू प्रसाद यादव, श्रीनाथ राय, बृजमोहन मंडल, शिव चंद्र मंडल, रामकृष्ण महतो, अशरफ अली मुन्ना, संजीत कुमार छोटू, श्याम बाबू यादव जय नारायण राय कौशर अली, राम स्वार्थ राय, रामबाबू राय सुकेश ठाकुर, बैजनाथ बैठा, जुनेद आलम, मोहम्मद शाहबाज आलम, पंकज कुमार, सुरेश राय समेत दर्जनों राजद नेता मौजूद थे।

18/10/2022

IRCTC मामले में तेजस्वी यादव को CBI कोर्ट से राहत, कोर्ट ने कहा जमानत रद्द करने का कोई आधार नहीं है।

BCCI को नया अध्यक्ष मिल गया है. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की विदाई हो गई है. अब उनकी जगह रोजर बिन्नी नए अध्यक्ष अ...
18/10/2022

BCCI को नया अध्यक्ष मिल गया है. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की विदाई हो गई है. अब उनकी जगह रोजर बिन्नी नए अध्यक्ष अध्यक्ष बने हैं. रोजर 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं.

18/10/2022

दिवाली से पहले 21 अक्टूबर को केदारनाथ जाएंगे पीएम मोदी

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The News Of Sitamarhi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share