मानसिक रोग विभाग को मिला एक नया वार्ड, प्रधानाचार्य ने किया उद्घाटन#brdmedicalcollege
प्रदेश
स्तरीय डेंटल कांफ्रेस जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद रवि किशन एवं
विशिष्ट अतिथि महापौर डा० मंगलेश श्रीवास्तव एवं बॉसगाँव विधायक डा०
विमलेश पासवान के द्वारा मध्यान १ बजे से हुआ। जिसमें मुख्य रूप से पूरे
उत्तर प्रदेश से दंत चिकित्सकों सहित बिहार राज्य एवं नेपाल के दंत
चिकित्सक प्रतिभाग किया। कांफ्रेंस सेक्रेटरी डा० संजीव कुमार ने बताया कि
इस कार्यक्रम में मेगा ट्रेड फेयर भी आयोजित हुए जिसमें देश की प्रमुख
कंपनियां ने हिस्सा लिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष डा० अमित सिंह ने बताया कि यह
पूर्वाचल का पहला डेंटल कांफ्रेंस है जिसमें पूरे प्रदेश के दंत
चिकित्सकों सहित मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन हुआ है।
गोरखपुर छावनी रेलवे क्रॉसिंग पर ऊपरगामी सेतु एवं गोरखपुर जंक्शन 9 नंबर प्लेटफार्म से रेलवे लाइन के पैरेलल सड़क मार्ग से गोरखपुर छावनी रेलवे स्टेशन को जोड़ने के लिए स्थानीय पार्षद एवं जनता का धरना प्रदर्शन @upgovt@rly@followers#highlight
*जौनपुर में पत्रकार के साथ आमनवीय व्यवहार को लेकर महामहिम राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन*
गोरखपुर!
आज दिनांक 5 सितंबर दिन गुरुवार को पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष निखिल गुप्ता के नेतृत्व में एक पत्रकार प्रतिनिधित्व मंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर बीते दिन पूर्व जौनपुर के पत्रकार राज कुमार सिंह द्वारा विकास के मुद्दे पर सवाल पूछे जानें पर वर्तमान राज्य मंत्री गिरीश यादव द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने के विरोध में उनके ऊपर कार्यवाही की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा.।
इस संदर्भ में निखिल ने बताया कि,वर्तमान युवा खेल राज्य मंत्री का इस तरह से पत्रकार के साथ पेश आना काफ़ी निंदनीय घटना है लगातार मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है कि पत्रकारों का सम्मान करें लेकिन उसके बावजूद उनके ही
Adani solar meeting at hotel Raddisun Mohaddipur Gorakhpur
विशेष जानकारी मे सोलर एनर्जी के बारे में विस्तृत चर्चा की भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने की बात कही, इस कार्यक्रम को अदानी सोलर और आई वी एनर्जी ने आयोजित किया था
*कैंम्पियरगंज विधानसभा में सैंथवार मल्ल महासभा की बैठकः*
*बिरादरी अब जाग चुकी है, हम अपना राजनीतिक-सामाजिक भागीदारी और अधिकार लेकर रहेंगे : गंगा सिंह सैंथवार*
पीपीगंज : कैंम्पियरगंज विधानसभा अन्तर्गत भरोहिया ब्लाक के गांगपार पंचायत भवन में सैंथवार मल्ल महासभा द्वारा तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सैथवार मल्ल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह व राष्ट्रीय महामंत्री जनार्दन सिंह फौजी पहुंचे। कैंम्पियरगंज विधानसभा के पीपीगंज नगर पंचायत सीमा पर ही सैंथवार मल्ल महासभा के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत के बाद संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजीव रंजन चौधरी (रिंकू) के नेतृत्व में सैकडों मोटरसाइकिल व कार का काफि
ब्रेकिंग--
देवरिया--DM दिव्या मित्तल ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
विद्यालय के मेस में बने भोजन के मेन्यू के बारे में जाना
छात्रों के साथ लाइन में लगकर DM नें थाली में लिया भोजन
छात्रों के साथ बैठ कर किया भोजन
छात्रों के साथ कुछ जानकारियां भी की साझा
कुछ दिन पूर्व विषाक्त भोजन खाने से 90 से अधिक छात्र हुए थे बीमार एक की हुई थी मौत
देवरिया के मेहरौना में है आश्रम पद्धति विद्यालय
स्वतंत्रता दिवस की शुभ अवसर पर उचवा झरना टोला में एबीसी किड्स प्लेवे स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षउल्लास के साथ मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मण सिंह रहे इसके अलावा डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि नन्हे मुन्ने बच्चों ने काफी अच्छी तैयारी की थी, प्रिंसिपल अनुराधा सिंह ने बताया कि बच्चों के गार्जियन भी काफी संख्या में उपस्थित रहे
*जनहित युवा शक्ति ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर_घर बाटा तिरंगा*
गोरखपुर!
आज दिनांक 13 अगस्त दिन मंगलवार को जनहित युवा शक्ति के अध्यक्ष समाजसेवी निखिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शहर के निजामपुर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अहवाहन पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर_घर तिंरगा देकर अपने अपने घरों में तिंरगा झंडा लगाने की अपील किया.!
कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष हीना कौशर अंसारी द्वारा किया गया.
अध्यक्ष निखिल गुप्ता ने बताया कि,15 अगस्त 1947 को हमारे देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली आज हम भारत का 78 वा स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है यह पर्व हर साल आता है और हमारे मन में स्वतंत्रता का भाव जागृत करता है यह राष्ट्र और राष्ट्रीयता की हलचल पैदा कर जाता भारत माता के प्रति कर्तव्य का भाव हमारे अंदर जगा देता है हर घर तिंरगा के तहत हम सभ
सावन के मौसम में कजरी गीत ना हो, सावन फिका सा लगता है, देखिए एक विशेष रिपोर्ट#sawan Akal Academy Kajri 𝑭𝒐𝒍𝒍𝒐𝒘𝒆𝒓𝒔.
सावन आया झूम के Highlight
नई उमंग (अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन) की गोरखपुर शाखा के तत्वाधान में प्रथम प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। यह भारत की राष्ट्रीय स्तर की संस्था है जिसके अंतर्गत भारत के 19 प्रदेशों में 500 से अधिक शाखाएं हैं । इनमें से उत्तर प्रदेश की शाखाओ की बैठक है । इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अंजू सरावगी जी उड़ीसा से, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय आंचल प्रमुख श्रीमती मीना तोदी जी पटना से एवं विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती रेखा लाटजी लखनऊ से किया है । इसके साथ ही साथ मारवाड़ी के प्रसिद्ध त्योहार सिंधारा (तीज) का भी आयोजन किया गया