31/10/2022
9वीं कक्षा में पढ़ने वाली नूरजहां ने किया कमाल, एक बार में ही बनाए 15 महापुरुषों का चित्र... महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी हुए अचंभित ,अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किए वीडियो और लिखा यह संभव ही कैसे है? जाहिर है वह एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं, लेकिन एक बार में 15 चित्रों को चित्रित करना, कला से कहीं अधिक है, यह एक चमत्कार है!..मुझे छात्रवृत्ति और अन्य प्रकार की सहायता प्रदान करने में खुशी होगी।
जानकारी के मुताबिक बता दू कि बदायूं जिले के मथुरा-बदायूं रोड स्थित विजयनगला गांव निवासी महमूद की बेटी नूरजहां जिसकी उम्र 15 वर्ष बताया जा रहा है, जो कि राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में नौवीं की छात्रा है। लकड़ी के एक फ्रेम में लाल और नीले रंग के 15 पेन बांधकर एक साथ 15 चित्र बनाती दिखाई दे रही हैं।जिसमें बालगंगाधर तिलक, रानी लक्ष्मी बाई, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, भगत सिंह, राजगुरु, स्वामी विवेकानंद, लालबहादुर शास्त्री, सर्वपल्ली राधाकृष्णनन, लाला लाजपत राय, मंगल पांडेय, डॉ. भीमराव आंबेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाषचंद्र बोष
आपको जानकारी देता चलूँ कि, कॉलेज की प्रधानाचार्या ने बताया कि नूरजहां को शुरू से ही चित्रकारी का शौक है। कई प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है।